वाराणसी ।
धर्म की दीवार सामने आई तो प्रेमी युगल ने दुनिया को कहा अलविदा.. परवान चढने से पहले ही लव स्टोरी का दी-एंड...
यूपी वाराणसी मे एक प्रेम कहानी का परवान चढने से पहले ही कहानी समाप्त हो गया। ऑटो चालक 21 साल के आसिफ और 19 साल की प्रियंका शादी करके घर बसाना चाहते थे .. मगर धर्म की दीवार... कानून का डर और परिवार की बंदिशे देख इन्हे लगा की वे एक नहीं हो पाएंगे। आखिरी मुलाक़ात के लिए फ़ोन पर दोनों ने समय तय किया.. कोल्ड ड्रिंक मे तेज़ जहर मिलाकर दोनों ने पी लिया। कुछ ही देर मे यह कहानी ख़त्म हो चुकी थी। दोनो लाशो का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिवारों को सौंप दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें