टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ बतौर कप्तान 2007 के वेस्टइंडीज में ही आयोजित हुए 50 ओवर के वर्ल्डकप में पहले ही राउंड में बांग्लादेश और श्रीलंका से शर्मनाक ढंग से हारकर बाहर हो गए थे
टेस्ट क्रिकेट का ये स्पेशलिस्ट खिलाड़ी जब कोच बना तो उसी वेस्टइंडीज में भारत को टी 20 फार्मेट का विश्व चैंपियन बना दिया
इमोशन्स देखिये कोच राहुल द्रविड़ के......शायद ही पहले कभी on स्क्रीन राहुल द्रविड़ को इतना खुश किसी ने देखा है.......
इतिहास बनते नही....इतिहास लिखे जाते हैं।
वेलडन राहुल द्रविड़.....यादगार रहा बतौर कोच आपका कार्यकाल
आपके कोच रहते भारत टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचा
50 ओवर वर्ल्डकप में बिना एक भी मैच हारे भारत फाइनल में पहुंचा
20 ओवर वर्ल्डकप में भी भारत बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंचा....और अंततः विश्वविजेता भी बना
दुनिया के पहले ऐसे कोच बने जिन्होंने अपनी टीम को T20 और 50 ओवर वर्ल्ड कप दोनों फॉर्मेट में बिना एक भी मैच हारे फाइनल तक पहुंचाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें