ग्राम भरौली में दर्जनों परिवार सड़क सुविधा से वंचित
*चकबंदी के बाद बंद हुआ रास्ता, बरसात में बीमारों और बच्चों को होती है भारी परेशानी*
रूद्रपुर, देवरिया। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरौली में हरिजन एवं सवर्ण परिवारों को आवागमन हेतु अब तक समुचित रास्ता उपलब्ध नहीं कराया गया है। गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रघुपति हरिजन के परिवार सहित कई हरिजन तथा सवर्ण परिवार रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी से पूर्व गांव में रास्ता था, लेकिन चकबंदी के पश्चात वह बंद कर दिया गया, जिससे आज तक कोई स्थायी वैकल्पिक रास्ता नहीं बन सका।
बरसात के मौसम में स्थिति अत्यंत भयावह हो जाती है। सड़क के अभाव में रास्ते में घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे महीनों तक पढ़ाई से वंचित रहते हैं और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना कठिन हो जाता है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समाधान न होने पर अब उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी, रुद्रपुर हरिशंकर लाल को पत्र लिखकर शीघ्र स्थायी पक्के रास्ते की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुनवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे। इस दौरान मुकेश कुमार, संदीप कुमार, हरिलाल, ज्ञानती देवी, सुमन देवी, कपिलदेव आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों की मांगें न केवल उनके मौलिक अधिकारों से जुड़ी हैं, बल्कि यह शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता की भी परीक्षा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें