Good Daily News...


मंगलवार, 28 नवंबर 2023

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू, नेता सदन CM योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद, दिवंगत विधायकों को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी, आशुतोष टंडन का निधन बेहद दुखद – सीएम योगी, CM योगी ने आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी. शीतकालीन सत्र के पहले बोले सीएम योगी, लंबित विधायी कार्य पूरे किए जाएंगे- सीएम, मैं सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं- सीएम, कई विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे- सीएम, सदन की गरिमा को बनाए रखना जरूरी- CM, लोक कल्याण के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी- CM। 


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 5 बीएसए बदले गए , लखनऊ और नोएडा में नए बीएसए की तैनाती , कन्नौज,ललितपुर में भी नए बीएसए की तैनाती , राम प्रवेश लखनऊ,राहुल पवार की नोएडा में तैनाती, उपासना वर्मा कन्नौज,हरिकेश यादव ललितपुर बीएसए।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचे, सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे अखिलेश, सरकार विपक्ष का सामना करना नहीं चाहती- अखिलेश, तमाम समस्याओं पर चर्चा होना जरूरी है- अखिलेश, सरकार विपक्ष के सवालों से बच रही- अखिलेश यादव, किसानों, बेरोजगारों की सुनवाई नहीं हो रही- अखिलेश, यूपी में इंवेस्टमेंट कहीं नहीं दिख रहा- अखिलेश यादव, आवारा जानवरों से किसानों की मौत हो रही- अखिलेश, सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण जरूरी है – अखिलेश, जाति जनगणना की मांग कई दल करते हैं – अखिलेश, नई नियमावली लाकर विरोध-प्रदर्शन रोक दिया- अखिलेश, BJP नहीं चाहती कि जनता के मुद्दे उठाए जाएं- अखिलेश।


➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में आज दिन बेहद अहम, ASI की टीम अपनी स्टडी सर्वे रिपोर्ट सौंपेगी, स्टडी सर्वे रिपोर्ट जिला जज की अदालत में सौंपेगी, सर्वे रिपोर्ट से मस्जिद की सच्चाई आएगी सामने, मस्जिद में 100 से अधिक दिन तक चला सर्वे, वजूखाने को छोड़कर सम्पूर्ण परिसर हुआ सर्वे, ASI की 4 टीमों ने सर्वे का काम पूरा किया, गुम्बदों,तहखाने समेत परिसर का किया है सर्वे, GPR के साथ थ्री डी सिस्टम का किया गया इस्तेमाल, ASI की टीम ने परिसर के अंदर से 250 सामग्री जुटाई है, इन सामग्रियों को कोषागार में रखा गया है।


➡रायबरेली- रायबरेली में धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर, बिना अनुमति के लगाए गए लाउडस्पीकर पर कार्रवाई, 17 स्थानों से जिला प्रशासन ने उतरवाए लाउडस्पीकर, रायबरेली के 18 थाना क्षेत्रों में चलाया गया अभियान, बिना अनुमति के लगाए गए 17 लाउडस्पीकर।


➡बागपत- शादी में दूल्हे के पिता के बैग से रुपये चोरी , चोर ने बैग से 1.70 लाख रूपये लेकर फरार, डीजे के शोर में बैग को नीचे से काटकर निकाले रूपये, नोएडा से सिंघावली अहीर बैंकट हॉल में आई थी बारात, सिंघावली अहीर में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग।


➡अमरोहा- झोलाछाप क्लिनिक सेंटर में प्रसूता की मौत, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, गुस्साए परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़, परिजनों के विरोध पर क्लिनिक संचालक फरार, स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में करा दिया समझौता, आदमपुर क्षेत्र के आदमपुर गांव का मामला।


➡रायबरेली- सरकारी एम्बुलेंस से ढोया जा रहा अनाज , अनाज ढोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, वीडियो वायरल होने पर CMO ने जांच के दिये आदेश, रोहानिया सीएचसी की बताई जा रही एम्बुलेंस।


➡मऊ- अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, आग लगने से महिला की जलकर हुई मौत, महिला के दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महिला अपनी झोपड़ी में बना रही थी खाना, मोहम्मदाबाद के बंदी कला गांव की घटना।


➡उन्नाव- कोहरे की वजह से एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत, कोहरे की वजह से डंपर अनियंत्रित होकर पलटा , अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खंती में पलटा, विजिबिलिटी कम होने से अनियंत्रित हुआ डंपर, हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर मौत, डंपर के केबिन को काट कर निकाले गए शव, हसनगंज क्षेत्र के मियागंज मोहन रोड की घटना।


सोनभद्र- सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल उजागर, हाथों से सड़क उखाड़ने का वीडियो वायरल, सड़क निर्माण के दौरान ही उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने हाथों से सड़क उखाड़ी,वीडियो वायरल, 4 किमी सड़क निर्माण में खेल होने पर आक्रोश, बभनी विकासखंड के बड़ोर गांव का मामला।


➡सीतापुर- ई रिक्शा को पीछे से कार ने मारी टक्कर , स्कूल जाते समय ई रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल, सभी स्कूली बच्चे एक ही परिवार के थे, पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र का मामला।


➡रायबरेली- पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का लगा गंभीर आरोप, हिरासत में लेकर युवक को पीटने का लगा आरोप, पीट-पीटकर युवक को किया गया गंभीर घायल, अवैध वसूली का भी पुलिस पर लगा आरोप, नाराज ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन, रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र का मामला।


➡अलीगढ़- श्रीजी फैक्ट्री में मजदूर की जलकर मौत, मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, भट्टी पर काम करते समय जलकर हुई मौत, 3 घंटे तक घटना छिपाने का परिजनों का आरोप, अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बन्नादेवी के गूलर रोड शक्ति नगर की घटना।


➡मुरादाबाद- SSP हेमराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस का शिकंजा, 23 गैंगस्टरों की 14.23 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क, खनन माफियाओं, गो तस्करों की संपत्तियां कुर्क हुईं, 11 माह में 86 अपराधियों पर गैंगस्टर में कार्रवाई, SSP हेमराज मीणा की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप, गैंगस्टर के 86 मामलों में 181 बदमाश अरेस्ट किए, गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई का चल रहा अभियान।


➡बदायूं- युवक की पीट-पीटकर हत्या से मचा हड़कंप, बच्चों के विवाद के बाद युवक को जमकर पीटा, पानी भरने के दौरान बच्चों में हुआ था विवाद, बच्चों के विवाद के बाद दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया जमकर हमला, घायल की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत, उसैहत थाना क्षेत्र के सथरा गांव की घटना।


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में कल 950 बेटियों की होगी शादी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी, राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सजा पंडाल, कार्यक्रम में संजीव बालियान मुख्य अतिथि, प्रत्येक बेटी की शादी में 51 हजार का खर्च, प्रशासन बेटियों की शादी की तैयारी में जुटा।


➡हरदोई- गेटमैन की लापरवाही से हो सकता था हादसा, रेलवे पटरी किनारे आग ताप रहा गेटमैन, रेल पटरी पर लगी आग समय पर बुझाई गई, समय पर आग न बुझने पर हो सकता था हादसा, ट्रेन के आने से पहले समय पर बुझा ली गई आग, गेटमैन के लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा, हरदोई के मसीत रेलवे स्टेशन का मामला।


➡बरेली- जिला अस्पताल शॉट सर्किट से लगी आग , आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, घटना के समय 11 बच्चे थे वार्ड में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, घटना के बाद बच्चों दूसरी जगह कराया शिफ्ट, बरेली जिला अस्पताल परिसर का मामला।


➡सुल्तानपुर- मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे निकालने का मामला, पुलिस ने 1 आरोपी अनूप यादव को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से 1 लाख रुपए नगद बरामद, पकड़ा गया आरोपी हरदोई के संडीला निवासी है, क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने की कार्रवाई, पूर्व में भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने साढ़े 6 लाख किया था बरामद, कूरेभार ब्लॉक के मुजेश तिराहे के पास से हुई गिरफ्तारी।


➡हमीरपुर - रेलवे के प्राइवेट चौकीदार को हत्या से सनसनी, चौकीदार की हत्यारों ने पीट-पीटकर की हत्या, मृतक चौकीदार के शरीर पर कई चोटों के निशान, रेलवे से संबंधित सरकारी सामान की करता था रखवाली , एएसपी और सीओ मौदहा घटनास्थल पर पहुंचे, मौदहा कोतवाली के ईचौली गांव के पास का मामला।


➡उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल के बाहर हलचल तेज हुई, टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का बयान, आज एक बड़ा दिन है - अर्नोल्ड डिक्स, सुरंग में सभी सुरक्षित हैं- अर्नोल्ड डिक्स।


➡उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल के बाहर हलचल तेज हई, उत्तरकाशी एसपी पुलिसकर्मियों को दे रहे ब्रीफिंग, ग्रीन कॉरिडोर बनाने की चल रही है ब्रीफिंग, रोड को समतल बनाने का काम तेजी से चल रहा, जल्द टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकाला जाएगा, लगभग 54 मीटर रैट होल माइनिंग का काम हुआ , 4 से 5 मीटर और रैट होल माइनिंग की जानी है।


➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक्स पर लिखा, बिहार में छुट्टियों के कैलेंडर पर बोले गौरव भाटिया, मुस्लिम पर्व की छुट्टियां बढ़ाई जा रहीं – गौरव, हिंदू पर्व की छुट्टियों पर नकेल कसा गया – गौरव, पलटूराम नीतीश कुमार को हिंदुओं से नफरत क्यों- गौरव, लालू और नीतीश की हकीकत सामने आई- गौरव, कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था- गौरव, आज वोट के लिए कांग्रेस मंदिर जा रही – गौरव भाटिया, बहुसंख्यक से नफरत का अंजाम कांग्रेस भुगत रही- गौरव।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789