शनिवार, 30 अप्रैल 2022
सीडीओ ने किया उ०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना टेक होम राशन(THR) यूनिट, विकास खण्ड-गौरी बाजार का इन्स्पेक्शन औचक निरीक्षण
पुलिस ने किया अतंरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह का भण्डाफोड़, नेता, पत्रकार भी है शामिल
जौनपुर।जिले की पुलिस ने आज एक अतंरजनपदीय पशु तस्कर गिरोह का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से पांच तस्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास गाय, बछड़ा और साड़,दो पीकअप जीप और एक कार बरामद हुआ है। इन आरोपियों में नेता और पत्रकार भी शामिल है। इसमें दो तस्कर सऊदी अरब से वापस आकर इस धंधे में कदम रखा है। इन सभी को जेल भेजने के बाद अन्य 15 आरोपियों आरोपियों की तलास पुलिस कर रही है।
एसपी अजय कुमार साहनी ने आज पुलिस लाइन में पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि खेतासराय थाने की पुलिस , स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मानीकला हाल्ट के पास से पाँच शातिर अन्तर्जनपदीय गोवंशीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया है कि हमारे साथ आसिफ कुरैशी पुत्र मुस्लिम कुरैशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज , आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी हसनडीहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व सलमान कुरैशी पुत्र मेराज कुरैशी निवासी माहुल खास थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ भी थे जो भाग गये है।
पूछताछ के दौरान सोनू उर्फ तबरेज आलम व मोनू उर्फ अबुसाद ने बताया कि हम लोग दो साल पहले सऊदी से आये है, काम की तलाश में स्थानीय पशु तस्कर व अवैध गोवंश कटाने वालों से मुलाकात हुई। सलाम व गुड्डू लंगड़ा इस कारोबार में काफी पुराने कारोबारी है तथा इस कारोबार में संलिप्त लोगो का गैंग यही दोनो चलाते है, इन लोगो ने हमारी मुलाकात आसिफ निवासी हसनडीहा से करायी। फिर आसिफ के द्वारा पशु तस्करी में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले रत्नेश उपाध्याय पुत्र विमल उपाध्याय निवासी देवराजपुर थाना करौदींकला जनपद सुल्तानपुर व शाहिद पुत्र फिरोज निवासी गोड़हरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ से हुई। जो इसी धन्धे में लगा रहता है। हम लोग उपरोक्त सभी पशु तस्करों से गोवंश खरीदकर रत्नेश , शाहिद , आसिफ सबरहद व आसिफ हसनडीहा एवं खुर्शीद के माध्यम से गोवंश सिवान बिहार भेजने लगे।
हमारी गोवंश लदी गाड़ियां जनपद आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया के रास्ते सीधे मेहरौना बार्डर से जनपद सिवान बिहार में प्रवेश करती है। जहाँ बार्डर पास कराने में शत्रुघ्न यादव उर्फ डब्लू यादव व अमन सिंह निवासी मेहरौना (जो अपने को पत्रकार बताता है) के द्वारा कराया जाता है । विस्तृत पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त गोवंश पशु मेला मालिक मुखिया के जरिये पश्चिम बंगाल सप्लाई होता है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण रत्नेश उपाध्याय व शाहिद का गोवंश तस्करी का आपराधिक इतिहास है। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में गोवंश पशु तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा । अभि0गणों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर ले आकर मु0अ0सं0 66/2022 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420/467/468/471/120B भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.सलाम उर्फ बिल्लर पुत्र स्व0 मुस्लिम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
2.अलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
3.हलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
4.कलीम पुत्र सलाम उर्फ बिल्लर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
5.सलमान कुरैशी मेराज कुरेशी निवासी माहुल खास थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़,
6.आसिफ कुरैशी पुत्र मुस्लिम कुरेशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर,
7.आसिफ निवासी हंसनाडीह थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़,
8.गुड्डु लंग़डा पुत्र वहाव निवासी ग्राम अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
9.भक्कु पुत्र जुमराती निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर
10.सगीर पुत्र फिरोज निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर
11.सैयदमाज अर्फी उर्फ नेता पुत्र अज्ञात निवासी सिवान बिहार
12.पापा अरन्द पुत्र सोहैल निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
13.साकिब पुत्र मिस्टर निवासी अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
14.खुर्शीद पुत्र अज्ञात निवासी रामपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
15.अमन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी मेहरौना थाना लार रोड जनपद देवरिया
डीएम , एसपी ने मारा जेल में छापा
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरकों की गहन तलाशी ली गयी, तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नही मिली। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।अधिकारियों द्वारा पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच भी की गयी । इस दौरान अधिकारियों के द्वारा बंदियों से वार्ता कर जेल के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार,क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे, जेलर कुलदीप सिंह, जेल अधीक्षक ए.स.के पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दो महाविद्यालयों की परीक्षा में अचानक पहुंचीं कुलपति
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातकोत्तर हिंदी, मनोविज्ञान की परीक्षाओं का शनिवार को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। जौनपुर के महाविद्यालयों में सुबह की पाली में वह अचानक पहुंचीं।
शनिवार की सुबह की प्रथम पाली में स्नातकोत्तर हिंदी, मनोविज्ञान, की परीक्षा थी। सबसे पहले वह अब्दुल अजीज अंसारी मजडीहा शाहगंज, फरीदुलहक मेमोरियल महाविद्यालय शाहगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी देखा। कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के संबंध में भी प्राचार्य और केंद्र व्यवस्थापक से पूछताछ की ।
कुलपति प्रोफ़ेसर मौर्य ने सभी महाविद्यालयों को बढ़ती गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था करने का कड़ा निर्देश दिया। सभी जगह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ परीक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने कहा कि हर हाल में परीक्षा के दौरान कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का पालन होना चाहिए। उनके साथ उनके निजी सहायक डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य भी थे।
मई जौनपुर आएंगे डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य विभाग का बीपी बढ़ा
जौनपुर। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक मई को जौनपुर आ रहे है । उप मुख्यमंत्री के दौरे का प्रोटोकॉल आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है । उधर स्वास्थ्य विभाग का भी बीपी बढ़ गया है। हालांकि श्री पाठक कहा आएंगे , किस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसका कोई जिक्र प्रोटोकॉल में नही है ।
प्रोटोकॉल के अनुसार रविवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दिन में 12 बजे चन्दौली से स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान करेंगे , वहाँ से चलकर मुगलसराय, बाबतपुर होते हुए जौनपुर पहुंचेंगे । उसके बाद सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ शाम करीब साढ़े पांच पहुंचेंगे ।
शाही पुल पर बसे दुकानदारों को मिली हाईकोर्ट से राहत
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाही पुल पर शेर वाली मस्जिद नखास के सामने वाली समस्त दुकानदारों को एडीएम भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा कुछ दिन पूर्व नोटिस दिया गया था कि वे या तो उक्त दुकान का किराया जमा करवा दें या फिर न्यायालय का आदेश लाकर दें जिससे कि विधिक कार्रवाई की जा सके अन्यथा दुकानों को खाली कराने की प्रक्रिया 1 मई से शुरू कर दी जायेगी।
ऐसी परिस्थिति में अली अहमद व अठ्ठारह अन्य दुकानदारों ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में रिट याचिका 8979/22 दायर किया जिसपर माननीय उच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल 2022 को आदेश जारी करते हुए कहा कि समस्त दुकानों का निर्णय भारतीय पुरातत्व विभाग गुरूधाम वाराणसी द्वारा तीन माह के अंदर किया जायेगा और जो पत्रावली सीआरओ जौनपुर के यहां लंबित है उन समस्त फाइलों को भारतीय पुरातत्व विभाग गुरूधाम वाराणसी को निस्तारण हेतु भेजा जाये। इस संबंध में 28 अप्रैल को सभी दुकानदारों ने आदेश की प्रति व प्रार्थना पत्र एडीएम भू-राजस्व रजनीश राय को सौंप दिया गया वहीं शनिवार को मोहम्मद असलम पुत्र सिकंदर खरका कालोनी के नेतृत्व में शाही पुल पर बसे दुकानदारों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति सौंपते हुए पालन कराने का अनुरोध किया है। दुकानदारों का कहना है कि वे करीब पचास वर्षों से यहां पर पुरातत्व विभाग द्वारा किराये पर दुकान लेकर बसाये गये थे। कई वर्षों से किराया जमा नहीं हो रहा था जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा हम लोगों को नोटिस जारी की गई थी। अब उम्मीद है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हम सभी दुकानदारों का मामला पुरातत्व विभाग गुरूधाम वाराणसी निस्तारित कर देगा।
बाल विवाह करने पर होगी कार्रवाई: डीपीओ
न्यायालयों व कार्यालयों में कार्य करने का समय 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक किया गया निर्धारित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 05 एवं 06 मई को
डीएम के निर्देशन में एवं बीएसए के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों हेतु चलाया गया वृहद नामांकन अभियान
फसल नुकसान की स्थिति में 72 घण्टे के अन्दर उसकी सूचना बीमा कम्पनी को करें पंजीकृत
निगम द्वारा 04 संचालित योजनाओं में लाभान्वित होने के लिए पात्र अभ्यर्थी 31 मई तक करें आवेदन
प्रस्ताव समस्त अभिलेखों के साथ 05 मई तक कराये उपलब्ध
जिलाधिकारी ने की 'मास्टर प्लान-2031' की समीक्षा
रेलवे क्रॉसिंग पर बंद फाटक के नीचे से घुसा बाइक सवार, फंसा आ गई ट्रेन
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर बंद फाटक के नीचे से बाइक सवार बाइक को आड़ा तिरछा करके निकालते रहते हैं , जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शुक्रवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक बाइक सवार बंद फाटक के नीचे से बाइक को घुसा कर दूसरी तरफ निकलने के लिए प्रयासरत था, जैसे ही उसने फाटक पार किया तभी अचानक ट्रेन आ गई। यह तो गनीमत रही समय रहते बाइक सवार ने अपनी बाइक पीछे कर ली और कोई हादसा नहीं हुआ। उक्त रेलवे क्रासिंग पर फाटक के नीचे ।
घर से काम के लिए निकला मजदूर नौ दिन से लापता
जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा गांव का एक युवक नौ दिन से लापता है। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी न मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है। पुलिस उक्त मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा गांव के निवासी राधेश्याम का चौबीस वर्षीय पुत्र योगेश कुमार बीते 21 अप्रैल को सुबह लगभग दस बजे घर से खाना खाकर गौराबादशाहपुर बाजार के तरफ साइकिल से अपने काम के लिए निकला। देर रात बीतने तक जब योगेश घर वापस नही पहुचा तो परिवार के लोग गांव और आस पास के गांवों में खोजबीन किये लेकिन योगेश का कही पता नही लगा। 22 अप्रैल को योगेश के परिजन गौराबादशाहपुर थाने पर पहुचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए।
पुलिस भी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खोजबीन में लगी हुई है लेकिन नौ दिन बीत जाने के बाद योगेश का कही कोई शुराग नही मिला। योगेश के न मिलने से परिजन किसी अनहोनी से चिंतित हैं। योगेश मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार को भी योगेश के परिजन थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव से मिलकर योगेश को ढूढने के लिए गुहार लगाया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर अवध नाथ यादव ने कहा पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन में लगी हुई है। सोसल मीडिया और ग्रूप के माध्यम से भी प्रयास किया जा रहा है।
अमेरिका और इज़राइल आतंकवादियों का मददगार : मौलाना सफ़दर
जौनपुर । रमज़ान के आखिरी जुमा को अंतराष्ट्रीय क़ुद्स दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने फिलिस्तीनी मजलूमों की हिमायत और इजराइली आतंकवाद के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि इजराइल का इस समय सबसे बड़ा मददगार अमरीका है, पूरी दुनिया में अमरीका और इजराइल ही आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं । इजराइल अमरीका की मदद से फिलिस्तीनी अवाम का कत्ले आम कर रहा है । मौलाना सफ़दर ने कहा कि रहबरे इन्किलाबे इस्लामी इमाम खुमैनी रहमतुल्लाह ने रमज़ान के आखिरी जुमे को कुद्स दिवस घोषित किया था, इस दिन पूरी दुनिया में इजराइल के जुल्म और बर्बरता और नाजाएज़ कब्जों के खिलाफ एहतेजाज करने का एलान किया था। लेकिन अफसोस की बात ये है कि बहुत से अरब देश जो इस समय अमरीका के गुलाम बने हुए हैं इसका बायकॉट करते हैं और इस सिलसिले में इनकी तरफ से कोई एहतेजाज नहीं होता है। मौलाना ने कहा कि येरुशलम को इजराइल की राजधानी बनाने में लगभग 35 अरब देशो का हाथ है जिसमें सऊदी अरब सबसे ऊपर है जिसकी निंदा होनी चाहिए।
मौलाना ने अपने बयान में कहा कि पूरी दुनिया में मुसलमानो पर अत्यचार हो रहे है मगर यह अरब देश उनके खिलाफ और मुसलमानों की हिमायत में नहीं बोलते । जितने भी अरब देश है वह सब अमरीका और इजराइल से मिले हुए हैं और उनकी जबान पर एक शब्द भी अमरीका और इजराइल के खिलाफ नहीं आता है , मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को जागरूक होना चाहिए और फिलिस्तीनियों की हिमायत में, मुसलमानों के नरसंहार और इज़राईली बर्बता के खिलाफ बडे़ पैमाने पर एहतेजाज करना चाहिए ।
मौलाना ने कहा कि कुदस दिवस की एहमियत और भावना को समझा जाना चाहिए और इस आंदोलन को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कुदस दिवस को सालाना रस्मी तौर पर ना मनाया जाये बल्कि एक तहरीक की तरह मनाया जाये।
46 प्रधानों ने किया 5-5 कुंटल भूसा दान
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022
कार और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर
देवरिया। रुद्रपुर गौरीबाजार मार्ग दूधेश्वर नाथ मंदिर के समीप पेट्रोल टंकी के बनकट रामचक के पास कार और बाइक के जोरदार आमने सामने टक्कर के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर रुद्रपुर गौरीबाजार मार्ग दुग्धेश्वर नाथ मंदिर व पेट्रोल टंकी के निकट बनकट रामचक मे तेज गति से आ रही कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई आमने-सामने की टक्कर में कार रोड के किनारे जाकर पलट गई वही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें बाइक सवार सोनू कुमार पुत्र नंदलाल 30 वर्ष बाइक पर बैठी पूनम देवी पत्नी नीना कुशवाहा गोद में बैठा आयुष कुमार 6 वर्ष निवासी ग्राम बभनौली थाना गौरी बाजार तीनों बुरी तरह से घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मुख्यमंत्री का जनता दर्शन : सीएम योगी ने शिकायत सुन दिए कार्रवाई के निर्देश
पति की ही हत्या करने के आरोप में अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया
सीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा
जीवन का अभिशाप है नशा-न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र
_दिशा की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा_
इजरायल के पीएम को परिवार को मारने की मिली धमकी। ,
मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के दो डाक्टरो को किया निलंबित
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल के दो डाक्टरो को निलंबित कर दिया है । मुख्यमंत्री का हंटर चलने से जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया है । सीएमएस डॉ 0 ए के शर्मा ने बताया कि अस्पताल के 2 डॉक्टर डीपी सिंह व डॉ0 सतेंद्र कौशल बिना सूचना के डेढ़ साल से ड्यूटी पर नही आ रहे थे , मेरे द्वारा कई बार पत्र लिखा गया था , इसके बाद भी दोनों डॉक्टर ड्यूटी पर नही आने के चलते और काम में लापरवाही को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों डॉक्टर को निलंबित कर दिया ।
विधायक सहित नामी-गिरामी व्यापारियो से वसूला जाएगा जुर्माना
जौनपुर। नगर में जेसीज चौराहा से ओलंदगंज मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराने वालों को नोटिस के बाद नगर पालिका की तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। ऐसे में उसमें लगे खर्च को नगर पालिका उन भवन व दुकान स्वामियों से वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इनमें सपा के मल्हनी विधायक लकी यादव सहित नामी-गिरामी व्यापारी समेत 43 लोगों को नोटिस भेजकर इन सभी से पांच लाख 69 हजार 186 रुपये की वसूली की जाएगी। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय जुर्माना की धनराशि को लोगों को नगर पालिका में तत्काल जमा करने का निर्देश दिया है। कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कानूनी प्रक्रिया से वसूली की जाएगी।
अतिक्रमणकारियों को जारी की गई नोटिस में उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी महेंद्र प्रसाद जायसवाल से 4670, संजय से चार हजार 670, शिवशंकर से 18 हजार 445, विधायक लकी यादव उनके भाई ओम यादव व वेद यादव से नौ हजार 893, श्रीराम यादव से 5325, श्रीराम यादव से 5086 रुपये की वसूली की जाएगी। इसी तरह हुसेनाबाद के कालिका होटल के स्वामी कालिका से 2668, धर्मनारायण से 4846, लालजी मौर्य से 5146, पाठक होंडा से 50 हजार 665, वृंदावन पाठक से 21 हजार 727, नितेश मौर्य से 11 हजार 915, रामशीला से छह हजार 964, मुन्नूलाल सिंह 13 हजार 231, सुनील सेठ से 17 हजार 642, यूनिक बाजार से 42 हजार 603, मनीष तिवारी से 24 हजार 32, संजय सिंह से 8688, संदीप पंकज मौर्य से 8680, यूनियन बैंक के आनंद त्रिपाठी से 54 हजार 196 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
इसी तरह से हुसेनाबाद निवासी लालजी मौर्य से 2249, रामराज सिंह से 7966, धर्मराज सिंह से 7509, छोटेलाल मौर्य से 2100, अग्रवाल ज्वेलर्स से 6390, रमेश बरनवाल से 5682, लीलावती से 11 हजार 798, गोपाल कृष्ण से 13 हजार 268, रामअजोर से 3946, अशोक श्रीवास्तव से 36 हजार 663, शशि कपूर से 22 हजार 706, अशोक कुमार से 22 हजार 706, सविता रानी से 20 हजार 569, सविता रानी से 12 हजार 314, सुशीला देवी से 2100, सियाराम से 17 हजार 697, राजेश राज से 9012, सर्वजीत श्रीवास्तव से 4326, छोटेलाल मौर्य से 2100 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने बताया कि इसकी नोटिस एक-दो दिन में सभी तक पहुंचा दी जाएगी
मास्टर प्लान के जेई रोहन यादव के खिलाफ निलंबन की संस्तुति
जौनपुर। नगर के विनियमित क्षेत्र में अनियमितता की शिकायतों की जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर मास्टर प्लान के जेई रोहन यादव के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है। यह विभागीय कार्रवाई एवं निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने इसका पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई का कारण बिना अवकाश लिए गायब रहना, अवैध निर्माण में संलिप्तता भी है। इसके साथ ही एक से डेढ़ माह पहले दो से तीन शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिसमें अवैध वसूली के भी आरोप लगाए गए हैं। इन सभी मामलों की जांच सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से की गई। इसके बाद जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। उनके आदेश पर निलंबन की संस्तुति की गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि जेई के खिलाफ अनियमितता के शिकायतों की जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया। इस पर विभागीय कार्रवाई व निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी के आदेश पर करते हुए पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया गया है।
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें : श्याम सिंह यादव
जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्यगण का स्वागत किया। अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कायवाही प्रारम्भ हुई।
बैठक में सरकार की विभिन्न याजनाओ के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा बैठक में दिये गये निर्देश को शत प्रतिशत शासन की मंशा के अनुरुप पूर्ण करें।
बैठक में सांसद द्वारा गत बैठक 28 अगस्त 2021 की परिपालन आख्या एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी), प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए मकान-शहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाई-जी), स्वच्छ भारत मिशन शहरी (एसबीएम), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेसवाई), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई), परंपरागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) एवं ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), मिड-डे-मिल स्कीम, समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस), सुगम्य भारत अभियान (दिव्यांग विभाग), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आईडब्ल्यूएमपी योजना/ कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमजीवाई), डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एनआईएलआरएमपी), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयू-जीजेवाई), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेवाई), रेलवे/बैंकिग, डाक जीवन बीमा सेवांए, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (म्.छ।ड) आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जी के मंशानुरूप जिले में माडल तालाब बनाए जाये। उन्होंने पं0 दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास मिशन के तहत सिलाई, कढ़ाई के साथ ही कुछ नये कौशल विकास अन्य क्षेत्रों में जैसे-कुकिंग, ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाय, जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान मा0 सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्तापूर्ण, ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में पार्क का निर्माण कराना सुनिश्चित करें तथा अगली बैठक में प्रगति के बारे में अवगत करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि मनरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें।
उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित छात्रवृत्ति के बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को आसान बनायें, ताकि उचित पात्रों को लाभ मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (ग्रामीण/शहरी) की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को आवास योजना से लाभांवित किया जाय।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करायें, ताकि जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि सभी अधिकारीगण सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी याजनाओं शासन की मंशा के अनुरुप अतिंम व्यक्ति तक पहुचानें का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी के लिए हर्ष का विषय है कि जनपद में नवनिर्वाचित विधायकों में दो विधायक चिकित्सक भी है जिनका लाभ जनपदवासियों को अवश्य मिलेगा साथ ही बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लाभार्थीपरक योजनाओं की सूची सम्बन्धित मा0 नवनिर्वाचित विधायकगण/जनप्रतिनिधियों को प्रेषित कर दी जाये।
इस अवसर पर विधायकगण बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, जफराबाद जगदीश नारायण राय, मछलीशहर श्रीमती रागिनी, मड़ियाहॅू आर.के. पटेल, केराकत तुफानी सरोज, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, विधायक एवं सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, परियोजना निदेशक अरविन्द सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर डी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, डीसी एनआरएलएम अशोक कुमार यादव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की व्यवस्था सुरेश अस्थाना एवं राहुल श्रीवास्तव द्वारा की गयी।
गर्मी की गहरी जुताई के फसलोत्पादन में मिलेगा लाभ
ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित
सीडीओ ने किया जनपद में जल निकासी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
डीएम ने ली उद्योग बन्धु की बैठक ,औद्योगिक आस्थानो को आधारभुत आवश्यकतायें उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश
मत्स्य विभाग की संचालित योजनाओं को पारदर्शिता के साथ पात्र जनो तक पहुंचाना करें सुनिश्चित-डीएम
ठाकुर बाड़ी संस्था द्वारा गरीब लड़की की शादी कराई सम्पन्न
जौनपुर ।ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा एक गरीब बिटिया की शादी गौरी शंकर मंदिर सिंगरामऊ में सादे समारोह में सम्पन्न करायी गयीl जिसमे संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह, संस्था कोषाध्यक्ष शीला दुबे, संस्था अध्यक्ष पदमिनी सिंह, संस्था के सभी कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने वर वधु को कतिपय उपहार आदि प्रदान करते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए सभी ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण ले रहीं किशोरियां भी उपस्थित रहीं जिनके लिए यह खासा कौतुहल एवं जिज्ञासा का विषय था l संस्था द्वारा किये गये इस प्रयास की सभी ने दिल खोल कर सराहना कीl
विवाह सम्पन्न कराने में पंडित विनोद मिश्रा एवं पंडित दयाशंकर थे जबकि लालमनी मिश्र, सत्यजीत, नेहा, मंजू, अंकिता, प्रीती, गरुण, जीतेन्द्र दुबे, राहुल सिंह, रोहित मौर्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें l
अधिक उत्पादन पाने के लिए ढैंचा की खेती कैसे करें।ढैंचा का उपयोग एवं महत्व
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पाठशाला में पास हुआ इग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली
एसडीएम सदर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल आज सुबह करीब दस बजे सिरकोनी ब्लाक के इग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली में धमक पड़े। उस समय स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने क्लास में पढ़ाई कर रहे थे तथा टीचर बच्चों को पढ़ाने में मशगुल थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आने की खबर प्रधानाध्यापिका डा0 उषा सिंह की लगी तो उन्होने तुरन्त उनके पास पहुंचकर उनका अभिवादन किया। उसके बाद हिमांशु नागपाल सीधी क्लास रूम में पहुंचकर बच्चों से बातचीत किया और पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी लिया। बच्चे निडर होकर हर सवालों का जवाब बड़े तहजीब से दिया। उसके उन्होने बच्चो से बड़े होकर क्या बनने का सवाल किया तो किसी ने किसी ने बताया कि हम आइएएस, किसी आइपीएस तो किसी ने टीचर बनने की इच्छा बतायी तो ज्वाइंट मजिस्टेªट ने ताली बजाकर हौसला बढ़ाया।
शिक्षा की गुणवक्ता परखने के बाद उन्होने स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे प्रधानाध्यापिका उषा सिंह से जानकारी लिया। उषा सिंह ने बताया कि डेस्क, बेंच, प्रोजक्टर और लाइब्रेरी की व्यवस्था सामुदाय के सहयोग किया गया है। हर बिन्दु की जानकारी लेने के बाद उन्होने हल्का लेखपाल से इस विद्यालय में पानी के लिए घड़े की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।