Good Daily News...


रविवार, 30 जून 2024

विराट कोहली संन्यास के ऐलान के बाद हुए भावुक, अनुष्का शर्मा का आया रिएक्शन, बोलीं- 'मुझे इस आदमी से प्यार है,






T20 World Cup Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में विराट कोहली की 76 रनों की सधी हुई पारी ने भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला दी। इंडियन क्रिकेट टीम की जीत के बाद हर एक भारतीय की आंखें नम हो गईं। विराट कोहली भी अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाए। उन्होंने जीत पर खुशी जताते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट कोहली की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारत की जीत और पति विराट कोहली पर अपना रिएक्शन दिया है।अनुष्का शर्मा ने पोस्ट में तिरंगे और ट्रॉफी के साथ विराट कोहली की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मुझे इस आदमी से प्यार है। खुशकिस्मत हूं कि मैं तुम्हें अपना 'घर' कहती हूं। अब इसका जश्न मनाने के लिए पानी के ग्लास छलकाओ।' फैंस ने पोस्ट में लिखा, 'हमें भी इस आदमी से प्यार है।

Share:

अयोध्या के लाल ने किया कमाल शूटिंग में जीता गोल्ड

 


अयोध्या।

देवेश कुमार ने जीता गोल्ड 

श्रीलंका में हुए शूटिंग प्रतियोगिता में देवेश कुमार पिंटू अयोध्या उत्तर प्रदेश भारत से गोल्ड मेडल जीता 

भारत की तरफ से शॉटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे दो मेडल देवेश कुमार को मिला एक गोल्ड एक सिल्वर 

देवेश कुमार भवदीय शूटिंग रेंज के खिलाड़ी है 

इस जीत पर अपने कोच शनि कुमार वर्मा को बधाई दी 

देवेश कुमार की इस जीत पर भवदीय ग्रुप के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये




 लखनऊ।

जनता दरबार में आई शिकायतों पर सीएम योगी नाराज 

जमीन पर कब्जे की शिकायतें सुनकर सीएम नाराज 

जमीन पैमाइश में हीलाहवाली के कई मामले आए

सीएम योगी ने संबंधित जिलों के डीएम से कहा

तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं-सीएम योगी 

अधिकांश शिकायतें जमीन कब्जे,पैमाइश से जुड़ी थीं- सीएम

सीएम ने जल्द से जल्द कार्रवाई के दिए निर्देश।

Share:

गोलियों से फिर दहला हरदोई का पाली क्षेत्र पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग





हरदोई।

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने की फायरिंग।

फायरिंग में एक पुरुष की मौत एक महिला गंभीर रूप से घायल वहीं दो अन्य भी हुए घायल।

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए अमन और उसकी गर्भवती बहन दयावती को हरदोई से लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया था रेफर।

जहां इलाज के दौरान अमन की हुई मौत- दयावती का गंभीर हालत में चल रहा इलाज।

एक पक्ष से रिजवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमन के घर पर किया था हमला।

मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में बनी तनाव की स्थिति।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी।

क्षेत्र में भारी पुलिस बल किया गया तैनात।

घटना में घायल दो अन्य का हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज।

पाली में एक माह पूर्व भी दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद युवराज सिंह की हुई थी मौत- जिसके बाद कई संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद बढ़ा था क्षेत्र में तनाव,,

हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव का मामला।

Share:

टेस्ट क्रिकेट का ये स्पेशलिस्ट खिलाड़ी जब कोच बना तो उसी वेस्टइंडीज में भारत को टी 20 फार्मेट का विश्व चैंपियन बना दिया


   


टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ बतौर कप्तान 2007 के वेस्टइंडीज में ही आयोजित हुए 50 ओवर के वर्ल्डकप में पहले ही राउंड में बांग्लादेश और श्रीलंका से शर्मनाक ढंग से हारकर बाहर हो गए थे


टेस्ट क्रिकेट का ये स्पेशलिस्ट खिलाड़ी जब कोच बना तो उसी वेस्टइंडीज में भारत को टी 20 फार्मेट का विश्व चैंपियन बना दिया


इमोशन्स देखिये कोच राहुल द्रविड़ के......शायद ही पहले कभी on स्क्रीन राहुल द्रविड़ को इतना खुश किसी ने देखा है.......


इतिहास बनते नही....इतिहास लिखे जाते हैं।


वेलडन राहुल द्रविड़.....यादगार रहा बतौर कोच आपका कार्यकाल


आपके कोच रहते भारत टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचा


50 ओवर वर्ल्डकप में बिना एक भी मैच हारे भारत फाइनल में पहुंचा


20 ओवर वर्ल्डकप में भी भारत बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंचा....और अंततः विश्वविजेता भी बना


दुनिया के पहले ऐसे कोच बने जिन्होंने अपनी टीम को T20 और 50 ओवर वर्ल्ड कप दोनों फॉर्मेट में बिना एक भी मैच हारे फाइनल तक पहुंचाया।

Share:

मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे........

 लखनऊ।





1988 बैच के आईएएस अफसर हैं मनोज कुमार सिंह।

मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है।

*दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं मिला सेवा विस्तार।

दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर सीएम ने लिया निर्णय।

मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे।

मनोज सिंह के मुख्य सचिव बनने का आदेश जारी हुआ।

आज दोपहर बाद मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे मनोज सिंह।

Share:

भारत बना विश्व विजेता, रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को दी बड़ी मात

 


*June 29, 2024, 23:37 IST*


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत की ओर से रखे गए 177 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन बनाकर 7 रन से मुकाबला हार ।


भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)  के बीच अभी तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने इनमें से 14 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 6 मैचों में भिड़ी हैं जहां भारत को 4 में जीत मिली है वहीं साउथ अफ्रीका के नाम 2 जीत है। बारबाडोस में शनिवार को 46 प्रतिशत बारिश के चांस हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मैच के बीच में बारिश खलल डाल सकती है।


भारतीय टीम पिछले 5 टी20 में से 4 जीते हैं जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है वहीं साउथ अफ्रीका ने पिछले 5 में से पांचों मैच अपने नाम किया है।


भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।


साउथ अफ्रीका की संभावित XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानेसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी।


*भारत टी20 में दूसरी बार बना चैंपियन:*


भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है।


*पंड्या ने मिलर को भेजा पवेलियन, भारत को मिली जीत की सुगंध:*


भारतीय टीम जीत की दहलीज पर है। हार्दिक ने डेविड मिलर को आउट करमैच में रोमांच पैदा कर दिया।


*बुमरह ने यानेसन को किया आउट:*


जसप्रीत बुमराह ने मार्को यानेसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने यानेसन को 2 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।


*क्लासेन आउट, स्कोर 151 रन:*


हार्दिक पंड्या ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। क्लासेन 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।


*क्लासेन की फिफ्टी:*


हेनरिक क्लासेन ने मैच में रोमांच ला दिया है। क्लासेन अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका को 24 गेंदों पर 26 रन की जरूरत है।


*अर्शदीप ने डिकॉक को भेजा पवेलियन, स्कोर 109/4:*


अर्शदीप सिंह ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। डिकॉक को अर्शदीप ने कुलदीप के हाथों बाउंड्री के नजदीक कैच कराया। साउथ अफ्रीका ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं।


*साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, स्टब्स आउट:*


अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। स्टब्स 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 73 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।


*साउथ अफ्रीका फिफ्टी:*


साउथ अफ्रीका ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी मोर्चे पर है।  साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब 72 गेंदों पर 115 रन की जरूरत है जबकि भारत को 8 विकेट की तलाश है।


*साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका, कप्तान मार्करम भी आउट:*


बुमराह के बाद अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। कप्तान एडेन मार्करम सस्ते में आउट हो गए। अर्शदीप की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाकर चलते बने। मार्करम 4 रन बनाकर आउट हुए।


*बुमराह ने हैंड्रिक्स को किया क्लीन बोल्ड:*


जसप्रीत बुमराह ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. बुमराह ने ओपनर रीजा हैंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. रीजा 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका को पहला झटका 7 रन पर लगा।


*साउथ अफ्रीकी बैटिंग शुरू, हैंड्रिक्स-डिकॉक क्रीज पर उतरे:*


साउथ अफ्रीका की टीम 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतर चुकी है। रीज हैंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं।


*भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 177 रन का टारगेट:*


भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का टारगेट रखा है। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए। कोहली ने सबसे अधिक 76 रन की पारी खेली जबकि साउथ अफ्रीका के लिए  नॉर्किया और महाराज ने दो दो विकेट चटकाए।


*कोहली 76 रन बनाकर आउट:*


भारतीय टीम ने 163 के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गंवा दिया।  कोहली ने 76 रन की पारी खेली। शिवम दुबे का साथ देने हार्दिक पंड्या आए हैं।


*कोहली का अर्धशतक:*


विराट कोहली अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने 48 गेंदों पर अपना पचासा ठोका। भारत ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं।


*अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट, भारत को चौथा झटका:*


भारतीय टीम ने अपना चौथा विकेट अक्षर पटेल के रूप में खो दिया। अक्षर पटेल 47 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत ने चौथा विकेट 106 रन पर गंवाया।


*भारत का स्कोर 100 के पार:*


भारतीय टीम ने 14वें ओवर में 100 रन पूरे किए। अक्षर पटेल ने छक्का जड़ भारत के स्कोर को सौ रन के पार पहुंचाया। कोहली और अक्षर के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।


*10 ओवर में भारत का स्कोर 75/3:*


भारत ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। कोहली और अक्षर पटेल मोर्चे पर डटे हुए हैं।  कोहली 36 और अक्षर पटेल 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।


*भारत के 6 ओवर में स्कोर 45/3:*


भारत ने पावरप्ले में 3 विकेट पर 45 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं।


*सूर्यकुमार यादव आउट, भारत के 3 विकेट गिरे, स्कोर 39/3:*


भारतीय क्रिकेट ने शुरुआती 5 ओवरों में अपने 3 विकेट गंवा दिए। सूर्या को रबाडा ने क्लासेन के हाथों कैच कराया। सूर्या 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन बनाए हैं।


*रोहित-पंत आउट, स्कोर 23/2:*


भारत ने शुरुआती 2 ओवर में अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं। रोहित के बाद पंत भी पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने दूसरे ओवर में अपने दोनों विकेट गंवाए। पंत खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों विकेट केशव महाराज के खाते में गए।


Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे, 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है, दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं मिला सेवा विस्तार, दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर सीएम ने लिया निर्णय, मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे, मनोज सिंह के मुख्य सचिव बनने का आदेश जारी हुआ, आज दोपहर बाद मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे मनोज सिंह.


➡लखनऊ- सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये , जनता दरबार में आई शिकायतों पर सीएम नाराज , जमीन पर कब्जे की शिकायतें सुनकर सीएम नाराज , शिकायत सुन बिफरे सीएम, बोले यह बर्दाश्त नहीं ,जमीन पैमाइश में हीलाहवाली के कई मामले आए, सीएम योगी ने संबंधित जिलों के डीएम से कहा, तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं-सीएम योगी , अधिकांश शिकायतें जमीन कब्जे,पैमाइश से जुड़ी थीं, सीएम ने जल्द से जल्द कार्रवाई के दिए निर्देश , धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज-सीएम, कानून से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा-सीएम.


➡लखनऊ- समाज कल्याण विभाग में गठित होगी ट्रांसफॉर्मेशन टीम, योजनाओं का अध्ययन कर बदलाव करेगी टीम-असीम अरुण, समाधान प्रस्तावित करेगी टीम- असीम अरुण , टीम में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ होंगे शामिल , 7 कार्य दिवसों में टीम गठित करने का दिया निर्देश.


➡लखनऊ - सीएम योगी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, दूर-दूर से आए फरियादियों ने सीएम को पत्र सौंपा, सीएम ने एक-एक कर सभी की सुनी फरियाद, सीएम आवास पर फरियादियों की समस्याएं सुनी


➡लखनऊ - BSP कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर किया पोस्ट, भारतीय क्रिकेट टीम को फिर से विश्व चैंपियन बनने पर बधाई, T20 विश्व चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई- आकाश आनंद, देश स्वाभाविक तौर पर रोमांचित हैं- आकाश आनंद


➡लखनऊ - अमेरिकी सीनेट द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट का मामला, मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी ने अपनी प्रतिक्रिया दी, भारत में अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर रिपोर्ट पर बोले, अमेरिकी रिपोर्ट भ्रमित,गुमराह करने वाली है- शहाबुद्दीन, अमेरिका में मानवाधिकारों का हनन होता है- शहाबुद्दीन, ‘भारत में अल्पसंख्यक अपने को सुरक्षित,स्वतंत्र समझते हैं’


➡लखनऊ - लखनऊ में निकलेगा वर्ल्ड कप जीत का विजय जुलूस, राजाजीपुरम के मिनी स्टेडियम से निकलेगा विजय रथ, ढोल नगाड़े रंग पटाखे और ट्रॉफी के साथ होगा रोड शो, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग रहेंगे शामिल, हाथों में तिरंगा लेकर जीत का मनाया जाएगा जश्न


➡लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे बैठक , कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक करेंगे सीएम योगी, आज शाम 7 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक


➡लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे बैठक, कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक करेंगे सीएम योगी, आज शाम 7 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक


➡सीतापुर अपडेट - विवाह कराने का झांसा देकर किसान से ठगी, भतीजे का विवाह कराने के नाम पर की ठगी, विवाह के नाम पर 1 लाख 80 हजार की ठगी, 4 ठगों ने ज्वेलरी, नगदी और कपड़े खरीदवाए, बिहार ले जाकर दूर से दिखा दी लड़की, झटक ली संपत्ति, 42 हजार की रकम खाते में ट्रांसफर करवाई, रकम झटकने के बाद सभी आरोपी फरार, मोबाइल बंद, पीड़ित किसान ने थाने में दी तहरीर, लगाई गुहार, पिसावां थाने के सेजखुर्द गांव का मामला


➡सीतापुर - संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ बालक, लापता बालक की तलाश में जुटे परिजन, परिजनों ने थाना रेउसा में दी तहरीर, रेउसा थाना क्षेत्र के सेवता गांव का मामला


➡सीतापुर - अंतिम संस्कार के वक्त आपस में भिड़े परिवार के लोग, कई लोगों ने मिलकर मृतक की बेटी, दामाद को पीटा, शव की अंतिम यात्रा को ले जाने को लेकर हुआ था विवाद, सदरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला


➡कानपुर - चोरों ने निर्माणाधीन कार शोरूम को बनाया निशाना, कई टन सरिया चुरा ले गए शातिर चोर, महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल की घटना


➡उन्नाव - महिला ने युवक को सिखाया सबक, महिला ने बीच सड़क पर युवक को पीटा, मामूली कहा सुनी के बाद महिला ने पीटा, महिला द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस, उन्नाव क्षेत्र के सिविल लाइन चौके क्षेत्र का मामला


➡प्रतापगढ़ - पूर्व सैनिक ने इंस्पेक्टर पर जमीन कब्जाने का आरोप, इंस्पेक्टर पर नशे में धुत होकर विवाद करने का आरोप, दिल्ली पुलिस में तैनात है इंस्पेक्टर सुशील तिवारी, पूर्व सैनिक ने एसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत, SP ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का दिया आदेश, कोतवाली देहात के श्रीकांत का पुरवा गांव का मामला


➡बागपत - कार और टेंपो की हुई भिड़ंत, हादसे में पांच लोग हुए घायल, महिला समेत पांच लोग घायल, घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, सिंघावली अहीर क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना


➡बुलंदशहर - नदी में डूबी छात्रा का 20 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस ने जाल डालकर किया था छात्रा को ढूंढने का प्रयास, बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र के नगला घनश्याम के पास की घटना


➡बुलंदशहर - घरेलू कलह में किसान ने की आत्महत्या, बच्चों में जमीन के बंटवारे को लेकर हुई थी कहासुनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ककोड़ क्षेत्र के गांव सलेमपुर जाट का मामला


➡बुलन्दशहर - रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, मालगाड़ी से टकराकर मौत की आशंका, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस, गुलावठी क्षेत्र में खुर्जा-मेरठ रेलवे ट्रैक के पास की घटना


➡बरेली - दबंग नशेड़ियों ने छात्र को जमकर पीटा, घर के सामने नशा करने का किया था विरोध, दुकान से निकाल कर छात्र को दबंग ने पीटा, छात्र को पीटने का सीसीटीवी हुआ वायरल, मामले में अभी तक पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौपुला की घटना


➡रायबरेली - प्राइवेट क्लीनिक में जच्चा बच्चा की मौत, डॉक्टर, स्टाफ की लापरवाही के कारण हुई मौत, प्रसव पीड़िता की मौत के बाद लिया था रेफर, क्लीनिक के मालिक ने पीड़ितों पर दिखाई दबंगई, दबंगई के बल पर बॉडी को अस्पताल से निकाला बाहर, परिजनों ने डॉक्टर, स्टॉप पर लगाए गंभीर आरोप, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हर्ष जच्चा बच्चा केंद्र का मामला


➡बरेली - नाली बंद होने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 2 दिन पुराना बताया जा रहा मारपीट का वीडियो, बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की घटना 


➡बदायूं - बारिश के चलते सड़क बनी तालाब, मार्केट में सड़क जलभराव होने से लोग परेशान, बारिश ने खोली स्वच्छता अभियान की पोल, सहसवान और दहगवां कस्बे का पूरा मामला


➡जालौन - तेज रफ्तार अनियंत्रित कार हाईवे पर रेलिंग से टकराई, रेलिंग से टकराकर ओमनी कार के उड़े परखच्चे, हादसे में कार सवार 1 महिला की मौत, 2 अन्य घायल, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल, एट क्षेत्र के NH-27 के ग्राम गिरथान के पास का हादसा


मुरादाबाद - मुरादाबाद में बालक की अपहरण के बाद की हत्या, घर से दो दिन पूर्व लापता हुआ था बालक, मझोला थाना क्षेत्र से लापता हुआ था बालक, बिलारी थाना क्षेत्र के स्योंडारा में मिला था शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने हत्यारोपी अमन को भी किया अरेस्ट.


बलिया- AC, पैसे की डिमांड पूरा न करने पर पति बना हैवान, डिमांड पूरी नहीं होने पर पत्नी को गर्म लोहे से दागा, शादी के बाद रोज पति पत्नी की करता है पिटाई, पीड़ित पत्नी, मायके वालों ने थाने में की शिकायत, सहतवार थाने के डुमरिया गांव का मामला.


➡लखीमपुर - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यापारी का शव, व्यापारी की गला दबाकर हत्या करने की आशंका, कई बिंदुओं की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, सम्पूर्णानगर के भानपुरी खजुरिया का मामला


➡हमीरपुर - तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, 2 निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज, राजस्व, नगर पालिका ने पुलिस के सहयोग से चलाया बुलडोजर, जमीन पर 1 दर्जन से अधिक बने हुए थे कच्चे, पक्के मकान, सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर स्थित राहुनिया तालाब का मामला


➡आगरा - नाली से मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में बवाल, मारपीट की कोशिश, बवाल, हंगामे का वीडियो वायरल, मारपीट में महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची, थाना अछनेरा रामपुर बबरोद गांव का मामला


➡अलीगढ़ - नाली में पानी निकालने की वजह से झगड़ा, एक ही परिवार के 4 लोग हुए गंभीर घायल, पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी जानकारी, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके की घटना


➡अलीगढ़ - नाली में पानी निकालने की वजह से झगड़ा, एक ही परिवार के 4 लोग हुए गंभीर घायल, पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी जानकारी, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके की घटना


➡अलीगढ़ - ADA की वीसी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर चला बुलडोजर, अपूर्वा दुबे के निर्देश पर अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, बिना ADA के अप्रूवल के बसाई जा रही जा रही कॉलोनियां, महानगर के कई इलाकों में बनाई जा रही अवैध कॉलोनियां, अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, हरदुआगंज क्षेत्र,क्वार्सी क्षेत्र, अतरौली क्षेत्र में की गई कार्रवाई


दिल्ली - टीम इंडिया के जीतने पर गृहमंत्री ने बधाई दी, गृहमंत्री अमित शाह ने कप्तान रोहित शर्मा से बात की, गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल द्रविड़ से फोन पर बात की, गृहमंत्री ने दोनों को T-20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी


दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली से बात की, विराट कोहली से हुई बात को एक्स पर साझा किया, आपसे बात करके खुशी हुई,फ़ाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाज़ी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया, आप खेल के सभी प्रारूपों में चमके हैं-पीएम मोदी, टी-20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी-पीएम मोदी, आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे-पीएम


➡देहरादून - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की अवधि 2025 तक बढ़ाई गई, केन्द्र सरकार ने टाइमलाइन बढ़ाकर मार्च 2025 की, काम पूरा करने की टाइमलाइन जून 2024 से बढ़ाई, मंत्रालय की ओर ने दिशा निर्देश किए गए हैं जारी, दून में ग्रीन बिल्डिंग का काम अभी बाकी है, अन्य योजनाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है 


➡देहरादून - जिलाधिकारी सोनिका ने बारिश के बाद किया निरीक्षण, जलभराव,नालियों की सफाई कार्यों का जायजा लिया, राजपुर रोड से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक निरीक्षण किया, रिंग रोड से जोगीवाला चंद्रबनी तक निरीक्षण किया, निर्माण कार्यों एवं सफाई कार्यों का जायजा लिया।

Share:

आज का राशिफल


      


 *30 जून 2024 , रविवार


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आप नौकरी में परिवर्तन की तलाश में हैं तो आपको आज अवसर मिल सकता हैं।  धन निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। प्रबंधन क्षेत्र के छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगें। त्याग एवं सहयोगात्मक भावना होगी , कुछ तनावपूर्ण रिश्तों का अंत संभव है। रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे। व्यस्त रहने पर भी आराम के लिए समय मिल जाएगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

 इस अवधि में नियोजित कार्य बहुत अधिक परिणाम नहीं दिखाएगा, किन्तु  परिणाम जो भी हों, सकारात्मक होंगें। आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए दिन शुभ है। यदि आपने किसी को पैसे उधार दिए थे, तो उसे पाने के लिए सौहार्दपूर्ण समझौता करना श्रेयकर रहेगा। कोर्ट के बाहर मुकदमे का निपटारा होगा। संतान के लिए समय अवश्य निकालें। स्वास्थ्य लाभ होगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप अपनी नौकरी में बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। विदेश यात्रा भी संभव है। आप अपनी संभावनाओं के उत्थान की आशा भी कर सकते हैं क्योंकि आप अपनी वर्तमान नौकरी से अधिक पसंदीदा स्थान पर स्थानांतरित हो सकते हैं। आज आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी। छात्र अपनी पढ़ाई में अच्छा करेंगे।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यवसायियों को नए रुझान और रास्ते मिलेंगे जो उनकी नकदी में वृद्धि करेंगें। आज आपकी वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत होगी। आपके द्वारा की गई बचत, आपके परिवार के लिए लाभकारी साबित होगी बुजुर्ग अपने बच्चों को सफलता प्राप्त करते हुए देख खुश होंगे।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी लिए हो सकता है। काम के दौरान आप वैचारिक मतभेदों को लेकर अपने सहयोगियों के साथ संघर्ष में आ सकते हैं, इसलिए आपको व्यावहारिक रहने की आवश्यकता है। आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपके बारे में अलग राय रखेंगे और दूसरों का पक्ष ले सकते हैं। आराम कम मिलेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप अपने अधीनस्थ अथवा सहयोगी को संवेदनशील मुद्दों को समझाने में मदद कर सकतें हैं। व्यापारी वर्ग ग्राहकों की पसंद में दिलचस्पी लेंगे और आसानी से आर्थिक लाभ अर्जित कर पाएंगे। अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवन साथी मिल सकता है। आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अच्छी ख़बरें मिलेंगीं।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका आर्थिक पक्ष अस्थिर हो सकता है। आपके आलोचक और शत्रु आपके लिए समस्याएं पैदा करेंगे  किन्तु आप कूटनीति के प्रयोग से उन्हें चुप करा सकते हैं। आपका दैनिक कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। नौकरीपेशा जातक पूर्व में अपने द्वारा किए गए शुभ कृत्यों के लिए आज मान्यता प्राप्त करेंगे।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज खुद के लिए जोखिम लेने की क्षमताओं पर अंकुश लगाना बेहतर होगा। यदि आपने पहले से भी जोखिम उठाए हैं तो उन्हें उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। निवेश समझदारी से करें अन्यथा आर्थिक पक्ष अस्थिर हो सकता है। अपने काम की वजह से आपको लगातार यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप प्रेम संबंधों में लिप्त जातक अपने साथी के साथ  भावनात्मक परिवेश में एक नया समीकरण विकसित कर पाएंगे। आज व्यावसायिक और व्यापारी सभी गतिविधियों में काफी प्रगति होने की संभावना है। आर्थिक रूप से भी आज का समय उत्कृष्ट है। 


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज व्यापारिक सन्दर्भ में विलय हो सकतें हैं। कठिन समय है, कार्य स्थल पर बार-बार परिवर्तन आपको भ्रमित कर सकता है। प्रेम संबंधों के लिए यह एक अच्छा समय है। बुजुर्ग अपनी संस्कृति, जीवन शैली और तीर्थयात्रा के प्रति अधिक रुचिवान होंगें। विवाहित जातकों को जीवनसाथी की तरफ से तनाव मिल सकता है। 


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप व्यापारिक एव व्यावसायिक सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपने प्रयासों से चौतरफा सफलता प्राप्त करेंगे और आपकी शक्तियां बढ़ेंगी। आप अपने द्वारा किए गए किसी भी निवेश में लाभ प्राप्त करेंगे और मन संतुष्ट एव शांत रहेगा। यदि आप एक जीवनसाथी की खोज कर रहे हैं, तो यह समय अच्छा है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए शानदार साबित होगा। कठिन समय के बाद आखिरकार आप अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ सुकून देख सकेंगे। आप अपनी कड़ी मेहनत और श्रम के लिए इनाम की उम्मीद कर सकते हैं। आपको अपनी नौकरी में पदोन्नति मिलेगी। प्रेम संबंधों में आप सावधानी बरतें। स्वास्थ्य लाभ होगा।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।



Share:

इतिहास की 30 जून 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


         ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏




     *आज दिनांक -

     * 30  जून  2024

                *रविवार

 *नई  दिल्ली अनुसार-


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* आषाढ़ 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* नवमी - 12:21 तक

*🗒पश्चात्-* दशमी 

*🌠नक्षत्र-* रेवती - 07:34 तक

*🌠पश्चात्-* अश्विनी 

*💫करण-* गर - 12:21 तक

*💫पश्चात्-* वणिज 

*✨योग-* अतिगण्ड - 16:13 तक

*✨पश्चात्-* सुकर्मा 

*🌅सूर्योदय-* 05:26

*🌄सूर्यास्त-* 19:23

*🌙चन्द्रोदय-* 25:17

*🌛चन्द्रराशि-* मीन - 07:34 तक

*🌛पश्चात्-* मेष

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:56 से 12:52

*🤖राहुकाल-* 17:38 से 19:23

*🎑ऋतु-* वर्षा 

*⏳दिशाशूल-* पश्चिम 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज रविवार को 👉 आषाढ़ बदी नवमी 12:21 तक पश्चात् दशमी शुरु , मुकेश शास्त्री द्वारा संकलित पंचांग , पंचक 07:34 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 07:34 से अगले दिन सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 23:23 से ,  राजमाता जीजाऊसाहेब भोसले पुण्य तिथि (तिथि अनुसार) , श्री दादा भाई नौरोजी स्मृति दिवस , श्री साहिब सिंह वर्मा स्मृति दिवस , हूल क्रांति दिवस , अन्तराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस ( International Asteroid Day ) , अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस ( International Day of Parliamentarism ) व World  Media Day._*

*_🔅कल सोमवार को 👉 आषाढ़ बदी दशमी 10:28 तक पश्चात् एकादशी शुरु।_*


*🎯आज की वाणी👉*


🌹

*पीडापि मङ्गलायैव*

    *स्मारयन्ती प्रभोः पदम्।*

*मग्नःसम्पत्तिभोगेषु*

    *प्रभुं   कः   प्रतिपद्यते ।।*

        ★डॉक्टर कृपाराम त्रिपाठी अभिराम

*अर्थात् 👉* 

       _तकलीफ़ भी मंगलकारिणी होती है क्योंकि वह प्रभु के चरणों का स्मरण कराती है। सम्पत्ति के भोग में डूबा भला कौन प्रभु की शरण में जाता है?_

🌹


*30 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1294 – स्विट्जरलैंड के बर्ने प्रांत से यहूदियों को बाहर निकाला गया।

1700 - गेल्डरलैंड में ग्रेगोरियन कैलेंडर शुरू किया।

1737 - रूस-तुर्की युद्ध, 1735-1739: फील्ड मार्शल मुनीच के अनुसार रूसी सेना ने ओककोव के तुर्क गढ़ को बर्खास्त कर दिया और 4,000 तुर्को को कैद कर लिया गया।

1755 - फिलीपींस ने सभी गैर कैथोलिक चीनी रेस्तरां को बंद करवाया।

1758 - सात साल युद्ध के डोमस्टाटल का युद्ध प्रारम्भ हुआ। 

1853 - पेरिस के पुनर्जन्म शुरू करने के लिए जॉर्जेस-युगेन हासमैन को सेन (विभाग) की प्राथमिकता के रूप में चुना गया।

1859 - नेवादा में कॉमस्टॉक सिल्वर लॉड की खोज की गयी।

1860 - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के संग्रहालय में विकास के बारे में ऐतिहासिक बहस आयोजित की गयी।

1870 – अदा केपले लॉ कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास करने वाली पहली महिला बनी।

1876 – सर्बिया ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1882 - अमेरिकी राष्ट्रपति के हत्यारे चार्ल्स जे गुइटेू को वाशिंगटन डीसी में फांसी पर लटकाया गया।

1886 - महिलाओं के लिए रॉयल होलोवे कॉलेज लंदन के पास इंग्लैंड में महारानी विक्टोरिया द्वारा स्थापित किया गया।

1889  -  अंतर-संसदीय संघ की स्थापना हुई ।

1894 – लंदन में टॉवर ब्रिज काे खाेला गया।

1914 – दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिये आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहली बार गिरफ्तार किया गया।

1933 – फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया।

1934 – ईसवी को जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशियालिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफ़ाया कर दिया।

1938 – बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नज़र आया।

1947 – भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई।

1948 – ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी इजरायल छोड़ स्वदेश रवाना हुयी।

1960 – अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का निर्णय लिया।

1962 – रवांडा और बुरूंडी देश स्वतंत्र हुये।

1984 - जॉन टर्नर कनाडा के 17 वें प्रधानमंत्री बने।

1990 – पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया।

1994 – फ्रांस के तोलूज़ में ए-330 एयरबस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोग मारे गये।

1997 – हांगकांग पर से ब्रिटिश हुकूमत खत्म हुई।

1999 - आस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री तथा नेशनल पार्टी के नेता टीम फ़िशर का इस्तीफ़ा।

2000 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी।

2002 - ब्राजील ने जर्मनी को 2-0 से हराकर फ़ुटबाल के विश्व कप पर कब्ज़ा किया।

2005 – स्पेन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी गयी।

2005 - ब्राजील ने कनफ़ेडरेशन फ़ुटबाल कप जीता।

2006 - फ़ुटबाल विश्वकप में जर्मनी ने अर्जेन्टीना को हराया।

2007 - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आम सहमति से शांति रक्षण विभाग के बंटवारे का निर्णय किया।

2008 - रविकांत, उमा शंकर चौधरी व विमल चन्द्र पाण्डेय को संयुक्त रूप से भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया।

2008 - भारतीय पत्रकार अनीसुद्दीन अजीज को इंटरनेशनल एसोसियेशन आफ़ बुक कीपर्स (आईएबी) के न्यू बिजनेस आफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

2008 - पाकिस्तान सरकार ने कबाइली ख़ैबर दर्रा क्षेत्र में दहशत फैला रहे तीन आतंकी गुटों पर प्रतिबन्ध लगाया। 

2008 - राबर्ट मुगावे ने जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

2012 – मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।

2019 - संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रानी हया बिंत अल हुसैन के दो बच्चों और 31 मिलियन पाउंड (271 करोड़ रुपये) के साथ लापता हुई।

2019 - आइटीबीपी (ITBP) की डीआइजी अपर्णा कुमार  ने अमेरिका की सघंीबसे ऊंची चोटी को फतह कर लिया है। माउंट डेनाली (Mount Denali) पर तिरगा फहराने वाली अपर्ण कुमार पहली IPS बनी।

2020 - बांग्लादेश में एलपीजी व्यवसाय के लिए भारत और बांग्लादेश ने पचास-पचास प्रतिशत भागीदारी से संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

2020 - चीन - नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति (NPCSC) ने सर्वसम्मति से हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया।

2020 - पाकिस्तान की सेना में तैनात मेजर जनरल निगार जौहर इतिहास रचते हुए लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बनी।

2021 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच व भारत और म्यांमार के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।

2022 - एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

2022 - इजरायल की संसद भंग कर दी गई।

2022 - जूनियर फर्डिनेंड मार्कोस ने मनीला में फिलीपिन्‍स के राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली।

2022 - अमेरिका में केतनजी ब्राउन जैक्सन सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज (अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की 116वीं न्यायाधीश) बनी।

2022 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बॉश इंडिया की भारत में उपस्थिति के 100 वर्ष पूरे करने के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित किया।

2023 - केन्या में अनियंत्रित ट्रक से 48 लोगों की मौत व 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

2023 -  डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर दूर भाला फेंक इतिहास रचा।

2023 - नई दिल्ली में विश्व खाद्य भारत-2023 पर दूसरी अंतर-मंत्रालयी समिति की बैठक आयोजित की।


*30 जून को जन्मे व्यक्ति👉*


1903 - मुकुट बिहारी लाल भार्गव - भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य थे।

1911 - नागार्जुन - भारतीय साहित्यकार।

1921 - रघुवंश - हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं आलोचक थे।

1928 - कल्याणजी - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकर।

1934 - सी. एन. आर. राव - भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक।

1956 - हरिवंश नारायण सिंह - भारतीय पत्रकार और राजनेता।

1969 - भूपेन्द्र यादव भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सदस्य।

1969 – श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या का जन्म हुआ। इन्होंने 110 टेस्ट में 6,973 रन बनाए और 98 विकेट लिए। 445 वनडे में इनके नाम 13,430 रन और 323 विकेट हैं।

1997 - अविका गोर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं।


*30 जून को हुए निधन👉*


1917 - दादा भाई नौरोजी - भारत के प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद और विचारक।

1970 - आशा देवी आर्यनायकम - एक समर्पित महिला थीं जिन्होंने अनभिज्ञता को दूर करने और ज्ञान, प्रेम और विश्वास से भरी दुनिया बनाने की कोशिश की।

1985 - के. एच. आरा - भारत के प्रसिद्ध चित्रकार थे।

2007 - साहिब सिंह वर्मा

 दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ।

2020 - गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ लाइटबाज का दिल्ली एम्स में निधन हुआ।

2021 -  राज कौशल एक भारतीय फिल्म निर्देशक/निर्माता, जोकि मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय थे।

2021 - दुनिया के एकमात्र संस्कृत समाचार पत्र 'सुधर्मा' के संपादक केवी संपत कुमार (64) का मैसूर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ।

2021 - यूपी के संतकबीरनगर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी (50) का देर रात निधन हुआ।

2023 - बोस्नियाई पेशेवर फुटबॉलर वाहिदीन मुसेमिक (76) का निधन हुआ।


*30 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 राजमाता जीजाऊसाहेब भोसले पुण्य तिथि (तिथि अनुसार)।

🔅 श्री दादा भाई नौरोजी स्मृति दिवस।

🔅 श्री साहिब सिंह वर्मा स्मृति दिवस।

🔅 हूल क्रांति दिवस।

🔅 अन्तराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस ( International Asteroid Day )।

🔅 अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस ( International Day of Parliamentarism )।

🔅 World  Media Day.


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻



Share:

शनिवार, 29 जून 2024

दिल्ली एयरपोर्ट के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा

 राजकोट।




➡राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरने से मचा हड़कंप


➡11 महीने पहले ही किया गया था उद्घाटन


➡फिलहाल जान माल की क्षति की कोई खबर नहीं

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आरोप का मामला, OBC-SC-ST छात्रों से भेदभाव के आरोपों का खंडन, मामले में खंडन करते हुए UPPSC ने कहा, नॉट फाउंड सुटेबल' की जगह ग्रेडिंग से होता है चयन, साक्षात्कार प्रक्रिया कोडिंग आधारित- UPPSC, यूपी में OBC और SC-ST की नियुक्तियों पर सवाल हुए थे, नियुक्तियों को लेकर अनुप्रिया पटेल ने सवाल उठाए थे, उन्होंने इस संबंध में सीएम योगी को लेटर भी लिखा, अनुप्रिया पटेल के आरोपों का UPPSC ने खंडन किया है, नियुक्ति में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है- आयोग.


➡लखनऊ- अबू आसिम आज़मी सपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष हैं अबू आसिम आज़मी , सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात, शिवपाल सिंह यादव, सांसद अवधेश प्रसाद रहे मौजूद , समाजवादी पार्टी के MLC बलराम यादव भी रहे मौजूद  , महाराष्ट्र में आगामी चुनाव को लेकर अखिलेश से की चर्चा, अबू आसिम आज़मी ने अखिलेश यादव को बधाई दी, 2024 लोकसभा चुनाव में सपा के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी.


➡लखनऊ- कुकरेल नदी के पास बने गड्ढे में तीन बच्चे डूबे, सौंदर्यीकरण के काम के लिए खोदा गया था गड्ढा, तीन बच्चे उसी गड्ढे में नहाने उतरे थे हुआ हादसा, स्थानीय लोगों की भारी भीड़ चीख पुकार मची, लखनऊ के कुकरेल नदी के पास का मामला


➡लखनऊ- बंधक बनाकर छात्रा से दुराचार का आरोप, बीती रात घर के सामने से अगवाकर वारदात, मोबाइल छीना फिर बंधक बनाकर किया दुराचार, आरोपितों के घर से बरामद हुई बंधक बनी छात्रा, आरोपी किशोर के खिलाफ बंथरा थाने में दी तहरीर, बंथरा थाना के सादुल्लानगर गांव का मामला.


➡लखनऊ- CDO,SDO को मिलने वाली शिकायतें होंगी दर्ज, अब शिकायतें आईजीआरएस पर होंगी दर्ज, व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए मॉनीटरिंग, शासन स्तर से लगातार हो रही है मॉनीटरिंग, जनता से सीधे जुड़े हर अधिकारी को निर्देश, अधिकारी को हर दिन 2 घंटे जनसुनवाई के हैं निर्देश.


➡फर्रुखाबाद- दलित महिला की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी के प्रदेश सचिव सहित कई संगठन पहुंचे, कई दलित संगठन पहुंचे, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग, डॉ. एचपी श्रीवास्तव के यहां खाना बनाती थी महिला, कल डॉक्टर के यहां तीसरी मंजिल पर मिला था शव, परिजनों ने डॉक्टर और उनके पति पर लगाया था आरोप, डॉ. उनके पति पर प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप, परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने रख काटा हंगामा, नगलादीना डॉ. एच पी श्रीवास्तव अस्पताल का मामला.


➡आजमगढ़- SP हेमराज मीणा की जनसुनवाई में फरियादियों की भीड़, 66 फरियादियों ने आज लगाई एसपी से न्याय की गुहार, कुल 77 फरियादी पहुंचे थे एसपी की ऑफिस, संबंधित थानेदारों को निस्तारण का सख्त आदेश, आजमगढ़ SP हेमराज मीणा रोज कर रहे हैं जनसुनवाई, स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने पर पहुंचे फरियादी.


➡आगरा - दो भाइयों के आत्महत्या का मामला, पुलिस प्रताड़ना के चलते भाइयों ने आत्महत्या की थी, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज पीड़ित के घर पहुंचा, अजय राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़ित के घर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिजनों से मिले, बरहन थाना क्षेत्र के रूपधनू गांव का मामला.


➡वाराणसी- किशोरी की हत्या के मामले में खुलासा, दुष्कर्म कर किशोरी की हत्या की गई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की हुई पुष्टि, पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, CCTV फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी, पानी की टंकी में किशोरी का मिला था शव, कैंट थाना क्षेत्र के काशी राज अपार्टमेंट का मामला.


➡सीतापुर- सीतापुर में दो शव मिलने से मचा हड़कंप, खैराबाद रेलवे ट्रैक पर रवि का मिला शव,  कर्बला के पास मिला दूसरे युवक का शव, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, सीतापुर के थाना खैराबाद इलाके का मामला


➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के डीजीपी को दिया आदेश, दहेज हत्या से जुड़े मामलों को लेकर कोर्ट ने दिया आदेश, दहेज हत्या से जुड़े मामलों में हर एंगल से जांच के निर्देश, सामान्य मामलों में दहेज हत्या के आरोप नहीं तय होना चाहिए. 


➡प्रयागराज- यूपी में विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, पीडीएम मोर्चा सभी 10 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, ओवैसी,पल्लवी पटेल का PDM मोर्चा लड़ेगा चुनाव, PDM मोर्चे की बैठक में लिया गया अहम फैसला , विधानसभा की 10 सीटों पर जल्द होने जा रहे उपचुनाव.


➡कन्नौज - बच्चों-बच्चों के बीच हुए विवाद मे मारपीट, शिकायत लेकर गई महिला को जमकर पीटा, महिला को बचाने आई 2 युवतियों के साथ मारपीट, पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वनपुर नारायनपुर का मामला.


➡कानपुर- नाली से झाखड़ हटाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद, बुजुर्ग ने पड़ोसी दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला किया, पड़ोसी युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,पत्नी घायल, सजेती थानाक्षेत्र के अकबरपुर बीरबल गांव की घटना


➡मेरठ- महिला को घर में बंधक बनाकर लूटपाट का मामला, चंद घंटों में ही पुलिस ने किया लूटपाट का खुलासा, पकौड़ी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार, लूटी गई नगदी,जेवरात,हथियार बदमाशों से बरामद, रेलवे रोड क्षेत्र की प्रेमपुरी में हुई थी वारदात.


➡ग्रेटर नोएडा - ग्रेटर नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, 33 महिला समेत 73 आरोपियों को किया गया अरेस्ट, विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गिरफ्तार, आरोपी अमेरिकन नागरिकों के साथ करते थे ठगी, अवैध गतिविधि का डर दिखाकर करते थे ठगी, 48 हजार रुपये की नगदी, कंप्यूटर, लैपटॉप बरामद, सेक्टर-142 थाना पुलिस ने किया खुलासा.


➡कानपुर- नाली से झाखड़ हटाने के विवाद में दंपति पर हमला, मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, कुल्हाड़ी के जानलेवा वार से गर्भवती पत्नी हुई घायल, घायल पत्नी को हैलट अस्पताल किया गया रेफर, पड़ोसी बुजुर्ग ने नाली के विवाद में चलाई कुल्हाड़ी, सजेती थानाक्षेत्र के अकबरपुर बीरबल गांव की घटना.


➡कोटद्वार- बारिश के बाद NH-534 पर आया पहाड़ से मलबा , मलबे में एक गाड़ी दबी, 3 यात्री चोटिल, एक लापता , NH खुलवाने के लिए मौके पर लगाई गईं 2 जेसीबी, NH पर दोनों ओर सैकड़ों लोग फंसे,रेस्क्यू जारी, आज रात तक NH खुलने की है संभावना , SDRF, पुलिस की टीम मौके पर कर रही रेस्क्यू.


➡दिल्ली- राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी हुई, सीबीआई केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई, रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में CBI ने पेश किया, राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, CBI ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था.


➡देहरादून-देहरादून के पटेल नगर में युवती की हत्या का मामला, कलयुगी मां ने आशिक के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी मां और युवक को किया अरेस्ट, पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या का बुनाया था जाल,पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ थे अवैध संबंध, देहरादून के पटेल नगर इलाके।

Share:

दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

 


*दानवीर भामाशाह राष्ट्रवाद के प्रतीक:सुरेंद्र चौरसिया*


देवरिया। दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर पलक लॉन में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर दानवीर भामाशाह के योगदानों को याद किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों एवं उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया।

         कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि दानवीर भामाशाह राष्ट्रीय अस्मिता व गौरव के प्रतीक रहे हैं। जब मेवाड़ पर आंच आयी तो दानवीर भामाशाह ने अपना सर्वस्व महाराणा प्रताप को समर्पित कर मुगलों से मेवाड़ को स्वतंत्र कराने के लिए सहयोग किया। दानवीर भामाशाह राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। मजबूत कानून व्यवस्था से इन्वेस्टर फ्रेंडली वातावरण तैयार है, जिसके चलते बड़ी संख्या में उद्यमी जनपद में निवेश कर रहे हैं।

          जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि दानवीर भामाशाह का जीवन चरित्र अनुकरणीय है। उन्होंने समाज और राष्ट्र की अतुलनीय सेवा की है। उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उद्यमी एवं व्यापारी राष्ट्र को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में व्यापारियों द्वारा नए-नए नवोन्मेष कर नए उद्यम स्थापित किये जा रहे हैं, जिससे रोजगार के वृद्धि हो रही है। वर्तमान समय में जनपद की जीडीपी लगभग 15000 करोड रुपए है, जिसे एक लाख करोड रुपए तक पहुंचाना है। इसके लिए व्यापारी एवं उद्यमियों को आगे आना होगा। जनपद में उद्यमिता के असीम अवसर मौजूद हैं।

         व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता ने कहा कि व्यापारीगण हमेशा से दानवीर होते हैं। राष्ट्र और समाज के सहयोग के लिए वे कभी पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने के लिए राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया। उद्यमी जेपी जायसवाल ने कहा कि सरकार व्यापार एवं उद्योगों के हित में कार्य कर रही है। जनपद में निवेश का अच्छा माहौल है। उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों की क्लियरेंस समय से मिल रही है।

          इस अवसर पर विभिन्न व्यापारी एवं उद्यमियों को सम्मानित किया गया जिनमें गणपति साल्वेंट प्लांट के नारद राजभर, आरबी इंटरप्राइज के विकास पांडेय, देवरही साल्वेंट प्लांट के कंचन, विजय बरनवाल, राधेश्याम मद्धेशिया जीआरपी के रवि, साहू एंटरप्राइज के आनंद गुप्ता, मनोकामना फूड्स के शिव कुमार, जेपी टेक्सटाइल के जेपी जायसवाल, पार्थ रेजिडेंसी होटल के राजकुमार अग्रवाल, प्रकाश ट्रेडर्स के राजकुमार मद्धेशिया, मां दुर्गा फ्लोर मिल के मनोज मद्धेशिया, आरकेएसटी सीमेंट के विजय कुशवाहा, कांत इंडस्ट्रीज के कृष्ण कुशवाहा, आकृति इंटरप्राइज  के अजय कुमार राय, पूर्वांचल इंडस्ट्रीज के विनय गुप्ता शामिल हैं। इस दौरान पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल, उपयुक्त उद्योग खुशबू सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह एवं बड़ी संख्या में व्यापारी-उद्यमी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Share:

डीएम की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक आयोजित

 


*एल्कोहलयुक्त औषधियों का नशीले पदार्थ के रूप में दुरुपयोग रोका जाए:डीएम


 देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्य कक्ष में एनसीओआरडी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में मादक एवं नशीले पदार्थ के प्रयोग को रोकने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

       जिलाधिकारी ने कहा कि एल्कोहलयुक्त औषधि या टिंचर का दुरुपयोग नशीले पदार्थ के रूप में करने से रोका जाए। ऐसे दवाओं के विक्रय स्थल पर विशेष सतर्कता बरतते हुए ट्रेसिंग की जाए। यदि कहीं कोई प्रकरण या स्थल संज्ञान में आये तो विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर रुद्रेश त्रिपाठी को मेडिकल स्टोर्स की जांच करने एवं पंजीकृत चिकित्सक के मेडिकल प्रिसक्रिप्शन पर ही दवा विक्रय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कई लोग दवाओं का प्रयोग नशे के लिए कॉम्बिनेशन ड्रग्स के रूप में कर रहे हैं। प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर जन जागरूकता के संबंध में बैनर लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु मुख्यतः विद्यालयों एवं कॉलेजों में कार्यक्रम संचालित किया जाए। विद्यालयों में नशा मुक्ति शपथ हस्ताक्षर अभियान नुक्कड़ नाटक निबंध प्रतियोगिता कविता आदि आयोजित कर जागरूकता फैलाई जाए। 

          जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री को रोकने के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से झुग्गी झोपड़ी एवं समस्त संवेदनशील स्थानों पर जागरूकता अभियान भी संचालित करें और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि बीट आरक्षी, लेखपाल, कानूनगो, सचिव, रोजगार सेवक, आशा सहित ऐसे समस्त कार्मिक जो किसी न किसी रूप से फील्ड कार्य से जुड़े हैं वे यदि किसी व्यक्ति को नशे के गिरफ्त में देखें तो उसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दें। जिलाधिकारी ने निदान पोर्टल का उपयोग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।  जिलाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर अंतराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाए। नशीले पदार्थों की तस्करी के संबंध में इंटेलिजेंस इनपुट बढाए जाए। इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ भीम कुमार गौतम, सीओ संजीव रेड्डी, जिला आबकारी अधिकारी, डीआईओएस वीके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।


Share:

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*1* NEET केस- गुजरात में CBI ने 7 जगह छापेमारी की, जांच एजेंसी को झारखंड से NEET और UGC-NET पेपर लीक का शक


*2* NEET पेपर लीक, इमरजेंसी, लोकसभा नतीजे... PM मोदी पर खूब बरसीं सोनिया गांधी,द हिंदू में लिखे अपने लेख में सोनिया ने नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कहा, परीक्षा पर चर्चा करने वाले पीएम पेपर लीक पर चुप्पी साधे हुए हैं इस परीक्षा ने देश भर के तमाम परिवारों को तबाह कर रखा है


*3* सोनिया गांधी ने लोकसभा में इमरजेंसी पर मोदी सरकार के प्रस्ताव को लेकर भी जबाब दिया है सोनिया ने कहा 1977 के चुनाव में लोगों ने इमरजेंसी पर अपना फैसला सुना दिया,जिसे बेझिझक स्वीकार किया गया, लेकिन उसके तीन सालों के भीतर कांग्रेस को इतना बड़ा बहुमत मिला, जिसे बीजेपी मोदी अब तक हासिल नहीं कर पाई


*4* लद्दाख में नदी में फंसा टैंक, 5 जवानों की मौत, एक्सरसाइज से लौट रहे थे जवान, रात एक बजे नदी में पानी बढ़ने से हादसा हुआ


*5* जदयू के पहले कार्यकारी अध्यक्ष बने संजय झा, केसी त्यागी बोले-बिहार को विशेष दर्जा, आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रहेगी; नीतीश NDA के साथ


*6* बिहार को दें विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज, कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग


*7* 'इंदिरा ने हमें कभी देशद्रोही नहीं कहा..', इमरजेंसी को याद कर भावुक हुए लालू, PM Modi को दी नसीहत


*8* दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट पर भी हादसा, भारी बारिश में टूटकर गिर गई छत


*9* केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित, CBI ने नहीं मांगी दिल्ली CM की कस्टडी, कोर्ट में कहा- इन्हें न्यायिक हिरासत में वापस भेज दें


*10* कर्नाटक: फिर उठी तीन डिप्टी सीएम बनाने की मांग, शिवकुमार बोले- कांग्रेस नेता पार्टी के हित में मुंह बंद रखें


*11* राधा-रानी विवाद- पं. प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी मांगी, अचानक बरसाना पहुंचे; कृष्ण के बजाय किसी और को बताया था राधा का पति


*12* बारबाडोस में बारिश थमी, बादल भी छंटने लगे, इंडिया-साउथ अफ्रीका फाइनल के दौरान बारिश के 51% चांस; आज नहीं तो कल होगा मैच


Share:

ददो पक्षों में मारपीट, व फायरिंग

 



देवरिया। भाटपाररानी में प्रधानी के चुनावी रंजिश में शुक्रवार को फायरिंग हो गई। सड़क निर्माण को लेकर गांव में चल रही तनातनी में प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में फायरिंग हो गई। इसमें ग्राम प्रधान के भाई रामकृपाल कुशवाहा गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत चार नामजद और कई अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में लिया है।श्रीरामपुर के बासदेवपुर उर्फ गोबरही के ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा व पूर्व प्रधान उदय प्रताप यादव के बीच चुनाव के समय से ही रंजिश चली आ रही है।

ग्राम प्रधान शुक्रवार को गांव में सड़क निर्माण कराकर घर आ रहे थे। आरोप है कि हजरत मियां के घर के पास पूर्व ग्राम प्रधान समेत कई लोग पहुंचे और हमला बोल दिया। प्रधान के घायल होने की जानकारी पर स्वजन पूर्व प्रधान के घर पर चढ़ गए।

आरोप है कि इस बीच पूर्व प्रधान के घर की छत से किसी ने लाइसेंसी असलहे से गोली चला दी, जिसमें प्रधान के भाई रामकृपाल कुशवाहा घायल हो गए। पुलिस ने ग्राम प्रधान राजकुमार व भाई रामकृपाल कुशवाहा को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को देवरिया से गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

लाइसेंसी असलहे से गोली चला दी, जिसमें प्रधान के भाई रामकृपाल कुशवाहा घायल हो गए। पुलिस ने ग्राम प्रधान राजकुमार व भाई रामकृपाल कुशवाहा को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को देवरिया से गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

दिन-दहाड़े तड़तड़ाई गोली तो दहशत में आ गए ग्रामीण

पूर्व प्रधान व ग्राम प्रधान के बीच चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश शुक्रवार को बड़ी घटना की तरफ बढ़ गई। दिन-दहाड़े पूर्व प्रधान के छत से गोली तड़तड़ाने के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति हो गई।

पूर्व प्रधान के दरवाजे पर आए लोग भागने लगे। अब नीचे मारपीट व छत पर असलहे में गोली भरने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा है। जिसके बाद अधिकारियों ने उसे गंभीरता से ले ली है।

एसपी ने प्रकरण में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। श्रीरामपुर के बासुदेवपुर उर्फ गोबरही के टोला गौतमा में ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा व पूर्व प्रधान उदय प्रताप यादव के बीच पहले से ही चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है। कई बार पहले भी विवाद हुआ और थाने तक मामला भी पहुंचा।

शुक्रवार को यह मामला बढ़ गया। पहले प्रधान की हुई पिटाई के बाद परिवार के लोग आक्राेशित हो गए और पूर्व प्रधान के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने लगे। पहले तो ईंट पत्थर व लाठी-डंडे से मारपीट होती रही, बाद में पूर्व प्रधान के छत से फायरिंग शुरू हो गई। गोली प्रधान के भाई को लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।


Share:

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, तीन घायल- लोगों ने किया धरना प्रदर्शन



देवरिया।



  बरहज के भलुअनी कस्बे में तड़के सुबह दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष से जयप्रकाश और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्त (38) वर्ष सहित तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष से मारपीट की जानकारी होने पर घायलों के साथ अन्य लोग मुख्य चौक पर धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के आश्वासन के करीब डेढ़ घंटे बाद धरना समाप्त हुआ। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

भलुअनी कस्बा के जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 12 निवासी दिनेश गुप्त सहयोगियों के साथ कब्रिस्तान के समीप अपनी जमीन पर जाली लगाकर घेर रहे थे। इसी बीच एक पक्ष के कुछ लोग पहुंच गए। जहां सभी लोग जाली लगाने का विरोध करते हुए पैमाइश के दौरान लगा पत्थर तोड़ने लगे, जिसका विरोध करने पर कहासुनी और मारपीट होने लगी।

करीब आधा घंटा तक हुए बवाल से मोहल्ले में खलबली मच गई। मारपीट में एक पक्ष से दिनेश गुप्त, दीनबंधु मद्धेशिया (60) और उनके पुत्र राजेश मद्धेशिया (38) घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर वार्ड में तनाव हो गया। लोग घायलों के साथ मुख्य चौक चौराहे पर मनबढ़ों के खिलाफ धरने पर बैठ गए।

मौके पर एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार गौतम, इंस्पेक्टर भलुअनी अर्चना सिंह, बरहज राहुल सिंह और सुरौली पुलिस पहुंच गई। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। मामले में पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है।

एसडीएम बरहज अंगद यादव ने बताया कि एक पक्ष द्वारा जमीन पर जाली लगाने को लेकर विवाद हुआ है। जांच कराया जा रहा है।

Share:

कल्यानपुर पुलिस का फेल लॉ एंड ऑर्डर, अपराधी बेलगाम

 


ब्रेकिंग फतेहपुर।

*भरी दोपहर पूर्व प्रधान के बेटे को मार दी गई गोली, दिनदहाड़े तीन राउंड की गई फायरिंग


 *फौजी की तैयारी कर रहे 23 वर्षीय युवक को मारी गई गोली


 *आपसी विवाद के चलते मारी गई गोली, दो राउंड इधर-उधर तथा एक राउंड युवक को लगी गोली


 *उदय प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र लवकुश सिंह को अनुराग प्रताप सिंह पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गोली मारने का आरोप


 *फौज की तैयारी कर रहा था, उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले जाया गया जहां से कानपुर रेफर किया गया।


▪️ *मौके पर कई थानों का फोर्स सहित आला अधिकारी मौजूद

Share:

अवंतिका फूड माॖल में खाद्य विभाग की टीम ने भरें तीन नमूने

 


सुल्तानपुर ब्रेकिंग।

मिठाई में रबर बैंड मिलने के मामले में खाद्य विभाग की टीम पहुंची अवंतिका फूड मॉल। जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित प्रतिष्ठान में विभिन्न खाद्य पदार्थों के टीम ने भरे तीन नमूने। एक दिन पूर्व उपभोक्ता की तरफ से रबड़ बैंड मिलने की हुई थी लिखित शिकायत। फूड इंस्पेक्टर अभय सिंह बोले, तीन नमूने लेकर भेजा गया विधि विज्ञान प्रयोगशाला। अवंतिका फूड मॉल संचालक आलोक आर्य बोले, प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए रची गई साजिश। पहले ही इन्ही उपभोक्ता द्वारा दर्ज कराई जा चुकी है शिकायत।

Share:

प्रधान घर जाते समय हुए लापता,अपहरण हुआ या कुछ और जांच में जुटी पुलिस

 ब्रेकिंग



सुल्तानपुर।


दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सहगिया के प्रधान चंद्र भान वर्मा से जुड़ा है।वे अपने किराने की दुकान से रात नौ बजे घर के लिए निकले थे जो अभी तक घर नहीं पहुंचे।प्रधान की पत्नी व बेटे ने  पुलिस को सूचना दी।फिलहाल गायब हुए 15घंटे से ज्यादा हो गए है।आरोप है कि कही अपहरण कर कोई बड़ी घटना न हो जाय। परिजनों व ग्रामीणों में अभी तक प्रधान का पता न लगा पाने के चलते आक्रोश देखा जा रहा है।वही कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि प्रधान की तलाश की जा रही है।कुछ लोगो को थाने पर लाकर पूंछ तांछ चल रही है।परिजन कह रहे कि पुलिस इस गंभीर घटना को पट्टी दारी रंजिश मान रही है।खैर हो चाहे जो प्रधान का अभी तक न मिलना कई सवाल खड़े कर रहे हैं ।

Share:

आसमानी बिजली से 84 बकरियों की मौत ,32 झुलसी





 सोनभद्र ।

गरज चमक के साथ हुई बारिश के बीच गिरी आसमानी बिजली

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी बकरियों पर गिरी बिजली

हादसे में करीब 84 बकरियों की मौत 32 झुलसी

मांची थाना क्षेत्र के सिलथम की घटना।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- केजीएमयू ट्रामा सेंटर के डॉक्टर का वीडियो हुआ वायरल, मरीज के तीमारदार के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, केजीएमयू ट्रामा सेंटर में मारपीट पर उतारू हुए डॉक्टर,स्टाफ, बदसलूकी का वीडियो बनाए जाने से आग बबूला हुए डॉक्टर, तीमारदार से मोबाइल छीनते हुए नजर आए डॉक्टर, केजीएमयू ट्रामा सेंटर का बताया जा रहा वायरल वीडियो.


➡लखनऊ-लखनऊ में आम आदमी पार्टी का धरना-प्रदर्शन, CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, गोमती नगर प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता, प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर धरना-प्रदर्शन , पुलिस ने कई नेताओं, कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.


➡लखनऊ-साइबर जालसाजों ने अपनाया साइबर ठगी का नया तरीका, डिजिटल अरेस्ट कर लोगों के साथ की जा रही है ठगी, साइबर जालसाजों ने हाल ही में CBI अफसर बन ठगी की, डिजिटल अरेस्ट कर व्यक्ति से 2.71 करोड़ की ठगी की, लखनऊ और अन्य शहरों में ठगी के मामलों में इजाफा, AI के इस जमाने में जालसाजों ने नई तकनीक अपनाई.


➡लखनऊ- सब्जी बेंचकर घर लौट रहे किसान पर हमला, किसान पर घात लगाकर जानलेवा हमला हुआ, किसान गंभीर घायल,अस्पताल में चल रहा इलाज, पीड़ित परिजनों का आरोप,नहीं दर्ज हो रहा केस, शिकायत वापस लेने के लिये पुलिस बना रही दबाव, परिजनों ने सीएम,डीजीपी से लगाई न्याय की गुहार.


➡बरेली- बरेली गोली कांड मामले में बड़ी कार्रवाई, BJP के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल पर एक्शन, पप्पू भरतौल के बैंक्वेट हॉल को BDA ने सील किया, 5 थानों की पुलिस, पीएसी, 3 सीओ मौके पर मौजूद, बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था लक्ष्य रिजॉर्ट , पप्पू भरतौल की प्रॉपर्टी पर चल सकता है बुलडोजर, गोली कांड में पप्पू भरतौल पर नामजद मुकदमा दर्ज, पप्पू भरतौल के करीबी राजीव राणा के होटल पर बुलडोजर चला, राणा के घर और दफ्तर पर भी बुलडोजर चलाया गया, 2 अन्य होटल सील, दोनों होटलों पर भी चलेगा बुलडोजर, आरोपी आदित्य उपाध्याय के रिजॉर्ट पर भी बुलडोजर चला, पुलिस अबतक 28 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार, सभी पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई.


➡वाराणसी-असद्दुदीन ओवैसी की सांसद सदस्यता रद्द करने की उठी मांग, ओवैसी के बयान के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र, शपथ के बाद "जय फिलिस्तीन" का नारा देने का किया विरोध, ओवैसी के बयान का संसद से सड़क तक हो रहा विरोध, छात्रों ने मांग पूरी न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा.


➡अम्बेडकरनगर-हाईस्कूल, इंटर के मेधावियों को किया गया सम्मानित, 29 मेधावियों को कलेक्ट्रेट में किया गया सम्मानित, 23 मेधावियों को 1-1 लाख रुपये का दिया गया चेक , 6 मेधावियों को 21-21 हजार, मेडल, प्रशस्ति पत्र दिया.


➡अमेठी-कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने किया दौरा , सुब्बा का पुरवा और लोरिकपुर गांव का दौरा किया, आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की हुई थी मौत , परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की, सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मदद का आश्वासन दिया.


➡बाराबंकी -एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा, 3 कुंतल डोडा पोस्ता छिलका, 2 किलो अफीम बरामद, 51 लाख 50 हजार रुपए, कीपैड मोबाइल किया बरामद 

गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश ने पुलिस पूछताछ में जुटी, बदोसराय क्षेत्र के अंतर्गत बरदरी गांव के निकट का मामला.


➡देवरिया-डीएम और वकीलों के बीच विवाद का मामला, 11वें दिन भी कलेक्ट्रेट पर वकीलों का धरना जारी, वकीलों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर नारेबाजी की, वकीलों के जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाए, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स कलेक्ट्रेट में मौजूद, सड़क पर उतरे वकील, पुलिस वकीलों में धक्का-मुक्की, DM अखंड प्रताप सिंह को हटाने की मांग कर रहे वकील, देवरिया डीएम को लेकर वकीलों में भारी नाराजगी,अधिवक्ता के खेत से रोड निकलने का मामला बिगड़ा.


➡कन्नौज-एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन बना शोपीस, ग्राम सचिव की लापरवाही से नहीं शुरू हुआ संचालनकूड़ा निस्तारण केंद्र के संचालन के नाम पर खानापूर्ति, उमर्दा के हरेईपुर, सिमरिया, औसेर, सरसई में समस्या.


➡बुलंदशहर-व्यापारी फखरुद्दीन के हत्यारे से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ हत्यारा सलमान, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का हुआ खुलासा, सलमान के चाचा के साथ मृतक ने किया था कारोबार, कारोबार में घाटे के बाद हिसाब नहीं कर रहा था मृतक, अलीम, अन्य हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस, देहात क्षेत्र में हुई थी आलू व्यापारी की हत्या.


➡कौशाम्बी -मेधावी छात्र-छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित, 1 लाख का चेक, टैबलेट देकर सम्मानित किया, धर्मा देवी इंटर कॉलेज की प्रियांशी ने 10वीं में टॉप किया , गंगा प्रसाद साहू इंटर कॉलेज के शुभम ने 12वीं में टॉप किया , 22 छात्र छात्राओं को आज डीएम ने सम्मानित किया.


➡मुरादाबाद - ग्रीन आर्चीड सोसाइटी के लोगों द्वारा हंगामे का मामला, विकास प्राधिकरण के वीसी शैलेश कुमार ने लिया संज्ञान, बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट लिए लोगों को दे डाला पजेशन, ग्रीन आर्चिड बिल्डर ने लोगों लोगों को दे डाला पजेशन, बिल्डर के खिलाफ जांच कराकर कार्ऱवाई करेगा प्राधिकरण, ग्रीन आर्चीड के बिल्डर पर लोगों ने आरोप लगाया था, सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाते हुए किया था हंगामा, सोसाइटी की लिफ्ट में आए दिन फंसते रहते हैं लोग.


➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित की मौत, महिला को मृत देख परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बरखेड़ा थाना इलाके के गोपी कॉलोनी की घटना.


➡मथुरा- श्रीजी राधारानी पर विवादित टिप्पणी करने का मामला, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर माफी मांगी, प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर की थी विवादित टिप्पणी, पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचकर संतों से मांगी माफी, प्रदीप मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


➡अमेठी- प्रेमिका ने प्रेमी पर यौन शोषण का लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया, युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर मारपीट, प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मारपीट कर पिलाया था जहर, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के खरावां गांव का मामला.


➡ग़ाज़ियाबाद- महिला की लूटपाट के बाद हत्याकांड का खुलासा, नानी की हत्या के आरोप में नाती गिरफ्तार, ऑनलाइन गेम्स में रकम हारने के बाद की लूटपाट, लूटपाट के बाद नानी की गला दबाकर की हत्या, नाती को गिरफ्तार कर लूटा गया जेवरात बरामद, साहिबाबाद के अर्थला इलाके से हुई गिरफ्तारी.


➡सीतापुर- बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख पर लगाया आरोप, ब्लॉक प्रमुख रामबक्श रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप, DM अभिषेक आनंद से मिले सिधौली के BDC सदस्य, करोड़ों के भ्रष्टाचार का ब्लॉक प्रमुख पर लगाया आरोप, DM से जांच कराकर BDC सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की, 1 दर्जन से ज्यादा BDC सदस्यों ने DM को दिया प्रार्थना पत्र.


➡आगरा - दहेज हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने पकड़ा, विवाहिता की हत्या के मामले में चल रहे थे फरार, दहेज की मांग को लेकर किया जाता था प्रताड़ित, बासौनी थाना क्षेत्र के हजार पुरा गांव का मामला.


➡वाराणसी- वाराणसी में निर्माणाधीन मकान गिरने से हड़कंप, बाल बाल बचे मकान निर्माण करने वाले मजदूर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम और वीडीए की टीम, लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर का मामला


➡देहरादून- नीट परीक्षा में धांधली का मामला, मामले में एक आरोपी मसूरी से हुआ अरेस्ट, आरोपी गंगाधर मसूरी आया था घूमने, सीबीआई को मिली सूचना पर मसूरी से गिरफ्तार, गंगाधर 25 जून को पहुंचा था देहरादून, आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी सीबीआई, आरोपी गंगाधर से सीबीआई कर रही है पूछताछ.


➡दिल्ली- राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी, सीबीआई केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई, आज केजरीवाल की CBI रिमांड खत्म, कोर्ट में पेशी किया, रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में CBI ने पेश किया, राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रखा.

Share:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा की

 



NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी


संयुक्त CSIR UGC NET 25-27 जुलाई को आयोजित की जाएगी


UGC NET जून 2024 चक्र 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा

Share:

एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर कानूनगो को किया गिरफ्तार, मचा हड़कम्प

 कुशीनगर ।



 

 - 5000 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथो टीम ने कानूनगो को किया गिरफ्तार।

- घूसखोर कानूनगो जमीन की पैमाइस के लिए माँगा था घुस की रकम ।

- एक साल से पैमाइस के लिए परेशान कर रहा था घूसखोर कानूनगो बसीर आलम।

- कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के सोहरौना निवासी ब्रम्हदेव पाण्डेय ने परेशान होकर एंटी करप्शन से की थी शिकायत।

- पैसा नहीं मिलने पर नये-नये बहाना बनाकर पीड़ित व्यक्ति को परेशान कर रहा था घूसखोर कानूनगो।

- गिरफ्तार घूसखोर कानूनगो बसीर आलम से रामकोला थाने में एंटी करप्शन कर रही है पूछताछ।

- कप्तानगंज तहसील परिसर से एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने घुस लेते रंगे हाथो कानूनगो को किया गिरफ़्तार।

Share:

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल आज




भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले टीम इंडिया ने रद्द किया अपना अभ्यास सत्र  भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जाने से पहले अभ्यास नहीं किया । क्योंकि उन्हें उसी दिन चार्टर विमान से बारबाडोस जाना था।चूंकि फाइनल आज बारबाडोस में सुबह जल्दी शुरू हो रहा है, इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में शामिल होने के बजाय पर्याप्त आराम देने का फैसला किया ▪️


 टी20 विश्व कप 2016 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी भारतीय टीम

टी20 विश्व कप 2016 की मेजबानी भारत ने की थी। ग्रुप स्टेज पर शानदार प्रदर्शन के बाद टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, वेस्टइंडीज ने उन्हें नॉकआउट मैच में हराकर उनका अभियानखत्म कर दिया था। वानखेड़े में खेले गए इस मैच में भारत ने 193 रनों का लक्ष्य तैयार किया था जिसे वेस्टइंडीज ने दो गेंदों के शेष रहते हासिल कर लिया था। वेस्टइंडीज की इस मैच में सात विकेट से जीत हुई थी। 

भारत-न्यूजीलैंड -  ICC/T20 World Cup

टी20 विश्व कप 2021 में ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ था भारत

टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था। टूर्नामेंट के 42वें मैच में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ नौ विकेट से आखिरी जीत दर्ज की थी। हालांकि, उनके खाते में सिर्फ छह ही अंक थे जिसकी वजह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। 

भारत-इंग्लैंड - ICC/T20 World Cup

टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी टीम

टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप स्टेज पर शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी। एडीलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था और टीम बाहर हो गई थी। हाल ही में भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराकर पिछली हार का बदला लिया था।

Share:

लद्दाख में सैनिक कर रहे थे अभ्यास, तभी आया सैलाब, और बहा ले गया पूरा टैंक, कई जवान लापता

 

Army Tank Accident: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों के साथ सेना के जवान अभ्यास कर रहे थे।


इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। अचानक आए सैलाब में कई सैनिक बह गए 

अचानक आए सैलाब में कई सैनिक बह गए हैं। (फोटो ANI)


लद्दाख: लद्दाख से एक दर्दनाक खबर आई है. लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंकों के साथ सेना के जवान अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। अचानक आए सैलाब में कई सैनिक बह गए हैं। अभी तक किसी के बारे में पूरी जानकारी है. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लद्दाख में टैंक को नदी पार कराया जा रहा था। यह रूटीन एक्सरसाइज थी।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शुक्रवार देर रात टी-72 टैंक पर सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए। उनके डूबने की आशंका जताई जा रही। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना यहां से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई।

अधिकारियों ने बताया कि पांच सैनिकों को लेकर जा रहा टी-72 टैंक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गया। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Share:

बालू-मौरंग की जगह एम-सैंड को प्रोत्साहित करेगी योगी सरकार,शीघ्र घोषित की जाएगी नीति

 




लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खनन विभाग के साथ प्रस्तावित नीति पर विमर्श किया।सीएम ने नदी रेत और मौरंग के स्थान पर एम-सैंड (मैन्युफैक्चर्ड सैंड) को प्रोत्साहित करने पर बल दिया है।सीएम के निर्देश पर राज्य सरकार अतिशीघ्र एम-सैंड नीति लागू करने जा रही है,जिससे प्राकृतिक रेत और मौरंग के एक नए विकल्प की उपलब्धता होगी।


सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि पर्यावरण एवं नदियों के इकोसिस्टम को बिना नुकसान पहुंचाए सस्टनेबल विकास को गति दिया जाए। इस दृष्टि से एम-सैंड एक बेहतर माध्यम है।सीएम ने कहा कि नदी तल से प्राप्त होने वाली बालू की सीमित मात्रा और इसकी बढ़ती मांग के दृष्टिगत एम- सैण्ड को नदी तल से प्राप्त होने वाली बालू के विकल्प के रूप में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इससे रोजगार के भी नए अवसर सृजित होंगे।


नई नीति पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए कि एम-सैंड के गुणवत्ता मानकों को बनाये रखना अत्यन्त महत्वपूर्ण है,क्योंकि इसमें जीवन और सम्पत्ति की सुरक्षा शामिल है।यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी एम-सैंड निर्माता अपने उत्पाद के लिए बीआईएस प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से प्राप्त करेंगे।


सीएम योगी ने कहा कि नोडल विभाग के रूप में खनन विभाग एम-सैंड के शीघ्र उत्पादन हेतु राज्य, जिला स्तर पर अनुज्ञप्तिधारकों और हितधारकों से समन्वय स्थापित कराये। आम जनता को एम-सैंड सुविधाजनक रूप से उपलब्ध हो सके तथा एम-सैंड की कीमत प्राकृतिक मौरंग और बालू के सापेक्ष कम हो। इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी इकाइयों में पर्यावरणीय मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना चाहिए।


खनन पट्टा धारकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री ने ई-अभिवहन प्रपत्र (ईएमएम-11) जारी करने की व्यवस्था को और सरल बनाने  के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रपत्र जारी करने की प्रक्रिया जनपद स्तर से ही होनी चाहिए। इसके लिए एक समय सीमा तय होनी चाहिए। निदेशालय से इसकी मॉनीटरिंग की जाए। 


वर्तमान में खनिज परिवहन से जुड़े वाहनों की ओवरलोडिंग को सफलतापूर्वक रोकने के लिए सीएम योगी ने जिलों में टास्क फोर्स को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग रोकने के लिए सबसे बेहतर है जीरो पॉइंट पर कार्रवाई की जाए। यानी खनन स्थल पर जहां से बालू,मौरंग,गिट्टी आदि उपखनिज वाहन में लोड किया जाता हो कार्रवाई वहीं होनी चाहिए। जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, परिवहन और खनन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की सम्मिलित टीम एक टास्क फोर्स के रूप में प्रभावी कार्रवाई करे।सीएम ने कहा कि बालू-मौरंग के परिवहन की जांच करते समय व्यवहारिकता के साथ कार्य किया जाए। अनावश्यक रूप से आम जन का उत्पीड़न न हो।


सीएम योगी ने निर्देश दिए कि उपखनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों की रियल टाइम ट्रैकिंग के लिए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग किया जाये।यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन पर ई-अभिवहन प्रपत्र तब ही निर्गत हो जब वह वाहन खनन क्षेत्र के जियो फेंस एरिया में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित हो।


सीएम योगी ने कहा कि ईंट भट्ठे लगाए जाने के लिए उर्वर भूमि के स्थान पर बंजर भूमि का ही उपयोग किया जाना चाहिए। इसके लिए इस क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करें। उन्हें उर्वर भूमि का उपयोग न करने के लिए जागरूक करें।


बरसात के मौसम में बालू-मौरंग की कीमतों को नियंत्रित रखने पर जोर देते हुए सीएम योगी ने इनके भंडारण व्यवस्था की भी समीक्षा की। सीएम को अवगत कराया गया कि वर्ष 2023-24 में जहां 533 भंडारण स्थल थे वहीं इस सत्र में 645 भंडारण स्थल हैं। पिछले वर्ष के सापेक्ष भंडारण की मात्रा में भी वृद्धि हुई है। 


बैठक में सीएम योगी को अवगत कराया गया कि वर्ष 2022-23 में 44,547 प्रवर्तन की कार्रवाई की गई थी, जबकि वर्ष 2023-24 में 57,539 कार्रवाई हुई। वहीं चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक 9451 मामलों में प्रवर्तन की कार्रवाई हो चुकी है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगा है और राजस्व में वृद्धि भी हुई है।

Share:

दुनिया के तीन शहरों में आध्यात्मिक नगरी काशी का चयन,75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन,अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

 



वाराणसी।आध्यात्मिक नगरी काशी में औसतन सात करोड़ से अधिक पर्यटक और श्रध्दालु आते हैं।काशी को सुरक्षित बनाने,डेटा ऑपरेट समाधान के लिए,काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए दुनिया भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित किया जाएगा।इसके तहत टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन की ओर से छावनी स्थित एक होटल में सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज लॉन्च किया गया।इससे काशी आना और भी सुगम हो सके। 


आध्यात्मिक नगरी काशी को दुनिया के तीन शहरों में से चुना गया है। काशी के अलावा इस कार्यक्रम के लिए अमेरिका के डेट्रायट और इटली के वेनिस को भी चुना गया है।इसके तहत 9 मिलियन डॉलर (75,09,60,450 रुपये) की फंडिंग की जाएगी।


सस्टेनेबल सिटी चैलेंज से आध्यात्मिक नगरी काशी दुनिया भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित कर रही है,जो भीड़ प्रबंधन समाधान विकसित करेंगे,जिससे आगंतुकों का समायोजन आसान होगा।काशी वासियों और पर्यटकों के लिए काशी को अधिक सुरक्षित और सुलभ बनाया जा सकेगा।


मेयर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में श्रद्धालुओं,पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन के सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज में काशी का चयन हम सभी के लिए हर्ष का विषय है। 


नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि हम सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज में शामिल होने के लिए गर्वित हैं। हमारा प्रयास है कि काशी को सभी के लिए सुरक्षित और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। बैठक में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, सीडीओ हिमांशु नागपाल आदि ने अपने विचार रखे।


फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक प्रस गणेश ने कहा कि हम गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हम विश्व के सबसे पवित्र और ऐतिहासिक शहरों में से एक में सिटी चैलेंज पर काम करेंगे। इसमें दुनिया भर के इनोवेटर्स शहर में गतिशीलता समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं। 


प्रस गणेश ने कहा कि हम नवाचार,साझेदारी और स्थायी विरासत के तीन सिद्धांतों के अंतर्गत काम करते हैं। हमें विश्वास है कि यह प्रोजेक्ट मानव केंद्रित भीड़ प्रबंधन समाधानों को विकसित करने की क्षमता रखता है,जिन्हें समान समस्याओं का सामना करने वाले अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है।


चैलेंज वर्क्स शहर और समाज के निदेशक कैथी नॉथस्टाइन ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज एक वैश्विक आमंत्रण है,जो अभिनव समाधानों के लिए है। इसका मतलब है कि दुनिया भर के लोग इसमें भाग ले सकते हैं,जिससे शहर को और बेहतर बनाया जा सके।

Share:

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




       *29- जून- शनिवार


*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा; VI-एयरटेल के रिचार्ज 21% तक महंगे; UGC-NET समेत 3 एग्जाम की नई डेट आई*


*1* दरिया बनी दिल्ली : डूबने के बाद दफ्तर में बैठीं सरकारें, अधिकारियों पर सख्ती... छुटि्टयां रद्द, हर जगह बैठक


*2* UGC-NET, CSIR-NET और NCET की नई डेट घोषित, 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होंगे तीनों पेपर, सभी ऑनलाइन होंगे


*3* भाजपा में जल्द हो सकती है नए अध्यक्ष की नियुक्ति, PM मोदी ने की बैठक; देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावड़े,ओम माथुर और भी 1-2 नामों  की है चर्चा


*4* वोटबैंक के लिए भारत को नसीहत न दे अमेरिका'; धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया, बोला विदेश मंत्रालय


*5* बंगाल गवर्नर ने ममता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया, कहा- उन्होंने गलत टिप्पणी की; CM ने कहा था- महिलाएं राजभवन जाने से डरती हैं


*6* हेमंत सोरेन 5 महीने बाद जेल से बाहर आए, कहा- सुनियोजित तरीके से आवाज दबाई जा रही; हाईकोर्ट बोला- पूर्व सीएम के खिलाफ सबूत नहीं


*7* चादर लगी फटने तो ...खैरात लगी बंटने,महाविकाश आधाडी़ नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में योजनाओं की घोषणा पर खूब चले सियासी बाण


*8* सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिसने औरंगजेब और याकूब मेमन को अपना फादर माना है उसे चादर ही दिखाई देगा, लाडली बहन योजना पर ठाकरे शिंदे पर हमला किया था उसका जबाब देते हुए सीएम शिंदे ने कहा उद्धव ठाकरे तो लाडला बेटा योजना चला रहे थे


*9* बिहार में 11 दिनों के अंदर गिरा पांचवां पुल, मधुबनी में निर्माणाधीन ब्रिज की गिरी बीम


*10* हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी एडमिशन, मोटी रकम भी भंजाई, CBI ने दर्ज किया केस


*11* जियो-एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ, प्रीपेड पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू


*12* बाबा बर्फानी के दर्शन आज, बालटाल से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना


*13* फाइनल में आज भारत के सामने होगा दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया के पास 17 साल बाद चैंपियन बनने का मौका, फाइनल में बारिश के 78% चांस, आज मैच नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर होगा, तब भी बारिश हुई तो ट्रॉफी शेयर होगी


Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ-विधायक बेदीराम के आवास पर मीडिया से अभद्रता, गिरफ्तारी की सूचना की जानकारी लेने गई टीम से अभद्रता, विधायक बेदीराम के घर भारत समाचार के रिपोर्टर, कैमरामैन, भारत समाचार के रिपोर्टर और कैमरामैन के साथ अभद्रता, भारत समाचार के रिपोर्टर को धक्का मारा, अभद्रता की गई, कैमरे को बार-बार हाथ से बंद करने का किया गया प्रयास, विधायक के घर उनका पक्ष जानने के लिए पहुंची थी टीम, विधायक बेदीराम के घर पर मौजूद व्यक्ति ने की हाथापाई.


➡लखनऊ-AKTU की तरह नोएडा प्राधिकरण से भी 200 करोड़ की ठगी, आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में किया कबूल, एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से ठगी मामला, आरोपियों ने नोएडा विकास प्राधिकरण से 200 करोड़ की ठगी की थी, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर 200 करोड़ दूसरे खाते में ट्रांसफर कराए थे, रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा, राजेश बाबू, शैलेश रघुवंशी, देवेंद्र जोशी ने किया खुलासा.


➡लखनऊ-अयोध्या में रामपथ की दुर्दशा पर 3 और अधिकारी सस्पेंड, जल निगम इंजीनियर आनंद दुबे, शाहिद, राजेंद्र यादव सस्पेंड, सीवर लाइन बिछाने वाली गुजरात की कंपनी को नोटिस जारी, भुगन इंफ्राकॉन लिमिटेड को सिर्फ नोटिस जारी किया गया, रामपथ मामले में अबतक 6 इंजीनियर सस्पेंड किए गए हैं, 3 पीडब्ल्यूडी और तीन जल निगम शहरी के इंजीनियर सस्पेंड, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 अयोध्या ध्रुव अग्रवाल सस्पेंड , सहायक अभियंता अनुज देशवाल,अवर अभियंता प्रभात पांडे सस्पेंड.


➡लखनऊ-ऊर्जा विभाग में तबादलों के बाद रिलीविंग का दौर, यूपीपीसीएल में बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादले, तबादलों के बाद आधी रात में जा रहे रिलीविंग के निर्देश, 400 से ज्यादा SE, XEN, AE, JE और SDO के तबादले, यूपीपीसीएल में विद्युत व्यवस्था से ज्यादा तबादलों पर जोर, डिस्काम मुख्यालयों से जारी हो रहे तत्काल रिलीव करने के निर्देश.


➡लखनऊ-CMO हत्याकांड में एक दोषी और 2 अभियुक्त बरी, 2 जुलाई को होगा मामले में सजा का एलान, सीबीआई के विशेष जज ने एक को दोषी करार दिया, विनोद आर्य और बीपी सिंह की हत्या हुई थी, CBI कोर्ट ने आरोपी आनंद प्रकाश तिवारी को दोषी माना, साक्ष्यों के अभाव में विनोद शर्मा, रामकृष्ण वर्मा बरी, 2010 में डॉ विनोद आर्य की गोली मारकर हत्या हुई थी, साल 2011 में बीपी सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी थी, यूपी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी , जांच के दौरान डिप्टी CMO योगेंद्र सिंह सचान की मौत हुई थी, CBI ने अंशु दीक्षित, आनंद प्रकाश तिवारी को शूटर बताया था, CBI ने विनोद शर्मा, रामकृष्ण वर्मा को भी बताया था शूटर, अंशु दीक्षित पेशी से भागते समय मुठभेड़ में हुआ था ढेर, करीब 6000 करोड़ का था एनएचएम घोटाला.


➡लखनऊ -यूपी में बनेगा नेक्स्ट जेनरेशन औद्योगिक पार्क , जापान की कंपनी बनाएगी विशाल इंडस्ट्रियल पार्क, पश्चिमी यूपी में 1500 एकड़ जमीन में होगा विकसित , पर्यावरण संरक्षण,प्रदूषण नियंत्रण के लिए डिजाइन होगा पार्क , स्मार्ट सिटी, डिजिटल रणनीति, नवाचार पर होगा फोकस, जापानी कंपनी मरूबेनी 500 से ज्यादा कंपनियों का समूह , यूपी में लगातार मल्टीनेशनल कंपनियां लगा रहीं अपने उद्यम.


➡लखनऊ-यूपी के 4 सीनियर IPS दिल्ली जाएंगे, केंद्र में DG स्तर पर 4 IPS का इंपैनलमेंट, लखनऊ के पूर्व पुलिस कमिश्नर SB शिराडकर दिल्ली जाएंगे, राजीव सभरवाल, संजय सिंघल का भी इंपैनलमेंट , आईपीएस वितुल कुमार, भी डीजी पद के लिए चयनित, इनकी नियुक्ति के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे.


➡लखनऊ-सुभासपा MLA बेदीराम को लेकर एक और खुलासा, पेपर लीक माफिया बेदीराम जौनपुर का हिस्ट्रीशीटर, जौनपुर के जलालपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है बेदीराम, जलालपुर थाने में बेदीराम की 17-A के नाम से हिस्ट्रीशीट, 2022 में तत्कालीन SP अजय साहनी ने हिस्ट्रीशीट खोली थी.


➡लखनऊ-LDA की आवासीय योजनाओं में बनेंगे माल,होटल और अस्पताल, चार नई आवासीय योजनाओं का काम जल्द होगा शुरू, 225 करोड़ रुपए का टेंडर किया जा चुका है जारी, सुल्तानपुर रोड वेलनेस सिटी IT सिटी योजना शामिल, एजुकेशनल सिटी और आईआईएम योजना शामिल.


➡सीतापुर -यूपी बोर्ड में टॉपर छात्रों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित, 170 छात्र छात्राओं को सीएम योगी आज करेंगे सम्मानित, सीतापुर के 14 छात्र छात्राओं को सीएम योगी करेंगे सम्मान, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाएंगे मेधावी, सीतापुर के 10वीं के 6 और 12वीं के 8 मेधावी छात्र होंगे सम्मानित.


➡मुरादाबाद -ग्रीन ऑर्चिड सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट फंसी, 20 मिनट लिफ्ट फंसी रही,लोगों ने जमकर हंगामा काटा, कवरेज के दौरान हमारे संवाददाता भी लिफ्ट में फंसे रहे, आए दिन सोसाइटी में लिफ्ट फंसने से लोगों का हंगामा, बारिश में बिल्डिंग के बेसमेंट में चू रहा पानी बना खतरा, किसी भी दिन इस बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो सकता है, शिकायतों पर बिल्डर ने बिल्डिंग की मरम्मत नहीं कराई, चंद्रभान सिंह, सुनील गुप्ता की लापरवाही पड़ सकती है भारी, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण भी शिकायत पर मूकदर्शक बना, बिल्डर चंद्रभान सिंह और सुनील गुप्ता ने मरम्मत नहीं कराई, सोसाइटी के लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है बिल्डर.


➡मेरठ -बिजली अफसरों को उनके ऑफिस में बंधक बनाने का मामला, जेई के निलंबन के बाद चीफ, SE, XEN को बनाया था बंधक, आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर कई दिन से ठंडे बस्ते में, सिविल लाइन थानेदार ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की थी, बाद में ऊपर से 'बड़े दबाव' के चलते केस दर्ज होने से रोका था, ऊर्जा राज्यमंत्री के क्षेत्र में फुंका ट्रांसफार्मर 5 दिन में बदला था, MD के आदेश पर आरोपी जेई पर निलंबन की कार्रवाई हुई.


➡मेरठ -बिजनौर से बसपा प्रत्याशी विजेन्द्र सिंह ने पार्टी छोड़ी, पार्टी की सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया, बसपा से पहले लोकदल (ओल्ड) के नेता थे विजेंद्र सिंह, मीरापुर से विधानसभा का उपचुनाव लड़ने की है चर्चा, मीरापुर से प्रत्याशी बनने के लिए RLD में घुसपैंठ जारी.


➡दिल्ली-NEET पेपर लीक मामले पर बड़ी खबर , मेरठ जेल में बंद रवि अत्री से होगी पूछताछ, CBI की टीम रवि अत्री से करेगी पूछताछ , पेपर लीक में रवि की अहम भूमिका होने का शक, रवि पर जेल में रहकर गिरोह चलाने का शक.


➡देहरादून -मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में बारिश शुरू, पौड़ी जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश , आज के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ, पौड़ी के रिखणीखाल में सबसे ज्यादा 28.5 MM बारिश , लैंसडाउन में 18.5 MM, देहरादून में 18 MM बारिश, नैनीताल में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, बारिश के चलते मैदानी इलाकों के तापमान में कमी।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789