➡लखनऊ- पल्लवी पटेल का अखिलेश यादव पर तंज, PDA में A को लेकर कन्फ्यूजन था- पल्लवी, कभी वो अल्पसंख्यक,कभी अगड़ा हो गया-पल्लवी, तो कभी ऑल हो गया- पल्लवी पटेल, कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमने M जोड़ा-पल्लवी, PDM का मतलब पिछड़ा-दलित-मुसलमान- पल्लवी
➡लखनऊ- मदरसा संगठन हाईकोर्ट आदेश के खिलाफ SC जाएंगे, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर कर सकते है याचिका, UP के चार बड़े मदरसा संगठन सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हाईकोर्ट ने मदरसा अधिनियम को असंवैधानिक करार दिया है, हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में संगठन देंगे चुनौती।
➡लखनऊ- अपना दल कमेरावादी और AIMIM की पीसी,असदुद्दीन ओवैसी,पल्लवी पटेल,कृष्णा पटेल मौजूद ,हम लोगों ने जो पीडीएम बनाया है- पल्लवी,'PDM में मुसलमान,पिछड़ा समाज,दलित शामिल है'सरकार इन ,समाज पर अन्याय कर रही है-पल्लवी विपक्ष जायज सवालों से पीछे हट रहा है-पल्लवी
➡कुशीनगर- कुशीनगर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,एंबुलेंस ने सड़क पर चल रही महिलाओं को रौंदा ,हादसे में दो महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत ,हादसे में एक महिला और बच्चा गंभीर घायल ,महिला की हालत नाज़ुक, मेडिकल कॉलेज रेफर , पडरौना कोतवाली के मिश्रौली बाजार की घटना।
➡मेरठ - मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली में पहुंचे, थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी रैली में पहुंचेंगे, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मंच पर बीजेपी यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद, ओमप्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल मौजूद, संजय निषाद, संजीव बालियान रैली के मंच पर, राष्ट्रीय लोकदल के दोनों प्रत्याशी मंच पर पहुंचे, थोड़ी देर में जयंत चौधरी भी मंच पर पहुंचेंगे ।
➡बरेली- बरेली सेंट्रल जेल में अपराधियों, माफियाओं की मौज, हर सुविधा माफियाओं को उपलब्ध कराई जा रही है, सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी खिंचवा रहा फोटो, अपराधी समीर उर्फ़ राका जेल में खिंचवा रहा फोटो, हाई सिक्योरिटी बैरक में फोटो खिंचवा कर झाड़ रहा रौब, कुछ दिनों पहले 1 माफिया की भी रील हुई थी वायरल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल का मामला।
➡बरेली- बरेली सेंट्रल जेल में अपराधियों, माफियाओं की मौज, हर सुविधा माफियाओं को उपलब्ध कराई जा रही है, सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी खिंचवा रहा फोटो, अपराधी समीर उर्फ़ राका जेल में खिंचवा रहा फोटो, हाई सिक्योरिटी बैरक में फोटो खिंचवा कर झाड़ रहा रौब, कुछ दिनों पहले 1 माफिया की भी रील हुई थी वायरल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल का मामला।
➡फतेहपुर - बैंक में घुसकर मैनेजर से दबंग ने की मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, बैंक मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, थरियांव क्षेत्र की बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला।
➡आगरा - आगरा में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, मकान में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, आग लगने से मकान का सारा सामान जलकर राख, पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, थाना जगदीशपुरा डबल स्टोरी रोड का मामला।
➡बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, डीएम ने 40 लाख रूपए की शराब कराई नष्ट, DM के निर्देशन में आबकारी विभाग की छापेमारी , अबतक 342 छापों में 1232 लीटर अवैध शराब बरामद, 44 मुकदमे दर्ज, 12 गिरफ्तार, 4 लोगों को भेजा जेल।
➡सीतापुर- बाघ ने फिर किया छुट्टा गोवंश का शिकार , बाघ की दहशत से खेत छोड़कर भागे किसान, बाघ की मौजूदगी को लेकर गंभीर नहीं है वन विभाग, हिंसक बाघ की गन्ने के खेत में छिपे होने की आशंका, नदी के किनारे खेतों में है बाघ की मौजूदगी - रेंजर, महोली कोतवाली के चड़रा गांव का मामला।
➡पौड़ी गढ़वाल- बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पर किया पोस्ट ,आज उत्साही कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया-बलूनी ,आज पौड़ी के तिरपालीसैण में रोड शो किया-बलूनी ,व्यापारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया-बलूनी,"विकसित भारत" के संकल्प के लिए तैयार है-बलूनी , चार दिनों से प्रचार एवं संपर्क यात्रा जारी है-बलूनी
➡देहरादून- सहिया में दिखी सीएम धामी की लोकप्रियता,पद यात्रा में सीएम को मिला जनता का आशीर्वाद ,प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में है मोदी-धामी की लहर-धामी ,सहिया में बड़ी संख्या में जनता ने दिया समर्थन-धामी , जौनसार बावर में चल रही भाजपा की हवा-सीएम
➡टिहरी- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,हादसे में 3 लोगों की मौत,5 लोग गंभीर घायल ,हादसे में 10 लोग घायल,अस्पताल में कराया भर्ती ,घायलों का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला ,दुवाकोटी के गजा-रानीचोरी सड़क मार्ग पर हादसा।
➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी,संविधान,लोकतंत्र पर हमला हो रहा है- राहुल ,क्रिकेट की तरह मैच फिक्सिंग हो रही-राहुल ,'हमारी टीम में से 2 खिलाड़ियों को अरेस्ट किया',इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश-राहुल ,180 पार नहीं होगी बीजेपी- राहुल गांधी ,हमारे सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए-राहुल,चुनाव के बीच में हमारे खाते फ्रीज किए गए-राहुल ,मैच फिक्सिंग 3-4 अरबपति मिलकर कर रहे-राहुल वो बेईमानी से जीतना चाहते है- राहुल गांधी,पैसे देकर चुनी हुई सरकारें गिराई जाती है- राहुल ,धमकी से देश नहीं चलता है- राहुल गांधी,नेताओं को धमकाया जाता है- राहुल गांधी,हमारा संविधान छीनने की कोशिश हो रही-राहुल, देश धमकी से नहीं,संविधान से चलता है-राहुल
➡दिल्ली- विपक्ष की गठबंधन रैली में बोली कल्पना सोरेन, आदिवासी,आधी आबादी को दबाया जा रहा है- कल्पना,मैं उनकी आवाज बनकर आई हूं- कल्पना सोरेन ,हमारे संघर्षों का इतिहास रहा है- कल्पना सोरेन ,बीजेपी संविधान को तहस-नहस करने पर आमादा है,लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है ,बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस किया है ,तानाशाही से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश- कल्पना ,इंडिया गठबंधन तानाशाही को पूरी ताकत से रोकेगी- कल्पना ,देश में नफरत फैलाई जा रही है- कल्पना सोरेन ,कोई भी पार्टी जनता से बड़ी नहीं हो सकती- कल्पना सोरेन ,मेरे पति को दो 2 महीने से जेल में डाला गया है- कल्पना एनडीए की गारंटियों की गारंटी कौन देगा- कल्पना सोरेन,
➡दिल्ली - इंडिया गठबंधन की रैली में बोले तेजस्वी यादव, एलाइंस इंडिया के साथ जनता का आशीर्वाद-तेजस्वी,आज देश को बांटने की कोशिश की जा रही-तेजस्वी ,देश के लोकतंत्र को बचाना है - तेजस्वी यादव ,वह जैसे आए हैं वैसे ही निकल जाएंगे- तेजस्वी यादव,एक बात तय है जनता ही मालिक है- तेजस्वी यादव ,देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है- तेजस्वी यादव सत्ता में बैठे लोग घमंडी हैं - तेजस्वी यादव,m हम सबको मिलकर देश को ,चाना होगा- तेजस्वी यादव , ,भीड़ बता रही है की सत्ता परिवर्तन होने वाला है- तेजस्वी , 'लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा'।
➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन की रैली में बोले अखिलेश यादव,भगवंत मान जी को धन्यवाद देना चाहता हूं-अखिलेश ,भगवंत मान ने मुझे बुलाया- अखिलेश यादव ,ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है-अखिलेश ,आपके केजरीवाल को जेल भेज दिया-अखिलेश, दिल्ली में बैठे हैं वो ज्यादा दिन नहीं रहेंगे-अखिलेश ,हमल दिल्ली आए हैं,दिल्ली वाले बाहर गए हैं-अखिलेश ,वो अब हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं- अखिलेश यादव , ये लोग नारा दे रहे हैं 400 पार - अखिलेश यादव,400 पार जा रहे थे तो केजरीवाल से क्यों डरे-अखिलेश ,आपने डर से उनको जेल में बंद कर दिया-अखिलेश ,यूपी के लोग स्वागत करते हैं- अखिलेश यादव ,समय आने पर धूमधाम से विदाई भी करते हैं-अखिलेश,आज पूरी दुनिया के लोग बीजेपी पर थू-थू करते हैं-अखिलेश ,आप चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल भेज देते हैं-अखिलेश ,बीजेपी कहती है की वो दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है-अखिलेश ,बीजेपी ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है- अखिलेश यादव।
➡बिहार - कांग्रेस ने 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए ,किशनगंज से मोहम्मद जावेद को उम्मीदवार बनाया ,कटिहार से तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया गया , भागलपुर से अजित शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें