Good Daily News...


रविवार, 31 जुलाई 2022

अमर बलिदानियों के सर्वस्व त्याग से प्रेरणा लेकर लिखें भविष्य का इतिहास: डीएम


डीएम ने ग्राम पैना के शहीद स्मारक पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

  अमर शहीदों के भावनाओं को आत्मसात करने की जरुरत-डीएम

    देवरिया 31 जुलाई।स्वतंत्रता आंदोलन की गौरवशाली गाथाओं में पैना के वीर अमर शहीदों का अतुलनीय स्थान है। 31 जुलाई 1857 को यहां की वीरों ने अपनी संस्कृति अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर सर्वोच्च बलिदान किया। ऐसे उदाहरण इतिहास में अत्यंत कम मिलते हैं। इस गौरवमयी इतिहास को संरक्षित रखने के साथ ही इसी त्याग व बलिदान की भावना से प्रेरणा प्राप्त कर भविष्य का इतिहास लिखना है।

उक्त बातें जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बरहज ब्लॉक स्थित ऐतिहासिक पैना शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास के पन्नों में स्थान देकर उनके चरित्र व शौर्य को उजागर किया जा रहा है। पैना की गौरवशाली भूमि पर आकर महान अमर शाहीदों को नमन करना अत्यंत गौरव का विषय है। भावी पीढ़ियों को यहां के अमर शहीदों के संघर्ष एवं संकल्प को आत्मसात करते हुए समाज व राष्ट्र के लिए बेहतर करने का प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने पैना को पर्यटन पटल पर लाने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

जिलाधिकारी ने सरयू नदी में दीप प्रवाहित कर अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पैना गांव की छात्रा कोमल को 97 प्रतिशत से अधिक नंबर लाकर टॉप करने पर सम्मानित किया।  जिलाधिकारी ने प्रोफेसर दिनेश कुमार  सिंह द्वारा लिखित 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ग्राम पैना, जनपद देवरिया का योगदान एवं संघर्ष  नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।
     
   कार्यक्रम के अवसर पर उप जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार सीओ बरहज, रवि प्रताप सिंह, डॉ डी के सिंह, डॉ वीके सिंह, चन्द्र भूषण तिवारी, अटल कुमार सिंह, ईश्वर चंद तिवारी, सतेन्द्र नाथ उपाध्याय, मृत्युंजय सिंह, अंकित सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, घनश्याम सिंह, सुनील कुमार कुशवाहा, राम प्रकाश सिंह, नवनीत कुमार सिंह, गोविंद कश्यप आदि उपस्थित रहे।
  
Share:

शनिवार, 30 जुलाई 2022

पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत जनपद के 37 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित


 आवेदन की अन्तिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित

देवरिया  30 जुलाई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र उदय प्रकाश पासवान ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 37 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य जिले को आवंटित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में पुरुष वर्ग हेतु इलेक्ट्रीशियन एवं महिला वर्ग हेतु सिलाई ट्रेड का चयन किया गया है। योजनान्तर्गत 18 से 45 वर्ष तक के पिछड़े वर्ग के ऐसे व्यक्ति आवेदन हेतु पात्र होंगे जो जनपद देवरिया के मूल निवासी एवं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवी पास हो। योजनान्तर्गत आन लाइन आवेदन दिनांक 18 अगस्त तक आमंत्रित है। आनलाइन आवेदन विभाग के ई-पोर्टल वेबसाइट -diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आनलाईन आवेदन की अन्ति तिथि 18 अगस्त निर्धारित है।
      अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया में किसी भी कार्यदिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
      
 
Share:

सीडीओ ने की पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा

 
 31 जुलाई तक सभी गो आश्रय स्थलों का विधिवत निरीक्षण कर कमियों का करायें निराकरण
 
गला घोंटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किये जाने में निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप प्रगति नही पाये जाने पर तीन पशु चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

  लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण 31 अगस्त तक कराये सुनिश्चित

  देवरिया 30 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रुद्रपुर को निर्देशित किया कि रुद्रपुर नगर पंचायत क्षेत्र के निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने हेतु एक गोवंश आश्रय स्थल/कान्हा गोशाला के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
         मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 जुलाई तक सभी गो आश्रय स्थलों का विधिवत निरीक्षण कर उसमें पायी गयी कमियों का तुरन्त निराकरण करायें। जिन गो आश्रय स्थलो पर हरे चारे की व्यवस्था नही है, वहां पर चरी, बाजरा की बुआई तुरन्त करा दें। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभी भी जिन के क्षेत्र में गो आश्रय स्थलो की ऑडिट नही हुई है, उसे तीन दिन के अन्दर अवश्य करा लें। पशुुओं में संक्रामक की वजह से होने वाले गला घोंटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किये जाने में निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप प्रगति नही पाये जाने पर जनपद के तीन पशु चिकित्साधिकारियों यथा-तरकुलवा, देसही देवरिया एवं पिण्डी को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण 31 अगस्त तक कराना सुनिश्चित करें।  
       समीक्षा बैठक में जनपद के सभी पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि जुडे रहे।  
 
Share:

भू-संपत्तियों के दर में कोई फेरबदल नहीं



  देवरिया 30 जुलाईः।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद देवरिया में स्थित भू संपत्तियों से संबंधित न्यूनतम मूल्य सूची के पुनरीक्षण में पूर्व में प्रचलित दर को यथावत बनाए रखा गया है। उसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जन सामान्य से प्राप्त जानकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सहायक महानिरीक्षक निबंधन,  उप जिलाधिकारी एवं उपनिबंधक सदर सलेमपुर रुद्रपुर बरहज एवं भाटपार रानी की बैठक कर प्रचलित दर सूची का पुनरीक्षण करने के लिए व्यापक विचार विमर्श किया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि जनपद में स्थित भू संपत्तियों की दरें वर्तमान में लागू मूल्य दर सूची में दी गई दरों के समतुल्य हैं और वर्तमान में प्रभावी मूल्यांकन सूची में निर्धारित की गई दरों को यथावत रखने की संस्तुति की गई। अतः वर्तमान में प्रचलित मूल्यांकन सूची को 1 अगस्त 2022 से प्रभावी होने वाली सूची में भी यथावत रखा गय
Share:

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

डीएम के निरीक्षण में दो डाक्टर मिले अनुपस्थित





  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, दवा स्टॉक देखा। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों चिकित्सकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, मेडिकल स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध मिली और उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय दुबे को निर्देश दिया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई दवा जो सीएचसी पर उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला मुख्यालय से मंगवा लिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि जितने भी मरीज सीएचसी पर इलाज कराने आ रहे हैं यदि उनका आयुष्मान कार्ड बना है तो उनका इलाज उसी कैटेगरी में किया जाए। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान स्थिति संतोषजनक पाई गयी।
उन्होंने पाया कि कल कुल 8 डिलीवरी हुई थी। जिलाधिकारी द्वारा लेबर रूम में भर्ती मरीज सुनीता एवं सीमा से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी ली। ग्राम पंचायत गौरा खुर्द की आशा से डिलीवरी के उपरांत क्या क्या सेवाएं दी जानी है, के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आशा से कहा कि किसी भी बच्चे की मृत्यु इलाज के अभाव में नहीं होनी चाहिए, यदि उनकी स्थिति गंभीर हो रही है तो तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया जाए। इस अवसर पर स्टाफ नर्स ममता राय, कामना सिंह, फूलमती देवी सहित अन्य उपस्थित रहे। 
Share:

विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 10 अगस्त तक निर्धारित खेलकूद प्रतियोगिता हेतु स्थलों का किया गया है चयन


   देवरिया 29 जुलाई। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 10 अगस्त तक जनपद के सभी विकास खंडो में आयोजित किया जायेगा। 03 अगस्त को खेल एथलेटिक्स, बालीबाल, कुश्ती का आयोजन ब्लाक सदर के गंगा इंटर कालेज मझगांवा, भागलपुर के अन्नत इंटर कालेज सतरॉव भागलपुर में तथा एथलेटिक, बालीबाल कुश्ती खेल का आयोजन ब्लाक सलेमपुर के खेल का मैदान कोला(महुई पाण्डेय) सलेमपुर में किया जायेगा।
             इसी प्रकार 04 अगस्त को खेल एथलेटिकस, कबड्डी, भारत्तोलन ब्लाक पथरदेवा ब्लाक के राजेश्वरी देवी रामसुभंभग महाविद्यालय कुर्मीपट्टी पथरदेवा, एथलेटिकस, बालीबाल, भारत्तोलन ब्लाक भलुअनी के कृषक मा0वि0 गडेर, एथलेटिकस, बालीबाल, कुश्ती ब्लाक रुद्रपुर के सतासी इंटर कालेज रुद्रपुर में आयोजित होगा। 05 अगस्त को खेल एथलेटिकस, कबड्डी, भारत्तोलन ब्लाक रामपुर कारखाना के अशोक इंटर कालेज डुमरी तथा एथलेटिकस, बालीबाल, कुश्ती ब्लाक ब्लाक भटनी के रेलवे खेल मैदान भटनी में आयोजित होगा। 06 अगस्त को एथलेटिकस, कबड्डी, भारत्तोलन ब्लाक भाटपाररानी के रामनोहर लो0इ0का0पकडी बाबू, तरकुलवा के शहीद रामचन्द्र इ0का0 वसन्तपुर धुसी, बरहज के उ0म0वि0 महुई कुवंर बरहज में आयोजित होगा। 09 अगस्त को एथलेटिकस, बालीबाल, कबड्डी ब्लाक गौरी बाजार के इंटर कालेज बर्दगोनीया में, एथलेटिकस, भारत्तोलन, कबड्डी, ब्लाक बैतालपुर के अशोक इंटर कालेज बरपार में तथा एथलेटिकस, कुश्ती, बालीबाल ब्लाक लार अन्तर्गत स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठलार में आयोजित होगा। 10 अगस्त को देसही देवरिया के खेल मैदान रमौली हेतिमपुर में खेल एथलेटिकस, बालीबाल, कुश्ती तथा विकास खंड बनकटा के प्राथमिक विद्यालय बौलिया बनकटा में एथलेटिकस, कबड्डी एवं भारत्तोलन खेल का आयोजन किया जायेगा।
 
Share:

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण सामाधान दिवस में मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआई०डी०कार्ड किया जाएगा जारी



 डीएम ने कैंप के आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिया आवश्यक निर्देश 

  दिव्यांगजनों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी कार्ड सहज तरीके हो प्राप्त-डीएम

  देवरिया  29 जुलाई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में दिव्यांगजनों के हितों को सम्बंधन के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए यह आवश्यक है कि दिव्यांगजनों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी कार्ड सहज तरीके प्राप्त हो सकें। इसके लिए 16 जुलाई दिन शनिवार को देवरिया सदर तहसील के सम्पूर्ण सामाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआई०डी०कार्ड जारी कराया गया।
       जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस मे इसी प्रकार की व्यवस्था करायी जाएगी, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने  निर्देश दिया है कि  मेडिकल बोर्ड के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से 09:30 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस के निर्धारित स्थल पर उपस्थित हो होंगे। सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी, मेडिकल टीम व दिव्यांगजनों को बैठने, यू०डी०आई०कार्ड निर्गत किये जाने हेतु कम्प्यूटर प्रिंटर व अन्य आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करायेगें।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रातः: 10:00 बजे तक उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में पहला यू०डी०आई०डी० कार्ड जारी हो जायें।विगत तहसील दिवस में ई०एन०टी०के चिकित्सक के समय से उपस्थित न होने के कारण दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत करने में असुविधा हुई जिससे स्वास्थ्य विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा उक्त के दृष्टिगत प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज / मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया यह सुनिश्चित करायें की ई०एन०टी के चिकित्सक मय पोर्टेबल आडियोमेट्रिक मशीन के साथ प्रातः 09:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
       सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी सम्बन्धित तहसील के खण्ड विकास अधिकारी, MOYC इस कैम्प के बारे में अपने स्तर से जागरुक करेंगे।
 
Share:

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी- जिला निर्वाचन अधिकारी

 


  देवरिया  29 जुलाई।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह  ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दिनांक 04 अगस्त 2022 (वृहस्पतिवार) से 24 अक्टूबर 2022 (सोमवार) तक मतदेय स्थलों का युक्तीकरण एवं पुर्नगठन, DSE, मतदेय स्थलों एवं मतदाता पहचान पत्रों में डुप्लीकेसी/अनियमितताओं को हटाया जाना, मतदाता सूची में आवश्यकतानुसार मतदाताओं के फोटो की गुणवत्ता में सुधार किया जाना, मतदेय स्थलों का लोकेशन, पुर्नगठन आदि से सम्बन्धित सत्यापित सूची को तैयार किया जाने से सम्बन्धित कार्यवाही की जायेगी।
     उन्होंने बताया दिनांक 25 अक्टूबर 2022 (मंगलवार) से 07 नवम्बर 2022 (सोमवार) तक प्रारुप 1 से 8 तक को तैयार किये जाने एवं अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के अनुसार परिस्कृत मतदाता सूची/ड्राफ्ट तैयार किये जाने से सम्बन्धित कार्यवाही की जायेगी। दिनांक 09 नवम्बर 2022 (बुधवार) को परिस्कृत मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जायेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 09 नवम्बर 2022 (बुधवार) से दिनांक 08 दिसम्बर 2022 (वृहस्पतिवार) की समयावधि में दावे और आपत्तियों को प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को परिस्कृत करने हेतु पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। दिनांक 26 दिसम्बर 2022 (सोमवार) तक सभी दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण कर दिया जाना है। दिनांक 03 जनवरी 2023 (मंगलवार) तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन हेतु निर्वाचन आयोग की अनुमति प्राप्त करते हुये दिनांक 05 जनवरी 2023 (वृहस्पतिवार) को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जायेगा।

Share:

एसडीएम रुद्रपुर, तहसीलदार व रजिस्ट्रार/कानूनगो को 'कारण बताओ नोटिस'


सेवानिवृत्त लेखपाल के पेंशन देयकों के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुपालन में सात माह का विलंब होने पर डीएम ने जारी किया नोटिस

  सभी अधिकारी न्यायालय के आदेश का ससमय अनुपालन करें सुनिश्चित

देवरिया, 29 जुलाई।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विलंब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, तहसीलदार अभयराज व रजिस्ट्रार/कानूनगो संतोष वर्मा को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है।  माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने योजित रिट याचिका संख्या 5908/2021 भूलन कुशवाहा बनाम उत्तर प्रदेश व दो अन्य में दिनांक 02/07/2021 के आदेश में  सेवानिवृत्त लेखपाल भूलन कुशवाहा के पेंशन देयकों के संबन्ध में आदेश पारित किया था। मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसडीएम रुद्रपुर को निर्देशित भी किया गया था। इसके बावजूद 7 माह बाद भी एसडीएम रुद्रपुर द्वारा प्रकरण को लंबित रखा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पेंशन देयकों पर निर्णय एसडीएम स्तर से लिया जाना था, परंतु एसडीएम द्वारा निर्णय न लिए जाने पर याची भूलन कुशवाहा द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में कंटेम्प्ट वाद दाखिल किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 7 माह तक प्रकरण को लंबित रखने में लापरवाही परिलक्षित होती है। इस संबंध में एसडीएम, तहसीलदार व रजिस्ट्रार/कानूनगो को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का ससमय अनुपालन किया जाए। उसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये।


Share:

बुधवार, 27 जुलाई 2022

सहरसा में महिन्द्रा फाईनेंस के युवक से करीब 3 लाख का जाली नोट बरामद, SBI में पैसा जमा कराने आया युवक गिरफ्तार



सहरसा । बिहार के सहरसा में एसबीआई मेन ब्रांच में कैश मिलान के समय 500 के 2 लाख 74 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सहरसा एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जो नकली नोट बैंक में जमा किया गया, वो कहां से आया था.
महिंद्रा फायनेंस कंपनी के थे रुपयेः के बताया जाता है कि बीते सोमवार को सीएमएस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मी ऋतिक कुमार अपने एक साथी के साथ महिंद्रा फायनेंस से 8 लाख 56 हजार रुपया कैश लेकर एसबीआई मेन ब्रांच में जमा करने आया था. एसबीआई कर्मी द्वारा राशि जमा भी कर ली गई. बाद में जब मशीन में डालकर कैश की गिनती की जा रही थी. तभी करीब 2 लाख 74 हजार का 500 का नोट रिजेक्ट हो गया
हिरासत में लिया गया युवकः इसके बाद बैंक मैनेजर के निर्देश पर बैंककर्मी द्वारा जमाकर्ता युवक को पूछताछ के लिए फोन करके बुलाया गया. जब युवक बैंक पहुंचा, तब एसबीआई मैनेजर विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना एसपी को दे दी. सूचना के बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह द्वारा गठित एक टीम बैंक पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती खुद कर रहे थे
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पुलिस की टीम ने बैंक से सभी जाली नोटों को जब्त कर लिया. इस गठित टीम में थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, अंचल इन्स्पेक्टर राजमणि भी शामिल थे. प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने कहा कि उक्त युवक को हिरासत में लिया गया है. अभी जांच चल ही रही है. जांच के बाद मीडिया को बता दिया जाएगा. 
Share:

सफाई कर्मचारी अचेतावस्था में मिला निर्वस्त्र, हास्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत, हत्या की असंका

आजमगढ़ : अतरौलिया नगर पंचायत का सफाई कर्मचारी सगीर अहमद पुत्र नूर मोहम्मद 56 वर्ष की मदियापार मोड़ के समीप एक बेसमेंट में निर्वस्त्र अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। दोपहर को जब दुकानदार द्वारा दुकान खोलने आया तो निर्वस्त्र अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को देखकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसने 112 नंबर डायल करके अचेत व्यक्ति की सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस तथा 108 नंबर एंबुलेंस व्यक्ति को अतरौलिया स्थित सैव शैया हॉस्पिटल ले आए जहां डाक्टरों ने आजमगढ़ रिफर कर दिया आजमगढ़ जाते समय एंबुलेंस चालक को लगा व्यक्ति के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है एंबुलेंस चालक ने उसे अतरौलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोका जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घरवालों का आरोप है कि सगीर अहमद एक निजी बैंक से कुछ पैसा लोन लिया था जिसे पैसा जमा करने का बराबर दबाव बनाया जा रहा था। पैसे की व्यवस्था ना होते देख सगीर अहमद सोमवार को बैंक गए थे तब से वह लापता है मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे इनके मृत्यु की सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया। घरवालों का आरोप है कि पुलिस बारीकी से जांच करेगी तो सच्चाई सामने आएगी वहीं कुछ लोग दुर्घटना तो कुछ लोग जहरखुरानी की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं ऐसे में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती यह साबित होगी कि अगर जहर खुरानी का मैटर होगा तो उसके शरीर का कपड़ा क्या हुआ हकीकत जो भी हो पुलिस जांच में जुटी है शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया दिया। मृतक की पत्नी अनवरी खातून का रो-रोकर के बुरा हाल है मृतक सागिर 6 पुत्री तथा 2 पुत्र हैं जिनमें चार लड़कियों व एक लड़के की भी शादी हो चुकी है शेष दो पुत्रियां और एक पुत्र की शादी बाकी है। सागीर अपने घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था जिसके बदौलत पूरे घर का खर्चा वह बच्चों का पठन-पाठन होता था सागिर अतरौलिया नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।
Share:

उपनिरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए जनपद के 05 उपनिरीक्षक

     गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से उपनिरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए जनपद के 05 उपनिरीक्षक गण 1. उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार सिंह 2. उ0नि0 श्री विद्यांकर सिंह 3. उ0नि0 श्री दिनेश कुमार पाण्डेय 4. उ0नि0 श्री भुपेन्द्र सिंह 5. उ0नि0 श्री राकेश सिंह  को पीपींग सेरेमनी में स्टार लगाकर सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
Share:

जिले साढ़े सात सौ स्कूल बनेगें स्मार्ट, कांवेन्ट स्कूलो को देगें टक्कर

 जौनपुर। प्राथमिक स्कूलो को कांवेन्ट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने योजना तैयार कर लिया ह। ग्राम निधि और कम्पोजिट फण्ड से साढ़े सात सौ परिषदीय स्कूलों को स्मार्ट बनाया जायेगा। इन विद्यायलयों में स्मार्ट टीवी और यूपीएस इंस्टॉल होने जा रहा है साथ ही 218 न्याय पंचायत में सरकारी शिक्षण संस्थान के लिए 3 डी डिस्कवरी लैब भी बनाया जायेगा। हलांकि साढ़े पांच सौ स्कूलों के शिक्षको ने अपने निजी खर्च और सामुदायिक सहयोग से स्मार्ट क्लास चलाकर निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे है।प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे है। पहली कड़ी में शिक्षा की गुणवक्ता सुधारा जा रहा है तथा परिषदीय स्कूलों में बच्चो का दाखिला करने के लिए जन जागरूकता किया गया। अब बच्चों को आकर्षित करने के लिए तथा डिजिटल शिक्षा मुहैया करने के लिए प्रयास जारी है। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि मुख्य विकास अधिकार्री  ने जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाने का आदेश दिया है। सीडीओ की मंशा के अनुसार जिले के 750 स्कूलों को चयनित किया गया है इन स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है। एक्टिविटी बेस्ड पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव पढ़ाई में रूचि बढ़ाने के लिए स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को हर वह सुविधा मुहैया कराने का प्रयास है जिससे उनके जीवन में शिक्षा का स्तर सुधारा जा सके। ज्यादातर परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षणिक स्तर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।बीएसए  ने बताया कि 218 न्याय पंचायत में ये 3D लैब बनाई जाएगी। 3D लैब बनाने का उद्देश्य ये है कि बच्चों को सौरमंडल और ग्रह-नक्षत्र की जानकारी प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि लैब में बच्चों को 3D चश्मे भी मिलेंगे। न्याय पंचायत में 3D लैब बनने के कारण ग्रामीण इलाकों में बच्चे नए तरीकों से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जौनपुर में लगभग 7-8 जगहों पर 3D लैब बन चुकी है। 
Share:

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

भाजपा सांसद कमलेश पासवान पर अधिवक्ता ने लगाया बड़ा आरोप.

 

जानिए, प्रेस कांफ्रेंस कर अधिवक्ता ने भाजपा सांसद कमलेश पासवान पर क्या लगाया है आरोप?

गोरखपुर के पीपीगंज के निवासी अधिवक्ता राजेंद्र पासवान का कहना है कि 15 सितंबर 2003 गुलरिहा के रामपुर बुजुर्ग के पास खुटहां में उन्होंने 15 डिसमिल जमीन राम सूरत से ख़रीदा था. वैनामशुदा जमीन का राजस्व अभिलेखों में उनका नाम भी दर्ज है. इस जमीन के बगल में भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने अपनी पत्नी रितु के नाम से जमीन खरीदा है. वह इस जमीन पर व्यवसायिक माल का निर्माण करवाना चाहते है. माल बनवाने के लिए जमीन कम पड़ रही है. इसलिए उनकी जमीन 5 लाख रुपयें में लेना चाहते है.

गोरखपुर सिविल कोर्ट में अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि उन्होंने 5 लाख रूपये में जमीन देने से जब मना किया तो सांसद ने कहा कि नहीं दोगें तो हम कब्ज़ा कर लेंगे. अधिक्वता ने कहा कि 18 जुलाई को उन्हें खबर मिली कि भाजपा सांसद के सहयोगी रामपुर बुजुर्ग गांव पहुंचे और उनकी जमीन पर बनी बाउंडरी को तोड़ दिया.

उधर भाजपा सांसद कमलेश पासवान का कहना है कि अधिवक्ता उनके रिश्तेदार हैं. उनकी शिकायत पर 2 दिन पहले राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर जांच की. टीम ने पैमाइश कर सीमांकन कर दिया, लेकिन राजेंद्र प्रसाद मान नहीं रहे है. मुझे बदनाम करने के लिए मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे है.

Share:

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन हेतु 40 करोड़ रूपया खर्च करेगी योगी सरकार

     2 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों के क्रय के लिए धनराशि की व्यवस्था के लिए ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन हेतु एमएसएमई विभाग द्वारा क्रय किये जाने वाले 02 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों के लिए धनराशि की व्यवस्था के सम्बन्ध में पंचायतीराज विभाग एवं नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया है।

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके तहत, 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में लगभग 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से 02 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज एमएसएमई विभाग से क्रय किये जाएंगे। शेष लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, स्वयं सेवी संगठनों एवं निजी सिलाई केन्द्रों से क्रय किये जाएंगे हैं। प्रति राष्ट्रीय ध्वज की लागत लगभग 20 रुपये मानते हुए 1.5 करोड़ घ्वज खरीद के लिए 30 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, जिसकी व्यवस्था पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा। 

नगर विकास विभाग द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों में 50 लाख राष्ट्रीय ध्वजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आवश्यक धनराशि की व्यवस्था नगर निकायों को राज्य वित्त आयोग से प्राप्त हो रही धनराशि से, जनसंख्या के आधार पर समानुपातिक रूप से कटौती करते हुए 10 करोड़ रुपये की यह धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।  

Share:

रेंजर्स ने किया महाविद्यालय परिसर की सफाई रामजी सहाय की बुधवार को मनाई जाएगी 46 वी पुण्यतिथि


विनय गुप्ता
रुद्रपुर देवरिया।
उपनगर रुद्रपुर के रामजी सहाय पी0 जी0 कॉलेज की निपुण रेंजर्स ने महाविद्यालय के संस्थापक बाबू रामजी सहाय की 46 वीं पुण्यतिथि के पूर्व महाविद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। रेंजर्स ने भिन्न-भिन्न टोलियों में बट कर सरस्वती वाटिका, बाबू रामजी सहाय परिसर, प्राध्यापक कक्ष, ऊपरी बरामदा, समाजशास्त्र विभाग एवं प्रशासनिक भवन की सफाई की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पाण्डेय ने रेंजर्स द्वारा किए जा रहे सामुदायिक सेवा संबंधी कार्यों की प्रशंसा की। दोपहर बाद निपुण रेंजर्स में से  विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें से सीनियर रेंजर मेट के रूप में जानवी सिंह, असिस्टेंट रेंजर मेट के रूप में सोनम यादव, सचिव के रूप में खुशबू यादव एवं खजांची के रूप में निरमा चौधरी का चयन किया गया जबकि मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार जान्ह्वी सिंह को ही दिया गया। पदाधिकारियों के मनोनयन का अनुमोदन राज्य पुरस्कार की रेंजर सीनियर रेंजरमेट श्वेता प्रजापति, सचिव आयुषी उपाध्याय, कंचन मौर्या,  दीक्षा गौतम, नीलम यादव एवं महिमा भारती के द्वारा किया गया। इस अवसर पर  राधेश्याम, शेषनाथ, रामाकांत, रिंकी प्रजापति , अमीषा गुप्ता, वंदना भारती, प्रियंका भारती, कंचन नेहा आदि उपस्थित रहीं। ।
Share:

अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 28 जुलाई को



 देवरिया 26 जुलाई। अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं यथा-लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 28 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से टाउन हॉल ऑडिटोरियम में किया जायेगा। 
 
Share:

सीडीओ ने की समस्त प्रकार के पेंशन, आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की प्रगति एवं मनरेगा में कराये गये कार्यों की समीक्षा



 योजनाओ की समीक्षा में कम प्रगति पाए जाने पर जताई नाराजगी, दिया आवश्यक निर्देश

देवरिया  26 जुलाई। आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन, आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की प्रगति एवं मनरेगा में कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी।
      समीक्षा में पाया गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड रामपुर कारखाना, बैतालपुर,देवरिया सदर व भाटपाररानी में आधार की प्रगति सबसे कम है। सभी खण्ड विकास अधिकारी, व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया गया की प्रतिदिन त्वरित गति से आधार प्रमाणीकरण कराये तथा प्रगति से प्रत्येक दिवस जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। यह भी अपील किया गया कि लाभार्थी प्रत्येक दशा में अपना आधार प्रमाणीकरण (के0वाई0सी) करा लें। राकेश यादव स०वि०अ० (स०क०) भाटपाररानी, जितेन्द्र कुमार स०वि०अ० (स०क०) बैतालपुर व रामप्रकाश त्रिपाठी स०वि०अ० (स०क०)देवरिया सदर को चेतावनी जारी करने हेतु निर्देश दिया गया।
       निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन योजना की समीक्षा में विकास खण्ड भटनी, देवरिया सदर, पथरदेवा, बनकटा व गौरीबाजार में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। मनोज सिंह, स०वि०अ० (स०क०), गौरीबाजार को चेतावनी जारी करने हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
     कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में विकास खण्ड बनकटा भलुअनी, देवरिया सदर व गौरीबाजार में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
      मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान  सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निदेर्शित किया गया की प्रत्येक विकास खण्ड से 5-5 पात्र आवेदन पत्रों को जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
      आंगनबाडी केन्द्र भवनों का निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के 13 आंगनबाडी केन्द्र भवन अभी भी अधूरा है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 15 अगस्त 2022 से पूर्व गुणवत्तापूर्ण / मानक के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
Share:

छात्रवृत्ति से होते हैं कई सपने साकार: डीएम स्कॉलरशिप साधनहीन छात्रों के लिए आवश्यक, न छूटे एक भी पात्र छात्र:डीएम



पूर्व दशम एवं दश्मोत्तर छात्रवृत्ति के संबन्ध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

 देवरिया, , 26 जुलाई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टाउनहॉल ऑडिटोरियम में पूर्व दशम छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के संबन्ध में इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं गरीब व साधनहीन छात्रों को शिक्षा पाने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। इन छात्रवृत्ति योजनाओं से कई लोगों के सपने व आकांक्षाएं जुड़ी हैं, इसलिए समस्त अधिकारी कर्मचारी व नोडल अधिकारी पूरी निष्ठा से छात्रवृत्ति बनाने के कार्यक्रम को सफल बनायें। कोई भी पात्र बच्चा न छूटे यह सुनिश्चित किया जाए। धनाभाव में किसी छात्र की शिक्षा अधूरी न रह जाये। छात्रवृत्ति योजनाओं से विद्यार्थियों के जीवन का वृक्षारोपण होता है, जिसके बलबूते वे शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देते हैं।
        जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व दशम (9वीं 10 वीं) एवं दशमोत्तर कक्षाओं के लिए सत्र 2022-23 में छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए 18 मई से 7 अक्टूबर आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित संस्था विद्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित है।
         मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर छात्रों को आवेदन करने के लिए जागरूक करें तथा पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएं। आवेदन की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। कई बार अंतिम समय में सर्वर पर दबाव पड़ने से समस्या आती है। 
         डीपीओ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि छात्रों का आवेदन ऑनलाइन संस्था द्वारा प्राप्त करने, वेरीफाई करने तथा अग्रसारित करने की सुविधा दी गई है। विद्यार्थी अपना आवेदन समय रहते भर लें और वांछित सूचनाओं को सही-सही भरें।
        इस दौरान प्रधानाचार्य, नोडल अधिकारियों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर डीआईओ एनआईसी कृष्णानन्द यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी नितीश कुमार राय,  एडीआईओएस सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Share:

सीडीओ ने की कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों की समीक्षा



  सहकारिता विभाग के समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें यूरिया, कमी पाए जाने पर होगी कठोरतम कार्रवाई

  बीमा कम्पनी का कार्यालय प्रत्येक कार्य दिवस में 10 बजे से सायं 5 बजे तक खोले जाने का दिया निर्देश 

   29 जुलाई एवं अगस्त माह में दूसरे एवं चौथे बुधवार को बैंको द्वारा के०सी०सी० हेतु विशेष कैम्प का हो आयोजन-सीडीओ 

  देवरिया 26 जुलाई। कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित हुई।  खाद एवं बीज की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सहकारिता विभाग के समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध रहें ताकि कही से कोई शिकायत न प्राप्त हो जहां कमी पायी जायेगी कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
         कृषि विभाग के अन्य योजनाओं यथा -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, फसल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पम्प योजना के समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समय रहते लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति की जाये। उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा में 10 दिनों के अन्दर विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया एवं अगली बैठक में सम्पूर्ण लाभार्थियों का चयन योजनाओं में करते हुए प्रगति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। मत्स्य विभाग योजना के समीक्षा के समय प्रगति काफी कम पायी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मत्स्य अधिकारी को के०सी०सी० की प्रगति एवं तालाब पट्टों के प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी चेतावनी दी गयी तथा मत्स्य विभाग में कार्यरत अवर अभियन्ता के कार्य सम्पादन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। 
       खरीफ अभियान वर्ष 2022-23 में कृषकों को के०सी०सी० लक्ष्य के अनुसार उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जुलाई माह में  29 जुलाई एवं अगस्त माह में दूसरे एवं चौथे बुधवार को बैंको द्वारा के०सी०सी० हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जाये,जिसमें कृषि विभाग एवं बैंक के सहयोग से के०सी०सी० के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति की जा सके। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रभारी दीपक सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड कलेक्ट्रेट, विकास भवन जहाँ अधिक संख्या में कृषक जाते जाते है फसल बीमा सम्बन्धी बड़ा पोस्टर लगवाया जाये तथा बीमा कम्पनी का कार्यालय 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में अवश्य ही खुला रखा जायें।
        बैठक में उप कृषि निदेशक  विकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मो० मुजम्मिल सहित कृषि विभाग एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा एल०डी०एम० अरुणेश कुमार तथा प्रभारी एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी देवरिया के दीपक सिंह उपस्थित रहें।
  
Share:

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में समय परिवर्तन

  लखनऊ  



26 जुलाई से 8 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे स्कूल

कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय निर्धारित

1 अक्टूबर से 31 मार्च 2023 तक 9 बजे से स्कूल

सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे विद्यालय।
अभी स्कूल में प्रात: 7:30 बजे जब औचक निरीक्षण होता है तो कुछ शिक्षक स्कूल पहुंच ही रहे होते हैं। उनको भी अनुपस्थित कर दिया जाता है। अब समय बदलने से उनको भी आने में सुविधा होगी। इसके साथ ही साथ बच्चों की संख्या भी पर्याप्त होगी।
Share:

काशी विश्वनाथ को जल चढ़ाकर घर वापस लौट रहे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत


  केराकत जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली गांव निवासी सोमारू निषाद 42वर्ष की रविवार को देर रात काशी विश्वनाथ मन्दिर में जल चढ़ाकर वापस घर आते समय दानगंज बाजार में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मौत की खबर जब साथ चल रहे साथियों ने घर पर दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया।
गौरतलब है कि कांवर लेकर सुमारू निषाद रविवार को देर शाम घर से वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिये निकले थे। सोमवार को बाबा का अभिषेक के उपरांत वापस बनारस से घर लौट रहे थे कि रात लगभग ढाई बजे के करीब दानगंज बाजार में वाराणसी से आजमगढ की तरफ से तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से पैदल चल रहे सुमारू निषाद को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते वह दूर जाकर गिर पड़े। और बुरी तरह घायल हो गये। साथ चल रहे कावरियों ने पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलावस्था में सुमारू निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर लेकर गये। वहा चिकित्सकों ने सोमारू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँचे परिजनों के समक्ष पुलिस शव का पंचनामा कर मृतक अपने पाँच भाईयो में सबसे छोटा था। उसके दो पुत्र और तीन पुत्री है। सोमारू लकड़ी के टाल पर लकड़ी चीरने का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 
Share:

28 जुलाई को जौनपुर आ सकते हैं अखिलेश यादव



  जौनपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार 28 जुलाई को जौनपुर आ सकते हैं। सपा मुखिया के संभावित कार्यक्रम की जानकारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी भी शुरू हो गई है। वो बरसठी क्षेत्र के ग्राम खुआवां के पूर्व प्रधान कर्मानन्द यादव के यहां जाएंगे। 
सपा के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने बताया कि 28 जुलाई को सपा नेता कर्मानंद हंसराज यादव के पिता स्वर्गीय हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि है। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा एवं पंचदिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संभावना है कि 28 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
Share:

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी : गिरीश चंद



जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेहरावां में रविवार को लगे मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। एक्स-रे मशीन, लैब, फिजीशियन, सर्जन, महिला रोग, नेत्र रोग, दांत के विशेषज्ञ डॉक्टर सुविधा जरूरी है।
               उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ रमेश चंद्रा तथा मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेकानंद कुशवाहा को सीएचसी परिसर से हुए जलभराव को सही कराने, गड्ढों का समतलीकरण करवाने, परिसर की साफ-सफाई करवाने तथा बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएचसी की व्यवस्था में और सुधार करने के लिए कहा। अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन और जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यहां पर मानव संसाधन की कमी है जिसके लिए मांग की गई है। मिलते ही यह सुविधाएं जनता को उपलब्ध करा दी जायेंगी। अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ ने जेई से इस्टीमेट बनाकर भेजने को कहा ताकि उसे शासन को भेजा जा सके।
                मेले में कोविड जांच, कोविड टीकाकरण, परिवार नियोजन के काउंटर लगे हुए थे जिसका मुख्य अतिथि के साथ सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य अतिथि ने मेले में आए लाभार्थियों से पूछा कि आपने डॉक्टर को दिखाया कि नहीं? आपको दवा मिली कि नहीं? जिस किसी मरीज को दिक्कत हुई वह स्वयं ही उसे बता रहे थे कि फलां जगह आपको ऐसी सुविधा मिल जाएगी।
             मुख्य अतिथि के पहुंचने तक मेले में 61 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। आंख, हड्डी के डॉक्टर, फिजीशियन, सभी जांचों की सुविधा थी। आयुष्मान कार्ड, टीबी एवं कुष्ठ रोग के स्टाल लगे थे जहां इसके बारे में जानकारी दी जा रही थी। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया।
                  3,028 का पंजीकरण - मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में रविवार को जनपदभर में कुल 3,028 रोगियों का पंजीकरण हुआ। इसमें से 1,213 पुरुष तथा 1,431 महिला रोगी थे। 384 बच्चे थे। मेले में कुल 481 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 1,830 लोगों की कोविड, 140 की आखों की, 151 लोगों के बुखार की, 51 की मलेरिया की, 100 लोगों के लीवर की, 180 लोगों की सांस संबंधी रोग की, 301 गैस्ट्रो, 294 मधुमेह, 380 त्वचा, 14 क्षयरोग संभावित, 46 लोगों में एनीमिया, 113 लोगों में उच्च रक्तचाप, 112 की प्रसव पूर्व जांच तथा 937 अन्य रोगों के मरीजों की जांच हुई। 
Share:

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

  
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा संयुक्त रुप से श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जनपद में स्थित श्री गौरी शंकर धाम, सुजानगंज का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं हेतु किये गये व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
             जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के प्रबंधक से श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या तो नही है जिस पर प्रबंधक ने बताया यहा किसी प्रकार की समस्या नही है, जिलाधिकारी ने प्रांगण की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए और उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को निर्देशित किया कि त्योहार के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय और बिजली, पानी, मोबाइल शौचालय की समस्या न होने पाए।
  उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
               इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर के चारो तरफ जाकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
                 जिलाधिकारी ने कहा मंदिर में दार्शनिक/श्रद्धालुओ को आने जाने वाले किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस  अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने श्री गौरी शंकर धाम का दर्शन किये। 
Share:

समस्त व्यापारी अपनी दुकानों घरों पर लगाएं तिरंगा झण्डा - तूलिका शर्मा



   जौनपुर।  मुफ्तीगंज बाजार के राम जानकी मंदिर के चबूतरे पर आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा के द्वारा सभी व्यवसायियों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा के द्वारा सभी व्यापारियों से अपील किया गया कि आप सभी लोग ,आजादी का अमृत महोत्सव ,के अंतर्गत अपने प्रतिष्ठान वह घरों पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा झंडे को सम्मान पूर्वक प्रत्येक दिन सूर्योदय के बाद लगाएं तथा सूर्यास्त होने के पहले सम्मान पूर्वक झंडे को उतारे।  जिससे कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल हो सके। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान भाव उजागर करना है इसके साथ साथ कहीं भी तिरंगे का अपमान न हो सके यह भी आप लोग ध्यान रखें । इस मौके पर बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ,सनी गुप्ता विशाल मोदनवाल राजेश गुप्ता, उर्फ लालू अनिल मोदनवाल, बृजेश यादव ,अमरदीप मोदनवाल ,वीरेंद्र चौरसिया, रामसहाय मोदनवाल व सम्मनित लोग मौजूद रहे हैं । 
Share:

विशेष अभियान में पकडे गए 14 आरोपी , 14 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद



जौनपुर। एसपी के आदेश पर बीती रात 73 पुलिस टीमों का गठन कर जनपद के सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एटीएम  व आदि सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। इस चेकिंग अभियान में 746 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया। चेकिंग अभियान में 14 चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी के वाहन पार्ट, 5 लीटर अवैध शराब, 5 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा शिवपुर बाईपास पर वाहन, संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो रामपुर की तरफ से मोटर साइकिल से मडियाहूँ की तरफ आ रहा था जिसे रोककर चेक किया गया तो पाया गया कि मोटर साइकिल के आगे पीछे कोई भी प्लेट पर नम्बर नही था। वह व्यक्ति गाडी का कागजात नहीं दिखा सका जिसका नाम पता पूछा गया तो जोगिन्दर पुत्र गुद्दर उर्फ फोटू R/o बुजुर्गा थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर बताया तथा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो उक्त मोटरसाईकिल का चोरी की मोटर साईकिल होना बताया। दूसरी टीम ने पाली बाजार में चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग के दौरान मुकेश कुमार पुत्र महानन्द निवासी ग्राम सुइथा थाना मडियाहूँ, जौनपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। महराजगंज पुलिस टीम द्वारा अटरा तिराहे से अनिल यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी पूराबहोरिया थाना महराजगंज  को एक चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन सं0 UP44P6182 के साथ गिरफ्तार किया। चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कनौरा बढनपुर मोड़ के पास से अभियुक्त महेन्द्र राजभर पुत्र रामलखन राजभर निवासी ग्रा0 करनेहुआ उचेहुआ थाना चन्दवक को चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर के साथ गिरफ्तार किया गया। 
Share:

सोमवार, 25 जुलाई 2022

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अर्न्तगत अपनी फसलों का बीमा कराकर फसलों को होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकते है कृषक


देवरिया 25 जुलाई। जिला प्रबंधक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड देवरिया दीपक सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों से अनुरोध किया है कि खरीफ मौसम से अपनी फसलों की सुरक्षा कराने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अर्न्तगत अपनी फसलों का बीमा कराकर अपनी फसलों को होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकते है। जनपद में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिए लि0नामित है। कृषक 31 जुलाई 2022 तक अपने फसलो का बीमा करा सकते है। जनपद में खरीफ मौसम में धान, अरहर, मक्का एवं मुंगफली फसल बीमा हेतु अच्छादित है।
         प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अच्छादित सभी कृषक जनपद में हुई असामयिक वर्षा / ओलावृष्टि, जलभराव (धान को छोड़ कर ) बादल फटना भू-स्खलन, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति प्रभावित कृषकों को फसल नुकसान की सूचना 72 घण्टे के अन्दर बीमा कम्पनी के Toll Fee न० ( 18008896868), सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग एवं क्रॉप इन्योरेंस ऐप के माध्यम से सूचित करायें ताकि क्षति का सही-सही आकलन करते हुए कृषकों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जा सके।

 बीमा सम्बन्धित आधिकृत जानकारी के लिए जनपद / तहसील स्तरीय कार्यरत कर्मचारी से करें सम्पर्क
     देवरिया हेतु जिला प्रबंधक दीपक सिंह (मो० 9628552733), तहसील बरहज हेतु सौरभ कुमार तिवारी (मो० 8090082009), भाटपाररानी हेतु मुकेश सिंह (मो० 8354059077), रुद्रपुर हेतु अजय प्रताप राव (मो०- 7982397229), सलेमपुर हेतु 
 शिवम मिश्रा (मो०- 9721358797) तथा तहसील सदर हेतु रवि कुमार मिश्रा(मो०- 7007663635) से सम्पर्क कर बीमा से सम्बन्धित समस्त जानकारी कृषक प्राप्त कर सकते हैं।

 *जनपद में बीमा से अच्छादित फसलों का विवरण* 
      फसल धान की प्रीमियम धनराशि 1214.02 तथा बीमित धनराशि 60701 प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निर्धारित है। इसी प्रकार मक्का की प्रीमियम धनराशि 798.26 तथा बीमित धनराशि 39913, अरहर की प्रीमियम धनराशि 786.24 तथा बीमित धनराशि 39312 एवं फसल मूंगफली की प्रीमियम धनराशि 1247.86 तथा बीमित धनराशि 62393 प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निर्धारित है।

Share:

राज्यमंत्री द्वारा जनपद स्तरीय साप्ताहिक "हाट-बाजार" का किया गया उद्घाटन . स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों का किया अवलोकन


   राज्यमंत्री ने स्टॉल अवलोकन के समय स्वयं सहायता समूह सदस्यों को किया प्रोत्साहित

   देवरिया  25 जुलाई। आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं विक्रय हेतु मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के दिशा-निर्देश में जनपद स्तरीय साप्ताहिक "हाट-बाजार" का उद्घाटन राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 सरकार विजय लक्ष्मी गौतम जी के कर कमलों से किया गया। 
      इस जनपद स्तरीय साप्ताहिक "हाट-बाजार" का आयोजन प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा, जिससे स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादो को आम जनमानस के बीच विक्रय किया जायेगा इस "हाट-बाजार" के उद्घाटन के दौरान राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग उoप्रo सरकार विजय लक्ष्मी गौतम जी द्वारा 40 स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया गया एवं अपने पसन्द के कुछ उत्पादों को खरीदा गया। राज्यमंत्री द्वारा स्टॉल अवलोकन के समय स्वयं सहायता समूह सदस्यों को प्रोत्साहित किया गया एवं उनको स्थानीय स्तर पर इन उत्पादो हेतु बाजार उपलब्ध कराने के साथ-साथ ऑन-लाईन पोर्टल के माध्यम से उत्पादों के विक्रय की भी व्यवस्था कराये जाने का भरोसा दिया।
       इस "हाट बाजार" में जनपद के समस्त विकास खण्ड से स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने गुणवत्ता युक्त उत्पादो के साथ प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के दिशानिर्देश में विकास भवन परिसर में स्थित समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ कार्मिको के द्वारा भी स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीद की गयी। इससे स्वयं सहायता समूह सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान एवं उत्साह में वृद्धि हुयी।
 
Share:

बरजा निकालने को लेकर चली गोली एक पक्ष के तीन धायल . घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीओ खजनी पहुंच कर मौके मुआयना किया



गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के मरुधर मंगल गांव में रविवार सुबह मकान में बन रहे बरजे को लेकर एक पक्ष के सिपाही व बीएसएफ जवान ने ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं। जिससे दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने गोली चला दिया जिसमें दूसरे पक्ष  धायल हो गये है घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा छज्जा निकालने वाले व्यक्ति की सम्पति  की जांच कराई जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है स्थिति सामान्य है फायरिंग से गांव में अफरा- तफरी मच गई। हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायलों मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। खजनी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
खजनी थाना क्षेत्र के मऊधर मंगल गांव में शनिवार शाम बस्ती में तैनात सिपाही प्रमोद यादव, बीएसएफ जवान मुन्ना यादव छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे। प्रमोद का मकान बंद कर तैयार था केवल बरजे का विवाद था। दूसरा पक्ष बगल में अपनी जमीन बताकर बरजे निकालने से मना कर रही थी। इस संबंध में थाने में कई बार दोनों पक्षों में पंचायत हो चुकी थी।रविवार सुबह 8:00 बजे सिपाही समेत परिवार के पांच लोग बरजे का निर्माण कार्य शुरू किए थे। सूचना पर दूसरा पक्ष गांव के राजधारी यादव, राजनाथ यादव व सुलेमन यादव समेत कई लोग विरोध करने लगे। इतने में सिपाही प्रमोद यादव ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। इससे राजधारी यादव के छाती, सुलेमन यादव के सर व राजनाथ यादव के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
फायरिंग की तरफ से प्रमोद के भाई को मौके पर मौजूद लोगों ने सिर पर वार कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं है। हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। गांव में सनसनी फैली हुई है। गांव में इसके लिए पुलिस फोर्स लगा दी है।
Share:

रविवार, 24 जुलाई 2022

बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी: पुलिस ने 500 कंडोम सहित 73 को किया गिरफ्तार.


बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी कर पुलिस ने 500 से अधिक unused कंडोम, 400 शराब की बोतले, 27 गाडियां, 8 बाइक, क्रॉसबो और तीर बरामद किया. इस छापेमारी में पुलिस ने 6 बच्चों को भाजपा उपाध्यक्ष के चंगुल से आजाद कराया तथा 73 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. 

बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में सजा था जिस्म का बाज़ार.

बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी: पुलिस ने 500 कंडोम सहित 73 को किया गिरफ्तार.मेघालय राज्य के बड़े बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में जिस्म का बाज़ार सजा हुआ था. यह बीजेपी नेता कोई और नहीं बल्कि मेघालय के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक तुरा है. जिनके फॉर्महाउस में जिस्म का बाज़ार सजा हुआ था. शनिवार को पुलिस ने बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी किया जहां मौके पर से 73 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान मौके पर पुलिस ने 500 से ज्यादा बिना प्रयोग कियें गए कंडोम भी बरामद किया. भाजपा नेता के इस फॉर्महाउस में 6 बच्चों को भी पुलिस ने छुड़ाया जिनमे 4 लड़के और 2 लडकियां शामिल है.

BJP Leader Bernard N Marakइस दौरान जिलें के पुलिस कप्तान विवेकानंद सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मारक के फार्महाउस रिंपू बागान पर छापा मारा गया था. उन्होंने कहा कि छापेमारी पर हमने 6 नाबालिगों को बचाया है. इनमें से 4 लड़के और 2 लड़कियां हैं. एसपी ने कहा कि इन्हें रिंपू बागान के गंदे कमरों में बंद कर रखा गया था. सभी बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी को सौंप दिया गया है.

पश्चिम गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर छापा मारा गया तथा IPC की धारा 366A, 376 और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

भाजपा नेता को मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने थाना में हाजिर होने को कहा है. लेकिन अभी तक भाजपा नेता हाज़िर नहीं हुए है. उधर बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी और केस दर्ज होने के बाद आरोपी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक तुरा ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘‘मुख्यमंत्री हताश हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि वह भाजपा की दक्षिण तुरा सीट से हार रहे हैं. मेरे फार्महाउस पर छापा मेरी छवि को खराब करने और राजनीतिक प्रतिशोध का एक हताशापूर्ण प्रयास है.’’

Share:

राष्ट्रध्वज हमारी अस्मिता का प्रतीक, हर घर फहराये तिरंगा : कृषि मंत्री





कृषि मंत्री ने की हर घर तिरंगा अभियान की गहन समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ भव्यता के साथ मनाये: कृषि मंत्री

देवरिया, 24 जुलाई।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में तथा विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह की उपस्थिति में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। कृषि मंत्री ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस को अत्यंत भव्य तरीके से मनाया जाए। हर घर, हर कार्यालय में तिरंगा फहरे यह सुनिश्चित किया जाए। सभी अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों एवं आँगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान को प्रदर्शित किया जाए। लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को उपलब्ध कराया जाए। आयुष्मान कार्ड, विभिन्न पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य एवं आवास से जुड़ी योजनाओं के विस्तार के लिए कैम्प आयोजित किये जायें।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रध्वज हमारी अस्मिता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। राष्ट्र ध्वज संहिता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे लोग नियमों के अनुरूप ध्वजारोहण कर सकें। कृषि मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर दिन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाए। स्कूलों में स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर जागरूकता लायी जाए। 

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कृषि मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। इस दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, पीओ डूडा विनोद मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


Share:

दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर पर आयोजित हुआ सामूहिक भंडारा श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण



सामूहिक प्रसाद का आयोजन सद्भावना का परिचायक:एसडीएम

विनय कुमार गुप्ता रिपोर्ट

 रुद्रपुर देवरिया।
श्री दुग्धेश्वरनाथ जनकल्याण समिति द्वारा रविवार को पौराणिक तीर्थ श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर पर एक सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। वही आयोजन में चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही,ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारी कैप्टन वीरेंद्र सिंह,कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  इन लोगो द्वारा सावन मेले में आये श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। 
   मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय ने कहा कि सावन का महीना पवित्र और सामाजिक एकता का परिचायक है भंडारे के आयोजन से सामाजिक समरसता का विस्तार होता है ऐसे आयोजन के लिए समिति के लोग बधाई के पात्र हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि सामूहिक रूप से प्रसाद का वितरण धार्मिक सद्भावना का परिचायक है पौराणिक तीर्थ स्थल पर ऐसे आयोजनों से श्रद्धालुओं का समागम देखने को मिलता हैं। 
   अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही ने कहा कि रुद्रपुर हमेशा धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है और बाबा भोलेनाथ  के स्थान पर सामाजिक रुप से श्रद्धालुओं के प्रति सेवा का भाव निश्चित ही सामाजिक समरसता का परिचायक है। ऐसे आयोजन के लिए समिति के लोग बधाई के पात्र हैं ।
   कार्यक्रम के संयोजक और समिति के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि समिति द्वारा हर साल सावन के महीने में ऐसे आयोजन करता है जिस में सम्मिलित होने वाले सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर कैप्टन वीरेंद्र सिंह,डॉ घनश्याम गुप्ता, रमेश जायसवाल,अखिलेश उपाध्याय, विमल बरनवाल,बसपा नेता महेश वर्मा,आदि उपस्थित रहे।
Share:

शनिवार, 23 जुलाई 2022

रणनीति बनाकर पाएं सफलता: सीडीओ



 देवरिया 23 जुलाई। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित हो रही यूपीएससी कक्षा में आज मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार गेस्ट फैकल्टी के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने छात्रों से संवाद कायम कर सफलता के गुर सिखाए एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक मोटिवेशनल क्लास भी लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को रणनीति बनाकर परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शित किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र समयबद्धता का पालन अवश्य करें। मौलिक किताबों का अध्ययन करें और अपने नोट्स स्वयं बनाये। जहाँ कहीं असुविधा हो वरिष्ठों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। सफलता का कोई शॉर्टकट और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय योजना के तहत आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई मेन्स आदि प्रतियोगिताओं के परीक्षा तैयारी की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। सभी गुरूजन का यह दायित्व एवं कर्तव्य है कि इन छात्रो के अन्दर छिपी प्रतिभा को निकालने के लिये मार्गदर्शन दें। उन्होने कहा कि इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये ।  इन बच्चो के साथ अपना अनुभव साझा करें,ताकि इन्हें आगे बढ़ने में मद्द मिल सकें। उन्होने कहा कि इस कार्य को निःस्वार्थ भाव से करने की आवश्यकता हैं। हर गरीब का बच्चा जो पढ़ना चाहता है उसे आगे बढ़ने का मौका मिले। ताकि जिले के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। 
        इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, तैयारी करा रहे ए आर पी  अजीत सिंह, संजय मिश्र (अभ्युदय प्रभारी) मौजूद रहे।

Share:

हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनभागीदारी बढ़ाये: सीडीओ हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी की हुई समीक्षा



देवरिया 23 जुलाई।मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विभागवार कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ ऐतिहासिक अवसर है। इसे जन समुदाय की भागीदारी के साथ अत्यंत भव्य तरीके से मनाया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त सरकारी कार्यालयों में खादी के झंडे फहराये जाएंगे। समस्त सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई के साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीए सिस्टम के माध्यम से सुबह व शाम देश भक्ति गीतों का गायन सुनिश्चित किया जाए। ग्राम विकास विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में खंडवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों के परिजनों का चिन्हीकरण करने एवं सम्मानित करने के साथ ही अमृत सरोवरों पर झंडारोहण करने निर्देश दिया।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीदों एवं महापुरुषों के नाम पर नामकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को राष्ट्रीय गीत झंडा गीत का अभ्यास अभी से कराना शुरू कर दिया जाए। पुलिस के 75 जवान मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे। इसी तरह पीआरडी के 75 जवान हर घर तिरंगा साइकिल रैली निकालेंगे। व्यापार मंडल तिरंगा यात्रा निकालेगा। बेसिक शिक्षा विभाग में हर घर तिरंगा से संबंधित रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, अल्पना इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रत्येक विद्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन होगा, जिसमें झंडा गीत एवं देश भक्ति गीत का गायन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अपने कार्य दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

बैठक में प्रभारी सीएमओ सुरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश सोनकर, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीसी मनरेगा बीएस राय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

बॉक्स संख्या 1

11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त को तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उक्त दौड़ शहीद स्मारक रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन ग्राउंड तक जाएगी। इसमें एनसीसी, एनएसएस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आम नागरिक सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे 

12 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, क्रीड़ा विभाग व नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्टेडियम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा।

13 अगस्त को जनपद के समस्त कार्यालयों मलिन बस्तियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के घरों के आसपास की साफ-सफाई एवं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

14 अगस्त को बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, एनसीसी व एनएसएस द्वारा शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

15 अगस्त को समस्त कार्यालयों, शासकीय एवं अर्ध शासकीय विभागों में ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कार्यक्रम, गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।

16 अगस्त को जनपद के समस्त अधिकारीगण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अमर शहीदों के घरों पर जाकर झंडारोहण करेंगे।

17 अगस्त को टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
Share:

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण प्रत्येक बैरक में की गई सघन चेकिंग, पाकशाला एवं अस्पताल का लिया जायजा


देवरिया 23 जुलाई।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रत्येक बैरक की सघन तलाशी ली गई। निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

आज प्रातः जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अचानक जिला कारागार पहुंचे और जेल परिसर में स्थित विभिन्न बैरकों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने जेल मैन्युअल के मुताबिक मिल रही सुविधाओं के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की।

पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था पर सन्तोष जताया। डीएम ने जेल परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता एवं ओपीडी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल अधीक्षक भोलानाथ मिश्रा को कारागार में विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पाकशाला का भी निरीक्षण किया और कैदियों को निर्धारित मानक के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान किसी भी कैदी ने जिलाधिकारी से कोई भी समस्या नहीं बताई। इस दौरान एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Share:

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

                                                                                            देवरिया, 22 जुलाई।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। जनपद में बोर्ड के अंतर्गत 30198 श्रमिक पंजीकृत हैं। 25 जुलाई से 14 अगस्त तक अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा, जिससे श्रमिकों को पाँच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा प्राप्त होगी। इस संबंध में श्रमिकों का डाटा वीएलई, आरोग्य मित्र तथा कोटेदार को उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ लाना आवश्यक होगा। उक्त अवधि में सीएससी, राशन वितरण केंद्र(कोटेदार), आरोग्य मित्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे।
Share:

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जीत पर पकड़ी मंडल द्वारा मिठाई बांटकर एक दूसरे को दी गई बधाई


एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जीत पर पकड़ी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विधायक रुद्रपुर श्री जयप्रकाश निषाद, मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश सिंह, कार्यक्रम संयोजक श्री श्यामनारायण गोंड, सहसंयोजक श्री संतोष सोनकर, जिलामंत्री श्री महेश मणि त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गिरीश नारायण सिंह, महामंत्री ऋषि सिंह विशेन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलेश यादव, किसान मोर्चा जिलामंत्री श्री भगवान यादव, रामलक्षण मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह, मंडल उपाध्यक्ष श्रवण तिवारी, मंडल मंत्री रामकुमार सिंह एवं शिवमुनि साहनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा देवी गोंड, चकरवा ग्राम प्रधान श्री रणविजय सिंह एवं इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789