Good Daily News...


रविवार, 31 मार्च 2024

भागवत कथा के तीसरे दिन श्रोताओं ने ध्रुव चरित्र और भक्त प्रह्लाद के रोचक प्रसंग का रसपान किया

 भागवत कथा के तीसरे दिन श्रोताओं ने ध्रुव चरित्र और भक्त प्रह्लाद के रोचक प्रसंग का रसपान किया


ग्राम कन्हौली में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन।





रूद्रपुर देवरिया । क्षेत्र के ग्राम कन्हौली में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह के यहाँ चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन भागवत आचार्य कथा व्यास पूज्य मृत्युंजय जी महाराज ने ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र का रोचक वर्णन किया। उन्होंने कथा के दौरान कहा कि मनु और शतरूपा के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हुईं। पुत्रों के नाम प्रियव्रत और उत्तानपाद। राजा उत्तानपाद की दो रानियां थीं। एक का नाम सुरुचि और दूसरी का नाम सुनीति था। राजा सुरुचि को अधिक प्यार करते थे। उनके पुत्र का नाम उत्तम और सुनीति के पुत्र का नाम ध्रुव था। बालक ध्रुव एक बार पिता की गोद में बैठने की जिद करने लगता है, लेकिन सुरुचि उसे पिता की गोद में बैठने नहीं देती है। ध्रुव रोता हुआ मां सुनीति को सारी बात बताता है। मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह ध्रुव को भगवान की शरण में जाने को कहती हैं। पांच वर्ष का बालक ध्रुव राज्य छोड़कर वन में तपस्या के लिए चला जाता है। नारद जी रास्ते में मिलते हैं और ध्रुव को समझाते हैं कि मैं तुम्हें पिता की गोद में बैठाउँगा, लेकिन ध्रुव ने कहा कि पिता की नहीं अब परम पिता की गोद में बैठना है। कठिन तपस्या से भगवान प्रसन्न हो वरदान देते हैं। भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए व्यास जी ने कहा कि पिता अगर कुमार्ग पर चले तो पुत्र का कर्तव्य है, उसे सही मार्ग पर लाए। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद प्रहलाद ने भक्ति का मार्ग नहीं छोड़ा। भगवान ने नरसिंह रूप में अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध कर अपने परमधाम को पंहुचाया। इस अवसर पर यजमान  श्रीमती उर्मिला सिंह व अंतर्यामी सिंह, अभिषेक सिंह, मिहिर सिंह, खड्ग बहादुर सिंह, नित्यानंद त्रिपाठी, महेश मणि त्रिपाठी जिला मंत्री भाजपा,अपुल त्रिपाठी, जयकृत सिंह, दिग्विजय सिंह,ज्ञ अरुण सिंह, अखिलेश जायसवाल, रमाशंकर निषाद,संतोष चौरसिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Share:

1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक विद्यालय समय प्रातः 8:00 बजे से बेसिक विद्यालय होंगे संचालित - वीएसए

 देवरिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में स्कूल चलो अभियान, माह अप्रैल 2024 के प्रथम दिवस से संचालित कराया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर इस अभियान के नोडल खण्ड शिक्षा अधिकारी होंगे। 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक विद्यालय समय प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक रहेगा प्रार्थना सभा / योगाभ्यास प्रातः 8:00 बजे से 8: 15 तक होगा व मध्यावकाश अपरान्ह 10:30 बजे से 11: 00 तक रहेगा। साथ ही टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जायगा। "स्कूल चलो अभियान" के माध्यम से अध्यापकों, बच्चों, जन सामान्य में जागरूकता लाने एवं वातावरण सृजित करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 

        जनपद, विकास खण्ड तथा विद्यालय स्तर पर भी रैली एवं प्रभात फेरी आयोजित करायी जाएगी। स्कूल चलो अभियान में विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं जनसामान्य का व्यापक सहयोग प्राप्त किया जायेंगे तथा छात्र नामांकन कराया जायेगा। किसी भी दशा में सम्पूर्ण छात्र नामांकन गत वर्ष की तुलना में कम नहीं होना चाहिए।विकास खण्ड स्तर पर स्कूल चलो अभियान, छात्र नामांकन, आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हांकित करने के संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों, मीडिया प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

            विकास खण्ड स्तर पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों, छात्र नामांकन तथा उपस्थिति की स्थिति का विश्लेषण किया जाए तथा तद्नुसार रणनीतियाँ कार्ययोजनाएँ तथा वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य निर्धारित जायेंगे । न्याय पंचायत स्तर पर भी स्कूल चलो अभियान छात्र छात्राओं नामांकन तथा उपस्थिति को बढ़ाने के संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय अपने गत वर्ष के नामांकन में 10 प्रतिशत की वृद्धि अवश्य करेंगे। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदान किए जाने तथा यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा, स्वेटर कय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खातों में स्थानान्तरित धनराशि से अनिवार्यतः बच्चों को इन सामग्रियों को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अभिभावकों को बताया जाएगा। स्कूल चलो अभियान के द्वारा विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि तथा नामांकित छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति बढ़ाने के लिए समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता (Community & Parental Engagement) सुनिश्चित की जायेगी। विद्यालय स्तर पर स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए स्थानीय समुदाय, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों, माँ समूह के सदस्यों से सम्पर्क कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाएगी तथा उन्हें सभी बच्चों के नामांकन और उन्हें स्कूल यूनिफार्म में नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा। समान्यतः घरेलू कार्यों में संलिप्तता के कारण बालिकाओं में ड्रापआउट की सम्भावना अधिक रहती है। अतः बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन एवम् उपस्थिति पर विशेष फोकस किया जाएगा। विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति, छात्र-छात्राओं के सीखने के स्तर को सीधे प्रभावित करते हैं। इस सम्बन्ध में अभिभावकों से बातचीत की जाए एवं बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया जायगा। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी भी स्वयं गाँवों का भ्रमण करेंगे, जनसमुदाय तथा अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

        विकास खण्ड स्तर पर ए०आर०पी० को विकास खण्ड में स्थित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का नोडल सह-समन्वयक बनाया जाए तथा उनके लिए नामांकन एवं उपस्थिति हेतु लक्ष्य निर्धारित किये जाएगा। विद्यालय स्तर पर जो कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, उनमें अभिभावकों के साथ विद्यालय स्तर पर शैक्षिक तथा पाठ्य सहगामी गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में प्रस्तुति की जाएगी।


*संचारी रोग नियंत्रण अभियान, एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप)*

           जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि 15-अप्रैल माह की प्रथम दिवस से ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें प्रार्थना सभा में समस्त बच्चों को संचारी रोगों के विषय में बताया जाए तथा उनके नियंत्रण के लिए बच्चों को जागरूक किया जाएगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) भी संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी विद्यालयों के द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा।सभी विद्यालयों में जहां मतदान बूथ बनाए गए हैं वहां बी०एल०ओ० के सहयोग से चुनाव पाठशाला आयोजित किया जाए तथा जन सामान्य के मध्य मतदान दिवस 01 जून 2024 को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर आयोजित कराए जाने वाले विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों तथा शिक्षण संकुल की बैठकों में मतदाता जागरूकता पर चर्चा अवश्य किया जाए तथा मतदान दिवस 01 जून 2024 को "चुनाव का पर्व देश का गर्व" कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाएगा।


Share:

ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

 



*निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ निरीक्षण


देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यालय वेयरहाउस में रखे ईवीएम तथा वीवीपीएटी मशीन का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की संख्या एवं उनकी स्थिति, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों एवं रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायो सहित अन्य बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया।

        डीएम ने वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। डीएम ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा के दृष्टिगत माननीय भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्ट वार तैनाती सहित वेयरहाउस की अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

         इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, बीजेपी से गंगा शरण, बीएसपी से विकास प्रसाद व संतोष कुमार, सपा से छेदी लाल, कांग्रेस से समीर पांडेय,  अपना दल से रविंद्र पटेल, माकपा से जय प्रकाश यादव, सतीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Share:

पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

 हरदोई।




 पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


➡भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, उपकरण किए बरामद

➡अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक 2 अभियुक्त अरेस्ट

➡5 तमंचे, बंदूक, 3 जिंदा, 3 खोखा कारतूस बरामद

➡पुलिस अवैध शस्त्रों के खरीदारों की कर रही तलाश

➡हरदोई की थाना पाली पुलिस ने की कार्रवाई।

Share:

किन्नरों को दे दिया 100 गज का प्लॉट

 




*करीब 10 मिनट तक प्रोग्राम चला। इसके बाद नवजात पौत्र की खुशी में दादा शमशेर सिंह ने गिफ्ट के तौर पर 100 वर्ग गज का प्लॉट देने की घोषणा की। शमशेर सिंह ने सभी के बीच में कहा कि वह किन्नरों के नाम एक प्लॉट देंगे।



हरियाणा ।

 रेवाड़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दादा ने पोते होने की खुशी में बधाई लेने आए किन्नरों को 100 गज का प्लॉट गिफ्ट दिया। किन्नरों को मिले इस गिफ्ट की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। दादा शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार हैं, उनके पास काफी पुश्तैनी जमीन है। शमशेर सिंह के बेटे प्रवीन यादव पेशे से एडवोकेट हैं। कुछ समय पहले प्रवीन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। प्रवीन यादव की पत्नी ने पहली संतान के रूप में बेटे का जन्म दिया। इस दौरान किन्नर बधाई लेने उनके घर पहुंचे और उन्होंने घर में नाचना, गाना शुरू किया। 10 मिनट नाच गाने के बाद किन्नरों ने बधाई मांगी। तुरंत ही दादा शमशेर सिंह ने 100 गज का प्लॉट उन्हें दे दिया। जिसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

Share:

दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग,सब कुछ जलकर हुआ राख

 आगरा ब्रेकिंग।





*आगरा के थाना जगदीशपुर में लगी भीषण आग


*दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग


*दमकल की कई गाड़ियां मौके पर


*मकान का सामान जलकर हुआ राख


*#Agra

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- पल्लवी पटेल का अखिलेश यादव पर तंज, PDA में A को लेकर कन्फ्यूजन था- पल्लवी, कभी वो अल्पसंख्यक,कभी अगड़ा हो गया-पल्लवी, तो कभी ऑल हो गया- पल्लवी पटेल, कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमने M जोड़ा-पल्लवी, PDM का मतलब पिछड़ा-दलित-मुसलमान- पल्लवी


➡लखनऊ- मदरसा संगठन हाईकोर्ट आदेश के खिलाफ SC जाएंगे, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर कर सकते है याचिका, UP के चार बड़े मदरसा संगठन सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हाईकोर्ट ने मदरसा अधिनियम को असंवैधानिक करार दिया है, हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में संगठन देंगे चुनौती।


➡लखनऊ- अपना दल कमेरावादी और AIMIM की पीसी,असदुद्दीन ओवैसी,पल्लवी पटेल,कृष्णा पटेल मौजूद ,हम लोगों ने जो पीडीएम बनाया है- पल्लवी,'PDM में मुसलमान,पिछड़ा समाज,दलित शामिल है'सरकार इन ,समाज पर अन्याय कर रही है-पल्लवी विपक्ष जायज सवालों से पीछे हट रहा है-पल्लवी


➡कुशीनगर- कुशीनगर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,एंबुलेंस ने सड़क पर चल रही महिलाओं को रौंदा ,हादसे में दो महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत  ,हादसे में एक महिला और बच्चा गंभीर घायल  ,महिला की हालत  नाज़ुक, मेडिकल कॉलेज रेफर , पडरौना कोतवाली के मिश्रौली बाजार की घटना।


➡मेरठ - मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली में पहुंचे, थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी रैली में पहुंचेंगे, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मंच पर बीजेपी यूपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद, ओमप्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल मौजूद, संजय निषाद, संजीव बालियान रैली के मंच पर, राष्ट्रीय लोकदल के दोनों प्रत्याशी मंच पर पहुंचे, थोड़ी देर में जयंत चौधरी भी मंच पर पहुंचेंगे ।


➡बरेली- बरेली सेंट्रल जेल में अपराधियों, माफियाओं की मौज, हर सुविधा माफियाओं को उपलब्ध कराई जा रही है, सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी खिंचवा रहा फोटो, अपराधी समीर उर्फ़ राका जेल में खिंचवा रहा फोटो, हाई सिक्योरिटी बैरक में फोटो खिंचवा कर झाड़ रहा रौब, कुछ दिनों पहले 1 माफिया की भी रील हुई थी वायरल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल का मामला।


➡बरेली- बरेली सेंट्रल जेल में अपराधियों, माफियाओं की मौज, हर सुविधा माफियाओं को उपलब्ध कराई जा रही है, सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी खिंचवा रहा फोटो, अपराधी समीर उर्फ़ राका जेल में खिंचवा रहा फोटो, हाई सिक्योरिटी बैरक में फोटो खिंचवा कर झाड़ रहा रौब, कुछ दिनों पहले 1 माफिया की भी रील हुई थी वायरल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल का मामला।


➡फतेहपुर - बैंक में घुसकर मैनेजर से दबंग ने की मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, बैंक मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, थरियांव क्षेत्र की बैंक ऑफ बड़ौदा का मामला।


➡आगरा - आगरा में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, मकान में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, आग लगने से मकान का सारा सामान जलकर राख, पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, थाना जगदीशपुरा डबल स्टोरी रोड का मामला।


➡बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, डीएम ने 40 लाख रूपए की शराब कराई नष्ट, DM के निर्देशन में आबकारी विभाग की छापेमारी , अबतक 342 छापों में 1232 लीटर अवैध शराब बरामद, 44 मुकदमे दर्ज, 12 गिरफ्तार, 4 लोगों को भेजा जेल।


➡सीतापुर- बाघ ने फिर किया छुट्टा गोवंश का शिकार , बाघ की दहशत से खेत छोड़कर भागे किसान, बाघ की मौजूदगी को लेकर गंभीर नहीं है वन विभाग, हिंसक बाघ की गन्ने के खेत में छिपे होने की आशंका, नदी के किनारे खेतों में है बाघ की मौजूदगी - रेंजर, महोली कोतवाली के चड़रा गांव का मामला।


➡पौड़ी गढ़वाल- बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पर किया पोस्ट ,आज उत्साही कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया-बलूनी ,आज पौड़ी के तिरपालीसैण में रोड शो किया-बलूनी ,व्यापारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद  किया-बलूनी,"विकसित भारत" के संकल्प के लिए तैयार है-बलूनी , चार दिनों से प्रचार एवं संपर्क यात्रा जारी है-बलूनी


➡देहरादून- सहिया में दिखी सीएम धामी की लोकप्रियता,पद यात्रा में सीएम को मिला जनता का आशीर्वाद ,प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में है मोदी-धामी की लहर-धामी ,सहिया में बड़ी संख्या में जनता ने दिया समर्थन-धामी , जौनसार बावर में चल रही भाजपा की हवा-सीएम


➡टिहरी- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,हादसे में 3 लोगों की मौत,5 लोग गंभीर घायल  ,हादसे में 10 लोग घायल,अस्पताल में कराया भर्ती  ,घायलों का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला  ,दुवाकोटी के  गजा-रानीचोरी सड़क मार्ग पर हादसा।


➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी,संविधान,लोकतंत्र पर हमला हो रहा है- राहुल ,क्रिकेट की तरह मैच फिक्सिंग हो रही-राहुल ,'हमारी टीम में से 2 खिलाड़ियों को अरेस्ट किया',इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश-राहुल ,180 पार नहीं होगी बीजेपी- राहुल गांधी ,हमारे सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए-राहुल,चुनाव के बीच में हमारे खाते फ्रीज किए गए-राहुल ,मैच फिक्सिंग 3-4 अरबपति मिलकर कर रहे-राहुल वो बेईमानी से जीतना चाहते है- राहुल गांधी,पैसे देकर चुनी हुई सरकारें गिराई जाती है- राहुल ,धमकी से देश नहीं चलता है- राहुल गांधी,नेताओं को धमकाया जाता है- राहुल गांधी,हमारा संविधान छीनने की कोशिश हो रही-राहुल, देश धमकी से नहीं,संविधान से चलता है-राहुल



➡दिल्ली- विपक्ष की गठबंधन रैली में बोली कल्पना सोरेन, आदिवासी,आधी आबादी को दबाया जा रहा है- कल्पना,मैं उनकी आवाज बनकर आई हूं- कल्पना सोरेन ,हमारे संघर्षों का इतिहास रहा है- कल्पना सोरेन ,बीजेपी  संविधान को तहस-नहस करने पर आमादा है,लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है ,बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस किया है ,तानाशाही से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश- कल्पना ,इंडिया गठबंधन तानाशाही को पूरी ताकत से रोकेगी- कल्पना ,देश में नफरत फैलाई जा रही है- कल्पना सोरेन ,कोई भी पार्टी जनता से बड़ी नहीं हो सकती- कल्पना सोरेन ,मेरे पति को दो 2 महीने से जेल में डाला गया है- कल्पना एनडीए की गारंटियों की गारंटी कौन देगा- कल्पना सोरेन,


➡दिल्ली - इंडिया गठबंधन की रैली में बोले तेजस्वी यादव, एलाइंस इंडिया के साथ जनता का आशीर्वाद-तेजस्वी,आज देश को बांटने की कोशिश की जा रही-तेजस्वी ,देश के लोकतंत्र को बचाना है - तेजस्वी यादव ,वह जैसे आए  हैं वैसे ही निकल जाएंगे- तेजस्वी यादव,एक बात तय है जनता ही मालिक है- तेजस्वी यादव ,देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है- तेजस्वी यादव सत्ता में बैठे लोग घमंडी हैं - तेजस्वी यादव,m हम सबको मिलकर देश को ,चाना होगा- तेजस्वी यादव , ,भीड़ बता रही है की सत्ता परिवर्तन होने वाला है- तेजस्वी , 'लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा'।


➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन की रैली में बोले अखिलेश यादव,भगवंत मान जी को धन्यवाद देना चाहता हूं-अखिलेश ,भगवंत मान ने मुझे बुलाया- अखिलेश यादव ,ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है-अखिलेश ,आपके  केजरीवाल को जेल भेज दिया-अखिलेश, दिल्ली में बैठे हैं वो ज्यादा दिन नहीं रहेंगे-अखिलेश ,हमल दिल्ली आए हैं,दिल्ली वाले बाहर गए हैं-अखिलेश ,वो अब हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं- अखिलेश यादव , ये लोग नारा दे रहे हैं 400 पार - अखिलेश यादव,400 पार जा रहे थे तो केजरीवाल से क्यों डरे-अखिलेश ,आपने डर से उनको जेल में बंद कर दिया-अखिलेश ,यूपी के लोग स्वागत करते हैं- अखिलेश यादव ,समय आने पर धूमधाम से विदाई भी  करते हैं-अखिलेश,आज पूरी दुनिया के लोग बीजेपी पर थू-थू करते हैं-अखिलेश ,आप चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल भेज देते हैं-अखिलेश ,बीजेपी कहती है की वो दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है-अखिलेश  ,बीजेपी ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है- अखिलेश यादव।


➡बिहार - कांग्रेस ने 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए ,किशनगंज से मोहम्मद जावेद को उम्मीदवार बनाया ,कटिहार से तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया गया , भागलपुर से अजित शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया।

Share:

शनिवार, 30 मार्च 2024

कलेक्टर और सांसद में तीख़ी बहस

 

 

 


मुख्तारअंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी की DM & जिला निर्वाचन अधिकारी IAS आर्यका अखौरी गाजीपुर के साथ तीखी बहस का Vedio वायरल हो रहा है DM साहिबा गाजीपुर ने धारा144 का हवाला देते हुए कहा की मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जायेगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ FIR दर्ज करेंगे। सांसद अफजाल अंसारी Video में बोलते हुए दिख रहे हैं की किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी दे सकते हैं। DM ने कहा वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और आचार संगीता लगी है नियम तोड़ने वालों पर FIR कराएंगी। 




Share:

सांसद राजेश वर्मा की भतीजी ने लगाया दरोगा अभय मिश्रा पर छेड़खानी का आरोप

 लखीमपुर खीरी।


   


सीतापुर सांसद राजेश वर्मा की भतीजी ने लगाया दरोगा अभय मिश्रा पर छेड़खानी का आरोप, देर रात अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठे सदर विधायक योगेश वर्मा अध्यक्ष डॉक्टर इरा....

भाजपा सांसद की भतीजी का आरोप किराए पर रहने वाले दरोगा अभय मिश्रा दारू पीकर रोज करते हैं हंगामा...

सदर कोतवाली में समर्थकों का भारी हुजूम केर रहे कार्यवाई की माँग...

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न,कैंट,उत्तर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक,लोकसभा चुनाव में गति देने लिए बैठक की गई,बूथ समिति,पन्ना प्रमुख तक रिक्त आयामों पर जोर दिया,बैठक में 24 आयामों के प्रत्येक आयाम पर चर्चा हुई,विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यों का विभाजन किया गया,कैंट विधानसभा की बैठक में क्लस्टर इंचार्ज रहे मौजूद,लोकसभा चुनाव प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा भी रहे मौजूद,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कैंट विधानसभा की बैठक में रहे मौजूद,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,हम बीजेपी के कार्यकर्ता-पदाधिकारी हैं-ब्रजेश पाठक,जिस पार्टी ने हम पर विश्वास किया है-ब्रजेश पाठक,विश्वास पर खरे उतरते हुए प्रयास करना चाहिये-पाठक,चुनाव में सबसे अहम भूमिका बूथ समिति की-पाठक,चुनाव में सबसे अहम भूमिका पन्ना प्रमुख की होती है-पाठक,बूथ समिति पदाधिकारी अपने बूथ पर सक्रियता बढ़ा दें-पाठक,अपने बूथ पर विजय दिलाने की जिम्मेदारी निभानी है-पाठक।


➡लखनऊ- सीएम योगी ने भारत रत्न मिलने एक्स पर पोस्ट किया , चौधरी साहब को 'भारत रत्न' मिलने पर शुभकामनाएं-सीएम, सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर परिजनों को शुभकामनाएं दी, चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत मिला भारत रत्न-सीएम, 'नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन', पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत मिला भारत रत्न।


➡लखनऊ- बीजेपी कोर कमेटी की महत्वपूर्ण मीटिंग,सीएम आवास पर कोर कमेटी की बैठक,यूपी में चुनावी रणनीति पर कोर कमेटी का मंथन,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक में मौजूद,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी बैठक में मौजूद,बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा भी बैठक में हैं,कोर कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी बैठक में,पहले और दूसरे चरण के चुनाव को लेकर चर्चा।


➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने एमपी में प्रत्याशी घोषित किया,एमपी के छतरपुर जिले की खजुराहो सीट पर प्रत्याशी घोषित,खजुराहो सीट पर सपा ने प्रत्याशी घोषित किया,मनोज यादव खजुराहो से सपा के प्रत्याशी घोषित,कांग्रेस-सपा गठबंधन में खजुराहो से सपा ने प्रत्याशी उतारा।


➡जालौन- यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का बड़ा बयान,मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर खड़े किए सवाल,बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से हुई मौत,पूर्व डीजीपी ने सरकार से CBI जांच कराने की मांग की,मुख्तार के परिजनों द्वारा स्लो प्वाइजन पर बोले पूर्व डीजीपी,यूपी के जेलों में कुछ भी हो सकता है- सुलखान सिंह,‘जब पुलिस फर्जी मुठभेड़ कर सकती, तो कुछ भी कर सकती।


➡बदायूं- दूसरे समुदाय की लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप,जबरन निकाह करने का दबाव बनाने का भी आरोप,पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज,आरोपी की बहन पर भी पीड़िता ने लगाया आरोप,आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था दुष्कर्म,बिल्सी पुलिस ने आरोपी अदनान को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी को नगर के मुजरिया तिराहा से पकड़ा।


➡कौशाम्बी- सपा ने कार्यकर्त्ता सम्मेलन का किया आयोजन,सम्मेलन में सपा MLA ने सरकार को घेरा,सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का बयान,BJP को विपक्ष के नेता ही भ्रष्टाचारी नजर आते- इंद्रजीत,‘गठबंधन की सरकार आने पर असली भ्रष्टाचारी उजागर होंगे’,सरकार जेलों में लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही- इंद्रजीत सरोज,बीजेपी संविधान और आरक्षण विरोधी है- इंद्रजीत सरोज।


➡बाराबंकी- आबकारी विभाग ने स्टाफ के साथ दी दबिश,दबिश के दौरान 5 स्थानों पर छापे मारे,लगभग 25 लीटर कच्ची शराब बरामद,मौके पर 120 किलो लहन नष्ट किया,आबकारी अधिनियम के तहत 2 केस दर्ज किया,मल्लाहन का पुरवा थाना रामनगर का मामला।


➡हापुड़- पुलिस ने आधा दर्जन दूध की डेरियों में मारा छापा, डेरी के अंदर भारी मात्रा में मिले प्रतिबंधित इंजेक्शन, पशुओं को प्रतिबंधित इंजेक्शन लगाकर निकालते थे दूध, डेरियों में पशुओं के साथ हो रही थी पशु क्रूरता, थाना हाफिजपुर के गांव बड़ौदा साहनी का मामला।


➡बरेली- दबंगों ने किया पथराव, मारपीट कर फैलाई दहशत, पथराव का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल, घर के अंदर से पथराव कर रहे दबंग, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, दबंग हुए फरार, सीबीगंज थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का मामला।


➡बांदा- मुख्तार अंसारी के पंचनामा का वीडियो वायरल, पोस्टमार्टम हाउस के अंदर भरा जा रहा था पंचनामा, पांच डॉक्टरों के पैनल के सामने भरा जा रहा था पंचनामा, मुख़्तार अंसारी के शरीर की गहनता से जांच हुई, जांच के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी, पंचनामा के दौरान छोटा बेटा उमर अंसारी भी मौजूद, वायरल वीडियो मेडिकल कॉलेज के अंदर का बताया जा रहा , मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस का बताया जा रहा है।


➡बहराइच- दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, 3 साल पहले हुआ था विवाह, डेढ़ साल का है बच्चा, परिजनों ने बाइक के लिए हत्या का लगाया आरोप, लाठी डंडे व हथौड़े से मारकर हत्या की कही बात, बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र का मामला।


➡फतेहपुर- वन विभाग की मिलीभगत से चल रही आरा मशीन, बिना अनुमति के कटने वाले पेड़ों की होती है कटाई, प्रतिबंधित पेड़ों की भी आरा मशीन में होती है कटान, पूर्व में दर्ज हो चुकी है अवैध संचालन पर एफआईआर, एफआईआर के बाद भी धड़ल्ले से चल रही आरा मशीन, चांदपुर थाना क्षेत्र के जारा गांव का मामला।


➡फतेहपुर- दामाद नसीम ने ससुर पर किया जानलेवा हमला, पेट में चाकू से दो हमलवारों ने किए कई वार , ससुराल में पहुंचकर दिया घटना को अंजाम, गंभीर हालत में ससुर इदरीश हैलट कानपुर रेफर, जहानाबाद के सराय धरमपुर गांव की घटना।


➡जौनपुर- अशोक सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया , आचार संहिता उल्लंघन करने पर हिरासत में, समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस कार को थाने से कुछ देर बाद छोड़ा, लाइन बाजार पुलिस ने हिरासत में लिया।


➡रायबरेली- बाइक सवार दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप पर गया था पीड़ित, दबंगों की पिटाई से पीड़ित गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में पीड़ित का चल रहा इलाज, शहर कोतवाली के शुक्ला पेट्रोल पंप का मामला।


➡अलीगढ़- पेट्रोल पंप पर युवक ने साधू पर किया हमला, युवक ने हमला कर साधू को किया लहूलुहान, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पेट्रोल पंप पर खड़े साधू पर किया जानलेवा हमला, गंगीरी इलाके चौराहे स्थित पेट्रोल पंप की घटना।


➡बरेली- मौलाना तौकीर रजा की बढ़ रही मुश्किलें , मौलाना तौकीर के खिलाफ FIR दर्ज करने दी अर्जी, एफआईआर दर्ज करने को सीजेएम कोर्ट में दी अर्जी, कोर्ट ने पुलिस से आख्या तलब कर सुनवाई को लगाई तारीख, एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लगाई कोर्ट में अर्जी।


➡बरेली - दिनदहाड़े कपड़ा व्यवसायी से बदमाशों ने की टप्पेबाजी, कपड़ा व्यवसाय वीरेंद्र से एक लाख की टप्पेबाजी की, किच्छा निवासी व्यापारी बरेली में आया था खरीददारी करने, दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पीड़ित व्यपारी ने मामले की पुलिस से की शिकायत, प्रेमनगर क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के पास की घटना।


➡देहरादून- 5 सीटों के लिए 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी, अल्मोड़ा से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, अब टिहरी लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी- विजय जोगदंडे, हरिद्वार से 14 प्रत्याशी- विजय कुमार जोगदंडे , अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 7- विजय कुमार जोगदंडे, नैनीताल से 10 और गढ़वाल से 13 प्रत्याशी मैदान में, एग्जिट पोल अन्य चुनावी गाइडलाइन पर भी जानकारी दी।


➡दिल्ली- लोक जनशक्ति पार्टी ने 5 प्रत्याशी घोषित किये, हाज़ीपुर से चिराग पासवान प्रत्याशी घोषित , जमुई से अरुण भारती,वैशाली से वीणा देवी, खगड़िया सीट से राजेश वर्मा प्रत्याशी घोषित , समस्तीपुर से शांभवी चौधरी प्रत्याशी ।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- करोड़ों की ठगी में AAP का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, रोहित श्रीवास्तव साढ़े तीन करोड़ की ठगी में गिरफ्तार, चंडीगढ़ में फर्जी तरीके से फ्लैट बेचकर हड़पी थी रकम, AAP से सरोजनीनगर से विधानसभा चुनाव लड़ चुका, सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया गया था।


➡अलीगढ़ - BJP प्रत्याशी सतीश गौतम का ऑडियो वायरल हुआ, ओजोन सिटी के मालिक प्रवीण मंगला से बातचीत, सोनू गौतम और हरेंद्र मेरे लिए काम करते हैं- सतीश, अपने कामों के लिए इनसे बनाकर रखनी होगी- सतीश, सोनू गौतम क्रिमिनल,अभी तिहाड़ जेल में बंद है सोनू, मलखान सिंह मर्डर में सोनू पर 25 हजार का इनाम था, शहर में काम करना है तो इनसे बनाकर रखो – सतीश, दिल्ली सरकारी आवास पर बातचीत का ऑडियो वायरल, हाल में ही BJP कार्यकर्ताओं को गाली दे रहे थे सतीश गौतम, विधायक मुक्ता राजा के साथ अभद्र व्यवहार किया था, बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम का विवादों से पुराना नाता।


➡अयोध्या- तीन राज्यों के राज्यपाल कल आएंगे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे राज्यपाल, गुजरात, मेघालय और सिक्किम के राज्यपाल आएंगे, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत कल अयोध्या आएंगे,मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान कल अयोध्या आएंगे,सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य भी अयोध्या आएंगे।


➡मुरादाबाद - भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने लगाया आरोप, सहकारी बैंक के चेयरमैन विजयभान सिंह पर आरोप, विजयभान सिंह पर मारपीट करने का लगाया आरोप, विजयभान सिंह, बेटे कपिल मलिक पर भी आरोप, BJP महिला जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी ने गुहार लगाई, वीडियो वायरल कर शीर्ष नेताओं से  मदद गुहार लगाई।


➡आगरा - SN मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा का मिला शव, कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा का शव कमरे में मिला, प्रथम जांच में छात्रा ने की आत्महत्या– पुलिस, थाना न्यू आगरा नगला पदी क्षेत्र का मामला।


➡फतेहपुर - बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को ट्रक ने रौंदा,. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत,टायर के नीचे आने से 2 हिस्सों में बंटा शव,बुजुर्ग की पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल,राधानगर थाने के सामने चौराहे की घटना।


➡आगरा - आगरा से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,घेरा बंदीकर तीन अभियुक्त किए गए गिरफ्तार ,फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड, नगदी बरामद,अभियुक्तों से हिसाब किताब की डायरी बरामद,पकड़ा गया 1 सदस्य चलाता था कोचिंग सेंटर, कोचिंग आने वाले अभ्यर्थियों को बनाते थे निशाना,हर अभ्यर्थी से 5 से 10 लाख की वसूली करते थे , थाना हरिपर्वत पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई।


➡मुज़फ्फरनगर - युवक की सिर कुचलकर हत्या से सनसनी ,हत्या कर खेत में फेंका गया युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस जांच कर हत्यारों की तलाश में जुटी ,थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡बांदा- मुख्तार अंसारी की मौत की जांच, न्यायिक जांच टीम बांदा जेल पहुंची, ACJM गरिमा सिंह बांदा जेल पहुंचीं, जांच के लिए जेल पहुंची न्यायिक टीम,डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल भी बांदा जेल पहुंचीं, एसपी और कई अन्य अधिकारी बांदा जेल पहुंचे।


➡सोनभद्र- खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दमकल ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाया,जलते सिलेंडर को मकान से बाहर नीचे फेंका,सिलेंडर लीकेज होने की वजह से हुआ हादसा,घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा की घटना।


➡आगरा - शोहदे की धमकी से दहशत में छात्रा,पीछा करते हुए घर पहुंचा शोहदा, पीड़ित छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज ,कॉलेज आते-जाते समय छात्रा के खींचे फोटो , विरोध करने पर फोटो वायरल करने की दी धमकी ,मारपीट, मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज , आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र का मामला।


➡नोएडा - डंपिंग ग्राउंड की आग पर पाया गया काबू, सिटी सेंटर में बने डंपिंग ग्राउंड में लगी थी आग, 5 दिनों तक दमकल कर्मी करते रहे कड़ी मशक्कत, 15 फायर टेंडर,10 JCB,20 पानी के टैंकर ने काबू पाया, 75 -75 कर्मी 2 शिफ्ट में आग बुझाने की कोशिश में थे, करीब 61 लाख लीटर पानी से आग पर पाया गया काबू , हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने लकड़ियों को डंप किया हुआ था , आग लगने वाले अराजक तत्वों की तलाश जारी।


➡शामली - कांधला में खुलेआम गुंडई का वीडियो वायरल, बाइक सवार को आधा दर्जन दबंगों ने पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लाठी-डंडों से लैंस दबंगों ने की जमकर मारपीट, मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने मारपीट की, कांधला के ईस्सौपुरटील इंटर कॉलेज के पास की घटना।


➡बदायूं- बिजली का बिल का वसूलने गई टीम के साथ मारपीट, बकाया बिल वसूलने गई टीम के साथ हुई मारपीट, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार, मारपीट, गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल, बिजली विभाग की टीम ने पुलिस को तहरीर दी, पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसावा का मामला।


➡हाथरस - युवक का रेलवे लाइन पर मिला शव, युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के पास मिला शव।


➡बरेली- अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पत्नी पर पति दहेज का दबाव भी बना रहा था, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, भुता थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना ।


➡आगरा - आगरा में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका, दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, थाना एत्मादपुर सिकरवार टेंट गोदाम में लगी आग।


➡सोनभद्र- रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप, GRP के पेट्रोलिंग के दौरान दिखा युवक का शव, पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, विढामगंज रेलवे स्टेशन के पास की घटना।


➡खानपुर- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का लक्सर में रोड-शो, हरिद्वार सीट से BJP प्रत्याशी हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत, 2 बजे लक्सर नगर से होते हुए बालावाली चौक तक रोड-शो, पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोड-शो से पहले की तैयारी पूरी की।


➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, इलेक्टोरल बांड को जनता  'वसूली रैकेट' कह रही- प्रियंका, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से घोटालों की परतें खुलीं- प्रियंका, क्या सरकार को सशक्त न्यायपालिका मंजूर नहीं- प्रियंका।


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को जाएंगे राजस्थान,राजस्थान के कोटपुतली में करेंगे जनसभा को संबोधित,राजस्थान में करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज,गृहमंत्री अमित शाह कल सीकर में करेंगे रोड शो।

Share:

चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, तीन बच्चे सहित मां की मौत

 


 देवरिया ।



 बरहज तहसील इलाके के भलुअनी स्थित डुमरी गांव में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे चाय बनाने के दौरान गैस  सिलेंडर फट गया। चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

  डुमरी गांव निवासी शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं। सुबह वह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी। इसी बीच गैस सिलेंडर  फट गया। जिसकी चपेट में आने से शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42), पुत्री आंचल (14), सृष्टि (11), पुत्र कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई। 

   सूचना पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गईं। डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडीशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम आदि ने मौके का जायजा लिया। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इतने बड़े हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।


Share:

काली के बाग में सुपुर्दे-ए-खाक हुआ मुख़्तार

 





 काली के बाग में सुपुर्दे-ए-खाक हुआ मुख़्तार, कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा में 25 DSP 25, 21 SDM, 150 इंस्पेक्टर, 3000 पुलिसकर्मी, 30 सादी वर्दी, 8 यूनिट LIU.

  काली के बाग' में सुपुर्द-ए-खाक हुआ मुख्तार:*


अंसारी परिवार के पैतृक कब्रिस्तान से काली का रिश्ता; परदादा ने खरीदी थी 7 बिस्वा जमीन

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- गाजीपुर पर लखनऊ से लगातार नजर, सीएम को मौजूदा हालात की दी जा रही जानकारी, पल-पल की रिपोर्ट ले रहे मुख्यमंत्री योगी, अपर मुख्य सचिव गृह और DGP दे रहे रिपोर्ट, यूपी में हाई अलर्ट, संवेदनशील जिलों में बढ़ी सतर्कता, 15 ASP और 25 DSP पुलिस फोर्स के साथ मौजूद, गाजीपुर और मऊ में अलर्ट पर है पुलिस।


➡हापुड़- भाजपा समर्थकों के बीच में जमकर धक्का-मुक्की, प्रत्याशी अतुल गर्ग के स्वागत को लेकर धक्का-मुक्की, गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की,धौलाना विधानसभा क्षेत्र में BJP कार्यकर्ताओं में गुटबाजी, भाजपा जिला अध्यक्ष ने लोगों को समझाकर किया शांत , गाजियाबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी है अतुल गर्ग, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी के पास का मामला।


➡गाजीपुर- मुख्तार अंसारी के जनाजे की नमाज पढ़ी गई, जनाजे की नमाज के बाद अब सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी,मुख्तार का जनाजा काली बाग कब्रिस्तान के पास पहुंचा,काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार को दफनाया जाएगा,मां की कब्र के पास मुख्तार को दफनाया जाएगा।


➡ललितपुर- वन कर्मियों ने पकड़ा लकड़ियों से भरा ट्रक, अवैध तरीके से प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी, वनकर्मियों ने पूरे मामले को किया रफा दफा, तालबेहट वन रेंज क्षेत्र के बुदावनी का मामला।


➡बदायूं- नाबालिग पर मासूम से दुष्कर्म का आरोप ,पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस को दी तहरीर,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल,बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र का मामला।


➡कौशाम्बी - खनन निरीक्षक शत्रुघन के खिलाफ थाना में शिकायत , खनन निरीक्षक पर ट्रक ड्राइवर से मारपीट का आरोप , ड्राइवर ने 13 हजार रुपए छीनने का लगाया आरोप ,सैनी कोतवाली इलाके के सब्जी मंडी का मामला।


➡बदायूं - गाली-गलौज का विरोध करना मां-बेटी को पड़ा भारी, मोहल्ले के ही 4 लोगों ने मारपीट कर किया घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप, बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर दो का मामला।


➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिलने का मामला,24 घंटे बाद भी युवती का नहीं हो सका पोस्टमार्टम,महिला डॉक्टर के न होने से नहीं हुआ पोस्टमार्टम,परिजनों ने रेप के बाद हत्या की जताई थी आशंका,डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरेन्द्र पुर गांव की घटना।


➡कोटद्वार- कोटद्वार में सड़क हादसे में 3 की मौत,तेज रफ्तार ट्रक और डंपर में टक्कर,3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 लोग घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कोटद्वार के BEL रोड पर हुआ सड़क हादसा।


➡देहरादून - देहरादून मेँ बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ,बारिश, ओलावृष्टि,तेज हवाएं चलने की संभावना , उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ओलावृष्टि की संभावना,बागेश्वर,पिथौरागढ़ में भी ओलावृष्टि की संभावना ,पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून में बारिश की संभावना,नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश की संभावना।


➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम , अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा करेंगे CM धामी, अल्मोड़ा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी है अजय टम्टा, गंगोलीहाट में 11.30 बजे चुनावी जनसभा करेंगे CM, रानीखेत में 2.20 बजे होगी चुनावी जनसभा करेंगे CM।


➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, भारत सरकार कर्ज लेने जा रही है – प्रियंका  गांधी, ‘14 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज लेने जा रही सरकार’,67 सालों में देश पर कुल कर्ज 55 लाख करोड़ था- प्रियंका,10 साल में कर्ज 205 लाख करोड़ पहुंचा- प्रियंका गांधी, बीते 10 साल में 150 लाख करोड़ कर्ज लिया गया- प्रियंका, हर नागरिक पर लगभग डेढ़ लाख का औसत कर्ज- प्रियंका।


Share:

बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की पिटाई की खबर

 


   

 


गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की पिटाई की खबर आ रही है। खबर के मुताबिक़, दोनों नेताओं ने ग्रामीणों ने पिटाई की है, जब वे धौलाना विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे थे।

Share:

मुख्तार अंसारी का शव घर लाया गया,मोहम्मदाबाद के पैतृक आवास

 अपडेट

 


मुख्तार अंसारी का शव घर लाया गया,मोहम्मदाबाद के पैतृक आवास फटक पर पहुंचा शव

साथ में मुख्तार का बेटा उमर अंसारी,बहू निखत बानो भी साथ में पहुंचे आवास। सुबह 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी।

परिवार की अपील-नारेबाजी ना करें।

Share:

देश विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार

 .                 



*शनिवार, 30 मार्च 2024 


🔸पहले हाई कोर्ट से मिला झटका, अब कांग्रेस को आयकर विभाग ने दिया 1700 करोड़ रुपये का नोटिस


🔸'सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई', इनकम टैक्स के नोटिस पर भड़के राहुल गांधी


🔸केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन...मुख्तार अंसारी आज होगा सुपुर्द-ए-खाक


🔸भारतीय नौसेना ने बंधक बनाए गए ईरानी पोत और 23 पाकिस्तानियों को छुड़ाया


🔸CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने जारी किया WhatsApp नंबर, कहा- अपना आशीर्वाद भेजें


🔸केजरीवाल की पत्नी की सक्रियता दर्शाती है कि वे लालू-राबड़ी से प्रेरित हैं: रविशंकर प्रसाद


🔸 *चीन के खतरे ने भारत को बनाया इंटरनेशनल शिप मेंटीनेंस हब, अमेरिका-ब्रिटेन के युद्धपोत मरम्मत के लिए पहुंचे*


🔸Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट, भीलवाड़ा से डॉ. सीपी जोशी होंगे प्रत्याशी


🔸बिहार: महागठबंधन में सीट बंटवारा, राजद 26, कांग्रेस 9, लेफ्ट 5, पप्पू की पूरी नहीं हुई आस


🔸'कोई आंख का ऑपरेशन करा रहा है, कोई कान का', केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके बड़े नेता गायब हैं?


🔸राष्ट्रपति भवन में आज भारत रत्न सम्मान समारोह:आडवाणी को सम्‍मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू; चरण सिंह-कर्पूरी ठाकुर सहित 4 हस्तियों को मरणोपरांत पुरस्कार


🔸केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उपराष्ट्रपति बोले-न्यायपालिका की ताकत बरकरार है:कहा- जिन्हें लगा वे कानून से ऊपर हैं, अब कानून उनके पीछे है


🔸अरुणाचल में सीएम खांडू समेत सात भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय


🔹IPL-2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया, वेंकटेश की फिफ्टी।


             

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम रद्द, सीएम के आज के प्रबुद्ध सम्मेलन का कार्यक्रम रद्द, सीएम योगी का बुलंदशहर,हाथरस का दौरा हुआ रद्द, सीएम योगी का गौतमबुद्ध नगर का भी दौरा रद्द।


➡लखनऊ- CGST के प्रधान आयुक्त को धमका रहा बर्खास्त इंस्पेक्टर, बर्खास्त इंस्पेक्टर आदेश वापस लेने का बना रहा दबाव , आरोपी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा है दर्ज, CGST के प्रधान आयुक्त केपी सिंह को दे रहा धमकी, बर्खास्त इंस्पेक्टर अभिजात श्रीवास्तव ने दी धमकी, अभिजात के साथ राष्ट्र रक्षक समूह के देवांशु भी शामिल , विभूतिखंड कोतवाली में दोनों पर मुकदमा है दर्ज।


➡लखनऊ - मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान , आज यूपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश, जिले में तेज हवा और बारिश की संभावना, पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड के इलाकों में बारिश की संभावना , लखनऊ में भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना।


➡लखनऊ- फर्जी कागज बना फिल्म लेखक का मकान कब्जाया, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली में केस दर्ज, शम्स लखनवी के मकान के लिए फर्जी कागज बनाए गए, शीश महल हुसैनाबाद में स्थित है शम्स लखनवी का मकान, आरोपियों ने फर्जी कनेक्शन लेने का प्रयास भी किया, बिजली विभाग में फर्जी कागज देकर फर्जी कनेक्शन का प्रयास, शम्स लखनवी के बेटे शाहाब शाहजहां शम्सी ने दी जानकारी , पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी।


➡सीतापुर- प्रेमी की बेवफाई से परेशान भटक रही युवती , पहले पति से दूर प्रेमी संग रह रही थी युवती , प्रेमी ने रचाई दूसरी शादी, खर्चे को परेशान प्रेमिका, खर्च को लेकर सौतन से हुई जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर केस लिखाने को दोनों पहुंचीं कोतवाली , पुलिस ने दोनों को परीक्षण के लिए भेजा CHC, महोली नगर कोतवाली के भट्ठा मोहल्ला का मामला।


➡बुलंदशहर - बीजेपी विधायक, जिलाध्यक्ष को 22-22 महीने की कैद,2014 में बीजेपी नेता राजकुमार हब्बू की हुई थी हत्या, हत्या के बाद जिला अस्पताल में भाजपाईयों का प्रदर्शन,हत्या के विरोध में शामिल थे विधायक लक्ष्मीराज सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष विकास चौहान, अजय त्यागी को सजा, सजा सुनाने के बाद कोर्ट में हाथोंहाथ सभी को बेल दी, बीजेपी विधायक समेत 6 को MP-MLA कोर्ट से सजा, हब्बू हत्याकांड में पुलिस की सांठगांठ से सभी आरोपी छूटे।


➡गाजीपुर- मुख्तार अंसारी के पैतृक गांव लाया गया शव,मुख्तार अंसारी का शव घर लाया गया, मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, सुबह 10 बजे दफनाया जाएगा मुख्तार का शव, काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा शव, काली बाग कब्रिस्तान में खोदी गई मुख्तार की कब्र, माता-पिता की क्रब के पास में दफनाया जाएगा शव, कब्रिस्तान के अंदर जाने वालों को दिखाना होगा आधार कार्ड, सुरक्षा के चलते कब्रिस्तान में अनजान लोगों की एंट्री नहीं, मुख्तार के घर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे इलाके में खास इंतजाम, मोहम्मदाबाद में भारी पुलिस बल है तैनात।


➡सहारनपुर- सहारनपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या , हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, फैली सनसनी , पुलिस के साथ उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद, थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के दानिश कॉलोनी का मामला।


➡दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज भारत रत्न से करेंगी सम्मानित, आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में करेंगी सम्मानित, कर्पूरी ठाकुर, पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत सम्मान, एमएस स्वामीनाथन और चौ.चरण सिंह मरणोपरांत भारत रत्न, आडवाणी को 31 मार्च को आवास जाकर करेंगी सम्मानित।

Share:

आज का राशिफल


      


*30 मार्च 2024 , शनिवार 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका मन नए-नए कामों में लगेगा। दान - धर्म में नियत रहेगी। दिनभर व्यस्त महसूस करोगे लेकिन आराम का समय मिलेगा। अचानक आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे। बच्चों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध बनेंगे। जीवनसाथी के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे। अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी ,वु , वे, वो)

आज आपकी आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। बिजनेस करने वाले लोगों को मिलाजुला फल मिलेगा। आपके सामने कई चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है जिसका सामना करने के लिए आप तैयार रहें। अनजाने लोगों के ऊपर जरूरत से ज्यादा भरोसा मत कीजिए। सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में कठिन मेहनत करनी पड़ सकती है।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका आज का दिन बहुत शुभ रहेगा। आपको अपनी किस्मत का भरपूर सहयोग मिलने वाला है। पुराने रुके हुए काम पूरे होंगे। आपको अपनी मेहनत का मन मुताबिक फायदा मिल सकता है। जो लोग काफी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनको अच्छी नौकरी मिलने की उम्मीद है। अचानक रिश्तेदारों से फोन पर बातचीत हो सकती है, जिससे आपका मन हर्षित होगा। जरूरतमंदों की मदद करने का मौका मिलेगा। करियर में आगे बढ़ने के अवसर हाथ लग सकते हैं।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण नजर आ रहा है। आप जिस क्षेत्र में कोशिश करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने के योग हैं। आपकी किसी बड़ी योजना का अच्छा फायदा मिल सकता है। भविष्य के लिए धन इकट्ठा करने में आप सफल रहेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा। जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन दूर हो सकती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। नया वाहन खरीदने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ नजर आ रहा है।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका आज का दिन फायदेमंद साबित होगा। रुके हुए कामों में गति आएगी। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। अचानक अपनों से कोई खुशखबरी मिल सकती है। पैसा कमाने के कई मार्ग हासिल होंगे। आज आप पैसों का उधार लेन-देन मत कीजिए। छात्रों को कठिन विषयों पर फोकस करना होगा। आपके पास कुछ नई जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। आप अपनी बुद्धिमानी से विषम परिस्थितियों पर काबू पाने में सक्षम रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका आज का दिन बेहद खुशनुमा रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अचानक किसी महत्वपूर्ण मामले में फैसला लेना पड़ेगा। आपके द्वारा लिया गया फैसला फायदेमंद साबित हो सकता है। प्यार के मामले में आप भाग्यशाली होंगे। आप अपने प्रिय के साथ किसी अच्छी जगह घूमने की योजना बना सकते हैं। नौकरी के क्षेत्र में पदोन्नति मिलेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका आज का दिन बेहतरीन रहेगा सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है। आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। जीवन में आज ढेरों खुशियां आएंगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा। प्रेम जीवन में सुधार आने की संभावना है। परिवार के लोगों के साथ आप बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे। पुराने किए गए निवेश का अच्छा मुनाफा मिलेगा। आमदनी बढ़ेगी। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। आपके द्वारा बनाए गए पुराने संपर्क फायदेमंद साबित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपको रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलने के योग नजर आ रहे हैं। कार्यालय में आपके कार्यों की सराहना होगी। अचानक लाभ मिलने के योग हैं। आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे। भाग्य प्रबल रहेगा। प्रेम जीवन में रोमांस का अवसर मिल सकता है। पूजा-पाठ में आपका अधिक मन लगेगा। यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह वापस मिलने की उम्मीद है।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन मौज मस्ती भरा व्यतीत होने वाला है। सामाजिक मेलजोल से आपको खुशी और सुकून मिलेगा। कामकाज में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। नौकरी के क्षेत्र का माहौल आपके पक्ष में रहने वाला है। जो लोग प्रेम प्रसंग में हैं, वह अपने प्रिय के साथ रोमांस भरा पल व्यतीत करेंगे। प्रिय आपकी भावनाओं को समझेगा। बहुत ही जल्द आपका प्रेम विवाह हो सकता है।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। व्यापार के सिलसिले में लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं। अचानक खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी। आपको अपना नजरिया सकारात्मक रखना होगा। सभी से मधुर सम्बंध बनाएँ रखें व हर प्रकार के वाद-विवाद से दूर रहें। स्वास्थ्य सही रहेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज सकारात्मक बने रहना होगा। आपके मन में कोई पुरानी बात चिंता का कारण बन सकती है। आप कहीं पैसा निवेश कर सकते हैं। घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपको अपने किसी जरूरी काम में सफलता हासिल होगी। प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। विवाह योग्य लोगों को विवाह का अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन अति उत्तम रहेगा। लाभ के कई अवसर हाथ लग सकते हैं। आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा। खर्चों में कमी आएगी। बच्चों की तरफ से टेंशन कम होगी। पारिवारिक जीवन की परेशानियों का समाधान हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खानपान में रुचि बढ़ेगी। किसी पुरानी योजना का अच्छा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है। 


 *कृपया ध्यान दें-

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

Share:

इतिहास की 30 मार्च 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


    ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏




     *आज दिनांक -

     * 30 मार्च 2024

                *शनिवार

 *नई  दिल्ली अनुसार-


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2080

*🇮🇳मास-* चैत्र 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* पंचमी - 21:16 तक

*🗒पश्चात्-* षष्ठी 

*🌠नक्षत्र-* अनुराधा - 22:03 तक

*🌠पश्चात्-* ज्येष्ठा 

*💫करण-* कौलव - 08:53 तक

*💫पश्चात्-* तैतिल 

*✨योग-* सिद्धि - 22:44 तक

*✨पश्चात्-* व्यतीपात 

*🌅सूर्योदय-* 06:13

*🌄सूर्यास्त-* 18:38

*🌙चन्द्रोदय-* 23:27

*🌛चन्द्रराशि-* वृश्चिक - दिनरात 

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 12:00 से 12:50

*🤖राहुकाल-* 09:19 से 10:52

*🎑ऋतु-* वसन्त 

*⏳दिशाशूल-* पूर्व


*विशेष-


*आज शनिवार को - चैत्र बदी पंचमी 21:16 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , श्री पंचमी , रंग पंचमी , श्री पंचमी , मूल संज्ञक नक्षत्र 22:04 से , सर्वदोषनाशक रवियोग 22:04 से ,  मेला नवचण्डी प्रारम्भ (मेरठ ) , मेला गुरु रामराय (देहरादून ) , श्री जयन्ती (श्री पंचमी) , श्री चन्द्रप्रभु जी गर्भकल्याणक (जैन , चैत्र बदी पंचमी ) , कनीफनाथ यात्रा - मढ़ी (ए.नगर) , सैलानीबाबा पालखी-पिंपलगांव सराय (बुलढाणा) गुरू श्री हर किशन सिंह पुण्य दिवस (तारीखानुसार) , श्री राज कुमार डोरेन्द्र सिंह स्मृति दिवस , श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा स्मृति दिवस , राजस्थान स्थापना दिवस , अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस व पवित्र शनिवार (easter saturday , क्रिश्चियन)।

*कल रविवार को - चैत्र बदी षष्ठी 21:33 तक पश्चात् सप्तमी शुरु।


*आज की वाणी-


शुभेन विधिना लब्ध-

      मर्हाय  प्रतिपादयेत् ।

क्रोधमुत्सृज्य दद्याच्च

     नानुतप्येन्न कीर्तयेत् ॥

           ★महाभारतम् शान्तिपर्व ३०९

 *अर्थात्-

         शुभ कर्मों द्वारा प्राप्त हुआ धन सत्पात्र को अर्पण करना चाहिये। क्रोध को त्यागकर दान देना चाहिये और देने के बाद न तो उसके लिये पश्चात्ताप करना चाहिये और न उसे दूसरों को बताना ही चाहिये ।


*30 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-


1814 – नेपोलियन बोनापोर्ट को हराने के बाद ब्रिटेन की सेना ने पेरिस की ओर कूच किया।

1822 – फ्लोरिडा अमेरिकी गणराज्य में शामिल हुआ।

1842 – बेहोशी की दवा के रूप में ईथर का पहली बार इस्तेमाल हुआ।

1856 – रूस ने पेरिस शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर क्रीमिया युद्ध के समाप्ति की घोषणा की।

1858 – हैमेन एल. लिपमेन ने इरेजर के साथ जुड़ी पेंसिल का पहला पेटेंट रजिस्टर किया।

1867 – अमेरिका ने 72 लाख डॉलर में अलास्का को रूस से खरीदा।

1919 – बेल्जियम की सेना ने जर्मनी के डुसेलडॉफ शहर पर कब्जा किया।

1919 – महात्मा गाँधी ने रॉलेक्ट एक्ट के विरोध की घोषणा की। 

1945 – सोवियत संघ ने आस्ट्रिया पर आक्रमण किया।

1949 – राजस्थान राज्य का गठन हुआ और जयपुर को उसकी राजधानी बनाया गया।

1950 – मर्रे हिल ने फोटो ट्रांजिस्टर का अविष्कार किया।

1963 – फ्रांस ने अल्जीरिया के इकर क्षेत्र में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।

1981 – अमेरिका के राष्ट्रपति रीगन वॉशिंगटन के एक होटल के पास से गुजर रहे थे, उसी दौरान ताबड़तोड़ छह गोलियां चल गईं। जिसकी आखिरी गोली रीगन की छाती में लगी।

1982 – नासा के अंतरिक्ष यान कोलंबिया ने एसटीएस-3 मिशन पूरा कर पृथ्वी पर वापसी की।

1992 – प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे को मानद ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

1998 – चीन के उत्तरी हिस्से शिनदोंग में भेंड़ की हड्डी पर उत्कीर्ण 3000 साल पुरानी कुछ शब्दावलियां प्राप्त हुईं।

2003 - पाकिस्तान के कहुटा परमाणु संयंत्र पर 2 वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा।

2004 - ताइवान के राष्ट्रपति शेन शुवी बियान राष्ट्रपति पद के लिए भारत के साथ शांति प्रक्रिया से हटने की धमकी दी।

2006 - ईरान पर बर्लिन में बैठक का आयोजन।

2006 – ब्रिटेन में आतंकवाद निरोधक कानून प्रभाव में आया।

2008 - रिलायंस एनर्जी लिमिटेड को 400 किलोवाट उच्च वोल्टेज विद्युत ट्रांसमिशन के लिए लगभग 1200 करोड़ रुपये के ठेके मिले।

2008 - इस्रायल में चेतावनी के साथ अरब लीग सम्मेलन सम्पन्न।

2010 - 15 साल पहले पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को मानव बम से उड़ाने के मामले में सह आरोपी आतंकी परमजीत सिंह भ्योरा को बुड़ैल जेल में विशेष कोर्ट में स्पेशल जज रवि कुमार सोंधी ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई।

2012 – मंदी में फंसे स्पेन के बजट में 27 अरब यूरो की कटौती की गई।

2019 - बारामूला में आतंकियों ने एक नागरिक को गोली मारी , सीआरपीएफ चौकी पर हमला किया तथा नियंत्रण रेखा से सटे कृष्णा घाटी और मनकोट सेक्टर में गोलाबारी की।

2019 - अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी हुआ , 8 नई फ्लाइट्स हुई शामिल।

2020 - भारतीय रिज़र्व बैंक 10 सरकारी बैंकों का समेकन 4 बड़े बैंकों में करेगा की घोषणा हुई , यह 1 अप्रैल, 2020 से लागू होगा।

2020 - अमेरिका ने ईरान पर लगाए गए चार परमाणु प्रतिबंधों को रीन्यू किया। ईरान पर परमाणु कार्यक्रम के निर्माण को रोकने के लिए यह प्रतिबंध लगाए गए थे।

2021 - डॉक्टर एस जयशंकर ताजिकिस्तान के दुशाम्बे में नौवें हार्ट ऑफ एशिया- इस्तांबुल प्रोसेस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया।

2021 - अफ़ग़ान शांति वार्ता: भारत, पाकिस्तान, ईरान की मौजूदगी में बातचीत शुरू हुई।

2021 - फ्रांसीसी नौसैनिक जहाज टोनरे (उभयचर युद्धपोत) और सरकोफ (फ्रिगेट क्लास शिप) दो दिन की सद्भावना यात्रा पर कोचीन पोर्ट ट्रस्ट पहुंचे।

2022 - भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का 20वां संस्करण- 'वरुण' अरब सागर में शुरु हुआ।

2022 - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्रीलंका की मेजबानी में पांचवें बिम्सटेक शिखर सम्‍मेलन में भाग लिया।

2022 - भारत ने ओडिशा के बालासोर तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम के दो सफल परीक्षण किए।

2023 - इंदौर में मंदिर की छत धंसने से लगभग 30 की मौत हुई।

2023 - दूसरी जी-20 शेरपा बैठक केरल के कुमारकोम में शुरू हुई।

2023 - पहली G20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह (DRR WG) की बैठक गांधीनगर में शुरू हुई।

2023 - प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'प्रथम मर्चेंट नेवी ध्‍वज' धारण करने के साथ ही सप्ताह भर के राष्ट्रीय समुद्री समारोह का शुभारंभ हुआ।

 

*30 मार्च को जन्मे व्यक्ति-


1812 - हरिचाँद ठाकुर मतुआ महासंघ के संस्थापक थे (मतभेद)।

1853 - विन्सेंट वैन गो - नीदरलैण्ड के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक थे।

1899 - सीरिल रैडक्लिफ़ - एक ब्रिटिश वकील थे जिन्होंने भारत-पाकिस्तान विभाजन की रेखा तैयार की थी।

1908 – फिल्म अभिनेत्री देविका रानी का विशाखापत्तनम में जन्म।

1997 - यशस्विनी सिंह देसवाल - ओलंपिक एथलीट (एक भारतीय शूटर)।


*30 मार्च को हुए निधन-


1664 - गुरु हर किशन सिंह - सिक्खों के आठवें गुरु।

1930 - श्यामजी कृष्ण वर्मा क्रान्तिकारी , अध्यवसायी एवं कई क्रान्तिकारियों के प्रेरणास्रोत थे।

2002 - आनंद बख्शी, भारतीय गीतकार।

2005 – मशहूर कार्टूनिस्ट और लेखक ओ वी विजयन का निधन।

2006 – हिन्दी गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार व पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का निधन।

2018 - राज कुमार डोरेन्द्र सिंह - मणिपुर के भूतपूर्व पाँचवें मुख्यमंत्री थे।

2020 - अमेरिकी फुटबॉल कोच फ्रैंक मैलोनी (79) का मस्तिष्क कैंसर से निधन हुआ।

 

*30 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-


🔅 मेला नवचण्डी प्रारम्भ (मेरठ )।

🔅 मेला गुरु रामराय (देहरादून )।

🔅 श्री जयन्ती (श्री पंचमी)।

🔅 श्री चन्द्रप्रभु जी गर्भकल्याणक (जैन , चैत्र बदी पंचमी )।

🔅 कनीफनाथ यात्रा - मढ़ी (ए.नगर)।

🔅 सैलानीबाबा पालखी-पिंपलगांव सराय (बुलढाणा)।

🔅 गुरू श्री हर किशन सिंह पुण्य दिवस (तारीखानुसार)।

🔅 श्री राज कुमार डोरेन्द्र सिंह स्मृति दिवस।

🔅 श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा स्मृति दिवस।

🔅 राजस्थान स्थापना दिवस।

🔅 पवित्र शनिवार (easter saturday , क्रिश्चियन)।

🔅 अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस।


*कृपया ध्यान दें जी-

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻



Share:

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

31 मार्च को भी कोषागारों द्वारा आहरण एवं वितरण

 *देवरिया(सू0वि0) 29 मार्च। वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल कुमार पांडेय ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है कि 30 मार्च, 2024 को कोषागारों द्वारा आहरण एवं वितरण अधिकारियों से सामान्य कार्य दिवस की अवधि में बिल स्वीकार किये जायेंगे। 31 मार्च को भी कोषागारों द्वारा आहरण एवं वितरण अधिकारियों से सायंकाल 5:00 तक बिल स्वीकार किये जायेंगे। 31 मार्च को आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागारों में सायं 5 बजे तक बिल प्रस्तुत तथा कोषागार द्वारा ट्रांजेक्शन अप्रूवल रात्रि 09 बजे तक किया जा सकेगा।  उक्त का अनुपालन न करने तथा सामयिक आहरण के अभाव में किसी धनराशि के व्यपगत हो जाने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होंगे।


Share:

आदर्श आचार संहिता अथवा निर्वाचन व्यय संबंधी उल्लंघन के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करने के दृष्टिगत C-vigil ऐप किया गया विकसित

 


*आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय के उल्लंघन संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु जनपद स्तर पर स्थापित  है कॉल सेंटर*


*देवरिया(सू0वि0) 29 मार्च।* उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से निष्पादित किये जाने एवं आमजन के माध्यम से आदर्श आचार संहिता अथवा निर्वाचन व्यय संबंधी उल्लंघन के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा C-vigil के नाम से एक अभिनव ऐप विकसित किया गया है। C-vigil ऐप को कोई भी नागरिक अपने स्मार्ट फोन से गूगल प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर के जरिये आसानी से डाउनलोड करके आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय संबंधी किसी प्रकार के उल्लंघन संबंधी घटना / प्रकरण की फोटो, वीडियो या आडियो के माध्यम से शिकायत कर सकता है। C-vigil के जरिये शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखे जाने का प्राविधान है।

      इसके अतिरिक्त कोई भी नागरिक आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर स्थापित शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर, जिसका नंबर 05568-222261, 297052 व 226351 है, पर भी आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय के उल्लंघन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

           जनपद के समस्त नागरिकों से उन्होंने अपील की है कि आयोग द्वारा विकसित C- vigil ऐप को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर, C-vigil के माध्यम से आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन व्यय 'उल्लंघन संबंधी प्रकरणों को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने का कष्ट करें।


Share:

न्यायाधीशगणों ने किया राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण

 


देवरिया(सू0वि0) 29 मार्च।


  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज एस0 डी0 एफ0 टी0 सी0 द्वारा राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया।

          निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाये तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जायें जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम को भी रखा जाये जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहें।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें द्वारा भोजन हेतु खाद्य सूची का निरीक्षण किया गया तथा भोजन में पौष्टिक आहार के साथ-साथ मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने  राजकीय बालगृह देवरिया में प्रपत्रों को  ब्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने बच्चों केे स्वास्थ सम्बन्धित समस्याओं तथा प्रपत्रो को व्यवस्थित रूप से करने के लिए कठोर निर्देश दिए। सिविल जज एस0 डी0 एफ0 टी0 सी0  श्रीकांत गौरव द्वारा बच्चों के पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने  पर विशेष निर्देश दिया गया।

          इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबें, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ,सिविल जज एस0 डी0 एफ0 टी0 सी0 श्रीकांत गौरव,राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल, व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Share:

बिजली विभाग का अवर अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेने में गिरफ्तार

 




संतकबीरनगर।

 बिजली विभाग का घूसखोर जेई अश्विनी कुमार पांडेय रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार। हाईटेंशन बिजली की लाइन को हटवाने के नाम पर 50 हजार की मांगी थी। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार का मामला।।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी अनुपालन, सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित, अब तक 4,53,311 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए, अपराधिक व्यक्तियों के 310 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए, 3816 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए, निरोधात्मक कार्यवाही में 12,54,167 लोग पाबंद किए, पुलिस विभाग द्वारा 2,455 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र सीज., 2694 कारतूस, 6 किलो विस्फोटक और 124 बम बरामद।


➡मैनपुरी - पिस्टल,रिवाल्वर, राइफल के साथ दबंगों की फोटो वायरल, कई मुकदमे दर्ज होने के बावजूद पुलिस पकड़ से दूर कुलदीप, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति पर किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने 14 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया था मुकदमा, दो मुकदमे दर्ज होने के बाद भी पुलिस पकड़ से दूर आरोपी, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दी दबिश,आरोपी फरार, अवैध असलहे के साथ फोटो खिंचवा रहे आरोपी, किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर का मामला।


➡बांदा- मुख्तार का शव लेकर एंबुलेंस गाजीपुर के लिए रवाना, बांदा से शव लेकर एम्बुलेंस गाजीपुर के लिए रवाना, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शव गाजीपुर ले जाया जा रहा, एम्बुलेंस के आगे-पीछे पुलिस-प्रशासन की 26 गाड़ियां, 40 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला, काफिले में 2 एंबुलेंस और 2 वज्र वाहन भी शामिल, बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री, कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में होगी एंट्री, भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा काफिला, परिवार के लोगों की गाड़ी काफिले के बीच में चल रही, काफिले के साथ उमर अंसारी, निकहत अंसारी मौजूद।


➡कन्नौज- दबंगों ने महिला पर किया जानलेवा हमला, उधारी मांगने पर दबंगों ने महिला को पीटा, महिला के बेटे को भी दबंगों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, सदर कोतवाली के तहसीपुर गांव का मामला।


➡वाराणसी- पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित हेरोइन की तीनों करते थे तस्करी, कैमूर से हेरोइन लाकर वाराणसी में करते थे तस्करी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार, 60 लाख रुपए की 268.47 ग्राम हेरोइन बरामद , बड़ागांव थाना पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार।


➡जालौन- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसपी के साथ बूथों का किया निरीक्षण, बूथों पर बिजली,पानी,शौचालय की उचित व्यवस्था के दिए निर्देश, लोगों को जागरूक करते हुए अधिक मतदान करने की अपील की, जालौन के कोंच ब्लॉक के बूथों का किया निरीक्षण।


➡बदायूं - गाली गलौज का विरोध करना मां बेटी को पड़ा भारी, मोहल्ले के ही 4 लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट की, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता ने मामले की तहरीर बिल्सी पुलिस को दी, घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए बिल्सी CHC भेजा , बिल्सी पुलिस ने 2 लोगों पर की 151 की कार्रवाई, बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर दो का मामला।


➡कानपुर- तीसरी बार दो पक्षों में चले लाठी डंडे धारदार हथियार, पुलिस पर वसूली कर मामले को रफा दफा करने के आरोप, दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल, दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर दिया लिखित शिकायती पत्र, सजेती थाना क्षेत्र के जरैला गांव का मामला।


➡लखनऊ- महिला को बंधक बनाकर लूट का मामला, लूट में शामिल 4 शातिरों की हुई गिरफ्तारी, नकाबपोश बदमाशों ने कैश,ज्वैलरी लूटी थी, गुफरान सलीम,करन रावत की गिरफ्तारी, करन गौतम और जियाउद्ददीन भी अरेस्ट, पुलिस ने तमंचा और कारतूस किए बरामद , मदेयगंज इलाके के तुलसी विहार का मामला।


➡उन्नाव- सपा राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन का बड़ा बयान, मुख्तार अंसारी की मौत पर दिया बड़ा बयान, अन्नू टण्डन ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया दुःख, मुख्तार की मौत को साजिश बता आरोपों का किया समर्थन, उनकी फितरत अच्छी थी इसकी बात नहीं हो रही- अन्नू टंडन, मुख्तार अंसारी एक हिंदुस्तानी थे- अन्नू टण्डन, एक हिंदुस्तानी के साथ ऐसा हो रहा- अन्नू टण्डन, स्वभाविक है सब लोग उनके साथ खड़े हैं-अन्नू टण्डन, गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया बयान।


➡संभल- छात्र को शिक्षामित्र ने जमकर पीटा, छात्र की गेंद लेने को लेकर पांचवी के छात्र को पीटा, शिक्षामित्र की पिटाई से छात्र हुआ गंभीर घायल, छात्र के परिजनों ने शिक्ष मित्र के खिलाफ तहरीर दी, जुनावई के गांव मेंगरा के प्राथमिक विद्यालय का मामला।


➡संतकबीरनगर- रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार, जेई को एंटी करप्शन टीम ने किया अरेस्ट, बिल सही करने के नाम 50 हजार की रिश्वत ली, शिकायतकर्ता की शिकायत पर टीम ने की कार्रवाई, खलीलाबाद कोतवाली के गोला बाजार का मामला।


➡मैनपुरी - दबंगों ने दलित प्रधान प्रतिनिधि से मांगी रंगदारी, पीड़ित ने मना किया तो जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने मैनपुरी एसपी से लगाई न्याय की गुहार, प्रधान प्रतिनिधि से एक लाख की मांगी थी रंगदारी, 19 मार्च को बेवर थाने पर दी तहरीर,कार्रवाई नहीं, दबंग राजपाल यादव, नेत्रपाल यादव ने धमकाया, ग्राम पंचायत रायपुर का प्रधान प्रतिनिधि है संदीप, थाना बेबर क्षेत्र के ग्राम रायपुर नग़ला का मामला।


➡शामली- अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, कंडेला के जंगलों में बनाये जा रहे थे अवैध असलहे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया भंडाफोड़, मौके से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से बने अधबने तमंचे बरामद किए, शामली के गांव कंडेला से पकड़ी तमंचा फैक्ट्री।


➡सीतापुर - नदी किनारे धधक रही अवैध शराब की भट्ठी, शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस, रोज तैयार की जा रही सैकड़ों लीटर अवैध शराब , शराब बनाने के लिए गन्ने की फसल नष्ट कर रहे दबंग, महिला किसान की शिकायत पर दबंगों ने धमकाया, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे जिम्मेदार, पिसावां थाने के पेंदारी गांव का मामला।


➡देवरिया- घर से गायब युवती का गंडक नदी में तैरता मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, मझौली राज कस्बे की रहने वाली बतायी जा रहीं युवती, सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नदावर घाट का मामला।


➡कानपुर- शहर के आवारा डॉग बने विवाद का कारण, डॉग को भगाने पर दो पक्षों में हुआ विवाद, गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा विश्व बैंक इलाके का मामला।


➡सीतापुर - मुख्तार की मौत के बाद सीतापुर जेल पहुंचा प्रशासन, आज़म खां की बैरक सहित अन्य बैरकों की हुई पड़ताल, जिला जज सहित डीएम-एसपी ने खंगाली आजम की बैरक, मुख्तार की मौत के बाद जिला प्रशासन ने जाना आज़म का हाल।


➡हरदोई - पत्नी के प्रेमी से परेशान पति ने पुलिस से लगाई गुहार, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को था बुलाया, समझौता न होने पर पुलिस ने प्रेमी का शांतिभंग में किया चालान, प्रेमी के चालान की जानकारी पाकर महिला ने खाया जहर, महिला का ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है इलाज, संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।


➡कानपुर- मुख्तार अंसारी की मौत पर स्वामी प्रसाद का बयान, मुख्तार अंसारी की मौत स्वाभाविक नहीं है- मौर्य, हत्या की आशंका का आरोप सच साबित हुआ-मौर्य, परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई थी-मौर्य, ये साजिशन हत्या प्रतीत होती है-स्वामी प्रसाद मौर्य, उच्च न्यायालय के जज की देखरेख में जांच हो-मौर्य।


➡चित्रकूट- मुख्तार अंसारी का शव वाहन चित्रकूट पहुंचा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से गाजीपुर जाएगा काफिला, कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर ले जाया जा रहा शव, उमर अंसारी,निकहत अंसारी भी काफिले के साथ, 26 गाड़ियों का काफिला आगे-पीछे चल रहा , देर रात गाजीपुर पहुंचेगा मुख्तार अंसारी का शव।


➡फिरोजाबाद - सपा महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का बयान, मुख्तार अंसारी की मौत की जांच होनी चाहिए-रामगोपाल, मुख्तार ने कोर्ट को तबीयत की जानकारी दी थी-रामगोपाल, उनके बेटों को मुख्तार से मिलने नहीं दिया-रामगोपाल, जेल में जाकर किसी भी को मारा जा सकता है?-रामगोपाल, सरकार ने मुख्तार की मौत पर धारा 144 लगा दी-रामगोपाल, सामान्य मौत पर जनता में आक्रोश होता है क्या-रामगोपाल।


➡दिल्ली- 31 मार्च को रामलीला मैदान में बड़ी रैली, इंडिया गठबंधन के नेता रैली में शामिल होंगे, आम आदमी पार्टी को रैली की अनुमति मिली, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी शामिल होंगे, शरद पवार,उद्धव ठाकरे, संजय राउत भी शामिल होंगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रैली में शामिल होंगे, तेजस्वी यादव, डेरेक ओ ब्रायन,चंपई सोरेन पहुंचेंगे, कल्पना सोरेन, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचेंगे, पंजाब सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे।


➡दिल्ली- चंद्रशेखर आजाद को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को Y+ सिक्योरिटी , चंद्रशेखर के साथ CRPF के कमांडो,PSO तैनात रहेंगे, सुरक्षा दस्ता 24 घंटे चंद्रशेखर की सुरक्षा में तैनात रहेगा, नगीना से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं चंद्रशेखर, समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया।


➡दिल्ली - 31 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा 'भारत रत्न', राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू भारत रत्न से सम्मानित करेंगी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान, लालकृष्ण आडवाणी को घर जाकर सम्मानित करेंगी, लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य को देखते हुए निर्णय, PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे साथ मौजूद।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡दिल्ली- बिल गेट्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा,तकनीकी, स्वास्थ्य, पर्यावरण के मुद्दों पर चर्चा,कृषि के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आई – पीएम मोदी,देश में 2 लाख आरोग्य मंदिर बनाए- पीएम मोदी,आम जनता में तकनीक को लेकर भरोसा बढ़ा- पीएम,गांवों तक डिजिटल शिक्षा की सुविधा पहुंची – पीएम,3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाऊंगा- पीएम,देश में महिलाओं के सोचने का तरीका बदला – पीएम,मैं AI का उपयोग करता हूं – पीएम मोदी,G-20 में भी AI का उपयोग किया गया – पीएम,डिजिटल क्रांति गांवों तक बढ़ रही है – पीएम मोदी,AI का उपयोग आलस बढ़ाने के लिए नहीं करना- पीएम,तकनीकी से देश को बहुत फायदा मिलता है- पीएम,AI से भी आगे जाने की कोशिश होनी चाहिए- पीएम,AI का सही प्रयोग बहुत जरूरी है – पीएम मोदी,AI का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए – पीएम मोदी,ग्रीन हाईड्रोजन की दिशा में काम हो रहा- पीएम,ग्रीन गंगा योजना को सफल बनाना लक्ष्य- पीएम,मोटा अनाज सुपर फूड की तरह है – पीएम मोदी।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा,मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग,अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की,सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच हो- अखिलेश,सरकार जिस रास्ते को अपना रही वो गैरकानूनी- अखिलेश,यूपी में कानून व्यवस्था का शून्य काल- अखिलेश यादव,सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं – अखिलेश,जीवन की रक्षा करना सरकार का पहला दायित्व – अखिलेश,न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ जाएगा- अखिलेश,जेल में संदिग्ध मौत मामलों की जांच होनी चाहिए- अखिलेश।


➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी पर लखनऊ में भी दर्ज थे कई मुकदमे,हजरतगंज,कैंट,आलमबाग समेत कई थानों में दर्ज थी FIR,गाजीपुर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की थी कार्रवाई,डालीबाग स्थित बनी करोड़ों की कोठी,जमीन को किया था कुर्क,मां के नाम बनी कोठी, मां के नाम बनी करोड़ों की कोठी,मुख्तार अंसारी की कुर्क हुई जमीन पर बन रहे फ्लैट,कुर्क हुई जमीन पर गरीबों के लिए सरकार बना रही फ्लैट,कभी मुख्तार अंसारी के परिवार की इस घर में लगती थी चौपाल,गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को यूपी सरकार ने कुर्क किया था।


➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले आकाश आनंद,मुख्तार अंसारी की मौत से स्तब्ध हूं - आकाश आनंद,यूपी में कानून व्यवस्था का हाल खराब- आकाश आनंद,पुलिस की हिरासत में जेल में हत्या – आकाश आनंद,कचहरी में हत्या, अस्पताल में हत्या – आकाश आनंद,मुख्तार की संदेहास्पद मौत सवाल खड़ा करती है- आकाश,प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल- आकाश आनंद,कुदरत परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे- आकाश आनंद।


➡लखनऊ- पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह का बयान,जेल में जहर देना आसान नहीं है – शैलेंद्र सिंह,कोई अधिकारी अपनी नौकरी नहीं फंसाएगा- शैलेंद्र,‘परिवार कोर्ट गया तो कोई खास राहत नहीं मिलेगी’,मुख्तार अंसारी पर शैलेंद्र सिंह ने कार्रवाई की थी,दबाव के चलते शैलेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया था,पोटा के तहत मुख्तार पर शैलेंद्र ने ही कार्रवाई की थी,साल 2004 में शैलेंद्र सिंह एसटीएफ में डिप्टी SP थे।


➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा ने उठाए सवाल,सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने उठाए सवाल,कस्टोडियल डेथ क्यों बढ़ रही हैं – अनुराग भदौरिया,सजा देना, न्याय देना कोर्ट का काम है – अनुराग,मुख्तार का परिवार शंका जाहिर कर रहा था- अनुराग,‘जब जहर की बात आई तो कार्रवाई होनी चाहिए थी’,कोर्ट को ऐसी घटना का संज्ञान लेना चाहिए- अनुराग।


➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी बड़ी खबर,मुख्तार अंसारी की मौत की कराई जा सकती है जांच ,यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है ,हाईकोर्ट के पूर्व जज से जांच करा सकती है सरकार,शासन स्तर पर इसकी संभावना तलाशी जा रही है ,बड़े मामलों में न्यायिक आयोग बना चुकी है सरकार,विकास दुबे कांड, अतीक अशरफ मर्डर केस भी शामिल,न्यायिक आयोग से मौत की जांच करा सकती है सरकार।


➡लखनऊ- BSP सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा,मुख्तार अंसारी की मौत की जांच जरूरी – मायावती,मौत के सही तथ्य सामने आने चाहिए – मायावती,परिवार लगातार गंभीर आरोप लगा रहा था- माया,आरोपों की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है- मायावती,कुदरत परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे- माया।


➡लखनऊ- पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई,मुख्तार की मौत के बाद शासन से आदेश जारी,मुख्तार की मौत के बाद यूपी में धारा 144 लागू,सुरक्षा के मद्देनजर सभी डीएम-एसपी को निर्देश,संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश जारी,जुमे की नमाज को लेकर भी यूपी में अलर्ट जारी,संवेदनशील क्षेत्रों में मस्जिदों पर फोर्स रहेगी तैनात,सोशल मीडिया पर पुलिस कर रही विशेष निगरानी।


➡लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा,पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का निधन दुखद- शिवपाल,ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें- शिवपाल,शोक संतप्त परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें- शिवपाल।


➡बांदा- मुख्तार अंसारी के शव का पुलिस ने पंचनामा किया,बेटे उमर अंसारी की मौजूदगी में पंचनामा किया गया,मुख्तार अंसारी के 2 भतीजे भी इस दौरान मौजूद रहे,5 लोगों की मौजूदगी में किया गया शव का पंचनामा,अब मुख्तार का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया,पोस्टमार्टम के बाद शव गाजीपुर ले जाया जाएगा,डिप्टी एसपी की अगुवाई में शव लेकर जाएगी पुलिस।


➡बांदा- मुख्तार के पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों को अनुमति,हॉस्पिटल में सिर्फ मुख्तार के परिजनों को अनुमति,मुख्तार के बेटे उमर अंसारी समेत परिजनों को अनुमति,पीएम हाउस के बाहर तक आने की परिजनों को अनुमति,किसी भी रिश्तेदार,समर्थकों को हॉस्पिटल में आने पर रोक,हॉस्पिटल के बाहर भीड़ एकत्र होने पर लगाई गई पाबंदी,पूरे हॉस्पिटल को छावनी में किया गया तब्दील,सदर तहसीलदार पहुंचे पीएम हाउस, एसपी सिटी पहुंचे,कुछ देर में हॉस्पिटल पहुंचेगा डॉक्टरों का पैनल,डॉक्टरों के पहुंचने के बाद शुरू होगी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया,पहले भरा जाएगा शव का पंचनामा, इसके बाद होगा पीएम।


➡बांदा- बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया,मुख्तार का शव ले जाने के लिए रूट प्लान तैयार,400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला,बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री,कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में होगी एंट्री,भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार,एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहेंगे,परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी।


➡बांदा- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का बयान,पिता मुख्तार की मौत मामले में बोले उमर अंसारी,आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया- उमर,मुझे मीडिया के जरिए सारी जानकारी मिली है- उमर,लेकिन अब सारी बात पूरा देश जानता है- उमर अंसारी,2 दिन पहले मैं मिलने आया था, मिलने नहीं दिया- उमर,19 मार्च को रात के खाने में जहर दिया गया था- उमर,हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है – उमर अंसारी।


➡वाराणसी- मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय का परिवार बोला,मौत के बाद कृष्णानंद राय के परिवार में संतुष्टि,कृष्णानंद राय की पत्नी पहुंची श्री काशी विश्वनाथ मंदिर,बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कर रही दर्शन पूजन,कृष्णानंद राय की हत्या का मुख्तार अंसारी पर लगा था आरोप।


➡बिजनौर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजनौर दौरा आज,प्रबुद्ध सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी,निजी बैंकट हाल जेवीएस में मुख्यमंत्री का दौरा,प्रबुद्ध सम्मलेन में प्रत्याशियों को जिताने की अपील,बिजनौर लोकसभा से आरएलडी के चन्दन चौहान प्रत्याशी,नगीना सुरक्षित सीट से बीजेपी के ओम कुमार प्रत्याशी,11.30 बजे बिजनौर पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,1 बजे सीएम गजरौला अमरोहा के लिये होंगे रवाना।


➡नोएडा- एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच खूनी संघर्ष,एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा,दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कार के शीशे तोड़े गए,मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप,पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी शिकायत,सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की घटना।


➡फिरोजाबाद- मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट,आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार फिरोजाबाद पहुंचे,आईजी ने एसएसपी और अधीनस्तों के साथ की बैठक,आईजी ने अतिसंवेदनशील इलाकों का किया भ्रमण,मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश में धारा 144,आईजी ने फिरोजाबाद पुलिस को दिये निर्देश।


➡मथुरा- मथुरा से भी रहा है मुख्तार अंसारी का नाता,वर्ष 2009-10 में मऊ दंगा प्रकरण का मामला,मऊ दंगा प्रकरण में मथुरा जेल में था बन्द,गाजीपुर जेल से मथुरा जेल किया गया था शिफ्ट,वर्ष 2009-10 में मऊ दंगा प्रकरण 3 महीने रखा गया था,करीब 3 महीने बाद आगरा शिफ्ट किया गया था,3 महीने बाद मथुरा से आगरा जेल में शिफ्ट किया था,मुख्तार को मथुरा जेल की 17 नंबर बैरिक में रखा गया था।


➡गाजीपुर- कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार को दफनाया जाएगा,कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में पुलिस फोर्स तैनात हुई,पुलिस फोर्स के साथ-साथ सादी वर्दी में LIU भी तैनात,जनाजे में शामिल होने वालों पर नजर रखेगी पुलिस,जनाजे में कई गुर्गों के शामिल होने की आशंका है,फरार गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर,मुख्तार के साथ रहने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर।


➡हापुड़- हाईवे पर टायर फटने से हादसे का मामला,हादसे में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत,दो किसानों का अस्पताल में इलाज जारी,पिकअप गाड़ी का टायर फटने से हुआ था हादसा,पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,पिलखुवा कोतवाली के Nh 9 का मामला।


➡महराजगंज- संदिग्ध हालत में झाड़ियों में मिला युवक का शव,परिजनों ने शव को लेने से किया इंकार,पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही पुलिस को रोका,पुलिस की गाड़ी से शव को परिजनों ने उतारा,पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग,पनियरा थाना क्षेत्र के गांव मंसूरगंज की घटना।


➡जालौन- नवविवाहिता की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंका,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस,यमुना नदी में जाल डलवाकर शव की तलाश जारी,6 माह पूर्व युवक और युवती ने किया था प्रेम विवाह,घटना के बाद ससुराल के लोग घर से हुए फरार,कुठौंद थाना क्षेत्र के बघावली गांव की घटना।


➡बरेली- मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने 2 बच्चियों को मारी टक्कर,1 बच्ची की मौके पर मौत, दूसरी बच्ची निजी अस्पताल में भर्ती,घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बुझिया गांव की घटना।


➡देहरादून- कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बढ़ सकती है मुश्किलें,उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं की बढ़ सकती है मुश्किलें,ED ने दोनों को पूछताछ के लिए किया तलब,हरक सिंह रावत को दो अप्रैल ईडी दफ्तर किया तलब,अनुकृति गुसाईं 3 अप्रैल को ईडी दफ्तर में तलब,टाइगर सफारी के निर्माण में अवैध लेन-देन का आरोप,ED ने हरक सिंह रावत को 29 फरवरी को भी बुलाया था।

Share:

माफिया मुख्तार के पास था 786 नंबर कारों का काफिला,अधूरा रह गया एसयूवी हमर का सपना

 *माफिया मुख्तार के पास था 786 नंबर कारों का काफिला,अधूरा रह गया एसयूवी हमर का सपना



लखनऊ।

मुख्तार अंसारी ऐसा नाम था,जिसका जिक्र होते ही जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया की छवि मन में उभर जाती थी।मुख्तार अंसारी के नाम से लोग कांप जाते थे।जिधर से मुख्तार अंसारी का काफिला निकलता था वो रास्ता खाली हो जाता था।बहुत कम लोगों को पता होगा कि जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह बनने से पहले कॉलेज के दिनों में मुख्तार अंसारी क्रिकेट का शानदार खिलाड़ी और अचूक निशानेबाज था।मुख्तार अंसारी महंगी गाड़ियों का बेहद शौकीन था।कॉलेज के दिनों में दोस्तों के बीच मुख्तार अंसारी लंबू के नाम से मशहूर था। मुख्तार अंसारी दोस्तों के साथ बुलेट और जीप की सवारी करते हुए मोहमदाबाद और गाजीपुर की सड़कों पर अक्सर दिख जाता था।


*मुख्तार को महंगी गाड़ियों का था शौक*


मुख्तार अंसारी जब माफिया से विधायक बना तो गाड़ियों का यह शौक उसके साथ काफिले की शक्ल में भी नजर आने लगा।बदलते समय के साथ मुख्तार अंसारी को मारुति जिप्सी के अलावा टाटा सफारी, फोर्ड एंडेवर, पजेरो स्पोर्ट, ऑडी, BMW जैसी गाड़ियों का कलेक्शन खूब रहा। 80 और 90 के दशक में मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी विधायक बन चुके थे तब मुख्तार अंसारी को बुलेट मोटर साइकिल, एंबेसडर कार और जीप से शिकार खेलने का शौक था।


*मुख्तार की 786 नंबर की गाड़ियां थी पहचान*


ये वो समय था जब मार्केट में मारुति जिप्सी, मारुति कार और वैन जैसी गाड़ियों ने दस्तक दी थी, जिन्हें मुख्तार अंसारी बड़े शौक से चलाता था। 1986 में हरिहरपुर के सच्चिदानंद राय हत्याकांड के बाद जब मुख्तार अंसारी पहली बार जेल से बाहर आया तो उसके काफिले में उस समय की लक्जरी गाड़ियों का काफिला था।मुख्तार अंसारी के काफिले में चलने वाली सभी गाड़ियों का नंबर 786 ही रहता था।


*इस गाड़ी का शौक रह गया अधूरा*


उस समय में टाटा सफारी का बहुत क्रेज था। मुख्तार अंसारी के काफिले में एक सफेद खुली जिप्सी और 5 से 6 एक रंग की टाटा सफारी और सभी पर 786 की नंबर प्लेट रहती थी। जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तमन्ना थी कि जब वो जेल छूट कर बाहर आएगा तो उसके काफिले में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली एसयूवी हमर भी शामिल हो, लेकिन ये शौक पूरा ना हो सका।


*पत्नी और बच्चों के पास भी हैं महंगी कारें*


मुख्तार अंसारी के पास मौजूद कार कलेक्शन उसके शौक की कहानी भी बयां करते हैं। साल 2005 से मुख्तार अंसारी तो जेल में बंद है, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे एक से बढ़कर एक गाड़ियों का शौक पाले हुए थे।मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां के पास ऑडी, मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें थीं तो बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के काफिले में टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें होना आम बात है।


*कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे हटवाए*


जरायम की दुनिया से ठेके,पट्टे,विवादित जमीन जायदादों पर कब्जे के साथ रॉबिनहुड (अमीरों से पैसे लूटकर गरीबों में बांटने वाले की तुलना रॉबिनहुड से करते हैं) की छवि बनाने में मुख्तार अंसारी सफल भी रहा। सियासत में एंट्री करने के बाद मुख्तार अंसारी ने रसूख के साथ दौलत भी बहुत कमाई। मुख्तार अंसारी ने अपने करीबियों को भी दौलत कमवाई।साल 1995 के बाद मुख्तार अंसारी की निगाह गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग बाजार के एक प्लॉट पर पड़ी।जहां शिया मुसलमानों का कब्रिस्तान था और कुछ हिस्से पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर लोग चाय की दुकान चलाते थे और रहते भी थे।उस प्लाॅट को मुख्तार अंसारी ने धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू किया।


*2002 में कृष्णानंद से चुनाव हार गया था मुख्तार का भाई*


जो भी वहां काबिज लोग थे उन सबको धीरे-धीरे हटा दिया गया और वहां रकबे से अधिक जगह को कब्जा करके गजल होटल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का अवैध निर्माण किया गया,जिसके पीछे आज भी थोड़ी सी जगह कब्रिस्तान के लिए छोड़ी गई है।जानकारों की मानें तो इस के बाबत मुकदमेबाजी भी हुई,लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। 2002 के चुनाव में मुख्तार अंसारी का भाई अफजाल अंसारी मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव लड़ा और भाजपा के कृष्णानंद राय से हार गया था।

29 नवंबर 2005 में मुहम्मदाबाद से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की गोलियों से भूनकर उस समय हत्या कर दी थी। कृष्णानंद राय की हत्या मुख्तार अंसारी ने करवाई थी।

Share:

मुख्तार का शव ले जाने के लिए रूट प्लान तैयार

 


पीएम के बाद माफिया मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा


मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा


कब्रिस्तान में पुलिस फोर्स तैनात


पुलिस फोर्स के साथ-साथ सादी वर्दी में LIU भी तैनात


मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने वालों पर पुलिस नजर रखेगी


मुख्तार अंसारी के जनाजे में कई गुर्गों के शामिल होने की आशंका

बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया


मुख्तार का शव ले जाने के लिए रूट प्लान तैयार

400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला

बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री

एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी रहेंगे

परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी


#Banda #HeartAttack #Ghazipur #MukhtarAnsari

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789