Good Daily News...


बुधवार, 30 अप्रैल 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित

 


*देवरिया, 30 अप्रैल जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी मानसून के दृष्टिगत बाढ़ से निपटने के लिए सभी विभागों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने नाव मालिकों, नाविकों और गोताखोरों की सूची तैयार करने को कहा। बाढ़ के दौरान पेयजल संकट से बचाव के लिए इंडिया मार्का हैंडपंपों को ऊंचे प्लेटफार्म पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और टीकाकरणरत बच्चों की सूची तैयार करने को कहा गया। पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए टीकाकरण, दवा एवं चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

           जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रमुख नालों की सफाई जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि वर्षा जल का निकास बाधित न हो। सीएमओ को एंटी स्नेक वेनम सहित सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को गत वर्षों के अनुभवों के आधार पर माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा गया, ताकि संभावित समस्याओं से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी की जा सके।

            बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि इस वर्ष जनपद में कुल 13 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिन्हें 15 जून से पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 4000 पूर्व सैनिक हैं, जो आपात स्थिति में सेवाएं देने के लिए तत्पर रहेंगे। वर्ष 2024 में जनपद में कुल 570 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। वर्ष 2017 से अब तक बाढ़ सुरक्षा हेतु कुल 56 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं।

           अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ कार्य खंड देवरिया द्वारा समिति को पीपीटी के माध्यम से जिले की बाढ़ से संबंधित भौगोलिक स्थिति, तटबन्धों, नालों और तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद में राप्ती, घाघरा, गुर्रा और छोटी गण्डक सहित कुल चार नदियां तथा बथुआ, खनुआ और हाहा नामक तीन प्रमुख नाले हैं। इन पर कुल 40 तटबन्ध निर्मित हैं, जिनकी कुल लम्बाई 241.048 किमी है। इनमें से 7 तटबन्धों पर 8 संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं, जबकि कोई भी स्थान अति संवेदनशील नहीं पाया गया है। जनपद में कुल 22 तटबन्धों, ड्रेनों तथा नालों पर 61 रेगुलेटर कार्यरत हैं। गुर्रा नदी के पिड़राघाट तथा घाघरा नदी के पिण्डी पर वायरलेस स्टेशन स्थापित हैं, जो 24x7 कार्यरत रहते हैं।

            बाढ़ के दौरान त्वरित सहयोग के लिए 25 तटबन्धों पर 55 बाढ़ सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है, जिनके व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। जनपद में 9 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है, जहां आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहेगी। इन चौकियों पर संबंधित अवर अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं और मेटों के संपर्क नंबर प्रदर्शित किए गए हैं। बाढ़ नियंत्रण एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु 1 जून से 31 अक्टूबर 2024 तक खंडीय कार्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है, जो 24x7 क्रियाशील रहेगा। संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।

           बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद वैश्य, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड देवरिया सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

ग्राम भरौली में दर्जनों परिवार सड़क सुविधा से वंचित

 

ग्राम भरौली में दर्जनों परिवार सड़क सुविधा से वंचित

*चकबंदी के बाद बंद हुआ रास्ता, बरसात में बीमारों और बच्चों को होती है भारी परेशानी*


रूद्रपुर, देवरिया। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरौली में हरिजन एवं सवर्ण परिवारों को आवागमन हेतु अब तक समुचित रास्ता उपलब्ध नहीं कराया गया है। गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रघुपति हरिजन के परिवार सहित कई हरिजन तथा सवर्ण परिवार रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी से पूर्व गांव में रास्ता था, लेकिन चकबंदी के पश्चात वह बंद कर दिया गया, जिससे आज तक कोई स्थायी वैकल्पिक रास्ता नहीं बन सका।

           बरसात के मौसम में स्थिति अत्यंत भयावह हो जाती है। सड़क के अभाव में रास्ते में घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे महीनों तक पढ़ाई से वंचित रहते हैं और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना कठिन हो जाता है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समाधान न होने पर अब उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

                ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी, रुद्रपुर हरिशंकर लाल को पत्र लिखकर शीघ्र स्थायी पक्के रास्ते की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुनवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे। इस दौरान मुकेश कुमार, संदीप कुमार, हरिलाल, ज्ञानती देवी, सुमन देवी, कपिलदेव आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों की मांगें न केवल उनके मौलिक अधिकारों से जुड़ी हैं, बल्कि यह शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता की भी परीक्षा है।

Share:

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

प्रत्युष विहार विद्यालय में बच्चों को लगाया गया टीटी का कमेंट*


 


*स्वास्थ्य विभाग रुद्रपुर में लगभग 50 बच्चों को दिया गया टीकाकरण*


रुद्रपुर, बाज़ार। ग्राम राम सभा स्थित प्रत्युष विहार विद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग रुद्रपुर की टीम द्वारा किड्स को टेटनस (टीटीआई) की टिप्पणी की गई। इस दौरान स्कूल के करीब 50 बच्चों ने कमेंट किया। विद्यालय के छात्र राणा प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हम सभी की जिम्मेदारी है। इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर में समय-समय पर ध्यान देना चाहिए, जिससे बच्चे गंभीर रूप से अस्थिर हो जाते हैं। टीकाकरण यूक्रेनी कार्यक्रम से हुआ।

Share:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 676 करोड़ रुपये की लागत से मस्जिद का विकास किया

 


*501 टोकियो का चित्रांकन/शिलान्यास*


*11.31 कैरोड की लागत से नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालयों का फिफ्टी काटा गया अक्षर*


 

 *देवरिया (सू0वि0) 29 अप्रैल।*


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के देहाती चर्च पट्टियाँ पार में आयोजित कार्यक्रम में बटन जिले को 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत वाली 501 विकास परियोजनाओं की श्रृंखला दी। इस दौरान उन्होंने 11.31 करोड की लागत से नवनिर्मित व्यावसायिक कलाकारों के पुतले कटर के साथ काम किया।

          मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती की प्रतिज्ञाएं शामिल कीं। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में अक्षय तृतीया तिथि को अत्यंत पवित्र माना गया है। विश्विद्यालय के पर्यटन स्थलों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। पहले जहां त्योहारों के समय भय का माहौल होता था, आज वहां शांति और शांति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज दंगा-मुक्त और माफिया-मुक्त राज्य बन गया है। हम इसी विकास यात्रा को गति देने के लिए यहां आए हैं।

      उन्होंने कहा कि चार डिग्री कॉलेज में एक साथ कला, वाणिज्य और विज्ञान की कहानियां बनाई जाती हैं। पथरदेवा में कॉमर्स की कक्षाएं भी प्रस्तावित हैं और गौरी बाजार के राजकीय महाविद्यालयों का सुदृढीकरण/निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दिमागी बुखार (इन्सेफेलाइटिस) जैसी जन्‍मजात बीमारी से अब जुड़ा हुआ है।

       मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब हाईवे, मेट्रो, रोपवे और वर्ल्डस्टार एक्सप्रेस-वे के रूप में राज्य की नई पहचान बना रहा है। गोरखपुर से सिलचर तक एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली तक की प्रमुख आकर्षण है। गोरखपुर से शामली तक भी एक्सप्रेस-वे से जुड़ने की प्रक्रिया जारी है, जिससे सीधे दिल्ली तक की यात्रा आसान हो जाएगी।

       सड़क विकास के तहत फ़ोरलेन बनाने की योजना भी सरकार में शामिल है। मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि अगर इंडस्ट्रीज की चीनी मिल से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में फ़्लोरिडा नहीं होता, तो अब तक शुगर कॉम्पलेक्स बन गया, इसके लिए धन ऑक्सीजन रखा गया है। सरकार लगातार इस मामले की पैरवी भी सुप्रीम कोर्ट में कर रही है।

        मुख्यमंत्री ने कहा कि जो किसान हैं, जो हमारे अन्नदाता हैं, उनकी स्थिति में आज काफी सुधार हुआ है। सरकार सभी को सामाजिक सुरक्षा की भलाई दे रही है। महिलाएं, बेटियां और व्यापारी अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दंगाइयों और माफियाओं को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है।

       उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता. आस्था के विकास की सोच से ही कॉलेज और आईटीआई जैसी चुनौती का निर्माण होता है। महर्षि देवराहा बाबा के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ, जिसमें कॉलेज कॉलेज का निर्माण भी शुरू हो गया है। बेटी को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना चाहिए और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।

       बाढ़ से बचाव के लिए भी कई डिमेंशिया की घोषणा की गई है। बरहज-सोनूघाट मार्ग के लिए प्रॉजेक्ट के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लैंड-वोटर के लिए बलिया में जहां गंगा और सरयू तट हैं, वहां से बनारस और समुद्र तट के लिए जलमार्ग की सुविधा दी गई है। अब सरयू नदी के रास्ते अयोध्या तक भी यह सुविधा शामिल की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं के किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि मुसहर/वनटांगिया समुदाय को जमीन का पट्टा, आवास और अन्य लाभों का आधार दिया जा रहा है। ऑटोमोबाइल को आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि से पात्रता प्राप्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मुसलमानों के साथ-साथ मत और सोनभद्र में भी मुसहर समुदाय की बड़ी आबादी है, जिसमें सलाह का लाभ दिया जा रहा है।

        मुख्यमंत्री ने बताया कि नासिक में महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। साथ ही पर्यटन विकास की मंजूरी भी जारी की गई है।

        पीआरओ जिले की लागत लगभग 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से 501 विकास मंडलों की लागत 253.64 करोड़ रुपये की लागत से 341 . लोकार्पित मंडल में जिला पंचायत की 215 मस्जिदें, कुल लागत लगभग 22.59 करोड़ रुपये, शामिल हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग, नमामि गंगे, सीना एवं जल संसाधन, नगर चंबा एवं आयुष विभाग की भी महत्वपूर्ण कॉमिक्स का रहस्योद्घाटन किया गया।

        मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित प्रमुख विकास उद्यमों में पुलिस लाइन सेतु निर्माण, घाघरा नदी के अंतिम तट पर 23.48 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जी+12 ट्रांजिट बिल्डर्स, ग्राम खरवनिया, भाटापार में 14.80 करोड़ रुपये की लागत। कार्य, राप्ती नदी के बाएं तट पर नक़िल-सेमरौना अभयारण्य के पास ग्राम गायघाट के निर्माण की लागत 12 करोड़ 34 लाख रुपये है, पारगम्य स्पर व आर्टिस्टिक मूर्तिकला मैट्रेस और जियो बैग पीपी गैबियन साइड दीवार का कटाव सहायता कार्य, किसान सदन में 8 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से पशु गणना और पशु चिकित्सालय का निर्माण, राप्ती नदी के तिघरा-मराची शिखर पर निबा गांव में 7.07 करोड़ रुपये की लागत फूड प्रोडक्शन वर्क, कोन्हवलिया भरत राय के करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से कटान निर्माण कार्य, राष्ट्रीय आइटीआइ सलेमपुर में 3.54 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक वर्कशॉप और ट्रेनिंग रूम का निर्माण और गुर्रा नदी के बाएं तट पर पिदरा-कर्णपुर ग्राम करौता में 3 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से प्रोडक्शन वर्क शामिल है। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत सहयोगियों और कर्णपुरा ग्रामों में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से सामान बेचना शुरू किया गया।

         11.31 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री राजकीय महाविद्यालय द्वारा निर्मित चार दीवारों का भी भंडार। इस भवन में कुल 20 कमरे हैं, जहां विज्ञान, कला एवं वाणिज्य स्नातकों की पढ़ाई की जाएगी।

        एग्रीगेटर के रूप में फ़ार्मल फ़्रैंचाइज़ प्रबंधन योजना के तहत हस्ताक्षरित रोमानियाई को ग्रांट की राशि प्रदान की गई और उन्हें अवशेष की चाबी सौंपी गई। 

         मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पन्ने रीना देवी की पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र यादव को निराश्रित महिला वर्ग के अंतर्गत दर्शाया गया है। तीन किस्तों में कुल 1,20,000 निवासियों की अपीलकर्ता रीना देवी ने एक पक्का और सुंदर आवास बनवाया है। आवास के अतिरिक्त उन्हें बिजली कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन और शौचालय शौचालय का भी लाभ मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रीना देवी के गृह प्रवेश द्वार पर उनका सम्मान किया।

         उत्तर प्रदेश ग्रामीण आंचलिक मिशन के तहत कुल 523 स्वयं सहायता आश्रम को एकल निवेश निधि के रूप में 7 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये की अपील की गई। निधि प्राप्त करने वालों में मीना मधेशिया, अम्बा देवी, सनी तारा देवी और सागर देवी प्रमुख रूप से शामिल थीं। मुख्यमंत्री युवा प्रोटोटाइप विकास अभियान के तहत प्रयाग गौड़ और विकास गुप्ता उद्योग की स्थापना के लिए क्रमशः 4.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।

          इसके साथ ही परिषदीय परीक्षा 2025 में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। हाई स्कूल की ओर से प्रीती और पैट्रियट को प्रेसीडेंट एवं लेटर मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत सोनारी सिंह को पेंशन पेंशन पत्र जारी किया गया है।

          कार्यक्रम के दौरान सुपरमार्केट में मुख्यमंत्री जी द्वारा रुद्राक्ष का सौदा किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टॉल पर अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुआ। बच्चों को खेला गया. गोदभराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। असंबद्धों में मोटरर वाद्ययंत्र साइकल, पहिएदार कुर्सियाँ और श्रवण यंत्र लगाए गए। ग्राम उकेसा के जापान मुसहरो को जमीन का पट्टा दिया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न स्टालों का अधिप्राप्ति किया गया। 

      इस पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप रायल्टी, जिला अध्यक्ष डिप्टी/परिवहन मंत्री शंकर सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री पिपरियात्तमा रमापति राम त्रिपल, पूर्व न्यूक्लीयन सलेमपुर क्रशर, ग्रेडिएंट श्रीमती दिव्या मिक्रांत, पुलिस कप्तान विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे सहित सभी जिला नामांकित अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

 *प्रचारित प्रसारण सूचना विभाग द्वारा*

Share:

सोमवार, 28 अप्रैल 2025

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूनम ने बनाई मार्मिक पेंटिंग, न्याय की मांग उठाई

 



रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी तहसील प्रभारी दि ग्राम टुडे 


   देवरिया रुद्रपुर। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना के विरोध में कला के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए पूनम विश्वकर्मा नामक युवती ने एक मार्मिक पेंटिंग तैयार की है, जो अब लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।


पूनम ने अपनी पेंटिंग में एक घायल व्यक्ति और उसे सहारा देती एक युवती का चित्रण करते हुए दर्द और संघर्ष की गहरी छवि प्रस्तुत की है। चित्र में 'All Eyes on Pahalgam' तथा 'We Want Justice' जैसे सशक्त संदेश अंकित हैं, जो घटना के प्रति संवेदनशीलता और न्याय की मांग को जोरदार तरीके से सामने लाते हैं।


पूनम ने कहा कि यह पेंटिंग उन निर्दोष लोगों की पीड़ा को उजागर करने का एक छोटा सा प्रयास है जो आतंकवाद का शिकार बने। मैं चाहती हूं कि देशवासियों की नजर इस मुद्दे पर बनी रहे और दोषियों को सख्त सजा मिले।


उनकी इस रचना को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहना मिल रही है। कई लोगों ने इसे एक सकारात्मक पहल बताते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया है।


गौरतलब है कि पहलगाम हमले ने एक बार फिर आतंकवाद के खतरे को उजागर किया है और देशभर में इसको लेकर गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है। पूनम जैसी युवा प्रतिभाओं की यह पहल देशवासियों में जागरूकता फैलाने और शांति एवं न्याय के लिए आवाज उठाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

Share:

नैनी में एक रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी की हत्या

 








प्रयागराज! नैनी में एक रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी की हत्या कर दी गई।



हमलावरों ने उनकी पत्नी को भी चाकू मारा, उनकी हालत गंभीर है।


घटना सोमवार दोपहर हुई, घर का ताला बाहर से बंद करके हमलावर भाग गए।


पुलिस ने बताया कि लूटपाट के इरादे से यह वारदात की गई होगी।

Share:

सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा

 



देवरिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मंगलवार को देवरिया के दौरे पर रहेंगे।सीएम देसही विकास खंड के राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार में सौगातों की बरसात करेंगे।सीएम 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत की 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम 253.64 करोड़ की 341 परियोजनाओं का लोकार्पण और 422.67 करोड़ से अधिक की 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही,डीएम दिव्या मित्तल,एसपी विक्रांत वीर,सीडीओ प्रत्यूष पांडेय,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।


*जिला पंचायत की सर्वाधिक 251 परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण*


सीएम योगी 341 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे,इसमें सर्वाधिक परियोजनाएं जिला पंचायत की 251 परियोजनाएं होंगी।वहीं लोक निर्माण विभाग की 29 कार्यों का भी लोकार्पण होगा,इसमें देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया बरछौली संपर्क मार्ग,छपरा गांव से बरछौली टोला संपर्क मार्ग नवनिर्माण,ग्राम नदुआ से सिसई गुलाब राय स्टेशन तक मार्ग का नवनिर्माण,देवरिया-बरहज मार्ग से बनकटिया संपर्क मार्ग, मायापुर से ग्राम पिपरा बघेल बीच पट्टी के मध्य संपर्क मार्ग, मिश्रौली से बंकुल के मध्य संपर्क मार्ग, पकड़ी से नेउरहां होते हुए कड़सरवा खुर्द तक संपर्क मार्ग, राउतपार से खजुरी खरौता संपर्क मार्ग, पड़ौली से गुलाली परसिया संपर्क मार्ग, देवरिया खास में अनुसूचित बस्ती से ग्राम लोनिया टोला संपर्क मार्ग, रघवापुर पेट्रोल पंप से मुडाडीह तक संपर्क मार्ग, चंदौली टोला से अगस्तपार संपर्क मार्ग, कोल केशव में संपर्क मार्ग, रुद्रपुर बाइपास से महराजगंज बनियनी करमेल मार्ग, बरठी-सतरांव मार्ग से कसली पश्चिम टोला, बरमाई माता के स्थान होते हुए सुकरौली तक संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सरकड़ा पिच से ग्राम दीघड़ा सोमाली प्राथमिक विद्यालय तक मार्ग निर्माण, हाटा हरिजन बस्ती से खेमादेई कुशवाहा नगर मार्ग, चांदपलिया से इटहुरा होते हुए महथापार मार्ग निर्माण, मनिहारी से बटुलही होते हुए सर्वानंद शांडिल्य महाविद्यालय, मेहरौना से बेलवनिया संपर्क मार्ग, कुसहरी पिच मार्ग से ग्राम भीखमपुर संपर्क मार्ग, पोखरभिंडा से ग्राम मुंडेरा तक मार्ग का नवनिर्माण, रामनगर नहर की पटरी होते हुए प्राथमिक विद्यालय कोईलसवा खुर्द संपर्क मार्ग, भेली पट्टी इब्राहिम टोला से पकड़ी छापर पटखौली मार्ग, फरेन्दहा से पकड़ी छापर पटखौली तक मार्ग निर्माण, मस्जिदिया से प्रानपुर मार्ग का निर्माण, सिसवा नकडीहा से भेड़ापाकड़ खुद तक संपर्क मार्ग, पीएमजीएसवाई मार्ग से कोरया हरिन बस्ती संपर्क मार्ग का नवनिर्माण शामिल हैं।


*नगर निकाय के कार्यों का होगा लोकार्पण*


सीएम योगी नगर निकाय में कराए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे,इसमें नगर पंचायत भलुअनी के सात, सलेमपुर के पांच, पथरदेवा के आठ, नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के 10, नगर पालिका देवरिया के सात, नगर पंचायत रुद्रपुर के आठ, मदनपुर नगर पंचायत के दो कार्य का भी सीएम लोकार्पण करेंगे।सिंचाई व जल संसाधन विभाग की 12 परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।


*इसका भी शिलान्यास करेंगे सीएम* 


अमेठिया बनकटा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय निर्माण कार्य का भी सीएम योगी शिलान्यास करेंगे।मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज के स्थापना कार्य, महुआपाटन-करौंदी मार्ग पर स्थित छोटी गंडक नदी पर निर्मित सकरे सेतु के स्थान पर नवीन सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य निर्माण का भी सीएम शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा रायबारी चखनी-खनुवा नदी पर सेतु,पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

Share:

देश विदेश व राज्यों के टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार




*1* 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल बैन, रक्षा मंत्री और PM ने 40 मिनट बैठक की; रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक 3 बजे से


*2* केंद्रीय मंत्री अठावले ने पाकिस्तान को युद्ध की चेतावनी दी, कहा- पाकिस्तान PoK भारत को सौंपे, PM से सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की


*3* जम्मू-कश्मीर में आतंक पर प्रहार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; डोडा में 13 ठिकानों पर छापेमारी


*4* वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हम सैकड़ों याचिकाएं नहीं सुन सकते


*5* भारत-फ्रांस के बीच आज 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों की डील, 63 हजार करोड़ का सौदा, INS विक्रांत पर होंगे तैनात


*6* पाकिस्तान ने फिर की हिमाकत, लगातार चौथी बार देर रात LoC पर की फायरिंग, भारत से मिला करारा जवाब


*7* खड़गे बोले- पहलगाम पर सर्वदलीय बैठक में PM नहीं आए, राजस्थान कांग्रेस प्रेसिडेंट डोटासरा ने कहा- एक के बदले 100 सिर का क्या हुआ मोदीजी


*8* ‘मेरे पास माफी मांगने के लिए शब्द नहीं थे…’ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विधानसभा में बोले CM उमर अब्दुल्ला


*9* आतंकियों के पास इतना समय नहीं कि धर्म पूछ कर मारे, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के अजब बोल, सीएम फडणवीस बोले- मूर्खतापूर्ण बयान


*10* भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान आधारित पार्टी कर देना चाहिए। एक तरफ राहुल गांधी आते हैं और सर्वदलीय बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता हिंदू पीड़ितों का मजाक उड़ाते हैं। मैं चाहता हूं कि पार्टी पूछे कि क्या पीड़ित झूठ बोल रहे हैं कि उनके साथ क्या हुआ? उनकी दोहरी नीति काम नहीं करेगी


*11* OTT-सोशल मीडिया पर अश्लीलता को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को नोटिस, केंद्र ने कहा- कुछ रेगुलेशन मौजूद, कुछ पर काम जारी


*12* पाकिस्तानी मंत्री की परमाणु धमकी पर ओवैसी का पलटवार, धर्म पूछकर गोली मारना जायज नहीं, तुमने ISIS जैसा काम किया, जवाब मिलेगा


*13* IPL में आज RR-GT का मुकाबला, सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, जायसवाल-सुदर्शन पर रहेगी नजरें


*14* रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 5% चढ़ा, ₹1,370 के पार पहुंचा, चौथी तिमाही के नतीजों का असर; Q4 में ₹19,407 करोड़ का मुनाफा हुआ


*15* एथर एनर्जी का IPO आज से ओपन हुआ, 30 अप्रैल तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्ट करने होंगे ₹14,766


*16* सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर फिलहाल कर रहा है कारोबार,80,200 के पार पहुंचा, निफ्टी भी 270 अंक ऊपर कारोबार कर रहा; बैंकिंग और मेटल शेयर्स में तेजी ।



Share:

अच्छी कानून व्यवस्था चैट गिरफ्तारी पट जमानत




अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला करने में करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर, सुधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सचिन सिंह, सुमित सिंह गिरफ्तार कर लिए गए थे।

लेकिन सभी आरोपियों को तत्काल SDM के यहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरोपियो के विरुद्ध सिर्फ शांति भंग जैसी धाराओं में किस दर्ज, अच्छी व्यवस्था संसद के काफिले पर हमला करने का  सामान्य धाराओं में केस दाखिल हुआ था।

Share:

27 जुलाई को RO-ARO परीक्षा, सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी!

 ब्रेकिंग न्यूज़ 


  



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित होगी।


प्रदेशभर में 2000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। प्रशासन ने परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।



Share:

पहलगाम आतंकी हमला:आतंकवादी हमारे घर में कैसे घुस आए,अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा सवाल

 



*आतंकी घटना के मृतक आश्रितों को 10-10 करोड़ और नौकरी दे सरकार*


लखनऊ।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमला को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को मोदी सरकार पर हमला बोला। राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय देश के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आतंकवादी हमारे घर में कैसे घुस आए।बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई।


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को दस-दस करोड़ रुपये देकर मदद करे और परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी दे।अखिलेश ने कहा कि भाजपा अपनी विफलता छिपाने के लिए दूसरों को बदनाम कर रही है,इस सरकार में भ्रष्टाचार,महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है,किसी को न्याय नहीं मिल रहा है।


अखिलेश यादव ने कहा कि देश जानना चाहता है कि आतंकी पहलगाम पहुंचे कैसे,इस देश का बच्चा-बच्चा जान गया है कि सरकार की विफलता से जम्मू-कश्मीर में इतनी बड़ी घटना हुई है,सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए थे,घटना के बाद घायलों को समय से मदद नहीं मिली।अब तो जनता पहलगाम के साथ पुलवामा की भी चर्चा कर रही है।

सरकारी की नाकामी के चलते हमला हुआ।


योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में महिलाएं असुरक्षित हैं,हमारे मुद्दे आज भी सुरक्षा और बेरोजगारी है,सपा के लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है,पुलिस अधिकारियों की कमजोरी बीजेपी ने पकड़ लिया है,इसलिए मनमानी कराई जा रही है,बीजेपी भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों से मनमानी करा रही है।


अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ा दिया है,युवतियों के लिए असुरक्षित माहौल है,फीस लगातार बढ़ रही है,शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है।सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में विफल बेरोजगारी की समस्या उठाते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में विफल रही है,जिससे वंचित वर्ग आरक्षण के लाभ से वंचित हो रहा है।


अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से नौकरियां कम हो रही हैं,लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार काम नहीं मिल पा रहा है,सरकार सम्मानजनक रोजगार देने में असमर्थ है। अखिलेश ने कहा कि जिन लोगों के पास डिग्री है, जिनके पास अच्छे प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री है, उन्हें डिलीवरी बॉय बना दिया गया है,इसलिए वे सम्मानजनक नौकरियां देने में असमर्थ हैं।


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार संवैधानिक अधिकारों को कमजोर कर रही है और आरक्षण नीतियों से छेड़छाड़ कर रही है,जबकि सरकार में बैठे लोग समय-समय पर संविधान में सुनिश्चित सभी अधिकार नहीं देते हैं,आरक्षण से भी छेड़छाड़ की जा रही है। अखिलेश ने कहा कि नौकरी न देने का मतलब आरक्षण न देना है,शिक्षा में बहुत राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ है।


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने संस्थाओं को कमजोर किया है,संस्थाओं में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों पर दबाव बनाकर बीजेपी के लोग अन्याय करा रहे हैं, बीजेपी सरकार ने यूपी में दूसरे राज्यों के अधिकारी लगाए हुए हैं,ये सब प्रदेश में भ्रष्टाचार कर यहां का पैसा ले जाकर अपने राज्यों में निवेश कर रहे हैं।


अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दिनों पता चला था कि उत्तराखंड में कई सौ करोड़ रुपया पकड़ा गया था। एक अधिकारी ने 40 से ज्यादा फ्लैट खरीदे हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में इतना भ्रष्टाचार है कि लखीमपुर खीरी में पानी की टंकी भ्रष्टाचार का भार नहीं सह पाई और फट गई। सीएम को इस भ्रष्टाचार की जानकारी ही नहीं दी गई।

Share:

दो माह बाद राहुल गांधी फिर अपनों के बीच होंगे,29 को रायबरेली और 30 अप्रैल को रहेंगे अमेठी दौरे पर,भावी रणनीति पर करेंगे चर्चा


रायबरेली।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो महीने बाद फिर अपनों के बीच होंगे।राहुल गांधी 29 को रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे।रायबरेली जिले के विकास पर चर्चा करेंगे और साथ ही भावी राजनीति


को लेकर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।आम लोगों की तकलीफों से भी राहुल रूबरू होंगे। राहुल के दौरे को लेकर तैयारी तेजी से साथ चल रही हैं।राहुल के दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी है।

राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है।बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आए थे। 


मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 29 अप्रैल को रायबरेली आएंगे।राहुल पहले दिन बछरावां के कुंदनगंज में विशाखा फैक्टरी में दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे,जिला मुख्यालय पर बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल होंगे और अब तक कराए गए कार्यों की जानकारी लेंगे।साथ ही अन्य कराए जाने वाले कार्यों पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे।डलमऊ के मुराईबाग में सरेनी विधानसभा के कांग्रेस बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करके राहुल उनसे संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। 30 अप्रैल को राहुल भुएमऊ गेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ मुलाकात करेंगे।इसके बाद राहुल अमेठी जाएंगे। 


*राहुल गांधी के दो दिवसीय कार्यक्रम पर एक नजर*


राहुल गांधी पहले दिन 29 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे बछरावां के कुंदनगंज में विशाखा फैक्टरी में दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे,सुबह 10.45 बजे सिविल लाइन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे,11 बजे बचत भवन में दिशा बैठक में शामिल होंगे,शाम 3 बजे लालगंज में रेल कोच फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे,शाम 4.30 बजे डलमऊ के मुराईबाग में सरेनी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।रात्रि विश्राम भुएमऊ गेस्ट हाऊस में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे।


*दूसरा दिन 30 अप्रैल*


राहुल गांधी 30 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे,दोपहर 12:15 बजे अमेठी के कोरवा गन फैक्ट्री एवं इंडो-रसियन रायफल्स प्रा.लि.का भ्रमण करेंगे,दोपहर 2.30 बजे ओपेन हर्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण,संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी।

राहुल गांधी शाम 3.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Share:

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज,पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

 



लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर लोकगीतों के जरिए मोदी सरकार को घेरने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।गुडंबा क्षेत्र के रहने वाले राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ तहरीर दी थी।उसी आधार पर नेहा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।


बता दें कि नेहा सिंह राठौर पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना,देश विरोधी बातें कर विद्वेष फैलाने और शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश का आरोप है।नेहा सिंह राठौर आंबेडकर नगर की रहने वाली हैं। 


अभय प्रताप सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नेहा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए र्निदोषों पर सवाल उठाए हैं,उन्होंने एक्स हैंडल और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का काम किया है,जाति धर्म के नाम पर दो समुदायों को उकसाने की कोशिश की है,सोशल मीडिया पर वीडियो और टिप्पणी शेयर कर दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया है।नेहा के देश विरोधी बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,दुश्मन देश पाकिस्तान में नेहा के बयानों की प्रशांसा हो रही है, देश विरोधी बयान पाकिस्तानी मीडिया में चल रहे हैं। इससे देश की छवि खराब हो रही है,विश्वपटल पर भारत के मान सम्मान का नेहा के कारण हनन हो रहा है। 


इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि कवि अभय प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर जिस एक्स हैंडल से आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज पोस्ट किए गए उसके और नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभय प्रताप सिंह ने कुछ साक्ष्य और स्क्रिन शॉट भी मुहैया कराए हैं। उसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है।


दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द्वारा हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी गई थी,इसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।आतंकियों की इस कायराना हरकत से लोगों में पाकिस्तान के लिए आक्रोश है।पहलगाम आतंकी हमले से आहत देशवासी और सभी विपक्षी दलों के नेता एक स्वर में भारत सरकार से इस कायराना हमले का सख्त से सख्त बदला लेने की मांग कर रहे हैं।


भारत सरकार पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी कर रही है, भारत सरकार ने पाकिस्तान पर सिंधु जल समझौता रोक कर, साथ ही अनेक कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।ऐसी स्थिति में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो में पूछा कि 2000 पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पहलगाम में क्या व्यवस्था थी, घायल लोगों को तुरंत एम्बुलेंस क्यों नहीं मिली।इसी के साथ नेहा सिंह राठौर ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के समय हुए इंतजाम के बारे में भी पूछा। नेहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार के मधुबनी में हुई रैली पर भी सवाल उठाए।

Share:

सिरफिरे ने बारातियों पर चढ़ाई बस, दूल्हे के पिता समेत 6 लोग गंभीर

 ब्रेकिंग न्यूज़





    चंदौली !  नियमाबाद, हरिहरपुर गांव में एक अजीबो-गरीब और दर्दनाक घटना सामने आई है।

पनीर ना मिलने से नाराज़ एक सिरफिरे युवक ने शादी समारोह में बवाल काटते हुए बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


इतना ही नहीं, आरोपी ने शादी वाले घर की दीवार भी तोड़ डाली।


घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार है।


स्थानीय लोगों की मदद से घायल बारातियों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल शादी की रस्में पुलिस और ग्रामीणों की देखरेख में पूरी कराई गईं।



Share:

यूपी रेरा घर खरीददारों का पैसा वापस दिलाएगा

 



ग्रेटर नोएडा!


बिना रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट में फंसे खरीददारों का पैसा दिलाएगा

यूपी रेरा ने इस संबंध में SOP जारी कर दिया 

SOP पेंडिंग, आगे आने वाली शिकायतों पर लागू होगी

केवल जमा पैसे दिलाने के नाम पर होगी सुनवाई

विधि, तकनीकी सलाहकार की रिपोर्ट अहम

3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

8 फ्लैट, उससे ज्यादा बने हो रजिस्टर्ड कराना जरूरी

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से बने हैं कई प्रोजेक्ट.




Share:

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

 .          


*सोमवार, 28 अप्रैल 2025 



🔸समय से भारत छोड़ दें पाकिस्तानी, नहीं तो तीन साल की होगी जेल; जुर्माना भी लगेगा


🔸मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 12 की मौत; जहरीली गैस से बचाने वाले की भी गई जान


🔸पहलगाम आंतकी हमले से जुड़ी अफवाह फैलाना पड़ा भारी, नेहा सिंह राठौड़ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लखनऊ में दर्ज


🔸लद्दाख के नजदीक पाकिस्तान की नई चाल, स्कर्दू एयरबेस को किया एक्टिवेट, उड़ान भर रहे JF-17 फाइटर जेट


🔸पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक


🔸मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और तेज विकास दर के दम पर निवेश आकर्षित कर रहा भारत : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल


🔸​'पूरे PAK को दोषी बताना गलत', पाकिस्तान का पानी रोकने का फैसला टिकैत को नहीं पसंद


🔸भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी ताकत का किया प्रदर्शन; कहा ‘हम हमेशा, हर जगह तैयार हैं’


🔸पहलगाम हमले पर शशि थरूर ने सरकार का किया बचाव, कहा- किसी भी देश के पास नहीं हो सकती 100% खुफिया जानकारी


🔸NCERT ने मुगल, दिल्‍ली सल्‍तनत के टॉपिक हटाए:7वीं क्लास की किताबों का सिलेबस बदला; महाकुंभ और चार धाम के चैप्टर जोड़े


🔸गुजरात में 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में:सीक्रेट मीटिंग के बाद शुरू हुआ 'ऑपरेशन क्लीन सिटी', पुलिस ने आधी रात घेरे 5 इलाके


🔸​कश्मीर में आतंकियों ने की फिर दुस्साहक, कुपवाड़ा में घर में घुसकर हत्या, कार्रवाई से बौखलाए आतंकवादी


🔸Pahalgam Attack: निष्पक्ष जांच की पाकिस्तानी मांग के समर्थन में चीन, भारत नहीं करेगा स्वीकार दिखाए सख्त तेवर


🔸धोखाधड़ी से भारतीय दस्तावेज हासिल करने के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार


🔸​​​​जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, पहलगाम आतंकी हमले पर होगी चर्चा


🔸​पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में झारखंड के 5 मजदूरों का अपहरण, सीएम हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मांगी मदद


🔸‘असंभव को संभव’ करने वाले अन्नदाताओं को पीएम मोदी ने किया सलाम


🔹MI vs LSG Highlights: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 54 रन से हराया, बुमराह ने झटके चार विकेट


🔹RCB vs DC: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, Krunal Pandya ने खेली मैच जिताऊ पारी | IPL 2025


           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                         

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी गड़बड़ी सामने आई, बसंतकुंज योजना में बिना अधिग्रहण बेचे 272 प्लॉट, आवंटन निरस्त, एलडीए की सफाई- फिर से करेंगे आदेश पर विचार, आवंटी नाराज, बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए में 2022 में लॉटरी से आवंटन, LDA ने लॉटरी से आवंटित 272 भूखंडों का आवंटन निरस्त किया, समीक्षा में सामने आया कि जिन भूखंडों का आवंटन हुआ था, दरअसल वो जमीन एलडीए के पास थी ही नहीं, किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी किए बिना आवंटन, तत्कालीन अधिकारियों ने पंजीकरण खोलकर प्लॉट आवंटित किए, बाद में जमीन पर हाईकोर्ट से स्टे हो गया है.


➡लखनऊ- यूपीडा के पूर्व अधिकारी पर 23 लाख की ठगी का केस, 6 साथियों के साथ मिलकर जमीन के नाम पर की ठगी, दो रिटायर्ड सैन्य अफसरों से जमीन के नाम पर की ठगी, राकेश कुमार, 6 अन्य के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज हुई, निलमथा निवासी सैन्य अफसरों से 23 लाख ऐंठने का आरोप, डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के आदेश पर कार्रवाई की गई, यूपीडा का लेटरहेड भी दिया था जो जांच में फर्जी निकला- पीड़ित.


➡लखनऊ- FCI में टेंडर के नाम पर ठगने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़, STF ने की कार्रवाई, सरगना समेत 4 बनाए गए आरोपी, 7 माह पहले कारोबारियों के बेटों को दिल्ली बुलाकर की डीलिंग, जालसाज ने खुद को बताया था एफसीआई के डायरेक्टर का PA, 140 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर ठग गैंग की जालासाजी, खुर्रमनगर निवासी रफत मुईन, जियाउद्दीन को जाल में फंसाया, गुर्गे प्रकाश ने दिल्ली बुलाकर टेंडर को लेकर बातचीत की थी, इस दौरान प्रकाश ने खुद को FCI के डायरेक्टर का PA बताया था.


➡लखनऊ-KYC अपडेट करने के नाम पर एपीके फाइल भेजकर ठगी, फाइल भेजकर बुजर्ग के खाते से निकाल गए 5.87 लाख, ठग ने पीड़ित से अपलोड करवाई थी डेबिट कार्ड की फोटो, आलमबाग के मधुवन नगर निवासी बुजुर्ग ठगी के शिकार, KYC कराने के नाम पर एंड्रायड पैकेज किट (APK) फाइल भेजी, इसके बाद उनके दो खातों से 5.87 लाख रुपये निकाल लिए, पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है.


➡लखनऊ-UP पुलिस में सिपाही के 19 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, भर्ती की विज्ञप्ति मई के पहले सप्ताह में जारी होने के आसार,  उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी तैयारियां पूरी कीं ,परीक्षा कराने वाली कंपनी का चयन करने के साथ ही- सूत्र,शासन से आवश्यक अनुमति भी ली जा रही है- सूत्र,विज्ञप्ति जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू होगा.


➡लखनऊ-आज कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया में ऑरेंज अलर्ट, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़ में गरज-चमक, वज्रपात की संभावना.


➡लखनऊ-NCLT के आदेश के बाद LDA न्यायाधिकरण में रखेगा पक्ष, NCLT ने अंसल पर दिवालिया घोषित करने का दिया था आदेश, 24 फरवरी को दिवालिया घोषित करने का आदेश जारी किया था, आदेश में LDA को न तो पक्षकार बनाया, न ही बात सुनी गई, LDA ने एकतरफा कार्रवाई बताते हुए NCLT में अपील की थी.


➡लखनऊ- महिला से लूट की वारदात, बाइक सवार दो युवकों ने की लूट, दवाई लेकर मां के साथ लौट रही थी महिला, महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर लुटेरे फरार, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई- पीड़ित महिला, थाना इटौंजा के महोना क्षेत्र का मामला.


➡लखीमपुर- जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी फटने का मामला, मामले में धौरहरा विधायक ने कार्रवाई, जांच की मांग की, जल निगम अधिशासी अभियंता के भाई को काम दिया गया, योगेंद्र नीरज के भाई को दबाव में काम देने पर बोले MLA,जांच चल रही और कड़ी कार्रवाई होगी- विनोद शंकर अवस्थी,टंकी में जो स्टील लगाई थी वो मानकों में निम्न थी- विनोद,‘3.5 करोड़ की परियोजना, निगरानी की जिम्मेदारी JE, AE की’, JE महेंद्र कुमार और AE एहसान खान की थी जिम्मेदारी- विनोद,काम कर रही कंपनी, JE, AE की मनमानी का ये नतीजा- विनोद,पहली बार शुरू होते ही फट गई टंकी, ग्रामीण नाराज हैं- विनोद,खीरी के ईसानगर ब्लाक के शेखपुर फटी थी पानी की टंकी.


➡मेरठ-युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात से हड़कंप, चौकी से कुछ दूरी पर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, 10 दिन पहले जेल से छूटकर आए युवक की हत्या, हत्या के मामले में जेल में बंद था मृतक, किशोरी लालदूध लेकर घर लौट रहे युवक को घेरकर मार डाला, सरेआम हत्या कर बेखौफ बदमाश मौके से फरार, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही पुलिस, जानी थाना क्षेत्र के अंबेडकर भवन में मिला युवक का शव.


➡फर्रुखाबाद- हॉस्पिटल में गर्भपात से महिला की हालत बिगड़ी, महिला का तीन दिन पूर्व हुआ था अबॉर्शन, परिजन महिला को लेकर पहुंचे राम मूर्ति हॉस्पिटल, डॉ. सुमन ने महिला का अबॉर्शन करने से किया था इनकार, परिजनों ने बच्चेदानी फाड़ने का आरोप लगाकर किया हंगामा,अस्पताल के कर्मचारियों ने पीड़ितों को भगाया,हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे, कादरीगेट के मसेनी चौराहा राम मूर्ति हॉस्पिटल का मामला.


➡ग्रेटर नोएडा- यूपी रेरा घर खरीददारों का पैसा वापस दिलाएगा, बिना रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट में फंसे खरीददारों का पैसा दिलाएगा, यूपी रेरा ने इस संबंध में SOP जारी कर दिया, SOP पेंडिंग, आगे आने वाली शिकायतों पर लागू होगी,केवल जमा पैसे दिलाने के नाम पर होगी सुनवाई,विधि, तकनीकी सलाहकार की रिपोर्ट अहम,3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट,8 फ्लैट, उससे ज्यादा बने हो रजिस्टर्ड कराना जरूरी,नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से बने हैं कई प्रोजेक्ट.


➡चंदौली-शादी में पनीर न मिलने पर सिरफिरे ने चढ़ाई बस, बारातियों पर चढ़ाई बस, दूल्हे के पिता समेत 6 लोग घायल,नियमाबाद के हरिहरपुर में अजीबो-गरीब और दर्दनाक घटना, पनीर ना मिलने से युवक ने बवाल काटते हुए बस चढ़ाई,दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा समेत 6 लोग गंभीर घायल, आरोपी ने शादी वाले घर की दीवार भी तोड़ डाली,हत्या के प्रयास का केस दर्ज, आरोपी युवक फरार है,शादी की रस्में पुलिस, ग्रामीणों की देखरेख में पूरी कराई गईं.


➡बरेली-सत्य साईं बिल्डर के यहां पकड़ी गई जीएसटी चोरी, 8 करोड़ 25 लाख का टर्न ओवर, जमा नहीं किया GST, GST टीम ने रमेश गंगवार से जमा कराए 1 करोड़ 20 लाख, रमेश गंगवार ने साल भर में 200 करोड़ का टर्नओवर किया,35 करोड़ की देयता पर मात्र 90 लाख रुपये ही जमा किए, GST टीम ने मौके पर ही जमा कराए 1 करोड़ 20 लाख रुपये,प्रेम नगर के डीडीपुरम में है सत्य साईं बिल्डर का ऑफिस.


➡ललितपुर-जीजा-साले ने की थी जैन मंदिर में चोरी, मंदिर में साफ सफाई का काम करता था साला,सोने का कलश, मूर्तियों के चक्कर में की चोरी,तीन हजार रुपये में फेरी वालों को बेच दी मूर्तियां, पुलिस ने जीजा साले को गिरफ्तार जेल भेजा, फेरीवाले की तलाश में जुटी पुलिस टीम, राजघाट जैन मंदिर चोरी का मामला.


➡ग्रेटर नोएडा- सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा, सूरजपुर पुलिस ने मोनिश को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लिखा था पाकिस्तान जिंदाबाद, सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बाल काटने का काम करता है आरोपी मोनिश, सूरजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.


➡कौशाम्बी-मिट्टी खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 5 की मौत, खुशी, सुमन, कछराई, ममता, लालती की मौत, हादसे में सपना, मैना, सुग्गन गंभीर घायल, घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई थी, कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में हादसा.


➡अलीगढ़-दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का विवादित बयान, रामजीलाल के काफिले पर हमले पर बोले रघुराज सिंह, रघुराज सिंह ने कहा- ‘इनके साथ तो ऐसा ही होगा’‘ये मुगलों की नाजायज औलाद, इनके साथ तो ये होना है’,मुगलों और आक्रांताओं को अपना बाप कहते हैं-रघुराज सिंह.


➡हरिद्वार-चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारियां पूरी, सभी तैयारियां पूरी, आज से शुरू हो रहे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, सीएम धामी के निर्देश पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के इंतजाम, हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन के 20 काउंटर बने, दिव्यांगों, महिलाओं और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग काउंटर, सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1364, 0135-1364 जारी किए.


➡देहरादून-अस्पताल परिसर में अवैध मजार ध्वस्तीकरण का मामला, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का बयान, धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश- सूर्यकांत,‘सरकार एक के बाद एक मजार के खिलाफ कार्रवाई कर रही’,बीजेपी विधायक खजान दास ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया, जांच में सही साक्ष्य प्रस्तुत ना करने पर कार्रवाई की- खजान दास, आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी- बीजेपी विधायक खजान दास.


➡देहरादून-आंखों तक पहुंच रही है गले की एलर्जी, दून अस्पताल के ओपीडी में मरीज बढ़े, मरीजों को आंखों में हो रही है जलन, मौसमी एलर्जी लोगों के लिए मुसीबत बनी, हर दूसरा आदमी इसकी चपेट में आ रहा है,मरीजों को गले में दर्द के साथ आंखों में जलन, OPD में हर रोज 400 से अधिक मरीज पहुंच रहे, इनमें से 200 मरीज सिर्फ एलर्जी के मिल रहे हैं.


➡दिल्ली- आज इन विमान सेवाओं पर असर, कई फ्लाइटें लेट, 6E5067 दिल्ली-चंडीगढ़ फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट, इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है हवाई जहाज, 6E5067 फ्लाइट सुबह करीब साढ़े 10 बजे उड़ान भरेगी,SG160 दिल्ली-जम्मू फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट,इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है हवाई जहाज, SG160 विमान सुबह 11:15 बजे उड़ान भरेगा, 6E2117 दिल्ली-ग्वालियर फ्लाइट करीब 1 घंटा लेट,इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है हवाई जहाज, 6E2117 फ्लाइट दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी,SG475 श्रीनगर- दिल्ली फ्लाइट रद्द की गई,SG479 दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट रद्द भी रद्द हुई.


➡दिल्ली-भारत में पाकिस्तानियों के वीजा की समय सीमा खत्म, वीजा खत्म होने के बाद 537 पाकिस्तानी वापस भेजे गए, 843 भारतीय भी पाकिस्तान से भारत लौटे, मेडिकल वीजा वाले पाकिस्तानियों को कल तक जाना होगा, भारत न छोड़ने वाले पाकिस्तानियों को हो सकती है जेल, आदेश न मानने पर गिरफ्तार हो सकते हैं पाकिस्तानी, भारत न छोड़ने पर पाकिस्तानियों को 3 साल जेल संभव, पाकिस्तानियों पर 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लग सकता है.


➡दिल्ली- सीलमपुर में फिर से हत्या की वारदात से सनसनी, युवक को गोली मारकर उतारा गया मौत के घाट, अज्ञात हत्यारोपी वारदात को अंजाम देकर फरार,मामले की जांच पड़ताल में जुटी दिल्ली पुलिस,सीलमपुर K ब्लॉक में देर रात हत्या की वारदात.


➡दिल्ली-आतंकी तहव्वुर राणा से जुड़ी खबर, NIA आज तहव्वुर राणा को कोर्ट में करेगी पेश, NIA आज पटियाला हाउस कोर्ट में करेगी पेश, रिमांड अवधि को बढ़ाने की कर सकती है मांग.


Share:

आज का राशिफल



      

 *28 अप्रैल 2025 , सोमवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा व अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। शान्ति व शील स्वभाव बेहद जरुरी है । लेन-देन में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)

आज दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। व्यस्तता रहेगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपकी व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। आय होगी। प्रमाद न करें। पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। धर्म के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा व धनार्जन होगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। कुसंगति से हानि सम्भव हैं।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा और धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आय में निश्चितता होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा और सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष से लाभ होगा। अज्ञात भय रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप खुशनुमा रहेंगे और आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें। चोट व रोग से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। विरोधी पक्ष ईर्ष्या सकता है।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । थौड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान दें।  पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा ।  वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कोई आवश्यक समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद होने से बचें। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा और पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।  घर में हल्का तनाव रह सकता है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रमाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷


      

Share:

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


        ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏


    



     *आज दिनांक 👉*

     * 28 अप्रैल 2025*

                 *सोमवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1947

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082

*🇮🇳मास-* वैशाख 

*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष

*🗒तिथि-* प्रतिपदा - 21:13 तक

*🗒पश्चात्-* द्वितीया 

*🌠नक्षत्र-* भरणी - 21:38 तक

*🌠पश्चात्-* कृत्तिका 

*💫करण-* किन्स्तुघ्ना - 11:07 तक

*💫पश्चात्-* बव.

*✨योग-* आयुष्मान - 20:01 तक

*✨पश्चात्-* सौभाग्य 

*🌅सूर्योदय-* 05:43

*🌄सूर्यास्त-* 18:54

*🌙चन्द्रोदय-* 05:43

*🌛चन्द्रराशि-* मेष - 26:54 तक

*🌛पश्चात्-* वृषभ 

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:52 से 12:45

*🤖राहुकाल-* 07:22 से 09:01

*🎑ऋतु-* ग्रीष्म 

*⏳दिशाशूल-* पूर्व


*✍विशेष👉*


*_🔅आज सोमवार को 👉 वैशाख सुदी प्रतिपदा 21:13 तक पश्चात् द्वितीया शुरू , वैशाख शुक्लपक्ष प्रारम्भ , शनि उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में 06:17 पर ,श्री दामोदर देवता तिथि (आसाम , पंचांगभेद) , वज्रेश्वरी पालकी , गुरु श्री अंगददेव जयन्ती (प्राचीनमतानुसार) , श्री कुन्थुनाथ जी जन्म - तप - मोक्ष (जैन , बैशाख शुक्ल प्रतिपदा) , श्री समीर रंजन बर्मन जन्म दिवस , श्री विनायक कृष्ण गोकाक स्मृति दिवस व विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दिवस { World Day for Safety and Health at Work (UN , ILO)}._*

*_🔅कल मंगलवार को 👉 वैशाख सुदी द्वितीया 17:34 तक पश्चात् तृतीया शुरू , चन्द्रदर्शन शुभ , भगवान परशुराम जयंती , छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (तिथ्यनुसार / प्रा.मत)।_*


*🎯आज की वाणी👉*


*अप्यदृष्टं     श्रवादेव* 

    *पुरुषं   धर्मचारिणम् ।* 

*भूतिकर्माणि कुर्वाणं* 

    *तं जनाः कुर्वते प्रियम्।।* 

       ★महाभारतम् अनुशासनपर्व १०४

*अर्थात् 👉* 

        _जो मनुष्य धर्म का आचरण करता और लोक- कल्याण के कार्य में लगा रहता है, उसका दर्शन न हुआ हो तो भी मनुष्य केवल नाम सुनकर उससे प्रेम करने लगते हैं।_


*28 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1786 – बंगाल के पहले गवर्नर जनरल वॉरेन हैस्टिंग्स के खिलाफ भ्रष्टाचार के नये मामले शुरू हुए।

1788 – मैरी लैंड अमेरिकी संविघान की पुस्टि करने वाला सातवां राज्य बना।

1829 – यूरोपीय देश नीदरलैंड की संसद ने नये प्रेस कानून पारित किये।

1847 – जार्ज बी. वेशन अमेरिका के न्यूयाॅर्क न्यायालय में जाने वाले पहले अश्वेत नागरिक बने। 

1901 – बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच पहला फुटबाल मैच खेला गया जिसमें बेल्जियम ने 8-0 से बाजी मारी।

1910 – इंग्लैंड में क्लोड ग्राहम व्हाइट नाम के पायलट ने पहली बार रात में विमान उड़ाया।

1914 – अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया के एस्सेल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत हुई।

1916 – बीजी तिलक ने भारतीय गृह नियम लीग की स्थापना की।

1932 – इंसानो के लिए पीत ज्वर का टीका विकसित करने की घोषणा की गई।

1935 – रूस की राजधानी मॉस्को में भूमिगत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई।

1945 – इटली के तानाशाह बेनितो मुसोलिनी, उनकी प्रेमिका क्लारा पेटाची और उसके सहयोगियों की हत्या हुई।

1952 - भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना हुई।

1956 – फ्रांस के आखिरी सैनिक ने वियतनाम छोड़ स्वदेश वापसी की।

1964 – जापान आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में शामिल हुआ।

1969 – फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति चार्ल्स डी. गॉल ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

1986 – सोवियत संघ ने हादसे के दो बाद स्वीकारा कि 25 अप्रैल को यूक्रेन के चेरनोबिल में परमाणु रिसाव हुआ।

1995 – दक्षिण काेरिया में मेट्रो में गैस विस्फोट होने से 103 लाेगों की मौत हुई।

1995 – श्रीलंकाई विमान बीएई-748 के पलाली कस्बे में दुर्घटनाग्रस्त होने से 52 लोगों की मौत हुई।

1999 - अमेरिकी वैज्ञानिक डाक्टर रिचर्ड सीड द्वारा एक वर्ष के अंदर मानव क्लोन बनाने की घोषणा ।

1999 - विश्वभर में हज़ारों कम्प्यूटरों को चेर्नोबिल वायरस ने ठप्प किया।

2001 – अमेरिकी बिजनेसमैन डेनिस एंथनी पहले अंतरिक्ष पर्यटक बने।

2001 - पहला अंतरिक्ष सैलानी टेनिस टीटो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना।

2002 - बुकर पुरस्कार का नया नाम 'मैन बुकर प्राइज फ़ॉर फ़िक्शन' रखा गया, पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के जनमत संग्रह को वैध करार दिया।

2003 – दुनिया भर में कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसी दिन काम के दौरान मारे गए मजदूरों को भी याद किया जाता है।

2004 - थाबोम्बेकी ने दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। 

2004 - थाइलैंड में पुलिस चौकी पर हमले में 122 लोगों की मृत्यु।

2007 – श्रीलंका का हराकर आॅस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व चैंपियन बना।

2008 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरों) ने पीएसएलवी-सी9 के साथ 10 सैटेलाइट एक साथ छोड़कर एक नया इतिहास रचा।

2008 - मलेशिया में भारतीय मूल के दस सांसदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 

2008 - पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो को मरणोपरान्त प्रतिष्ठित टिपरी इंटरनेशनल पुरस्कार प्रदान किया गया।

2019 - चीन-पाकआर्थिक कॉरिडोर के तहत दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर।

2019 - इंडोनेशिया में जबरदस्त बाढ़ से 10 की मौत , हजारों लोग बेघर हुए।

2019 - पेइचिंग में भारत निशानेबाजी विश्‍व कप में तीन स्‍वर्ण और एक रजत जीत कर पदक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर।

2019 - करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के करीब खुदाई में मिला 500 साल पुराना कुआं।

2019 - 17 वर्षीय भारतीय छात्रा ने मिसाल कायम की ,प्रवेश के लिए सात अमेरिकी विश्वविद्यालयों में चयनित।

2019 - हिसार की रहने वाली 16 वर्ष की शिवांगी पाठक ने सबसे कम उम्र में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया ।

2020 - केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए "पीटरबर्ग क्लाइमेट डायलॉग" के 11वें सत्र में भाग लिया।

2020 - एशियाई विकास बैंक ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में मदद के लिए भारत को डेढ़ अरब डॉलर के ऋण की मंजूरी दी।

2021 - बंगलादेश में ढाका और कई हिस्सों में सुबह 08: 21पर आए भूकंप की रियक्टर पैमाने पर तीव्रता 6 अंक थी। 

2021 - सिंगापुर सरकार ने भारत की कोविड महामारी को दौरान मदद के लिए 256 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे।

2022 - अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में हुए दो अलग - अलग विस्फोटों में करीब 9 लोगों की मौत व करीब 13 अन्य घायल हुए।

2022 - प्रधानमंत्री ने उद्योगपति रतन टाटा के साथ असम के लिए 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखी व 6 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया।

2022 - भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने किशनगढ़ हवाई अड्डे पर गगन आधारित एलपीवी दृष्टिकोण प्रक्रिया का उपयोग करके सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।

2023 - PM मोदी ने देश को 91 FM ट्रांसमीटर्स की सौगात दी।

2023 -  युद्धग्रस्त सूडान से 754 और भारतीय स्वदेश लौटे।

2023 - रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले किए जिनमें 25 लोगों की मौत हुई व 17 घायल हुए।

2023 - विश्व बैंक ने बांग्लादेश में तीन नई परियोजनाओँ के लिए एक अरब 25 लाख डॉलर का कर्ज मंजूर किया।

2024 - ओक्लाहोमा में कम से कम 37 रात्रिकालीन बवंडरों के कारण व्यापक तबाही व चार लोगों की मौत हुई।


*28 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति👉*


1791 - हरि सिंह नलवा - महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष (कन्फर्म नहीं)।

1897 - ये जियानयिंग - चीन में सेना प्रमुख के अध्यक्ष थे।

1924 - केनेथ कौंडा - ज़ाम्बिया के पहले राष्ट्रपति थे।

1929 - भानु अथैया - भारतीय फ़िल्मों की प्रसिद्ध ड्रेस डिज़ाइनर।

1940 - समीर रंजन बर्मन - त्रिपुरा के भूतपूर्व सातवें मुख्यमंत्री थे।

1971 – हिंदी फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक निखिल आडवाणी का जन्म हुआ।

1981 - अनुप्रिया पटेल भारत की सोलहवीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर सीट से सांसद व सबसे युवा मंत्री।


*28 अप्रॅल को हुए निधन👉*


1719 - फ़र्रुख़ सियर - एक मुग़ल बादशाह था (कन्फर्म नहीं)।

1740 - बाजीराव प्रथम, मराठा साम्राज्य का महान् सेनानायक था।

1740 - मस्तानी - बाजीराव प्रथम की दूसरी पत्नी थी (कन्फर्म नहीं)।

1955 - थ्रिस्सुर वेंगाराम सुन्दरम अयंगर - भारतीय उद्योगपति और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अग्रणी उद्यमी थे।

1992 - विनायक कृष्ण गोकाक - 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकारों में से एक।

2020 - लिवरपूल के पूर्व खिलाड़ी माइकल रॉबिन्सन का निधन।

2021 - अंतरिक्ष यात्री माइकल कॉलिन्स (90) का निधन हुआ।

2022 - बॉलीवुड, दक्षिण भारतीय और अंग्रेजी फिल्म अभिनेता सलीम गौस (70) का निधन हुआ।

2023 - प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एन. गोपालाकृष्णन (68) का निधन हुआ।

2023 - ब्रिटिश आधुनिक पेंटाथलीट और ओलंपिक चैंपियन जेरेमी रॉबर्ट " जिम " फॉक्स ओबीई (81) का निधन हुआ।

2023 - न्यूजीलैंड नेटबॉल कोच और प्रशासक ताइनी मारेमारे जैमिसन ओबीई (95) का निधन हुआ।

2024 - अमेरिकी युद्ध अपराधी विलियम कैली जूनियर (80) का निधन हुआ।


*28 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 श्री दामोदर देवता तिथि (आसाम , पंचांगभेद)।

🔅 वज्रेश्वरी पालकी।

🔅 गुरु श्री अंगददेव जयन्ती (प्राचीनमतानुसार)।

🔅 श्री कुन्थुनाथ जी जन्म - तप - मोक्ष (जैन , बैशाख शुक्ल प्रतिपदा)।

🔅 श्री समीर रंजन बर्मन जन्म दिवस।

🔅 श्री विनायक कृष्ण गोकाक स्मृति दिवस।

🔅 विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दिवस { World Day for Safety and Health at Work (UN , ILO)}.


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय  हो जी ।🌻




Share:

रविवार, 27 अप्रैल 2025

रोहिणी की झुग्गियों मे लगी भीषण आग, दो बच्चों की मौत

 




दिल्ली। रोहिणी के सेक्टर-17 स्थित झुग्गियों में रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद एक के बाद एक कई बिज्जू फटे। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई और करीब 150 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इसके अलावा आग से कई पेड़ भी झुलस गए।

फ़ायर विभाग के 18 दस्ता आग पर एतिहासिक सफलता प्राप्त करने के लिए सूचना पर सुझाव दिए गए हैं। गुस्साए लोगों ने एक गाड़ी का शीशा फोड़ दिया।


रोहनी सेक्टर 17 आग: हादसे में जान गंवाने वाले चार साल के आलम शेख के पिता मिट्ठू और उनकी मां चीना।हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान 3 साल की बच्ची सादिया और 4 साल की आलम के रूप में हुई है। लोगों का आरोप है कि फ़ायर की निगल से निगल लिया गया है। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका। मामले की जांच जारी है।

Share:

भारत पाकिस्तान से व्यापार करेगा बंद, पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का होगा बड़ा नुकसान..

     


1. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के कुछ दिन बाद, कनाडाई फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के व्यापार को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है।


*CAIT के एक बयान के अनुसार, प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रॉजेक्ट कम्यूनिटी ने पाकिस्तान के सभी प्रकार के समर्थकों और सहयोगियों को तुरंत बंद करने का निर्णय लिया है।

Share:

मुख्यमंत्री जी ने किया गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण

  



आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिला के मल्लावां व माधोगंज विकास खंड में गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हसनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेस वे के हेलीपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलने वाली एक्सप्रेस वे को देखा। उन्होंने कार से करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक्सप्रेस वे को समय सीमा के तहत गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। जिले में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से विश्राम के लिए प्रस्थान किया गया। इस कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में इस पद पर कार्यरत हैं।

Share:

भारत के एक्शन के बाद बिलावल भुट्टो की हेकड़ी, अब कहा- 'बातचीत से निकलेगा समाधान'..!*

 



1. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। 


2. भारत ने आर्टिस्ट को पनाह देने के लिए दर्शकों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। 


3. इस बीच विदेशी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के साथ अब बातचीत करने की शुरुआत की है। 


*उसने कहा कि बातचीत से ही समाधान निकलेगा।


Share:

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार




𝟐𝟳 - 𝐀𝐏𝐑𝐈𝐋 - 𝟐𝟎𝟐𝟓



  *   उत्तर कोरिया ने नया युद्धपोत का अनावरण किया, जिसमें किम जोंग उन भी उपस्थित थे


  *  पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि भारत द्वारा जल संधि पर रोक लगाए जाने से संघर्ष हो सकता है


  *  कर्नल तैमूर राहत - पाकिस्तान के राजनयिक जिन्होंने भारत के विरोधियों की तरफ "गला काटने" का इशारा किया


    *1024 से अधिक बांगलादेशी प्रवासी अहमदाबाद और सूरत में


  *  हिंदू शरणार्थी पाक-प्रायोजित आतंकवादी हमले के विरोध में अवैध निर्वासन के खिलाफ याचिका दायर करते हैं


   *  रक्षा कवरेज पर मंत्रालय ने जारी किया परामर्श


   *  पाकिस्तान के राजनयिकों को दिल्ली में MEA मुख्यालय में प्रवेश से वंचित किया गया


 *    ईरान पोर्ट विस्फोट, 18 की मौत 800 से अधिक घायल(संख्या में बदलाव अपेक्षित)


   * असम में 10 लोग गिरफ्तार, पाक-समर्थक पोस्ट पर पहलगाम हमले के बाद


   * झारखंड में 4 आतंकवादी गिरफ्तार


   * J&K में AK-47 और AK-74 बरामद



  * J&K निवासी ने LOC के पास बंकर साफ किए


  * पाकिस्तान की फार्मा संकट गहराया, भारत व्यापार पर प्रतिबंध



 *भारतीय वायुसेना द्वारा NOTAM घोषित


   * J&K में अब तक 8 आतंकवादियों के घर ध्वस्त किया


     *चीन ने शिनजियांग सैन्य क्षेत्र में PLA अभ्यास का वीडियो जारी किया


    *बलूच समूह ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 हमले किए


    *उत्तराखंड पुलिस ने साहिल खान को पाक-समर्थित आतंकवादी हमले के खिलाफ टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- IAS सैमुअल पॉल एन को अतिरिक्त चार्ज दिया गया, GST अपर आयुक्त कानपुर का अतिरिक्त चार्ज मिला, IAS सैमुअल पॉल एन MD KESCO को मिला अतिरिक्त चार्ज, IAS एम देवराज ने शशांक शेखर को पद से हटाया, प्रमुख सचिव राज्य कर ने अपर आयुक्त राज्य कर को हटाया, टैक्स चोरी की शिकायतों को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की, कानपुर में GST चोरी, अफसरों के बीच चल रही थी खींचतान.


➡लखनऊ- डिजिटल अरेस्ट गिरोह को खाते देने वाले 2 लोग गिरफ्तार , जाली आधार का करते थे इस्तेमाल, लाखों का किया ट्रांजेक्शन, खुद को CBI, क्राइम ब्रांच, नारकोटिक्स का अफसर बताते थे, डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार, दो शातिर जालसाजों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, आरोपी जालसाज गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराते थे, कब्जे से जाली आधार कार्ड, चेकबुक और पासबुक बरामद, बैंक खातों से लिंक सिम कार्ड, कार, अन्य सामान बरामद , वीरेंद्र, सुरजीत ने लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन की बात कबूली.


लखनऊ- समाजवादी पार्टी की आज होगी बड़ी बैठक, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की अहम बैठक, बैठक में प्रदेश भर के कार्यकर्ता, नेता पहुंचे, अखिलेश यादव बैठक को करेंगे संबोधित, 2027 के चुनाव की रणनीति पर होगी बैठक, अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र


➡लखनऊ- चिकनकारी कंपनियों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी, ठगी कर रहे युवती और उसके दो साथी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए फंसाते थे शातिर ठग, एसटीएफ ने आरोपियों को कोलकाता से पकड़ा, गिरफ्तार आरोपियों में होटल मैनेजमेंट का छात्र सईद , बीकॉम का छात्र जाबिर और 12वीं पास जैनब भी शामिल 


➡लखनऊ- निराश्रित महिला पेंशनरों का सत्यापन करवाएगी सरकार, महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव ने दिया आदेश, 25 मई तक महिला पेंशनरों का सत्यापन करवाने का आदेश, तीन चरणों में महिला पेंशनरों का होगा सत्यापन, 34 लाख से अधिक महिलाओं को पेंशन का मिलेगा लाभ


➡मेरठ- JE मीटर मनोज कुमार ने किया सुसाइड अटेम्प्ट, AE मीटर मोनिका, XEN राजकपूर कर रहे उत्पीड़न, छोटे कर्मियों के साथ अफसरों का अभद्र व्यवहार है, निविदा कर्मियों को दलाली के लिए लगाया गया-पीड़ित, निजी अस्पताल में भर्ती जेई की हालत में अब सुधार है, चंदा करके पीड़ित JE का इलाज करा रहा है जेई संगठन, चीफ इंजीनियर के घेराव के बाद AE मोनिका का तबादला, XEN राजकपूर के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नही, पत्नी को सुसाइड नोट भेजकर किया आत्महत्या का प्रयास


➡रायबरेली- इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान में आग लगने से मची अफरा तफरी, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई, आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप चौराहा की घटना


➡बुलंदशहर- पुलिस की मोटर चोर गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश इस्तेखार घायल, इस्तेखार का साथी सद्दाम भी गिरफ्तार, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपियों पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं 8-8 मुकदमें, बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप, तमंचा कारतूस बरामद, ग़ुलावठी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़


➡ललितपुर- LUCC फर्जी चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, लुभावनी स्कीमों से निवेश कराता था लोगों के पैसे, कम समय में कम्प्यूटर ऑपरेटर से बना डारेक्टर, भगोड़ा समीर अग्रवाल का करीबी बताया गया राघवेंद्र सिंह, फर्जी चिटफंड कंपनी से जुड़े 37 आरोपी जा चुके हैं जेल, निवेशकों के पैसों से एजेंटों ने लग्जरी गाड़िया, जमीनें खरीदीं, 10 हजार करोड़ का फ्रॉड, ED, CBI मामले की कर रही जांच


➡एटा - बीमारी के चलते सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, हेमंत वर्मा की हालत बिगड़ने पर कराया था भर्ती, सब इंस्पेक्टर को चिकित्सक ने किया मृत घोषित, SSP,ASP ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना, SSP के अनुसार पीलिया से ग्रसित थे SI हेमंत वर्मा, मृतक सब इंस्पेक्टर हेमंत वर्मा 2015 बैच के थे दारोगा, जनपद हापुड़ के पिलखुवा के निवासी हैं हेमंत वर्मा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस भेजा, एटा के मिरहची थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात


➡सिद्धार्थनगर- लापरवाही पर प्रतिसार निरीक्षक समेत 3 निलंबित, SP अभिषेक महाजन ने तीनों को किया निलंबित, प्रतिसार निरीक्षक बीएन गुप्ता निलंबित किए गए, मोहाना थाने में तैनात दारोगा वीरेन्द्र यादव निलंबित, बांसी कोतवाली में तैनात दरोगा जियाल्लाह निलंबित, DIG बस्ती दिनेश पी सिद्धार्थनगर दौरे पर गए थे, उन्होंने पुलिस लाइन,बांसी, मोहाना थाने का निरीक्षण किया था, DIG के निरीक्षण करके जाने के बाद ये कार्रवाई हुई


➡अलीगढ़ - PM अमृत योजना, CM ग्रेड योजनाओं में कामों में धांधली, योजनाओं के तहत निर्माण कार्यों में हो रही है धांधली, मेयर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त विनोद मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन कार्य पर चलवाया बुलडोजर, शक्ति नगर पोखर की रिटर्निंग दीवार में घटिया सामग्री, मेयर, नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर लगाया 5 लाख जुर्माना, सीएम ग्रेड की सड़कों के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती, कार्यदाई संस्था पर लगाया गया 10 लाख रुपये का जुर्माना, लापरवाही बरतने वाली संस्थाएं होंगी ब्लैक लिस्ट- मेयर


➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से नरेन्द्र नाम का बदमाश घायल , पुलिस ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती , कब्जे से अवैध पिस्टल, खोखा, कारतूस, बाइक बरामद, पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर, काफ़ी समय से था फरार , बदमाश ने व्यक्ति के ऊपर अवैध तमंचे से की थी फायरिंग, ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस की मुठभेड़


➡संभल - BJP नेता के भाई कपिल की स्क्रैप फैक्ट्री का मामला, फैक्ट्री मालिक कपिल सिंघल की बढ़ सकती है मुश्किलें, पुलिस ने जब्त किए स्क्रैप फैक्ट्री से गाड़ियों के पार्ट्स, दो दर्जन से अधिक इंजन, नम्बर प्लेट,चेसिस बरामद किए, नम्बर प्लेट के हिसाब से पहुंचा जाएगा वाहन मालिकों तक, गाड़ियां काटने में प्रक्रिया पूरी थी या नहीं, पता लगाया जाएगा, कपिल के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने की थीं तालाबंदी, थाना केला देवी क्षेत्र के गांव रझेड़ा में स्थित है स्क्रैप फैक्ट्री


➡श्रावस्ती - सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में श्रावस्ती का शानदार प्रदर्शन , UP हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में बनाई खास जगह , स्वास्थ्य सेवाओं के 15 इंडिकेटर्स पर जारी की गई रैंकिंग, गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत जांच एवं टीकाकरण, TB मरीजों की जांच एवं उपचार में भी शानदार प्रदर्शन , बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में भी श्रावस्ती जिला अव्वल, आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली उपलब्धि , शानदार प्रदर्शन के लिए CMO ने कर्मियों का जताया आभार


➡बरेली- खनन की शिकायत करना किसानों को पड़ा महंगा, पुलिस इंस्पेक्टर ने किसानों को जमकर हड़काया, गाली देने, जेल की धमकी देने का वीडियो वायरल, किसानों ने फसल बर्बाद करने का लगाया था आरोप, माफियाओं के डंपर से फसल बर्बाद करने का था आरोप, इंस्पेक्टर सीबीगंज ने 2 डंपर पकड़े, बिना कार्रवाई छोड़ा, किसानों ने पूरे मामले की सांसद से की शिकायत, सीबीगंज थाना क्षेत्र के वोहित गांव में चल रहा था खनन


➡हमीरपुर - किशोरी को अपहरणकर्तां से मुक्त कराने आई पुलिस हादसे का शिकार, पुलिस की स्कॉर्पियो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, किशोरी को बरामद कर वापस जा रही थी पुलिस टीम, दारोगा, कांस्टेबल, बरामद किशोरी सहित 8 लोग गंभीर घायल, किशोरी की हालत नाजुक, सभी घायल कानपुर रेफर, कानपुर देहात के रूरी पारा की पुलिस ने किशोरी को किया था बरामद, मौदहा में रहने वाले एक युवक ने किशोरी को किया था अगवा, दुर्गा देवी मोड़ के पास नेशनल हाईवे 34 में हादसा.


➡कानपुर- छत के रास्ते घर में उतरे शातिर चोर, नगदी समेत लाखों के जेवर किए पार, लाइसेंसी बंदूक के 10 कारतूस भी चोरी किए, बक्सा, अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की. सुबह जागने पर हुई घटना की जानकारी, पुलिस को दी सूचना, जांच पड़ताल जारी, सजेती क्षेत्र के बावन गांव की घटना.


➡सहारनपुर- निहाल खेड़ी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला , तीन नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज , मृतक राहुल की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कास्थवाड़ा निवासी फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज, मालिक नफीस, बेटे नदीम, कासिफ, अज्ञात पर केस, सहारनपुर देवबंद क्षेत्र का मामला


➡ललितपुर- जेसीबी से कई ट्रॉली मिट्टी का अवैध खनन, ग्रामीणों का पंचायत की भूमि के खनन का आरोप , बड़े गड्ढों में तब्दील हो गईं कृषि ग्राम सभा की जमीनें,. महरौनी क्षेत्र ग्राम पंचायत नेकोरा का मामला


➡केदारनाथ- केदारनाथ में बिगड़ा हुआ है मौसम का मिजाज, बर्फबारी का सिलसिला जारी, हो रही कड़ाके की ठंड, बीते एक सप्ताह से केदारनाथ में मौसम बिगड़ा है, सुबह धूप, दोपहर में बादल छाने के बाद बारिश, रात को तापमान माइनस 2-3 डिग्री तक पहुंच रहा, पहाड़ियों पर रोज हल्की बर्फबारी भी हो रही है 


➡देहरादून- 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ, खेल मंत्री रेखा आर्य मल्टीपर्पज हॉल में की शुरूआत, उत्तराखंड ताइक्वांडो एशोसिएशन की ओर से आयोजन, विभिन्न राज्यों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल, सभी खेल को जीवनशैली को हिस्सा बनाएं- रेखा आर्य.

Share:

खनन की शिकायत करना किसानों को पड़ा महंगा

 बरेली: 


 किसानों ने माफियाओं के डंपर से फसल बर्बाद करने का लगाया आरोप

 पुलिस इंस्पेक्टर ने किसानों को गाली दी और जेल की धमकी दी

 वीडियो वायरल, किसानों को जमकर हड़काया

इंस्पेक्टर ने 2 डंपर पकड़े, लेकिन बिना कार्रवाई छोड़ दिए

किसानों ने सांसद से की पूरी घटना की शिकायत

 सीबीगंज थाना क्षेत्र के वोहित गांव में


चल रहा था खनन

Share:

आज का राशिफल



      

 *27 अप्रैल 2025 , रविवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं व कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आप नौकरी में परिवर्तन की तलाश में हैं तो आपको आज कई अवसर मिल सकते हैं। धन निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। प्रबंधन क्षेत्र के छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगें। सहयोगात्मक भावना होगी , कुछ तनावपूर्ण रिश्तों का अंत संभव है। स्वास्थ्य लाभ होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । इस अवधि में नियोजित कार्य बहुत अधिक परिणाम नहीं दिखाएगा, किन्तु  परिणाम जो भी हों, सकारात्मक होंगें। आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए दिन शुभ है। यदि आपने किसी को पैसे उधार दिए थे, तो उसे पाने के लिए सौहार्दपूर्ण समझौता करना श्रेयकर रहेगा। कोर्ट के बाहर मुकदमे का निपटारा होगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन आपके अनुकूल होगा । आप अपनी नौकरी में बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। विदेश यात्रा भी संभव है। आप अपनी संभावनाओं के उत्थान की आशा भी कर सकते हैं क्योंकि आप अपनी वर्तमान नौकरी से अधिक पसंदीदा स्थान पर स्थानांतरित हो सकते हैं। आज आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी। छात्र अपनी पढ़ाई में अच्छा करेंगे।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा । व्यवसायियों को नए रुझान और रास्ते मिलेंगे जो उनकी नकदी में वृद्धि करेंगें। आज आपकी वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत होगी। आपके द्वारा की गई बचत, आपके परिवार के लिए लाभकारी साबित होगी बुजुर्ग अपने बच्चों को सफलता प्राप्त करते हुए देख खुश होंगे।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी लिए हो सकता है बाकी दिन मिलाजुला रहेगा। काम के दौरान आप वैचारिक मतभेदों को लेकर अपने सहयोगियों के साथ संघर्ष में आ सकते हैं, इसलिए आपको व्यावहारिक रहने की आवश्यकता है। आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपके बारे में अलग राय रखेंगे और दूसरों का पक्ष ले सकते हैं।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आज आप अपने अधीनस्थ अथवा सहयोगी को संवेदनशील मुद्दों को समझाने में मदद कर सकतें हैं। व्यापारी वर्ग ग्राहकों की पसंद में दिलचस्पी लेंगे और आसानी से आर्थिक लाभ अर्जित कर पाएंगे। अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवन साथी मिल सकता है। आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अच्छी ख़बरें मिलेंगीं।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा व आपका आर्थिक पक्ष अस्थिर हो सकता है। आपके आलोचक और शत्रु आपके लिए समस्याएं पैदा करेंगे  किन्तु आप कूटनीति के प्रयोग से उन्हें चुप करा सकते हैं। आपका दैनिक कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। नौकरीपेशा जातक पूर्व में अपने द्वारा किए गए शुभ कृत्यों के लिए आज मान्यता प्राप्त करेंगे।


*ये राशिफल डायरेक्ट हमसे प्राप्त करें* 

*Whatsapp* 

https://whatsapp.com/channel/0029VaA6qkB7oQhib8XbL83m/21788


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बेहतरीन होगा । आज खुद के लिए जोखिम लेने की क्षमताओं पर अंकुश लगाना बेहतर होगा। यदि आपने पहले से भी जोखिम उठाए हैं तो उन्हें उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। निवेश समझदारी से करें अन्यथा आर्थिक पक्ष अस्थिर हो सकता है। अपने काम की वजह से आपको लगातार यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । आज आप प्रेम संबंधों में लिप्तमढ जातक अपने साथी के साथ  भावनात्मक परिवेश में एक नया समीकरण विकसित कर पाएंगे। आज व्यावसायिक और व्यापारी सभी गतिविधियों में काफी प्रगति होने की संभावना है। आर्थिक रूप से भी आज का समय उत्कृष्ट है। स्वास्थ्य में लाभ होगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन आपके अनुरूप वह परिस्थितियों के अनुरूप दोनों तरह से होगा। व्यापारिक सन्दर्भ में विलय हो सकतें हैं। प्रतिकूल समय है, कार्य स्थल पर बार-बार परिवर्तन आपको भ्रमित कर सकता है। प्रेम संबंधों के लिए यह एक अच्छा समय है। बुजुर्ग अपनी संस्कृति, जीवन शैली और तीर्थयात्रा के प्रति अधिक रुचिवान होंगें। विवाहित जातकों को जीवनसाथी की तरफ से तनाव मिल सकता है। 


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शुभ रहेगा। आज आप व्यापारिक एव व्यावसायिक सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपने प्रयासों से चौतरफा सफलता प्राप्त करेंगे और आपकी शक्तियां बढ़ेंगी। आप अपने द्वारा किए गए किसी भी निवेश में लाभ प्राप्त करेंगे और मन संतुष्ट एव शांत रहेगा। यदि आप एक जीवनसाथी की खोज कर रहे हैं, तो यह समय अच्छा है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए शानदार साबित होगा। कठिन समय के बाद आखिरकार आप अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ सुकून देख सकेंगे। आप अपनी कड़ी मेहनत और श्रम के लिए इनाम की उम्मीद कर सकते हैं। आपको अपनी नौकरी में पदोन्नति मिलेगी। प्रेम संबंधों में आप सावधानी बरतें। स्वास्थ्य सुधार निश्चित है।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷



        🙏धन्यवाद।🙏

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789