Good Daily News...


गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

अब तक का मुख्य समाचार

 



➡लखनऊ- वकील और पुलिस आए आमने-सामने, कैसरबाग कलेक्ट्रेट के पास हुआ विवाद, देर रात चेंबर निर्माण को लेकर हुआ विवाद, महिला उषा मालवीय ने की थी शिकायत, शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस टीम, वकीलों और पुलिस के बीच कहासुनी, कहासुनी के बाद हुई नोकझोंक, तनाव बढ़ता देख पहुंची कैसरबाग पुलिस, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया


➡लखनऊ- ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में आज होगा रावण दहन, रावण दहन से पहले करीब डेढ़ घंटे होगी आतिशबाजी, 12000 से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना, रावण दहन कार्यक्रम में सांसद दिनेश शर्मा पहुंचेंगे, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य को भी निमंत्रण


➡लखनऊ- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से हुई मौत, भाभी और देवर की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने बाजार खाला कोतवाली का किया घेराव, परिजनों का आरोप पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, वजीरगंज क्षेत्र के डालीगंज पुल के पास का मामला


➡लखनऊ- दशहरे को लेकर यूपी में सुरक्षा कड़ी, रामलीला मैदानों के पास सुरक्षा सख्त, उपद्रवियों पर रखी जा रही पैनी नजर, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी, आज शाम को होगा रावण का दहन, रामलीला मैदानों में रावण का तैयारी


➡लखनऊ- गांधी जयंती के अवसर पर आज कई कार्यक्रम, हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक करेंगे पुष्पांजलि अर्पित, सुबह 9 बजे गांधी प्रतिमा पर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम


➡फर्रुखाबाद- विजयदशमी पर रावण दहन की तैयारियां तेज, शहर के क्रिश्चियन ग्राउंड में आज रावण दहन, 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का होगा दहन, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतले 40 फीट होंगे ऊंचे, SP ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश


➡मुजफ्फरनगर- सीएम धामी का मुजफ्फरनगर दौरा आज, उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम धामी, आज 11 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे सीएम धामी, कार्यक्रम में यूपी, उत्तराखंड के कई मंत्री होंगे शामिल, नेशनल हाईवे 58 पर है उत्तराखंड का शहीद स्मारक, छपार थाने के रामपुर तिराहे पर है शहीद स्मारक


➡शामली- पुलिस की इनामी बदमाश से मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, गोकशी की घटना में वांछित चल रहा था अब्दुल, पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था, कब्जे से तमंचा, कारतूस, स्कूटी बरामद की, बदमाश के तीन साथी पूर्व में जेल जा चुके, सदर कोतवाली के पानीपत खटीमा के पास मुठभेड़


➡शामली- अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपी राशिद को पकड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, 960 तैयार पटाखे जब्त, 38 कट्टे कोल्ड बरामद, साथ में 10 प्रेशर मशीनें भी मिलीं, अन्य उपकरण और सामग्री भी बरामद, झिंझाना थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, झिंझाना थाना क्षेत्र का मामला


➡मुजफ्फरनगर- आई लव मोहम्मद के ऊपर गर्दन काटने की धमकी, युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो की अपलोड, गर्दन काटने और कटवाने की खुलेआम धमकी, वायरल वीडियो की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी है युवक नदीम


➡आजमगढ़- मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर की मौत, बेसो नदी में डूबा किशोर हुई मौत, मृतक किशोर सिंकू कोहरौली का था निवासी, ग्रामीणों ने 1 घंटे के बाद शव किया बरामद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र का मामला


➡रायबरेली- महिला की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, छत पर महिला का खून से लथपथ मिला शव, पड़ोसी युवकों पर हत्या का लगा आरोप, आपसी विवाद में युवकों पर हत्या का आरोप, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार, परिजनों ने पुलिस को दी घटना की सूचना, पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की, लालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना


➡रामपुर- रामपुर में महिला से दुष्कर्म का मामला, आरोपी युवक की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी युवक हुआ घायल, युवक को CHC स्वार में कराया भर्ती, स्वार के नरपतनगर जंगल में हुई मुठभेड़, महिला को ब्लैकमेल करके किया था दुष्कर्म


➡हापुड़- मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के मामले में हापुड़ में छापा, सर्राफा व्यापारी के यहां पुलिस का छापा, गिरफ्तार आरोपी से मिली थी जानकारी, आरोपी ने सर्राफ को गहने बेचने की बात कबूली, चोरी के गहनों को लेकर पूछताछ जारी, नगर कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा का मामला


➡हापुड़- बीमा क्लेम के लिए मां-बाप की हत्या, 39 करोड़ की बीमा पॉलिसी बनी विवाद की जड़, आरोपी विशाल के साथ रिश्तेदार भी शामिल, पुलिस कर रही है रिश्तेदारों की तलाश, हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, पैसे की लालच में उठाया खौफनाक कदम


➡रायबरेली- 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे, रास्ते में बकरी बांधने को लेकर विवाद, खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल, घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी, बछरावां थाना क्षेत्र की घटना


➡मिर्जापुर- पंडित छन्नूलाल मिश्रा का हुआ निधन, पीएम मोदी के प्रस्तावक थे छन्नूलाल, शास्त्रीय संगीत के पुरोधा थे छन्नूलाल, छन्नूलाल को मिला था पद्म विभूषण सम्मान, 88 साल की उम्र में छन्नूलाल का निधन, मिर्जापुर में बेटी के घर ली अंतिम सांस, संगीत जगत, काशी में शोक की लहर


➡हापुड़- मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के मामले में हापुड़ में छापा, सर्राफा व्यापारी के यहां पुलिस का छापा, गिरफ्तार आरोपी से मिली थी जानकारी, आरोपी ने सर्राफ को गहने बेचने की बात कबूली, चोरी के गहनों को लेकर पूछताछ जारी, नगर कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा का मामला


➡रायबरेली- नेशनल हाईवे पर दो सांडों की लड़ाई, लड़ाई से राहगीरों में मची अफरातफरी, लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना


➡बुलंदशहर- खुर्जा नगर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में अशरफ, फहीम को लगी गोली, दोनों लुटेरे घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेयरी संचालक पवन कुमार से हुई थी लूट, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे है पवन, अशरफ पर 9, फहीम पर 6 मुकदमे दर्ज, 7000 नकद, 2 तमंचा, 2 खोखा कारतूस बरामद, 4 कारतूस, बाइक, 2 मोबाइल भी बरामद, कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के पास हुई मुठभेड़


➡बुलंदशहर- महिला पुलिस टीम की बदमाश से मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई फायरिंग, इनामी बदमाश शादाब के पैर में गोली लगी, घायल शादाब को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बदमाश अधेरे का फायदा उठाकर फरार, मिशन शक्ति-5 के तहत चल रही थी चेकिंग, कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, लूटा हुआ मोबाइल भी पुलिस ने किया बरामद, कोतवाली देहात क्षेत्र के अडौली नहर के पास मुठभेड़


➡झांसी- संदिग्ध हालात में महिला की मौत, ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप, बेटी की मौत पर मां का रो-रोकर बुरा हाल, पति का अस्पताल में चल रहा इलाज, पीड़ित मां ने थाने में दी तहरीर, ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने हालात काबू कर शुरू की जांच, थाना कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला


➡बुलंदशहर- हिस्ट्रीशीटर नाइफ की हत्या का मामला, मामले में फरार आरोपी से हुई मुठभेड़, पुलिस, स्वाट टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी फरदीन ने पुलिस पर की फायरिंग, आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस बरामद, नाइफ की चाकू से गोंदकर की गई थी हत्या, हत्याकांड के बाद फरदीन हुआ था फरार, पुलिस कर रही थी फरदीन की तलाश, डीएवी फ्लाईओवर, रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़


➡रामपुर- पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट, दोनों घायल, पति अस्पताल में भर्ती, मायके से नहीं लौटी पत्नी, हुआ विवाद, पत्नी का आरोप पति शराब का आदी है, मिलक क्षेत्र के भौनकपुर गांव की घटना


➡रामपुर- सास-ससुर, ननद ने महिला को डंडों से पीटा, दरवाजा बंद कर की गई पिटाई- महिला, प्रॉपर्टी विवाद बना विवाद की वजह- महिला, घायल महिला को भेजा गया जिला अस्पताल, सिविल लाइन के मिलक निब्बी सिंह की घटना


➡मिर्जापुर- मछली खाने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या, खेत में मिला बुजुर्ग का शव, पत्थर से सिर कुचकर हुई हत्या, मौके पर पहुंची चुनार पुलिस, हत्यारोपी को चुनार रेलवे स्टेशन से पकड़ा, भागने की फिराक में था हत्यारोपी, चुनार क्षेत्र के रैपुरिया गांव का मामला


➡अलीगढ़- TVS शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या में खुलासा, अभिषेक के पिता बोले बेटे को फंसाया गया, बेटे को प्रेमजाल में फंसाया गया- पिता, महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे पर आरोप, शादी करना चाहती थीं- पीड़ित पिता, फिर मांगी एजेंसी में पार्टनरशिप- पीड़ित पिता, पिता ने किया था इंकार, इसके बाद हुआ मर्डर, SSP ने किया दावा सुपारी देकर कराई हत्या, शूटरों को दिए गए थे 3 लाख रुपये, शूटर मोहम्मद फजल गिरफ्तार, आसिफ फरार, पूजा शकुन पांडे, पति अशोक पांडे फरार, अभिषेक कभी महामंडलेश्वर का सहयोगी था, अलग होकर खोला था TVS शोरूम, महामंडलेश्वर शोरूम में पार्टनरशिप मांग रही थी, पार्टनरशिप को लेकर हुआ था विवाद


➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर, आज सुबह सीएम योगी करेंगे विशेष पूजा, शिवावतार गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन करेंगे, CM परंपरागत विशिष्ट पोशाक में नजर आएंगे, मंदिर में स्थापित सभी देव विग्रह की पूजा करेंगे, परंपरागत विजयदशमी की शोभायात्रा में शामिल होंगे, गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रथ पर सवार होंगे CM, CM की अगुवाई में शोभायात्रा मंदिर से निकलेगी, यात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान में जाकर समाप्त होगी


➡देहरादून- राजपुर रोड पर एक्सीडेंट का वीडियो वायरल, वीडियो का एसएसपी ने लिया तत्काल संज्ञान, वीडियो में SO राजपुर का गलत आचरण सामने आया, सरकारी कर्मचारी होते हुए किया अनुचित व्यवहार, एक्सीडेंट में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने SO को किया निलंबित, शिकायत के आधार पर केस दर्ज करने के आदेश, उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल बने नए थानाध्यक्ष, एसपी सिटी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई, सभी संलिप्त लोगों का मेडिकल कराने के आदेश, सीसीटीवी फुटेज, फोटो, वीडियो से जांच के निर्देश, पूरे मामले की गहन जांच जारी


➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कल का कार्यक्रम, सुबह 9 बजे गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण, 9.10 बजे जन जागरुकता रैली का फ्लैग ऑफ, वन्य जीव सप्ताह-2025 के तहत निकलेगी रैली, 9.30 बजे गांधी पार्क में गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण, शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के चित्र पर पुष्पांजलि, शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग, 78वां दशहरा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे सीएम धामी

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789