Good Daily News...


मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

एयरपोर्ट्स और उद्योग समूहों पर हमले की धमकी, ईमेल मिलने के बाद अलर्ट पर सुरक्षाबल


नई दिल्ली।
देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स और टर्मिनल पर हमले की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह धमकी 'टेरराइजर्स 111' नामक संगठन के हवाले से धमकी दी गई है। संगठन द्वारा कई लोगों को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। जिसके बाद देश के सभी एयरपोर्ट्स और टर्मिनल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शीर्ष साइबर सिक्योरिटी और आईटी एजेंसियां संदिग्ध ईमेल के स्त्रोत का पता लगाने में जुट गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे संदिग्ध ईमेल भेजा गया। जिसमें नागपुर एयरपोर्ट पर भी हमले का दावा किया गया था। जिसके बाद नागपुर सिटी पुलिस के कमिश्नर रविंद्र सिंघल और उनकी टीम तुरंत एयरपोर्ट पहुंची और शीर्ष अधिकारियों को अलर्ट किया। विस्फोट का पता लगाने वाली और विस्फोटक निष्क्रिय करने वाली टीमें तैनात कर दी गईं। नागपुर के अलावा, जयपुर और गोवा एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।ईमेल मिलने के बाद सभी एयरपोर्ट और विभिन्न संस्थानों में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए।
Share:

टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

 


रोहित शर्मा( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत( विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


रिजर्व- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान

Share:

राजस्व एवं फौजदारी अभिलेखागार का कार्य 01 मई से 30 जून तक प्रातः 6.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक

 


 देवरिया, (सू0वि0) 30 अप्रैल।  01 मई से 30 जून तक जनपद देवरिया के न्यायालयो कार्य करने का समय प्रातः 07.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक साथ में,  10.30 बजे से 11.00 बजे तक (आधे घण्टे का) लंच व कार्यालयों में कार्य करने का समय प्रातः 6.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक साथ में, 10.30 बजे से 11.00 बजे तक (आधे घण्टे का) लंच निर्धारित किया गया है। 

         जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने उपरोक्त के दृष्टिगत निर्देश दिया है कि जनपद देवरिया के समस्त राजस्व/चकबंदी एवं फौजदारी न्यायालय के साथ-साथ राजस्व एवं फौजदारी अभिलेखागार का कार्य  01 मई से 30 जून तक प्रातः 6.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होंगे। शेष कार्यालय पूर्व की भाँति प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक संचालित रहेंगे।

Share:

शिक्षा से ही लाया जा सकता है जीवन में बदलाव- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश

 


 



देवरिया, (सू0वि0) 30 अप्रैल।  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, तथा सिविल जज (जे0डी0) द्वारा राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छाया नैन द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों के उनके पौष्टिक भोजन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं, जिसके लिये समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था के साथ-साथ व्यायाम कराया जायें। उन्होने कहा कि शिक्षा से ही इन बच्चों के जीवन कों व्यवस्थित करके बदलाव किया जा सकता है। 

         अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा बच्चों के शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार कर उनको अध्ययन कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने राजकीय बाल गृह के बच्चों कों उनके परिजनों से नियमानुसार मिलवाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पाठशाला का निरीक्षण करतें हुये बच्चों को उनके अध्ययन का निरीक्षण किया गया और उनके पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया, उन्होने राजकीय बाल गृह को निर्देशित करतें हुये कहा कि बच्चों के द्वारा किये गयें क्षम्य कार्यो के प्रति उदार रवैया अपनाया जायें। 

       सिविल जज (जे0डी0) समाली मित्तल द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उनकी नियमित जाॅच किये जाने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिया। इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छाया नैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, सिविल जज (जे0डी0)  समाली मित्तल राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल, व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share:

डीएम ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

 


 


देवरिया, (सू0वि0) 30 अप्रैल।   जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर जेल की गतिविधियों की जांच की। निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

        जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था पर सन्तोष जताया। डीएम ने दवाओं की उपलब्धता एवं ओपीडी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल मैन्युअल के मुताबिक मिल रही सुविधाओं के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की।

          इस दौरान परिसर में वे एक-एक बैरक में पहुंचे और वहीं की स्थिति देखी, साथ ही बैरक में रह रहे बंदियों व कैदियों से उनकी समस्याएं भी पूछी। बंदियों को उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण कर लेने का आश्वासन दिया।  इस दौरान उन्होंने ने जेल प्रशासन से जेल की समस्त गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। 


Share:

यूपी के लोकसभा सीटों की संख्या पर क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह

 बड़ी खबर।





एक जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में 85 सीट बता दिए जबकि केवल 80 सीट है। अब इसे क्या कहा जाए।*

Share:

कैदी वैन मे लगी भीषण आग

 लखनऊ।




कैदी वैन मे लगी भीषण आग


राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने लगी कैदी वैन मे आग 


वैन मे मौजूद थे 23 लोग बाल-बाल बचे 


9 महिला कैदीयों को जिला जेल से लेकर जा रही थी वैन न्यायालय 


हज़रतगंज के राजभवन गेट नंबर 14 के सामने की घटना।

Share:

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार


       *30- अप्रैल - मंगलवार


              


*1* पीएम बोले- विपक्ष बौखलाया, इसलिए झूठ फैला रहा, आज बाबा साहेब भी आरक्षण खत्म नहीं कर सकते, मोदी तो बहुत दूर की बात है


*2* ED, CBI तो आपकी कठपुतली थी, फिर क्यों हारे चुनाव; कांग्रेस के आरोपों पर भड़के पीएम मोदी


*3* राहुल गांधी बोले- 50% से ज्यादा का रिजर्वेशन देंगे, बिलासपुर में कहा- सरकार आते ही किसानों का कर्ज होगा माफ, MSP का बनाएंगे कानून


*4* पीएम मोदी ने जिसके लिए मांगा वोट, वह राक्षस हजारों से दुष्कर्म कर भागा विदेश, कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर भड़कीं प्रियंका गांधी


*5* मोदी जी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र की बातें करते हैं, कर्नाटक में मोदी जी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, मैं पुछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं,मोदी जी, देश की करोड़ों महिलाएं जवाब मांग रही हैं। मंगलसूत्र पर बात करने के पहले देश की महिलाओं को जवाब दीजिए


*6* कोविशील्ड लगवाने वालों के लिए बुरी खबर! एस्ट्राजेनेका कंपनी ने कबूली ब्लड क्लॉटिंग जैसे साइड इफेक्ट की बात


*7* 'यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं, नक्सलियों, वामपंथियों, मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी हुई है', भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज


*8* चंद्रयान-3 अंतरिक्ष में कचरे से टकराकर नष्ट हो सकता था, वैज्ञानिकों ने लॉन्चिंग में 4 सेकेंड की देरी कर इसे बचाया, ISRO की रिपोर्ट में खुलासा


*9* पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, रामदेव पर अवमानना का आरोप लगेगा या नहीं, ये तय करेगा कोर्ट


*10* ADR की रिपोर्ट-तीसरे फेज के 244 कैंडिडेट्स पर आपराधिक मामले, 5 पर मर्डर, 24 पर हत्या की कोशिश का केस;7 उम्मीदवार पूर्व में दोषी करार


*11* केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज फिर SC में सुनवाई, कल सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आप अरेस्ट-रिमांड के खिलाफ हैं तो बेल के लिए अप्लाई क्यों नहीं किया


*12* दिल्ली पुलिस के नोटिस पर रेवंत बोले- हम डरने वाले नहीं, यह चुनाव जीतने के लिए PM का नया पैंतरा


*13* कर्नाटक सेक्स स्कैंडल, प्रज्ज्वल को पार्टी से निकालने की तैयारी, JDS की बैठक में ऐलान संभव, पूर्व PM देवगौड़ा के पोते पर यौन शोषण का आरोप


*14* यूपी समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी, कश्मीर-हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से लोग परेशान; लू से दो लोगों की मौत।



Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - "संविधान बदलने का कोई सवाल ही पैदा नही होता। सोचा ही नहीं जा सकता..", रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान बदलने के बारे में बीजेपी पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया, भारत समाचार के स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह ने राजनाथ सिंह ने कहा की विपक्ष के नेताओं पर अगर एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं और उन्हें लगता है वो निर्दोष हैं तो अदालत जाएं, राजनाथ सिंह ने अबकी बार, 400 पार के बीजेपी के संकल्प को दोहराया।


➡लखनऊ - विभिन्न राजनीतिक संगठन,सामाजिक संगठन घोषणा करेंगे, दोनों संगठन भाजपा को समर्थन देने की करेंगे घोषणा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में घोषणा करेंगे, आज सुबह 10.30 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होगा कार्यक्रम।


➡लखनऊ - किशन कश्यप होटल पर दो दर्जन दबंग ने बोला हमला, पूर्व में होटल पर हुए दो पक्षों के विवाद में गवाही का मामला, होटल संचालक के पुलिस को गवाही देने पर किया हमला, लगभग दो दर्जन दबंगों ने होटल में मचाया उत्पात, होटल में ई-रिक्शा,फ्रिज और सामान में की तोड़फोड़, गल्ले में रखी नगदी समेत गल्ला लेकर हुए फरार, होटल संचालक ने 12 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, चंद्रिका देवी रोड स्थित है किशन जलपान होटल , बीकेटी के चंद्रिका देवी रोड स्थित है किशन कश्यप होटल।


➡लखनऊ- बिना सेफ्टी के कल्याणपुर में किया जा रहा कार्य, RDSS योजना के तहत किया जा रहा है कार्य, जान जोखिम में डालकर किया जा रहा कार्य, लापरवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा, बिना सेफ्टी के युवक विद्युत पोल पर चढ़ा।


➡लखनऊ - RSSP के प्रत्याशी राम बक्श सिंह ने नाम वापस लिया, कन्नौज से प्रत्याशी राम बक्श सिंह ने नाम वापस लिया, बेटे आलोक कुमार वर्मा अब चुनावी मैदान में रहेंगे, पिता और बेटे ने कन्नौज सीट से नामांकन किया था ।


➡गाज़ियाबाद - जीडीए वीसी अवैध निर्माण को लेकर सख्त, अतुल वत्स अवैध निर्माण को लेकर सख्त, अतुल ने 7 अवैध इमारतों को कराया सील, नक्शे के विरुद्ध इमारतों का कर रहे थे निर्माण, सब जॉन के सुपरवाइजर को भी किया सस्पेंड, जोनल इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी, जीडीए वीसी ने विभागीय जांच के आदेश दिये, राजेंद्रनगर इलाके में हो रहा था अवैध निर्माण।


➡गाजियाबाद - एक स्कूटी सवार ने युवक का सिर फोड़ा, स्कूटी से कट मारने पर किया था विरोध, 3 सवारी बैठाकर लहराकर चलने का आरोप, पुलिस के बीच बचाव पर युवती ने की बदतमीजी, पुलिस ने मेडिकल के बाद भी दर्ज नहीं की FIR, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर की घटना।


➡आगरा- विद्यालय प्रबंधक को गोली मारने का मामला, प्रबंधक को पत्नी के सामने गोली मारी गई थी, गोली मारने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस , विद्यालय प्रबंधक का अस्पताल में चल रहा इलाज, कल विद्यालय समय बदमाशों ने मारी थी गोली, रंजिश के चलते पुलिस हमले की आशंका जता रही, घटना के समय पत्नी, बच्ची के साथ कार में थी, आगरा के थाना सदर सेवला क्षेत्र का मामला।


➡शामली- जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़,डॉक्टर नदारद, कई चिकित्सकों के कक्षों पर लटका रहा ताला, पर्चा बनवाने,डॉक्टर को दिखाने के लिए लगी लाइन, डॉक्टर को दिखाने,दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग रही, छुट्टी के बाद खुले जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़।


➡आगरा - साइबर ठगों ने युवक से 5 हजार रुपये की ठगी की, ठगों ने शुक्राणु देकर रुपये कमाने का दिया था लालच, ठगों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवक से रूपये लिए, रुपये लेकर युवक से खाते की जानकारी, OTP मांगी, OTP न बताने पर ठगों ने युवक का नंबर ब्लॉक किया, युवक ने पुलिस से की शिकायत, मामले में जांच शुरू , आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला।


➡बरेली- जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को परेशानी, ओपीडी में कतार और अव्यवस्था ने बढाया दर्द, चल रहे निर्माण कार्य की वजह से भरा है पानी , निर्माणाधीन सड़क पर पानी भरा होने से परेशानी, पर्चा काउंटर से ओपीडी तक पहुंचना मुश्किल हुआ।


➡प्रयागराज- प्रयागराज में बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप, घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग की हत्या, बुजुर्ग के सिर पर गहरे चोट के निशान, मौके पर डीसीपी अभिषेक भारती पहुंचे , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, बहरिया के कलुआपुर का मामला।


➡बलिया- बुजुर्ग छात्र नेता झुन्नू सिंह ने स्थगित कार्रवाई परीक्षाएं, झुन्नू ने दबाव बनाकर स्थगित करवाई विवि की परीक्षाएं, कई कॉलेजो ने प्रवेश पत्र कर दिया है वितरित, कुछ दिन पहले झुन्नू सिंह ने VC से की थी बदतमीजी, मामले में दबाव के चलते प्रशासन ने नहीं लिया था संज्ञान।।


➡आगरा - पुलिस ने तमंचा तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर तमंचा तस्कर को पकड़ा, अभियुक्त के कब्जे से 6 तमंचे,जिंदा कारतूस बरामद, 4000 में खरीदकर 6 से 7000 में बेचे जाते थे तमंचे, थाना सैया पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार।


➡मेरठ - दो पक्षों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार, चली तलवारें, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों कई लोग घायल, छेड़छाड़,कार टकराने को लेकर हुआ था विवाद, पीड़ित के शिकायत करने पर हुआ खूनी संघर्ष, सभी घायलों को ज़िला अस्पताल भेजा गया, पुलिस पर छेड़छाड़ की शिकायत पर लापरवाही का आरोप, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी का मामला।


➡प्रयागराज- घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या का मामला, पीड़ित के परिजन के तहरीर पर केस दर्ज , 2 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ, बुजुर्ग के सिर पर प्रहार कर की गई हत्या, बहरिया के कलुआपुर गांव का मामला।


➡अलीगढ़ - संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप, विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप, महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार, थाना गंगीरी इलाके के गांव राजगहिला की घटना।


➡वाराणसी- वाराणसी में नाविकों की अनोखी भक्ति, पीएम, सीएम की भक्ति में निषाद समाज, घर में निषाद समाज से जुड़े नाविक ने बनवाया मंदिर, पीएम मोदी और सीएम योगी की करते हैं पूजा, प्रतिदिन उतारी जाती है पीएम और सीएम की आरती, पिछले 1 वर्ष से घर के सदस्यों के साथ करते हैं पूजा, नाविकों के प्रति पीएम के कार्यों से नाविक हुए प्रभावित।


➡मैनपुरी- मैनपुरी में युवक और युवती का मिला शव , युवक, युवती का नहर में उतराता मिला शव, युवक और  युवती के रस्सी से बंधे थे हाथ, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ओछा क्षेत्र के नसीरपुर नहर में मिले शव।


➡देहरादून - सीएम पुष्कर सिंह धामी का पश्चिम बंगाल दौरा आज, हुगली से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे, पश्चिम बंगाल के हुगली से BJP प्रत्याशी है लॉकेट चटर्जी, हुगली में बैठक कर जानेंगे चुनावी तैयारियों का हाल।


➡देहरादून - डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अर्लट, स्वास्थ्य सचिव ने जारी की 20 बिन्दुओं की गाइडलाइंस, सभी जिलों के DM,CMO,नगर निगम को जारी किये निर्देश, डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग पर रोकथाम एवं नियंत्रण ।


➡गुवाहाटी - गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 10 साल से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं-गृह मंत्री, बीजेपी SC-ST और OBC आरक्षण के पक्ष में है- गृह मंत्री, 400 पार के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं-अमित शाह, कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो बनाया है-अमित शाह, कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो वायरल किया है-शाह, कांग्रेस मेरा फेक वीडियो फैला रही है-अमित शाह, फर्जी जनसमर्थन के लिए फेक वीडियो-अमित शाह, कांग्रेस के आरोप निराधार,तथ्यहीन है-अमित शाह, बीजेपी आरक्षण के समर्थन में है-अमित शाह 


➡दिल्ली- पंजाब के सीएम भगवंत मान केजरीवाल से मिले, सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल मिलने पहुंचे, 15 दिनों में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच दूसरी मुलाकात, ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया था अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने गिरफ्तार किया था, फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।


➡कर्नाटक - सांसद प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित , एसआईटी जांच पूरी होने तक रेवन्ना निलंबित, सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना निलंबित, सेक्स स्कैंडल से जुड़े वीडियो क्लिप की जांच कर रही SIT, वीडियो सार्वजनिक होने पर प्रज्वल रेवन्ना विदेश भागा, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं प्रज्वल रेवन्ना।



Share:

आज का राशिफल


      


 *30 अप्रैल 2024 , मंगलवार


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल बदल जायेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा व सहयोग कर आपको खुशी मिलेगी। प्रेमी के लिए दिन बढ़िया है। आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है। कामकाज में आप बहुत बिजी हो सकते हैं। किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीद हो सकती है। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन श्रेष्ठ रहेगा। घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे, इससे उन्हें सफलता मिलेगी। आप सुबह के समय वर्क आउट शुरू कर सकते हैं, जिससे आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपका कामकाज बहुत शानदार रहेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगा सकते हैं। इस राशि के सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। आपको अपनी मेहनत के हिसाब से फल की प्राप्ति होगी । नए व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन उत्साह से भरा होगा। अगर आप बिजनेस में अनुभवी लोगों की सलाह लेकर आग बढ़ेंगे, तो आपको मुनाफा मिल सकता है। मेहनत रंग लायेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार संबंधी यात्राओं का योग बन रहा है। इससे आपको धन संबंधित फायदा होगा । किसी काम की गति धीमी हो सकती है। इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ भी सकती है। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम आपको कैंसिल करना पड़ सकता है। किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए। इससे आपके सेहत पर भी असर पड़ेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त हो सकता है। साथ ही उनके साथ बिताएं गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनायेंगे। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी बहस हो सकती है। आपको अपने गुस्से पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए। आप खुद को उर्जा से भरा हुआ फील कर सकते हैं। आपको जल्दबाजी में कोई फैसला करने से बचना चाहिए, बल्कि सावधानीपूर्वक फैसला लेना चाहिए। आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई जरुरी घरेलू काम निपटाने में आप सफल रहेंगे। प्रेम-संबंध में आपको कोई सुखद सरप्राइज मिलेगा। दोस्तों के साथ बाहर पर जाने से आपको ख़ुशी मिलेगी। धन से जुड़ी चिंताएं छूमंतर हो जाएगी। साथ ही रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी। कार्यक्षमता के बल पर आपको आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे। नींद पूरी होने के कारण आप बेहतर महसूस करेंगे। माता-पिता के सहयोग से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। आपको धन लाभ होगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाहमिल सकती है। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, जिससे काम में मन कम ही लग सकता है। आपको किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आप जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं। किसी भी तरह के बड़े निवेश में किसी अनुभवी की सलाह लेना बेहतर रहेगा। छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरुरत है। दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं। आपका कुछ अच्छा खाने का मन कर सकता है। घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक बना रहेगा। आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान हो सकता है। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे। घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है। करियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही आपका सकारात्मक रवैय्या करियर में आपको बेहतरी दिलायेगा। 


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन लाभकारी है। उन्हें काम से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे। आप कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम बनेगा, जिससे रिश्तों में मिठास आयेगी। सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे। मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। किसी शुभचिंतक से बात हो सकती है।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपके सभी कष्ट दूर होंगे। आपको आर्थिक रूप से अपने सगे संबंधियों की मदद मिल सकती है। करियर में आपको अपने गुरु का सहयोग प्राप्त हो सकता है। अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको सुबह के समय टहलना चाहिए। आप नकारात्मक सोच रखकर स्वयं को थोड़ा उदास रख सकते हैं। परिवार वालों के साथ किसी टूर का प्लान बना सकते हैं। लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कामकाज की अधिकता आपके सेहत पर असर डाल सकती है।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको किसी से कोई उपहार मिलेगा। इससे आपका मन खुश रहेगा। परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा। सेहत के लिहाज से आप चुस्त-दुरूस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे। साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे। लोगों का सहयोग मिलेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता होगी। नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको व्यापार में मुनाफा होने की उम्मीद है। आपका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सलाह-मशविरा से आगे बढ़ने से नजदीकी बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अपने विषय में आ रही समस्या का हल मिलेगा। जीवन में आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी। किसी नजदीकी के लिए चिंता ध्यान आकर्षित करेगी।


 *कृपया ध्यान दें- 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


Share:

इतिहास की 30 अप्रैल 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


       ॐ श्रीगणेशाय नम:

      🙏शुभप्रभातम् जी🙏





     *आज दिनांक -

     * 30 अप्रैल 2024

                *मंगलवार

 *नई  दिल्ली अनुसार-


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* वैशाख 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* षष्ठी - 07:07 तक

*🗒पश्चात्-* सप्तमी 

*🌠नक्षत्र-* उत्तराषाढा - 28:10 तक

*🌠पश्चात्-* श्रवण

*💫करण-* वणिज - 07:07 तक

*💫पश्चात्-* विष्टि 

*✨योग-* साध्य - 22:23 तक

*✨पश्चात्-* शुभ 

*🌅सूर्योदय-* 05:40

*🌄सूर्यास्त-* 18:56

*🌙चन्द्रोदय-* 25:04 तक

*🌛चन्द्रराशि-* धनु - 10:37 तक

*🌛पश्चात्-* मकर

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:51 से 12:44

*🤖राहुकाल-* 15:37 से 17:16

*🎑ऋतु-* ग्रीष्म 

*⏳दिशाशूल-* उत्तर 


*विशेष-


*आज मंगलवार को - वैशाख बदी षष्ठी 07:07 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सर्वदोषनाशक रवियोग 28:09 तक , त्रिपुष्करयोग 07:06 से 28:09 तक , विघ्नकारक भद्रा 07:06 से 18:28 तक ,  गुरु श्री अर्जुनदेव जी जयन्ती (प्राचीनमतानुसार) , श्री धुन्दीराज गोविंद फाल्के (दादा साहब फाल्के) जयन्ती , श्री आर. शंकर जयन्ती , संत श्री तुकडोजी महाराज जयन्ती , सरदार हरि सिंह नलवा स्मृति दिवस , श्री दोरजी खांडू स्मृति दिवस , आयुष्मान भारत दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय जैज दिवस (International Jazz Day) व राष्ट्रीय ईमानदारी दिवस ( National Honesty Day , United States )।

*कल बुधवार को - वैशाख बदी सप्तमी 05:48 तक पश्चात् अष्टमी 28:03 तक।


*आज की वाणी-


अजीर्णे भेषजं वारि,

      जीर्णे वारि बलप्रदम् ।

भोजने चामृतं वारि,

      भोजनान्ते विषप्रदम्।।

*भावार्थ-

       अपच के समय पानी पीना दवाई का कार्य करता है ।भोजन पचने के बाद पिया हुआ जल शक्ति देता है और भोजन के मध्य में पानी अमृत का कार्य करता है, परन्तु भोजन के अंत में जलपान विष के समान हानिकारक होता है ।

*30 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-


1563 – यहूदियों को चार्ल्स VI के आदेश पर फ्रांस से निकाला गया।

1598 – अमेरिका में पहली बार थियेटर का आयोजन हुआ।

1789 – जॉर्ज वॉशिंगटन प्रथम सर्वसम्मति से अमेरिका के पहले राष्ट्रपति चुने गए।

1863 – ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकार वाली भारतीय नौसेना को ब्रिटिश नौसेना में भेजा गया।

1864 – न्यूयॉर्क अमेरिका का ऐसा राज्य बना जहां शिकार के लिए लाइसेंस फीस लागू किया गया।

1904 – पहली बार आइसक्रीम कोन का डेब्यू हुआ। 

1908 – खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड के मजिस्ट्रेट की हत्या करने के लिए बम फेंका।

1945 - जर्मन तानाशाह हिटलर एवं उसकी पत्नी इवा ब्राउन द्वारा आत्महत्या।

1956 – अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति और सीनेटर एल्बेन बार्कली की वर्जीनिया में एक भाषण के दौरान मौत हुई।

1973 – अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने वॉटरगेट कांड की जिम्मेदारी ली थी।

1975 – वियतनाम युद्ध का अंत हुआ।

1985 – अमेरिकी पर्वतारोही रिचर्ड डिक बॉस (55 वर्ष) माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक उम्र में चढ़ने वाले व्यक्ति बने।

1991 – अंडमान में ज्वालामुखी फटा।

1991 – बांग्लादेश में भीषण चक्रवात में सवा लाख से अधिक लोगों की मौत और 90 लाख लोग बेघर हुए।

1993 – सीईआरएन ने वल्र्ड वाइड वेब (WWW) सॉफ्टवेयर को सार्वजनिक डोमेन में रखा।

1999 - लेविंस्की-क्लिंटन मामले को दुनिया के सामने लाने वाले पत्रकार माइकल इशिकॉफ़ को अंग्रेज़ी साप्ताहिक पत्रिका न्यूज वीक का 'नेशनल मैंगनीज अवार्ड' प्रदान किया गया, हिन्द महासागर के द्वीप कोमोरोस में सेना द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा।

2000 - आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग के आहवान के साथ जी -77 शिखर सम्मेलन हवाना में सम्पन्न।

2001 - फिलीपींस में एरुत्रादा समर्थकों द्वारा तख्ता पलट का प्रयास।

2002 - पाकिस्तान में राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में वृद्धि के लिए जनमत संग्रह सम्पन्न।

2004 - फजुला (ईराक) में हिंसा में 10 अमेरिकी सैनिक मारे गये। शिक्षक समाज हरियाणा चैनल की प्रस्तुति। 

2005 - नरेश के असाधारण अधिकार बरकरार रखते हुए नेपाल में इमरजेंसी समाप्त।

2006 - 2011 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी भारतीय उपमहाद्वीप को मिली।

2007 - नेत्रहीन पायलट माइल्स हिल्टन ने विमान से आधी दुनिया का चक्कर लगाकर रिकार्ड बनाया।

2008 - चालक रहित विमान लक्ष्य का उड़ीसा के बालासोर ज़िले के चाँदीपुर समुद्र तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

2010 - हिन्दी चलचित्रों के सदाबहार अभिनेता देव आनंद को शुक्रवार को मुंबई में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से तथा प्राण को "फाल्के आइकॉन" से सम्मानित किया गया।

2013 – नीदरलैंड की महारानी बीट्रिक्स ने पद छोड़ा और विलियम अलेक्जेंडर नीदरलैंड के राजा बने।

2017- नेपाल के उच्चतम न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की पर महाभियोग का प्रस्ताव।

2019 - केरल से आईएस आतंकी को गिरफ्तार किया गया।

2020 - विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कोरोना वायरस पर आज एक आपात बैठक बुलाई।

2020 - राष्‍ट्रीय टेलीविजन चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित रामायण धारावाहिक ने सबसे ज्‍यादा देखे जाने वाले कार्यक्रम का विश्‍व रिकॉर्ड बनाया।

2021 - इजराइल में यहूदियों के धार्मिक पूजा सभा के दौरान मची भगदड़ में 44 लोगों की मौत व सैकड़ों घायल हुए। 

2021 - किर्गिस्तान - ताजिकिस्तान सीमा पर पानी को लेकर हुई झड़प में 31 की मौत हुई।

2022 - जनरल मनोज पांडे ने जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से 29 वें थल सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

2022 - बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले में मोटे अनाज से संचालित देश के पहले एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया।

2023 - लुधियाना की रिहायशी इमारत में गैस रिसाव से 2 बच्चे व 5 महिलाओं सहित 11 की मौत हुई , रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश हुए।

2023 - जम्मू-कश्मीर में सुबह 5:15 बजे 4.1 की तीव्रता  का भूकंप आया। 

2023 - युद्धग्रस्त सूडान से 229 और भारतीय स्वदेश पहुंचे।

 

*30 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति-


1870 - दादा साहब फाल्के - भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं पटकथा लेखक।

1896 – आध्यात्मिक गुरू मां आनंदमयी का जन्म हुआ।

1909 - तुकडोजी महाराज भारत के महाराष्ट्र के एक प्रसिद्ध सन्त थे।

1909 - आर. शंकर - वक्ता, शिक्षाविद्, लेखक और संपादक थे जो संविधान सभा के सदस्य भी चुने गए थे तथा केरल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहे।

1927 - फातिमा बीबी - सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश।

1949 - एंटोनियो गुटेरेस - संयुक्त राष्ट्र संघ के नौवें महासचिव।

1966 - डाॅ. बीसेट्टी वेंकट सत्‍यवती -आंध्र प्रदेश की महिला राजनीतिज्ञा।

1967 - मीनाक्षी लेखी एक भारतीय राजनीतिज्ञा और वकील।


*30 अप्रॅल को हुए निधन-


1030 – गजनी के सुलतान महमूद का निधन हुआ।

1837 - हरि सिंह नलवा - महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष।

2011 - दोरजी खांडू - अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।

2020 - जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में निधन।

2020 - भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान चुन्नी गोस्वामी का निधन।

2020 - दिल्ली के प्रतिष्ठित इतिहासकार और इतिवृत्त लेखक रोनाल्ड विवियन स्मिथ का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

2021 - रोहित सरदाना - एक भारतीय समाचार एंकर जो 2018 के गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे।

2021 - सोली जहांगीर सोराबजी - एक भारतीय न्यायविद , जिन्होंने भारत के लिए अटॉर्नी-जनरल के रूप में कार्य किया।

2022 - बांग्‍लादेश के पूर्व वित्‍त मंत्री अबुल माल अब्‍दुल मुहिथ (88) का ढाका में निधन हुआ।

2022 - इटालियन फुटबॉल एजेंट मिनो रायोला (54) का निधन हुआ।

2023 - स्कॉटिश शेफ, टेलीविजन प्रस्तोता और रेस्तरां मालिक जॉक ज़ोनफ्रिलो (46) का निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी एथलीट राल्फ बोस्टन (83) का स्ट्रोक के बाद निधन हुआ।


*30 अप्रैल के णमहत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-


🔅 गुरु श्री अर्जुनदेव जी जयन्ती (प्राचीनमतानुसार)।

🔅 श्री धुन्दीराज गोविंद फाल्के (दादा साहब फाल्के) जयन्ती।

🔅 श्री आर. शंकर जयन्ती।

🔅 संत श्री तुकडोजी महाराज जयन्ती।

🔅 सरदार हरि सिंह नलवा स्मृति दिवस।

🔅 श्री दोरजी खांडू स्मृति दिवस।

🔅 आयुष्मान भारत दिवस।

🔅 अन्तर्राष्ट्रीय जैज दिवस (International Jazz Day)।

🔅राष्ट्रीय ईमानदारी दिवस ( National Honesty Day , United States)।


*कृपया ध्यान दें जी-

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻



Share:

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

लिव 52 समेत आयुर्वेदिक 32 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध, जांच में पाई गई नकली

 



 


Ayurvedic medicines क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को इन दवाओं की बिक्री रोकने का निर्देश दिया गया है। इस पर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है। मानक विरुद्ध पाई गई दवाओं में प्रेडनिसोलोन व बीटामेथासोन नामक स्टेरायड आइबोप्रोफेन व डाइक्लोफिनेक नामक दर्द निवारक ग्लीम्पैराइड नामक मधुमेह की दवा व सिलिडिनाफिल नामक यौन उत्तेजना की दवा का अपमिश्रण पाया गया है। नीचे देखिए प्रतिबंधित दवाएं।

 लिव 52 समेत आयुर्वेदिक 32 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध, जांच में पाई गई नकली

मिलावट की बीमारी अब आयुर्वेदिक दवाओं में भी मिलने लगी है।


शासन स्तर पर कराई गई जांच में दस दवाएं पाई गईं नकली

22 में एलोपैथ समेत खतरनाक स्टेरायड की मिली मिलावट

     मिलावट की बीमारी अब आयुर्वेदिक दवाओं में भी मिलने लगी है। शासन स्तर से हुई जांच में आयुर्वेद की दस दवाएं नकली मिली हैं। साथ ही 22 में एलोपैथिक दवाओं की मिलावट पाई गई है।

इन सभी 32 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें लिवर की प्रचलित दवा लिव-52 भी शामिल है। इसमें मंडूर भस्म व दारुहरिद्रा का मिश्रण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।

 क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को इन दवाओं की बिक्री रोकने का निर्देश दिया गया है। इस पर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है। मानक विरुद्ध पाई गई दवाओं में प्रेडनिसोलोन व बीटामेथासोन नामक स्टेरायड, आइबोप्रोफेन व डाइक्लोफिनेक नामक दर्द निवारक, ग्लीम्पैराइड नामक मधुमेह की दवा व सिलिडिनाफिल नामक यौन उत्तेजना की दवा का अपमिश्रण पाया गया है।


Share:

आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़ा गया कपल..

 



 




आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़ा गया कपल.. युवक ने शादी के प्रस्ताव को नकारा. बोला :- वह तो टाइम पास करता था.. पुलिस ने जेल अथवा ससुराल के 2 ऑप्शन दिए? एक ही झटके मे मान गया युवक... हो गए 7 फेरे 


बिहार के बांका में एक कपल को गांव के लोगो ने आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़ लिया।भागलपुर जिले के महियामा गांव के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजेश शाह का झारखंड के गोड्डा जिले की नीतू कुमारी से पढ़ाई के दौरान से तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की भागलपुर में अपने ननिहाल में रखकर पढ़ाई करती थी। इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। बीती रात दोनों एक बंद कमरे मे प्रेम कहानी को परवान चढ़ा रहे थे.. सूचना पर पुलिस पहुँच गई। युवक राजकुमार ने लड़की के साथ शादी से इंकार कर दिया। उसने कहा " वह तो टाइम पास करता था.. शादी का अभी कोई इरादा नहीं".. पुलिस ने उसे समझा दिया की या तो सुबह जेल चला जाये या ससुराल.. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी मे राजकुमार और नीतू के 7 फेरे हो गए...



Share:

पूर्व MLC यशवंत सिंह का BJP से निष्कासन समाप्त

 ब्रेकिंग



लखनऊ।

पूर्व MLC यशवंत सिंह का BJP से निष्कासन समाप्त।

  भाजपा में वापस लिये गये पूर्व MLC यशवंत सिंह।

  घोसी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे यशवंत सिंह।

  अप्रैल 2022 में BJP ने यशवंत सिंह को 6 वर्ष के लिए किया था निष्काषित।

  BJP प्रत्याशी के खिलाफ अपने बेटे को निर्दलीय लड़ा दिया था MLC का चुनाव।

  यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत की जीत और BJP प्रत्याशी अरुण यादव हार गए थे चुनाव।

Share:

केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह का रोड़ शो

  लखनऊ (यूपी)। 



 


केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया। ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया।

Share:

बाहुबली धनंजय सिंह को जमानत मिलने पर भड़के सपा विधायक अभय सिंह,बताया- उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन

 


लखनऊ। अयोध्या के गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। अभय सिंह ने जौनपुर से पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन बताया है।अभय सिंह ने कहा कि आज की तारीख में धनंजय सिंह उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन है। चाहे राजस्थान हो, पंजाब या यूपी हो, उससे बड़ा डॉन कोई नहीं है।धनंजय सिंह को किसी खतरा नहीं है, उससे सभी को खतरा है।अभय सिंह ने आरोप लगाया कि धनंजय सिंह के इशारे पर ही लॉरेंस बिश्नोई ने उन पर हमला किया था।

    अभय सिंह ने कहा कि धनंजय सिंह के खिलाफ तो हाई कोर्ट ने टिप्पणी की है। कोर्ट ने उसके खिलाफ 2018 में टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि ऐसे आदमी को जेल से बाहर रहने का कोई औचित्य नहीं है। राज्य सरकार इसकी बेल कैंसिल कराए और इसको जेल भेजे। उस ऑर्डर के बाद धनंजय सिंह के ऊपर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज हुए। 

   बता दें कि अभय सिंह अयोध्या के गोसाईगंज से विधायक हैं।बीते दिनों राज्यसभा चुनाव में अभय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की थी,जिसकी खूब चर्चा हुई थी।इसी के बाद अभय सिंह पर संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी।गृह मंत्रालय ने अभय सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

  गौरतलब है कि जौनपुर से पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह अभी बरेली के सेंट्रल जेल में बंद हैं।धनंजय सिंह के खिलाफ लगभग 41 मुकदमे दर्ज हैं। बरहाल सजा सिर्फ अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में ही हुई है। निचली अदालत से मिली 7 साल की सजा के मामले में हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दे दी है। धनंजय सिंह जल्द ही जेल से बाहर होंगे। इस बार लोकसभा चुनाव में जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी बहुजन समाज पार्टी से चुनावी मैदान में हैं। उम्मीदवार हैं।

Share:

भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का नामांकन जुलूस कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचा




भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का नामांकन जुलूस कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंच रहा है उनके साथ एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, अशोक कोरी, सुरेश पासी के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पति जुबिन ईरानी भी रथ पर सवार है।

Share:

अब का मुख्य समाचार




➡लखनऊ-राजनाथ सिंह का काफिला कलेक्ट्रेट के पास पहुंचा, नामांकन के लिए जा रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थोड़ी देर में नामांकन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, सीएम धामी राजनाथ के साथ मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक साथ मौजूद, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट पहुंचा जुलूस।


➡लखनऊ-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन किया, लखनऊ कलेक्ट्रेट में राजनाथ सिंह ने नामांकन किया, लखनऊ से बीजेपी के प्रत्याशी हैं राजनाथ सिंह, सीएम योगी, सीएम धामी नामांकन में रहे मौजूद, डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक साथ रहे मौजूद, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई नेता रहे मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट पहुंचा था जुलूस।


➡लखनऊ-हजरतगंज चौराहे पर पहुंचा राजनाथ सिंह का नामांकन जुलूस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नामांकन के लिए निकले, रथ पर सवार राजनाथ सिंह लोगों का अभिवादन कर रहे, सीएम योगी, सीएम धामी नामांकन जुलूस में मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक रथ पर सवार, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद, हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट जा रहा जुलूस, रोड-शो में भारी भीड़, 100 जगहों पर स्वागत मंच लगे।


➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, राहुल गांधी पर सीएम योगी ने हमला बोला, ऐसे लोग एक्सिडेंटल हिंदू कहे जाते हैं - सीएम योगी, राहुल गांधी राजाओं का योगदान कैसे भूल गए- सीएम, भारत को बनाने में राजाओं का योगदान - सीएम योगी, हम राजा-महाराजा का सम्मान करते हैं- सीएम योगी।


➡लखनऊ-सीएम योगी से मिलीं नीदरलैंड की राजदूत, नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा जेरार्ड्स ने मुलाकात की, सीएम आवास पर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की।


➡अमेठी-नामांकन के लिए निकलीं स्मृति ईरानी, नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट के लिए निकलीं स्मृति, रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए जा रहीं स्मृति, स्मृति ईरानी के नामांकन में भारी संख्या में समर्थक, रोड पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहीं स्मृति, एमपी के सीएम मोहन यादव नामांकन रथ पर मौजूद।


➡सहारनपुर -धू-धूकर जली खेत में खड़ी गेहूं की फसल, लगातार हो रही हैं आग लगने की घटनाएं, विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका , किसानों द्वारा लगी आग पर काबू पाया गया, नानौता-गंगोह मार्ग पर मधुसूदन दूध फैक्ट्री का मामला।


➡बांदा-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बांदा दौरा आज, प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के नामांकन में होंगे शामिल, नामांकन प्रक्रिया के बाद जनसभा को करेंगे सम्बोधित, 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, जीआईसी ग्राऊंड पर होगी डिप्टी सीएम की जनसभा।


➡जालौन-संदिग्ध हालत में कोर्ट के बाहर लगी भीषण आग, कोर्ट के बाहर बने वकीलों के अस्थाई चेम्बरों में लगी आग, जिला न्यायालय के बाहर आग लगने से मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे, उरई नगर के जिला न्यायालय का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा-स्क्रैप माफिया रवि काना,काजल झा को रिमांड पर लेगी पुलिस, रिमांड पर नेटवर्क से जुड़े लोगों के नामों को लेकर होगी पूछताछ, अवैध कारोबार से कमाई गयी सम्पति कहा कहा है पूछताथ होगी, अवैध कमाई किन लोगों के नाम है इसको लेकर पूछताछ होगी, अब तक 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति हो चुकी ज़ब्त, कई राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स के नामों का हो सकता है खुलासा, कई मीडिया कर्मियों के नाम भी सरक्षण देने में सामने आए, CP लक्ष्मी सिंह ने स्क्रैप माफिया के नेटवर्क पर किया बड़ा प्रहार, थाईलैंड से स्क्रैप माफिया को गिरफ्तार किया था।


➡बरेली-मामूली कहासुनी में छात्र की धारधार हथियार से हत्या, देर रात चाचा के घर पर सोने गया था मृतक फरमान , खेत में ले जाकर धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट , गांव के युवक पर हत्या करने लगाया गया आरोप, भुता थाना क्षेत्र के परेवा कुईया गांव की घटना।


➡संभल-सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का विवादित बयान, अतीक अहमद और शहाबुद्दीन को बताया अपना आदर्श, कसम है उनकी कुर्बानी जाया नहीं होने देंगे- जियाउर्रहमान, मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरता- जियाउर्रहमान, ये लोग बुलडोजर से खौफजदा करने आए हैं- जियाउर्रहमान, नुक्कड़ सभा का बताया जा रहा बयान का वायरल वीडियो।


➡मैनपुरी-संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत , भोगांव के नारायणी गांव निवासी हुआ था लापता , मनोज कुमार मजदूरी करने के लिए लालपुर गया था , मजदूरी करते समय उनकी हालत बिगड़ गई थी, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था, ज़िला अस्पताल में मज़दूर को मृत घोषित किया।


➡सिद्धार्थनगर-गांव में घुसा तेंदुआ, कई को किया घायल, तेदुएं के हमले से लोगों में दहशत का महौल, गांव के एक घर में छुपा है तेदुआ, लाठी डंडा लेकर लोग कर रहे अपनी सुरक्षा, तेंदुआ के हमले से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

कई गांव के कई लोगों को तेंदुआ ने किया घायल, इटवा थाना क्षेत्र के हटवा गांव का मामला।


➡प्रतापगढ़-आज से कलेक्ट्रेट में होगा नामांकन, तैयारियां पूरी, 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार पर्चे दाखिल कर सकेंगे, 7 मई को नामांकन पत्रों की होगी जांच, 9 मई तक नाम वापसी, नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में की गई बैरिकेडिंग,लगे बैरियर, गेट से परिसर तक 11 जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, मुख्य गेट, परिसर व नामांकन कक्ष पर सुरक्षा का घेरा रहेगा, सुरक्षा की मॉनिटरिंग एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह व 2 सीओ करेंगे, प्रतापगढ़ लोकसभा के लिए 25 मई को होगा मतदान।


➡फतेहपुर-रंजिश में दबंगों ने अधेड़ को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुल्तानपुर घोष के घोषी पुरवा का मामला।


➡इंदौर-कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, सूरत के बाद ये दूसरा हाई प्रोफाइल मामला सामने आया, सूरत के बाद अब इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया, इंदौर से अक्षय बम को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था, बीजेपी MLA के साथ पहुंचे अक्षय ने नामांकन वापस लिया।


Share:

देश विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार

 .   



दिनांक29/04/2024 



.1. ‘संयुक्त राज्य अमेरिका’ वर्ष 2023 में सबसे अधिक सैन्य खर्च करने वाला देश बना है।


.2. केरल में सबसे बड़ा मंदिर महोत्सव ‘त्रिशूर पूरम 2024’ मनाया गया है।


.3. फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी सिट्रोएन ने पूर्व भारतीय कप्तान ‘महेंद्र सिंह धोनी’ को सिट्रोएन इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।


.4. भारतवंशी प्रोफेसर ‘कौशिक राजशेखर’ को जापान की इंजीनियरिंग अकादमी द्वारा अंतराष्ट्रीय फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।


.5. भारतीय मिल्क ब्रांड ‘नंदिनी’ आगामी T20 विश्वकप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड टीम का स्पॉन्सर बना है।


.6. रॉयटर्स फोटोग्राफर ‘मोहम्मद सलेम’ ने वर्ष 2024 का ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर पुरस्कार’ जीता है।


.7. हाल ही में ‘कुवैत’ में पहली बार हिंदी रेडियो का प्रसारण शुरू हुआ है।


.8. ‘ब्राजील’ के घने वर्षावनों में बाघ (क्लाउडेड टाइगर कैट) की एक नई प्रजाति खोजी गई है।


.9. ग्रेट निकोबार की ‘शोम्पेन जनजाति’ ने पहली बार मतदान में भाग लिया है।


.10. एएफएमएस और ‘IIT दिल्ली’ ने सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 


.11. प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने सिविल सेवा में मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए ‘कंबोडिया’ के सिविल सेवा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 


.12. यूनाइटेड किंगडम की संसद ने शरणार्थियों को रवांडा भेजने के लिए ‘रवांडा निर्वासन विधेयक’ (Rwanda Deportation Bill) पारित किया है।


.13. डेटा ट्रैफिक के मामले में ‘रिलायंस जियो’ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना है।


.14. ITTF टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में ‘श्रीजा अकुला’ भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी बनी है।


.15. नाबार्ड ने विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘जलवायु रणनीति 2030’ लॉन्च की है। 


.16. Newsweek ने ‘मेदांता’, गुरुग्राम को भारत का सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पताल घोषित किया है।


.17. हाल ही में ‘जम्मू कश्मीर’ में सभी अधिकारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए है।


.18. नई दिल्ली के ‘CSIR मुख्यालय’ में भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी का अनावरण किया गया है।


.19. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा भारत का सबसे ‘हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट’ विकसित किया गया है।


.20. अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में स्थित टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य में तितली की नई प्रजाति ‘नेप्टिस फिलारा’ की खोज की गई है।


.21. स्पेन में ‘महासागर दशक सम्मेलन 2024’ आयोजित किया गया है।


.22. बांग्लादेश की मशहूर गायिका ‘रेजवाना चौधरी बान्या’ को भारत सरकार द्वारा “पद्म श्री” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।


.23. ‘साइमन हैरिस टीडी’ आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं।


.24. ICC ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ‘युवराज सिंह’ को आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।


.25. ‘नरसिंह यादव’ को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है।


.26. इटली में ‘G7 शिखर सम्मलेन 2024’ का आयोजन किया जाएगा।


.27. ‘अमिताभ चौधरी’ को एक्सिस बैंक का पुनः एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।


.28. भारतीय वायुसेना ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ‘क्रिस्टल मेज-2 मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया है।


.29. ASSOCHAM द्वारा आयोजित दूसरा वैश्विक IP लीडरशिप शिखर सम्मेलन ‘नई दिल्ली’ में आयोजित किया जाएगा।


.30. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) ने ‘हिमाचल प्रदेश’ राज्य में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना शुरू की है।


.31. युगांडा ने आगामी T20 विश्व कप 2024 से पहले ‘अभय शर्मा’ को मुख्य कोच नियुक्त किया है।


.32. सऊदी तेल कंपनी ‘अरामको’ आगामी फीफा विश्वकप की स्पॉन्सर बनीं है।


.33. ‘कर्नाटक’ और ‘गुजरात’ राज्य स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में शीर्ष स्थान पर रहे है।

Share:

आज का राशिफल

 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

      


 *29 अप्रैल 2024 , सोमवार 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप लम्बे समय से रुके कार्यों को समाप्त करने में सफल हो सकते हैं। धार्मिक प्रवृत्ति में लीन रहोगे। किसी खास व्यक्ति से आपको सहयोग या मुलाकात होने की सम्भावना है। आपके दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे। कुछ योजनाओं में आप बदलाव कर सकते हैं व कल के लिए कोई योजना बना सकते हैं। किसी बात को लेकर मानसिक परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु ,  वे, वो)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। साथ ही जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए दिन फेवरेबल है। आपको शिक्षकों से पढ़ाई में पूरी तरह मदद भी मिलेगी। आप पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। पैसों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपको किसी खास काम में सफलता हासिल होगी। आप अपनी ताकत और प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे। आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ईमानदारी से प्रभावित होंगे। छात्रों के लिए दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। साथ ही वह अपनी दिशा को निर्धारित करने में कामयाब हो सकते हैं। कारोबारियों को लाभ मिल सकता है। कार्यों में दोस्तों का सहयोग मिलेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं। साथ ही आप अपने किसी रिश्तेदार को भी साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा आपको किसी पर अपनी बात मनवाने का दवाब नहीं डालना चाहिए। कुछ साथियों से आपका मनमुटाव हो सकता है। बिजनेस संबंधी यात्रा करना पड़ सकता है। आज आपका खर्च थौड़ा बढ़ सकता है,  इसलिए आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना चाहिए।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने की या कोई अन्य योजना बना सकते हैं। हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा। आपको किसी काम से अलग से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। किसी अजनबी व्यक्ति से सावधानी से बात करें। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनाने में आप सफल होने। धन लाभ के लिए कुछ नए सोर्स आपको प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन पैसों के लेन-देन से आपको बचना चाहिए तभी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेगी, जिन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे। पहले किये गये अच्छे कामों का आपको फायदा मिलेगा । आप करियर में आगे बढ़ेंगे। काम को लेकर कुछ नए विचार आपके दिमाग में आयेंगे। आप कोई नई योजना बना सकते हैं। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।




तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। कारोबारियों को बड़ा फायदा हो सकता है। आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखने में सहायता करेगी। पारिवारिक काम की वजह से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है, इससे आपको थकान महसूस होगी। परिवार में नन्हें मेहमान के आने की सम्भावना है। कामकाज में नए बदलाव करने से आपको बचना चाहिए। आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक आपके घर में खुशी का माहौल बनेगा। साथ ही रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना उत्तम रहेगा। प्रेमी के लिए दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। दूसरे लोगों की मदद करने का आपको मौका मिल सकता है। परिवार के साथ बातचीत करके आप अपनी परेशानियों को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। बाहर जाते समय रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। ऑफिस में आपका कॉन्फिडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश हो जाएंगे। अगर नये काम की शुरूआत करने की सोच रहे हैं, तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा। आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है। प्रेमी किसी स्थान पर घूमने की योजना बनायेंगे। व्यापार के मामले में कुछ अनुभवी लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। साथ ही आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर आपको भरोसा करने से बचना चाहिए। प्रेमी के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपको फालतू की बातें करने से बचना चाहिए। आपकी सारी मुश्किलें दूर होंगी। स्वास्थ्य बेहतर होगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप अपनी काबिलियत से काम को सरलता पूर्वक पूरा कर लेंगे। धन लाभ में इजाफा होगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिलेगा। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी। परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप अपनी ऊर्जा का अच्छे कामों सदुपयोग करेंगे । सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर में जश्न का माहौल बन सकता है। साथ ही कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव ला सकते हैं। आप दूसरों की बात को गंभीरता से सुनने की कोशिश करेंगे। आपके साथ लगभग सब कुछ अच्छा होगा।


 *कृपया ध्यान दें- 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

Share:

इतिहास की 29 अप्रैल 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


    ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏




     *आज दिनांक -

     *29 अप्रैल 2024

                *सोमवार

 *नई  दिल्ली अनुसार-


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* वैशाख 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* पंचमी - 07:59 तक

*🗒पश्चात्-* षष्ठी 

*🌠नक्षत्र-* पूर्वाषाढ़ा - 28:42 तक

*🌠पश्चात्-* उत्तराषाढा 

*💫करण-* तैतिल - 07:59 तक

*💫पश्चात्-* गर

*✨योग-* सिद्ध - 24:24 तक

*✨पश्चात्-* साध्य

*🌅सूर्योदय-* 05:41

*🌄सूर्यास्त-* 18:55

*🌙चन्द्रोदय-* 24:17

*🌛चन्द्रराशि-* धनु - दिनरात 

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:52 से 12:45

*🤖राहुकाल-* 07:20 से 09:00

*🎑ऋतु-* ग्रीष्म 

*⏳दिशाशूल-* पूर्व


*विशेष-


*कल सोमवार को - वैशाख बदी पंचमी 07:59 तक पश्चात् षष्ठी शुरू , श्री शीतला सप्तमी व्रत , शुक्र पूर्व में अस्त 23:14 पर (पंचांग भेद , 24 अप्रैल को भी वर्णन था ) , अगस्त्य अस्त (पंचांगभेद , 27 अप्रैल को भी वर्णन था ) , सर्वदोषनाशक रवियोग 28:43 से , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" या "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज  ज्वाइन करें , मुनि श्री पुष्पदंत सागर जी समाधि (जैन , वैशाख कृष्ण षष्ठी ) , श्री भामाशाह जयन्ती , तबला वादक अल्ला रक्खा खाँ जयन्ती , श्री अजीत जोगी जयन्ती , डॉ शंकर अबाजी भिसे जयन्ती , महान क्रान्तिकारी राजा महेन्द्र प्रताप स्मृति दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस।

*कल मंगलवार को - वैशाख बदी षष्ठी 07:07 तक पश्चात् सप्तमी शुरु।


*आज की वाणी-

कुसुमस्तबकस्येव

      द्वे वृत्ती तु मनस्विनः।

मूर्ध्नि वा सर्वलोकस्य

     शीर्यते च वनेऽथवा ।।

*अर्थात्-

         स्वाभिमानी विद्वान् की स्थिति फूलों के गुच्छे की तरह दो ही प्रकार की होती है। जिस प्रकार फूलों का गुच्छा या तो सभी लोगों के मस्तक पर चढ़ता है अथवा वन में ही झड़ जाता है , उसी प्रकार मनस्वी या तो श्रेष्ठ सम्मान प्राप्त करते हैं अथवा गुप्त रूप से अपना जीवन बिता देते हैं / नष्ट हो जाते हैं।


*29 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-


1661 – चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया।

1639 – दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गयी (कन्फर्म नहीं)।

1706 - सम्राट जोज़ेफ़ आई को कोलोन और बवेरिया का राजा बनाया गया।

1781 - अमेरिकी युद्ध स्वतंत्रता के दौरान फ्रैंच बेड़े टोबैगो में रह गया।

1784 - बी फ्लैट, K454 (वियना) में मोजार्ट के सोनाटा का प्रीमियर हुआ।

1805 - रुचर जेन स्चिमेल्पेनिनक को नेपोलियन द्वारा बैटवियन गणराज्य के ग्रांड पेंशनरी के रूप में नियुक्त किया गया।

1813 – अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने रबर का पेटेंट कराया।

1817 - रश-बैगोट संधि पर हस्ताक्षर किए गए। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" या "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज  ज्वाइन करें।

1882 - दुनिया का पहला ट्रॉलीबस आपरेशन बर्लिन में शुरू किया गया।

1903 – कनाडा के उत्तर-पश्चिम प्रदेश में हुए भूस्खलन से 70 लोगों की मौत।

1930 – ब्रिटेन और आॅस्ट्रेलिया के बीच टेलीफोन की सेवा शुरू हुई।

1939 – नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया।

1945 – जापान की सेना ने रंगून छोड़ा।


1965 – पाकिस्तान के अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग ने अपने सातवें रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया।

1978 – अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने सत्ता हासिल की। काबुल रेडियो पर घोषणा की गई कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायुसेनाध्यझ लड़ाई में मारे गये।

1982 – इंटरनेशनल डांस डे की शुरुआत।

1991 – बंगलादेश के चटगांव में आए एक चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए।

1992 – अमरीका के लॉस एंजेलेस में दंगे भड़के।

1993 – पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया और जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा।

1997 - रासायनिक हथियारों पर प्रतिबंध लागू।

1999 - बच्चों के यौन शोषण पर रोक संबंधी विधेयक जापानी संसद में मंजूर।

2005 – सीरिया ने लेबनान से अपनी सेना को वापस बुलाया।

2006 - पाकिस्तान ने हत्फ़-6 का परीक्षण किया।

2008 - ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदी नेजाद एक संक्षिप्त यात्रा पर भारत पहुँचे।

2008 - तिब्बत में मार्च 2008 में भड़की हिंसा के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत ने 17 लोगों को 3 साल की क़ैद की सज़ा सुनाई।

2010 - भारत ने दुश्मनों के रडार की पकड़ में नहीं आने वाले मुंबई की मंझगांव गोदी में निर्मित आधुनिकतम उपकरणों से लैस युद्धपोत आईएनएस शिवालिक को नौसेना में शामिल किया। 

2010 - भारतीय इंजीनियर हरपाल कुमार ने लंदन में आँत में कैंसर के शिकार लोगों का ब्लड टेस्ट कर रोग का पता लगाने के बजाय उनके पेट का निरीक्षण कर सकने वाले कैमरे का आविष्कार किया है। इससे इस बीमारी की समय से पहले ही पहचान की जा सकेगी और 43 प्रतिशत रोगियों को मृत्यु से बचाया जा सकेगा।

2011 – लंदन के एतिहासिक चर्च वेस्टमिनस्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस विलियम और केट मिडलटन का विवाह हुआ।

2019 - पाकिस्तान ने 55 भारतीय मछुआरों के साथ पांच नागरिकों को किया रिहा।

2019 - श्रीलंका में चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लागू, मुस्लिम महिलाएं नहीं पहन पाएंगी नकाब।

2019 - इंडोनेशिया में बाढ़ से 29 लोगों की मौत, दर्जनों लापता।

2020 - कोरोना - केन्‍द्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों सहित फंसे हुए लोगों के अंतर राज्‍यीय आवागमन की अनुमति दी।

2020 - भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण की स्थापना की।

2021 - अमरीका ने काबुल दूतावास से अपने गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाने का आदेश दिया।

2021 - बंगलादेश ने भारत को आपातकालीन औषधियां और उपकरण देने की पेशकश की।

2022 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगलूरू में सेमीकॉन इंडिया सम्‍मेलन और सूरत में वैश्विक पाटीदार व्‍यापार सम्‍मेलन का उद्घाटन किया।

2022 - अफगानिस्तान में काबुल की एक मस्जिद में हुए भीषण विस्फोट से लगभग 10 लोगों की मौत व 20 अन्य घायल हुए।

2023 - पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा व 5 लाख जुर्माना लगाया। अफजाल अंसारी को 4 साल की सज़ा हुई।

2023 - जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से दो जवानों की मौत हुई।

2023 - सूडान से फंसे भारतीयों को निकालने के मिशन ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत 365 लोग स्वदेश वापस आए।

2023 - दिल्ली में दो दिवसीय अ. भा. वेद विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।

2023 - भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में पहली बार 5 महिला अधिकारियों को लड़ाकू रेजिमेंट में शामिल किया गया।

 

*29 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति-


1547 - भामाशाह - मेवाड़ के महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार।

1848 - राजा रवि वर्मा, विख्यात चित्रकार।

1867 - डॉ शंकर अबाजी भिसे - भारत के एक वैज्ञानिक एवं अग्रणि आविष्कारक थे ।

1919 - अल्ला रक्खा ख़ाँ, सुविख्यात तबला वादक, भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल और संगीत वादकों में से एक।

1936 - ज़ुबिन मेहता - भारत सरकार द्वारा 'पद्म भूषण' से सम्मानित प्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक।

1938 - ई. अहमद -एक राजनेता के रूप में भारत के दसवीं- ग्यारहवीं - बारहवीं- तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा सांसद के सदस्य रह चुके।

1946- अजीत जोगी- छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री।

1965 - दीपिका चिखलिया भारतीय अभिनेत्री हैं जो रामानन्द सागर के सफल टेलीविजन धारावाहिक रामायण में सीता के अभिनय के कारण प्रसिद्ध हुई।

1983 - कृष्ण देवरयालु लावु - भारत की 17वीं लोकसभा के सदस्य।


*29 अप्रॅल को हुए निधन-


1958 - गोपबन्धु चौधरी - उड़ीसा के प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा गाँधीवादी कार्यकर्ता।

1960 - बालकृष्ण शर्मा नवीन - हिन्दी जगत् के कवि, गद्यकार और अद्वितीय वक्ता।

1979 - राजा महेन्द्र प्रताप - भारत के सच्चे देशभक्त, क्रान्तिकारी, पत्रकार और समाज सुधारक।

1988 - बाबू ब्रिश भान एक स्वतंत्रता सेनानी व वह पेप्सु के अंतिम मुख्यमंत्री थे।

1997 - आर. एन. मल्होत्रा - भारतीय रिज़र्व बैंक के सत्रहवें गवर्नर।

1988 - बृष भान  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी थे। वह पेप्सु के अंतिम मुख्यमंत्री थे।

1999- केदार शर्मा - भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और हिंदी फ़िल्मों के गीतकार।

2000 - चिंतामणि पाणिग्रही मणिपुर के पूर्व राज्यपाल रहे।

2010 - कमलादेवी शुक्ला, गायत्री मण्डल की संस्थापक सदस्या एवं समाज सेविका।

2020 - इरफ़ान ख़ान -

भारतीय फिल्म एवं  टेलीविजन अभिनेता थे।

2020 - स्वतंत्रता सेनानी और पद्मश्री से सम्मानित हेमा भारली का निधन।

2021 - चीनी पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी और कोच झांग एनहुआ (48) का निधन हुआ।

2021 - ज़ुलु राष्ट्र की शासक रानी मांटफॉम्बी दलामिनी का 65 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी संगीत रचयिता डॉन सेबेस्की (85) का निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी बेसबॉल खिलाडी माइक शैनन (83) का निधन हुआ।

2023 - सोवियत कलात्मक जिमनास्ट यूरी निकोलाइविच कोरोलीव (60) का निधन हुआ।

 

*29 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-


🔅 मुनि श्री पुष्पदंत सागर जी समाधि (जैन , वैशाख कृष्ण षष्ठी )।

🔅 श्री भामाशाह जयन्ती।

🔅 तबला वादक अल्ला रक्खा खाँ जयन्ती।

🔅 श्री अजीत जोगी जयन्ती।

🔅 डॉ शंकर अबाजी भिसे जयन्ती।

🔅 महान क्रान्तिकारी राजा महेन्द्र प्रताप स्मृति दिवस।

🔅 अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस।


*कृपया ध्यान दें जी-

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻




Share:

रविवार, 28 अप्रैल 2024

भीषण सड़क हादसा..., घटना स्थल पर पहुंचे एसपी - मीणा

उन्नाव ।






डग्गामार बस और ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, कई यात्री गंभीर रूप से घायल, बस के उड़े परखचे...।

हरदोई मार्ग के जमालूद्दीनपुर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा...
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा।
Share:

कल्याण ज्वैलर्स के उद्धघाटन में फ़िल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर

 लखीमपुर। 



कल्याण ज्वैलर्स के उद्धघाटन में फ़िल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर

Share:

धर्म की दीवार सामने आई तो प्रेमी युगल ने दुनिया को कहा अलविदा..

वाराणसी ।



धर्म की दीवार सामने आई तो प्रेमी युगल ने दुनिया को कहा अलविदा.. परवान चढने से पहले ही लव स्टोरी का दी-एंड...


 यूपी वाराणसी मे एक प्रेम कहानी का परवान चढने से पहले ही कहानी समाप्त हो गया। ऑटो चालक 21 साल के आसिफ और 19 साल की प्रियंका शादी करके घर बसाना चाहते थे .. मगर धर्म की दीवार... कानून का डर और परिवार की बंदिशे देख इन्हे लगा की वे एक नहीं हो पाएंगे। आखिरी मुलाक़ात के लिए फ़ोन पर दोनों ने समय तय किया.. कोल्ड ड्रिंक मे तेज़ जहर मिलाकर दोनों ने पी लिया। कुछ ही देर मे यह कहानी ख़त्म हो चुकी थी। दोनो लाशो का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिवारों को सौंप दिया है।


Share:

शहर में ई-रिक्शा बेलगाम,बन रहें मौत का कारण वायरल वीडियो----

 प्रयागराज।





प्रयागराज 27/4/24 को नया यमुना पुल पर हुए हादसे का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल मृतक का नाम आकाश सिंह घर नैनी बताया जा रहा है ई रिक्शा के धक्का लगाते ही बाइक सवार रोड पर गिरा चालक उठाने के बजाय अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला नतीजा यह रहा की बाइक सवार की मौत हो गई। 

Share:

ने उद्योगपति पिता को जमकर पीटा.. पिटाई के अपमान से पिता को हुआ हार्ट अटैक..चली गई जान

   तमिलनाडु।




बेटे ने उद्योगपति पिता को जमकर पीटा.. पिटाई और अपमान से आहत पिता को हुआ हार्ट अटैक.. चली गई जान.. सीसी कैमरे के वीडियो ने राज़ खोला तो गुनहगार बेटा अरेस्ट 


तमिलनाडु के पेरम्बलुर जिले के कृष्णापुरम में पिता-पुत्र के रिश्ते शर्मसार हो गए। अपने ही सगे बेटे ने बुजुर्ग पिता को बुरी तरह पीटा। पिटाई का सदमा बुजुर्ग पिता सहन नहीं कर पाया.. अस्पताल मे उसे हार्ट अटैक हुआ और बुजुर्ग की मौत हो गई।


क्या था मामला....

 चिडवेल नाम के एक शख्स की चावल मिल है। बेटा शक्तिवेल चावल मिल को अपने नाम कराना चाहता था। इसी बात को लेकर शक्तिवेल ने पिता पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण चिडवेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ और उन्हें घर लाया गया। लेकिन इसी महीने की 18 तारीख को घर पर ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हालांकि, मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने शक्तिवेल को हिरासत में ले लिया है। बेटे द्वारा पिता को पीटे जाने का सदमा बुजुर्ग बाप सहन नहीं कर पाया और दुनिया को अलविदा कह गया।


Share:

महिला ने कानूनगो का गिरेबान पकड़कर घसीटा

 उन्नाव।




 


महिला ने कानूनगो का गिरेबान पकड़कर घसीटा

कोतवाली के अंदर सदर तहसील के कानूनगो का वीडियो वायरल

कोतवाली में मौजूद महिला सिपाहियों ने छुड़ाया

जमीन नापने के नाम पर पीड़ित महिला से कानूनगो विनोद कुमार ने लिए थे 50 हजार

रकम लेने के बाद भी महिला की जमीन नहीं नापी और विपक्षी पार्टी से ले ली मोटी रकम

सदर तहसील के गंगाघट कोतवाली का वीडियो वायरल।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी अयोध्या में किया दर्शन पूजन, दर्शन-पूजन के बाद स्मृति ईरानी अमेठी के लिए रवाना, आज अमेठी में भी प्रसिद्ध 8 मंदिर में करेगी दर्शन।


➡बदायूं- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,सपा ने मजाक का विषय बना दिया-सीएम योगी   ,सपा प्रत्याशी उतारने से पहले हार मान चुकी-सीएम योगी ,सपा बार-बार प्रत्याशी बदल रही है-सीएम योगी   ,कई सीटों पर सपा बार-बार प्रत्याशी बदल रही-सीएम ,प्रत्याशी बदलने से कोई फर्क नहीं होने वाला है-सीएम ,देश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला चुनाव है-सीएम ,देश में एक ही स्वर गूंज रहा,फिर एक बार मोदी सरकार-CM ,बदायूं का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है-सीएम योगी  ,2014 से पहले देश में विस्फोट होता था-सीएम योगी  देश में विस्फोट होते थे,पड़ोसी देश जश्न मनाता था-सीएम, आज पाकिस्तान सफाई देते घूम रहा है-सीएम योगी , पहले फ्री में राशन नहीं मिलता था-सीएम योगी , देश के सामने पहचान का संकट किसने खड़ा किया-सीएम


➡मैनपुरी- गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित ,देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना,भारत जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनेगा ,2047 तक देश को विकसित भारत बनाना 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा, 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय मिले,4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को आवास मिला , 14 करोड़ लोगों को नल से जल मिला,अखिलेश यादव पर अमित शाह ने कसा तंज ,ये अखिलेश यादव का कैसा यादव प्रेम है,उन्हें सिर्फ अपना परिवार ही दिखाई देता हैयूपी में उन्हें कोई और यादव नहीं दिखता, सिर्फ अपने परिवार के लोगों को टिकट दिया,यूपी में कोई और यादव नहीं है क्या ? ,सपा के शासन में यूपी में गुंडों का राज था ,योगी जी ने  गुंडों माफियाओं का सफाया किया,मैनपुरी में भी बीजेपी की जीत होगी- शाह 


➡संभल- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन , अग्निवीर की व्यवस्था हम स्वीकार नहीं करेंगे,BJP दोबारा आएगी तो खाकी की नौकरी 3 साल कर देगी ,BJP दोबारा आएगी तो खाकी की नौकरी 3 साल कर देगी ,किसी को पता नहीं था की नोटबंदी हो जाएगी ,मतदान के साथ-साथ सावधान भी रहना होगा ,जो मन की बात करते हैं वो  संविधान की बात नहीं करते, ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं, हम लोग संविधान को बचाना चाहते हैं, ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं,हम लोग संविधान को बचाना चाहते हैं ,ये संविधान के रक्षक नहीं भक्षक हैं,डबल इंजन से एक इंजन गायब हो गया ,अपनी सरकार में रहते बहुत काम किया ,इलेक्टोरल बांड ने बीजेपी का बैंड  बजा दिया,वैक्सीन वसूलने वाली कंपनी से बीजेपी ने चंदा लिया ,कंपनियों से वसूली की वजह से देश में महंगाई बढ़ी ,जितने अपराधी हैं सब बीजेपी में चले गए हैं , ये चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है।


➡उन्नाव- पारिवारिक विवाद में युवक ने अपने घर में लगाई आग, लड़ाई के दौरान पत्नी ने बुलाया अपने रिश्तेदारों को,झल्लाए पति ने अपना घर जलाया,आग की चपेट में आये 5 घर, लाखों का नुकसान, आग का विकराल रूप देख लोगों में मचा हड़कंप,3 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटीं, दो लोग आग की चपेट में आकर घर में फंसे, रेस्क्यू कर फायरकर्मियों ने दोनों युवकों को बाहर निकाला, हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल किया गया रेफर,आरोपी पति दिनेश मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के देवारा खुर्द गांव का मामला।


➡मेरठ - शादी की हल्दी रस्म में डांस करते-करते युवती की मौत,बहन के हल्दी प्रोग्राम में डांस करते-करते गिरी छोटी बहन ,जमीन पर गिरी छोटी बहन रिमशा की हुई मौत ,युवती की मौत के बाद खुशियां मातम में बदली डांस करते वक्त हार्ट अटैक बताया जा रहा मौत का कारण, मोहल्ले की अन्य युवतियों के साथ डांस कर रही थी रिमशा, युवती की मौत के बाद आज होने वाली शादी रोकी गई,लाइव मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , थाना लिसाड़ी गेट के अहमदनगर का मामला।


➡कासगंज - कासगंज में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन ,एक तरफ गोली चलाने वाले, दूसरी तरफ मंदिर बनाने वाले-शाह ,क्या राम मंदिर बनना चाहिये था की नहीं-गृह मंत्री  ,अखिलेश यादव को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था-शाह सोनिया गांधी,राहुल को भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला-शाह, ,कोई भी विपक्ष का नेता प्राण प्रतिष्ठा में  नहीं गया-अमित शाह, कारसेवकों पर गोली चलाने वाली सपा को वोट दोगे-शाह , कांग्रेस ओबीसी,पिछड़ा वर्ग की विरोधी पार्टी है-अमित शाह 


➡पीलीभीत- गजरौला SO के रवैए से नाराज परिवार पलायन को मजबूर, मामूली विवाद में 3 लोगों को मारपीट कर किया लहुलुहान, ई लोगों को धारदार हथियार से किया घायल, शिकायत के बाद भी पुलिस ने मेडिकल, रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, पीड़ित की मां का अस्पताल में चल रहा इलाज , पुलिस ने कराया मामले में फैसला, न्याय न मिलने पर रीब ने घर के बाहर लगाए पलायन पोस्टर, थाना गजरौला इलाके के नवदिया गांव का मामला ।


➡एटा- सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण-सीएम,राम मंदिर का श्रेय मोदी जी को जाता है-CM,कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया- सीएम सपा अयोध्या के नाम पर धमकी देती थी-सीएम, हम भाग्यशाली हैं जो ये सब देखा-सीएम योगी,विपक्ष ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया-सीएम ,500 साल बाद रामलला  ने होली खेली- सीएम, कांग्रेस देश में तालिबानी व्यवस्था चाहती है-CM


➡मैनपुरी- गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित-शाह ,देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना- शाह ,भारत जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनेगा-शाह 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना-शाह, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा-शाह,12 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय मिले-शाह ,4 करोड़ से  ज्यादा गरीबों को आवास मिला-शाह,14 करोड़ लोगों को नल से जल मिला- शाह 


➡बांदा - बूथ सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य,केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित,मोदी जी ने विपक्षियों का खोला काला चिट्ठा- डिप्टी सीएम ,इसलिए विपक्षी मोदी को पीएम बनना नहीं देखना चाहते- केशव ,मेरे कार्यकर्ताओं का सम्मान हो उनकी पहचान हो- डिप्टी सीएम ,मेरे लिए मेरा एक एक कार्यकर्ता  सर्वोपरि है- डिप्टी सीएम,भाजपा का सत्ता में आना अभी जरूरी है- केशव मौर्य ,भ्रष्टाचारियों से एक एक पाई अभी वसूलना बाकी है- केशव , लगातार छापों के माध्यम से होगी वसूली - डिप्टी सीएम


➡मैनपुरी - गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे मैनपुरी,भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के चुनाव प्रचार में पहुंचे   ,दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं- अमित शाह  ,मोदी जी सेंचुरी लगाकर आगे बढ़ गए हैं- अमित शाह   ‘राममंदिर का निमंत्रण अखिलेश, डिंपल ने क्यों नकारा’, समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है- अमित शाह, इस देश को केवल नरेंद्र मोदी ही चला सकते- अमित शाह


➡कानपुर- युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या,हत्या कर हाथ-पैर बांध शव तालाब में फेंका ,तालाब में शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना ,शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस हत्या की वारदात के बाद देवर संग पत्नी हुई फरार, देवर संग मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या की आशंका, बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव का मामला।


➡इटावा- गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा,यूपी की सभी सीटें बीजेपी जीतेगी- शाह ,कांग्रेस ने राम मंदिर का मुद्दा लटकाया था-शाह ,2 चरणों में मोदी जी का शतक पूरा हुआ-शाह 2 शहजादों का अभी तक खाता नहीं खुला-शाह, ‘एक ओर राम भक्तों पर गोली चलवाने वाली सपा’, दूसरी तरफ राम मंदिर बनवाने वाली बीजेपी-शाह


➡रायबरेली- कांग्रेस समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया पोस्टर,पोस्टर में लिखा रायबरेली का हाथ प्रियंका जी के साथ ,कांग्रेसी नेताओं में प्रियंका गांधी को लेकर दिखा उत्साह ,प्रियंका गांधी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की बढ़ रही डिमांड आज या कल में रायबरेली से कांग्रेस घोषित करेगी प्रत्याशी।


➡फ़तेहपुर - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे फतेहपुर, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे केशव मौर्य,कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का किया स्वागत ,बिंदकी विधानसभा में चल रहा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन बूथ अध्यक्षों को देगे डिप्टी सीएम जीत का मंत्र।


➡बांदा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,‘जिनको पाकिस्तान से ज्यादा प्रेम है वो पाकिस्तान जाए’ ,वहां जाकर के पाकिस्तान की नागरिकता ले- केशव  ,वहीं जाकर हो जाए बर्बाद- केशव प्रसाद मौर्य 


➡सीतापुर- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने 4 अवैध असलहे बरामद किए, असलहे बनाने वाली फैक्ट्री का सामान बरामद, पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को भेजा जेल, कमलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।


➡मैनपुरी- डिम्पल यादव की बहन पूनम रावत ने की अपील, जनता से डिम्पल यादव के पक्ष में मतदान की अपील,7 मई को घरों से निकलकर लोग वोट करें- पूनम ,डिम्पल यादव को भारी मतों से जीत दिलाएं-पूनम


➡एटा - थोड़ी देर में सीएम योगी जलेसर पहुंचेंगे,एक विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित ,MGM इंटर कॉलेज के मैदान पर होगी जनसभा , प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के समर्थन में जनसभा।

Share:

पेड़ से टकराई कार, पिता-पुत्र की मौत, 06 घायल

 हरदोई 


 


सवायजपुर,हरदोई


कार के सामने अचानक आये आवारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार हाई-वे के किनारे खड़े बबूल के पेड़ से टकरा गई, जिससे उस पर सवार बाप-बेटे की मौत हो गई और उन्ही के घर के 6 लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए, जिन्हे सवायजपुर सीएचसी से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। कार सवार रिश्तेदारी की एक शादी में शामिल होने जा रहे थे,ऐसा बताया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।


बताया गया है कि रविवार की भोर पहर साण्डी थाने के मानीमऊ निवासी 65 वर्षीय रईस खां पुत्र अली खां,अपने बड़े बेटे 45 वर्षीय साकिब खां, 43 वर्षीय महशर पत्नी साकिब, छोटा बेटा 35 वर्षीय शरीफ खां, छोटी बहू 32 वर्षीय नूही पत्नी शरीफ खां, 08 वर्षीय पोता हकीम पुत्र साकिब,9 वर्षीय पोती रुमाना पुत्री साकिब और एक वर्षीय शिजा पुत्री शरीफ,सभी वैगन-आर कार से रिश्तेदारी की एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।


उसी बीच सवायजपुर के पास पहुंचते ही आवारा पशु को बचाने के चक्कर में अचानक कार की स्टेयरिंग अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते कार सड़क के किनारे बबूल के पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार सभी लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए, जिन्हे आनन-फानन में सवायजपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां रईस खां और उसके बेटे साकिब की मौत हो गई,जबकि ज़ख्मी लोगो को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡बरेली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , रुझान बता रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार-सीएम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहचान दी है-सीएम, बिना भेदभाव के सभी को योजना का लाभ मिल रहा-सीएम, आज देश को सम्मान के साथ देखा जाता है-सीएम, आज देश में आतंकवाद,नक्सलवाद जड़ से खत्म-सीएम,देश में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं-सीएम योगी ,80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है-सीएम, होली-दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर मिल रहे हैं-सीएम, देश में पहचान का संकट पैदा करने के दोषी कौन-सीएम, सपा-बसपा ने तुष्टिकरण की राजनीति की-सीएम योगी।


➡आगरा -लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार,55 वार्ड की जनता ने किया बहिष्कार, मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं क्षेत्र के लोग, पोस्टर, बैनर लगाकर किया विरोध-प्रदर्शन, पहले विकास,फिर मतदान- जनता, गोपाल धाम,नगला बिहारी के लोगों ने किया बहिष्कार।


➡सहारनपुर - थाना फतेहपुर पुलिस का बड़ा कारनामा , बिना वारंट, परमिशन गैर प्रांत पहुंच गई दबिश देने ,उत्तराखंड के गांव सिकंदरपुर में पहुंची दबिश देने , एक युवक को जबरन प्राइवेट कार में गिराने लगी, मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने किया विरोध, पुलिस किसी युवक को उठाने के लिए गयी थी- सूत्र,उत्तराखंड के भगवानपुर पुलिस को भी नहीं दी सूचना,युवक को ग्रामीणों ने पुलिस से छुड़वा लिया - सूत्र ,ग्रामीणों ने पुलिस को घंटों बंधक बनाकर रखा -सूत्र 


➡गोंडा - सिपाही यशवंत के घर हुई चोरी का मामला, चोरों ने सिपाही के घर से 20 लाख किए पार ,2 लाख नगद, 18 लाख के गहने ले गए चोर ,एक शादी में बाराबंकी गया था सिपाही का परिवार,सिपाही यशवंत मुख्यमंत्री की सुरक्षा में है तैनात ,नगर पुलिस के अभी भी पूरे मामले में खाली हाथ, सिपाही ने कोतवाली नगर में लिखाया मुकदमा , नगर क्षेत्र के बड़गांव नाथनगर का मामला ।


➡संभल - भाजपा युवा मोर्चा का सम्मेलन का आयोजन आज, भूपेंद्र चौधरी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह करेंगे संबोधित, आगामी तृतीय चरण के चुनाव को लेकर जीत का मंत्र देंगे,दोपहर 3:00 बजे दोनों भाजपा नेता पहुंचेंगे सम्मेलन में, चंदौसी विधानसभा में किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन।


➡फतेहपुर - शादी समारोह से वापस जाते समय भीषण सड़क हादसा,बाइक सवार भाई की मौके पर मौत, बहन गंभीर घायल, जिला अस्पताल में चल रहा बहन का इलाज,बस की टक्कर से हुआ दर्दनाक हादसा, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौफेरवा के पास की घटना।


➡रामपुर - दो बदमाशों की पुलिस टीम से मुठभेड़, 1 बदमाश पुलिस की गोली से घायल, 1 फरार,घायल बदमाश के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज, घायल बदमाश जिला अस्पताल भर्ती , थाना केमरी क्षेत्र में हुई मुठभेड़।


➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, हादसे में पति की मौके पर दर्दनाक मौत,पत्नी की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में कार चालक कार छोड़कर मौके से हुआ फरार, बछरावां थाना के पश्चिम गांव के पास की घटना।


➡बिजनौर - युवती से फेसबुक पर आपत्तिजनक चैटिंग का मामला, नायब तहसीलदार राजकुमार पर अश्लील चैटिंग का आरोप ,शिकायती पत्र में पीड़िता ने धमकाने का लगाया आरोप , युवती ने डीएम-एसपी से की शिकायत , डीएम ने मामले की जांच एसडीएम सदर को सौपी , बिजनौर सदर तहसील में तैनात है राजकुमार।


➡उन्नाव- गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या से हड़कंप, दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या का आरोप, विवाहिता का 8 दिन पहले हुआ था विवाह, हत्या आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गंगाघाट कोतवाली के अखलाक नगर का मामला।


➡फिरोजाबाद- दबंगों ने लाठी-डंडों के बल पर प्लॉट पर किया कब्जा, शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई ,पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार,थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला झम्मन का मामला।


➡कानपुर देहात - संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का पड़ा मिला शव,लिप्टेस के बाग में पड़ा मिला शव,हत्या की जताई जा रही आशंका,पुलिस टीम जांच कर साक्ष्य इकट्ठे करने में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना अमराहट क्षेत्र के गांव डेरा के पास की घटना।


➡फतेहपुर - जंगल की आग ने बरपाया कहर,लगभग एक किमी तक जलते हुए पहुंची आग,कई किसानों की फसल भी जलकर राख,सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी,ललौली पुलिस ने कई घंटों तक आग को बुझाया, ललौली थाना क्षेत्र के मिलकिन डेरा का मामला।


➡हमीरपुर- अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग, पुलिस ने समझाकर मामले को कराया शांत, जिला महिला अस्पताल का मामला।


➡रायबरेली- किशोरी का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, 10वीं में फेल होने से परेशान थी युवती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,डीह के परे दुंदा मजरे खुरहटी गांव की घटना।

Share:

नवाबों की नगरी में साहबज़ादे का नवाबी शौक...इनकी या किसी और की जान पर बन आए

 लखनऊ।




नवाबों की नगरी में साहबज़ादे का नवाबी शौक...इनकी या किसी और की जान पर बन आए!


राजधानी Lucknow के घंटाघर पर खौफनाक स्टंटबाज़ी का Viral video.

Share:

कई हाई-प्रोफाइल स्कैम की जांच कर रहे CBI अधिकारी प्रशांत शर्मा की दुर्घटना में मौत

 जम्मू-कश्मीर।

  


 


कई हाई-प्रोफाइल स्कैम की जांच कर रहे CBI अधिकारी प्रशांत शर्मा की दुर्घटना में मौत

कुछ मुख्य मामले

• SI भर्ती

• JE भर्ती

• किरू HEP प्रोजेक्ट घोटाला, 

किरु प्रोजेक्ट के मामले में ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की घूस देने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद मलिक के घर पर CBI ने छापा भी मारा था।

Share:

बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल के ट्वीट ने सनसनी फैला दी




  
 

मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल के ट्वीट ने सनसनी फैला दी है।

आज सबेरे उन्होंने किसी का नाम लिए बिना X पर ये लिखा है। जिसको लेकर मेरठ में काफी चर्चा है। 

"..जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है, कि हमने कैसे आँखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया”
जय श्री राम🙏

"मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने अपने इस विवादित पोस्ट को X से अब डिलीट कर दिया है।
Share:

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस,बीजेपी में सस्पेंस जारी

ब्रेकिंग न्यूज।

रायबरेली।

रायबरेली से प्रियंका के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज,बीजेपी ने अभी तक नहीं घोषित किया अपना प्रत्याशी,26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है शुरू,आज कांग्रेस घोषित कर सकती है अपना प्रत्याशी- सूत्र


कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन को सजाया जा रहा है,हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली पर सभी की टिकी हैं निगाहें,5वें चरण में 20 मई को रायबरेली में होना है मतदान,बसपा ने ठाकुर प्रसाद यादव को घोषित किया है प्रत्याशी।

Share:

यूपी पावर कार्पोरेशन मैं पचास की उम्र पार कर चुके कार्मिक किए जाएंगे जबरन रिटायर

 लखनऊ।





  उत्तर प्रदेश में 50 साल की उम्र पूरी करने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारियों (employees of electricity department) के लिए परेशानी वाली खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अपने 50 साल की उम्र पार कर चुके कार्मिकों की कार्य क्षमता का मूल्यांकन (Evaluation) करेगी। जो भी इस मूल्यांकन में फिट नहीं होंगे उन कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति (compulsory retirement) दी जाएगी। इस आदेश के बाद सभी बिजली कंपनियों में इस उम्र से ज्यादा लोगों की कार्यक्षमता के मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है।  विद्युत विभाग के कर्मचारियों को "स्क्रीनिंग" के द्वारा रिटायर करने का आदेश जारी किया गया है।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789