रविवार, 28 मई 2023
Home »
» देश व प्रदेश का सुबह तक का मुख्य समाचार
देश व प्रदेश का सुबह तक का मुख्य समाचार
➡️लखनऊ- यूपी विधान परिषद उप चुनाव से जुड़ी खबर,बीजेपी अपने सभी विधायकों को देगी ट्रेनिंग, वैध मतदान के तरीके और खास पैन के बारे में दी जाएगी ट्रेनिंग, आज 11 बजे से लोकभवन में बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना देंगे ट्रेनिंग.
➡️लखनऊ -भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज , बैठक में NDA के सभी विधायक रहेंगे मौजूद, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद,कैबिनेट समेत सभी मंत्री भी रहेंगे मौजूद, विधान परिषद उपचुनाव को लेकर बैठक होगी ,MLC की 2 सीटों पर चुनाव को लेकर बैठक, चुनाव को लेकर मतदान मॉक पोलिंग की जाएगी.
➡️कानपुर - मोहम्मद सैफ हत्याकांड से जुड़ी खबर,हत्या की लाइव वारदात हुई सीसीटीवी में कैद, हत्याकांड के दोनों मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस हिरासत में सलमान उर्फ़ काना और आतिफ़,घटना में प्रयुक्त एक तमंचा तथा कारतूस भी बरामद,जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में मिली सफलता, मूलगंज थाना क्षेत्र में हुई थी हत्याकांड की वारदात.
➡️मुजफ्फरनगर - जनपद में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा,इमरजेंसी एंबुलेंस और कैंटर की भीषण टक्कर,हादसे में 3 की दर्दनाक मौत व 4 गंभीर घायल, पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, बिजनौर से मरीज ला रही थी इमरजेंसी एंबुलेंस,कैंटर चालक कैंटर छोड़कर फरार कंडक्टर घायल, ककरौली थाने के जोली-बहेड़ा मार्ग का मामला.
➡️अलीगढ़ - सवारियों से भरी ऑटो को ट्रैक्टर ने रौंदा,गमी से लौट रहा था ऑटो सवार परिवार , ड्राइवर समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, गोंडा से खैर जा रहे थे सभी लोग,हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार, खैर थाना इलाके की तहसील के पास की घटना.
➡️आगरा - शहर के नाले बने लाशों के डंपिंग जोन, नाला सफाई के दौरान मिला युवती का शव, बोरे में बंदकर फेंकी गई थी लाश, 2 दिन पूर्व शाहगंज के नाले में मिला था कंकाल, नरमुंड मिलने के बाद फॉरेंसिक जांच को भेजा था, शहर के नालों में लाश और कंकाल मिलने के बाद हड़कंप, आगरा के थाना शाहगंज और थाना सदर का मामला.
➡️नोएडा- UPSC की परीक्षा आज को 2 पालियों में होगी शुरू,डीएम मनीष वर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक,UPSC की परीक्षा 43 केंद्रों पर होगी शुरू,परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने निर्देश, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने तैयारियां की पूरी, परीक्षा केंद्र पर CCTV सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश.
➡️अलीगढ़ - अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाइयों को रौंदा,हादसे में दोनों की हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, कराबाद थाना इलाके के शिहोर बम्बा के निकट की घटना.
➡️बस्ती- फांसी से लटकता मिला युवक का शव,युवक को लटकता देख मोहल्लेवासियों के उड़े होश, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नशे की हालत में आए दिन रहता था मृतक अजीज ,गांधी नगर चौकी से महज कुछ ही दूरी पर मिला शव, कोतवाली थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी की घटना.
➡️ललितपुर- भीषण सड़क हादसा कार के परखच्चे उड़े,बाइक को टक्कर मारती हुई कंटेनर में जा घुसी कार,कार सवार ड्राईवर की मौत, बाइक और कार सवार 4 लोग घायल,lपुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेजा,तालबेहट क्षेत्र हाइवे बमौरीसर गांव की घटना.
➡️महराजगंज- अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई,कार सवार दो युवकों की मौत, कार के उड़े परखच्चे, मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल,जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दोनों मृतक नगर पालिका महराजगंज के निवासी, सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज-फरेंदा NH 730 की घटना.
➡️जौनपुर- चेयरमैन मनोरमा मौर्या ने पालिका परिसर में शपथ ली, नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद में हुआ समारोह, सभी वार्डो के सभासदों को अपरजिलाधिकारी ने शपथ दिलाई,विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री गिरिश चन्द्र यादव रहे मौजूद.
➡️मेरठ - दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर भाकियू की महापंचायत,किसान यूनियन के कई नेता रात से नजरबंद किये गये,सपा विधायक अतुल प्रधान को भी घर में नजरबंद किया, अतुल प्रधान के घर के बाहर RAF, पुलिस का पहरा,अतुल ने गाजीपुर बार्डर जाने का किया था ऐलान, मेरठ-मुजफ्फरनगर से किसानों का रैला जायेगा बार्डर.
➡️मुरादाबाद - 75 वर्षीय वृद्धा की गला दबा कर हत्या,परिजनों ने लगाया बहू पर हत्या का आरोप,वृद्धा के गले में निशान देखकर परिजन हुए हैरान,मृतका के भाई ने दी पुलिस को बहू के खिलाफ तहरीर, वृद्धा के भाई की तहरीर पर आरोपी बहू हिरासत में, पुलिस ने वृद्धा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिलारी थाना क्षेत्र के तुमड़िया गांव की घटना.
➡️सहारनपुर- आठ लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार,मामले में एक आरोपी हुआ फरार,तस्करों से करीब 8 लाख रुपये की 250 ग्राम स्मैक पकड़ी,पुलिस जनपद भर में तस्करों के खिलाफ चला रही अभियान,कब्जे से 250 ग्राम स्मैक, स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद,आरोपी वसीम और साजिद हुए है गिरफ्तार.
➡️मेरठ - CCS विवि में अब पढ़ाई जायेगी तमिल और पंजाबी,तमिल, पंजाबी के वैल्यू एडेड कोर्स शुरू करेगा विवि, बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में पाठ्यक्रम पर मुहर,नये शिक्षा सत्र 2023-24 से पढ़ाई जायेगी दोनो भाषाऐं.
➡️एटा - बाइक सवार युवक को वाहन ने रौंदा ,बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जैथरा के कठिंगरा के पास की घटना.
➡️ललितपुर- दो बाइकों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत ,भिड़ंत में दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घायल दो युवकों में से एक की हालत नाजुक झांसी रेफर,बार थाना क्षेत्र पुलवारा गांव के पास हुआ हादसा.
➡️नई दिल्ली-नया संसद भवन संस्कृति व आधुनिक सपनों का संगम, 10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी ने रखी थी नींव, बढ़ती जरूरतों के लिहाज से मौजूदा संसद भवन अपर्याप्त,64500 वर्ग मीटर में फैला चार मंजिला भवन, 9500 किलो वजनी अशोक स्तंभ शिखर पर,971 करोड़ रुपए में हुआ है नए संसद भवन का निर्माण,नए संसद भवन में लगे पत्थर राजस्थान के , यूपी के मिर्जापुर का गलीचा लगाया गया, लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर व स्टील संरचना दमन व दीव की, सेंगोल लोकसभा स्पीकर के बगल में स्थापित होगा, ओडुवर गाएंगे प्राचीन शिव भजन, भवन में लोकसभा के 888 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था, साथ ही राज्यसभा के 384 सदस्यों की भी बैठने की व्यवस्था,लोकसभा कक्ष में 1280 सदस्य बैठ सकते हैं, हर सीट पर डिजिटल सिस्टम और टच स्क्रीन फीचर,दोनों सदनों में हर सीट पर दो सदस्यों की बैठने की व्यवस्था,भवन में तीन मुख्य द्वार हैं, ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं नाम.
➡️दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिन की यात्रा पर, पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया जा रहे हैं रक्षामंत्री,29 मई को नाइजीरिया में शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बोला अहमद तिनुबू का है शपथ-ग्रहण समारोह,निवर्तमान राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी से भी करेंगे मुलाकात.
➡️दिल्ली- आज संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगे अधीनम दिल्ली,तमिलनाडु के अधीनम से पीएम की मुलाकात, पीएम आवास पर अधीनम की हुई मुलाकात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा गया सेंगोल,अधीनम महंत ने पीएम को सौंपा सेंगोल, आज संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगे अधीनम, पीएम मोदी ने तमिलनाडु के अधीनम से लिया आशीर्वाद,पीएम आवास पर प्रधानमंत्री को सौंपा गया सेंगोल
➡️दिल्ली- बीजेपी ने सभी पार्टी सांसदों को निर्देश जारी,आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहने को कहा गया,10.30 बजे वीर सावरकर के चित्र पर पुष्पांजलि,संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में है वीर सावरकर का चित्र, 10.45 बजे मन की बात सुनेंगे सभी बीजेपी के सांसद, जीएमसी बालयोगी सभागार, संसदीय ग्रंथालय में रहेंगे सभी मौजूद, 11.45 बजे संसद भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल.
➡️दिल्ली- नए संसद भवन का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा सभापति साथ मौजूद रहेंगे, सुबह कार्यक्रम की शुरुआत एक अनुष्ठान के साथ होगी, गणमान्य लोग नए संसद भवन का निरीक्षण भी करेंगे, कार्यक्रम के एक चरण की शुरुआत सदन के अंदर होगी,लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल स्थापित होगा,एक अनुष्ठान के बाद सेंगोल को स्थापित किया जाएगा,डिजाइन करने वाले मूल जौहरी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, तमिलनाडु के कई साधु संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
➡️दिल्ली- नीति आयोग ने ट्वीट कर कहा,पीएम ने राज्यों से वित्तीयरुप विवेकपूर्ण निर्णय लेने को कहा,जिससे देश वित्तीय रूप से मजबूत बने- आयोग,नागरिकों के सपनों को पूरा करने वाले कार्यक्रमों चलें- आयोग.
➡️दिल्ली- पीएम मोदी के मन की बात का 101 एपिसोड, बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य सुनेंगे,नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल,भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग जीएम बालयोगी ऑडिटोरियम में सुनेंगे.
➡️दिल्ली- अभिनेता शाहरुख खान ने दी देशवासियों को बधाई, नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दी बधाई.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें