रविवार, 31 जुलाई 2022
अमर बलिदानियों के सर्वस्व त्याग से प्रेरणा लेकर लिखें भविष्य का इतिहास: डीएम
शनिवार, 30 जुलाई 2022
पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत जनपद के 37 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित
सीडीओ ने की पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा
भू-संपत्तियों के दर में कोई फेरबदल नहीं
शुक्रवार, 29 जुलाई 2022
डीएम के निरीक्षण में दो डाक्टर मिले अनुपस्थित
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, दवा स्टॉक देखा। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों चिकित्सकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, मेडिकल स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध मिली और उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय दुबे को निर्देश दिया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई दवा जो सीएचसी पर उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला मुख्यालय से मंगवा लिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि जितने भी मरीज सीएचसी पर इलाज कराने आ रहे हैं यदि उनका आयुष्मान कार्ड बना है तो उनका इलाज उसी कैटेगरी में किया जाए। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान स्थिति संतोषजनक पाई गयी।
उन्होंने पाया कि कल कुल 8 डिलीवरी हुई थी। जिलाधिकारी द्वारा लेबर रूम में भर्ती मरीज सुनीता एवं सीमा से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी ली। ग्राम पंचायत गौरा खुर्द की आशा से डिलीवरी के उपरांत क्या क्या सेवाएं दी जानी है, के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आशा से कहा कि किसी भी बच्चे की मृत्यु इलाज के अभाव में नहीं होनी चाहिए, यदि उनकी स्थिति गंभीर हो रही है तो तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया जाए। इस अवसर पर स्टाफ नर्स ममता राय, कामना सिंह, फूलमती देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।
विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 10 अगस्त तक निर्धारित खेलकूद प्रतियोगिता हेतु स्थलों का किया गया है चयन
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण सामाधान दिवस में मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआई०डी०कार्ड किया जाएगा जारी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी- जिला निर्वाचन अधिकारी
एसडीएम रुद्रपुर, तहसीलदार व रजिस्ट्रार/कानूनगो को 'कारण बताओ नोटिस'
बुधवार, 27 जुलाई 2022
सहरसा में महिन्द्रा फाईनेंस के युवक से करीब 3 लाख का जाली नोट बरामद, SBI में पैसा जमा कराने आया युवक गिरफ्तार
सहरसा । बिहार के सहरसा में एसबीआई मेन ब्रांच में कैश मिलान के समय 500 के 2 लाख 74 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सहरसा एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जो नकली नोट बैंक में जमा किया गया, वो कहां से आया था.
महिंद्रा फायनेंस कंपनी के थे रुपयेः के बताया जाता है कि बीते सोमवार को सीएमएस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मी ऋतिक कुमार अपने एक साथी के साथ महिंद्रा फायनेंस से 8 लाख 56 हजार रुपया कैश लेकर एसबीआई मेन ब्रांच में जमा करने आया था. एसबीआई कर्मी द्वारा राशि जमा भी कर ली गई. बाद में जब मशीन में डालकर कैश की गिनती की जा रही थी. तभी करीब 2 लाख 74 हजार का 500 का नोट रिजेक्ट हो गया
हिरासत में लिया गया युवकः इसके बाद बैंक मैनेजर के निर्देश पर बैंककर्मी द्वारा जमाकर्ता युवक को पूछताछ के लिए फोन करके बुलाया गया. जब युवक बैंक पहुंचा, तब एसबीआई मैनेजर विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना एसपी को दे दी. सूचना के बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह द्वारा गठित एक टीम बैंक पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती खुद कर रहे थे
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पुलिस की टीम ने बैंक से सभी जाली नोटों को जब्त कर लिया. इस गठित टीम में थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, अंचल इन्स्पेक्टर राजमणि भी शामिल थे. प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने कहा कि उक्त युवक को हिरासत में लिया गया है. अभी जांच चल ही रही है. जांच के बाद मीडिया को बता दिया जाएगा.
सफाई कर्मचारी अचेतावस्था में मिला निर्वस्त्र, हास्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत, हत्या की असंका
घरवालों का आरोप है कि सगीर अहमद एक निजी बैंक से कुछ पैसा लोन लिया था जिसे पैसा जमा करने का बराबर दबाव बनाया जा रहा था। पैसे की व्यवस्था ना होते देख सगीर अहमद सोमवार को बैंक गए थे तब से वह लापता है मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे इनके मृत्यु की सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया। घरवालों का आरोप है कि पुलिस बारीकी से जांच करेगी तो सच्चाई सामने आएगी वहीं कुछ लोग दुर्घटना तो कुछ लोग जहरखुरानी की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं ऐसे में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती यह साबित होगी कि अगर जहर खुरानी का मैटर होगा तो उसके शरीर का कपड़ा क्या हुआ हकीकत जो भी हो पुलिस जांच में जुटी है शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया दिया। मृतक की पत्नी अनवरी खातून का रो-रोकर के बुरा हाल है मृतक सागिर 6 पुत्री तथा 2 पुत्र हैं जिनमें चार लड़कियों व एक लड़के की भी शादी हो चुकी है शेष दो पुत्रियां और एक पुत्र की शादी बाकी है। सागीर अपने घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था जिसके बदौलत पूरे घर का खर्चा वह बच्चों का पठन-पाठन होता था सागिर अतरौलिया नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।
उपनिरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए जनपद के 05 उपनिरीक्षक
जिले साढ़े सात सौ स्कूल बनेगें स्मार्ट, कांवेन्ट स्कूलो को देगें टक्कर
मंगलवार, 26 जुलाई 2022
भाजपा सांसद कमलेश पासवान पर अधिवक्ता ने लगाया बड़ा आरोप.
जानिए, प्रेस कांफ्रेंस कर अधिवक्ता ने भाजपा सांसद कमलेश पासवान पर क्या लगाया है आरोप?
गोरखपुर के पीपीगंज के निवासी अधिवक्ता राजेंद्र पासवान का कहना है कि 15 सितंबर 2003 गुलरिहा के रामपुर बुजुर्ग के पास खुटहां में उन्होंने 15 डिसमिल जमीन राम सूरत से ख़रीदा था. वैनामशुदा जमीन का राजस्व अभिलेखों में उनका नाम भी दर्ज है. इस जमीन के बगल में भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने अपनी पत्नी रितु के नाम से जमीन खरीदा है. वह इस जमीन पर व्यवसायिक माल का निर्माण करवाना चाहते है. माल बनवाने के लिए जमीन कम पड़ रही है. इसलिए उनकी जमीन 5 लाख रुपयें में लेना चाहते है.
गोरखपुर सिविल कोर्ट में अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि उन्होंने 5 लाख रूपये में जमीन देने से जब मना किया तो सांसद ने कहा कि नहीं दोगें तो हम कब्ज़ा कर लेंगे. अधिक्वता ने कहा कि 18 जुलाई को उन्हें खबर मिली कि भाजपा सांसद के सहयोगी रामपुर बुजुर्ग गांव पहुंचे और उनकी जमीन पर बनी बाउंडरी को तोड़ दिया.
उधर भाजपा सांसद कमलेश पासवान का कहना है कि अधिवक्ता उनके रिश्तेदार हैं. उनकी शिकायत पर 2 दिन पहले राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर जांच की. टीम ने पैमाइश कर सीमांकन कर दिया, लेकिन राजेंद्र प्रसाद मान नहीं रहे है. मुझे बदनाम करने के लिए मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे है.
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन हेतु 40 करोड़ रूपया खर्च करेगी योगी सरकार
2 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों के क्रय के लिए धनराशि की व्यवस्था के लिए ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन हेतु एमएसएमई विभाग द्वारा क्रय किये जाने वाले 02 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों के लिए धनराशि की व्यवस्था के सम्बन्ध में पंचायतीराज विभाग एवं नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया है।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके तहत, 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में लगभग 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से 02 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज एमएसएमई विभाग से क्रय किये जाएंगे। शेष लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, स्वयं सेवी संगठनों एवं निजी सिलाई केन्द्रों से क्रय किये जाएंगे हैं। प्रति राष्ट्रीय ध्वज की लागत लगभग 20 रुपये मानते हुए 1.5 करोड़ घ्वज खरीद के लिए 30 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, जिसकी व्यवस्था पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा।
नगर विकास विभाग द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों में 50 लाख राष्ट्रीय ध्वजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आवश्यक धनराशि की व्यवस्था नगर निकायों को राज्य वित्त आयोग से प्राप्त हो रही धनराशि से, जनसंख्या के आधार पर समानुपातिक रूप से कटौती करते हुए 10 करोड़ रुपये की यह धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
रेंजर्स ने किया महाविद्यालय परिसर की सफाई रामजी सहाय की बुधवार को मनाई जाएगी 46 वी पुण्यतिथि
अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 28 जुलाई को
सीडीओ ने की समस्त प्रकार के पेंशन, आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की प्रगति एवं मनरेगा में कराये गये कार्यों की समीक्षा
छात्रवृत्ति से होते हैं कई सपने साकार: डीएम स्कॉलरशिप साधनहीन छात्रों के लिए आवश्यक, न छूटे एक भी पात्र छात्र:डीएम
सीडीओ ने की कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों की समीक्षा
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में समय परिवर्तन
काशी विश्वनाथ को जल चढ़ाकर घर वापस लौट रहे मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत
केराकत जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली गांव निवासी सोमारू निषाद 42वर्ष की रविवार को देर रात काशी विश्वनाथ मन्दिर में जल चढ़ाकर वापस घर आते समय दानगंज बाजार में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मौत की खबर जब साथ चल रहे साथियों ने घर पर दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया।
गौरतलब है कि कांवर लेकर सुमारू निषाद रविवार को देर शाम घर से वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिये निकले थे। सोमवार को बाबा का अभिषेक के उपरांत वापस बनारस से घर लौट रहे थे कि रात लगभग ढाई बजे के करीब दानगंज बाजार में वाराणसी से आजमगढ की तरफ से तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से पैदल चल रहे सुमारू निषाद को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते वह दूर जाकर गिर पड़े। और बुरी तरह घायल हो गये। साथ चल रहे कावरियों ने पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलावस्था में सुमारू निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर लेकर गये। वहा चिकित्सकों ने सोमारू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँचे परिजनों के समक्ष पुलिस शव का पंचनामा कर मृतक अपने पाँच भाईयो में सबसे छोटा था। उसके दो पुत्र और तीन पुत्री है। सोमारू लकड़ी के टाल पर लकड़ी चीरने का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
28 जुलाई को जौनपुर आ सकते हैं अखिलेश यादव
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार 28 जुलाई को जौनपुर आ सकते हैं। सपा मुखिया के संभावित कार्यक्रम की जानकारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी भी शुरू हो गई है। वो बरसठी क्षेत्र के ग्राम खुआवां के पूर्व प्रधान कर्मानन्द यादव के यहां जाएंगे।
सपा के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने बताया कि 28 जुलाई को सपा नेता कर्मानंद हंसराज यादव के पिता स्वर्गीय हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि है। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा एवं पंचदिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संभावना है कि 28 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी : गिरीश चंद
जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेहरावां में रविवार को लगे मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। एक्स-रे मशीन, लैब, फिजीशियन, सर्जन, महिला रोग, नेत्र रोग, दांत के विशेषज्ञ डॉक्टर सुविधा जरूरी है।
उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ रमेश चंद्रा तथा मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेकानंद कुशवाहा को सीएचसी परिसर से हुए जलभराव को सही कराने, गड्ढों का समतलीकरण करवाने, परिसर की साफ-सफाई करवाने तथा बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएचसी की व्यवस्था में और सुधार करने के लिए कहा। अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन और जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यहां पर मानव संसाधन की कमी है जिसके लिए मांग की गई है। मिलते ही यह सुविधाएं जनता को उपलब्ध करा दी जायेंगी। अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ ने जेई से इस्टीमेट बनाकर भेजने को कहा ताकि उसे शासन को भेजा जा सके।
मेले में कोविड जांच, कोविड टीकाकरण, परिवार नियोजन के काउंटर लगे हुए थे जिसका मुख्य अतिथि के साथ सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य अतिथि ने मेले में आए लाभार्थियों से पूछा कि आपने डॉक्टर को दिखाया कि नहीं? आपको दवा मिली कि नहीं? जिस किसी मरीज को दिक्कत हुई वह स्वयं ही उसे बता रहे थे कि फलां जगह आपको ऐसी सुविधा मिल जाएगी।
मुख्य अतिथि के पहुंचने तक मेले में 61 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। आंख, हड्डी के डॉक्टर, फिजीशियन, सभी जांचों की सुविधा थी। आयुष्मान कार्ड, टीबी एवं कुष्ठ रोग के स्टाल लगे थे जहां इसके बारे में जानकारी दी जा रही थी। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया।
3,028 का पंजीकरण - मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में रविवार को जनपदभर में कुल 3,028 रोगियों का पंजीकरण हुआ। इसमें से 1,213 पुरुष तथा 1,431 महिला रोगी थे। 384 बच्चे थे। मेले में कुल 481 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 1,830 लोगों की कोविड, 140 की आखों की, 151 लोगों के बुखार की, 51 की मलेरिया की, 100 लोगों के लीवर की, 180 लोगों की सांस संबंधी रोग की, 301 गैस्ट्रो, 294 मधुमेह, 380 त्वचा, 14 क्षयरोग संभावित, 46 लोगों में एनीमिया, 113 लोगों में उच्च रक्तचाप, 112 की प्रसव पूर्व जांच तथा 937 अन्य रोगों के मरीजों की जांच हुई।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा संयुक्त रुप से श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जनपद में स्थित श्री गौरी शंकर धाम, सुजानगंज का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं हेतु किये गये व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के प्रबंधक से श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या तो नही है जिस पर प्रबंधक ने बताया यहा किसी प्रकार की समस्या नही है, जिलाधिकारी ने प्रांगण की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए और उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को निर्देशित किया कि त्योहार के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय और बिजली, पानी, मोबाइल शौचालय की समस्या न होने पाए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर के चारो तरफ जाकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा मंदिर में दार्शनिक/श्रद्धालुओ को आने जाने वाले किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने श्री गौरी शंकर धाम का दर्शन किये।
समस्त व्यापारी अपनी दुकानों घरों पर लगाएं तिरंगा झण्डा - तूलिका शर्मा
जौनपुर। मुफ्तीगंज बाजार के राम जानकी मंदिर के चबूतरे पर आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा के द्वारा सभी व्यवसायियों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा के द्वारा सभी व्यापारियों से अपील किया गया कि आप सभी लोग ,आजादी का अमृत महोत्सव ,के अंतर्गत अपने प्रतिष्ठान वह घरों पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा झंडे को सम्मान पूर्वक प्रत्येक दिन सूर्योदय के बाद लगाएं तथा सूर्यास्त होने के पहले सम्मान पूर्वक झंडे को उतारे। जिससे कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल हो सके। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान भाव उजागर करना है इसके साथ साथ कहीं भी तिरंगे का अपमान न हो सके यह भी आप लोग ध्यान रखें । इस मौके पर बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ,सनी गुप्ता विशाल मोदनवाल राजेश गुप्ता, उर्फ लालू अनिल मोदनवाल, बृजेश यादव ,अमरदीप मोदनवाल ,वीरेंद्र चौरसिया, रामसहाय मोदनवाल व सम्मनित लोग मौजूद रहे हैं ।
विशेष अभियान में पकडे गए 14 आरोपी , 14 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
जौनपुर। एसपी के आदेश पर बीती रात 73 पुलिस टीमों का गठन कर जनपद के सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एटीएम व आदि सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। इस चेकिंग अभियान में 746 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया। चेकिंग अभियान में 14 चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी के वाहन पार्ट, 5 लीटर अवैध शराब, 5 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा शिवपुर बाईपास पर वाहन, संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो रामपुर की तरफ से मोटर साइकिल से मडियाहूँ की तरफ आ रहा था जिसे रोककर चेक किया गया तो पाया गया कि मोटर साइकिल के आगे पीछे कोई भी प्लेट पर नम्बर नही था। वह व्यक्ति गाडी का कागजात नहीं दिखा सका जिसका नाम पता पूछा गया तो जोगिन्दर पुत्र गुद्दर उर्फ फोटू R/o बुजुर्गा थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर बताया तथा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो उक्त मोटरसाईकिल का चोरी की मोटर साईकिल होना बताया। दूसरी टीम ने पाली बाजार में चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग के दौरान मुकेश कुमार पुत्र महानन्द निवासी ग्राम सुइथा थाना मडियाहूँ, जौनपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। महराजगंज पुलिस टीम द्वारा अटरा तिराहे से अनिल यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी पूराबहोरिया थाना महराजगंज को एक चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन सं0 UP44P6182 के साथ गिरफ्तार किया। चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कनौरा बढनपुर मोड़ के पास से अभियुक्त महेन्द्र राजभर पुत्र रामलखन राजभर निवासी ग्रा0 करनेहुआ उचेहुआ थाना चन्दवक को चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर के साथ गिरफ्तार किया गया।
सोमवार, 25 जुलाई 2022
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अर्न्तगत अपनी फसलों का बीमा कराकर फसलों को होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकते है कृषक
राज्यमंत्री द्वारा जनपद स्तरीय साप्ताहिक "हाट-बाजार" का किया गया उद्घाटन . स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों का किया अवलोकन
बरजा निकालने को लेकर चली गोली एक पक्ष के तीन धायल . घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीओ खजनी पहुंच कर मौके मुआयना किया
रविवार, 24 जुलाई 2022
बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी: पुलिस ने 500 कंडोम सहित 73 को किया गिरफ्तार.
बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी कर पुलिस ने 500 से अधिक unused कंडोम, 400 शराब की बोतले, 27 गाडियां, 8 बाइक, क्रॉसबो और तीर बरामद किया. इस छापेमारी में पुलिस ने 6 बच्चों को भाजपा उपाध्यक्ष के चंगुल से आजाद कराया तथा 73 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया.
बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में सजा था जिस्म का बाज़ार.
मेघालय राज्य के बड़े बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में जिस्म का बाज़ार सजा हुआ था. यह बीजेपी नेता कोई और नहीं बल्कि मेघालय के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक तुरा है. जिनके फॉर्महाउस में जिस्म का बाज़ार सजा हुआ था. शनिवार को पुलिस ने बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी किया जहां मौके पर से 73 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान मौके पर पुलिस ने 500 से ज्यादा बिना प्रयोग कियें गए कंडोम भी बरामद किया. भाजपा नेता के इस फॉर्महाउस में 6 बच्चों को भी पुलिस ने छुड़ाया जिनमे 4 लड़के और 2 लडकियां शामिल है.
इस दौरान जिलें के पुलिस कप्तान विवेकानंद सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मारक के फार्महाउस रिंपू बागान पर छापा मारा गया था. उन्होंने कहा कि छापेमारी पर हमने 6 नाबालिगों को बचाया है. इनमें से 4 लड़के और 2 लड़कियां हैं. एसपी ने कहा कि इन्हें रिंपू बागान के गंदे कमरों में बंद कर रखा गया था. सभी बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी को सौंप दिया गया है.
पश्चिम गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर छापा मारा गया तथा IPC की धारा 366A, 376 और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
भाजपा नेता को मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने थाना में हाजिर होने को कहा है. लेकिन अभी तक भाजपा नेता हाज़िर नहीं हुए है. उधर बीजेपी नेता के फॉर्महाउस में छापेमारी और केस दर्ज होने के बाद आरोपी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक तुरा ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘‘मुख्यमंत्री हताश हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि वह भाजपा की दक्षिण तुरा सीट से हार रहे हैं. मेरे फार्महाउस पर छापा मेरी छवि को खराब करने और राजनीतिक प्रतिशोध का एक हताशापूर्ण प्रयास है.’’