Good Daily News...


गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

अब तक का मुख्य समाचार





➡लखनऊ- दूल्हे ने जल्दी मंत्र न पढ़ने पर पुरोहित को पीटा, निगोहां कोतवाली में तैनात है आरोपी सिपाही दूल्हा, पुरोहित की तहरीर पर दूल्हे सोनू जाटव पर मुकदमा, बिना फेरे लिए दुल्हन को विदा करा ले गया सिपाही , रामपुर गढ़ी क्लासिक रेस्टोरेंट में पुरोहित की पिटाई, बीच बचाव करने आए पुरोहित के भाई को भी पीटा, लड़की पक्ष ने भी पुरोहित के नशे में होने की बात की।


➡लखनऊ- लखनऊ में जीवा हत्याकांड मामला,मास्टरमाइंड बद्दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 7 जून 2023 को कोर्ट में हुई थी जीवा की हत्या, बदन सिंह बद्दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल ।


➡ग्रेटर नोएडा - पुलिस की BBA छात्र के हत्या आरोपियों से मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 आरोपी दोस्तों को लगी गोली, मौके से तमंचा और बाइक बरामद,आरोपी पार्टी के बहाने छात्र को ले गए थे गजरौला, पार्टी में किसी विवाद को लेकर कर दी थी हत्या,हत्या कर जंगल में 6 फिट गड्ढे में गाड़ दिया था शव, पुलिस को बहकाने के लिए परिजनों से मांगी थी फिरौती, एक आरोपी अभी भी फरार, पुलिस कर रही तलाश, घायल आरोपी सुमित,सुशांत, शिवम अस्पताल में भर्ती, दादरी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।


➡फर्रुखाबाद - चलती कार में कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर लगी आग , कार में बैठी 3 सवारियों ने कूदकर बचाई अपनी जान , देखते ही देखते आग ने विकराल रूप किया धारण , आग का गोला बनी कार धूं-धूं कर जली , दमकल गाड़ी ने पहुंचकर पाया आग पर काबू, कमालगंज क्षेत्र के कतरौली पट्टी के पास मामला।


➡रायबरेली- युवक को पुलिस से न्याय की गुहार लगाना पड़ा भारी, पुलिस की डांट से आहत होकर युवक ने खाया जहर, पत्नी से विवाद के चलते युवक गया था पुलिस के पास, सिपाही मोहित शर्मा ने की पांच हजार रुपए की मांग, पैसा न मिलने पर सिपाही ने की थाने में गालीगलौज ,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुशमौहरा का मामला।


➡हापुड़- फावड़े से वार कर पिता ने की बेटे की हत्या , बेटे ने पिता की हत्या का किया था प्रयास ,शराब के नशे में बेटे ने पिता का गला दबाया था, पिता ने बेटे के सिर पर फावड़े से किया वार , पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार,पुलिस ने खून से लथपथ कपड़े, फावड़ा बरामद किया,पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी, पिलखुवा कोतवाली के गालंद गांव का मामला।


➡ललितपुर- तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना पाली क्षेत्र के उमरिया गांव का मामला।


➡कानपुर - 2 किशोरियों के शव पेड़ से लटके होने का मामला, परिजनों के आरोप पर पुलिस ने केस किया दर्ज, गैंगरेप, पॉस्को सहित 306 की धारा में मामला दर्ज,तीनों नामज़द आरोपी पुलिस की हिरासत में, घाटमपुर में किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिले थे।


➡सहारनपुर- स्टेट हाईवे 59 पर सड़क हादसा, कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर पलटी,हादसे में कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने घायल चालक को CHC में कराया भर्ती ,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, थाना नागल के उमाही गांव के पास हुआ हादसा।


➡रायबरेली- प्रियंका गांधी को लेकर रायबरेली में लगे बैनर, समर्थकों ने प्रियंका के चुनाव लड़ने को लेकर लगाए बैनर, बैनर में सोनिया गांधी की भी दिखी फ़ोटो, राहुल गांधी की बैनर से लापता दिखी फ़ोटो।


➡अलीगढ़- गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने युवक को पीटा, मारपीट में युवक हुआ घायल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, टप्पल थाना क्षेत्र का मामला।


➡रायबरेली- घटतौली करने वाले कोटेदार पर कार्रवाई, जिले की प्रभारी मंत्री से हुई थी शिकायत, 10 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना ,गरीबों से अभद्र व्यवहार का भी था आरोप,महराजगंज ने शिवगढ़ के राजापुर का मामला। 


➡देवरिया- बकरी चराने गई बच्ची का खेत में मिला शव, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका ,दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की आशंक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,सदर कोतवाली क्षेत्र के गोरथाने गांव का मामला।


➡मेरठ - नगर निगम में एक और करोड़ों का घोटाला, 3.18 करोड़ के ट्रकों की खरीद में हुआ खेल, अशोक लीलेंड के ट्रकों की खरीद की हुई डील, महिन्द्रा के कम क्षमता के ट्रकों का वर्क ऑर्डर, 3 महीने से निगम के डिपो में खड़े हैं सभी ट्रक,महिन्द्रा कंपनी अब ट्रक वापसी को तैयार नहीं,ज्यादा कमीशन के लिए अफसरों ने किया खेल।


➡अमरोहा- दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बंद पड़े मकान में मारा छापा, बंद पड़े मकान से 40 किलो स्मैक बरामद किया, दिल्ली से पकड़े आरोपी की निशानदेही पर माल बरामद, स्मैक की क़ीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही, दिल्ली पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया , नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर का मामला ।


➡हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में 3 युवतियां लापता, बाजार गई तीन युवतियां हुईं लापता,एक दिन बाद भी युवतियों का सुराग नहीं,परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार,अलग-अलग मोहल्लों की हैं तीनों युवतियां, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला ।


➡हापुड़- हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने एक युवक को पीटा , अपने साथी के साथ मिलकर युवक को पीटा , युवक की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर दबाया ट्रिगर, आए दिन मारपीट करता है हिस्ट्रीशीटर बदमाश, पीड़ित युवक ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, नगर कोतवाली क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड का मामला।


➡देहरादून - बीजेपी जल्द प्रत्याशियों के नामों का करेगी एलान,एक साथ 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित होंगे, दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व ने CM धामी से लिया फीडबैक,आज दिल्ली में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी।


➡देहरादून - उत्तराखंड में 2 मार्च को जेपी नड्डा का दौरा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगा दौरा, हल्द्वानी में कुमाऊं क्लस्टर सम्मेलन में शामिल होंगे, रायवाला में चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होंगे,देहरादून में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789