Good Daily News...


शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- महानगर में मिडलैंड अस्पताल के पास हादसा, फॉर्च्यूनर ने निजी स्कूल की वैन में मारी टक्कर, लोगों ने फॉर्च्यूनर को रोककर चालक को पकड़ा, हादसे के वक्त 9 बच्चियां वैन में बैठी थीं, चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही


➡लखनऊ- BKT के पैगरामऊ, पलका में बिल्डर का आतंक, सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बनकर तैयार, 30 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग और फ्लैट बनाए, बिल्डर खालिद, एहतेशाम खान से ग्रामीण परेशान, भोले-भाले ग्राहकों को मकान-प्लॉट बेचकर ठगी की, किसानों का रास्ता बंद, प्रशासन मूकदर्शक बना है, मॉडर्न इंफ्रा स्टेट लिमिटेड के नाम से धोखाधड़ी की, मंडलायुक्त लखनऊ से मामले की शिकायत की गई, LDA प्रवर्तन जोन-5 के अधिकारी बिल्डर से मिले हैं


➡लखनऊ- यूपी के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, कई जगह बिजली गिरने, तेज हवा चलने की संभावना, 7 अक्टूबर तक पूर्वी UP में जबरदस्त बारिश, पश्चिमी जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होगी


➡कन्नौज - साप्ताहिक परेड में नये आरक्षियों की क्लास, एसपी ने नये आरक्षियों को पढ़ाया फर्ज का पाठ, निर्भीक होकर निष्पक्ष काम करने का दिया संदेश, आरटीसी का निरीक्षण कर चेक की प्रशिक्षण की गुणवत्ता, पीआरवी, क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर दिये निर्देश


➡गोरखपुर - CM योगी के दौरे का पांचवां दिन, गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण CM ने किया, बच्चों को बुलाकर CM ने चॉकलेट दिया, CM योगी ने लगाया जनता दर्शन, दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम


➡अयोध्या- BJP नेता अधिवक्ता आलोक सिंह पर हमला, बदमाश ने नजदीक से ताबड़तोड़ फायरिंग की, 4 गोलियां लगीं पीठ और कंधे पर गंभीर चोट, रामघाट चौराहे पर घटना,आलोक गंभीर घायल, गंभीर हालत में लखनऊ के लिए रेफर किए गए, लोगों ने हमलावर युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी के पास से असलहा बरामद किया, फैजाबाद बार एसोसिएशन में घटना से भारी आक्रोश


➡रायबरेली- ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत, किशोर की मौत होने से परिवार में मातम, आरपीएफ और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गदागंज के लोधन के पुरवा रेलवे ट्रैक की घटना


➡प्रयागराज- चेन स्नैचर से पुलिस की हुई मुठभेड़, बदमाश राहुल पासी, विजय कुमार अरेस्ट, चैन, 86,500 नगद, बाइक हुई बरामद, तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस बरामद, डीपीएस तिराहे के पास गंगा किनारे से गिरफ्तारी, दोनों बदमाश चेन स्नेचिंग में वांछित थे, SOG यमुनानगर जोन, नैनी थाने की टीम को सफलता


➡देहरादून- सीएम आवास का घेराव करेंगे कांग्रेसी नेता, UKSSSC परीक्षा में पेपर लीक मामला उठाएंगे, सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच की मांग, UKSSSC अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को सस्पेंड करने की मांग, परीक्षा की नई तिथि घोषित करने की मांग की, 11.30 बजे CM आवास का घेराव करने का एलान


➡देहरादून- चारों धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, 22 अक्टूबर को 11:36 बजे बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, 23 अक्टूबर को सुबह केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे, 23 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे कपाट बंद होंगे, 23 अक्टूबर को ही यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे, 23 अक्टूबर 12:30 बजे धाम के कपाट बंद होंगे, 25 नवंबर को 2:56 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे


➡श्रावस्ती- बरेली हिंसा के बाद जिले में हाई अलर्ट, जुमे की नमाज़, प्रतिमा विसर्जन को लेकर अलर्ट, पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद, हर गतिविधि पर निगरानी, ड्रोन कैमरों से निगरानी जारी,चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल, एसपी राहुल भाटी कर रहे हैं मॉनिटरिंग, शांति व्यवस्था बनाए रखने के कड़े इंतज़ाम


➡एटा - गांव दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, विद्युत तार डालने को लेकर मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत लिया, अवागढ थाना क्षेत्र के गांव कुशवाह का मामला


➡संभल - जुमे की नमाज क़ो लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, आई लव मोहम्मद विवाद क़ो लेकर पुलिस सतर्क, संभल नगर में पीएसी और RRF तैनात


➡सोनभद्र- रावण दहन के दौरान निकली चिंगारी भीड़ में गिरी, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे, घायलों का हिंडाल्को अस्पताल में चल रहा इलाज, रामलीला मैदान में 10 हजार से भी ज्यादा की थी भीड़, पिपरी के रेणुकूट स्थित हिंडाल्को रामलीला मैदान का मामला


➡बागपत- शराब की पेटी नहीं देने पर सेल्समैन के साथ मारपीट, 3 युवकों ने मारपीट कर सेल्समैन को किया घायल, उधार शराब की पेटी मांगने पर हुआ था विवाद, घायल सेल्समैन अजय अस्पताल में भर्ती, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बसी गांव का मामला


➡बागपत - दीपक के हत्या आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, संजीव और विशाल की जमानत याचिका खारिज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने की याचिका खारिज, पुलिस ने कई हत्या आरोपियों को भेजा था जेल, खेकड़ा क्षेत्र में ट्रेन में पीटकर की थी दीपक की हत्या


➡बागपत- एबीआरओ, एमबीपीटी कार्यालय में घटना का मामला, तीन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने घटना का किया खुलासा, चोरों के पास से 51 मोबाइल, लैपटॉप बरामद, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, निखिल, सार्थक, रिहाना की बड़ौत पुलिस ने की गिरफ्तारी


➡श्रावस्ती- पत्रकार दद्दन सिंह हादसे का शिकार, दुर्गा विसर्जन कवरेज के बाद दुर्घटना में घायल, सीताद्वार से वापस लौटते वक्त सड़क दुर्घटना, हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर, इकौना थाना क्षेत्र की घटना


➡बुलंदशहर - अनूपशहर में निकाली गई महाचंडी शोभायात्रा, महिषासुर का वध सोने की तलवार से किया गया, मां काली ने असली चांदी का मुकुट धारण किया, सोने की तलवार व चांदी का मुकुट धारण किया, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स रही तैनात, मेला शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न हुआ


➡बागपत- बच्ची से कार टकराने पर ख़ूनी संघर्ष, दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, ससुराल पहुंचे दामाद की कार की टक्कर लगी थी, दो पक्षों में चले लाठी और पत्थर, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बाम का मामला


➡गाजियाबाद- ट्यूशन से लौट रहे छात्र को साथियों ने पीटा, 10 लड़कों ने सड़क पर पीछा कर की पिटाई, पिटाई करने का सीसीटीवी आया सामने, छात्र की मां ने मोदीनगर थाने में की शिकायत, आरोपी लड़कों पर कार्रवाई की मांग, मोदीनगर थाना क्षेत्र की घटना


➡कन्नौज - नाले में पड़ा मिला युवक का शव, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया, तिर्वा के कनौली गांव के पास की घटना


➡फ़िरोज़ाबाद - रामलीला मैदान में रावण दहन देखने पहुंची भीड़, लोग जान जोखिम में डालकर देख रहे थे रावण दहन, पेड़ पर चढ़कर रावण दहन देखते वीडियो वायरल


➡बस्ती- कार डिवाइडर से टकरा पहुंची दुसरे लेन पर, अनियंत्रित कार फायर स्टेशन के गेट से टकराई, कार चालक अरविंद कुमार गंभीर घायल, फायर स्टेशन के जवानों ने चालक को निकाला,



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789