भिवंडी।। भिवंडी में नेताओं ने सदैव पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार किया है.जिसके कारण पत्रकार भी दो खेमों में बंटे हुए है.एक खेमा तलवा चाट पत्रकारिता करता है वही पर दूसरा खेमा इनकी सच्चाई छापता और दिखाता रहा है.ऐसे ही सोशल मीडिया के एक पत्रकार को भाजपा नगरसेवक के वार्ड की समस्या तथा सच्चाई दिखाना महंगा पड़ गया.नगरसेवक ने पत्रकार पर 50 लाख रुपये का मानहानि दावा ठोक दिया है।
भिवंडी शहर में सोशल मीडिया की पत्रकारिता करने वाले परशुराम पाल मनपा के वार्ड क्रमांक 16 के साफ सफाई की समस्या तथा बरसात में पानी जमाव होने से अनेक बीमारियां की पैदाइश पर एक डॉक्यूमेंट्री न्युज बनाकर फेसबुक, युट्युब, इंस्टाग्राम आदि सोशल नेटवर्किंग पर वायरल किया था.जिसके कारण स्थानीय भाजपा नगरसेवक नित्यानन्द शंकर नडार उर्फ बासु अन्ना के विकास कार्यों की दावा करने का पोल खुल गया थी.वार्ड में अपना वर्चस्व खोने के डर से उन्होंने वकील के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग के पत्रकार परशुराम पाल को 50 लाख रुपये के मानहानि का दावा ठोकते हुए नोटिस भेज दिया.यह कोई नया मामला नहीं है कि सच्चाई दिखाने तथा लिखने वाले पत्रकारों को अनेकों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.इसके पूर्व भी पत्रकार अरविन्द जैसवाल को एक करोड़, पत्रकार सिद्धार्थ कांबले को 5 करोड़ रुपये जैसे अनेक पत्रकारों को नोटिस का सामना करना पड़ा है.भाजपा नगरसेवक नित्यानन्द शंकर नाडार द्वारा भेजी गयी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.जिसके कारण शहर के सोशल मीडिया पर भाजपा की खींचातानी शुरू है।
बतादें कि किसी पत्रकार की मौत के बाद शोक सभा में चाय पीने आने वाले पत्रकारों की झुंड ने भी पत्रकार परशुराम पाल की मदद नहीं की.गरीब तबके के निडर पत्रकार परशुराम पाल सुबह ही पैदल अपने घर से बाहर निकल जाते है.दोपहर में 60 रुपये वाली थाली का भोजन कर सामाजिक कार्यो में जुटे रहते है.यही नहीं शासन प्रशासन तक जन मानस का संदेश पहुँचाने के लिए कचरा, गंदगी, नाला गटर की बराबर सफाई नहीं होने कारण स्वास्थ्य के साथ खतरा निर्माण, ट्रैफिक समस्या, राशन की काला बाजारी और जनप्रतिनियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को मोबाइल से शूटिंग कर न्युज बनाते है.किन्तु दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे निडर पत्रकार परशुराम पाल सांसद द्वारा वितरित की गयी पत्रकार सहायता निधि से भी वंचित रहे।
भिवंडी के सोशल मीडिया पर चल रहे पूजा टी.वी.न्युज के पत्रकार परशुराम पाल ने वार्ड नंबर 16 में फैली गंदगी,नाला सफाई नहीं होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने तथा नागरिकों की अनेक समस्याओं को शासन तक पहुंचाने अथवा नागरिकों के शिकायत पर मोबाइल से विडियो शूटिंग कर न्युज जैसा विडियो बनाकर वायरल किया था.जिसके कारण उस वार्ड के भाजपा नगरसेवक नित्यानन्द शंकर नाडार उर्फ वासु अन्ना की बदनामी महसूस हुई.उन्होंने वकील के माध्यम से पूजा टी.वी. के पत्रकार परशुराम पाल को 50 लाख रुपए के मानहानि का नोटिस भेजकर कोर्ट में दावा ठोकने की चेतावनी दी है.नगरसेवक द्वारा भेजी गयी नोटिस सोशल मीडिया के वाट्शाप तथा फेसबुक पर वायरल हो गयी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें