देवरिया 25 जुलाई। जिला प्रबंधक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड देवरिया दीपक सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों से अनुरोध किया है कि खरीफ मौसम से अपनी फसलों की सुरक्षा कराने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अर्न्तगत अपनी फसलों का बीमा कराकर अपनी फसलों को होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकते है। जनपद में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिए लि0नामित है। कृषक 31 जुलाई 2022 तक अपने फसलो का बीमा करा सकते है। जनपद में खरीफ मौसम में धान, अरहर, मक्का एवं मुंगफली फसल बीमा हेतु अच्छादित है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अच्छादित सभी कृषक जनपद में हुई असामयिक वर्षा / ओलावृष्टि, जलभराव (धान को छोड़ कर ) बादल फटना भू-स्खलन, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति प्रभावित कृषकों को फसल नुकसान की सूचना 72 घण्टे के अन्दर बीमा कम्पनी के Toll Fee न० ( 18008896868), सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग एवं क्रॉप इन्योरेंस ऐप के माध्यम से सूचित करायें ताकि क्षति का सही-सही आकलन करते हुए कृषकों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जा सके।
बीमा सम्बन्धित आधिकृत जानकारी के लिए जनपद / तहसील स्तरीय कार्यरत कर्मचारी से करें सम्पर्क
देवरिया हेतु जिला प्रबंधक दीपक सिंह (मो० 9628552733), तहसील बरहज हेतु सौरभ कुमार तिवारी (मो० 8090082009), भाटपाररानी हेतु मुकेश सिंह (मो० 8354059077), रुद्रपुर हेतु अजय प्रताप राव (मो०- 7982397229), सलेमपुर हेतु
शिवम मिश्रा (मो०- 9721358797) तथा तहसील सदर हेतु रवि कुमार मिश्रा(मो०- 7007663635) से सम्पर्क कर बीमा से सम्बन्धित समस्त जानकारी कृषक प्राप्त कर सकते हैं।
*जनपद में बीमा से अच्छादित फसलों का विवरण*
फसल धान की प्रीमियम धनराशि 1214.02 तथा बीमित धनराशि 60701 प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निर्धारित है। इसी प्रकार मक्का की प्रीमियम धनराशि 798.26 तथा बीमित धनराशि 39913, अरहर की प्रीमियम धनराशि 786.24 तथा बीमित धनराशि 39312 एवं फसल मूंगफली की प्रीमियम धनराशि 1247.86 तथा बीमित धनराशि 62393 प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निर्धारित है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें