देवरिया 29 जुलाई। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 10 अगस्त तक जनपद के सभी विकास खंडो में आयोजित किया जायेगा। 03 अगस्त को खेल एथलेटिक्स, बालीबाल, कुश्ती का आयोजन ब्लाक सदर के गंगा इंटर कालेज मझगांवा, भागलपुर के अन्नत इंटर कालेज सतरॉव भागलपुर में तथा एथलेटिक, बालीबाल कुश्ती खेल का आयोजन ब्लाक सलेमपुर के खेल का मैदान कोला(महुई पाण्डेय) सलेमपुर में किया जायेगा।
इसी प्रकार 04 अगस्त को खेल एथलेटिकस, कबड्डी, भारत्तोलन ब्लाक पथरदेवा ब्लाक के राजेश्वरी देवी रामसुभंभग महाविद्यालय कुर्मीपट्टी पथरदेवा, एथलेटिकस, बालीबाल, भारत्तोलन ब्लाक भलुअनी के कृषक मा0वि0 गडेर, एथलेटिकस, बालीबाल, कुश्ती ब्लाक रुद्रपुर के सतासी इंटर कालेज रुद्रपुर में आयोजित होगा। 05 अगस्त को खेल एथलेटिकस, कबड्डी, भारत्तोलन ब्लाक रामपुर कारखाना के अशोक इंटर कालेज डुमरी तथा एथलेटिकस, बालीबाल, कुश्ती ब्लाक ब्लाक भटनी के रेलवे खेल मैदान भटनी में आयोजित होगा। 06 अगस्त को एथलेटिकस, कबड्डी, भारत्तोलन ब्लाक भाटपाररानी के रामनोहर लो0इ0का0पकडी बाबू, तरकुलवा के शहीद रामचन्द्र इ0का0 वसन्तपुर धुसी, बरहज के उ0म0वि0 महुई कुवंर बरहज में आयोजित होगा। 09 अगस्त को एथलेटिकस, बालीबाल, कबड्डी ब्लाक गौरी बाजार के इंटर कालेज बर्दगोनीया में, एथलेटिकस, भारत्तोलन, कबड्डी, ब्लाक बैतालपुर के अशोक इंटर कालेज बरपार में तथा एथलेटिकस, कुश्ती, बालीबाल ब्लाक लार अन्तर्गत स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठलार में आयोजित होगा। 10 अगस्त को देसही देवरिया के खेल मैदान रमौली हेतिमपुर में खेल एथलेटिकस, बालीबाल, कुश्ती तथा विकास खंड बनकटा के प्राथमिक विद्यालय बौलिया बनकटा में एथलेटिकस, कबड्डी एवं भारत्तोलन खेल का आयोजन किया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें