बुधवार, 27 जुलाई 2022
Home »
» सहरसा में महिन्द्रा फाईनेंस के युवक से करीब 3 लाख का जाली नोट बरामद, SBI में पैसा जमा कराने आया युवक गिरफ्तार
सहरसा में महिन्द्रा फाईनेंस के युवक से करीब 3 लाख का जाली नोट बरामद, SBI में पैसा जमा कराने आया युवक गिरफ्तार
सहरसा । बिहार के सहरसा में एसबीआई मेन ब्रांच में कैश मिलान के समय 500 के 2 लाख 74 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सहरसा एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जो नकली नोट बैंक में जमा किया गया, वो कहां से आया था.
महिंद्रा फायनेंस कंपनी के थे रुपयेः के बताया जाता है कि बीते सोमवार को सीएमएस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मी ऋतिक कुमार अपने एक साथी के साथ महिंद्रा फायनेंस से 8 लाख 56 हजार रुपया कैश लेकर एसबीआई मेन ब्रांच में जमा करने आया था. एसबीआई कर्मी द्वारा राशि जमा भी कर ली गई. बाद में जब मशीन में डालकर कैश की गिनती की जा रही थी. तभी करीब 2 लाख 74 हजार का 500 का नोट रिजेक्ट हो गया
हिरासत में लिया गया युवकः इसके बाद बैंक मैनेजर के निर्देश पर बैंककर्मी द्वारा जमाकर्ता युवक को पूछताछ के लिए फोन करके बुलाया गया. जब युवक बैंक पहुंचा, तब एसबीआई मैनेजर विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना एसपी को दे दी. सूचना के बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह द्वारा गठित एक टीम बैंक पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती खुद कर रहे थे
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पुलिस की टीम ने बैंक से सभी जाली नोटों को जब्त कर लिया. इस गठित टीम में थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, अंचल इन्स्पेक्टर राजमणि भी शामिल थे. प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने कहा कि उक्त युवक को हिरासत में लिया गया है. अभी जांच चल ही रही है. जांच के बाद मीडिया को बता दिया जाएगा.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें