Up अयाेध्या।
पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है। पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे. राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है।
*प्रधानमंत्री अयाेध्या में मीरा माझी के घर गए और उनके परिवारी जन से मुलाकात की। साथ ही मीरा माझी के हाथ बनी चाय भी पिया।
*मीरा माझी पीएम उज्जवला योजना की दस करोड़वी लाभार्थी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें