➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आरोप का मामला, OBC-SC-ST छात्रों से भेदभाव के आरोपों का खंडन, मामले में खंडन करते हुए UPPSC ने कहा, नॉट फाउंड सुटेबल' की जगह ग्रेडिंग से होता है चयन, साक्षात्कार प्रक्रिया कोडिंग आधारित- UPPSC, यूपी में OBC और SC-ST की नियुक्तियों पर सवाल हुए थे, नियुक्तियों को लेकर अनुप्रिया पटेल ने सवाल उठाए थे, उन्होंने इस संबंध में सीएम योगी को लेटर भी लिखा, अनुप्रिया पटेल के आरोपों का UPPSC ने खंडन किया है, नियुक्ति में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है- आयोग.
➡लखनऊ- अबू आसिम आज़मी सपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष हैं अबू आसिम आज़मी , सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात, शिवपाल सिंह यादव, सांसद अवधेश प्रसाद रहे मौजूद , समाजवादी पार्टी के MLC बलराम यादव भी रहे मौजूद , महाराष्ट्र में आगामी चुनाव को लेकर अखिलेश से की चर्चा, अबू आसिम आज़मी ने अखिलेश यादव को बधाई दी, 2024 लोकसभा चुनाव में सपा के अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी.
➡लखनऊ- कुकरेल नदी के पास बने गड्ढे में तीन बच्चे डूबे, सौंदर्यीकरण के काम के लिए खोदा गया था गड्ढा, तीन बच्चे उसी गड्ढे में नहाने उतरे थे हुआ हादसा, स्थानीय लोगों की भारी भीड़ चीख पुकार मची, लखनऊ के कुकरेल नदी के पास का मामला
➡लखनऊ- बंधक बनाकर छात्रा से दुराचार का आरोप, बीती रात घर के सामने से अगवाकर वारदात, मोबाइल छीना फिर बंधक बनाकर किया दुराचार, आरोपितों के घर से बरामद हुई बंधक बनी छात्रा, आरोपी किशोर के खिलाफ बंथरा थाने में दी तहरीर, बंथरा थाना के सादुल्लानगर गांव का मामला.
➡लखनऊ- CDO,SDO को मिलने वाली शिकायतें होंगी दर्ज, अब शिकायतें आईजीआरएस पर होंगी दर्ज, व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए मॉनीटरिंग, शासन स्तर से लगातार हो रही है मॉनीटरिंग, जनता से सीधे जुड़े हर अधिकारी को निर्देश, अधिकारी को हर दिन 2 घंटे जनसुनवाई के हैं निर्देश.
➡फर्रुखाबाद- दलित महिला की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी के प्रदेश सचिव सहित कई संगठन पहुंचे, कई दलित संगठन पहुंचे, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग, डॉ. एचपी श्रीवास्तव के यहां खाना बनाती थी महिला, कल डॉक्टर के यहां तीसरी मंजिल पर मिला था शव, परिजनों ने डॉक्टर और उनके पति पर लगाया था आरोप, डॉ. उनके पति पर प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप, परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने रख काटा हंगामा, नगलादीना डॉ. एच पी श्रीवास्तव अस्पताल का मामला.
➡आजमगढ़- SP हेमराज मीणा की जनसुनवाई में फरियादियों की भीड़, 66 फरियादियों ने आज लगाई एसपी से न्याय की गुहार, कुल 77 फरियादी पहुंचे थे एसपी की ऑफिस, संबंधित थानेदारों को निस्तारण का सख्त आदेश, आजमगढ़ SP हेमराज मीणा रोज कर रहे हैं जनसुनवाई, स्थानीय स्तर पर न्याय न मिलने पर पहुंचे फरियादी.
➡आगरा - दो भाइयों के आत्महत्या का मामला, पुलिस प्रताड़ना के चलते भाइयों ने आत्महत्या की थी, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज पीड़ित के घर पहुंचा, अजय राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़ित के घर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिजनों से मिले, बरहन थाना क्षेत्र के रूपधनू गांव का मामला.
➡वाराणसी- किशोरी की हत्या के मामले में खुलासा, दुष्कर्म कर किशोरी की हत्या की गई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की हुई पुष्टि, पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, CCTV फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी, पानी की टंकी में किशोरी का मिला था शव, कैंट थाना क्षेत्र के काशी राज अपार्टमेंट का मामला.
➡सीतापुर- सीतापुर में दो शव मिलने से मचा हड़कंप, खैराबाद रेलवे ट्रैक पर रवि का मिला शव, कर्बला के पास मिला दूसरे युवक का शव, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, सीतापुर के थाना खैराबाद इलाके का मामला
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के डीजीपी को दिया आदेश, दहेज हत्या से जुड़े मामलों को लेकर कोर्ट ने दिया आदेश, दहेज हत्या से जुड़े मामलों में हर एंगल से जांच के निर्देश, सामान्य मामलों में दहेज हत्या के आरोप नहीं तय होना चाहिए.
➡प्रयागराज- यूपी में विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, पीडीएम मोर्चा सभी 10 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, ओवैसी,पल्लवी पटेल का PDM मोर्चा लड़ेगा चुनाव, PDM मोर्चे की बैठक में लिया गया अहम फैसला , विधानसभा की 10 सीटों पर जल्द होने जा रहे उपचुनाव.
➡कन्नौज - बच्चों-बच्चों के बीच हुए विवाद मे मारपीट, शिकायत लेकर गई महिला को जमकर पीटा, महिला को बचाने आई 2 युवतियों के साथ मारपीट, पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वनपुर नारायनपुर का मामला.
➡कानपुर- नाली से झाखड़ हटाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद, बुजुर्ग ने पड़ोसी दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला किया, पड़ोसी युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,पत्नी घायल, सजेती थानाक्षेत्र के अकबरपुर बीरबल गांव की घटना
➡मेरठ- महिला को घर में बंधक बनाकर लूटपाट का मामला, चंद घंटों में ही पुलिस ने किया लूटपाट का खुलासा, पकौड़ी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार, लूटी गई नगदी,जेवरात,हथियार बदमाशों से बरामद, रेलवे रोड क्षेत्र की प्रेमपुरी में हुई थी वारदात.
➡ग्रेटर नोएडा - ग्रेटर नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, 33 महिला समेत 73 आरोपियों को किया गया अरेस्ट, विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गिरफ्तार, आरोपी अमेरिकन नागरिकों के साथ करते थे ठगी, अवैध गतिविधि का डर दिखाकर करते थे ठगी, 48 हजार रुपये की नगदी, कंप्यूटर, लैपटॉप बरामद, सेक्टर-142 थाना पुलिस ने किया खुलासा.
➡कानपुर- नाली से झाखड़ हटाने के विवाद में दंपति पर हमला, मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, कुल्हाड़ी के जानलेवा वार से गर्भवती पत्नी हुई घायल, घायल पत्नी को हैलट अस्पताल किया गया रेफर, पड़ोसी बुजुर्ग ने नाली के विवाद में चलाई कुल्हाड़ी, सजेती थानाक्षेत्र के अकबरपुर बीरबल गांव की घटना.
➡कोटद्वार- बारिश के बाद NH-534 पर आया पहाड़ से मलबा , मलबे में एक गाड़ी दबी, 3 यात्री चोटिल, एक लापता , NH खुलवाने के लिए मौके पर लगाई गईं 2 जेसीबी, NH पर दोनों ओर सैकड़ों लोग फंसे,रेस्क्यू जारी, आज रात तक NH खुलने की है संभावना , SDRF, पुलिस की टीम मौके पर कर रही रेस्क्यू.
➡दिल्ली- राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी हुई, सीबीआई केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई, रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में CBI ने पेश किया, राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, CBI ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था.
➡देहरादून-देहरादून के पटेल नगर में युवती की हत्या का मामला, कलयुगी मां ने आशिक के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी मां और युवक को किया अरेस्ट, पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या का बुनाया था जाल,पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ थे अवैध संबंध, देहरादून के पटेल नगर इलाके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें