Good Daily News...


रविवार, 28 मई 2023

रात्रि 8:00 बजे तक के मुख्य समाचार

➡️लखनऊ- पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर प्रेसवार्ता कल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य भी रहेंगे मौजूद,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे,होटल ताज में कल सुबह 11 बजे करेंगे प्रेस वार्ता. ➡️लखनऊ- ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मलिहाबाद थाने की ईसापुर रेलवे लाइन का मामला. ➡️अयोध्या- पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग तैयार, जुलाई में घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने का दावा,डायरेक्टर एयरपोर्ट विनोद कुमार का बयान, रनवे का 95% ,टर्मिनल का 75% कार्य पूरा-विनोद, जून के पहले हफ्ते तक पूरा होगा रनवे का कार्य, जुलाई तक टर्मिनल का भी कार्य पूरा हो जाएगा. ➡️शामली- शामली में जर्जर दीवार गिरने से बड़ा हादसा, जर्जर दीवार के गिरने से 2 बच्चों की मौत,हादसे में 2 बच्चों की हुई मौत, 1 बच्चा घायल,हादसे की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,हादसे में बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम,घायल बच्चे का अस्पताल में चल रहा इलाज,कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू रोड पर हुआ हादसा. ➡️बलिया- दिनदहाड़े शादी समारोह में ताबड़तोड़ चली गोलियां,दर्जनों दबंगों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की,दबंगों का हवाई फायर करते वीडियो हुआ वायरल,असलहे और लाठी-डंडों से लैस थे दर्जनों दबंग, हवाई फायर करने से शादी समारोह में भगदड़,पुराने विवाद में दो गैंग के बीच चल रहा विवाद,फरसा और शिकारी गैंग के बीच का पुराना विवाद,ममता उत्सव वाटिका मैरिज हॉल का मामला. ➡️जौनपुर- तिलकधारी डिग्री कॉलेज के वायरल वीडियो का मामला,छात्रा से अश्लील बातें करना प्रोफेसर को पड़ा महंगा,आरोपी प्रोफेसर प्रदीप सिंह को निलंबित किया गया,प्रोफेसर प्रदीप सिंह को विभाग के प्रभारी पद से हटाया,प्रोफेसर के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मामला दर्ज,लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज का मामला,कॉलेज की सभी समितियों की सदस्यता से भी कार्यमुक्त,जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया,15 दिन में जांच कर कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. ➡️सहारनपुर- गुर्जर समाज द्वारा गौरव यात्रा निकालने का मामला,प्रस्तावित गौरव यात्रा को लेकर अनुमति नहीं मिली,मांगी गई अनुमति को एसडीएम ने निरस्त किया, SDM ने कानून व्यवस्था के चलते निरस्त किया, राजपूत समाज और गुर्जर समाज आमने-सामने, टकराव की स्थिति को देखते हुए अनुमति निरस्त. ➡️पीलीभीत- सपा महिला प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का बयान,नए संसद की नहीं गरीबों को घर की जरूरत है- रीबू,पहलवानों का शोषण करने वाले मंत्री को BJP का संरक्षण,पहलवानों के साथ BJP से न्याय की उम्मीद करना बेईमानी,प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध गुंडाराज का बोलबाला- रीबू. ➡️गाजियाबाद- भाकियू नेता राकेश टिकैत का बयान,हिरासत में लिए गए पहलवान रिहा किए जाए-टिकैत,पहलवानों की रिहाई तक जारी रहेगा प्रदर्शन-टिकैत,या तो दिल्ली पुलिस करें गिरफ्तार- राकेश टिकैत,नहीं तो पहलवानों को छोड़े पुलिस-राकेश टिकैत. ➡️ललितपुर- संदिग्ध हालत में युवक का पेड़ से लटका मिला शव,बंधक बनाकर गांव के दबंगों पर हत्या का आरोप,पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी,1 दिन पूर्व ही घर से बंधक बनाकर ले गए थे दबंग,बानपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुआं गांव की घटना. ➡️आगरा- बोलेरो सवार लोगों ने ट्रक चालक से की मारपीट, साइड को लेकर हुआ था विवाद ट्रक चालक ने लूट का भी लगाया आरोप, ट्रक चालक ने थानों में दी तहरीर, मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, थाना पिनाहट के पेट्रोल पम्प की घटना. ➡️आगरा- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,बाइक ट्रक में फंसी, ट्रक चालक मौके से फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना शमशाबाद क्षेत्र के धिमिश्री का मामला. ➡️लखीमपुर खीरी- फरार हत्या आरोपी ने 8 दिन बाद गिरफ्तार, पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या,पैसों को लेकर हुए विवाद में गला दबा दिया,भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ,मोहम्मदी कस्बे के देवी स्थान मोहल्ले का मामला. ➡️महोबा- तालाब में नहाने गए दो दोस्त पानी में डूबे, 1 ने तैरकर बचाई जान, दूसरे की डूबकर मौत, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर शव को निकाला बाहर, कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बेलाताल तालाब की घटना. ➡️वाराणसी- गंगा में डूबने से युवक की हुई मौत, गोताखोरों ने शव को निकाला बाहर,युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस टीम, दशाश्वमेध क्षेत्र के दरभंगा घाट का मामला. ➡️अमेठी- बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर,पैदल जा रहे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जगदीशपुर थाना क्षेत्र वारिश गंज की घटना. ➡️बागेश्वर- यूकेडी की उतराखंड परिवर्तन रथ यात्रा,उतराखंड बचाओ यात्रा पर भ्रमण कर रहा, कुमाऊं मण्डल के जिलों का भ्रमण कर रहा यूकेडी,29 मई को यूकेडी की रथ यात्रा बागेश्वर में प्रवेश करेगी, रथ यात्रा का रात्रि विश्राम गरूड़ ब्लॉक में होना है, 31 मई को हल्द्वानी में रथ यात्रा का समापन होगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789