Good Daily News...


शनिवार, 30 मार्च 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- करोड़ों की ठगी में AAP का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, रोहित श्रीवास्तव साढ़े तीन करोड़ की ठगी में गिरफ्तार, चंडीगढ़ में फर्जी तरीके से फ्लैट बेचकर हड़पी थी रकम, AAP से सरोजनीनगर से विधानसभा चुनाव लड़ चुका, सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया गया था।


➡अलीगढ़ - BJP प्रत्याशी सतीश गौतम का ऑडियो वायरल हुआ, ओजोन सिटी के मालिक प्रवीण मंगला से बातचीत, सोनू गौतम और हरेंद्र मेरे लिए काम करते हैं- सतीश, अपने कामों के लिए इनसे बनाकर रखनी होगी- सतीश, सोनू गौतम क्रिमिनल,अभी तिहाड़ जेल में बंद है सोनू, मलखान सिंह मर्डर में सोनू पर 25 हजार का इनाम था, शहर में काम करना है तो इनसे बनाकर रखो – सतीश, दिल्ली सरकारी आवास पर बातचीत का ऑडियो वायरल, हाल में ही BJP कार्यकर्ताओं को गाली दे रहे थे सतीश गौतम, विधायक मुक्ता राजा के साथ अभद्र व्यवहार किया था, बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम का विवादों से पुराना नाता।


➡अयोध्या- तीन राज्यों के राज्यपाल कल आएंगे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे राज्यपाल, गुजरात, मेघालय और सिक्किम के राज्यपाल आएंगे, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत कल अयोध्या आएंगे,मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान कल अयोध्या आएंगे,सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य भी अयोध्या आएंगे।


➡मुरादाबाद - भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने लगाया आरोप, सहकारी बैंक के चेयरमैन विजयभान सिंह पर आरोप, विजयभान सिंह पर मारपीट करने का लगाया आरोप, विजयभान सिंह, बेटे कपिल मलिक पर भी आरोप, BJP महिला जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी ने गुहार लगाई, वीडियो वायरल कर शीर्ष नेताओं से  मदद गुहार लगाई।


➡आगरा - SN मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा का मिला शव, कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा का शव कमरे में मिला, प्रथम जांच में छात्रा ने की आत्महत्या– पुलिस, थाना न्यू आगरा नगला पदी क्षेत्र का मामला।


➡फतेहपुर - बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को ट्रक ने रौंदा,. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत,टायर के नीचे आने से 2 हिस्सों में बंटा शव,बुजुर्ग की पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल,राधानगर थाने के सामने चौराहे की घटना।


➡आगरा - आगरा से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,घेरा बंदीकर तीन अभियुक्त किए गए गिरफ्तार ,फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी आधार कार्ड, नगदी बरामद,अभियुक्तों से हिसाब किताब की डायरी बरामद,पकड़ा गया 1 सदस्य चलाता था कोचिंग सेंटर, कोचिंग आने वाले अभ्यर्थियों को बनाते थे निशाना,हर अभ्यर्थी से 5 से 10 लाख की वसूली करते थे , थाना हरिपर्वत पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई।


➡मुज़फ्फरनगर - युवक की सिर कुचलकर हत्या से सनसनी ,हत्या कर खेत में फेंका गया युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस जांच कर हत्यारों की तलाश में जुटी ,थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡बांदा- मुख्तार अंसारी की मौत की जांच, न्यायिक जांच टीम बांदा जेल पहुंची, ACJM गरिमा सिंह बांदा जेल पहुंचीं, जांच के लिए जेल पहुंची न्यायिक टीम,डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल भी बांदा जेल पहुंचीं, एसपी और कई अन्य अधिकारी बांदा जेल पहुंचे।


➡सोनभद्र- खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दमकल ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाया,जलते सिलेंडर को मकान से बाहर नीचे फेंका,सिलेंडर लीकेज होने की वजह से हुआ हादसा,घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा की घटना।


➡आगरा - शोहदे की धमकी से दहशत में छात्रा,पीछा करते हुए घर पहुंचा शोहदा, पीड़ित छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज ,कॉलेज आते-जाते समय छात्रा के खींचे फोटो , विरोध करने पर फोटो वायरल करने की दी धमकी ,मारपीट, मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज , आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र का मामला।


➡नोएडा - डंपिंग ग्राउंड की आग पर पाया गया काबू, सिटी सेंटर में बने डंपिंग ग्राउंड में लगी थी आग, 5 दिनों तक दमकल कर्मी करते रहे कड़ी मशक्कत, 15 फायर टेंडर,10 JCB,20 पानी के टैंकर ने काबू पाया, 75 -75 कर्मी 2 शिफ्ट में आग बुझाने की कोशिश में थे, करीब 61 लाख लीटर पानी से आग पर पाया गया काबू , हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने लकड़ियों को डंप किया हुआ था , आग लगने वाले अराजक तत्वों की तलाश जारी।


➡शामली - कांधला में खुलेआम गुंडई का वीडियो वायरल, बाइक सवार को आधा दर्जन दबंगों ने पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लाठी-डंडों से लैंस दबंगों ने की जमकर मारपीट, मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने मारपीट की, कांधला के ईस्सौपुरटील इंटर कॉलेज के पास की घटना।


➡बदायूं- बिजली का बिल का वसूलने गई टीम के साथ मारपीट, बकाया बिल वसूलने गई टीम के साथ हुई मारपीट, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार, मारपीट, गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल, बिजली विभाग की टीम ने पुलिस को तहरीर दी, पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसावा का मामला।


➡हाथरस - युवक का रेलवे लाइन पर मिला शव, युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के पास मिला शव।


➡बरेली- अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, पत्नी पर पति दहेज का दबाव भी बना रहा था, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, भुता थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना ।


➡आगरा - आगरा में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका, दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, थाना एत्मादपुर सिकरवार टेंट गोदाम में लगी आग।


➡सोनभद्र- रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप, GRP के पेट्रोलिंग के दौरान दिखा युवक का शव, पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, विढामगंज रेलवे स्टेशन के पास की घटना।


➡खानपुर- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का लक्सर में रोड-शो, हरिद्वार सीट से BJP प्रत्याशी हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत, 2 बजे लक्सर नगर से होते हुए बालावाली चौक तक रोड-शो, पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोड-शो से पहले की तैयारी पूरी की।


➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, इलेक्टोरल बांड को जनता  'वसूली रैकेट' कह रही- प्रियंका, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से घोटालों की परतें खुलीं- प्रियंका, क्या सरकार को सशक्त न्यायपालिका मंजूर नहीं- प्रियंका।


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को जाएंगे राजस्थान,राजस्थान के कोटपुतली में करेंगे जनसभा को संबोधित,राजस्थान में करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज,गृहमंत्री अमित शाह कल सीकर में करेंगे रोड शो।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789