31 जुलाई तक सभी गो आश्रय स्थलों का विधिवत निरीक्षण कर कमियों का करायें निराकरण
गला घोंटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किये जाने में निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप प्रगति नही पाये जाने पर तीन पशु चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण 31 अगस्त तक कराये सुनिश्चित
देवरिया 30 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रुद्रपुर को निर्देशित किया कि रुद्रपुर नगर पंचायत क्षेत्र के निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने हेतु एक गोवंश आश्रय स्थल/कान्हा गोशाला के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 जुलाई तक सभी गो आश्रय स्थलों का विधिवत निरीक्षण कर उसमें पायी गयी कमियों का तुरन्त निराकरण करायें। जिन गो आश्रय स्थलो पर हरे चारे की व्यवस्था नही है, वहां पर चरी, बाजरा की बुआई तुरन्त करा दें। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभी भी जिन के क्षेत्र में गो आश्रय स्थलो की ऑडिट नही हुई है, उसे तीन दिन के अन्दर अवश्य करा लें। पशुुओं में संक्रामक की वजह से होने वाले गला घोंटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किये जाने में निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप प्रगति नही पाये जाने पर जनपद के तीन पशु चिकित्साधिकारियों यथा-तरकुलवा, देसही देवरिया एवं पिण्डी को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण 31 अगस्त तक कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में जनपद के सभी पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि जुडे रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें