Good Daily News...


बुधवार, 31 जनवरी 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- 17 जिलों के ADM से सीएम ऑफिस ने मांगा जवाब,किसानों को मुआवजे में देरी से मुख्यमंत्री योगी नाराज,क्षतिग्रस्त फसलों के सत्यापन में देरी से CM योगी नाराज,अलीगढ़, हाथरस, मऊ, बाराबंकी, बरेली में हुई लापरवाही,बदायूं, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर के ADM से जवाब मांगा,महोबा, देवरिया, कुशीनगर,महाराजगंज, झांसी में लापरवाही,ललितपुर, गाजियाबाद, कौशांबी, बिजनौर में हुई लापरवाही,17 जिलों के ADM एफआर पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई।


➡लखनऊ- 2 फरवरी से यूपी विधानसभा का सत्र,5 फरवरी को बजट पेश करेगी यूपी सरकार,7.65 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है सरकार,राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा सत्र,2 फरवरी को संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी गवर्नर,वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी सरकार,पिछले वर्ष 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया था,1 फरवरी को होगी कार्यमंत्रणा और सर्वदलीय बैठक।


➡लखनऊ- आज किसान मेला का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी,केंद्रीय औषधि एवं सगंघ पौधा संस्थान सीमैप का कार्यक्रम,सीमैप, पिकनिक स्पॉट रोड लखनऊ में 11 बजे कार्यक्रम।


➡लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट,वीडियो पोस्ट कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना,चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप,बिना बहुमत के भाजपा उम्मीदवार को जिताने का आरोप,कहा- ये है भाजपाई भ्रष्टाचार का सरेआम सबूत।


➡वाराणसी- ज्ञानवापी केस में व्यास जी के तहखाने का मामला,मामले में आज जिला जज सुनाएंगे अपना फैसला,हिंदू पक्ष ने तहखाने में पूजा-पाठ की मांगी थी इजाजत,सुनवाई के बाद कल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया था,17 जनवरी को तहखाने को प्रशासन ने कब्जे में लिया था,सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक करता था पूजा-पाठ,साल 1993 के बाद तहखाने में बंद हो गई थी पूजा,ASI सर्वे के दौरान तहखाने की हुई थी साफ-सफाई,आज दोपहर लगभग 2 बजे तक आ सकता है फैसला।


➡नोएडा- पुलिस की तीन शातिर लुटेरों से हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में आकाश नाम का हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल,पुलिस ने घायल बदमाश के 2 साथियों को भी पकड़ा,कब्जे से 1 चोरी बाइक,1 तमंचा,2 मोबाइल बरामद,तीनों बदमाश नोएडा NCR क्षेत्र में करते थे लूट,सेक्टर 58 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र के डी पार्क से पकड़ा।


➡प्रयागराज- सतुआ बाबा के नाम का बैनर लगाने पर एफआईआर,बैनर लगाने पर दो संतों के खिलाफ हुई एफआईआर,संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा की तहरीर पर एफआईआर,संत जयराम दास, बंशी बाबा पर दर्ज हुई एफआईआर,माघ मेले में नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल का आरोप,सतुआ बाबा के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल का आरोप,झूंसी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी।


➡प्रयागराज- इलाहाबाद विवि में हंगामा करने वालों पर दर्ज होगा केस,विवि प्रशासन ने 4 नामजद, 200 अज्ञात पर दी तहरीर,इलाहाबाद विवि परिसर में अशांति फैलाने, हंगामे का आरोप,विवि प्रशासन की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,1 छात्र के साथ प्रोफेसर द्वारा मारपीट पर हुआ था हंगामा।


➡मेरठ- मंत्री को जिंदा जलाने की धमकी का मामला,सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ की जमानत याचिका खारिज,एडीजी-9 के कोर्ट में हुई थी जमानत रिट पर सुनवाई,सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ पर जल्द लगेगा रासुका,दलित समाज के प्रदर्शन में दी थी मंत्री को जलाने की धमकी,ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर को दी गयी थी धमकी।


➡मेरठ- अवैध खनन कर नगर निगम के तालाब की बेची मिट्टी,तालाब की खुदाई के लिए 5 फीट मिट्टी हटाई जानी थी,15 फीट तक खनन कर तालाब की मिट्टी अफसरों ने बेची,शिकायत के बाद तालाब में मिट्टी डलवा रहे है अफसर,नगर आयुक्त की नाक के नीचे हुआ भ्रष्टाचार का खेल,अब्दुल्लापुर में करोड़ों से तालाब सौंदर्यीकरण की योजना।


➡बदायूं- बर्थडे पार्टी में अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ,बर्थडे पार्टी में BJP- सपा के कई नेता हुए थे शामिल,सट्टा किंग लालू लाल मियां की बर्थडे पार्टी में डांस,BJP विधायक महेश गुप्ता का बेटा विश्वजीत था मौजूद,बीजेपी नेता अंकित मौर्य भी पार्टी में हुआ था शामिल,सपा नगर अध्यक्ष समेत 33 लोग किए थे गिरफ्तार,शहर कोतवाली के अलहमद मैरिज लॉन का मामला।


➡बदायूं- स्कूली वैन हादसे में मरने वालों की संख्या हुई चार,सड़क हादसे में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत,घायल छात्रा ने सैफई मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम,हादसे में पिता पुत्र सहित तीन की हुई थी मौत,घायलों का हालचाल लेने पहुंचे बिल्सी MLA, सदर MLA,उझानी कोतवाली क्षेत्र के बूटला गांव के पास हुआ हादसा।


➡हापुड़- हाईवे पर भयंकर कोहरे के कारण हादसा,हाईवे पर खराब खड़ी पिकप गाड़ी से टकराई गाड़ियां,टक्कर के दौरान तेज रफ्तार 2 कैंटर हाईवे पर पलटे,हाईवे पर जाम खुलवा रहे सिपाही को कैंटर ने मारी टक्कर,सिपाही सहित चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,हापुड़ देहात क्षेत्र के सोना पेट्रोल पंप के पास की घटना।


हाथरस- लूट की घटना को बाइक सवार बदमाशों ने दिया अंजाम,लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली,लुटेरे 5 हजार और मोबाइल लूट कर हुए फरार,गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया,सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे एसपी निपुण अग्रवाल,SP ने लूट की घटना से हल्का इंचार्ज को किया निलंबित,हाथरस के जलेसर रो स्थित तिपरस गांव के पास की घटना।


➡बरेली- सीएम योगी करेंगे त्रिशूल एयरबेस पर चेंज ओवर,1.25 बजे बरेली त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे सीएम योगी,रामपुर के बिलासपुर में एक शादी में होंगे शामिल,राज्यमंत्री बलदेव औलख के बेटे की शादी में होंगे शामिल,3.5 बजे सीएम योगी लखनऊ के लिए होंगे रवाना।


➡शामली- जिला सलाहकार समिति के सदस्य बने कुशांक चौहान,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चौहान को मनोनीत किया,सामाजिक, शिक्षा संस्कृति के क्षेत्र में किए बेहतर कार्य,बेहतर कार्यों के चलते कुशांक चौहान को जिम्मेदारी दी,जिले के प्रमुख समाजसेवियों में शामिल हैं कुशांक चौहान।


➡रायबरेली- रायबरेली में हाईस्कूल की छात्रा से हुआ दुष्कर्म,दुष्कर्म के बाद युवक पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप,पीड़िता के परिजनों ने थाने में दी तहरीर,एसपी के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा,खीरों थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता।


➡शामली- शामली में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली,चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे बदमाश,दोनों बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी,गांव सिम्भालका के जंगलों में हुई मुठभेड़।


➡देहरादून- उत्तराखंड में 2 दिन भारी बर्फबारी, बारिश का अलर्ट,मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी का अलर्ट किया जारी ,आज और कल के लिए बारिश, बर्फबारी का अलर्ट जारी,5 फरवरी तक कहीं-कहीं हल्की बारिश का भी अलर्ट है,उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी की संभावना है।


➡पौड़ी- 3 फरवरी को पौड़ी आएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी,450 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे,सीएम के दौरे को लेकर पौड़ी में तैयारियां अंतिम दौर में,38 नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली,विभिन्न ब्लॉक की 20 हजार महिलाएं कार्यक्रम में आएंगी।


➡दिल्ली- कलकत्ता हाईकोर्ट में 4 जज स्थायी न्यायाधीश बने,केंद्र सरकार ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की,सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नियुक्ति की सिफारिश की थी,न्यायमूर्ति शंपा दत्त, न्यायमूर्ति राजा बसु चौधरी स्थायी जज,न्यायमूर्ति अनन्या बंद्योपाध्याय स्थायी न्यायाधीश बने,न्यायमूर्ति राय चट्टोपाध्याय भी स्थायी न्यायाधीश बने,एक अन्य जज को अतिरिक्त जज के रूप में एक वर्ष का नया कार्यकाल,न्यायमूर्ति सुभेंदु सामंत को एक वर्ष का नया कार्यकाल मिला,18 मई 2024 से अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त किए गए।


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा,BJP राज में रोज 30 किसान आत्महत्या कर रहे- राहुल,BJP ने कहा था किसानों की आय दोगुनी होगी- राहुल,किसानों पर कर्ज 2014 के मुकाबले 60% अधिक- राहुल,उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ कर्ज माफ हुआ- राहुल,निजी इंश्योरेंस कम्पनियां खुद मुनाफा कमा रहीं – राहुल।


➡दिल्ली- दिल्ली-NCR के इलाकों में जबरदस्त कोहरा,दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित,50 से अधिक उड़ानें डायवर्ट की गईं,कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से लेट हैं,ठंड और कोहरे के चलते दर्जनों उड़ानें।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब तक का मुख्य समाचार

➡लखनऊ- अवैध धर्मांतरण केस में ATS ने दाखिल किया पत्र, मुख्य आरोपी छांगुर सहित 6 पर लगा आरोप, आरोपियों में नीतू, रशीद, सबरोज शामिल, शहाबुद्दी...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789