यूपी, देवरिया ।रुद्रपुर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने हेतू रुद्रपुर पुलिस ने नगर मे कियापैदल मार्च ।
पुलिस अधीक्षक श्रीपत मिश्रा के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अंबिका प्रसाद के साथ थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ नगर के जामुनी चौराहा ,पुन्नी साहू चौराहा , बस स्टेशन, खजुआ चौराहा ,आदर्श चौराहा सेमरौना आदि जगहो पर पैदल गश्त किया इतने पुलिस के साथ रात मे पैदल गश्त लोगो शकां व्यक्त करने लगे
क्षेत्राधिकारी आम्विका प्रसाद ने कहा कि लोगो के सुरक्षा हेतू पैदल गश्त किया जा रहा है ताकि अपराधियो मे भय व्याप्त हो लोगो की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य है
पैदल गश्त मे थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक मनीष सिंह एस आई सुनील कुशवाहा एसआई नीरज सिंह सहित महिला पुरुष हेड कांस्टेबल कांस्टेबल व पुलिस फोर्स थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें