देवरिया 28 अप्रैल। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उद्योग बन्धु की बैठक के दौरान कहा है कि उद्योग विभाग की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही जनपद में उद्यम स्थापना के वातावरण को और विकसित करने के लिए कार्य किए जाये, साथ ही औद्योगिक आस्थानो को आधारभुत आवश्यकताओं से जोडा जाये। इसमें किसी प्रकार की संबंधित विभाग शिथिलता नही बरतेगें।
जिलाधिकारी श्री सिंह विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने इस दौरान औद्योगिक आस्थान देवरिया में सडक, नाली निर्माण की कार्य परियोजना की प्रगति सन्तोषजनक नही पाये जाने पर अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर को निर्देश दिया कि अवशेष कार्यो को 15 जून तक पूर्ण किए जाने की डे बाई डे की कार्ययोजना तैयार कर 30 अप्रैल तक मुझे उपलब्ध करायेगें। साथ ही अब तक के कार्य प्रगतियों का निरीक्षण मेरे द्वारा 06 मई को किया जायेगा। उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में पुलिस चौकी, फायर बिग्रेड एवं बैंक शाखा की स्थापना के संबंध में भी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पुलिस चौकी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर द्वारा बताया गया कि इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने पुनः अनुस्मारक भेजे जाने को कहा। फायर स्टेशन के संबंध में अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिया कि आवश्यक प्रपत्रों एवं भूमि की आवश्यकता का डिमाण्ड उपलब्ध कराये, जिससे कि इसके लिए अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। उसरा बाजार के औद्योगिक आस्थान में ही रोड व नाली निर्माण कार्य को भी कराये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने उद्योग विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं ओडीओपी योजना में अच्छे प्रदर्शन के लिए इसमें अपनी सहभागिता निभाने वाले मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी जुडे विभागो के कार्यो की काफी प्रशंसा की। सलेमपुर औद्योगिक आस्थान के विधुत खम्भे लगाये जाने की प्रगति के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड सलेमपुर अनुपस्थित पाये जाने पर उनका आज का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण निर्गत किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि बैठको में अधीक्षण अभियंता विद्युत को उपस्थित रहना चाहिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, पूर्व विधायक/सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल, उद्यमी एवं व्यापार/उद्योग समिति के सदस्य गणो में शक्ति गुप्ता, जेपी जायसवाल सहित अधिशासी अभियंता विद्युत राम सेवक राम व अन्य उद्यमी गण आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें