Good Daily News...


रविवार, 31 दिसंबर 2023

हिट एंड रन के नए क़ानून पर ट्रक चालकों ने जताया रोष

 *हिट एंड रन के नए क़ानून पर ट्रक चालकों ने जताया रोष



*◆ नए नियम के अनुसार, ट्रक चालक मौके से भागे तो 10 साल की सजा, 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा


*◆ केंद्र सरकार द्वारा लगाए हिट एंड रन केस को लेकर चालकों का प्रदर्शन



Share:

आधी रात बाद सड़क पर घूम रहे बाइक सवारों को सीओ सिटी ने रोक लिया,सीओ सिटी ने पूछा घूमने का कारण

 यूपी हरदोई।

 कोहरा और शीतलहर के बीच आधी रात बाद सड़क पर घूम रहे बाइक सवारों को सीओ सिटी ने रोक लिया


। पुलिसकर्मियों ने उनसे घूमने का कारण पूछा। तो जैसे ही उन लोगों ने हेलमेट उतारा सभी पुलिसकर्मी चौंक गए। दरअसल बाइक पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी सवार थे उनके स्टेनो अमन कुमार सिंह बाइक चला रहे थे। एसपी रात में गश्त चेक करने को निकले थे।


Share:

योगी सरकार का जबरदस्त परफॉरमेंस,194 अपराधी ढेर, 124 अरब से अधिक की संपत्ति जब्त, इतनों पर चला बुलडोजर

 

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ अपने सख्त रवैये के लिए जानी जाती है।अगर कोई बदमाश बड़ा कांड करता है या फिर किसी भी तरह से अवैध कब्जा करता है तो ये तय हो जाता है कि योगी सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक 194 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं। गैंगस्टर एक्ट में 124 अरब,4 करोड़, 18 लाख की संपत्तियां जब्त की गई हैं। जनवरी 2020 से 15 दिसंबर 2023 तक प्रदेश के 68 माफियाओं और उनके गैंग के सदस्यों की 3758 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति या तो जब्त की गई है या फिर उस पर बुलडोजर चला है।


बता दें कि 20 मार्च 2017 से 15 दिसंबर 2023 तक 194 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 5942 घायल हुए।इस कार्रवाई में 16 पुलिसकर्मी शहीद हुए और 1505 घायल हुए। 

20 मार्च 2017 से 10 दिसंबर 2023 तक 25 हजार के इनामी 16014 अपराधी, 25 से 50 हजार के इनामी 1633 अपराधी और 50 हजार से अधिक के इनामी 190 अपराधी गिरफ्तार करके जेल भेजे गए। इनकी कुल संख्या 17,837 है। 904 अभियुक्तों को रासुका के अंतर्गत निरुद्ध किया गया।गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुल 124 अरब,4 करोड़,18 लाख, 52 हजार, 161 रुपए  की लागत की चल-अचल संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।

Share:

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*1* राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है : मन की बात में बोले पीएम मोदी


*2* प्रधानमंत्री ने कहा, ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और गति को बनाए रखना है।


*3* प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य को लेकर भी देशवासियों को नसीहत देते हुए कहा कि फिजिकल हेल्थ को लेकर दिलचस्पी जिस तरह से बढ़ रही है, उससे इस क्षेत्र से जुड़े कोच और ट्रेनर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। उन्होंने फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर देने की नसीहत दी


*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल आखिरी बार जनता से मन की बात की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में ऑस्कर पुरस्कार विजेता "आरआरआर" का गाना 'नाटू-नाटू' और शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके जरिए दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा


*5* मोदी सरकार का बड़ा एक्शन! 'तहरीक-ए-हुर्रियत' आतंकी संगठन घोषित, अमित शाह बोले- इस्लामी शासन स्थापित करने का था प्रयास


*6* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TeH) को बैन कर दिया गया है. तहरीक-ए-हुर्रियत भारत के खिलाफ साजिश रच रहा था


*7* भाजपा के झूठ हैं सबसे मजबूत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज,‘‘नरेन्द्र मोदी जी, 2023 का आज आखिरी दिन है। आपने कहा था कि 2022 तक ही हर किसान की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। हर हिंदुस्तानी के पास घर होगा और उसमें चौबीसों घंटे बिजली मिलेगी। अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी।


*8* भाजपा 2014 और 2019 के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के मिशन पर है। भाजपा इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में देशभर में 'लोकसभा योजना बैठक' आयोजित करने जा रही है।


*9* देश में 24 घंटे में कोरोना के 841 मरीज मिले, 3 की मौत; 227 दिनों में यह सबसे ज्यादा


*10* एक बार फिर साल के 365 दिन बीतने की कगार पर हैं। साल 2023 को अलविदा कहने से पहले यह मौका खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर बार की तरह इस साल भी भारत की उपलब्धियां बेमिसाल रही हैं,सेना में बढ़ा महिलाओं का कद, बेटियों ने बढ़ाया भारत का मान; चंद्रयान, ऑस्कर और भी बहुत कुछ...


*11* देश से नक्सलवाद खत्म करने को अभियान तेज, CAPF के तीन हजार जवान ओडिशा से छत्तीसगढ़ जाएंगे


*12* पहले केंद्र में मंत्री, अब राजस्थान कैबिनेट में एंट्री; रोलर कोस्टर की तरह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सियासी सफर


*13* राजस्थान के नागौर में ट्रिपल मर्डर,नागौर के पादूकंला गाँव में दंपती समेत बेटी का बेरहमी से कत्ल


*14* मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 7 राज्यों में घना कोहरा, 23 ट्रेनें लेट, पंजाब-जम्मू में जीरो विजिबिलिटी; श्रीनगर में तापमान माइनस 3.4º सेल्सियस

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- यूपी के डीजी हेल्थ बनाए गए डॉ ब्रजेश राठौर,प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन ने जारी किया नोटिफिकेशन,यूपी के नए डीजी हेल्थ बने डॉ ब्रजेश राठौर,महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ दीपा त्यागी आज हुईं रिटायर,डॉ.शैलेंद्र श्रीवास्तव महानिदेशक परिवार कल्याण बने,डॉ.नरेंद्र अग्रवाल को महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया।


➡लखनऊ- समाजवादी महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,हजरतगंज से विधानसभा तक जोरदार प्रदर्शन,सपा महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका,विधानसभा से पहले महिला कार्यकर्ताओं को रोका,सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहीं सपा कार्यकर्ता,हजरतगंज में विधानसभा रोड पर सपाइयों का प्रदर्शन,BHU में छात्रा गैंगरेप के विरोध में सपाइयों का हल्लाबोल,पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हिरासत में लिया।


➡लखनऊ- पुलिस ने पकड़ा अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा, तस्करी करने वाले आरोपियों को भी दबोचा, बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद, 38 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद, आशियाना थाना पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपियों से 484 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, पंजाब प्रांत से तस्करी कर लाई गई थी शराब, आरोपियों के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस।


➡लखनऊ- ओमेक्स रेजीडेंसी-1 में रहने वालों में भारी आक्रोश,परिसर की जर्जर इमारतों का नहीं हो रहा मेंटेनेंस,900 से ज्यादा फ्लैट मालिकों से 4 हजार मेंटेनेस चार्ज,पुरानी कार्यकरिणी के अध्यक्ष हिमांशु सिंह पर आरोप,सोसाइटी का चुनाव न होने के चलते लोग नाराज,अध्यक्ष हिमांशु सिंह पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप,सोसाइटी के लोगों ने दर्ज करा रखा है मुकदमा,कार्यकरिणी अध्यक्ष हिमांशु सिंह का सोसाइटी पर कब्ज़ा।


➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,तकनीक की मदद से लोगों को लाभ-सीएम,तकनीक का सही इस्तेमाल जरुरी- सीएम,टेक्नोलॉजी काम को आसान करती है-सीएम,हेल्थ एटीएम का बेहतर उपयोग हो रहा-सीएम,कोरोना काल में तकनीक ने बहुत मदद की-सीएम,'अब डॉक्टरी सलाह के लिए शहर नहीं जाना पड़ता',2025 तक देश से टीबी खत्म करना है- सीएम,टीबी को खत्म करना समाज की जिम्मेदारी-CM।


➡लखनऊ- नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, कार्यक्रमों के मद्देनजर हजरतगंज पुलिस अलर्ट, होटल,मॉल-बाजारों में सघन चेकिंग अभियान, इंस्पेक्टर हजरतगंज टीम के साथ सड़क पर उतरे, डॉग स्क्वॉयड के साथ चलाया चेकिंग अभियान।


➡प्रयागराज- साल के आखिरी दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी,शुआट्स एग्रीकल्चर विवि के वाइस चांसलर की गिरफ्तारी,वाइस चांसलर प्रोफेसर आरबी लाल की हुई गिरफ्तारी,नैनी थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने किया गिरफ्तार,भाजपा नेता दिवाकर त्रिपाठी को धमकी देने का मामला,जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे दिवाकर त्रिपाठी,गिरफ्तारी के बाद आरबी लाल को कोर्ट में किया पेश,आरबी लाल के खिलाफ पहले भी 26 मुकदमे दर्ज हैं।


➡मुरादाबाद- विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पिटाई,भाजपा कार्यकर्ता की हुई जमकर पिटाई,ग्राम प्रधान और समर्थकों पर पिटाई का आरोप,मंच पर बैठने को लेकर विवाद के बाद की पिटाई,पुलिस की मौजूदगी में भाजपा नेता को दौड़ाकर पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,गुस्साए भाजपाई थाने पहुंचे, कार्रवाई की मांग,कुन्दरकी थाना इलाके के बगरूआ का मामला।


➡कानपुर देहात- भागवत कथा के भंडारे में सिलेंडर में लगी आग,सिलेंडर में आग लगने से पांच लोग गंभीर झुलसे,आनन फानन में ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,ADM,SDM समेत अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे,थाना रूरा क्षेत्र के बैजूपुरवा का मामला।


➡फर्रुखाबाद- देह व्यापार के अड्डे से 3 युवक, 1 युवती गिरफ्तार, पुलिस ने तीन युवक और 1 युवती को किया अरेस्ट, सीओ सिटी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मारा छापा, युवती की तलाशी में 9200 रुपये, दो मोबाइल बरामद , फतेहगढ़ के नगला दीना गुजराती वाली गली का मामला। 


➡प्रतापगढ़- अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों रुपये की जमीन को कराया गया खाली, SDM के नेतृत्व में पहुंची नगर पालिका,पुलिस टीम, करोंड़ों रुपये की जमीन पर की गई था अवैध प्लाटिंग, नगर कोतवाली के गायघाट श्रीराम नगर का मामला। 


➡मथुरा- वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य, षष्ठी पूर्ति समारोह में शामिल हुए केशव प्रसाद मौर्य, साध्वी ऋतम्भरा के अवतरण दिवस पर षष्ठी पूर्ति , संत-महात्माओं को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया-केशव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कार्यक्रम में मौजूद, केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी रहीं मौजूद।


➡अलीगढ़- केमिकल फैक्ट्री के धुंए से लोगों का जीना मुश्किल , फैक्ट्री के चलते मकान बिकाऊ के लोगों ने लगाए पोस्टर, केमिकल के चलते लोग सांस की बीमारी से हो रहे परेशान, सांस की बीमारी से लड़ रहे 1 व्यक्ति की हो चुकी है मौत, स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री हटाने को लेकर किया जमकर प्रदर्शन, फैक्ट्री स्वामी द्वारा धमकाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया, गांधी पॉर्क थाना इलाके के डोरी नगर का मामला।


➡रायबरेली-शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्त से अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद,अभियुक्त पर दर्ज है 1 दर्जन से अधिक केस,गदागंज पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार।


➡बरेली-बरेली में लव जिहाद का मामला आया सामने,नाबालिग छात्रा को हिंदू बनकर प्रेमजाल में फंसाया,शहजाद वेग प्रेमजाल में फंसाकर ले गया अपने साथ,10 दिनों तक छात्रा से रेप के बाद 10 हजार में बेचा,करणी सेना के विरोध के बाद पुलिस ने किया बरामद,बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का मामला।


➡हरदोई-युवती को एक ही जहरीले सांप ने चौथी बार काटा,युवती का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,युवती को सांप द्वारा डसने से परिजनों में दहशत, स्वाति को इससे पहले भी 3 बार सांप काट चुका है,हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के नाऊपुरवा का मामला।


➡मेरठ-चप्पल चोरी करते महिला सीसीटीवी में हुई कैद,खरीदारी करने गई महिला ने दुकान से चुराए चप्पल,दुकानदार को चकमा दे महिला ने चप्पल बैग में रखे,महिला के खिलाफ दुकानदार ने दी थी तहरीर,थाना लिसाड़ी गेट के श्याम नगर का मामला।


➡न्यूजीलैंड- दुनिया में नए साल 2024 का आगाज, ऑकलैंड में नए साल के स्वागत में जश्न, न्यूजीलैंड में नए साल के जश्न की शुरुआत, न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का।

Share:

खेल से शारीरिक व मानसिक विकास संभव-वीके मल्ल

 



वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण

देवरिया।





रुद्रपुर, इंदिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर में हुये वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता उत्सुकता पर्व 2.0 का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार को हुआ। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुदर्शन कन्नौजिया ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने खेल में प्रतिभाग किए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक दोनों का विकास होता है। उन्होंने ने छात्रों से कहा कि खेल व पढ़ाई में जितना ही मन व लगन से मेहनत करेंगे, उतना ही अच्छी सफलता मिलेगी। 

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि तारकेश्वर विश्वकर्मा, अखिलेश प्रताप शर्मा, विभूति यादव, सूर्यभान सिंह, शैलेष, अभय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। स्कूल के प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी अभिभावकों व अथितियों का माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, जलेबी रेस, नीबू चम्मच, रस्सी कूद, सामान्य ज्ञान, श्रुतलेख, सुई धागा, बोरा जम्प, गुब्बारा व दीपक लोटा आदि बाल खेल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाले बलराम साहनी, अनन्या राय, कृतिका द्विवेदी, नंदिनी, अंशू साहनी, शेषनाथ निषाद, आँचल साहनी, वीरेंद्र सिंह, खुशी गुप्ता, राज साहनी, गुलशन साहनी, नीरज खरवार, शिवराज गुप्ता, अर्चना प्रजापति, उत्तम राव, राज आदि

छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर विश्वकर्मा ने किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा, शुभम चौरसिया, मोनू सर, रागिनी राव, समीक्षा पांडेय, निशा सिंह, शिवानी राव, अनुष्का सिंह, अंकिता, बलराम साहनी, शेषनाथ, नंदिनी गिरी, अर्चना प्रजापति, अनन्या राय, कृतिका, अंशू, अनन्या, अंशिका मिश्रा, अंकिता मिश्रा, अनुज, सहिमा, अंकिता, अजीत कुमार, अनन्या गुप्ता, अंश, रितिका, अयांश गोंड़, मोहित कन्नौजिया, राज भारती, नूरे हसन, अर्पित शुक्ला, रंजीत निषाद, शिवराज गुप्ता, अक्षय कुमार, लालबचन भारती, बलवन्त प्रजापति, आशुतोष शुक्ल, राधेश्याम मिश्र, विद्या, अनुभव, संदीप साहनी सहित आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Share:

नोडल सेंटर परीक्षा केंद्रों का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

  

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन को विद्यालय परिवार ने स्मृति चिह्न प्रदान किया।

देवरिया।


भाटपाररानी, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने शनिवार को मदन मोहन मालवीय पीजी काॅलेज में बने परीक्षा नोडल सेंटर तथा रामचंद्र उपाध्याय पीजी काॅलेज धनौती-भाटपाररानी, राजेंद्र बाबू पीजी काॅलेज बनकटिया दूबे में बने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति बुद्ध पीजी कॉलेज रतसिया कोठी के चल रहे रजत जयंती के समापन समारोह में शामिल होने जा रही थीं।

   रामचंद्र उपाध्याय पीजी काॅलेज धनौती में सेमेस्टर परीक्षा चल रही थी, इस दौरान कुलपति ने परीक्षा कक्ष में पहुंचकर परीक्षा की शुचिता जांची। कंट्रोल रूम में सीसी कैमरा व सीडीआर का निरीक्षण किया। राजेंद्र बाबू पीजी काॅलेज बनकटिया में लैबों का निरीक्षण किया। परीक्षा की शुचिता को लेकर निर्देश दिया।

परीक्षा के नोडल सेंटर, मदन मोहन मालवीय पीजी काॅलेज, भाटपाररानी पहुचीं कुलपति ने उत्तर पुस्तिका वितरण व संग्रह किए जाने की प्रणाली के विषय में जानकारी ली। परिसर में स्थित तक्षशिला ग्रंथालय का भी निरीक्षण किया।

Share:

आगरा मेट्रो ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

 यूपी आगरा।


➡आगरा मेट्रो ने हासिल की बड़ी उपलब्धि



➡पहली बार भूमिगत सेक्शन में चलाई गई ट्रेन


➡ताज महल-जामा मस्जिद के भूमिगत सेक्शन में चली मेट्रो


➡जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के भूमिगत सेक्शन में चली ट्रेन


➡ताज ईस्ट गेट से, फतेहाबाद रोड होते हुए चली मेट्रो ट्रेन


➡पुरानी मंडी रोड पर बने भूमिगत सेक्शन में दाखिल हुई ट्रेन


➡भूमिगत सेक्शन में परीक्षण कार्य रहा सफलतापूर्व


➡11 महीने में पूरा किया गया भूमिगत टनल का निर्माण।


Share:

यूपी बोर्ड ने जारी किया निर्देश


 

25 जनवरी से पूर्व कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा करा लेने का निर्देश, कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा 13 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होंगे संपन्न, 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही कराने का निर्देश, इन परीक्षाओं के बाद ही यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी, इस बार शासन स्तर से सख्त निर्देश जारी।

Share:

IITBhu की छात्रा से गैंगरेप के आरोपि दबोचें गए


 महामना के बीएचयू के गुनहगार दबोचे गए, पर ये दरिंदे अपने पैरों पर खड़े ये पीड़ादायक है, नराधमों का ऐसा हश्र होना चाहिए कि बाकी हैवानों की रूह कांप जाए!


IIT ,Bhu की छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों


की पहचान बृज इंक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के तौर पर हुई है, गन पॉइंट पर कपड़े उतरवाकर बनाया था वीडियो; 60 दिन बाद बुलेट के साथ पकड़े गए।

Share:

यूपी रोडवेज बसों में सफर करना सुरक्षित

 


उत्तर प्रदेश।


*यूपी रोडवेज बसों में सफर करना सुरक्षित


एक बटन दबाने पर तत्काल पहुंचेगी पुलिस


4 हजार रोडवेज बसों में लगा पैनिक बटन 


20 जनवरी को सुविधा लॉन्च करने की तैयारी 


आगे 3 हजार बसों में लगेंगे पैनिक बटन ।

Share:

गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के मथुरा पहुंचे


 *दिल्ली*


*गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के मथुरा पहुंचे 


आज ढाई घंटे मथुरा में रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह


आज दोपहर 1.20 बजे मथुरा के वृंदावन हेलीपैड पहुंचेंगे


दोपहर 1.30 बजे साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य गांव पहुंचेंगे


सद्गुरु कुटीर में दोपहर का भोज करेंगे अमित शाह


दोपहर 2 बजे महोत्सव में हिस्सा लेंगे अमित शाह


साध्वी ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में हिस्सा लेंगे


3.30 बजे वृंदावन हेलीपैड पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह


वृंदावन हेलीपैड से 3.40 बजे दिल्ली रवाना होंगे.

Share:

मोदी आए तो खुल गए मीरा के भाग्य

 



*- सीएम योगी के अधिकारी मीरा के घर आयुष्मान कार्ड का स्वीकृति पत्र लेकर पहुंचे


* शनिवार दोपहर मीरा के घर अचानक चाय पीने पहुंच गए थे प्रधानमंत्री


अयोध्या।

 30 दिसंबर आवास, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा के लिए शनिवार जीवन में बड़ी खुशियां लेकर आया। दोपहर में मीरा के घर अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए। पीएम के अचानक पहुंचने से आह्लादित मीरा ने पीएम को चाय पिलाई तो शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की स्वीकृति पत्र लेकर उसके घर पहुंच गए। 


कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश जारी हुआ कि मीरा को मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाय। इस सम्बंध में उनकी ओर से स्वीकृति पत्र लेकर मीरा के घर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जल्द ही उन्हें इस योजना से आच्छादित कर दिया जाएगा। 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा से पूछा था कि आपको क्या लाभ मिला

Share:

व्यापारियों की हर समस्या का होगा समाधान - श्याम जायसवाल

 

*रूद्रपुर में हुई उ0 प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक




 देवरिया । रूद्रपुर शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक प्रत्युष विहार रामचक स्कूल के प्रज्ञा सभागार में आयोजित की गई तथा नवगठित पदाधिकारियों का भव्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की रूप रेखा बनाई गई । बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम जी जायसवाल ने किया । बैठक में संगठन की मजबूती व व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई । इस दौरान पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने हक के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया। वहीं कस्बे में अतिक्रमण के चलते, आए दिन हो रहे जाम की समस्या से निजात पाने के लिए स्थायी समाधान निकालने की भी चर्चा की गई । इसके लिए जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था न होना एक महत्वपूर्ण कारण माना गया । साथ ही ठेले-खोमचे के बेतरतीब व्यवस्था में भी सुधार कराने व नाबालिग व अयोग्य चालकों द्वारा जगह-जगह अव्यवस्थित तरीके से ई-रिक्शे का संचालन करने से हो रही जाम की समस्याओं के समाधान करने के लिए प्रशासन की मदद लेने की बात कही गई । व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम जी जायसवाल ने कहा कि किसी भी व्यापारी को कोई समस्या है तो वह अपनी समस्या संगठन से बताए, उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। संगठन हर छोटे-बड़े व्यापारी के सुख-दुःख में साथ खड़ा रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक मदद भी की जाएगी । इस दौरान महामंत्री गोपाल गुप्ता, सचिव तारकेश्वर विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता तथा लक्ष्मीकांत कसौधन, संयोजक संतोष गुप्ता, आशीष कुमार जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली तथा संजय जायसवाल ने भी अपने विचार रखे । बैठक का संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सोनू गुप्ता, विजय कुमार पोद्दार, प्रेमचन्द वैश्य, सोनू मणि त्रिपाठी, पवन कुमार जायसवाल, राणाप्रताप सिंह, संजय मद्देशिया, रामभगत शर्मा, संजय कुमार जायसवाल, इरफान राईनी, श्यामसुंदर यादव, तेजप्रताप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Share:

देश विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार



*रविवार, 31 दिसंबर 2023 




*भारत सरकार का साल 2024 का कैलेंडर लॉन्च, अनुराग बोले- दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही


*राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार - राज्यपाल ने 12 कैबिनेट एवं 10 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई


*पुतिन ने पीएम मोदी को दी नए साल की बधाई, भारत-रूस संबंधों को जमकर सराहा


*पीएम मोदी ने जयकारों और तालियों के बीच जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई


*PM मोदी का लोगों से आग्रह, 22 जनवरी को अयोध्या आने से बचें


*राजस्थान: गजब हो गया! चुनाव जीतने से पहले ही बीजेपी ने सुरेंद्र पाल टीटी को बना दिया मंत्री, कांग्रेस भी हैरान


*पाकिस्तान का आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे इमरान खान, चुनाव आयोग ने रद्द किया पूर्व PM का नामांकन


* PM मोदी ने दलित महिला के घर ली चाय की चुस्की, अयोध्या में तोड़ा सुरक्षा प्रोटोकॉल


*Russia Ukraine War: यूक्रेन के हमले में रूस में मारे गए 20 लोग, 111 घायल; क्रेमलिन ने दी चेतावनी


*Israel Hamas War: 'कई माह तक जारी रहेगा युद्ध', नेतन्याहू बोले- हमास के साथ हिजबुल्लाह को भी सिखाएंगे सबक


 *Cancer syrup Prevall: कैंसर से लड़ने के लिए भारत ने तैयार की पहली सिरप, क्या कीमोथेरेपी के दर्द से मिलेगी मुक्ति?*


*इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 6 ईरानी गिरफ्तार, PM मोदी के अयोध्या दौरे के मद्देनजर जारी था अलर्ट


*विनेश फोगाट ने लौटाया अर्जुन अवॉर्ड, कर्तव्य पथ पर छोड़ा अपना सम्मान


*जम्मू-कश्मीर में इस साल 76 आतंकी मारे गए:291 गिरफ्तारियां हुईं; DGP स्वैन बोले- 2022 के मुकाबले आतंकी घटनाएं 63% कम हुईं


*मिजोरम में घुसे म्यांमार के 151 सैनिक:विद्रोही गुट के हमले के बाद भागकर सीमा पार आए, असम राइफल्स ने कहा- बॉर्डर पर संघर्ष जारी


*अयोध्या दौरे पर 'उज्‍ज्‍वला योजना' की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने पहुंचे PM मोदी


*Corona Update: भारत में कोविड-19 के 743 नए मामले आए सामने, सात मरीजों की मौत


*हरिद्वार में बन रहा शानदार क्रिकेट स्टेडियम, अब उत्तराखंड की धर्मनगरी में भी होंगे इंटरनेशनल मैच


*जांच में खुली चीन की पोल, जासूसी गुब्बारे ने खुफिया जानकारी चुराने के लिए अमेरिकी इंटरनेट का ही किया इस्तेमाल


*दीप्ति के 5 विकेट, ऋचा का शानदार अर्द्धशतक बेकार, भारतीय टीम की दूसरे वनडे में नजदीकी हार


*SA vs IND : दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की टीम, नए गेंदबाज की हुई एंट्री


Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- UP की 4 हज़ार रोडवेज बसों में लगे पैनिक बटन, असुविधा पर महिलाओं को मिलेगी तत्काल मदद, 20 जनवरी से महिलाओं को मिलेगा सुविधा का लाभ, 112 और केन्द्रीयकृत कमांड सेंटर पर जाएगी सूचना, बटन दबते ही तत्काल मिलेगी पुलिस की मदद, 3 हज़ार बसों में और लगाए जाएंगे पैनिक बटन, महिलाओं के लिए निर्भया फंड से लगाए गए पैनिक बटन।


➡लखनऊ- कोर्ट परिसर में गैंगस्टर जीवा की हत्या का मामला, कुख्यात बद्दो के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, हत्या के बाद मौके पर दबोचा गया था विजय यादव, बदन सिंह बद्दो की साजिश का हुआ था राजफाश, साजिशकर्ता कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो फरार है , वजीरगंज पुलिस ने मेरठ में उसके मोहल्ले में मुनादी कराई, दरअसल बदन सिंह लंबे समय से फरार है।


➡लखनऊ- लखनऊ केजीएमयू में दाखिले के नाम पर ठगी, खुद को काउंसिलिंग कमेटी का हेड बताकर ठगी, कमेटी का हेड बताकर मिला लैब का कर्मचारी , रकम लेकर साइन किए और दिया फर्जी लेटर, चौक कोतवाली में ठगी की एफआईआर, चौक कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।


➡लखनऊ- ट्रॉमा में महिला मरीजों की मौत का मामला, दो महिला मरीजों की मौत पर शासन सख्त हुआ, लखनऊ में मरीजों की मौत की एलआईयू जांच शुरू, केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही से हुई थी मौत, टीम ने मृतकों के परिजन से संपर्क कर जानकारी ली, टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।


➡लखनऊ - यूपी के शिक्षकों को पितृ विसर्जन के लिए मिलेगा अवकाश , यूपी में बेसिक शिक्षा के स्कूलों में 117 दिन का अवकाश , 26 दिनों का ग्रीष्म अवकाश,15 दिन का शीत अवकाश शामिल , बसंत पंचमी के दिन भी नए साल में रहेगा अवकाश , पहली बार पितृ विसर्जन का दिया जा रहा अवकाश।


➡सहारनपुर- पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, बाइक सवार बदमाशों को रोकने पर की फायरिंग, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, एक बदमाश फरार,पुलिस की कॉबिंग लगातार जारी, तमंचा,कारतूस,बाइक और अन्य सामान बरामद , कासिमपुर राजवाहे की पुलिया पर हुई मुठभेड़ ।


➡जौनपुर- बरसठी थाने के 10 हिस्ट्रीशीटर ने अपराधियों ने मांगी माफी, थाने में तख्तियां लेकर थाने पहुंचे 10 हिस्ट्रीशटर अपराधी , सभी अपराधी गुंडागर्दी न करने के लिखी तख्ती लेकर पहुंचे, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने थाने में लिखित शपथ पत्र दिया, थानेदार अपराधियों के बातों से संतुष्ट होकर वापस भेजा।


➡शामली- थानाभवन पुलिस का कारनामा पीड़ित को थाने में बैठाया, पीड़ित की पत्नी को पड़ोसी ने घसीट घसीट कर पीटा था, जिसकी शिकायत करने को पड़ोसी युवक थाने पहुंचा था, थानाभवन पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही थाने में बैठाया, कार्रवाई के बजाय पुलिस पीड़ित को थाने में बैठकर धमका रही, पानी की टंकी के कारण मकान में शीलाबी आने पर विवाद हुआ, थानाभवन थाना क्षेत्र के मोहल्ला नबीपुर की घटना।


➡संभल- मिनी बैंक संचालक की हत्या करने का मामला, जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या करने का मामला, मृतक के भाई की तहरीर पर 3 लोगों पर केस दर्ज, प्रधान पति समेत 3 लोगों पर हत्या का केस दर्ज, तीनों हत्या के आरोपी फरार,पुलिस जांच में जुटी, बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव का मामला।


➡संभल- ब्रांडेड कंपनी के पैकिंग में नकली माल बेचने का मामला, तीन दुकानदारों के खिलाफ किया गया केस दर्ज, कंपनी के अधिकारियों ने दुकानदारों पर रिपोर्ट दर्ज कराई, नकली बिजली का तार के रेपर में बेच रहे थे दुकानदार, नकली तार और सिलाई मशीन की थी बरामद, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡शामली- कांधला में बदमाशों ने बाइक सवार से की लूटपाट, लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक सवार को रोका था, हथियारों के बल पर युवक से मोबाइल,नगदी लूटी, विरोध करने पर बदमाशों ने युवक से की मारपीट, कांधला क्षेत्र के इस्लामपुर घसौली रोड की घटना।


➡हापुड़- हापुड़ वन विभाग के हाथ लगी सफलता , वन विभाग ने जाल में कैद किया तेंदुआ , तेंदुआ देखे जाने की मिल रही थी शिकायत, तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में बिछाया था जाल, टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर पिंजरे में किया बंद, तेंदुआ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, कपूरपुर क्षेत्र के पारपा जंगल का मामला ।


➡रायबरेली- परिजनों ने मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, मारपीट में मां-बेटी को आई गंभीर चोटें, बेटी के मायके में रहने से परिवारिजन थे परेशान, आपस में पहले भी कई बार हो चुका है विवाद, पीड़िता के परिजनों ने थाने में दी तहरीर, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, शिवगढ़ के रामपुर टिकरा के गोड़िया का मामला।


➡हापुड़- सदर विधायक विजयपाल आढ़ती अधिकारियों से नाराज, प्रभारी मंत्री के सामने अफसरों के रविए से हुए नाराज, अधिकारियों पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप, प्रभारी मंत्री के सामने अधिकारियों की शिकायत की, जनता की समस्याओं का निस्तारण न करने का आरोप, सिंचाई गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान किया हंगामा।


➡हापुड़- युवक को जंगल में बंधक बनाकर पीटने का मामला, घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया घायल अनिल, आरोपियों ने जंगल में बंधक बनाकर की थी पिटाई, ईंट, लोहे की राड से पीट-पीटकर किया था अधमरा, घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी फरार , युवक की मौत होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश , कपूरपुर थाना क्षेत्र के डोमा टिकरी गांव का मामला।


➡प्रयागराज- माफिया अशरफ के साले मोहम्मद जैद पर केस दर्ज, पूरामुफ्ती थाने में धारा 419 और 420 के तहत FIR दर्ज, स्कूल के उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी सिग्नेचर किया था, रजिस्टर में फर्जी सिग्नेचर के आरोप में दर्ज हुई FIR, एमआर शेरवानी कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है, मोहम्मद जैद अतीक के भाई अशरफ का बड़ा साला है।


➡ललितपुर- दबंगों ने किसान पर धारदार कुल्हाड़ी से किया हमला, अपनी ही जमीन पर आवास निर्माण करवा रहा था किसान, खड़ी दीवार,पिलर को क्षतिग्रस्त कर किसान से की मारपीट, पीड़ित मानकलाल को हाथ-पांव समेत सिर में आई गंभीर चोटें, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती इलाज जारी, नाराहट थाना क्षेत्र के बगोनी गांव का मामला।


➡बागपत- किशोरी को कोल्हू के उबलते रस में फेंका, छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी को फेंका, उबलते रस में गिरने से किशोरी का शरीर झुलसा, 50 प्रतिशत झुलसी किशोरी अस्पताल में भर्ती, पुलिस आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच में जुटी, बिनोली क्षेत्र धनोरा गांव की घटना।


➡मेरठ - कमिश्नर के शराबी गनर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, स्कूटी पर जा रही युवती को टक्कर मारकर गिराया, दारोगा के बेटे की कार में मारी थी जोरदार टक्कर, भीड़ के पकड़ने पर बीमारी का बहाना बनाकर लेटा, घटना के वक्त शराब के नशे में था कमिश्नर का गनर, पुलिस को सिपाही अमित तेवतिया के खिलाफ दी तहरीर, शराबी सिपाही को मिर्गी का बीमार बताकर बचाने की कोशिश।


➡गोरखपुर- SOG टीम और स्वाट टीम को मिली सफलता, 12 लाख की लूट में वांछितों से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में दो लुटेरे गोली लगने से हुए घायल, पिस्टल , 1 तमंचा और कारतूस किया बरामद, मेडिकल कॉलेज में घायलों का चल रहा इलाज।


➡कौशाम्बी- लॉटरी के नाम पर 18 लाख की ठगी, लॉटरी के चक्कर में पीड़ित ने दो दो जमीन बेची, ठग ने कार, फोन का लालच देकर युवक को फंसाया, अलग अलग अकाउंट नंबर में मांगे रुपए, पुलिस से शिकायत करने पर दी धमकी , पीड़ित युवक ने थाने में दी तहरीर, थाना सैनी इलाके के बनपुकरा गांव का मामला।


➡बरेली- महिला क्लर्क ने जहर खाकर दी अपनी जान, मृतिका के परिजनों ने पति समेत 6 पर FIR कराई दर्ज , लोन लेकर ससुरालियों को दिए थे 16 लाख रुपये, ससुरालीजन 10 लाख रुपए की और कर रहे थे मांग, 20 फरवरी 2020 को हुई थी मृतिका कीर्ति की शादी, घटना के बाद से आरोपी चल रहै है फरार, फरीदपुर थाना क्षेत्र के फरखपुर मोहल्ले की घटना।


➡बस्ती- जिले में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, टीम महिला को ट्रेस करने में तेजी से जुटी, एंटीजन किट से जांच के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव, RT PCR से कराई जाएगी महिला की पुनः जांच, सदर ब्लॉक के सियरापार गांव का पूरा मामला।


➡अम्बेडकरनगर- 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत से इलाके में सनसनी, मृतक की पत्नी और भाई पर पिटाई का आरोप, मृतक के शरीर पर कई चोट के गंभीर निशान, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत, मृतक की पत्नी, भाई के बीच अवैध सम्बन्ध की चर्चा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भीटी थानाक्षेत्र के रानीपुर मोहन गांव का मामला।


➡बरेली- इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से 10 लाख रुपये की ठगी, जेवर बेचने का झांसा देकर की दुकानदार से ठगी, खुदाई में नकली जेवर बेचने का दिया था झांसा, नकली आभूषणों थमा कर नोट भरा थैला ले गये ठग, पूरे मामले की पीड़ित ने आईजी से की शिकायत, आईजी के आदेश पर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर का मामला।


➡देहरादून- उत्तराखंड में मूल निवास और भू कानून का मामला, कई संगठनों व दलों के लोगों ने निकाली थी महारैली, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर में 15 जनवरी को जुटेंगे लोग, 15 जनवरी को राज्य भर से हजारों लोग जुटेंगे, मामले पर बोले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, 'मूल निवास और भू कानून को लेकर सरकार गंभीर है, सीएस की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी- प्रेमचंद।


➡देहरादून- मैक्स अस्पताल के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, देहरादून के मसूरी डायवर्जन पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पंजाब नम्बर की गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा, बुलेट सवार युवक को मैक्स अस्पताल में कराया भर्ती, पार्किंग में खड़ी स्कूटी को भी कार ने रौंदा, नए साल पर मसूरी घूमने जा रहे थे लोग।


➡बागेश्वर- सरयू नदी बचाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद सक्रिय, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से बहती है सरयू नदी , नैनीताल HC के आदेश पर व्यवसायी कार्यों पर रोक, बागेश्वर के सरयू बगड़ में व्यवसायी कार्यों पर प्रतिबंध, केवल धार्मिक कार्यक्रम ही सरयू बगड़ में आयोजित होंगे, बागनाथ मंदिर के समीप खोली गई मीट की दुकान, विहिप के सदस्य ने दुकाने बंद कराने की मांग की, मीट मार्केट को बागेश्वर के नगर से हटाने की मांग।


➡जोशीमठ- नए साल के जश्न से पहले पर्यटन स्थल गुलजार, औली के साथ अन्य पर्यटक स्थल भी हुए गुलजार, भीड़ को देखकर पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे, क्वारीपास ट्रैक भी पर्यटकों से हुआ गुलजार, क्वारीपास इलाके में अभी भी बर्फ हैँ जमी हुईं, नए साल पर पर्यटक बड़ी संख्या में औली पहुंचते हैं।

Share:

आज का राशिफल

 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

      


 *31 दिसम्बर 2023,  रविवार


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धनादि लाभ हो सकता है। मेहमान आगमन से मन प्रसन्न होगा। जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी से दूर रहें। धार्मिक कार्यक्रम के सहभागी बनेंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं , खुद को समय दें। आज आपकी मनोकामना पूर्ण होगी। स्वास्थ्य के लिए आराम करें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)

 किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। 


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार  सिद्ध होंगे।  मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।  


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है-  अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। 


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें  ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। 


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।




वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।  आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है। 


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है । बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे । आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। 


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा । निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। 


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है - जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा - लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा।आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। किसी प्रियजन के प्रति मन में विचारों का आगमन होगा।


 * कृपया ध्यान दें-

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

Share:

इतिहास की 31 दिसम्बर 2022 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


    ॐ श्रीगणेशाय नम:

       




     *आज दिनांक -

     * 31 दिसम्बर 2023

                *रविवार

 *नई  दिल्ली अनुसार


*🇮🇳शक सम्वत-* 1945

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2080

*🇮🇳मास-* पौष 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* चतुर्थी - 11:58 तक

*🗒पश्चात्-* पंचमी 

*🌠नक्षत्र-* मघा - पूर्णरात्रि 

*💫करण-* बालव - 11:58 तक

*💫पश्चात्-* कौलव

*✨योग-* प्रीति -  27:39 तक

*✨पश्चात्-* आयुष्मान 

*🌅सूर्योदय-* 07:13

*🌄सूर्यास्त-* 17:34

*🌙चन्द्रोदय-* 21:32

*🌛चन्द्रराशि-* सिंह - दिनरात 

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 12:03 से 12:44

*🤖राहुकाल-* 16:16 से 17:34

*🎑ऋतु-* हेमन्त

*⏳दिशाशूल-* पश्चिम 


*विशेष-


*आज रविवार को --पौष बदी चतुर्थी 11:58 तक पश्चात् पंचमी शुरू , गुरु मार्गी 08:11 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट " फेसबुक पेज ज्वाइन करें , श्री कृष्ण बल्लभ सहाय जयन्ती , श्री रवि शंकर शुक्ल स्मृति दिवस व ईस्वी वर्ष 2023 पूर्णता महोत्सव।

*कल सोमवार को -- पौष बदी पंचमी 14:31 तक पश्चात् षष्ठी शुरु।


*आज की वाणी-

उद्योगे नास्ति दारिद्रयं

      जपतो नास्ति पातकम्।

मौनेन  कलहो नास्ति

      जागृतस्य  च नो भयम् ॥

*भावार्थ-

        _उद्यम से दरिद्रता तथा जप से पाप दूर होता है । मौन रहने से कलह और जागते रहने से भय नहीं होता।


*31 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-


1492 - इटली के सिसली क्षेत्र से 100,000 यहूदियों को निकाला गया।

1600 - ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई।

1711 - जॉन चर्चिल मार्लबोरो के पहला राजा के रूप में अंग्रेजी सेना को बहार जाने का आदेश दिया।

1744 - अंग्रेजी खगोल विज्ञानी जेम्स ब्रैडली ने पृथ्वी की नाटकीय गति की खोज की घोषणा की।

1756 – रूस वरसेल्स गठबंधन में शामिल हुआ।

1758 - ब्रिटिश अभियान सेना ने गोरे (डाकर) सेनेगल पर कब्जा कर लिया। इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करने एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट " फेसबुक पेज ज्वाइन करें।

1775 - अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध में क्यूबेक की लड़ाई: अमेरिकियों ने ब्रिटिश गढ़ को ले जाने की कोशिश की।

1781 - अमेरिका में पहला बैंक ‘बैंक ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ में खुला।

1783 – उत्तरी अमेरिका के सभी राज्यों ने अफ्रीकी से दासों के आयात पर रोक लगाई।

1802 - पेशवा बाजीराव द्वितीय को ब्रिटिश संरक्षण प्राप्त हुआ।

1827 – ब्रिटेन के अविष्कारक जान वाकर के द्वारा माचिस का आविष्कार हुआ।

1857 – महारानी विक्टोरिया ने कनाडा की नई राजधानी के लिए ओटावा को चुना।

1861 - चेरापूँजी ( 22990 मिमि बारिश हुई जो विश्व में किसी भी स्थल पर होने वाली सर्वाधिक वर्षा है।

1902 – दक्षिण अफ्रीका के बोअरों तथा ब्रिटेन की सेना ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1911 – मैरी क्यूरी ने अपना दूसरा, रसायन विज्ञान के लिए, नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया।

1929 - महात्मा गाँधी के नेतृत्व में काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लाहौर में पूर्ण स्वराज्य के लिए आंदोलन शुरू किया।

1944 - अमेरिकी राज्य उताह के ओगडन में रेल दुर्घटना में 48 लोगों की मौत।

1944 - द्वितीय विश्व युद्ध में हंगरी ने जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की।

1949 - विश्व के 18 देशों ने इंडोनेशिया को मान्यता दी।

1962 - हालैंड ने दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप न्यू गिनी को छोड़ा।

1964 – डोनाल्ड कैम्पबेल ने अपनी जेट नाव में बैठ कर पानी में सबसे तेज गति तय करने का विश्व रिकार्ड बनाया।

1964 - इंडोनेशिया को संयुक्त राष्ट्र से निष्कासित किया गया।

1981 - घाना में सैनिक क्रान्ति द्वारा राष्ट्रपति डाक्टर लिम्मान सत्ताच्युत एवं फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट जेरी रालिंग्स ने सत्ता संभाली।

1983 - ब्रुनेई को ब्रिटेन से आजादी मिली।

1984 - राजीव गाँधी 40 वर्ष की उम्र में भारत के सातवें प्रधानमंत्री बने।

1984 - मो. अज़हरुद्दीन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेलकर अपने अंतर्राष्ट्रीए क्रिकेट जीवन की शुरुआत की। बाद में वे भारतीय टीम के कप्तान भी बने।

1988 - परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जो 27 जनवरी 1991 से प्रभावी हुआ।

1992 – चेकोस्लोवाकिया का चेक गणराज्य और स्लोवाकिया में शांतिपूर्ण विघटन हुआ।

1997 - मोहम्मद रफ़ीक तरार पाकिस्तान के 9वें राष्ट्रपति निर्वाचित।

1998 - रूस द्वारा कज़ाकिस्तान अंतरिक्ष केंद्र से तीन उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण।

1999 – रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येलत्सीन ने त्यागपत्र दे दिया और विलादमीर पुतीन उनके उतराधिकारी बने।

1999 - इंडियन एयरलाइंस के विमान 814 का अपहरण कर अफ़ग़ानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे ले जाया गया। सात दिन के बाद 190 लोगों की सुरक्षित रिहाई के साथ यह बंधक संकट टला।

2001 - भारत ने पाकिस्तान को 20 वांछित अपराधियों की सूची सौंपी ।

2001 - अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति फ़र्नांडों रूआ ने अपने पद इस्तीफ़ा दिया।

2003 - भारत और सार्क के दूसरे देशों के विदेश सचिवों ने शिखर सम्मेलन से पहले वार्ता शुरू की।

2004 - ब्यूनर्स आयर्स (अर्जेन्टीना) के एक नाइट क्लब में आग लगने से 175 लोगों की मौत।

2005 - सुरक्षा कारणों से संयुक्त राज्य अमेरिका ने मलेशिया में अपने दूतावास को अनिश्चित काल के लिए बंद किया।

2007 - म्यांमार की सैन्य सरकार ने सात विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार किया।

2008 - ईश्वरदास रोहिणी को दूसरी बार मध्य प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष बनाने की घोषणा हुई।

2014 - चीन के शंघाई शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर मची भगदड़ में कम से कम 36 लोग मारे गए और 49 अन्य घायल हो गये।

2019 - सीआरपीएफ के महानिदेशक सेवानिवृत्त : आईटीबीपी प्रमुख को मिला अतिरिक्त प्रभार।

2020 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की आधारशिला रखी।

2021 - अमेरिका के कोलोराडो राज्य में आग लगने के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया।

2021 - चीन के शंघाई प्रांत में दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो लाइन खोली गई।

2022 - गुजरात के नवसारी में फॉर्च्यूनर व बस की टक्कर से 9 लोगों की मौत और 28 जख्मी हुए।


*31 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति-


1514 – बेल्जियम के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक वोज़ैलियस का ब्रसेल्ज़ में जन्म हुआ।

1738 - लॉर्ड कॉर्नवालिस फोर्ट विलियम प्रेसिडेंसी के गवर्नर जनरल रहे व बंगाल के गवर्नर जनरल थे ।

1875 – डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेग में पूर्वी मामलों के विशेषज्ञ आर्थर क्रिस्टीनसिन का जन्म हुआ।

1898- कृष्ण बल्लभ सहाय- बिहार के मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी (1866 का भी वर्णन)।

1915 - यमुनाबाई वाईकर - भारत की प्रसिद्ध लोक कलाकार थीं। उन्हें 'लावणी की क्वीन' कहा जाता था।

1925 – व्यंग्य के लिए मशहूर हिंदी लेखक श्रीलाल शुक्ल का जन्म हुआ था।

1926 - सैयद ज़हूर क़ासिम - एक भारतीय समुद्री जीवविज्ञानी थे ।

1940 - त्रिदिब मित्रा - बांग्ला साहित्य के 'भूखी पीढ़ी' (हंगरी जेनरेशन) आंदोलन के प्रख्यात कवि।

1951 - अरविंद गणपत सावंत - भारतीय राजनीतिज्ञ , मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बने। 

1965 – भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का जन्म हुआ। 

1979 - अंशु जमसेन्पा - भारत की पर्वतारोही जो 2017 में पांच दिन में दो बार माउंट एवरेस्ट की चोटी तक चढ़ाई करके इस विश्व कीर्तिमान को स्थापित करने वाली विश्व की पहली महिला बनी।


*31 दिसंबर को हुए निधन-


1691 – आयरलैंड के प्रसिद्ध रसायनशास्त्री और भौतिक शास्त्री राबर्ट बोयल का निधन हुआ।

1926 - विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे - प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान् थे।

1956 - रविशंकर शुक्ल - मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री।

1965 - वी. पी. मेनन - भारतीय रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के सहयोगी थे।

1979 - ज्ञान सिंह रानेवाला - भारतीय राजनीतिज्ञ थे।

2017 - अरविंद कृष्ण जोशी -  पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में कंप्यूटर और संज्ञानात्मक विज्ञान के हेनरी सालवेटोरी प्रोफेसर थे। 

2019 - असम के प्रख्यात नाटककार रत्न ओझा का निधन।

2020 - कर्नल नरेंद्र "बुल" कुमार ( एक भारतीय सैनिक और पर्वतारोही थे ) का निधन हुआ।

2020 - ओलंपिक 1972 की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे माइकल किंडो का उम्र से जुड़ी बीमारियों के चलते निधन हुआ।

2022 - सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु रहे पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट (95) का निधन हुआ।


*31 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-


🔅 श्री कृष्ण बल्लभ सहाय जयन्ती।

🔅 श्री रवि शंकर शुक्ल स्मृति दिवस।

🔅 ईस्वी वर्ष 2023 पूर्णता महोत्सव।


*कृपया ध्यान दें जी-

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Share:

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अयोध्या से दिल्ली की पहली उड़ान इंडिगो

 अयोध्या ।


महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अयोध्या से दिल्ली की पहली उड़ान इंडिगो की। उत्तर प्रदेश-अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरा पहला यात्री विमान

Share:

मेदांता अस्पताल पर लगे आरोपों का मामला

 Up लखनऊ।


➡मेदांता अस्पताल पर लगे आरोपों का मामला



➡अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताया


➡वीडियो क्लिप में लगाए गए आरोप निराधार-मेदांता


➡रोगी के इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई- मेदांता


➡तीमारदारों से अधिक शुल्क नहीं लिया गया है-मेदांता


➡वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा-मेदांता


➡मरीज का शव परिवार को सौंप दिया गया- मेदांता



Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- ई-रिक्शा के जाम से निपटने के लिए नया नियम, जाम से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस का नियम, लखनऊ पुलिस की ओर से जारी किए गए फॉर्म , ई-रिक्शा चलाने के लिए 16 ज़ोन बांटे गए , ई-रिक्शा का रूट निर्धारण लखनऊ पुलिस करेगी, सरकारी आकड़ों के हिसाब से 50 हजार ई-रिक्शा , एसीपी लेवल का अफसर अपने जोन में देखेगा संचालन, जोन में अनुमति मिलने पर ही ई-रिक्शा चलाना होगा, ज़ोन वाइज़ ई-रिक्शा को अवंटित होगा कलर स्टिकर, सभी 16 ज़ोन में अलग-अलग स्टिकर लगाएंगे जाएंगे, आईडेंटीटी के लिए रिक्शा पर QR CODE लगाया जाएगा, अब ई-रिक्शा संचालन की ज़िम्मेदारी लखनऊ पुलिस की।


➡लखनऊ- कमता इलाके में दबंगों ने ऑफिस में की तोड़फोड़, सिक्योरिटी ऑफिस में दबंगों ने मचाया उत्पाद, फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बताकर की तोड़फोड़, 3 कारों से भरकर आये थे दबंग रिकवरी एजेंट, ऑफिस में पिता,उनके 2 बेटों को जमकर पीटा, 20 हज़ार की 3 किश्तें लेट होने पर किया बवाल, दबंग रिकवरी एजेंटों ने जमकर काटा बवाल, ऑफिस में की तोड़फोड़ और जमकर मचाया उत्पाद, चिनहट के कमता चौकी के पास का मामला।


➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, यूपी एसटीएफ ने 4 अपहरणकर्ताओं को पकड़ा, अपहरण कर 3 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती, प्रतापगढ़ के रणविजय सिंह का किया था अपहरण, अपहरण कर मांगी थी 3 लाख रुपये की फिरौती, यूपी STF ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा, अपहरणकर्ताओं से युवक को सकुशल किया बरामद, फिरौती की रकम देने से पहले लखनऊ से दबोचा।


➡लखनऊ- न्याय के लिए भटक रही महिला का आरोप, पुलिस पर मुकदमा न लिखने का आरोप, महिला की नाबालिग बेटी को दी जा रही धमकी, प्रॉपर्टी के चक्कर में ससुराल वाले दे रहे धमकी, पीड़ित महिला ने महिला आयोग से शिकायत, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर का मामला।


➡एटा- शहीद मेजर केपी सिंह की मूर्ति का अनावरण, अखिलेश यादव ने मूर्ति का किया अनावरण, कुसमा में नक्शलीय हमले में हुए थे शहीद, मूर्ति का अनावरण के बाद बोले अखिलेश यादव, '2024 का चुनाव देश के संविधान बचाने का चुनाव', लोकसभा में विपक्षी सांसदों को बाहर किया-अखिलेश, सवालों से बचने के लिए लोकसभा से बाहर किया, 'किसी हॉस्पिटल में गरीब को इलाज नहीं मिला रहा', सरकार विपक्षियों पर झुठे मुकदमे लगा रही-अखिलेश, बीजेपी केवल विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है-अखिलेश, जनता चुनाव में बीजेपी का सफाया कर देगी-अखिलेश, आने वाले चुनाव में विपक्ष 80 सीटों से हराएगा-अखिलेश, जिसको भगवान बुलाएंगे वही दर्शन करने जाएगा-अखिलेश, यात्राएं महंगी कर दी गईं, महंगाई चरम पर है-अखिलेश, 'बीजेपी लोग हमसे पूछते हैं अयोध्या कब जाओगे', कैलाश मानसरोवर देश में कब मिलाओगे-अखिलेश, 'इंडिया गठबंधन में बहुत सारे दल मिलाए जा चुके हैं' , अभी और छोटे दलों को मिलाया जायेगा-अखिलेश।


➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह को राहत, चित्रकूट धाम मंडल में तैनात है अमरपाल सिंह, अमरपाल सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई पर रोक, राज्य सरकार से मामले में HC ने जवाब तलब किया, भू-अर्जन कार्रवाई में करोड़ों के नुकसान पहुंचाने का आरोप, सरोजनीनगर में अपर जिलाधिकारी के रूप में तैनाती थी, अमरपाल ने आरोप पत्र को निरस्त करने की मांग की, HC ने अगले आदेशों तक आरोप पत्र पर रोक लगा दी , राज्य सरकार को 8 जनवरी को जवाब दाखिल करना होगा।


➡बदायूं - नगर पालिका परिषद के सदस्यों ने किया बहिष्कार, परिषद के सदस्यों ने बोर्ड मीटिंग का किया बहिष्कार, ईओ ने 15 सदस्यों की उपस्थिति में मीटिंग का दावा किया, अक्रोशित सदस्यों ने ईओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स माफ करने की मांग करते प्रदर्शन , 18 सभासदों ने मीटिंग का बहिष्कार करने का दावा किया, नगर पालिका ईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हंगामा किया, बदायूं  के बिल्सी नगर पालिका परिषद का पूरा मामला।


➡संभल - हैवेल्स कंपनी के अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की, कंपनी के नकली सामान बेचने की मिल रही थी सूचना, अधिकारियों ने टीम बनाकर दुकानों पर छापामारी की, नकली सिलाई मशीन बरामद कर कोतवाली लेकर आये, हैवेल्स कंपनी के नाम से बेची जा रही थी सिलाई मशीन , कंपनी ने अभी तक नहीं बनाई गई कोई भी सिलाई मशीन, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡पीलीभीत- तहसीलदार के सामने तहसील परिसर अखाड़े में तब्दील, तहसील परिसर में दर्जनों लोगों ने युवक की पिटाई की, एसडीएम, पुलिस के सामने जमकर चले लात-घूंसे,चप्पल, युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, SDM को ज्ञापन देने के दौरान युवक के साथ मारपीट, पीलीभीत की पूरनपुर तहसील परिसर का मामला।


➡फतेहपुर - किसान रामऔतार की ठंड लगने से हुई मौत, किसान गेंहू की फसल में पानी लगाने गया था खेत, खेत से घर लौटते समय अचानक बिगड़ी तबीयत, आनन फानन निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान किसान की अस्पताल में हुई मौत, चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गांव का मामला।


➡संभल- अवैध शराब बिक्री को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा, सीओ कार्यालय पहुंचकर दर्जनों महिलाओं ने मांग की, अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सीओ चंदौसी को सौंपा महिलाओं ने शिकायती पत्र, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मिलक मौलागड़ का मामला।


➡कन्नौज - राजेश डीलरों ने कमीशन बढ़ाये जाने की उठाई मांग, 2001-2014 तक का बकाया कमीशन दिलाने की मांग, वन नेशन वन कमीशन का भी उठाया गया मुद्दा, 1 जनवरी से 16 जनवरी तक हड़ताल का किया ऐलान, राशन डीलरों ने जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।


➡जालौन-  ARTO राजेश कुमार को धमकी देने का मामला, दबंग ट्रक मालिक ने ARTO राजेश को दी थी धमकी, ARTO को परिवार समेत जान से मारने की दी थी धमकी, पुलिस ने आरोपी ट्रक मालिक को किया गिरफ्तार, ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करने पर दी धी धमकी , जालौन कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡कानपुर - तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मासूम बच्ची, 2 युवक गंभीर रूप से घायल, कार सवार लोगों की राहगीरों ने की पिटाई, कार सवारों को पुलिस ने हिरासत में लिया, नशे की हालत में बताये जा रहे कार सवार, नवाब गंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज की घटना।


➡लखीमपुर - यूपी जोड़ो यात्रा 1 जनवरी को जिले में प्रवेश करेगी , 2 जनवरी को गोला में जनसभा का आयोजन होगा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जनसभा में शामिल होंगे, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी होंगे शामिल , पदयात्रा खीरी में जनसभा के साथ यात्रा आगे बढ़ेगी, AICC सदस्य डॉक्टर रवि त्रिवेदी ने दी जानकारी।


➡जालौन- प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने खुद को मारी गोली, गोली लगने के चलते युवक की मौके पर मौत, युवक ने प्रेमिका के घर जाकर खुद को मारी गोली, मृतक युवक युवती से करना चाहता था शादी, आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी का मामला।


➡प्रतापगढ़- घर में घसीटकर महिला को जमकर पीटा, पानी भरने के दौरान हुआ था विवाद, पड़ोसी महिला,बेटियों पर मारने का आरोप, महिला ने पुलिस से की मामले की शिकायत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी, नगर कोतवाली के चिलबिला बाजार का मामला।


➡सिद्धार्थनगर- 2 अभियुक्त फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे काउंसिलिंग में पहुंचे, शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग कराने पहुंचे 2 जालजासी अरेस्ट, जालसाजों को कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, कूटरचित दस्तावेजों के सहारे सरकारी शिक्षक बनने पहुंचे थे, पकड़े गए दोनों युवक कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के हैं।


➡मेरठ- शराबी कार चालक ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, नशे में धुत कार चालक की कार हुई बेकाबू, शराबी चालक ने थाने में पुलिसकर्मियों को दी गालियां, स्कूटी सवार महिला और कई लोग आए चपेट में, कार चालक ने SSP आवास के पास कई गाड़ियों को रौंदा, लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कुटी चौराहे का मामला।


➡बरेली- छात्र की मां ने स्कूल कर्मचारी को जमकर पीटा, स्कूल कर्मचारी को गुर्गों के साथ जमकर पीटा, आधा दर्जन दबंगों के साथ कर्मचारी को पीटा, लेडी डॉन ने कर्मचारी की लात-घूंसों से की पिटाई, कर्मचारी से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल, स्कूल कर्मचारी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, थाना फरीदपुर क्षेत्र के फ्यूचर इंस्टिट्यूट का मामला।


➡प्रतापगढ़- पति की दूसरी शादी पर महिला पहुंची थाने, पहली पत्नी को छोड़कर भाग निकला पति, ससुराल पक्ष पर मारपीट कर भागने का आरोप, महिला के पति के मौत के बाद रचाई थी शादी, महिला ने थाना प्रभारी से की मामले की शिकायत, कुंडा कोतवाली के भूसू का इंदारा का मामला।


➡प्रतापगढ़- इंटर की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष, वारदात के बाद बाजार बंदकर किया प्रदर्शन, हाथों में तख्तियां लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया, कोचिंग जाते समय दुष्कर्म का हुआ था प्रयास, छात्रा का प्रयागराज हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, पुलिस केस दर्ज कर कई संदिग्धों को उठाया, रानीगंज थाना इलाके में परिजनों ने जताया विरोध।


➡बरेली- मुस्लिम युवती फराह ने अपना हिंदू धर्म, हनुमान मंदिर में फराह ने अपनाया हिंदू धर्म, हनुमान मंदिर में राम के साथ रचाई शादी, फराह ने जानकी बनकर राम के साथ सात फेरे लिए, राम ने जानकी की मांग में भरा सिंदूर, पहनाया मंगलसूत्र, स्कूल में पढ़ते वक्त दोनों को हो गया था प्यार, बैंड बाजे के साथ हुई फराह की राम से शादी, भुता के हनुमान मंदिर में हुई दोनों की शादी।


➡नोएडा- विदेशी लोगों से ठगी करने वाले गिरफ्तार, कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करता था, IP TV देने के नाम पर करते थे ठगी, पैसा लेने के बाद सर्विस नहीं देतें थे आरोपी, 150 से 200 डॉलर की ठगी करते थे आरोपी, 9 कम्प्यूटर और एक लैपटॉप किया बरामद, बैंक खातों में जमा पैसों की जांच कर रही पुलिस, थाना फेस 1 पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा।


➡वाराणसी- वाराणसी में गैस से भरे टैंकर में लगी आग , सड़क पर धू धूकर चला गैस से भरा टैंकर, आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर पाया काबू।

Share:

पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया


Up अयाेध्या।


‌ पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है। पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे. राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है।


*प्रधानमंत्री अयाेध्या में मीरा माझी के घर गए और उनके परिवारी जन से मुलाकात की। साथ ही मीरा माझी के हाथ बनी चाय भी पिया।


*मीरा माझी पीएम उज्जवला योजना की दस करोड़वी लाभार्थी हैं।

Share:

यूपी सरकार के मंत्री और एमएलसी ने पार्षद को पुलिस की मौजूदगी में पीटा

मेरठ।



 यूपी सरकार के मंत्री और एमएलसी ने पार्षद को पुलिस की मौजूदगी में पीटा


मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक में विपक्षी पार्षद पीटे गए


BJP एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने पार्षदों को पीटा

दलित पार्षद आशीष चौधरी की पिटाई की गई

बसपा से पार्षद है पीड़ित आशीष चौधरी

मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी आशीष को थप्पड़ मारा

सपा, बसपा के पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया

नगर निगम के टाउन हॉल में थी बोर्ड की बैठक !!

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- बिजली विभाग में नहीं थम रही अवैध वसूली, चिनहट में संविदाकर्मी ने कनेक्शन के नाम पर पैसे लिए, कावेरी अपार्टमेंट में दिनेश गोस्वामी से धन उगाही की, अजय बहादुर ने दिनेश गोस्वामी से ठगे 20 हजार रुपए, नौकरी के साथ-साथ ठेकेदारी भी करता है अजय बहादुर, ट्रांसफर होने के बावजूद भी नहीं छोड़ा चिनहट डिवीजन , विद्युत नगरीय वितरण खंड चिनहट का मामला।


➡लखनऊ-  UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल ने की कार्रवाई, भ्रष्टाचार में शामिल संविदा ऑपरेटरों को हटाया गया, लंबे समय से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी, तबादले के बाद भी प्रिया मिश्रा डिवीजन में जमी, अधिशासी अभियंता की संविदा ऑपरेटर हैं प्रिया मिश्रा, सेक्टर 4 से कमता पावर हाउस किया था तबादला , विद्युत वितरण खंड चिनहट का मामला।


➡अयोध्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, सभी देशवासियों में उमंग की लहर है- पीएम मोदी, देशवासियों की तरह मैं भी उत्सुक हूं- पीएम मोदी, 22 जनवरी के लिए मैं उत्साहित हूं – पीएम मोदी, अयोध्या आकर बहुत अच्छा लगा – पीएम मोदी, ऐसा लगा पूरी अयोध्या सड़क पर उतर आई- पीएम, 22 जनवरी दुनिया भर के लिए ऐतिहासिक क्षण- पीएम, आम लोगों की तरह मैं भी रामभक्त हूं- पीएम मोदी, हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है – पीएम मोदी, अयोध्या नगरी से आज नई ऊर्जा मिल रही – पीएम, प्यार और आशीर्वाद के लिए जनता का आभार- पीएम, अयोध्या में विरासत की भव्यता दिखेगी – पीएम मोदी, भारत का मिजाज अयोध्या से स्पष्ट है – पीएम मोदी, अयोध्या में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं- पीएम मोदी, अयोध्या को स्मार्ट बनाने का काम हो रहा- पीएम मोदी, रामलला के साथ 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर- पीएम, एक समय रामलला टेंट में विराजमान थे – पीएम मोदी, अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा – पीएम मोदी, नए एयरपोर्ट पर 10 लाख यात्रियों की क्षमता- पीएम मोदी, रामायण हमारा ज्ञान मार्ग है – पीएम मोदी, अयोध्या यूपी के विकास को गति देगी – पीएम मोदी, अयोध्या में रोजगार के नए अवसर खुल रहे – पीएम, अयोध्या की पुरानी पहचान को वापस लाना है – पीएम,


➡हापुड़- हापुड़ पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल , डीएम एसपी और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे, जनता का पूरा मन बीजेपी को वोट देने का है-मंत्री, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे- कपिल देव, 'पीएम ने जनता के दिलों को जीतने का कार्य किया है' , भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतेगी- कपिल देव, 'बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच में है' , प्रभारी मंत्री कपिल देव स्टालों का किया निरीक्षण, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टाल।


➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में CM, नए भारत का निर्माण हो रहा है – सीएम योगी, भारत आज तेजी से विकास की गति पर– सीएम, 500 साल का इंतजार खत्म होने जा रहा- सीएम, प्रभु राम आ रहे हैं – सीएम योगी, नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन कीजिए- सीएम।


➡अयोध्या- विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण, शिलान्यास किया, 15,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात।


➡अयोध्या- धनीराम मांझी, मीरा के आवास पर PM ने भोजन किया, आवास योजना की लाभार्थी मीरा के घर पहुंचे थे पीएम,राजघाट मिरामपुर में लाभार्थी मीरा का आवास ,पीएम मोदी ने दलित  परिवार के घर भोजन किया, उज्ज्वला समेत कई योजनाओं की लाभार्थी है मीरा, धनीराम मांझी और मीरा के आवास पहुंचे थे पीएम।


➡बुलन्दशहर- सिपाही का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल,किसान नेता से सिपाही ने मांगी थी रिश्वत ,एसएसपी ने आरोपी सिपाही को किया सस्पेंड ,मामले को निपटाने के लिए सिपाही ने मांगी थी  रिश्वत, किसान नेता से 10-15 हजार की रिश्वत मांगी थी, थाना नरसेना में तैनात बताया जा रहा आरोपी सिपाही।


➡पीलीभीत - सड़क निर्माण की आड़ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, सड़क बनने के 5 दिन बाद हाथ से उखड़ने लगी सड़क,सिंचाई विभाग के हेडवर्क डिवीजन ने बनवाई है सड़क ,10 करोड़ की लागत  से फर्म बालाजी ने बनवाई सड़क,ठेकेदार, अफसरों के सिंडिकेट ने मिलकर किया है खेल ,सिंचाई विभाग हेडवर्क के AE एके सिंह की चहेती फर्म बालाजी , हरदोई ब्रांच नहर के कलीनगर पुल सड़क का मामला।


➡आगरा - ग्राम चौपाल को लेकर BJP विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘सरकारी योजनाओं का शहर से लेकर गांव तक पहुंचा लाभ’, देश का विकास तभी जब ग्रामीण हो जागरूक-  विधायक, किसानों के प्रति सरकार हमेशा रही सजक- रानी पक्षालिका सिंह, पीएम ग्राम सड़क योजना का किया गया विस्तार- विधायक, किसान सम्मान निधि का फायदा किसानों तक पहुंचा- MLA।


➡लखनऊ- मंत्री असीम अरुण का बयान, समाज कल्याण विभाग की पहल-असीम अरुण, वृद्धजनों को सर्दी से बचाने के लिए दिये निर्देश, बेसहारा वृद्धजन को वृद्धाश्रमों तक पहुचाएं-मंत्री, मंत्री ने डीजीपी को पत्र लिखकर की मांग , पत्र लिखकर मांगा पुलिस विभाग का सहयोग , यूपी में संचालित हैं समाज कल्याण विभाग के वृद्ध आश्रम , प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है-असीम अरुण। 


➡मथुरा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मथुरा दौरा, बगलामुखी पीतांबरा मंदिर के दर्शन किए, CM ने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।


➡देवरिया - दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली,घर से बाहर बुलाकर युवक को मारी गोली ,युवक के गले में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती ,गोली कांड से गांव में दहशत का माहौल  , लिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।


➡चित्रकूट- GRP पुलिस द्वारा 3 युवकों की पिटाई का मामला, आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जीआरपी एसपी ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई, मामले में 5 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर, थाना अध्यक्ष त्रिपुरेश कौशिक को लाइन हाजिर किया, उप निरक्षक संदीप कुमार यादव भी हुए लाइन हाजिर, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज 

पुलिस ने युवकों को थाने में बंद कर दी थी थर्ड डिग्री, घायल युवकों का जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज, रेलवे स्टेशन में बिना टिकट के पकड़े जाने पर थर्ड डिग्री, चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन के कर्वी जीआरपी का मामला।


➡एटा - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एटा दौरा, केपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे अखिलेश, नक्सली हमले में शहीद हुए थे जवान केपी सिंह, थाना जैथरा के नगला डाढ़ी पहुंचेंगे अखिलेश यादव।


➡मेरठ- नगर निगम बोर्ड बैठक में विपक्षी पार्षद पीटे गए, BJP एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने पार्षदों को पीटा, दलित पार्षद आशीष चौधरी की पिटाई की गई, बसपा से पार्षद है पीड़ित आशीष चौधरी, मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी आशीष को थप्पड़ मारा, सपा, बसपा के पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, नगर निगम के टाउन हॉल में थी बोर्ड की बैठक। 


➡महोबा- पाइप चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, 15 आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने किया भंडाफोड़, 33 लाख कीमत के 3 वाहनों में रखे चोरी के पाइप बरामद, डीसीएम ट्रक, सहित 2 कारों को भी पुलिस ने किया बरामद , नमामि गंगे परियोजना में लाखों के पाइप चोरी किए थे, शहर कोतवाली, अजनर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की, शहर कोतवाली इलाके रेलवे ब्रिज के पुलिस लाइन की घटना।


➡महराजगंज- बॉर्डर पर घुसपैठ करते 6 ईरानी नागरिक गिरफ्तार, 2 महिला, 2 नाबालिग समेत 6 ईरानी नागरिक अरेस्ट, भारत से नेपाल में घुसने की फिराक में सभी नागरिक, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे थे ईरानी, अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस को सौंपा, सोनौली थाने पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस।


➡देहरादून- मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया ,मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा ,30,31,1 जनवरी को बारिश,बर्फबारी का अनुमान ,पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान ,बारिश, बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ने के आसार।


➡अयोध्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, पहली अमृत भारत ट्रेन की अयोध्या से शुरुआत- पीएम, सरयू किनारे घाटों का निर्माण हो रहा – पीएम मोदी, अयोध्या उत्तर प्रदेश को दिशा देने वाली है- पीएम मोदी, 22 जनवरी को सभी श्रीराम ज्योति जलाएं- पीएम मोदी, 22 जनवरी को सभी का आना मुश्किल है – पीएम मोदी, सभी से अपील है कि 23 जनवरी के बाद आएं- पीएम मोदी, 22 जनवरी को पूरे देश में दिवाली मनाई जाए- पीएम मोदी, अयोध्या को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें – PM मोदी, अयोध्या के लोग सफाई का ध्यान दें – पीएम मोदी, सभी मंदिरों में स्वच्छता का अभियान चलाना चाहिए- PM, उज्ज्वला योजना से महिलाओं का लाभ हुआ- पीएम मोदी।

Share:

पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किये उद्घाटन

 अयोध्या।


पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किये उद्घाटन व रेलवे स्टेशन का कर रहे अवलोकन, पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व सांसद लल्लू सिंह मौजूद, साथ में है रेलवे के अधिकारी।

Share:

पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

 अयोध्या।

पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन


, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का कर रहे अवलोकन, पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व सांसद लल्लू सिंह मौजूद, साथ में है रेलवे के अधिकारी।

Share:

देश विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार



*शनिवार, 30 दिसंबर 2023 



*AAP को झटका, राघव चड्ढा नहीं होंगे राज्यसभा में पार्टी के नेता, उपराष्ट्रपति ने खारिज की अर्जी


*BJP दुश्मन नहीं; अध्यक्ष बदलने के बाद JDU का बयान, क्या खुला है दरवाजा


*बिहार में अब शुरू होगी 'H' पॉलिटिक्स, नीतीश की चाल को नहीं समझ सके लालू-तेजस्वी?


 *40 साल बाद ULFA ने डाले हथियार, HM शाह की मौजूदगी में शांति समझौता*


*राजस्थानः आईपीएस उत्कल रंजन साहू होंगे नए DGP, उमेश मिश्रा का वीआरएस मंजूर


*कर्नाटकः चित्रदुर्ग में मिले पांच लोगों के कंकाल, इलाके में हड़कंप, 2019 से लापता था परिवार


*ना कहने से काम नहीं चलेगा...हाफिज सईद को मांग भारत ने इस बार पाकिस्तान को फंसा दिया


*मुस्लिम देश फेल, PM मोदी खत्म करवा सकते हैं गाजा में जंग: इमाम बुखारी


 *राजस्थान कैबिनेट का विस्तार आज, दोपहर 3:30 बजे सामने आएगा मंत्रिमंडल का नया स्वरूप*


*दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल के खिलाफ ICJ में दायर किया मामला, कहा- फलस्तीन में हो रहा बड़े पैमाने पर नरसंहार


*Israel-Hamas War: गाजा में संक्रामक रोगों के बढ़ते खतरे को लेकर WHO ने जाहिर की चिंता, कहा- बड़े पैमाने पर लोग हो रहे विस्थापित


*Russia Ukraine War: 'रूस ने NATO को दी धमकी', राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा की


*Covid JN.1: देश में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना, 797 नए मामले मिले, पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत


*‘सबसे बड़ी मिसाल तो मैं हूं’, मुख्यमंत्री पद पर नए चेहरों की नियुक्ति पर बोले प्रधानमंत्री मोदी


*नेपाली क्रिकेटर Sandeep Lamichhane पर रेप का आरोप साबित, जाएंगे जेल


*नेपाल में पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प, दो युवकों की मौत, भड़के लोगों ने मंत्री की गाड़ी जलाई


*'हमारे पास अभी पुजारा से बेहतर बल्लेबाज नहीं', शर्मनाक हार के बाद फूटा Harbhajan का गुस्सा; Rahane को ड्रॉप करने पर भी उठाए सवाल


*ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराया:सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई; कमिंस के टेस्ट में 250 विकेट पूरे


*टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 पॉइंट्स कटे, छठे नंबर पर खिसकी; मैच फीस का 10% फाइन

  

 *मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ, राजस्थान में आज मंत्रिमंडल विस्तार; नीतीश दूसरी बार JDU अध्यक्ष बने; सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 0.2% बढ़ी।


* रामनगरी को पीएम मोदी आज देंगे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात, 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा।


* पीएम के स्वागत को तैयार अयोध्या: 15 किमी के रोड शो के बाद होगी रैली, सीएम ने संभाला मोर्चा,पीएम मोदी 30 आज सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।


* लोग जानते हैं 'मिली-जुली सरकार' का नतीजा, 2024 के चुनावों में बीजेपी की संभावनाओं पर खुलकर बोले पीएम मोदी।


* साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा गर्माया हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की मिली-जुली सरकार नहीं चाहिए।


* पीएम मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में इंडिया गठबंधन का नाम लिए बिना कहा, "लोगों, विशेषज्ञों और मीडिया के दोस्तों के बीच इस बात पर आम सहमति है कि हमारे देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है. मिली-जुली सरकार से उत्पन्न अस्थिरता के कारण हमने 30 साल खो दिए. लोगों ने मिली-जुली सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार देखा है।


* उग्रवादी संगठन ULFA और केंद्र सरकार के बीच शांति समझौता, 700 कैडरों ने भी किया समर्पण, 12 साल की बातचीत का नतीजा।



* रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सोनिया-खड़गे का जाना तय नहीं, जयराम रमेश ने कहा- सही समय आने पर पार्टी फैसला करेगी।


* लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग I.N.D.I.A के लिए चुनौती, ममता बोलीं- बंगाल में भाजपा से सीधी टक्कर, महाराष्ट्र में उद्धव गुट 23 सीटों पर अड़ा।


* अलविदा 2023- राहुल की सांसदी बहाल, समलैंगिक शादी को मंजूरी नहीं; नोटबंदी, 370 समेत सुप्रीम कोर्ट ने 8 बड़े केस निपटा दिए।


* PM बोले- आर्टिकल 370 हमेशा के लिए चला गया, J&K के लोग अपनी तकदीर लिखने को आजाद; विकसित भारत के लिए GYAN का फॉर्मूला दिया।


* साव के पास PWD, शर्मा बने गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट में विभागों का बंटवारा; बृजमोहन को शिक्षा, ओपी अब वित्तमंत्री।


* राजस्थान में आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।


* राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता नहीं मिलने पर नाराज हुए, रामायण में किरदार निभा चुके 'लक्ष्मण', बोले- 'शायद वे मुझे पसंद नहीं करते हैं।


* पॉपुलर शो में 'रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविलको न्यौता भेजा गया है. साथ ही सीता माता का रोल करने वालीं दीपिका चिखलिया को भी इन्वाइट किया गया है, लेकिन इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुनील लहरी को नहीं बुलाया गया है।


* सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी हैं। सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज आठ फीसदी थी लेकिन 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी के साथ यह 8.2 फीसदी हो गई हैं।


* एसेसटमेंट ईयर 2023-24 में 8 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने दाखिल किया इनकम टैक्स रिटर्न, बना नया रिकॉर्ड।


Share:

आज का राशिफल

 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

     


 *30 दिसम्बर 2023 , शनिवार


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे । घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। गुस्सा त्याग दें। संतान के लिए समय अवश्य निकालें। थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य लाभ होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें।  दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन मध्यम रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा।  किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। प्रेमी से बात होंगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।


 * कृपया ध्यान दें-

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।



Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, शाम 3 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ , 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी  , भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किट का वितरण करेंगे, 500 टीबी रोगियों का पोषण पोटली किट वितरण करेंगे, 500 बालिकाओं को हाइजीन किट का वितरण करेंगे सीएम, योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह,सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।


➡️लखनऊ- रैन बसेरों में कटेंगी जरूरतमंदों की सर्द रातें,बढ़ती ठंड और शीतलहर ने बढ़ाई लोगो की मुसीबतें, ठंड के चलते राजधानी लखनऊ में बनाए गए रैन बसेरे, गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं रैन बसेरे।


➡️लखनऊ- लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग,लपटों व धुएं के गुबार से मची अफरा-तफरी,फायर विभाग को दी गई मामले की सूचना,दमकल की चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू,सआदतगंज के सुल्तान गर्दैया में अग्निकांड की घटना।


➡️फतेहपुर - जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में लगी आग, सेंटर में मौजूद 12 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया,.एक सप्ताह पूर्व हुआ था डायलिसिस सेंटर का उदघाटन , अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज की फायर एनओसी नहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ हादसा।


➡️अयोध्या- पीएम मोदी का रामनगरी अयोध्या में आगमन आज,सुबह 10 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम,एयरपोर्ट से पीएम मोदी के रोड शो की होगी शुरुआत ,51 जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी पर होगी पुष्प वर्षा,छात्र वेद मंत्र और शंख ध्वनि से करेंगे पीएम का स्वागत,अयोध्या में PM मोदी का 8 किलोमीटर का रोड शो होगा,साकेत पेट्रोल पंप से मंगेशकर चौक तक होगा रोड शो,राम मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएगा रोड शो,सबसे पहले अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे PM,पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे ,रेलवे स्टेशन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन,पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अयोध्या के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती।


➡️बस्ती- अमृत भारत ट्रेन की आज से हो रही शुरुआत, वंदे भारत की तरह अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत,‘पुश पुल टेक्नोलॉजी पर आधारित है अमृत भारत ट्रेन’,‘5 से 6 महीने के ट्रायल पर बनाई जाएगी और भी ट्रेन’,प्रतिदिन नई पटरियां बिछवा रहे हैं मोदी जी- अश्वनी वैष्णो, सांसद खेल महाकुंभ के समापन में पहुंचे थे रेल मंत्री।


➡️मेरठ- युवक की चौकी में मौत के बाद हड़कंप व हंगामा , दबंगों से घबराकर युवक को आया हार्ट अटैक, मौत, पुलिस के सामने मारपीट अभद्रता का आरोप, दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया था चौकी, शव चौकी के बाहर रख परिजनों का हंगामा, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, मामले में पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप, थाना कोतवाली के शोहराब गेट चौकी का मामला।


➡️देहरादून- एससी/एसटी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई, रूड़की में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज पर कार्रवाई, दीन दयाल शर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट से संबंधित है प्रॉपर्टी , देहरादून और हरिद्वार में स्थित है भूमि और भवन, 1.97 करोड़ की दो अचल संपत्तियां को अस्थायी रूप से जब्त।


➡️देहरादून- नए साल के जश्न पर बर्फबारी के कम है आसार, धनोल्टी, काणाताल व बुरांशखंडा में पर्यटकों का जमावड़ा, मौसम की बेरुखी पर्यटकों को कर सकती है मायूस, मौसम विभाग ने आगामी दिनों को लेकर जताई आशंका , अगले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789