Good Daily News...


सोमवार, 29 अप्रैल 2024

अब का मुख्य समाचार




➡लखनऊ-राजनाथ सिंह का काफिला कलेक्ट्रेट के पास पहुंचा, नामांकन के लिए जा रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थोड़ी देर में नामांकन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, सीएम धामी राजनाथ के साथ मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक साथ मौजूद, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट पहुंचा जुलूस।


➡लखनऊ-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन किया, लखनऊ कलेक्ट्रेट में राजनाथ सिंह ने नामांकन किया, लखनऊ से बीजेपी के प्रत्याशी हैं राजनाथ सिंह, सीएम योगी, सीएम धामी नामांकन में रहे मौजूद, डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक साथ रहे मौजूद, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई नेता रहे मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट पहुंचा था जुलूस।


➡लखनऊ-हजरतगंज चौराहे पर पहुंचा राजनाथ सिंह का नामांकन जुलूस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नामांकन के लिए निकले, रथ पर सवार राजनाथ सिंह लोगों का अभिवादन कर रहे, सीएम योगी, सीएम धामी नामांकन जुलूस में मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक रथ पर सवार, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट जा रहा जुलूस, रोड-शो में भारी भीड़, 100 जगहों पर स्वागत मंच लगे।


➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, राहुल गांधी पर सीएम योगी ने हमला बोला, ऐसे लोग एक्सिडेंटल हिंदू कहे जाते हैं - सीएम योगी, राहुल गांधी राजाओं का योगदान कैसे भूल गए- सीएम, भारत को बनाने में राजाओं का योगदान - सीएम योगी, हम राजा-महाराजा का सम्मान करते हैं- सीएम योगी।


➡लखनऊ-सीएम योगी से मिलीं नीदरलैंड की राजदूत, नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा जेरार्ड्स ने मुलाकात की, सीएम आवास पर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की।


➡अमेठी-नामांकन के लिए निकलीं स्मृति ईरानी, नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट के लिए निकलीं स्मृति, रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए जा रहीं स्मृति, स्मृति ईरानी के नामांकन में भारी संख्या में समर्थक, रोड पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहीं स्मृति, एमपी के सीएम मोहन यादव नामांकन रथ पर मौजूद।


➡सहारनपुर -धू-धूकर जली खेत में खड़ी गेहूं की फसल, लगातार हो रही हैं आग लगने की घटनाएं, विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका , किसानों द्वारा लगी आग पर काबू पाया गया, नानौता-गंगोह मार्ग पर मधुसूदन दूध फैक्ट्री का मामला।


➡बांदा-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बांदा दौरा आज, प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के नामांकन में होंगे शामिल, नामांकन प्रक्रिया के बाद जनसभा को करेंगे सम्बोधित, 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, जीआईसी ग्राऊंड पर होगी डिप्टी सीएम की जनसभा।


➡जालौन-संदिग्ध हालत में कोर्ट के बाहर लगी भीषण आग, कोर्ट के बाहर बने वकीलों के अस्थाई चेम्बरों में लगी आग, जिला न्यायालय के बाहर आग लगने से मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे, उरई नगर के जिला न्यायालय का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा-स्क्रैप माफिया रवि काना,काजल झा को रिमांड पर लेगी पुलिस, रिमांड पर नेटवर्क से जुड़े लोगों के नामों को लेकर होगी पूछताछ, अवैध कारोबार से कमाई गयी सम्पति कहा कहा है पूछताथ होगी, अवैध कमाई किन लोगों के नाम है इसको लेकर पूछताछ होगी, अब तक 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति हो चुकी ज़ब्त, कई राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स के नामों का हो सकता है खुलासा, कई मीडिया कर्मियों के नाम भी सरक्षण देने में सामने आए, CP लक्ष्मी सिंह ने स्क्रैप माफिया के नेटवर्क पर किया बड़ा प्रहार, थाईलैंड से स्क्रैप माफिया को गिरफ्तार किया था।


➡बरेली-मामूली कहासुनी में छात्र की धारधार हथियार से हत्या, देर रात चाचा के घर पर सोने गया था मृतक फरमान , खेत में ले जाकर धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट , गांव के युवक पर हत्या करने लगाया गया आरोप, भुता थाना क्षेत्र के परेवा कुईया गांव की घटना।


➡संभल-सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का विवादित बयान, अतीक अहमद और शहाबुद्दीन को बताया अपना आदर्श, कसम है उनकी कुर्बानी जाया नहीं होने देंगे- जियाउर्रहमान, मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरता- जियाउर्रहमान, ये लोग बुलडोजर से खौफजदा करने आए हैं- जियाउर्रहमान, नुक्कड़ सभा का बताया जा रहा बयान का वायरल वीडियो।


➡मैनपुरी-संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत , भोगांव के नारायणी गांव निवासी हुआ था लापता , मनोज कुमार मजदूरी करने के लिए लालपुर गया था , मजदूरी करते समय उनकी हालत बिगड़ गई थी, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था, ज़िला अस्पताल में मज़दूर को मृत घोषित किया।


➡सिद्धार्थनगर-गांव में घुसा तेंदुआ, कई को किया घायल, तेदुएं के हमले से लोगों में दहशत का महौल, गांव के एक घर में छुपा है तेदुआ, लाठी डंडा लेकर लोग कर रहे अपनी सुरक्षा, तेंदुआ के हमले से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

कई गांव के कई लोगों को तेंदुआ ने किया घायल, इटवा थाना क्षेत्र के हटवा गांव का मामला।


➡प्रतापगढ़-आज से कलेक्ट्रेट में होगा नामांकन, तैयारियां पूरी, 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार पर्चे दाखिल कर सकेंगे, 7 मई को नामांकन पत्रों की होगी जांच, 9 मई तक नाम वापसी, नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में की गई बैरिकेडिंग,लगे बैरियर, गेट से परिसर तक 11 जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, मुख्य गेट, परिसर व नामांकन कक्ष पर सुरक्षा का घेरा रहेगा, सुरक्षा की मॉनिटरिंग एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह व 2 सीओ करेंगे, प्रतापगढ़ लोकसभा के लिए 25 मई को होगा मतदान।


➡फतेहपुर-रंजिश में दबंगों ने अधेड़ को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुल्तानपुर घोष के घोषी पुरवा का मामला।


➡इंदौर-कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, सूरत के बाद ये दूसरा हाई प्रोफाइल मामला सामने आया, सूरत के बाद अब इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया, इंदौर से अक्षय बम को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था, बीजेपी MLA के साथ पहुंचे अक्षय ने नामांकन वापस लिया।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789