Good Daily News...


रविवार, 27 अप्रैल 2025

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- IAS सैमुअल पॉल एन को अतिरिक्त चार्ज दिया गया, GST अपर आयुक्त कानपुर का अतिरिक्त चार्ज मिला, IAS सैमुअल पॉल एन MD KESCO को मिला अतिरिक्त चार्ज, IAS एम देवराज ने शशांक शेखर को पद से हटाया, प्रमुख सचिव राज्य कर ने अपर आयुक्त राज्य कर को हटाया, टैक्स चोरी की शिकायतों को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की, कानपुर में GST चोरी, अफसरों के बीच चल रही थी खींचतान.


➡लखनऊ- डिजिटल अरेस्ट गिरोह को खाते देने वाले 2 लोग गिरफ्तार , जाली आधार का करते थे इस्तेमाल, लाखों का किया ट्रांजेक्शन, खुद को CBI, क्राइम ब्रांच, नारकोटिक्स का अफसर बताते थे, डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार, दो शातिर जालसाजों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, आरोपी जालसाज गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराते थे, कब्जे से जाली आधार कार्ड, चेकबुक और पासबुक बरामद, बैंक खातों से लिंक सिम कार्ड, कार, अन्य सामान बरामद , वीरेंद्र, सुरजीत ने लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन की बात कबूली.


लखनऊ- समाजवादी पार्टी की आज होगी बड़ी बैठक, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की अहम बैठक, बैठक में प्रदेश भर के कार्यकर्ता, नेता पहुंचे, अखिलेश यादव बैठक को करेंगे संबोधित, 2027 के चुनाव की रणनीति पर होगी बैठक, अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र


➡लखनऊ- चिकनकारी कंपनियों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी, ठगी कर रहे युवती और उसके दो साथी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए फंसाते थे शातिर ठग, एसटीएफ ने आरोपियों को कोलकाता से पकड़ा, गिरफ्तार आरोपियों में होटल मैनेजमेंट का छात्र सईद , बीकॉम का छात्र जाबिर और 12वीं पास जैनब भी शामिल 


➡लखनऊ- निराश्रित महिला पेंशनरों का सत्यापन करवाएगी सरकार, महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव ने दिया आदेश, 25 मई तक महिला पेंशनरों का सत्यापन करवाने का आदेश, तीन चरणों में महिला पेंशनरों का होगा सत्यापन, 34 लाख से अधिक महिलाओं को पेंशन का मिलेगा लाभ


➡मेरठ- JE मीटर मनोज कुमार ने किया सुसाइड अटेम्प्ट, AE मीटर मोनिका, XEN राजकपूर कर रहे उत्पीड़न, छोटे कर्मियों के साथ अफसरों का अभद्र व्यवहार है, निविदा कर्मियों को दलाली के लिए लगाया गया-पीड़ित, निजी अस्पताल में भर्ती जेई की हालत में अब सुधार है, चंदा करके पीड़ित JE का इलाज करा रहा है जेई संगठन, चीफ इंजीनियर के घेराव के बाद AE मोनिका का तबादला, XEN राजकपूर के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नही, पत्नी को सुसाइड नोट भेजकर किया आत्महत्या का प्रयास


➡रायबरेली- इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान में आग लगने से मची अफरा तफरी, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई, आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप चौराहा की घटना


➡बुलंदशहर- पुलिस की मोटर चोर गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश इस्तेखार घायल, इस्तेखार का साथी सद्दाम भी गिरफ्तार, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपियों पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं 8-8 मुकदमें, बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप, तमंचा कारतूस बरामद, ग़ुलावठी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़


➡ललितपुर- LUCC फर्जी चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, लुभावनी स्कीमों से निवेश कराता था लोगों के पैसे, कम समय में कम्प्यूटर ऑपरेटर से बना डारेक्टर, भगोड़ा समीर अग्रवाल का करीबी बताया गया राघवेंद्र सिंह, फर्जी चिटफंड कंपनी से जुड़े 37 आरोपी जा चुके हैं जेल, निवेशकों के पैसों से एजेंटों ने लग्जरी गाड़िया, जमीनें खरीदीं, 10 हजार करोड़ का फ्रॉड, ED, CBI मामले की कर रही जांच


➡एटा - बीमारी के चलते सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, हेमंत वर्मा की हालत बिगड़ने पर कराया था भर्ती, सब इंस्पेक्टर को चिकित्सक ने किया मृत घोषित, SSP,ASP ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना, SSP के अनुसार पीलिया से ग्रसित थे SI हेमंत वर्मा, मृतक सब इंस्पेक्टर हेमंत वर्मा 2015 बैच के थे दारोगा, जनपद हापुड़ के पिलखुवा के निवासी हैं हेमंत वर्मा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस भेजा, एटा के मिरहची थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात


➡सिद्धार्थनगर- लापरवाही पर प्रतिसार निरीक्षक समेत 3 निलंबित, SP अभिषेक महाजन ने तीनों को किया निलंबित, प्रतिसार निरीक्षक बीएन गुप्ता निलंबित किए गए, मोहाना थाने में तैनात दारोगा वीरेन्द्र यादव निलंबित, बांसी कोतवाली में तैनात दरोगा जियाल्लाह निलंबित, DIG बस्ती दिनेश पी सिद्धार्थनगर दौरे पर गए थे, उन्होंने पुलिस लाइन,बांसी, मोहाना थाने का निरीक्षण किया था, DIG के निरीक्षण करके जाने के बाद ये कार्रवाई हुई


➡अलीगढ़ - PM अमृत योजना, CM ग्रेड योजनाओं में कामों में धांधली, योजनाओं के तहत निर्माण कार्यों में हो रही है धांधली, मेयर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त विनोद मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन कार्य पर चलवाया बुलडोजर, शक्ति नगर पोखर की रिटर्निंग दीवार में घटिया सामग्री, मेयर, नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर लगाया 5 लाख जुर्माना, सीएम ग्रेड की सड़कों के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती, कार्यदाई संस्था पर लगाया गया 10 लाख रुपये का जुर्माना, लापरवाही बरतने वाली संस्थाएं होंगी ब्लैक लिस्ट- मेयर


➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से नरेन्द्र नाम का बदमाश घायल , पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती , कब्जे से अवैध पिस्टल, खोखा, कारतूस, बाइक बरामद, पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर, काफ़ी समय से था फरार , बदमाश ने व्यक्ति के ऊपर अवैध तमंचे से की थी फायरिंग, ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस की मुठभेड़


➡संभल - BJP नेता के भाई कपिल की स्क्रैप फैक्ट्री का मामला, फैक्ट्री मालिक कपिल सिंघल की बढ़ सकती है मुश्किलें, पुलिस ने जब्त किए स्क्रैप फैक्ट्री से गाड़ियों के पार्ट्स, दो दर्जन से अधिक इंजन, नम्बर प्लेट,चेसिस बरामद किए, नम्बर प्लेट के हिसाब से पहुंचा जाएगा वाहन मालिकों तक, गाड़ियां काटने में प्रक्रिया पूरी थी या नहीं, पता लगाया जाएगा, कपिल के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने की थीं तालाबंदी, थाना केला देवी क्षेत्र के गांव रझेड़ा में स्थित है स्क्रैप फैक्ट्री


➡श्रावस्ती - सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में श्रावस्ती का शानदार प्रदर्शन , UP हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में बनाई खास जगह , स्वास्थ्य सेवाओं के 15 इंडिकेटर्स पर जारी की गई रैंकिंग, गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत जांच एवं टीकाकरण, TB मरीजों की जांच एवं उपचार में भी शानदार प्रदर्शन , बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में भी श्रावस्ती जिला अव्वल, आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली उपलब्धि , शानदार प्रदर्शन के लिए CMO ने कर्मियों का जताया आभार


➡बरेली- खनन की शिकायत करना किसानों को पड़ा महंगा, पुलिस इंस्पेक्टर ने किसानों को जमकर हड़काया, गाली देने, जेल की धमकी देने का वीडियो वायरल, किसानों ने फसल बर्बाद करने का लगाया था आरोप, माफियाओं के डंपर से फसल बर्बाद करने का था आरोप, इंस्पेक्टर सीबीगंज ने 2 डंपर पकड़े, बिना कार्रवाई छोड़ा, किसानों ने पूरे मामले की सांसद से की शिकायत, सीबीगंज थाना क्षेत्र के वोहित गांव में चल रहा था खनन


➡हमीरपुर - किशोरी को अपहरणकर्तां से मुक्त कराने आई पुलिस हादसे का शिकार, पुलिस की स्कॉर्पियो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, किशोरी को बरामद कर वापस जा रही थी पुलिस टीम, दारोगा, कांस्टेबल, बरामद किशोरी सहित 8 लोग गंभीर घायल, किशोरी की हालत नाजुक, सभी घायल कानपुर रेफर, कानपुर देहात के रूरी पारा की पुलिस ने किशोरी को किया था बरामद, मौदहा में रहने वाले एक युवक ने किशोरी को किया था अगवा, दुर्गा देवी मोड़ के पास नेशनल हाईवे 34 में हादसा.


➡कानपुर- छत के रास्ते घर में उतरे शातिर चोर, नगदी समेत लाखों के जेवर किए पार, लाइसेंसी बंदूक के 10 कारतूस भी चोरी किए, बक्सा, अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की. सुबह जागने पर हुई घटना की जानकारी, पुलिस को दी सूचना, जांच पड़ताल जारी, सजेती क्षेत्र के बावन गांव की घटना.


➡सहारनपुर- निहाल खेड़ी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला , तीन नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज , मृतक राहुल की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कास्थवाड़ा निवासी फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज, मालिक नफीस, बेटे नदीम, कासिफ, अज्ञात पर केस, सहारनपुर देवबंद क्षेत्र का मामला


➡ललितपुर- जेसीबी से कई ट्रॉली मिट्टी का अवैध खनन, ग्रामीणों का पंचायत की भूमि के खनन का आरोप , बड़े गड्ढों में तब्दील हो गईं कृषि ग्राम सभा की जमीनें,. महरौनी क्षेत्र ग्राम पंचायत नेकोरा का मामला


➡केदारनाथ- केदारनाथ में बिगड़ा हुआ है मौसम का मिजाज, बर्फबारी का सिलसिला जारी, हो रही कड़ाके की ठंड, बीते एक सप्ताह से केदारनाथ में मौसम बिगड़ा है, सुबह धूप, दोपहर में बादल छाने के बाद बारिश, रात को तापमान माइनस 2-3 डिग्री तक पहुंच रहा, पहाड़ियों पर रोज हल्की बर्फबारी भी हो रही है 


➡देहरादून- 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ, खेल मंत्री रेखा आर्य मल्टीपर्पज हॉल में की शुरूआत, उत्तराखंड ताइक्वांडो एशोसिएशन की ओर से आयोजन, विभिन्न राज्यों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल, सभी खेल को जीवनशैली को हिस्सा बनाएं- रेखा आर्य.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789