Good Daily News...


शनिवार, 30 अप्रैल 2022

सीडीओ ने किया उ०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना टेक होम राशन(THR) यूनिट, विकास खण्ड-गौरी बाजार का इन्स्पेक्शन औचक निरीक्षण


 देवरिया 30 अप्रैल। आज मुख्य विकास अधिकारी  रवींद्र कुमार द्वारा उ०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना टेक होम राशन(THR) यूनिट, विकास खण्ड-गौरीबाजार का इन्स्पेक्शन औचक निरीक्षण किया गया। 
        इस निरीक्षण में पाया गया कि यूनिट के कार्यालय की छत अभी नही पड़ी है। यूनिट में महिलाओं के प्रयोग हेतु बाथरूम का कार्य आधा-अधूरा पाया गया। यूनिट के अहाते में स्थित सबमर्सिबल के पानी की गुणवत्ता सही नहीं पायी गयी। यूनिट के आधे-अधूरे प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ा रोष व्यक्त किया गया एवं सम्बन्धित कंचनलता त्रिपाठी, ब्लाक मिशन प्रबन्धक पुष्पा देवी, सहायक विकास अधिकारी (महिला) एवं खण्ड विकास अधिकारी वि०ख०- गौरीबाजार को निर्देशित किया गया कि उक्त आधे-अधूरे कार्यों को तीन कार्य दिवसों के अन्दर पूर्ण कर सम्बन्धित फोटोग्राफ उपायुक्त स्वतः रोजगार, देवरिया को उपलब्ध कराये, जिससे यूनिट स्थापना कर संचालन का कार्य प्रारम्भ किया जा सकें।
Share:

पुलिस ने किया अतंरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह का भण्डाफोड़, नेता, पत्रकार भी है शामिल


जौनपुर।जिले की पुलिस ने आज एक अतंरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पांच तस्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास गाय, बछड़ा और साड़,दो पीकअप जीप और एक कार बरामद हुआ है। इन आरोपियों में नेता और पत्रकार भी शामिल है। इसमें दो तस्कर सऊदी अरब से वापस आकर इस धंधे में कदम रखा है। इन सभी को जेल भेजने के बाद अन्य 15 आरोपियों आरोपियों की तलास पुलिस कर रही है।
एसपी अजय कुमार साहनी ने आज पुलिस लाइन में पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि खेतासराय थाने की पुलिस , स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मानीकला हाल्ट के पास से पाँच शातिर अन्तर्जनपदीय गोवंशीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया है कि हमारे साथ आसिफ कुरैशी पुत्र मुस्लिम कुरैशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज , आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी हसनडीहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व सलमान कुरैशी पुत्र मेराज कुरैशी निवासी माहुल खास थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ भी थे जो भाग गये है।

पूछताछ के दौरान सोनू उर्फ तबरेज आलम व मोनू उर्फ अबुसाद ने बताया कि हम लोग दो साल पहले सऊदी से आये है, काम की तलाश में स्थानीय पशु तस्कर व अवैध गोवंश कटाने वालों से मुलाकात हुई। सलाम व गुड्डू लंगड़ा इस कारोबार में काफी पुराने कारोबारी है तथा इस कारोबार में संलिप्त लोगो का गैंग यही दोनो चलाते है, इन लोगो ने हमारी मुलाकात आसिफ निवासी हसनडीहा से करायी। फिर आसिफ के द्वारा पशु तस्करी में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले रत्नेश उपाध्याय पुत्र विमल उपाध्याय निवासी देवराजपुर थाना करौदींकला जनपद सुल्तानपुर व शाहिद पुत्र फिरोज निवासी गोड़हरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ से हुई। जो इसी धन्धे में लगा रहता है। हम लोग उपरोक्त सभी पशु तस्करों से गोवंश खरीदकर रत्नेश , शाहिद , आसिफ सबरहद व आसिफ हसनडीहा एवं खुर्शीद के माध्यम से गोवंश सिवान बिहार भेजने लगे।

हमारी गोवंश लदी गाड़ियां जनपद आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया के रास्ते सीधे मेहरौना बार्डर से जनपद सिवान बिहार में प्रवेश करती है। जहाँ बार्डर पास कराने में शत्रुघ्न यादव उर्फ डब्लू यादव व अमन सिंह निवासी मेहरौना (जो अपने को पत्रकार बताता है) के द्वारा कराया जाता है । विस्तृत पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त गोवंश पशु मेला मालिक मुखिया के जरिये पश्चिम बंगाल सप्लाई होता है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण रत्नेश उपाध्याय व शाहिद का गोवंश तस्करी का आपराधिक इतिहास है। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में गोवंश पशु तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा । अभि0गणों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर ले आकर मु0अ0सं0 66/2022 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420/467/468/471/120B भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.सलाम उर्फ बिल्लर पुत्र स्व0 मुस्लिम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.अलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
3.हलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
4.कलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
5.सलमान कुरैशी मेराज कुरेशी निवासी माहुल खास थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़, 
6.आसिफ कुरैशी पुत्र मुस्लिम कुरेशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर,
7.आसिफ निवासी हंसनाडीह थाना अहिरौला  जनपद आजमगढ़,
8.गुड्डु लंग़डा पुत्र वहाव निवासी ग्राम अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
9.भक्कु पुत्र जुमराती निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर
10.सगीर पुत्र फिरोज निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर
11.सैयदमाज अर्फी उर्फ नेता पुत्र अज्ञात निवासी सिवान बिहार
12.पापा अरन्द पुत्र सोहैल निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
13.साकिब पुत्र मिस्टर निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
14.खुर्शीद पुत्र अज्ञात निवासी रामपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
15.अमन सिंह  पुत्र अज्ञात निवासी मेहरौना थाना लार रोड जनपद देवरिया 
Share:

डीएम , एसपी ने मारा जेल में छापा


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरकों की गहन तलाशी ली गयी, तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नही मिली। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।अधिकारियों द्वारा पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच भी की गयी । इस दौरान अधिकारियों के द्वारा बंदियों से वार्ता कर जेल के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार,क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे, जेलर कुलदीप सिंह, जेल अधीक्षक ए.स.के पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
Share:

दो महाविद्यालयों की परीक्षा में अचानक पहुंचीं कुलपति

 
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातकोत्तर हिंदी, मनोविज्ञान की परीक्षाओं का शनिवार को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। जौनपुर के महाविद्यालयों में सुबह की पाली में वह अचानक पहुंचीं।
शनिवार की सुबह की प्रथम पाली में स्नातकोत्तर हिंदी, मनोविज्ञान, की परीक्षा थी। सबसे पहले वह अब्दुल अजीज अंसारी मजडीहा शाहगंज, फरीदुलहक मेमोरियल महाविद्यालय शाहगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी देखा। कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के संबंध में भी प्राचार्य और केंद्र व्यवस्थापक से पूछताछ की ।
कुलपति प्रोफ़ेसर मौर्य ने सभी महाविद्यालयों को बढ़ती गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था करने का कड़ा निर्देश दिया। सभी जगह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ परीक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने कहा कि हर हाल में परीक्षा के दौरान कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का पालन होना चाहिए। उनके साथ उनके निजी सहायक डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य भी थे। 
Share:

मई जौनपुर आएंगे डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य विभाग का बीपी बढ़ा

 


जौनपुर। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक मई को जौनपुर आ रहे है । उप मुख्यमंत्री के दौरे का प्रोटोकॉल आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है । उधर स्वास्थ्य विभाग का भी बीपी बढ़ गया है। हालांकि श्री पाठक कहा आएंगे , किस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसका कोई जिक्र प्रोटोकॉल में नही है ।
प्रोटोकॉल के अनुसार रविवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दिन में 12 बजे चन्दौली से स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान करेंगे , वहाँ से चलकर मुगलसराय, बाबतपुर होते हुए जौनपुर पहुंचेंगे । उसके बाद सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ शाम करीब साढ़े पांच पहुंचेंगे । 
Share:

शाही पुल पर बसे दुकानदारों को मिली हाईकोर्ट से राहत


जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाही पुल पर शेर वाली मस्जिद नखास के सामने वाली समस्त दुकानदारों को एडीएम भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा कुछ दिन पूर्व नोटिस दिया गया था कि वे या तो उक्त दुकान का किराया जमा करवा दें या फिर न्यायालय का आदेश लाकर दें जिससे कि विधिक कार्रवाई की जा सके अन्यथा दुकानों को खाली कराने की प्रक्रिया 1 मई से शुरू कर दी जायेगी।
ऐसी परिस्थिति में अली अहमद व अठ्ठारह अन्य दुकानदारों ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में रिट याचिका 8979/22 दायर किया जिसपर माननीय उच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल 2022 को आदेश जारी करते हुए कहा कि समस्त दुकानों का निर्णय भारतीय पुरातत्व विभाग गुरूधाम वाराणसी द्वारा तीन माह के अंदर किया जायेगा और जो पत्रावली सीआरओ जौनपुर के यहां लंबित है उन समस्त फाइलों को भारतीय पुरातत्व विभाग गुरूधाम वाराणसी को निस्तारण हेतु भेजा जाये। इस संबंध में 28 अप्रैल को सभी दुकानदारों ने आदेश की प्रति व प्रार्थना पत्र एडीएम भू-राजस्व रजनीश राय को सौंप दिया गया वहीं शनिवार को मोहम्मद असलम पुत्र सिकंदर खरका कालोनी के नेतृत्व में शाही पुल पर बसे दुकानदारों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति सौंपते हुए पालन कराने का अनुरोध किया है। दुकानदारों का कहना है कि वे करीब पचास वर्षों से यहां पर पुरातत्व विभाग द्वारा किराये पर दुकान लेकर बसाये गये थे। कई वर्षों से किराया जमा नहीं हो रहा था जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा हम लोगों को नोटिस जारी की गई थी। अब उम्मीद है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हम सभी दुकानदारों का मामला पुरातत्व विभाग गुरूधाम वाराणसी निस्तारित कर देगा। 
Share:

बाल विवाह करने पर होगी कार्रवाई: डीपीओ






देवरिया  30 अप्रैल।  जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने बताया है कि समाज में व्याप्त कुरितियों के कारण कुछ लोगों द्वारा लड़के और लड़की का विवाह निर्धारित आयु क्रमशः 21 एवं 18 वर्ष के पूर्व ही कर दिया जाता है । प्रायः इस प्रकार के विवाह अक्षय तृतीया के अवसर पर होते हैं, जबकि इस सम्बन्ध में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के अन्तर्गत बाल विवाह होने पर 02 वर्ष की सजा अथवा 100000.00 रुपये का अर्थदण्ड अथवा दोनों का प्राविधान है । निदेशक, महिला कल्याण, उ.प्र. लखनऊ  द्वारा मिशन शक्ति फेज-4.0 की कार्ययोजना निर्गत की गयी है, जिसमें 01 मई से  07 मई तक आपरेशन मुक्ति चलाया जाना है, जिसमें  01 मई को                     अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस तथा 03 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध सप्ताह भर वृहद अभियान का संचालन किया जाना है, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया  है । इस वर्ष अक्षय तृतीया  03 मई को है । 
       सभ्यजनों से उन्होंने अपेक्षा किया है कि समाज में व्याप्त इस कुरीति का विरोध करें, और ऐसा कहीं पर पाया जाता है, तो उसकी सूचना जिला परिवीक्षा कार्यालय, देवरिया/ जिला बाल संरक्षण इकाई, देवरिया/ बाल कल्याण समिति, देवरिया अथवा सम्बन्धित थाने को अवश्य रुप से दें ।

Share:

न्यायालयों व कार्यालयों में कार्य करने का समय 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक किया गया निर्धारित


 न्यायालय का समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा कार्यालय का समय प्रातः 06.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक निर्धारित

 देवरिया 30 अप्रैल। जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव ने बताया है कि मा0उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्गत निर्देश के अनुक्रम में सचिव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवरिया का प्रस्ताव दिनांकित 28 अप्रैल 2022 प्राप्त होने के उपरान्त जनपद न्यायालय देवरिया के न्यायालयों व कार्यालयों में कार्य करने का समय 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक निर्धारित किया गया है।
        जनपद न्यायाधीश ने बताया है कि न्यायालय का समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक साथ में एवं लंच का समय प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक(आधे घण्टे का) लंच तथा कार्यालय का समय प्रातः06.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक साथ में, प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक(आधे घण्टे का) लंच निर्धारित किया गया है।
         जनपद न्यायाधीश ने न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी गण को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा आधे घंटे का लंच का समय इस प्रकार उपयोग किया जायेगा कि जिससे शासकीय कार्य बाधित न हो तथा कर्मचारीगण किसी भी दशा में कार्यालय बन्द कर लंच अवधि का प्रयोग नही करेगें।
 
Share:

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 05 एवं 06 मई को


देवरिया 30 अप्रैल।  जिलाधिकारी जेपी सिंह के निर्देश पर उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। विभिन्न ट्रेडों (दर्जी, लोहर, कुम्हार व हल्वाई ) का चयन किया जायेगा।
        इच्छुक अभ्यर्थी जो कि इस जनपद के स्थायी निवासी हो तथा उनकी उर्म 18 से कम न हो। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो ऑन लाईन आवेदन किये हो का साक्षात्कार  05 एवं 06 मई को समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया में आयोजित किया गया है। पूर्व में इसी योजना के तहत पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी या उनके परिवार के अन्य सदस्य नहीं होगे।  साक्षात्कार के समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं आन लाईन आवेदन की मूल प्रति प्रस्तुत करना होगा।
 
Share:

डीएम के निर्देशन में एवं बीएसए के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों हेतु चलाया गया वृहद नामांकन अभियान


 आज चलाए गए नामांकन महा अभियान में समस्त विकास खंडों से मिलाकर 10,000 से अधिक छात्र/ छात्राओं का परिषदीय विद्यालयों में कराया गया प्रवेश 

 देवरिया  30 अप्रैल।जिलाधिकारी जे0पी0 सिंह के निर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में आज बृहद नामांकन अभियान चलाया गया, इस अभियान का नेतृत्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शहर के स्टेशन रोड स्थित मलिन बस्ती में अभिभावकों से बात की और बच्चों को विद्यालय जाने हेतु प्रेरित किया एवं एक दिव्यांग बच्चे का नामांकन प्रा० वि० अबुबकर नगर में जाकर स्वयं कराया। यहां ए०आर०पी० भारत रत्न त्रिपाठी और नगर शिक्षा अधिकारी ज्ञान चन्द्र मिश्र को 20 बच्चों को नामांकन के लिए निर्देशित किया गया। कांशीराम आवास नगर क्षेत्र पहुंच कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा 06 बच्चों का नामांकन प्रा० वि० ट्यूबेल कालोनी में कराया गया। मलिन बस्ती में कुल 12 बच्चे मिले, बच्चों के नामांकन हेतु नगर शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ एस०आर०जी० उपेन्द्र उपाध्याय उपस्थित थे।
          जनपद में आज चलाये गये नामांकन महाभियान हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके विकास खण्ड के 5 ग्राम पंचायतों के 20 घरों का सर्वे करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसी प्रकार समस्त जिला समन्वयक समग्र शिक्षा एवं मध्यान्ह भोजन को 2-2 विकास खण्डों के 5 ग्राम पंचायतों के 20 घरों का सर्वे करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसी प्रकार समस्त ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० को 2 ग्राम पंचायतों के 10-10 घरों, समस्त डायट मेण्टर को 5 ग्राम पंचायतों के 20 घरों का सर्वे करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
     जनपद के नामांकन अभियान को आज सभी विकास खंडों में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें विकासखंड देवरिया सदर एवं रुद्रपुर में विजयपाल नारायण त्रिपाठी के द्वारा नामांकन हेतु घर-घर जाकर हाउसहोल्ड सर्वे किया गया और इस कार्य में समस्त विद्यालयों से अध्यापकों के द्वारा उनके विद्यालयों के सेवित मजरों मे जाकर नामांकन वृद्धि हेतु संपर्क किया गया। विकासखंड रामपुर कारखाना में खंड शिक्षा अधिकारी रोहित पांडेय के नेतृत्व में नामांकन अभियान चलाया गया और विकासखंड के समस्त अध्यापक घर-घर जाकर विद्यालयों में नामांकन हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया। विकासखंड गौरी बाजार में जिला समन्वयक एम० आई० एस० नितिन त्रिपाठी और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र राय के द्वारा नामांकन अभियान चलाया गया। इस कार्य में ए०आर०पी० रामकिशोर मौर्य, परमात्मा सिंह और अन्य ए०आर०पी० उपस्थित थे। विकासखंड पथरदेवा में जिला समन्वयक स्वप्नेश प्रकाश मंगलम विकासखंड रुद्रपुर में जिला समन्वयक आलोक पांडेय, विकासखंड सलेमपुर में जिला समन्वयक मध्याहन भोजन डी पी सिंह एवं विकासखंड देवरिया एवं रामपुर कारखना में जिला समन्वयक त्रिभुवन नाथ पाण्डेय द्वारा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अभियान चलाया गया है।
      माह अप्रैल 2022 में चलाए गए नामांकन अभियान एवं स्कूल चलो अभियान में राज्य के बेसिक शिक्षा निदेशालय स्तर से लगभग 48000 बच्चों का नामांकन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें माह के पूर्व दिवसों में 43282 के नामांकन का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका था। आज चलाए गए नामांकन महा अभियान में समस्त विकास खंडों से मिलाकर 10,000 से अधिक छात्र छात्राओं का प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में कराया गया।
 
Share:

फसल नुकसान की स्थिति में 72 घण्टे के अन्दर उसकी सूचना बीमा कम्पनी को करें पंजीकृत


 सीडीओ ने बीमा से सम्बन्धित जनपद/तहसील स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की दी जानकारी

 विशेष जानकारी हेतु जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक से कर सकते है सम्पर्क

 देवरिया  30 अप्रैल। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित सभी कृषकों को अवगत कराया है कि जनपद में हुई असामयिक वर्षा / ओलावृष्टि, जल भराव (धान की फसल को छोड़कर), बादल फटना, भू-स्खलन, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति प्रभावित किसानो को फसल नुकसान की स्थिति में कम्पनी के टोल फ्री नम्बर- 1800 889 6868 एवं सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग एवं क्राप इन्शोरेन्स ऐप के माध्यम से 72 घण्टे के अन्दर फसल नुकसान की सूचना बीमा कम्पनी को पंजीकृत करे ताकि जनपद में हुई क्षति का सही-सही आंकलन कराते हुए कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्राविधानान्तर्गत क्षतिपूर्ति दिलाया जा सके। जनपद में खरीफ वर्ष में धान, अरहर, मक्का, मूँगफली एवं रबी वर्ष में गेहूँ, साठी, बागवानी फसल में केला व हरा मटर बीमा हेतु आच्छादित है।
         मुख्य विकास अधिकारी ने बीमा से सम्बन्धित जनपद/तहसील स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के विवरण में बताया है कि तहसील सदर हेतु दीपक सिंह कार्यालय का पता ए0आई0सी0ऑफ इंडिया सोन्दा निकट सेन्ट्रल बैंक देवरिया मोबाइल नम्बर 9628552733, बरहज हेतु सौरभ कुमार तिवारी कार्यालय का पता ए0आई0सी0ऑफ इंडिया कपरवार चौराहा मोबाईल नम्बर 8090082009, भाटपाररानी हेतु मुकेश सिंह ए0आई0सी0ऑफ इंडिया ब्लाक रोड भाटपाररानी मोबाईल नम्बर 8354059077, रुद्रपुर हेतु अजय प्रताप राव कार्यालय का पता ए0आई0सी0ऑफ इंडिया नियर बीज गोदाम रुद्रपुर मोबाइल नम्बर 7982397229 तथा सलेमपुर हेतु शिवम मिश्रा कार्यालय पता ए0आई0सी0ऑफ इंडिया नियर बीज गोदाम सलेमपुर मोबाइल नम्बर 9721358797 है, जो संबंधित तहसील हेतु कार्यरत है। विशेष जानकारी हेतु जनपद स्तर पर जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक देवरिया से सम्पर्क किया जा सकता है।  
 
Share:

निगम द्वारा 04 संचालित योजनाओं में लाभान्वित होने के लिए पात्र अभ्यर्थी 31 मई तक करें आवेदन



 देवरिया  30  अप्रैल। जिलाधिकारी जेपी सिंह के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि उ०प्र०, सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के आर्थिक उत्थान हेतु उ०प्र०अनु० जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों /परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 46080 एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय रू० 56460 से कम है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनायें संचालित है। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान पत्र, दो फोटो तथा तहसील स्तर से प्राप्त आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना आवश्यक है।
           जिला समाज कल्याण अधिकारी ने निगम द्वारा संचालित योजनाओं के विवरण में बताया है कि पं० दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना (स्वतः रोजगार योजना) के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों का उद्योग/व्यवसाय संचालित करने हेतु राष्ट्रीकृत बैंको के माध्यम से रू० 20000 से लेकर रू0 1500000 तक की योजनायें स्वीकृत करायी जाती है, जिसमें रू0 10000 का अनुदान व रू0 50000 से अधिक की योजनाओं में योजना लागत का 25 प्रतिशत भाग के 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर मार्जिन मनी ऋण के रूप में दिया जाता है। नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना के अन्तर्गत  ऐसे अनुसूचित जाति के पात्र परिवार जिनके पास 13.32 वर्गमीटर व्यवसायिक स्थल पर भूमि उपलब्ध है उन्हें स्वयं द्वारा दुकान निर्माण कराने हेतु दो किस्तों में (58500+19500) कुल रू० 78000 उनके खाते में भुगतान कर दुकान का निर्माण कराया जाता है, जिसमें रू0 10000 अनुदान एवं रू० 68000  बिना ब्याज का ऋण होता है। जिसकी अदायगी 120 मासिक किस्तों में करनी होती है। इसमें तहसील द्वारा निर्गत आय, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा भूमि का प्रपत्र एवं तहसील द्वारा प्राप्त जमीन का नजरी नक्शा आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
        अनुसूचित जाति के आर्थिक उत्थान हेतु विभाग द्वारा लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना संचालित है, जिसने धोबी जाति को वरीयता दी जायेगी। इस योजना की कुल लागत रू0 2.16 लाख तथा एक लाख निर्धारित है, जिसमें रु0 10000/ -अनुदान तथा शेष धनराशि ब्याजमुक्त ऋण के रूप में है, जिसकी अदायगी पाँच वर्षों में समान मासिक (60) किश्तों में की जाती है। ऋण की अदायगी के क्रम में आवेदक से एक सरकारी सेवक की गारन्टी भी ली जाती है। अनुसूचित जाति के युवक/युवतियों के आर्थिक उत्थान हेतु विभाग द्वारा सिलाई/टेलरिंग योजना संचालित है, जिसकी योजना लागत रू0 20000 है जिसमें रू0 10000 अनुदान एवं रू० 10000 बिना ब्याज का ऋण होता है।
      उक्त समस्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के पात्र व्यक्ति अपने विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी / सहायक विकास अधिकारी (सं०क0) अथवा खण्ड विकास अधिकारी से एवं नगरीय क्षेत्र के पात्र व्यक्ति विकास भवन देवरिया में स्थापित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) / पदेन जिला प्रबन्धक, उ०प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिए देवरिया के कार्यालय में सहायक प्रबन्धक अथण किसी कार्यालय सहायक से जानकारी प्राप्त कर उक्त योजनाओं में लाभान्वित होने के क्रम में 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

Share:

प्रस्ताव समस्त अभिलेखों के साथ 05 मई तक कराये उपलब्ध



देवरिया  30 अप्रैल। जिलाधिकारी जेपी सिंह के निर्देश पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह ने बताया है कि जनपद में इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाए निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के अन्तर्गत ख्याति प्राप्त पंजीकृत स्वैच्छिक संगठन जो जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डी०डी०आर०सी०) देवरिया के संचालन हेतु इच्छुक हो वे अपना प्रस्ताव समस्त अभिलेखों के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, देवरिया विकास भवन कक्ष सं-18 में 05 मई तक उपलब्ध कराये। जिसका चयन डी०एम०टी० द्वारा किया जायेगा। 
 
Share:

जिलाधिकारी ने की 'मास्टर प्लान-2031' की समीक्षा


हरित क्षेत्र बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का निर्देश

*सस्टेनेबल डेवलपमेंट' के अनुरूप हो मास्टर प्लान, रखें नागरिक सुविधाओं का ध्यान

साढ़े चार लाख की आबादी तथा साढ़े चार हजार हेक्टेयर भू-क्षेत्र के लिए तैयार हो रहा है मास्टर प्लान

17 मई से 15 जून तक नगरपालिका के सभागार में अंतरिम प्रारूप आमजन के अवलोकनार्थ रखा जाएगा

प्राप्त आपात्तियों के निस्तारण के बाद मास्टर प्लान को दिया जाएगा अंतिम रूप

देवरिया 30 अप्रैल। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने देर सायं 'अमृत योजना' अंतर्गत तैयार की जारी जीआईएस आधारित 'देवरिया मास्टर प्लान 2031' की समीक्षा की। उन्होंने भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट' के अनुरूप मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। मास्टर प्लान को शीघ्र ही अंतिम रूप देकर प्रकाशित किया जाएगा, जिसे 17 मई से 15 जून तक नगर पालिका देवरिया कार्यालय में आमजन के अवलोकनार्थ रखा जाएगा, जहाँ लोग अपनी आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं।
       जिलाधिकारी ने बताया कि 'देवरिया मास्टर प्लान 2031' चार लाख पचास हजार शहरी आबादी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें साढ़े चार हजार हेक्टेयर भू-क्षेत्र शामिल है। इसमें सभी नागरिक सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान दिया गया है। मास्टर प्लान में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के प्रमुख एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर तीन ट्रांसपोर्ट नगर (बस अड्डे) प्रस्तावित हैं। कचरे के निस्तारण के लिए 2 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित किये जायेंगे। सरौरा में एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रावधान भी किया गया है। 
      समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने शहर का हरित क्षेत्र मास्टर प्लान में प्रस्तावित तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए हरित क्षेत्र अधिक से अधिक होना चाहिए। साथ ही कुरना नाला परियोजना को मैप पर अंकित करने को कहा। मास्टर प्लान में शहर की सीमान्तर्गत आने वाले सभी नालों के किनारे ग्रीन बफर तथा पोखरों के किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित किये जायेंगे।
      मास्टर प्लान में भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल,पार्क, प्ले ग्राउंड, इंडस्ट्रियल एरिया पर पर्याप्त ध्यान दिया गया है। मास्टर प्लान के अंतरिम प्रारूप का शीघ्र ही प्रकाशन करा दिया जाएगा, जिसे आमजन के अवलोकनार्थ 17 मई से 15 जून तक नगर पालिका के सभागार में रखा जाएगा। नागरिकों से प्राप्त आपात्तियों के निस्तारण के बाद ही मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।
        'मास्टर प्लान-2031' की समीक्षा बैठक में एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, असिस्टेंट टाउन प्लानर हितेश, कंसल्टेंट अली जैदी, सुनील, अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी) प्रदीप चौरसिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Share:

रेलवे क्रॉसिंग पर बंद फाटक के नीचे से घुसा बाइक सवार, फंसा आ गई ट्रेन


  गौराबादशाहपुर (जौनपुर) जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर बंद फाटक के नीचे से बाइक सवार बाइक को आड़ा तिरछा करके निकालते रहते हैं , जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शुक्रवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक बाइक सवार बंद फाटक के नीचे से बाइक को घुसा कर दूसरी तरफ निकलने के लिए प्रयासरत था, जैसे ही उसने फाटक पार किया तभी अचानक ट्रेन आ गई। यह तो गनीमत रही समय रहते बाइक सवार ने अपनी बाइक पीछे कर ली और कोई हादसा नहीं हुआ। उक्त रेलवे क्रासिंग पर फाटक के नीचे । 
Share:

घर से काम के लिए निकला मजदूर नौ दिन से लापता


  जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा गांव का एक युवक नौ दिन से लापता है। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी न मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है। पुलिस उक्त मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा गांव के निवासी राधेश्याम का चौबीस वर्षीय पुत्र योगेश कुमार बीते 21 अप्रैल को सुबह लगभग दस बजे घर से खाना खाकर गौराबादशाहपुर बाजार के तरफ साइकिल से अपने काम के लिए निकला। देर रात बीतने तक जब योगेश घर वापस नही पहुचा तो परिवार के लोग गांव और आस पास के गांवों में खोजबीन किये लेकिन योगेश का कही पता नही लगा। 22 अप्रैल को योगेश के परिजन गौराबादशाहपुर थाने पर पहुचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए।

पुलिस भी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खोजबीन में लगी हुई है लेकिन नौ दिन बीत जाने के बाद योगेश का कही कोई शुराग नही मिला। योगेश के न मिलने से परिजन किसी अनहोनी से चिंतित हैं। योगेश मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार को भी योगेश के परिजन थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव से मिलकर योगेश को ढूढने के लिए गुहार लगाया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर अवध नाथ यादव ने कहा पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन में लगी हुई है। सोसल मीडिया और ग्रूप के माध्यम से भी प्रयास किया जा रहा है। 
Share:

अमेरिका और इज़राइल आतंकवादियों का मददगार : मौलाना सफ़दर


जौनपुर । रमज़ान के आखिरी जुमा को अंतराष्ट्रीय क़ुद्स दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने फिलिस्तीनी मजलूमों की हिमायत और इजराइली आतंकवाद के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि इजराइल का इस समय सबसे बड़ा मददगार अमरीका है, पूरी दुनिया में अमरीका और इजराइल ही आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं । इजराइल अमरीका की मदद से फिलिस्तीनी अवाम का कत्ले आम कर रहा है । मौलाना सफ़दर ने कहा कि रहबरे इन्किलाबे इस्लामी इमाम खुमैनी रहमतुल्लाह ने रमज़ान के आखिरी जुमे को कुद्स दिवस घोषित किया था, इस दिन पूरी दुनिया में इजराइल के जुल्म और बर्बरता और नाजाएज़ कब्जों के खिलाफ एहतेजाज करने का एलान किया था। लेकिन अफसोस की बात ये है कि बहुत से अरब देश जो इस समय अमरीका के गुलाम बने हुए हैं इसका बायकॉट करते हैं और इस सिलसिले में इनकी तरफ से कोई एहतेजाज नहीं होता है। मौलाना ने कहा कि येरुशलम को इजराइल की राजधानी बनाने में लगभग 35 अरब देशो का हाथ है जिसमें सऊदी अरब सबसे ऊपर है जिसकी निंदा होनी चाहिए।
मौलाना ने अपने बयान में कहा कि पूरी दुनिया में मुसलमानो पर अत्यचार हो रहे है मगर यह अरब देश उनके खिलाफ और मुसलमानों की हिमायत में नहीं बोलते । जितने भी अरब देश है वह सब अमरीका और इजराइल से मिले हुए हैं और उनकी जबान पर एक शब्द भी अमरीका और इजराइल के खिलाफ नहीं आता है , मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को जागरूक होना चाहिए और फिलिस्तीनियों की हिमायत में, मुसलमानों के नरसंहार और इज़राईली बर्बता के खिलाफ बडे़ पैमाने पर एहतेजाज करना चाहिए ।

मौलाना ने कहा कि कुदस दिवस की एहमियत और भावना को समझा जाना चाहिए और इस आंदोलन को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कुदस दिवस को सालाना रस्मी तौर पर ना मनाया जाये बल्कि एक तहरीक की तरह मनाया जाये। 
Share:

46 प्रधानों ने किया 5-5 कुंटल भूसा दान

  

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 46 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा गो-आश्रय स्थल हेतु 5-5 कुंटल भूसा दान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की कि अन्य ग्राम प्रधान एवं दानदाता अधिक से अधिक भूसा दान करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में चारागाह की जमीनों पर हराचारा उगाया जाए, जिससे गो-आश्रय स्थल में संचित गौशाला को पौष्टिक चारा के रूप में मिल सके। जिलाधिकारी ने पशुपालकों को अवगत कराया है कि अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़े, यदि पशुपालक द्वारा ऐसा किया जाता है तो पशुओ मालिक का चिन्हिकरण कराकर संबंधित से रु० 1000 जुर्माना की धनराशि वसूल की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गांव में मुनादी करायी जाये और जानबुझकर पशु छोड़ने वालों के विरुद्ध ग्राम पंचायत के द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे।
Share:

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

कार और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर


 देवरिया। रुद्रपुर गौरीबाजार मार्ग दूधेश्वर नाथ मंदिर के समीप पेट्रोल टंकी के बनकट रामचक के पास कार और बाइक के जोरदार  आमने सामने टक्कर के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार  दोपहर रुद्रपुर गौरीबाजार मार्ग दुग्धेश्वर नाथ मंदिर व पेट्रोल टंकी के निकट  बनकट रामचक मे तेज गति से आ रही कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई आमने-सामने की टक्कर में कार रोड के किनारे जाकर पलट गई वही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें बाइक सवार सोनू कुमार पुत्र नंदलाल 30 वर्ष बाइक पर बैठी पूनम देवी पत्नी नीना कुशवाहा गोद में बैठा आयुष कुमार 6 वर्ष निवासी ग्राम बभनौली थाना गौरी बाजार तीनों बुरी तरह से घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार  कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


Share:

मुख्यमंत्री का जनता दर्शन : सीएम योगी ने शिकायत सुन दिए कार्रवाई के निर्देश



भूमि, पारिवारिक विवाद समेत पुलिस में दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी न होने की आई शिकायतें

गोरखपुर, 29 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दौरे के दूसरे दिन जनता दर्शन के दौरान करीब दो सौ लोगों की शिकायतें सुन अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को करीब सवा आठ बजे हिंदू सेवा आश्रम में जनता दर्शन के लिए पहुंचे। हमेशा की तरह आज भी महिलाओं की संख्या अधिक रही। एक-एक कर मुख्यमंत्री योगी सभी के पास पहुंचे और उनसे उनकी समस्याओं को जाना। मौके पर मौजूद अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए उन्हें तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आज सर्वाधिक मामले भूमि पैमाइश, सीमांकन और पुलिस में दर्ज मुकदमों की विवेचनाओं में लापरवाही के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर रही जबकि कुछ पारिवारिक विवाद के मसले भी मुख्यमंत्री के सामने आए।


आर्थिक मदद और नौकरी की भी मांग
जनता दर्शन के दौरान शुक्रवार को कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की मांग की तो कुछ ने नौकरी लगवाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने उनका आवेदन लेकर मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरण आनन्द, डीआईजी, एसएसपी डॉ विपिन टाडा और एसपी सिटी कृष्णा विश्नोई मौजूद रहे।

लालकक्ष में भी मिले लोग
जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी मन्दिर लौटे तो यहां भी मिलने वालों की भीड़ रही। करीब सौ लोगों ने यहां भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इनमें कुछ लोगों ने उन्हें अपनी परेशानी से सम्बंधित पत्र दिया तो कुछ लोगों ने विवाह में आने का निमंत्रण भी दिया।

योगी ने गुल्लू को भी दुलारा
शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर पूजन किया। इसके बाद अखण्ड ज्योति का दर्शन कर ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर द्वय महंत दिग्विजयनाथ एवं महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद गोशाला में पहुंच कर तकरीबन 20 मिनट तक गोशाला में सेवा की। इसके साथ ही उन्होंने कालू और गुल्लू पर भी दुलारा। कालू और गुल्लू भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल कर खुश दिखे।
Share:

पति की ही हत्या करने के आरोप में अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया



 
   गोरखपुर।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध त्वरित चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा के कुशल नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता को  किया गिरफ्तार  ।

 बताते चले कि दिनांक 27.04.2022 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की हत्या हो गई है इस सूचना पर उच्चाधिकारीगण एवं  प्रभारी निरीक्षक पिपराईच फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे । घटनास्थल के निरीक्षण एवं बारिकी से जाँच के उपरान्त यह तथ्य प्रकाश में आया की बाहर से कोई व्यक्ति घर के अन्दर नही आया है, यह कार्य घर के ही किसी व्यक्ति द्वारा कारित किया गया है । इस पर सन्देह के आधार पर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई, कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा अपने पति की हत्या करने की बात कबूल लिया है । अभियुक्ता को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया है । 

पंजीकृत अभियोग-
 मु0अ0स0 190/2022 धारा 302 IPC  थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर 

अभियुक्ता का नाम—
खुशबू देवी पुत्री सुधारे चौहान निवासी बड़ी रेतवहिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर (मायका ) सोहरौना तिवारी सिरिसिया टोला थाना पनियरा  जनपद महराजगंज को भट्टा चौराहा थाना पिपराइच गोरखपुर, दिनांक 28.04.2022 समय 21.55  बजे हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम 
1- प्र0नि0 मधुपनाथ मिश्रा  थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ।
2- का0 अशोक कुमार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3- का0 अंगद कुमार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
4- म0का0 साजिया खातून-थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
Share:

सीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा

  

देवरिया  29 अप्रैल।  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई, जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि एल०सीस० इन्फा प्रोजेक्ट प्रा०लि० ने 129 नग योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है एवं गायत्री प्रोजेक्ट लि० ने 10 नग योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। 
        अधिशासी अभियन्ता जल निगम (नगरीय) द्वारा अवगत कराया गया कि मा० मुख्यमंत्री कार्यक्रम अन्तर्गत 8.5 किमी0 लम्बा एवं 2.50 मी0 चौड़ा नाला मेसर्स नन्द एण्ड सन्स द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें अब तक 200 मी० का खुदाई कार्य एवं 150 मी० का पी०सी०सी० कार्य करा दिया गया है । धीमी प्रगति के लिए मेसर्स नन्द एण्ड सन्स को लेबर बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं । 
 
Share:

जीवन का अभिशाप है नशा-न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र


  देवरिया 29 अप्रैल।आज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय देवरिया के धनवन्तरी सभागार कक्ष में नशा मुक्ति उन्मूलन हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
       इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/प्रभारी सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र रहें। न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा वहॉ उपस्थित आमजनमानस को विधिक जानकारियॉ देते हुये बताया गया कि आप नशा से हमेशा कोसों दूर रहें। नशा नाश हैं जीवन का इस कथन को उन्होंने चरितार्थ करते हुये कहा कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता हैं। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते मे जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जायेगा। हमारे देश के युवा वर्ग को जिन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती हैं। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते हैं। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी व सिगरेट का नशा करता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज के परिवेश में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के बच्चों, गली के बच्चों, नगर झोपड़पट्टी के बच्चों, सुई से ड्रग लेने वाले परिवार, कैदियों, असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले, दवा बेचने वाले एवं आमजनमानस भी नशा के शिकार हैं जो हमारे समाज के लिए बहुत ही भयावह हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई हैं जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती हैं। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता हैं। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित हैं। नशे का आदि व्यक्ति समाज की दृष्टि से हेय हो जाता हैं और उसकी सामाजिक क्रियाशीलता शून्य हो जाती हैं, फिर भी वह व्यसन को नही छोड़ता हैं। एक नशे के धुत में व्यक्ति अपनी मानसिक संतुलन खो देता हैं और पारिवारिक समस्याओं जैसे गंभीर अपराध कर बैठता हैं। हिंसा, बलात्कार, चोरी, आत्महत्या जैसे अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह हैं। न्यायाधीश द्वारा वहॉ उपस्थित चिकित्सक एवं समस्त आमजनमानस नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया तथा इसके साथ ही नशा उन्मूलन हेतु सभी को एक साथ आगे आने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान न्यायाधीश द्वारा नशा उन्मूलन हेतु हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक पाण्डेय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीयूष कलाधार चतुर्वेदी, डॉ विपिन रंजन, डॉ0 भावना सिंह, वर्षा सिंह, डॉ नेत्रिका पाण्डेय, अंजली श्रीवास्तव, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वीसीपीएम, सीएचओ, एनसीडी स्टाफ, तथा वात्सल्य संस्था नशा मुक्ति केन्द्र से श्याम यादव उपस्थित रहें। 
 
Share:

_दिशा की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा_


 
 जनहित के कार्याे में प्राथमिकता बरतने की, की गयी अपेक्षा 

 अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक, जनपद के विकास में समन्वय के साथ निभाये अपनी भूमिका-सलेमपुर सांसद

 जन समस्याओं का समाधान करने में न निभाये औपचारिकता बल्कि प्राणिकता के साथ करें उसका समाधान-सदर सांसद

 टीम वर्क से जनपद को सर्वश्रेष्ठ रखने के लिए किया जायेगा कार्य-डीएम  

 देवरिया 29 अप्रैल। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता एवं सदर सांसद डा0रमापति राम त्रिपाठी, रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद, सदर विधायक डा0शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज दीपक मिश्रा उर्फ शाका, रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर,  एमएलसी डा0 रतन पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी,  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, डीआईजी/ पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
          इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता से जुडे योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधाओं से जुडे अनेक सुझाव व समस्याओं को भी रखा गया, जिसके समाधान के निर्देश समिति द्वारा अधिकारियों को दी गयी।
          अध्यक्ष सलेमपुर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागो से जुडी जो शिकायतें व फीडबैक रखा गया है, उसे अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अन्दर उसका समाधान करेगें तथा नियमित रुप से तीन माह में इस समिति की बैठक आयोजित की जाए। उन्होने कहा कि यह विकास कार्याे को लेकर अत्यन्त ही महत्वपूर्ण बैठक होती है, विकास कार्याे के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण सामने आते है तथा आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे हो, यह सभी की मंशा होनी चाहिए। जनपद का विकास कैसे हो, उसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।  जन सुविधाओं से जुडे जो भी समस्यायें उठाये जाते है, उसे अधिकारी गंभीरता से लें और उसका निराकरण करायें। अधिकारी व जन प्रतिनिधी एक दूसरे के पूरक हैं। जनपद के विकास के लिए आपसी  समन्वय होना चाहिए। बैठक में जितनी भी सुझाव व शिकायतें आयी है उसका निराकरण हो। विकास योजनाओं के सफलतम क्रियान्यावन के लिए रोडमैप तैयार कर कार्य किए जाये तथा अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनपद के विकास के लिए आगे आ कर टीम भाव से कार्य करें, जिससे कि विकास की दिशा में जनपद अग्रणी रहे।
         सदर सांसद डा0रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक जगह बैठ कर संचालित योजनाओं की समीक्षा करें। जहां कोई कमियां आये, उसका निराकरण करायें। उन्होने कहा कि केवल बैठकों में ही संवाद न हो बल्कि जनहित के मुद्दो पर चर्चा होती रहनी चाहिये। समाधान भी होना चाहिये व जनता तक उसका हित पहुॅचना चाहिये। उन्होने कहा कि समाधान व चर्चा औपचारिकता नही बल्कि प्रमाणिकतायुक्त होनी चाहिये।
       
         प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा में यह निर्देश दिया गया कि इसमें पूरी पारदर्शिता रखी जाये, अपात्र योजना में सम्मिलित न हो तथा कोई भी पात्र योजना से न छूटे यह सुनिश्चित किया जाये।  सदर विधायक शलभ मणि ने आवासो के सर्वे में वसूली की शिकायत रखी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि ऐसे प्रकरण  में यदि संलिप्तता पायी जायेगी तो एफआईआर दर्ज करा कर जेल भेजवाने का कार्य किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद ने इसका लक्ष्य बढवाये जाने को कहा। सदर विधायक ने सार्वजनिक जमीनो पर अतिक्रमण व उसमें लेखपालो की संलिप्तता उठाया। सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि बहुत से लेखपाल 10-10 वर्षो से एक ही क्षेत्र में जमे है और ऐसे कार्यो में उनकी संलिप्तता रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लेखपालो पर कठोरतम कार्यवाही होगी। मनरेगा के तहत तालाबो के सुन्दरीकरण एवं अमृत सरोवर बनाये जाने की समीक्षा में कहा गया कि जन प्रतिनिधियों से तालाबो का प्रस्ताव लेकर इस कार्य को कराया जाये। डीसी मनरेगा द्वारा बताया गया कि 2021-22 में 31 पार्क, 103 खेलकूद के मैदान, 516 पोषण वाटिका स्थापित किया गया है तथा इस माह में 191 तालाबों पर कार्य चल रहा है।
          ओडीओपी योजना, रोजगारपरक योजना यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराये जाने और ओडीओपी के उत्पादो की ब्रान्डिग के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने की बात कही गयी। प्रधानमंत्री सडक योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छता मिशन, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि विभाग की संचालित योजनाओं के भी कार्यो की समीक्षा कर इसमें और सुधार लाये जाने के निर्देश दिए गए।
         विद्युत विभाग की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि प्रशासनिक ढांचे को और सदृढ किये जाने की आवश्यकता है। जर्जर तारो, ट्रान्सफार्मर का प्रतिस्थान समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये। अवर अभियंता अपने क्षेत्र में रहे। फोन अटेन्ड करें। इसको भी अधीक्षण अभियंता जीसी यादव सुनिश्चित करायें। सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस, ट्यूवेल, लोक निर्माण विभाग सेतु निगम, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की भी समीक्षा की गयी। श्रम विभाग के प्रगति समीक्षा के दौरान सदर सांसद ने अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीकरण कराये जाने को कहा। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को एक-एक प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने की बात कही गयी। शौचालय का शतप्रतिशत लोग उपयोग करें, इसके लिए उनमे जागरुकता लाए जाने व उन्हे प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। दूरभाष विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत ग्राम पंचायतो में अब तक किए गए कार्याे का सत्यापन भी कराए जाने का निर्देश दिया गया।
          जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाये गये समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा। अधिकारी टीम वर्क से कार्य कर जनपद को विकास में सर्वश्रेष्ठ  बनाये रखने के लिए कार्य करेगें। सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य कर जनपद के सर्वाग्रीण विकास के लिए सक्रिय रहेगें। जहां कही भी कोई दिक्कत आयेगी, उसमें जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को बैठक में आये सुझाओं का अनुपालन किये जाने का निर्देश दिया। अतिथियों का स्वागत बुके देकर व अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया।
      बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने जनहित से जुडे बिजली, सडक, रोजगार आदि की समस्याओं को रखा। भाटपाररानी विधायक संभाकुंवर ने क्षेत्र के खराब सडकों व हाइटेन्सन बिजली के तार को नीचे होने से संबंधित समस्याओं को उठाया। रामपुर कारखाना बिधायक सुरेन्द्र चौरसिया द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के सडको की खराब स्थिति व उसकी गुणवत्ता पर प्रश्न उठाया गया। एमएलसी डा रतन पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, सांसद बांस गांव प्रतिनिधि अंगद तिवारी ने भी जन सुविधाओं से जुडी समस्याओं को रखा। आये सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।  
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय, पीडी संजय पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय,  जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, डीएसओ विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण, क्षेत्र पंचायत प्रमुख/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
 
Share:

इजरायल के पीएम को परिवार को मारने की मिली धमकी। ,


येरुशलम। इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के परिवार को इस सप्ताह दूसरी बार एक मेल में जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला है। पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस सिलसिले में एक जांच शुरू की गई है और उनकी लाहव 433 विशेष इकाई और आंतरिक सुरक्षा सेवा शिन बेट मामले पर मिलकर काम कर रही हैं।

इजराइली राज्य के स्वामित्व वाली कान टीवी समाचार ने बताया कि पत्र बेनेट के 17 वर्षीय बेटे योनी को संबोधित करके भेजा गया था।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने यह नहीं बताया कि क्या किसी संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि पहला पत्र और गोली मंगलवार को प्रधानमंत्री की पत्नी गिलट के कार्यस्थल पर भेजी गई थी, जिसमें उनके और योनी बेनेट के खिलाफ धमकी शामिल थी।पहली घटना के बाद, शिन बेट ने कहा कि बेनेट और उनके परिवार के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इजरायल के राष्ट्रपति ने कहा कि यह खतरा देश में गर्मागर्म राजनीतिक चर्चा का हिस्सा है। बेनेट ने ट्वीट कर कहा, राजनीतिक संघर्ष, चाहे कितना भी गहरा हो, हिंसा, ठगी और मौत की धमकियों तक नहीं पहुंचना चाहिए। हमें राजनीतिक डिस्कोर्स की आग को कम करना चाहिए। कान टीवी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब बेनेट और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं को मौत की धमकी मिली है।
Share:

मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के दो डाक्टरो को किया निलंबित



  जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल के दो डाक्टरो को निलंबित कर दिया है । मुख्यमंत्री का हंटर चलने से जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया है । सीएमएस डॉ 0 ए के शर्मा ने बताया कि  अस्पताल के 2 डॉक्टर डीपी सिंह व डॉ0 सतेंद्र कौशल बिना सूचना के डेढ़ साल से ड्यूटी पर नही आ रहे थे , मेरे द्वारा कई बार पत्र लिखा गया था , इसके बाद भी दोनों डॉक्टर ड्यूटी पर नही आने के चलते और काम में लापरवाही को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों डॉक्टर को  निलंबित कर दिया । 
Share:

विधायक सहित नामी-गिरामी व्यापारियो से वसूला जाएगा जुर्माना


  जौनपुर।  नगर में जेसीज चौराहा से ओलंदगंज मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराने वालों को नोटिस के बाद नगर पालिका की तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। ऐसे में उसमें लगे खर्च को नगर पालिका उन भवन व दुकान स्वामियों से वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इनमें सपा के मल्हनी विधायक लकी यादव सहित नामी-गिरामी व्यापारी समेत 43 लोगों को नोटिस भेजकर इन सभी से पांच लाख 69 हजार 186 रुपये की वसूली की जाएगी। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय जुर्माना की धनराशि को लोगों को नगर पालिका में तत्काल जमा करने का निर्देश दिया है। कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कानूनी प्रक्रिया से वसूली की जाएगी।
अतिक्रमणकारियों को जारी की गई नोटिस में उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी महेंद्र प्रसाद जायसवाल से 4670, संजय से चार हजार 670, शिवशंकर से 18 हजार 445, विधायक लकी यादव उनके भाई ओम यादव व वेद यादव से नौ हजार 893, श्रीराम यादव से 5325, श्रीराम यादव से 5086 रुपये की वसूली की जाएगी। इसी तरह हुसेनाबाद के कालिका होटल के स्वामी कालिका से 2668, धर्मनारायण से 4846, लालजी मौर्य से 5146, पाठक होंडा से 50 हजार 665, वृंदावन पाठक से 21 हजार 727, नितेश मौर्य से 11 हजार 915, रामशीला से छह हजार 964, मुन्नूलाल सिंह 13 हजार 231, सुनील सेठ से 17 हजार 642, यूनिक बाजार से 42 हजार 603, मनीष तिवारी से 24 हजार 32, संजय सिंह से 8688, संदीप पंकज मौर्य से 8680, यूनियन बैंक के आनंद त्रिपाठी से 54 हजार 196 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
इसी तरह से हुसेनाबाद निवासी लालजी मौर्य से 2249, रामराज सिंह से 7966, धर्मराज सिंह से 7509, छोटेलाल मौर्य से 2100, अग्रवाल ज्वेलर्स से 6390, रमेश बरनवाल से 5682, लीलावती से 11 हजार 798, गोपाल कृष्ण से 13 हजार 268, रामअजोर से 3946, अशोक श्रीवास्तव से 36 हजार 663, शशि कपूर से 22 हजार 706, अशोक कुमार से 22 हजार 706, सविता रानी से 20 हजार 569, सविता रानी से 12 हजार 314, सुशीला देवी से 2100, सियाराम से 17 हजार 697, राजेश राज से 9012, सर्वजीत श्रीवास्तव से 4326, छोटेलाल मौर्य से 2100 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने बताया कि इसकी नोटिस एक-दो दिन में सभी तक पहुंचा दी जाएगी 
Share:

मास्टर प्लान के जेई रोहन यादव के खिलाफ निलंबन की संस्तुति


जौनपुर। नगर के विनियमित क्षेत्र में अनियमितता की शिकायतों की जांच में प्रथमदृष्टया  दोषी पाए जाने पर मास्टर प्लान के जेई रोहन यादव के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है। यह विभागीय कार्रवाई एवं निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने इसका पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई का कारण बिना अवकाश लिए गायब रहना, अवैध निर्माण में संलिप्तता भी है। इसके साथ ही एक से डेढ़ माह पहले दो से तीन शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिसमें अवैध वसूली के भी आरोप लगाए गए हैं। इन सभी मामलों की जांच सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से की गई। इसके बाद जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। उनके आदेश पर निलंबन की संस्तुति की गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि जेई के खिलाफ अनियमितता के शिकायतों की जांच में प्रथमदृष्टया  दोषी पाया गया। इस पर विभागीय कार्रवाई व निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी के आदेश पर करते हुए पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया गया है। 
Share:

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें : श्याम सिंह यादव


जौनपुर।  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा  अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्यगण का स्वागत किया। अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कायवाही प्रारम्भ हुई।
          बैठक में सरकार की विभिन्न याजनाओ के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा बैठक में दिये गये निर्देश को शत प्रतिशत शासन की मंशा के अनुरुप पूर्ण करें।
             बैठक में सांसद द्वारा गत बैठक 28 अगस्त 2021 की परिपालन आख्या एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी), प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए मकान-शहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाई-जी), स्वच्छ भारत मिशन शहरी (एसबीएम), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेसवाई), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई), परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) एवं ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), मिड-डे-मिल स्कीम, समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस), सुगम्य भारत अभियान (दिव्यांग विभाग), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आईडब्ल्यूएमपी योजना/ कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमजीवाई), डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एनआईएलआरएमपी), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयू-जीजेवाई), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेवाई), रेलवे/बैंकिग, डाक जीवन बीमा सेवांए, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (म्.छ।ड) आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
           बैठक में  सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
           उन्होंने निर्देशित किया कि  प्रधानमंत्री जी के मंशानुरूप जिले में माडल तालाब बनाए जाये। उन्होंने पं0 दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास मिशन के तहत सिलाई, कढ़ाई के साथ ही कुछ नये कौशल विकास अन्य क्षेत्रों में जैसे-कुकिंग, ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाय, जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान मा0 सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्तापूर्ण, ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में पार्क का निर्माण कराना सुनिश्चित करें तथा अगली बैठक में प्रगति के बारे में अवगत करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि मनरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें।
           उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित छात्रवृत्ति के बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को आसान बनायें, ताकि उचित पात्रों को लाभ मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (ग्रामीण/शहरी) की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को आवास योजना से लाभांवित किया जाय।
            उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये।
  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि सभी अधिकारीगण सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी याजनाओं शासन की मंशा के अनुरुप अतिंम व्यक्ति तक पहुचानें का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी के लिए हर्ष का विषय है कि जनपद में नवनिर्वाचित विधायकों में दो विधायक चिकित्सक भी है जिनका लाभ जनपदवासियों को अवश्य मिलेगा साथ ही बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लाभार्थीपरक योजनाओं की सूची सम्बन्धित मा0 नवनिर्वाचित विधायकगण/जनप्रतिनिधियों को प्रेषित कर दी जाये।         
            इस अवसर पर  विधायकगण बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, जफराबाद जगदीश नारायण राय, मछलीशहर श्रीमती रागिनी, मड़ियाहॅू आर.के. पटेल, केराकत तुफानी सरोज, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, विधायक एवं  सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, परियोजना निदेशक अरविन्द सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर डी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, डीसी एनआरएलएम अशोक कुमार यादव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की व्यवस्था सुरेश अस्थाना एवं राहुल श्रीवास्तव द्वारा की गयी। 
Share:

गर्मी की गहरी जुताई के फसलोत्पादन में मिलेगा लाभ

  

देवरिया 28 अप्रैल। जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि आई०पी०एम० (इण्टीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेन्ट) एक ऐसी विधा है जिसमें भौतिक, यांत्रिक, जैविक विधियों का प्रयोग कर एवं रासायनिक आदि तत्वों के कम से कम प्रयोग द्वारा उत्पादन लागत कम कर अधिक लाभ प्राप्त किया जाता है, साथ ही सस्टेनेबल कृषि को बढ़ावा दिया जाता है। इसमें खेत की गहरी जुताई एक प्रमुख शस्य क्रिया है।
      रबी फसलों की कटाई के उपरान्त खेत खाली हो जाते है तथा खरीफ फसल बुवाई की तैयारी शुरू हो जाती है। गर्मी में खेतो की गहरी जुताई करना बेहद फायदेमंद है। तेज धूप में जुताई के बाद पलटी मिट्टी से खरपतवार अवशेष हानिकारक कीड़े, अण्डे, लारवा आदि नष्ट हो जाते है, खरपतवार / फसल अवशेष सड़कर खाद बन जाते है जिससे अगली खरीफ फसल लाभान्वित होती है एवं लागत में भी कमी आती है। वर्षा जल मृदा में गहराई तक पहुंचता है व नाइट्रोजन आदि तत्वों की वृद्धि होती है।
       खरीफ फसल की बुवाई से पूर्व ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई बहुत जरूरी है। गहरी जुताई से नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाती है, भुरभुरी हो जाती है। इससे बारिश का पानी मिट्टी की गहराई तक पहुंचता है एवं पानी की कमी पूरा करता है। खेत में नमी लम्बे समय तक बनी रहती है। गहरी जुताई से मिट्टी के अंदर छिपे हानिकारक कीड़े मकोड़े उनके अण्डे, लारवा, प्यूपा आदि ऊपर आकर धूप से मर जाते है। खरपतवार के बीज, आदि भी ऊपर आकर सूर्य की तीव्र किरणों की गर्मी से नष्ट हो जाते है। मिट्टी के अन्दर के रोगकारक जीवाणु कवक, निमेटोड, सूक्ष्म जीव भी मर जाते है।
       फसल अवशेष खरपतवार पानी के सम्पर्क में आकर व थोडी यूरिया से सड़ कर खाद में बदल जाते है इससे किसानों को कम खाद का प्रयोग करना पड़ता है तथा मृदा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। मिट्टी में वायु संचार बढ़ जाता है जिससे उपलब्ध आक्सीजन में खरपतवारनाशी / कीटनाशी रसायनों के विषाक्त अवशेष तथा पूर्व फसलों की जड़ो द्वारा मुक्त हानिकारक रसायनों का अपघन हो जाता है। वायुसंचार बढ़ने से फसलों की जड़ों का विकास अच्छा होता है। इस प्रकार लाभप्रद खेती के लिए खेतों की गहरी जुताई बहुत आवश्यक है।
Share:

ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित



 गंगा-जमुनी तहजीब के अनुरूप मिलजुल कर मनाये त्योहार: डीएम

  त्योहार के दृष्टिगत साफ-सफाई, जल एवं निर्बाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

देवरिया, 28 अप्रैल।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र की उपस्थिति में आगामी ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के दृष्टिगत आज पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं समरसता पूर्ण वातावरण मनाने के लिए विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ व्यापक विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरांत  जनपद के अधिकांश धर्मस्थलों से स्वतः लाउडस्पीकर हटाने तथा निर्धारित सीमा में ध्वनि उपकरणों का प्रयोग करने के लिए सभी धर्म गुरुओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अभी भी कुछ धर्मस्थलों में लाउडस्पीकर शेष रह गए हैं। उन्होंने सभी धर्माचार्यों से माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्वयं से ही धर्मस्थलों से स्पीकर हटाने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि उपर्युक्त त्योहारों को देखते हुए समस्त नगर निकायों एवं जिला पंचायती राज अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले धर्म स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। ईद-उल-फितर के दृष्टिगत आवारा पशुओं को बाड़े में बंद करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग त्योहार के दिन निर्बाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे, जिससे लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। विद्युत विभाग त्योहार के दिन लोकल फॉल्ट और ट्रांसफार्मर संबन्धी समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाए। स्वास्थ्य विभाग किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों को तैनात किया जाए। पर्व के दिन एम्बुलेंस सेवा सुचारू रूप से चलेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से घृणित विचार को बढ़ाते हैं। ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनपदवासी अपनी गंगा-जमुनी तहजीब की साझी परंपरा के अनुरूप ही इस बार भी सभी त्योहार मिलजुलकर आपसी सौहार्द एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाएंगे।

डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। धर्मस्थलों के इर्द-गिर्द सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास शान्ति-व्यवस्था बिगाड़ने से जुड़ी कोई सूचना हो तो पुलिस के साथ साझा करें, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधीकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि जनपदवासी विगत त्योहारों के अनुरूप ही इस बार भी आपसी भाईचारा बनाये रखें और मिलजुल कर पर्व मनायें। पीस कमेटी की बैठक को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज तथा अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश कुमार ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुँजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, एसडीएम भाटपाररानी अरुण वर्मा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, मार्कण्डेय मिश्र, शम्स परवेज, अनवर अंसारी, शफीकुल रहमान, गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी सहित विभिन्न अधिकारी एवं धर्माचार्य मौजूद थे।


Share:

सीडीओ ने किया जनपद में जल निकासी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण



   देवरिया 28्अप्रैल मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं से आच्छादित जनपद में जल निकासी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण  27 अप्रैल को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने किया।
      यह परियोजना शहर की जल निकासी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगभग 42.00 करोड़ की लागत से लगभग 9.00 किलोमीटर नाला निर्माण व अन्य कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना का  शिलान्यास  05 जनवरी 2022 को करते हुए कार्य प्रारम्भ कराया गया। यह परियोजना देवरिया शहर से जुड़े होने के कारण शहर के अन्दर जलजमाव की समस्या को दूर किया जा सकता है। निरीक्षण के समय लगभग 150 मीटर नाले की खुदाई का कार्य कराया गया है तथा लगभग 90 मीटर पर छड़ बिछाया गया है। निरीक्षण के समय मात्र 20 मजदूर नाला निर्माण एवं 03 मजदूरों द्वारा छड़ कटाई का कार्य किया जा रहा था, जबकि ठेकेदार द्वारा बताया गया कि 40 मजदूर कार्य कर रहे हैं, यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है। 
       मजदूरों को कार्य पर लगाये जाने से निर्धारित अवधि के अन्तर्गत परियोजना को पूर्ण किये जाने की सम्भावना कम है। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि कम से कम 400 मजदूरों को कार्य पर लगाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करायें ताकि मानसून से पहले यह परियोजना पूर्ण हो सके। यदि निर्धारित अवधि के अन्तर्गत कार्य पूर्ण नहीं होता है तो इसके लिए उत्तरदायित्व निर्धारित कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
     निरीक्षण के समय  अविनाश यादव, सहायक अभियन्ता, जल निगम,  अनुज श्रीवास्तव अवर अभियन्ता  आलोक गुप्ता ठेकेदार उपस्थित थे।
 
Share:

डीएम ने ली उद्योग बन्धु की बैठक ,औद्योगिक आस्थानो को आधारभुत आवश्यकतायें उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश


 देवरिया 28  अप्रैल। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उद्योग बन्धु की बैठक के दौरान कहा है कि उद्योग विभाग की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही जनपद में उद्यम स्थापना के वातावरण को और विकसित करने के लिए कार्य किए जाये, साथ ही औद्योगिक आस्थानो को आधारभुत आवश्यकताओं से जोडा जाये। इसमें किसी प्रकार की संबंधित विभाग शिथिलता नही बरतेगें।
      जिलाधिकारी श्री सिंह विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने इस दौरान औद्योगिक आस्थान देवरिया में सडक, नाली निर्माण की कार्य परियोजना की प्रगति सन्तोषजनक नही पाये जाने पर अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर को निर्देश दिया कि अवशेष कार्यो को 15 जून तक पूर्ण किए जाने की डे बाई डे की कार्ययोजना तैयार कर 30 अप्रैल तक मुझे उपलब्ध करायेगें। साथ ही अब तक के कार्य प्रगतियों का निरीक्षण मेरे द्वारा 06 मई को किया जायेगा। उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में पुलिस चौकी, फायर बिग्रेड एवं बैंक शाखा की स्थापना के संबंध में भी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पुलिस चौकी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर द्वारा बताया गया कि इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने पुनः अनुस्मारक भेजे जाने को कहा। फायर स्टेशन के संबंध में अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिया कि आवश्यक प्रपत्रों एवं भूमि की आवश्यकता का डिमाण्ड उपलब्ध कराये, जिससे कि इसके लिए अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। उसरा बाजार के औद्योगिक आस्थान में ही रोड व नाली निर्माण कार्य को भी कराये जाने के निर्देश दिए।  
        जिलाधिकारी श्री सिंह ने उद्योग विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं ओडीओपी योजना में अच्छे प्रदर्शन के लिए इसमें अपनी सहभागिता निभाने वाले मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी जुडे विभागो के कार्यो की काफी प्रशंसा की। सलेमपुर औद्योगिक आस्थान के विधुत खम्भे लगाये जाने की प्रगति के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड सलेमपुर अनुपस्थित पाये जाने पर उनका आज का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण निर्गत किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि बैठको में अधीक्षण अभियंता विद्युत को उपस्थित रहना चाहिये।
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, पूर्व विधायक/सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल, उद्यमी एवं व्यापार/उद्योग समिति के सदस्य गणो में शक्ति गुप्ता, जेपी जायसवाल सहित अधिशासी अभियंता विद्युत राम सेवक राम व अन्य उद्यमी गण आदि उपस्थित रहे।  
 
Share:

मत्स्य विभाग की संचालित योजनाओं को पारदर्शिता के साथ पात्र जनो तक पहुंचाना करें सुनिश्चित-डीएम

  
 देवरिया  28  अप्रैल। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह  ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को बिना भेदभाव पारदर्शी तरीके से पात्र जनो तक पहुंचाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि मत्स्य पालन की योजनाओ को अपनाकर आर्थिक उन्नयन किया जा सकता है।
    जिलाधिकारी श्री सिंह ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता विकास भवन के गांधी सभागार में करते हुए कहा कि मत्स्य विभाग की योजनाओं में पात्रता का पूरी तरह ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत संचालित सभी परियोजनाओं में सामान्य मछुआ एवं अन्य पिछडा वर्ग को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व महिला लाभार्थी को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाना प्राविधानित है, शेष अंश लाभार्थी द्वारा स्वयं अपने संसाधन से अथवा बैंक ऋण के माध्यम से वहन किया जायगा। इस योजना के सापेक्ष ही विभिन्न उप योजनाओं में बैंक आउट हुए लाभार्थियों का वित्तीय वर्ष 2021-22 प्रथम फेज, द्वितीय फेज एवं तृतीय फेज के आवेदको की सूची प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर शिफ्टिंग किये जाने का अनुमोदन किया गया। इस योजना के आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करने की व्यवस्था है।
          समीक्षा के दौरान मत्स्य विभाग के संचालित योजनाओं यथा-सजावटी एवं मनोरंजनात्मक मत्स्यकीय का विकास, प्रौद्योगिकी से प्रेरणा एवं संयोजन, आवस्थापना एवं उपजोपरान्त प्रबंधन, मत्स्य पालको/मछुआरो का बीमा, मत्स्य संसाधनो के संरक्षण हेतु मछुआरो के लिए आजीविका एवं पोषण से संबंधित सहायता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ ही इन योजनाओं में बेहतर प्रगति लाये जाने के आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
        बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, पीडी संजय पाण्डेय, डीसी मनरेगा बीएस राय, मत्स्य अधिकारी नंद किशोर, अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रतिनिधि राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, अधिशासी अभियंता सिचाईं सहित अन्य जुडे विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।  
 
Share:

ठाकुर बाड़ी संस्था द्वारा गरीब लड़की की शादी कराई सम्पन्न

ठाकुर बाड़ी संस्था द्वारा गरीब लड़की की शादी सम्पन्न
जौनपुर ।ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा एक गरीब बिटिया की शादी गौरी शंकर मंदिर सिंगरामऊ में सादे समारोह में सम्पन्न करायी गयीl जिसमे संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह, संस्था कोषाध्यक्ष शीला दुबे, संस्था अध्यक्ष पदमिनी सिंह, संस्था के सभी कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने वर वधु को कतिपय उपहार आदि प्रदान करते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए सभी ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण ले रहीं किशोरियां भी उपस्थित रहीं जिनके लिए यह खासा कौतुहल एवं जिज्ञासा का विषय था l संस्था द्वारा किये गये इस प्रयास की सभी ने दिल खोल कर सराहना कीl
विवाह सम्पन्न कराने में पंडित विनोद मिश्रा एवं पंडित दयाशंकर थे जबकि लालमनी मिश्र, सत्यजीत, नेहा, मंजू, अंकिता, प्रीती, गरुण, जीतेन्द्र दुबे, राहुल सिंह, रोहित मौर्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें l 
Share:

अधिक उत्पादन पाने के लिए ढैंचा की खेती कैसे करें।ढैंचा का उपयोग एवं महत्व


ढैंचा एक कम अवधि ( 45 दिन ) की हरी खाद की फसल है। गर्मियों के दिनों में 5 - 6 सिंचाई करके ढैंचा की फसल को तैयार कर लेते हैं तथा इसके बाद धान की फसल की रोपाई की जा सकती है। ढैंचा की फसल से प्रति हेक्टेयर भूमि में 80 किलोग्राम नाइट्रोजन इकट्ठी हो जाती है। जुलाई या अगस्त में ढैंचा की फसल की बुआई कर, 45 - 50 दिन बाद खेत में दबाकर, हरी खाद का काम इस फसल से ले सकते हैं।


इसके बाद गेहूं या अन्य रबी की फसल को उगा सकते हैं। ढैंचा की फसल को शुष्क व नम जलवायु व सभी प्रकार की भूमियों में उगा सकते हैं। जलमग्न वाली भूमियों में ही यह 1.5 - 1.8 मी. ऊंचाई तक बढवार कर लेता है। यह एक सप्ताह तक 60 सेंटीमीटर पानी में खड़ा रह सकता है।


भूमि का पी.एच. मान 9.5 होने पर भी इसे उगा सकते हैं। अतः लवणीय व क्षारीय भूमियों के सुधार के लिए यह सर्वोत्तम है। भूमि का पी.एच. मान 10 - 5 तक होने पर लीचिंग अपनाकर या जिप्सन का प्रयोग करके इस फसल को उगा सकते हैं। इस फसल से 45 दिन की अवधि में लवणीय भूमियों में 200 - 250 क्विंटल जैविक पदार्थ भूमि में मिलाया जा सकता है।


अधिक उत्पादन के लिए ढैंचा की उन्नत खेती कैसे करें


वानस्पतिक नाम 

Sesbania aculeata ( L ) Pers


कुल Family

फेबेएसी ( Fabaceae )


ढैचा का वितरण 

आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान आदि राज्यों में ढैंचा की फसल को हरी खाद की फसल के रूप में उगाते हैं।


ढैंचा की खेती के लिए उपयुक्त भूमि व जलवायु

ढैंचा की फसल को सभी प्रकार की भूमियों व जलवायु की अधिकांश विषम परिस्थितियों में भी उगा सकते है।


ढैंचा की फसल के लिए भूमि की तैयारी

एक - दो जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करके खेत को समतल कर लेते हैं। ढैंचा की फसल के लिए खेत की विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं होती है।


ढैंचा की उन्नतशील जातियां

फिलहाल में अभी तक ढैंचा की उन्नत जातियां विकसित नहीं हुई है। अतू क्षेत्रीय उपलब्धि के अनुसार ढैंचा के बीज प्राप्त करते हैं।


ढैंचा की फसल का बुआई का समय

ढैंचा की फसल का बुआई का समय मई से अगस्त महीने तक उपयुक्त होता है।


ढैंचा के लिए बीज दर

ढैंचा की फसल के लिए बीज दर हरी खाद के लिए 60 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर व बीज उत्पादन के लिए 30 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर पर्याप्त होता है।


ढैंचा की बुआई की विधि

साधारणतया हरी खाद के लिए इसकी बुवाई छिड़काव विधि द्वारा करते हैं। कतारों में बुवाई करने पर पौधे से पौधे की दूरी 40 से 45 सेंटीमीटर सर्वोत्तम होती है। बुआई से पहले बीजों को, रात भर पानी में भिगोकर, सुबह बुआई करने से, अंकुरण शीघ्र होता है। चिकनी, लवणीय, क्षारीय भूमियों में खेत में पानी भरकर, लेह लगाकर ( muddy ) इसका बीज बिखेरकर बो सकते हैं।


ढैंचा की फसल के लिए आवश्यक खाद एवं उर्वरक

बुआई के समय 20 - 25 किलोग्राम नाइट्रोजन व 50 - 60 किलोग्राम फास्फोरस, बुआई के समय संस्थापन विधि से खेत में लगा देते हैं। अगर भूमि का पी.एच. मान 10 या इससे ऊपर है तो 70 - 80 कु. जिप्सम ( कैलशियम सल्फेट ) प्रति हेक्टेयर खेत में मई में लगाकर लगातार खेत में 8 से 10 दिन पानी भरा रखकर, लीचिंग की क्रिया होने दी जाती है। इसके बाद इस पानी को खेत से निकालकर ताजा पानी भरकर, खेत में ढैंचा की बुआई कर देते हैं।


ढैंचा की फसल के लिए आवश्यक सिंचाई

गर्मियों में बोई गई ढैंचा की फसल में बुवाई के एक-एक सप्ताह बाद 45 दिन तक सिंचाई करते रहना चाहिए, इस प्रकार 5 से 7 सिंचाई में फसल तैयार हो जाती है। वर्षा ऋतु में सिंचाई, वर्षा के ऊपर निर्भर करती है।


फसल की खेत में पलटाई ( Buring / Incorporation )

बुआई के 40 से 50 दिन बाद खडी हरी फसल को ग्रेन मैन्योर ट्रेम्पलर या डिस्क प्लोजिंग या डिस्क हैरो की सहायता से खेत में पलटकर मिला देते हैं। इस समय खेत में नमी का होना अति आवश्यक है ताकि जैव पदार्थ का सडाव प्रारम्भ हो सके। इस समय तक फसल में 80 से 115 किलोग्राम नाइट्रोजन व 200 से 250 क्विंटल जैव पदार्थ, प्रति हेक्टेयर खेत को प्राप्त हो जाता है।


धान की रोपाई के लिए, पलटाई के तुरन्त बाद, खेत में पानी भरकर, धान की एक माह आयु की प्रौढ, रोपी जा सकती है। धान के खेत में भरा पानी, बिना किसी हानि पहुंचाए, ढैंचा की फसल के सडाव में सहायक है। इस प्रकार धान के खेत में रोपाई के 4 से 5 दिन बाद ही, खेत में जैव पदार्थ द्वारा दी गई कुछ नाइट्रोजन का 50% भाग, उपलब्ध अमोनिकल नाइट्रोजन में बदल जाता है। फसल की अवधि 45 दिन से ज्यादा होने पर तना सख्त हो जाता है व जैव पदार्थ के सडाव में कठिनाई होती है।


ढैंचा के बीज के लिए फसल की कटाई

जुलाई माह में बोई गई फसल, अक्टूबर के अन्त या नवम्बर के प्रारम्भ में पककर तैयार हो जाती है, उससे 10 से 15 क्विंटल बीज प्रति हेक्टेयर प्राप्त हो जाता है।


फसल चक्र

सिंचाई के साधन उपलब्ध होने पर, रबी की फसल कटते ही मई में इसकी बुवाई कर सकते हैं। इस प्रकार यह फसल, खरीफ की धान आदि फसलों के लिए हरी खाद का काम करती है। वर्षाकाल में ढैंचा बोकर, बाद में रबी की गेंहूं, आलू, जौ या जई आदि फसलों को उसके साथ फसल चक्र में रख सकते हैं।
ढैचा बीज जनपद देवरिया के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपलब्ध है। इच्छुक कृषक किसी भी कार्य दिवस पर अपने बीज भण्डार से बीज को प्राप्त कर सकते है ।

अधिक जानकारी हेतु अपने क्षेत्रीय कृषि कर्मचारी अथवा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार से संपर्क करे ।
                          धन्यवाद
Share:

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पाठशाला में पास हुआ इग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली




  जौनपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने आज इग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली का आकष्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने जहां विद्यालय की साफ सफाई को बारीकी से देखा वही पढ़ाई लिखाई की गुणवक्ता को परखा। हर मुद्दे पर यह स्कूल पास मिला। बच्चों से हर विषय पर बात किया तो बच्चे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सवाल समाप्त होते ही पल भर में जवाब दे दिया। उन्होने ने नन्हे मुन्ने बच्चो की ताली बजाकर हौसला बढ़ाया।
एसडीएम सदर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल आज सुबह करीब दस बजे सिरकोनी ब्लाक के इग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली में धमक पड़े। उस समय स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने क्लास में पढ़ाई कर रहे थे तथा टीचर बच्चों को पढ़ाने में मशगुल थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आने की खबर प्रधानाध्यापिका डा0 उषा सिंह की लगी तो उन्होने तुरन्त उनके पास पहुंचकर उनका अभिवादन किया। उसके बाद हिमांशु नागपाल सीधी क्लास रूम में पहुंचकर बच्चों से बातचीत किया और पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी लिया। बच्चे निडर होकर हर सवालों का जवाब बड़े तहजीब से दिया। उसके उन्होने बच्चो से बड़े होकर क्या बनने का सवाल किया तो किसी ने किसी ने बताया कि हम आइएएस, किसी आइपीएस तो किसी ने टीचर बनने की इच्छा बतायी तो ज्वाइंट मजिस्टेªट ने ताली बजाकर हौसला बढ़ाया।

शिक्षा की गुणवक्ता परखने के बाद उन्होने स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे प्रधानाध्यापिका उषा सिंह से जानकारी लिया। उषा सिंह ने बताया कि डेस्क, बेंच, प्रोजक्टर और लाइब्रेरी की व्यवस्था सामुदाय के सहयोग किया गया है। हर बिन्दु की जानकारी लेने के बाद उन्होने हल्का लेखपाल से इस विद्यालय में  पानी के लिए घड़े की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। 
Share:

प्राथमिक विद्यालयों को अधिकारी लेंगे गोद

*



गोरखपुर। जिला अधिकारी विजय किरण आनंद ने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अधिकारीगण एक एक प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर कायाकल्प कराएंगे गोद लिए हुए विद्यालयों पठन-पाठन से लगाए अधिकारीगण देखरेख करेंगे जिससे मुक्त विद्यालय का पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके और नन्हे मुन्ने बच्चे देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शिक्षा बेहतर तरीके से ग्रहण कर सकें बदहाल प्राइमरी स्कूलों की रंगाई पुताई करा कर गोद लिए हुए प्राइमरी विद्यालयों का पठन-पाठन का कायाकल्प  करने का कार्य करेंगे।
Share:

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

जनपद स्थित 03 विदेशी मदिरा एवं 01 बीयर की दुकान की फुटकर बिक्री अनुज्ञापनो का व्यवस्थापन निर्धारित न्यूनतम ला0फीस पर ई-टेण्डर/ऑफर द्वारा किया जाना प्रस्तावित


 ई-टेण्डर की प्रक्रिया 28 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से होगी प्रारम्भ

 देवरिया 27  अप्रैल। आबकारी आयुक्त उ0प्र0 द्वारा  निर्गत निर्देश के क्रम में जनपद स्थित 03 विदेशी मदिरा की दुकान यथा सलेमपुर बस स्टेशन, नरौली खेम(खुखुन्दू थाने के पास), देवरिया नम्बर-4(मोतीलाल रोड) तथा 01 बीयर की दुकान जलकल रोड देवरिया की फुटकर बिक्री अनुज्ञापनो का व्यवस्थापन निर्धारित न्यूनतम ला0फीस पर ई-टेण्डर/ऑफर द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
          जिला आबकारी अधिकारी अश्विनी कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि विदेशी मदिरा व बीयर के निर्धारित न्यूनतम वार्षिक लाइसेन्स फीस का विवरण जनपद स्तर पर पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि ई-टेण्डर की प्रक्रिया 28 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से प्रारम्भ होगी तथा ई-टेण्डर जमा करने की अंतिम तिथि 04 मई को सायं 05 बजे तक नियत है। आवेदन/व्यवस्थापन से संबंधित प्रक्रिया वेबसाइट www.etender.up.nic.in   पर सम्पादित की जायेगी। मदिरा की दुकान के व्यवस्थापन के संबंध में विवरण दुकानो के वार्षिक लाइसेंस  फीस सहित आबकारी विभाग की वेबसाइट  www.upexcise.in पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
 
Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789