दिल्ली। रोहिणी के सेक्टर-17 स्थित झुग्गियों में रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद एक के बाद एक कई बिज्जू फटे। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई और करीब 150 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इसके अलावा आग से कई पेड़ भी झुलस गए।
फ़ायर विभाग के 18 दस्ता आग पर एतिहासिक सफलता प्राप्त करने के लिए सूचना पर सुझाव दिए गए हैं। गुस्साए लोगों ने एक गाड़ी का शीशा फोड़ दिया।
रोहनी सेक्टर 17 आग: हादसे में जान गंवाने वाले चार साल के आलम शेख के पिता मिट्ठू और उनकी मां चीना।हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान 3 साल की बच्ची सादिया और 4 साल की आलम के रूप में हुई है। लोगों का आरोप है कि फ़ायर की निगल से निगल लिया गया है। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका। मामले की जांच जारी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें