शनिवार, 27 मई 2023
Home »
» अब तक का मुख्य समाचार
अब तक का मुख्य समाचार
➡️लखनऊ- 29 मई को बीजेपी कार्यालय पर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस,मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद,प्रदेश भाजपा कार्यालय में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी,29 मई को विधान परिषद के 2 सीटों पर उप चुनाव भी है.
➡️लखनऊ- भाजपा विधानमंडल दल की बैठक कल,बैठक में NDA के सभी विधायक रहेंगे मौजूद,मुख्यमंत्री योगी,दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद,कैबिनेट समेत सभी मंत्री भी रहेंगे मौजूद, विधान परिषद उपचुनाव को लेकर बैठक होगी,MLC की 2 सीटों पर चुनाव को लेकर बैठक,चुनाव को लेकर मतदान मॉक पोलिंग की जाएगी.
➡️लखनऊ- हरे पेड़ कटवाने के मामले में कार्रवाई,वन दरोगा मुकद्दर अली हटाया गया,माल क्षेत्र से हटाकर मलिहाबाद भेजे गए,वन दारोगा की सह पर काटे गए थे पेड़,लकड़ी ठेकेदार ने कटवाए थे 30 हरे पेड़,माल क्षेत्र के राजगढ़ गांव का मामला.
➡️लखनऊ- गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण की,गोसाईगंज के सभी सभासदों ने भी शपथ ग्रहण की,एसीएम 2 बृजेश कुमार वर्मा ने शपथ दिलाई ,केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर समारोह में शामिल हुए.
➡️मुरादाबाद- युवती से छेड़छाड़,धमकी देने का आरोप,पुरुष मित्र के साथ शॉपिंग कर रही थी युवती,क्षेत्र के ही अस्पताल में नर्स है पीड़ित युवती,पुरुष मित्र के साथ भी की गई बदसलूकी,युवती, उसके मित्र की दबंगों ने बनाया वीडियो,वीडियो डिलीट करने के बदले पैसों की डिमांड,पैसे न देने पर वीडियो किया गया वायरल,शिकायत पर दबंगों के खिलाफ दर्ज़ मुकदमा,मुकदमा दर्ज़ होने के बाद सभी आरोपी फरार,बिलारी थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बलिया - सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,बीजेपी सरकार पर अखिलेश यादव ने कसा तंज,बीजेपी 9 के बाद अब 10 साल भी मनाएगी-अखिलेश,इसलिए बीजेपी की सरकार दस नंबरी हो गई-अखिलेश,किसान से गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो रही-अखिलेश,बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर है- अखिलेश,2024 में जनता जरूर आंकलन करेगी- अखिलेश,योगी सरकार में फेक एनकाउंटर हुए- अखिलेश यादव
➡️मेरठ- हिंदूवादी भाजपा नेता सचिन सिरोही गिरफ्तार,दीपक हत्याकांड में जाम लगाने के मामले में गिरफ्तारी,हत्याकांड के बाद सड़क पर शव रख लगाया था जाम,मुस्लिम युवकों ने की थी दीपक त्यागी की हत्या,हत्या के बाद कई दिन तक जाम हंगामा चला था,क्राइम ब्रांच लगभग साल भर से कर रही थी जांच,संप्रदाय मामलों में लगातार सक्रिय था सचिन सिरोही,क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर परीक्षितगढ़ पुलिस को सौपा.
➡️शाहजहांपुर- आसाराम द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला,आसाराम के कारनामे पर बनी है फिल्म,शाहजहांपुर की पीड़िता से जोड़कर बनी है फिल्म,फिल्म का नाम "सिर्फ एक बंदा काफी है",पीड़िता के पिता का फिल्म पर सख्त बयान,बेटी से जुड़े दृश्यों पर होगी आपत्ति- पीड़िता का पिता ,फिल्म निर्माता के खिलाफ करेंगे पुलिस में शिकायत,फिल्म बनाने से पहले नहीं ली अनुमति- पीड़िता का पिता
➡️मैनपुरी - एसडीएम करहल गोपाल शर्मा का तुगलकी फरमान,चकबंदी प्रक्रिया का विरोध करना किसानों को पड़ा भारी,दो किसानों को पुलिस ने उठवाया,शिकायतकर्ता पक्ष के हैं किसान,एसडीएम की गाड़ी के टायर से हवा निकालने का आरोप,कई महीनों से चकबंदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का था आरोप ,शिकायत पर आज एसडीएम मौके पर गए थे ,थाना करहल क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर की घटना.
➡️हापुड़- दबंगों के आतंक से परेशान महिला,पीड़िता परिवार सहित गांव से पलायन को मजबूर,महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास ,विरोध पर मारपीट कर महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास,पीड़ित परिवार न्याय के लिये अधिकारियों के काट रहा चक्कर,पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार,थाना हाफिजपुर के गांव गिरधरपुर का मामला.
➡️सुल्तानपुर- कलेक्ट्रेट स्थित खनन विभाग में लटका मिला ताला,कल ही हलियापुर अवैध खनन का वीडियो आया था सामने,वीडियो के बाद भी खनन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई,खनन माफियाओं ने डाला कई फीट बालू का अवैध खनन,गोमती नदी किनारे कर डाला कई फिट बालू का अवैध खनन,शिकायत के बाद केवल 2 ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस ने पकड़ी थी.
➡️गाजियाबाद- लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण की,लोनी के सभी वार्डों के सभासदों ने शपथ ली,शपथ के दौरान कुछ सभासदों ने लगाए नारे,जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगे,पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने जताया विरोध,रंजीता धामा ने नारा लगाने वालों को चेतावनी दी,किसी की भावनाएं आहत न करें- पालिका अध्यक्ष.
➡️कानपुर देहात - डंपर ने बाइक सवार 2 लोगों को मारी टक्कर,बाइक सवार एक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल,पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल,परिजनों और ग्रामीणों ने रोड जामकर किया हंगामा,कड़ी मशक्कत से पुलिस, प्रशासन ने खुलवाया जाम,थाना रनिया क्षेत्र के किशरवल रोड का मामला.
➡️कानपुर देहात - कार सवार दबंगों ने की मारपीट,युवक को तमंचे के दम पर रोककर की मारपीट,पीड़ित युवक ने घर में घुस कर बचाई जान,दबंगों ने पीड़ित के घर के बाहर तमंचे से किया फायर,पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,अवैध असलहा के साथ दबंगों का वीडियो हुआ वायरल,रसूलाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡️महराजगंज- एसपी डॉ. कौस्तुभ ने थाने का किया रियलिटी चेक ,एसपी ने मेस से लेकर शौचालय तक का किया निरीक्षण,थाने में ही एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक,एसपी ने व्यक्तिगत, पारिवारिक समस्याओं पर की चर्चा,महिला डेस्क पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश,आदर्श थाना कोतवाली में निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा.
➡️सोनभद्र- सुप्रीम कोर्ट ने बालू खनन रोक पर दिया स्टे,एनजीटी ने बालू खनन पर रोक लगाया था ,सोन नदी में बालू खनन पर रोक लगाया था,ग्रीष्म अवकाश के बाद SC में होगी सुनवाई,नदी की धारा प्रभावित ना करने का है आदेश,अगोरी और ब्रह्मोरी के पट्टा धारकों ने डाली थी याचिका,सुप्रीम कोर्ट में एनजीटी के आदेश को चुनौती दी थी.
➡️बलिया- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या को लेकर बयान,बीजेपी के इशारे पर हेमंत यादव की हुई हत्या- अखिलेश,जांच अधिकारी पर भी लगाए गंभीर आरोप, भेदभाव कर पुलिस कर रही हत्याकांड की जांच- अखिलेश,हेमंत यादव की हत्या राजनीतिक हत्या है - अखिलेश.
➡️प्रतापगढ़- पुलिस ने 2 चोरों को सामान के साथ पकड़ा,गनईडीह बाजार में शटर काटकर हुई थी चोरी,बेलखरनाथ, सुल्तानपुर, मांधाता में हुई चोरी का खुलासा,गगन सिंह, महेंद्र तिवारी को चेकिंग के दौरान पकड़ा,एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्रा ने दी मामले की जानकारी,दिलीपपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने पकड़ा.
➡️नोएडा- जेपी अमन सोसाइटी की लिफ्ट ख़राब होने से निवासी परेशान,3 लिफ्ट ख़राब होने से सोसाइटी के लोग परेशान,लिफ्ट के रख-रखाव में लापरवाही बरतने का आरोप,टॉवर्स में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ी,सेक्टर 150 स्थित जेपी अमन सोसायटी का मामला.
➡️कानपुर- दुष्कर्म की शिकार मासूम बच्ची की आज मौत,7 साल के बच्चे ने बच्ची से किया था दुष्कर्म,4 दिन पूर्व 3 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म,मासूम बच्ची का हैलट में चल रहा था इलाज,इलाज के दौरान मासूम बच्ची की हुई आज मौत,चकेरी थाना क्षेत्र का है मामला.
➡️हरदोई - 2 पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे, उधार सामान लेने को लेकर हुआ था विवाद, बर्तन विक्रेता और ग्राहक के बीच हुई कहासुनी, दुकानदार ने उधार देने से किया था मना, ग्राहकों ने दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा,मल्लावां कस्बे के भगवंत नगर का मामला.
➡️कन्नौज - 13वें दिन भी जारी अधिवक्ताओं का धरना,डीएम, डिप्टी सीएम, सांसद को दे चुके ज्ञापन,उप निबंधक को हटाए जाने को लेकर दे चुके ज्ञापन,कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में बढ़ रहा आक्रोश,कहा- कार्रवाई होने तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन.
➡️कानपुर- नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासदों को दिलाई शपथ,विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिलाई शपथ,समारोह में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहें,अध्यक्ष के साथ 9 सभासदों ने ली शपथ,भारी संख्या में बिठूर क्षेत्र लोग रहे मौजूद.
➡️संभल- मंत्री धर्मपाल सिंह का विपक्ष को लेकर बयान,आज़म एक बुझे हुए बल्ब- मंत्री धर्मपाल सिंह,दुनिया मे पीएम मोदी का डंका बज रहा- मंत्री,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं- धर्मपाल सिंह,शून्य बनकर रह गया है विपक्ष- मंत्री धर्मपाल सिंह.
➡️गाजियाबाद - मुरादनगर में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या,सांसद जनरल डॉ. वीके सिंह ने परिवार से मुलाकात की,कहा- अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,वीके सिंह ने मुकेश गोयल के परिजनों को सांत्वना दी
➡️कानपुर देहात - कार और रोडवेज बस के बीच टक्कर,टक्कर से कार चालक घायल हुआ,घायल कार चालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बस चालक बस छोड़कर हुआ फरार,थाना रूरा के गांव तिगाई के पास का मामला.
➡️हरदोई - विदाई को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा,गुस्साए युवक ने ससुराल में लगाई फांसी,गांव के बाहर पेड़ से लटककर लगाई फांसी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बघौली थाना क्षेत्र के हथियई गांव का मामला.
➡️बांदा- तालाब में नहाने गए 5 मासूम बच्चे गहरे पानी में डूबे,पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई,3 बच्चों को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा गया,2 बच्चे मृत घोषित, एक बच्चे का उपचार जारी,गिरवा थाना के सहेवा गांव की घटना.
➡️इटावा- लिंटर डालते वक्त गिरने से 4 लोग हुए घायल,पिता-पुत्र सहित दो मजदूर भी दबे,सभी घायलों को लाया गया जिला अस्पताल,सभी 4 घायलों का इमरजेंसी में चल रहा इलाज,थाना बसरेहर क्षेत्र के चम्पानेर गांव का मामला.
➡️आगरा- महिला की हत्या कर फेंकी गई लाश,बोरे में बांधकर फेंकी गई लाश,नाले में फेकी गई है महिला की लाश,महिला की नहीं हो पाई शिनाख्त,इंस्पेक्टर समेत थाने का फोर्स मौके पर,सदर थाना क्षेत्र के कैंट चौराहे का मामला.
➡️बलिया- लेखपाल का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल,लेखपाल कानूनगो आर.के बाबू सभी ने लिया घूस- पीड़ित,200 से लेकर 2000 तक सभी ने लिया घूस- पीड़ित,घूस देने का वीडियो पीड़ित ने बनाया,बांसडीह तहसील का है मामला.
➡️गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर गगहा पुलिस को सफलता,हिस्ट्रीशीटर गोविंद यादव को किया गिरफ्तार,एक तमंचा, कारतूस किया बरामद,अभियुक्त पर 20 केस दर्ज हैं,गगहा क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.
➡️बागपत- एसपी ने दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल.1 इंस्पेक्टर, 16 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल,एसपी ने एक दारोगा को किया लाइन हाज़िर,9 चौकी प्रभारी के कार्यक्षेत्र में भी किया फेरबदल.
➡️देवरिया- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसिया चंदौर का निरीक्षण ,डीएम ने किया औचक निरीक्षण ,2 डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी मिले नदारद ,DM ने सभी का 1 दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश.
➡️वाराणसी- गंगा में स्नान करने गए 3 युवक नदी में डूबे,बर्थरा गांव के पेड़वा घाट पर युवक नदी में डूबे,गंगा में लापता युवकों की तलाश में जुटे गोताखोर,चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा गांव का मामला.
➡️कानपुर देहात- तेज रफ्तार लोडर बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार पिता की मौत,बेटा गंभीर घायल,घायल को सीएचसी में कराया गया भर्ती,रसूलाबाद क्षेत्र के बिषधन रोड का मामला.
➡️हरदोई- भागवत कथा में हवाई फायरिंग का मामला ,एक युवक ने हवा में किया बंदूक से फायर,बंदूक से फायर करते हुए युवक का वीडियो वायरल,पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सूरापुर का मामला.
➡️रायबरेली- नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने की शपथ,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि ,सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा भी रहे मौजूद,34 वार्डों के सभासदों ने भी ली शपथ.
➡️अलीगढ़- 2 बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत ,हादसे में एक की मौत,3 लोग घायल हुए,घायलों को सीएचसी खैर में कराया गया भर्ती,खैर के अलीगढ़ पलवल मार्ग गांव की घटना.
➡️बांदा- दो डंपर की आमने-सामने हुई टक्कर, हादसे में एक की मौत, एक घायल,पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा,चिल्ला थाना के मदनपुर गांव के पास की घटना.
➡️बलिया- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,अंतरात्मा से ओबीसी-दलित अपना वोट दें- अखिलेश,सरकार पिछड़े और दलित से ही बनी है- अखिलेश
➡️टिहरी गढ़वाल- टिहरी के नरेंद्रनगर में G-20 की बैठक संपन्न,वेस्टिन होटल में G-20 की बैठक संपन्न हुई,तीन दिवसीय G-20 बैठक का समापन हुई,25-27 तक तीन दिन तक चली जी-20 की बैठक,G20 सदस्य देशों,10 आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल,9 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
➡️हरिद्वार- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे हरिद्वार,भाजपा पर हमलावर हुए पूर्व CM हरीश रावत,भाजपा की नीतियों को देसी ठर्रा बताया ,भाजपा की सभी नीतियां देसी ठर्रे की तरह-रावत,'बीजेपी की नीतियां जनता के सिर से उतर रही हैं','बीते चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी',भाजपा की चाल, चरित्र और चेहरा सामने आया-हरीश
➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम योगी,जेपी नड्डा के आवास पहुंचकर उनसे की मुलाकात,निकाय चुनाव में जीत के बाद नड्डा से पहली मुलाकात,सीएम योगी और जेपी नड्डा के बीच हुई मुलाकात,कई अहम मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.
➡️दिल्ली- नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी,बैठक में सीएम धामी ने उत्तराखंड की उपलब्धियां बताई,सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया,उत्तराखंड के विकास में मार्गदर्शन के लिए आभार जताया,सीएम ने बैठक में उत्तराखंड की उपलब्धियों को रखा,नदी जोड़ो परियोजना,ऊर्जा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की.
➡️दिल्ली- नए संसद भवन का कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन,लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा सभापति साथ मौजूद रहेंगे,सुबह कार्यक्रम की शुरुआत एक अनुष्ठान के साथ होगी,गणमान्य लोग नए संसद भवन का निरीक्षण भी करेंगे,कार्यक्रम के एक चरण की शुरुआत सदन के अंदर होगी,लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल स्थापित होगा,एक अनुष्ठान के बाद सेंगोल को स्थापित किया जाएगा,डिजाइन करने वाले मूल जौहरी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे,तमिलनाडु के कई साधु संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
➡️दिल्ली- नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी,मुख्यमंत्री योगी ने 7 बिंदुओ के जरिए रखीं उपलब्धियां,मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में रखी यूपी की उपलब्धियां,शासी परिषद की 8वीं बैठक को CM ने संबोधित किया,यूपी बना उद्योगों का ड्रीम डेस्टिनेशन- मुख्यमंत्री योगी ,एमएसएमई, महिला सुरक्षा, इन्फ्रा डेवलपमेंट पर गिनाई उपलब्धि,गति शक्ति, स्वास्थ्य,पोषण पर गिनाई यूपी की उपलब्धियां ,अपराध,भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति- सीएम,विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा प्रदेश- सीएम,1 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान कार्ड मिला-सीएम,सीएम ने स्किल डेवलपमेंट की उपलब्धियों पर की चर्चा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें