यूपी का नये कार्यवाहक डीजीपी बने आईपीएस विजय कुमार, यह लगातार तीसरी बार है जब प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी मिला है। 1988 बैच के विजय कुमार वर्तमान में DG विजिलेंस, DG सीबीसीआईडी के पद पर हैं। इन पद के साथ ही वह DGP का कार्यभार संभालेंगे। विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। चर्चा है कि इसके बाद परमानेंट DGP के नाम पर विचार होगा।
कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। मई 2022 में DGP मुकुल गोयल को हटाया गया था। इसके बाद यूपी को दो कार्यवाहक DGP मिले। लखनऊ में तिलक मार्ग पर DGP आवास अभी भी खाली पड़ा है। जहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंग-रोगन हो रहा है। लेकिन परमानेंट DGP तैनात नहीं होने की वजह से खाली है।
कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है। जब की डीएस चौहान ने उन्हें कार्यभार सौंपा था।
यूपी में DGP की रेस में शामिल रहे टॉप-5 में दो IPS साइड लाइन हैं। जबकि तीसरे 5 महीने से प्रतीक्षारत हैं। नियमानुसार, यानी सीनियारिटी के मुताबिक DGP रेस में सबसे ऊपर आने वाले 1987 बैच के IPS मुकुल गोयल हैं। लेकिन DGP पद से हटाए जाने के चलते वह रेस से पहले ही बाहर हो चुके थे। वह 11 मई 2022 से DG नागरिक सुरक्षा के पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में IPS विजय कुमार की मजबूत दावेदारी रही।
1988 बैच के IPS आनंद कुमार के नाम पर जहां पिछली बार DG बनने की मुहर लगने ही वाली थी कि अचानक उन्हें 31 मार्च 2023 को DG जेल के पद से ही हटा कर DG सहकारिता प्रकोष्ठ भेज दिया गया। दूसरे नंबर पर आनंद का नाम रहा है। ऐसे में दो सीनियरिटी में तीसरे नंबर पर विजय कुमार का नाम रहा है।
बुधवार, 31 मई 2023
अब तक के मुख्य समाचार
➡लखनऊ- आयुष दाखिला घोटाला मामले से जुड़ी खबर,अब मनी लॉन्ड्रिंग के सुराग तलाशेगा ईडी, CBI के बाद ईडी भी केस दर्ज करने की तैयारी में,मामले में में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के सुराग तलाशेगा, आरोपियों की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा.
➡लखनऊ- सिंचाई विभाग के अभियंता राजेश कुमार का कारनामा,बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए बनवा दी सड़क,निर्धारित गाटा संख्या से 1 किसी दूर बनवाई सड़क,अवध चौराहे के पास सिंचाई कॉलोनी की दीवार तोड़ी, बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी दीवार तोड़ी,जांच कमेटी गठित, 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई,एक्सईएन राजेश कुमार के प्रभाव में जांच आगे नहीं बढ़ी,शासन से गाटा संख्या 1098 के लिए रोड स्वीकृति हुई, राजेश कुमार ने एक किमी दूर दूसरी जगह सड़क बनवाई, मुख्य अभियंता परिकल्प संजय खंडूजा ने जांच बैठाई.
➡लखनऊ- लखनऊ में सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान,मुख्यमंत्री ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया, CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,लखनऊ में सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई थी मौत, हादसे का संज्ञान लेकर सीएम योगी ने दुख जताया.
➡लखनऊ- सरकारी जमीन बेचने में फंसे 5 पीसीएस अफसर, भटगांव में 110 बीघा सरकारी जमीन भूमाफिया को बेची, फर्जीवाड़े में 30 कर्मचारियों के नाम भी सामने आए,जांच के बाद जिला प्रशासन ने शासन को भेजे नाम, भूमाफियाओं ने यूपीडा से भारी भरकम मुआवजा लिया, डिफेंस कॉरिडोर में जमीन के नाम पर मुआवजा लिया,पहले किसानों के नाम पट्टा, फिर जमीन भूमाफिया को बेची,तहसील के रिकॉर्ड में किसानों के नाम पट्टा आदेश नहीं,एसडीएम, ACM स्तर के अधिकारी फर्जीवाड़े में शामिल, लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील के भटगांव का मामला.
➡लखनऊ- पुलिस की बाइक से वायरलेस सेट उड़ा ले गए चोर, पुलिस बाइक से वायरलेस चोरी, नहीं लगी भनक, चिनहट स्थित एमिटी विवि के पास का है मामला, मामले में एफआईआर दर्ज की गई, तलाश जारी.
➡लखनऊ- गुलाचीन मंदिर के पास तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, तेज ऱफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर,हादसे के बाद स्कूटी स्कार्पियो के नीचे फंसी,स्कूटी सवार दंपति,दो बच्चे 100 मीटर तक घिसटे, चालक ने स्कार्पियो कार को नहीं रोका था,हादसे में चारों हुए थे गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान चारों लोगों की हुई मौत,लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र की घटना, सीतापुर जिले के रहने वाला था परिवार, अलीगंज में नौकरी करता था राम सिंह , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को लिया कब्जे में, स्कॉर्पियो ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार.
➡लखनऊ- एयरपोर्ट के रनवे तक युवक के पहुंचने का मामला,युवक ने एयरपोर्ट परिसर,रनवे तक 3 फोटो क्लिक की थी, तीनों तस्वीरें युवक के मोबाइल से मिली हैं,पुलिस ने मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया, सुरक्षा में हुई चूक को लेकर आंतरिक जांच शुरू हुई.
➡लखनऊ- सरकारी जमीन बेचने में 5 पीसीएस फंसे,इनमें 30 कर्मचारियों के नाम भी शामिल, जांच के बाद जिला प्रशासन से शासन को भेजे नाम,भटगांव में 110 बीघा सरकारी जमीन भूमाफिया को बेची, वर्ष 2020 से 2022 के बीच सरोजनीनगर में जमीन बेचने का खुलासा.
➡लखनऊ- अतीक के करीबी बिल्डर का कॉम्प्लेक्स सील,मोहम्मद मुस्लिम का अवैध कॉम्प्लेक्स सील ,एलडीए ने अवैध कॉम्प्लेक्स को सील किया,कॉम्प्लेक्स में आरबीएम बैंक्विट हॉल चल रहा था,अतीक के करीबी बिल्डरों ने बनाए हैं अवैध कॉम्प्लेक्स,लखनऊ में 12 अवैध कॉम्प्लेक्स,अपार्टमेंट का निर्माण कराया था, एलडीए ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया.
➡लखनऊ- दिल्ली की फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट,खराब मौसम की वजह से फ्लाइट डायवर्ट,कोयंबटूर से दिल्ली जा रही थी इंडिगो की फ्लाइट ,फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा,विमान 7 घंटे बाद दिल्ली रवाना हुआ, एयर इंडिया की ए-320 उड़ान करीब एक घंटा की देरी से पहुंची.
➡जौनपुर- जौनपुर में चौकी इंचार्ज की गुंडई आई सामने,गाड़ी टक्कर के विवाद में युवक की पिटाई,पिटाई के दौरान आंख में लगी गंभीर चोटे,सरायपोखता चौकी इंचार्ज पर पीटने का आरोप,रुपए लेने का भी दारोगा पर लगा आरोप, कोतवाली के ओलानगंज का मामला.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, नाम बदलने के अधिकार को रोकना हाईकोर्ट ने गलत माना,'धर्म-जाति के आधार पर नाम बदलने का मौलिक अधिकार',हाईकोर्ट ने इसे मनमाना और संविधान के विरुद्ध बताया,इंटरमीडिएट रेग्युलेशन 40 को अनुच्छेद 25 के खिलाफ बताया, हाईकोर्ट ने लीगल फ्रेम वर्क तैयार करने का दिया निर्देश,केंद्र सरकार के गृह सचिव,प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश,एमडी समीर राव की याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया आदेश, याची ने प्रमाण-अंक पत्र में नाम बदलने का किया था आवेदन,तय समय सीमा खत्म होने के आधार पर बोर्ड ने खारिज कर दिया था, याची ने बोर्ड के फैसले को हाईकोर्ट में में चुनौती दी थी.
➡मुज़फ्फरनगर - सोरम ऐतिहासिक चौपाल पर कल पंचायत,पहलवानों के प्रकरण को लेकर खाप पंचायत, खाप चौधरियों के साथ जिम्मेदार होंगे शामिल,खाप पंचायत में पब्लिक व्यक्ति की नो एंट्री, पहलवानों ने गंगा में नहीं किये मेडल विसर्जित,हरिद्वार से सीधा टिकैत आवास पहुंचे है पहलवान, नरेश टिकैत के पास है पहलवानों के मेडल, पहलवानों के प्रकरण में खाप चौधरी बेहद नाराज,शोरम में कई स्टेटो के पहुंचेंगे खाप चौधरी,पहलवानों ने टिकैत को दिया 5 दिन का समय, 5 दिन बाद पहलवान खुद लेंगे बड़ा निर्णय.
➡हापुड़ - महिला अधिशासी अधिकारी समेत मां-भाई पर हमला,महिला अधिशासी की भाभी ने किया जानलेवा हमला, मायके के पक्ष के लोगों के साथ घर में घुसकर बोला हमला , मायके पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर की मारपीट ,मारपीट के दौरान घायल महिला अधिशासी,मां-भाई घायल , अधिशासी अधिकारी का गला दबाकर हत्या का किया प्रयासस नगर विकास विभाग में अधिशासी अधिकारी है पीड़ित महिला, पीड़ित अधिशासी महिला वर्तमान में लखनऊ से सबद्ध हैं,तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, नगर कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुरा का मामला.
➡पीलीभीत - न्यूरिया क्षेत्र में लगातार इंसान बाघों का बन रहा निवाला,6 महीने में 5 लोगो को बाघ मौत के घाट उतार चुका, बाघ और बाघिन लगातार रिहायशी इलाके में घूम रहे है,घटनाओं के बाद भी वन विभाग ने ठोस कदम नहीं उठाया,कल भी खेत में काम कर रहे किसान की चली गई जान,m वन विभाग की लापरवाही से मौतों का सिलसिला जारी, न्यूरिया इलाके में लगातार इंसानों का खून पी रहा बाघ.
➡सीतापुर- घर में घुसे बदमाशों ने दंपति पर किया हमला, धारदार हथियार,गोली मारकर महिला की हत्या की,पति को भी मारी गोली,ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर,आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने देर रात बोला था धावा, प्रेस-प्रसंग में जताई जा रही दंपति पर हमले की आशंका, खैराबाद थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- निजी प्राइवेट बस पर दबंगों ने लिया हमला, प्रयागराज जाने वाली निजी बस में की गई तोड़फोड़, आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने बस को किया क्षतिग्रस्त, टैक्सी स्टैंड पर नंबर लगाने को लेकर हुआ विवाद,थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना,परिवहन विभाग की लापरवाही से चल रही प्राइवेट बसें, आलापुर थाना क्षेत्र के आरोपुर बाजार का मामला.
➡कुशीनगर - खेत में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव,संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत,शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी, हनुमानगंज क्षेत्र के भगवानपुर गांव की घटना.
➡ललितपुर- बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,लूटपाट कर हत्या करने का लगाया आरोप, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नाराहट थाना के गांव झरावटा की घटना.
➡प्रयागराज- सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका,गले मे चोट के निशान,पुलिस जांच में जुटी,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी,गंगानगर के झूंसी के कनिहार का मामला.
गोंडा - दबंग का असलहा लहराते वीडियो,बार-बालाओं के साथ डांस कर रहा था दबंग , डांस करते असलहे का खुला प्रदर्शन ,वीडियो में बाएं हाथ में असलहा लिए दबंग,दुर्जनपुर के बगल सराय खत्री में था कार्यक्रम,मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, वजीरगंज के सराय खत्री गांव का मामला.
➡गाजियाबाद- नशे में धुत कार चालक ने दूसरी कार को मारी टक्कर,विरोध करने पर कार चालक ने दिखाई रिवॉल्वर,पीड़ित ने बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर की वायरल, क्रॉसिंग रिपब्लिक के तिगरी गोल चक्कर के पास की घटना.
➡आगरा - दुबई में रह रहे युवक से पुलिस को शांतिभंग का खतरा, पुराने मुकदमे के आधार पर युवक के खिलाफ की कार्रवाई, बिना जांच किए पुलिस ने पाबंदी नोटिस किया जारी, थाने से लेकर एसीपी की कार्रवाई पर उठे सवाल,अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति पर होती 110जी की कार्रवाई,पाबंद होने पर 6 महीने तक होती है थाने में हाजिरी, रजिस्टर और रिकॉर्ड चेक किए बिना की गई कार्रवाई,थाना पुलिस की कार्रवाई पर जांच की हुए आदेश
थाना सदर क्षेत्र का मामला.
➡सम्भल - कर्मचारियों ने पल्स पोलिया अभियान का बनाया मज़ाक,पोलियो ड्रॉप की सीसी कूड़े के ढेर में पड़ी मिलीं,दर्जनों पोलियो ड्रॉप की सीसी कूड़े में फेंकी गईं, मासूमों को पिलाने के बजाय कूड़े में फेंक दिया गया,कूड़े में पड़ी ड्रॉप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पंवासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट का मामला.
➡प्रयागराज- अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर केस से जुड़ी खबर,जेल में बंद 3 शूटर से एक बार SIT फिर से करेगी पूछताछ,लवलेश तिवारी,आशीष मौर्या,सनी से फिर से होगी पूछताछ,प्रतापगढ़ जेल में बंद शूटरों से फिर से होगी पूछताछ,शूटरों से पूछताछ के लिए SIT ने कोर्ट से ली अनुमति,15 अप्रैल को कॉल्विन हॉस्पिटल में हत्या की गई थी.
➡रायबरेली- रायबरेली में पुलिस गश्त की खुली पोल, शातिर चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, चोरों ने हजारों कीमत के घंटे किए पार,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,बछरावां के झारखंडेश्वर भोलेनाथ मंदिर की घटना.
➡एटा - तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा,बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत,युवकों की मौत से परिवार में मचा कोहराम ,जलेसर के गांव गुदाऊ के पास की घटना.
➡सोनभद्र- ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार की मौके पर ही मौत,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया,पिपरी के मलिन बस्ती के पास की घटना.
➡बागपत- पोल से गिरकर मजदूर की मौत, झारखंड के मजदूर की हुई मौत, मजदूर की मौत से मजदूरों में कोहराम,एलिवेटेड रोड पर कर रहा था कार्य,दिल्ली-देहरादून हाईवे का चल रहा निर्माण,खेकड़ा के पाठशाला के पास हुआ हादसा.
➡ललितपुर- व्यापारी ने विजिलेंस टीम पर लगाया चोरी का आरोप, बन्द घर का गेट तोड़कर चोरी करने का लगाया आरोप,अलमारी में रखे पैसा और जेवरात ले जाने का आरोप,पुलिस को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग,सुने घरों में बिजली,विजिलेंस टीमों की घुसने की शिकायतें,बार थाना क्षेत्र की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.
➡देहरादून- मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक,कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी, अब कंडम वाहनों को बिक्री के लिए नीति का प्रस्ताव,स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का अलग कैडर बनाने का प्रस्ताव , मई महीने की धामी कैबिनेट की यह तीसरी बैठक है, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का भी प्रस्ताव,उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी के प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी भी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50% सब्सिडी पर चीनी-नमक देने का प्रस्ताव.
➡हरिद्वार - हरिद्वार की ओर आ रही बस खाई में गिरी., हादसे में बच्ची और एक व्यक्ति की मौत ,यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,नेपाली मूल के रहने वाले थे सभी 40 यात्री,15 यात्रियों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,6 यात्रियों को हायर सेंटर किया गया रेफर ,हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र का मामला .
➡दिल्ली- अमेरिका के दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल गांधी, एक्टिविस्ट, शिक्षाविदों से राहुल गांधी ने की बातचीत.
अब तक के प्रमुख समाचार
➡लखनऊ- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, युवक की मौत से मचा कोहराम, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का मामला
➡लखनऊ- राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन आज, टाटा समेत 15 प्रतिष्ठित कम्पनियों के आने की सम्भावना, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में आयोजन.
➡लखनऊ- अब पोर्टल पर करें मत्स्य योजनाओं के लिए आवेदन, योजनाओं के लिए आवेदन कर लाभ उठा सकेंगे.
➡सीतापुर -घर में झगड़े के बाद युवक ने लगाई फांसी , बीते वर्ष 3 मई को हुई थी युवक की शादी, मृतक की पत्नी का आरोप, मां से हुआ था झगड़ा, घर का इकलौता बेटा था मृतक , आत्महत्या के बाद लड़की के घरवालों ने काटा हंगामा , महोली कोतवाली क्षेत्र के मुड़िया गांव का मामला.
➡रायबरेली- महिला संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी, महिला की हालत नाजुक, खाना बनाते समय हुई घटना, परिजनों द्वारा लाया गया जिला अस्पताल, हालत गंभीर देखते हुए किया गया एडमिट, शहर कोतवाली क्षेत्र कद अहियारायपुर की घटना.
➡रायबरेली- , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खबर का लिया संज्ञान, फर्श पर दो घण्टे कराहती गर्भवती महिला का प्रकरण, डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश, डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दोषियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए,महराजगंज सीएचसी में चिकित्सक रहते हैं नदारत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज का मामला
➡आगरा - ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक , बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को कराया गया सीएचसी जैतपुर में भर्ती, दोनों घायल फिरोजाबाद जिले के निवासी , आगरा के बाह जैतपुर मार्ग की घटना
➡सुल्तानपुर- दो माह बाद जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, अपहरण कर सूरत ले जाकर किया था रेप की कोशिश, विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जलाया था, लखनऊ में इलाज चलने के बाद घर लेकर आए थे परिजन, तबियत बिगड़ने पर बिरसिंहपुर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, इलाज के बाद हुई मौत, दो आरोपियों को पुलिस भेज चुकी है जेल, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡रायबरेली- टैक्सी और बस स्टैंड के सभी ठेके निरस्त, वाहनों से अवैध वसूली पर रोक लगाई गई, 6 टैक्सी स्टैंड और 2 बस स्टैंड का ठेका निरस्त, महिला अस्पताल,सुपर मार्केट में वाहन ठेका खत्म, लगभग एक करोड़ में उठे ठेका हुए निरस्त, वसूली करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा, नगर पालिका अपने स्तर से कराएगा संचालन.
➡आगरा - 1 साल के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला मुआवजा, चंबल नदी में आई बाढ़ का मिलना था मुआवजा, बाढ़ के चलते ग्रामीणों का हुआ था भारी नुकसान, बाढ़ के नुकसान की नहीं हो पा रही भरपाई, बाह के चम्बल नदी किनारे बसे गुढा गांव का मामला
➡कन्नौज- नींव खोदने गए युवक को दबंगो ने पीटा, बटवारे को लेकर हुई मारपीट, मारपीट में 2 लोग हुए घायल, पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट की दर्ज, ठठिया थाना क्षेत्र के भूड़पुर्वा गांव का मामला
➡मुज़फ्फरनगर - शोरम ऐतिहासिक चौपाल पर आज पंचायत, पहलवानों के प्रकरण को लेकर खाप पंचायत, खाप चौधरियों के साथ जिम्मेदार होंगे शामिल, खाप पंचायत में पब्लिक व्यक्ति की नो एंट्री, पहलवानों ने गंगा में नहीं किये मेडल विसर्जित, हरिद्वार से सीधा टिकैत आवास पहुंचे है पहलवान, नरेश टिकैत के पास है पहलवानों के मेडल, पहलवानों के प्रकरण में खाप चौधरी बेहद नाराज, शोरम में कई स्टेटो के पहुंचेंगे खाप चौधरी, पहलवानों ने टिकैत को दिया 5 दिन का समय, पांच दिन बाद पहलवान खुद लेंगे बड़ा निर्णय।
छात्रा से रेप की पुष्टि नहीं लेकिन अभी एक रिपोर्ट आनी बाकी
छात्रा से रेप की पुष्टि नहीं लेकिन अभी एक रिपोर्ट आनी बाकी, समझा जाता है कि अब पुलिस रेप की धारा को हटा सकती है
अयोध्या।
स्कूल में छात्रा की मौत की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। मंगलवार को लखनऊ से आई टीम द्वारा प्रतिक स्वरूप पुतले को छत से गिरा कर पूरे घटनाक्रम को दोहरा कर जांच को आगे बढ़ाया। Dig/ssp मुनिराज जी ने जानकारी दी कि अभी तक रेप की पुष्टि नही हुई है लेकिन एक जांच अभी आनी है। वही चर्चा है कि अब जांच अधिकारी रेप की धारा को हटा सकते है। फिलहाल छात्रा की मौत की मिस्ट्री अभी भी अनसुलझी है। पुलिस तेजी से जांच में जुटी है।
सूर्यकुण्ड और गुप्तरघाट पर 10 रुपया शुल्क लिए जाने की समाने आई रसीद को लेकर लोगो में आक्रोश
अयोध्या।
धार्मिक स्थल सूर्यकुण्ड और गुप्तारघाट पर आने जाने दर्शन पूजन करने वाले से 10 रुपया प्रति व्यक्ति वसूलने की रसीद सामने आने पर स्थानीय और धार्मिक लोगो में नाराजगी। लोग पूछ रहे है कि क्या सौंद्रीकरण का पैसा जनता से वसूला जाएगा, तो सुंदरी कारण की आवश्यकता ही क्यों ? मामले में आज सामाजिक संगठन के लोग नगर आयुक्त और मंडलायुक्त से मिल कर करेगे शिकायत। चर्चा है की राम पथ बनने के बाद तो इस पर भी चलने का लगेगा शुल्क ? अगर धर्म की नगरी में इसी तरह छोटा छोटा शुल्क लेने का कार्य होगा तो इससे up cm के ड्रीम का अपमान होगा।
महावली ब्राह्मण योद्धा बाजीराव पेशवा ने मुगल साम्राज्य को झुकाया दिया कदमों में:
.महावली ब्राह्मण योद्धा बाजीराव पेशवा ने मुगल साम्राज्य को झुकाया दिया कदमों में: जन क्रांति का आगाज, अपराजेय 40 वर्ष की आयु में 39 बड़े युद्ध लड़े व एक भी नहीं हारे.!
पंकज पाराशर छतरपुर
अगर मुझे पहुँचने में देर हो गई तो इतिहास लिखेगा कि एक क्षत्रिय राजपूत ने मदद मांगी और ब्राह्मण भोजन करता रहा, ऐसा कहते हुए भोजन की थाली छोड़कर बाजीराव अपनी सेना के साथ राजा छत्रसाल की मदद को बिजली की गति से दौड़ पड़े l धरती के महानतम योद्धाओं में से एक अद्वितीय अपराजेय और अनुपम योद्धा थे बाजीराव बल्लाल ।
शिवाजी महाराज का हिन्दवी स्वराज का सपना जिसे पूरा कर दिखाया तो सिर्फ बाजीराव बल्लाल भट जी ने। दरअसल जब औरंगजेब के दरबार में अपमानित हुए वीर शिवाजी आगरा में उसकी कैद से बचकर भागे थे तो उन्होंने एक ही सपना देखा था, पूरे मुगल साम्राज्य को कदमों पर झुकाने का। मराठा ताकत का अहसास पूरे हिंदुस्तान को करवाने का।
अटक से कटक तक कन्याकुमारी से सागरमाथा तक केसरिया लहराने का और हिंदू स्वराज लाने के सपने को पूरा किया ब्राह्मण पेशवाओं ने खासकर पेशवा बाजीराव प्रथम ने ।
इतिहास में शुमार अहम घटनाओं में एक यह भी है कि दस दिन की दूरी बाजीराव ने केवल पांच सौ घोड़ों के साथ 48 घंटे में पूरी की, बिना रुके, बिना थके l
देश के इतिहास में ये अब तक दो आक्रमण ही सबसे तेज माने गए हैं । एक अकबर का फतेहपुर से गुजरात के विद्रोह को दबाने के लिए नौ दिन के अंदर वापस गुजरात जाकर हमला करना और दूसरा बाजीराव का दिल्ली पर हमला। बाजीराव दिल्ली तक चढ़ आए थे । आज जहां तालकटोरा स्टेडियम है । वहां बाजीराव ने डेरा डाल दिया । बीस साल के उस युवा ने मुगल ताकत को दिल्ली और उसके आसपास तक समेट दिया था ।
तीन दिन तक दिल्ली को बंधक बनाकर रखा । मुगल बादशाह की लाल किले से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं हुई । यहां तक 12वां मुगल बादशाह और औरंगजेब का नाती दिल्ली से बाहर भागने ही वाला था कि उसके लोगों ने बताया कि जान से मार दिए गए तो सल्तनत खत्म हो जाएगी लाल किले के अंदर ही किसी अति गुप्त तहखाने में छिप गया ।
मुगलों को अपनी ताकत दिखाकर वापस लौट गए । बाजीराव बल्लाल अकेले ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपनी मात्र 40 वर्ष की आयु में 39 बड़े युद्ध लड़े और एक भी नहीं हारे ।
निर्जला एकादशी व्रत
भीमसेनी एकादशी व्रत
पांडव एकादशी व्रत
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाता है। जो इस बार आज 31 मई 2023, बुधवार के दिन है
विशेष-
मंगलवार एवं आज बुधवार व्रत के दिन खाने में चावल या चावल से बनी हुई चीज वस्तु का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें
सभी एकादशी में से निर्जला एकादशी व्रत सबसे महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि निर्जला एकादशी का व्रत करने से साल में पड़ने वाली 24 एकादाशियो का फल प्राप्त होता है।
निर्जला एकादशी व्रत कथा तथा विधि
निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ कपड़े पहनने के बाद भगवान के समक्ष पवित्र श्रीहरि/ राम/कृष्ण का स्नान वस्त्र चंदन धूप दीप नैवेद्य फल पान दक्षिणादि तथा तुलसी दल अर्पित करना चाहिए तथा अधिक से अधिक हरि नाम/ राम नाम/ कृष्ण नाम अथवा विष्णु सहस्त्रनाम का जप /पाठ करना चाहिए ,भगवान के विषय में अधिक से अधिक श्रवण करना चाहिए तथा पूर्णतया भगवान की सेवा में खुद को लगाना चाहिए ।
द्वादशी के दिन व्रत का पारण करना अनिवार्य होता हैं बिना पारण के एकादशी का व्रत अधूरा माना जाता हैं
निर्जला एकादशी व्रत कथा
युधिष्ठिर ने कहा: जनार्दन ! ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष में जो एकादशी पड़ती हो, कृपया उसका वर्णन कीजिये
भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजन् ! इसका वर्णन परम धर्मात्मा सत्यवतीनन्दन व्यासजी करेंगे, क्योंकि ये सम्पूर्ण शास्त्रों के तत्त्वज्ञ और वेद वेदांगों के पारंगत विद्वान हैं ।
तब वेदव्यासजी कहने लगे : दोनों ही पक्षों की एकादशियों के दिन भोजन न करे द्वादशी के दिन स्नान आदि से पवित्र हो फूलों से भगवान केशव की पूजा करे । फिर नित्य कर्म समाप्त होने के पश्चात् पहलेब्राह्मणों को भोजन देकर अन्त में स्वयं भोजन करे । राजन् ! जननाशौच और मरणाशौच में भी एकादशी को भोजन नहीं करना चाहिए ।
यह सुनकर भीमसेन बोले
: परम बुद्धिमान पितामह ! मेरी उत्तम बात सुनिये । राजा युधिष्ठिर, माता कुन्ती, द्रौपदी, अर्जुन, नकुल और सहदेव ये एकादशी को कभी भोजन नहीं करते तथा मुझसे भी हमेशा यही कहते हैं कि : ‘भीमसेन ! तुम भी एकादशी को न खाया करो…’ किन्तु मैं उन लोगों से यही कहता हूँ कि मुझसे भूख नहीं सही जायेगी ।
भीमसेन की बात सुनकर व्यासजी ने कहा : यदि तुम्हें स्वर्गलोक की प्राप्ति अभीष्ट है और नरक को दूषित समझते हो तो दोनों पक्षों की एकादशीयों के दिन भोजन न करना ।
भीमसेन बोले : महाबुद्धिमान पितामह ! मैं आपके सामने सच्ची बात कहता हूँ । एक बार भोजन करके भी मुझसे व्रत नहीं किया जा सकता, फिर उपवास करके तो मैं रह ही कैसे सकता हूँ❓ मेरे उदर में वृकनामक अग्नि सदा प्रज्वलित रहती है, अत: जब मैं बहुत अधिक खाता हूँ, तभी यह शांत होती है । इसलिए महामुने ! मैं वर्षभर में केवल एक ही उपवास कर सकता हूँ । जिससे स्वर्ग की प्राप्ति सुलभ हो तथा जिसके करने से मैं कल्याण का भागी हो सकूँ, ऐसा कोई एक व्रत निश्चय करके बताइये । मैं उसका यथोचित रुप से पालन करुँगा ।
व्यासजी ने कहा : भीम ! ज्येष्ठ मास में सूर्य वृष राशि पर हो या मिथुन राशि पर, शुक्लपक्ष में जो एकादशी हो, उसका यत्नपूर्वक निर्जल व्रत करो । केवल कुल्ला या आचमन करने के लिए मुख में जल डालसकते हो, उसको छोड़कर किसी प्रकार का जल विद्वान पुरुष मुख में न डाले, अन्यथा व्रत भंग हो जाता है
एकादशी को सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन के सूर्योदय तक मनुष्य जल का त्याग करे तो यह व्रत पूर्णहोता है । तदनन्तर द्वादशी को प्रभातकाल में स्नान करके ब्राह्मणों को विधिपूर्वक जल और सुवर्ण का दान करे । इस प्रकार सब कार्य पूरा करके जितेन्द्रिय पुरुष ब्राह्मणों के साथ भोजन करे । वर्षभर में जितनी एकादशीयाँ होती हैं, उन सबका फल निर्जला एकादशी के सेवन से मनुष्य प्राप्त कर लेता है, इसमें तनिक भी सन्देह नहीं है ।
शंख, चक्र और गदा धारण करनेवाले भगवान केशव ने मुझसे कहा था कि: ‘यदि मानवसबको छोड़कर एकमात्र मेरी शरण में आ जाए और एकादशी को निराहार रहे तो वह सब पापों से छूट जाता है ।’
एकादशी व्रत करने वाले पुरुष के पास विशालकाय, विकराल आकृति और काले रंगवाले दण्ड पाशधारी भयंकर यमदूत नहीं जाते । अंतकाल में पीताम्बरधारी, सौम्य स्वभाववाले, हाथ में सुदर्शन धारण करने वाले और मन के समान वेगशाली विष्णुदूत आखिर इस वैष्णव पुरुष को भगवान विष्णु के धाम में ले जाते हैं । अत: *निर्जला एकादशी को पूर्ण यत्न करके उपवास और श्री हरि का पूजन करो
स्त्री हो या पुरुष, यदि उसने मेरु पर्वत के बराबर भी महान पाप किया हो तो वह सब इस एकादशी व्रत के प्रभाव से भस्म हो जाता है । जो मनुष्य उस दिन जल के नियम का पालन करता है, वह पुण्य का भागी होता है । उसे एक-एक प्रहर में कोटि-कोटि स्वर्णमुद्रा दान करने का फल प्राप्त होता सुना गया है । मनुष्य *निर्जला एकादशी के दिन स्नान, दान, जप, होम आदि जो कुछ भी करता है, वह सब अक्षय होता है, यह भगवान श्रीकृष्ण का कथन है।
*निर्जला एकादशी को विधिपूर्वक उत्तम रीति से उपवास करके मानव वैष्णवपद को प्राप्त कर लेता है
जो मनुष्य एकादशी के दिन अन्न खाता है, वह पाप का भोजन करता है । इस लोक में वह चाण्डालके समान है और मरने पर दुर्गति को प्राप्त होता है जो ज्येष्ठ के शुक्लपक्ष में एकादशी को उपवास करके दान करेंगे, वे परम पद को प्राप्त होंगे । जिन्होंने एकादशी को उपवास किया है, वे ब्रह्महत्यारे, शराबी, चोर तथा गुरुद्रोही होने पर भी सब पातकों से मुक्त हो जाते हैं
कुन्तीनन्दन ! ‘निर्जला एकादशी’ के दिन श्रद्धालु स्त्री पुरुषों के लिए जो विशेष दान और कर्त्तव्य विहित हैं, उन्हें सुनो: उस दिन जल में शयन करने वाले भगवान विष्णु का पूजन और जलमयी धेनु का दान करना चाहिए अथवा प्रत्यक्ष धेनु या घृतमयी धेनु का दान उचित है । पर्याप्त दक्षिणा और भाँति-भाँति के मिष्ठान्नों द्वारा यत्नपूर्वक ब्राह्मणों को सन्तुष्ट करना चाहिए । ऐसा करने से ब्राह्मण अवश्य संतुष्ट होते हैं और उनके संतुष्ट होने पर श्रीहरि मोक्ष प्रदान करते हैं । *जिन्होंने दान में प्रवृत हो श्रीहरि की पूजा और रात्रि में जागरण करते हुए इस ‘निर्जला एकादशी’ का व्रत किया है, उन्होंने अपने साथ ही बीती हुई सौपीढ़ियों को और आनेवाली सौ पीढ़ियों को भगवान वासुदेव के परम धाम में पहुँचा दिया है*🙏
निर्जला एकादशी के दिन अन्न, वस्त्र, गौ, जल, शैय्या, सुन्दर आसन, कमण्डलु तथा छाता दान करने चाहिए । जो श्रेष्ठतथा सुपात्र ब्राह्मण को जूता दान करता है, वह सोने के विमान पर बैठकर स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है । जो इस एकादशी की महिमा को भक्तिपूर्वक सुनता अथवा उसका वर्णन करता है, वह स्वर्गलोक में जाताहै । चतुर्दशीयुक्त अमावस्या को सूर्यग्रहण के समय श्राद्ध करके मनुष्य जिस फल को प्राप्त करता है, वही फल इसके श्रवण से भी प्राप्त होता है । पहले दन्तधावन करके यह नियम लेना चाहिए कि : ‘मैं भगवान केशव की प्रसन्न्ता के लिए एकादशी को निराहार रहकर आचमन के सिवा दूसरे जल का भी त्याग करुँगा ।’
द्वादशी को देवेश्वर भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए । गन्ध, धूप, पुष्प और सुन्दर वस्त्र सेविधिपूर्वक पूजन करके जल के घड़े के दान का संकल्प करते हुए निम्नांकित मंत्र का उच्चारण करे :
*देवदेव ह्रषीकेश संसारार्णवतारक। उदकुम्भप्रदानेन नय मां परमां गतिम्॥*
‘ *संसारसागर से तारनेवाले हे देवदेव ह्रषीकेश ! इस जल के घड़े का दान करने से आप मुझे परम गति की प्राप्ति कराइये*
भीमसेन ! ज्येष्ठ मास में शुक्लपक्ष की जो शुभ एकादशी होती है, उसका निर्जल व्रत करना चाहिए 🙏
उस दिन श्रेष्ठ ब्राह्मणों को शक्कर के साथ जल के घड़े दान करने चाहिए । ऐसा करने से मनुष्य भगवान विष्णुके समीप पहुँचकर आनन्द का अनुभव करता है ।
तत्पश्चात् द्वादशी को ब्राह्मण भोजन कराने के बाद स्वयं भोजन करे । जो इस प्रकार पूर्ण रुप से पापनाशिनी एकादशी का व्रत करता है, वह सब पापों से मुक्त होआनंदमय पद को प्राप्त होता है ।
यह सुनकर भीमसेन ने भी इस शुभ एकादशी का व्रत आरम्भ कर दिया । तबसे यह लोक मे ‘ *पाण्डव द्वादशी’* के नाम से विख्यात हुई। 🙏
" *यज्ञदानतप: कर्म न त्याज्यं कार्य मेव तत् "
श्रीमद्भगवतगीता में भगवान श्री कृष्ण के यह वचन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यज्ञ दान और तप रूप कर्म किसी भी स्थिति में त्यागने योग्य नहीं हैं अपितु कर्तव्य रूप में इन्हें अवश्य करना चाहिए। शास्त्रों में तप के अंतर्गत व्रतों की महिमा बताई गई है सामान्यता व्रतों में सर्वोपरि एकादशी व्रत कहा गया है।
जैसे नदियों में गंगा, प्रकाशक तत्वों में सूर्य, देवताओं में भगवान विष्णु की प्रधानता है वैसे ही *व्रतों में एकादशी व्रत की प्रधानता है* एकादशी व्रत के करने से सभी रोग दोष शांत होकर लंबी आयु सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति तो होती है साथ ही मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य भगवत प्राप्ति भी होती है। संसार में जीव की स्वाभाविक प्रवृत्ति भोगों की ओर रहती है परंतु भगवत सन्निधि के लिए भोगों से वैराग्य होना ही चाहिए। संसार के सब कार्यों को करते हुए भी कम से कम पक्ष में एक बार हम अपने संपूर्ण भोगों से विरक्त होकर 'स्व' में स्थित हो सके और उन क्षणों में हम अपने साथ वृत्तियों से भगवत चिंतन में संलग्न हो जाए इसी के लिए एकादशी व्रत का विधान है।
"एकादश्यां न भुंजीत पक्षयोरुभयोरपि" दोनों पक्षों की एकादशी में भोजन न करें।
वास्तव में शास्त्रकारों ने व्रत का स्तर स्थापित किया है अपनी श्रद्धा और भक्ति के अनुसार जो संभव हो करना चाहिए
1- .निर्जल व्रत
2- .उपवास व्रत
3- .केवल एक बार अन्न रहित दुग्धादि पेय पदार्थ का ग्रहण
4- .नक्त व्रत ( दिनभर उपवास रखकर रात्रि में फलाहार करना )
5- .एकभुक्त व्रत ( किसी भी समय एक बार फलाहार करना) अशक्त, वृद्ध ,बालक और रोगी को भी जो व्रत न कर सकें यथासंभव अन्न का परित्याग तो एकादशी के दिन करना ही चाहिए।
मंगलवार, 30 मई 2023
अनमोल संस्कारो का ख़ज़ाना है आसित मोदी : हार्दिक हुंडिया
आसित मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के द्वारा *भारतीय संस्कृति का डंका देश, विदेश में लहराया।*
आसित मोदी एक ऐसा नाम जो *देश के हर कला प्रेमी* बड़े आदर और सत्कार साथ लेने में अपने आप को गौरव महसूस करता है । आसित भई की सीरियल *तारक मेहता का उल्टा चश्मा* आज घर घर में लोग १४ साल से देखते है , इनके हज़ारो एपिसोड हो गये है लेकिन ये सीरियल रोज़ देख ने वाले को एक एक एपिसोड आज भी याद है । बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक सब की लोकप्रिय सीरियल पूरे *परिवार के साथ देखते है ।* आसीत मोदी ख़ुद स्टोरी , निर्देशक पे खूब ध्यान देते है ।एक एक एपिसोड के एक एक डायलोग पे हमे हसी आती है । देश और विदेश के घर घर में तारक मेहता बड़े प्यार से देखा जाता है । आसित मोदी का एक बहुत बड़ा उपकार हम सभी पर है की बच्चे ये सीरियल बहुत देखते है , *बच्चों में संस्कार कैसे आये वो ये सीरियल पे बहुत ध्यान दिया है ।* एक बात बहुत अच्छि ये सीरियल से हुई की बच्चे कार्टून की जगह संस्कारी सीरियल देख ने लगे । बच्चे टपू सेना को लेकर बहुत पागल है । जब सीरियल सब टीवी पे शुरू हुई तब सभी कलाकारोका इतना नाम नहीं था लेकिन सीरियल क्या चली है सभी कलाकारों के नाम छोटे छोटे बच्चे भी बोलते है की जेठालाल , दया , बापूजी , भिड़े, तारक भाई , सोढ़ी , बबीता , टपू , पत्रकार पोपटलाल और आसित मोदी एक एक पात्र ने लोगो के दिल में एक अलग जगह बनाई है । देश के यशस्वी प्रधान मंत्री के साथ जिनके बहुत अच्छे संबंध है ऐसे *आसित भाई को स्वच्छ भारत का प्रचार की ज़िम्मेदारी श्री नरेंद्र भाई मोदी * ने दी और वो प्रचार तारक मेहता का सीरियल द्वारा आसित भई ने बहुत किया । दारू की पार्टी करने वाले गोकुल धाम सोसायटी के सदशयों जब बोटल खोलते है तब शरीर को रोगमुक्त करने वाला कदु करियातु निकलता है । आसित भाई मोदी की पॉज़िटिव सोच को सलाम है । लोगो ने हाय , हेलो बोलना छोड़कर आज घर घर में अनमोल संस्कारो सिंचन करने वाले आसित मोदी ने जय जिनेद्र शब्द हर एक व्यक्ति को बोलते कर दिया । जहां भी अच्छे कार्य होते वो *आसित भाई समय निकालकर चले जाते है * और उनको वो कार्य देश के लिये , देश की जनता के लिये अच्छे है तो उनको अपनी कला के द्वारा कलाकारों से कराके देश को अच्छा संदेश देने में , *हम सभी की भलाई के लिये आसित मोदी आगे राहतें है ।* सकारात्मक संस्कारों का अनमोल ख़ज़ाना यानी आसित मोदी की सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा . आसित भाई सेट पर किसी कलाकार को कोई तकलीफ़ ना हो वो पूरा ध्यान रखते है । आसित भाई का परिवार पब्लिसिटी से बहुत दूर है । आसित भाई की पुत्री ख़ुद जीव दया प्रेमी है , वो अबॉल जीवों के लिये कुछ ना कुछ करती रहती है । पूरे ख़ुद के परिवार के साथ साथ तारक मेहता का परिवार भी आसीत भाई को बहुत आदर के साथ देखते है तो आसित भाई भी उनका पूरा ध्यान रखते है । *आसित भाई ने कला जगत को दिखाया है कि अच्छे संसकारों वाली सीरियल घर घर में देखी जाती है ।*
रामलाल भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न,
ब्रेकिंग
अयोध्या।
भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक के बाद कार्यशाला मूर्ति निर्माण और जन्मभूमि का हुआ स्थलीय निरीक्षण, भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में निर्माणाधीन भगवान राम लला का मंदिर जन्मभूमि पथ रामलला की मूर्ति निर्माण प्रक्रिया का हुआ स्थलीय निरीक्षण, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान, भगवान रामलला के विराजमान होने के बाद द्वितीय तल का होता रहे निर्माण श्रद्धालुओं को ना हो असुविधा हुआ है इसका हुआ ट्रायल, निषादराज शबरी अहिल्या बाल्मीकि वशिष्ठ इनके मूर्ति निर्माण को लेकर हुआ मंथन, भूतल तैयार होने के बाद होगी प्राण प्रतिष्ठा, भूतल निर्माण के बाद मंदिर को दिया जाएगा दिसंबर तक फाइनल टच, भगवान राम लला की होगी 51इंच की प्रतिमा, कर्नाटक के मैसूर से आए दो पत्थरों पर बन रही है रामलला की मूर्ति एक अन्य मूर्ति राजस्थान के मकराना मार्बल से जा रही है बनायी, मूर्तिकार अरुण योगीराज अपनी पसंद का पत्थर कर्नाटक से लेकर आए हैं अयोध्या, राम मंदिर में दो पत्थरों को आपस में जोड़ने के लिए किया जा रहा है तांबे की पत्ती का इस्तेमाल, तांबे की आयु होती है 1000 वर्ष तक सुरक्षित, भगवान रामलला के मंदिर में लगाई जाएंगी शालीन फसाद लाइट, लाइटिंग से बढ़े मंदिर की गरिमा इस पर भी हुआ है मंथन।
पत्रकार समाज का दर्पण होता है: अनिल पांडेय।
-मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस
विनय कुमार गुप्ता।
देवरिया। रुद्रपुर पत्रकार एकता समन्वय समिति रुद्रपुर तहसील इकाई के द्वारा रामचक स्थित प्रत्यूष बिहार विद्यालय पर तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पत्रकारिता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार पांडेय ने पत्रकार साथियों का माल्यार्पण कर और बुके देकर के उन्हें सम्मानित किया। तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से लोकतंत्र की दशा और दिशा तय होती है, गुलामी के दौर में भी निर्भीक पत्रकारिता के बल पर देश को आजादी मिली है। अंग्रेजों की गोली खाकर भी लोकतांत्रिक व्यवस्था को जीवंत रखा।
सामाजिक व्यवस्था में भी पत्रकारिता का बड़ा योगदान है। पत्रकार समाज का आईना बनकर सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करता है, जिससे समाज का मार्गदर्शन होता है। पत्रकार चतुर्थ स्तंभ की सबसे सशक्त कड़ी है। विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार साथी सही सूचना समाज तक पहुंचाते है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक योगेंद्र त्रिपाठी ने सभी को पत्रकारिता दिवस की बधाई दिया। गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष सरस चंद्र जायसवाल ने पत्रकारिता के उतार-चढ़ाव भरे परिदृश्य को सबके समक्ष रखा ।तहसील के संरक्षक राणा प्रताप सिंह, तहसील उपाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह ,ओम प्रकाश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी सज्जाद अली, अमर सिंह, उत्पीड़न प्रकोष्ठ की अध्यक्ष खुशबू यादव, मंत्री रविकांत तिवारी , राजेंद्र गुप्ता, तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटैरिया की घर वापसी:
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटैरिया की घर वापसी: सीएम शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने थमाया भाजपा का झंडा.
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
भोपाल। 2018 के विधानसभा चुनाव में बागी हुए युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशध्यक्ष धीरज पटैरिया वापस बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में धीरज पटैरिया अपने समर्थकों के साथ पार्टी में लौटे। वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा कि पटेरिया अपने घर में वापस आ गए हैं। शर्मा ने कहा कि युद्ध का नगाड़ा बज चुका है। इस युद्ध में शत्रु सेना को परास्त करने और विजय का झंडा लहराने का दायित्व सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का है। एक-एक कार्यकर्ता सिपाही बनकर जुट जाए। पूरा नेतृत्व भी जुटा हुआ है। सीएम शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि पटेरिया बीजेपी में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। बीच में स्थितियां ऐसी रही थी लेकिन फिर एक बार बीजेपी में स्वागत किया जा रहा है। बीजेपी दफ्तर के बाहर सिर्फ नागड़ा नहीं बजा है। सेनाएं अपने-अपने है और युद्ध की शुभारंभ की घोषणा हुई है। हर हालत में बीजेपी की सरकार मध्य प्रदेश में बनानी है।
घर से बाजार को निकली किशोरी का हुआ अपहरण, केस दर्ज
अयोध्या। बीकापुर
घर से बाजार सामान खरीदने गई किशोरी लापता हो गई। लापता हुई किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध धारा 366 आईपीसी अपरहण करने का मुकदमा पंजीकृत किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता का आरोप है कि उसकी पुत्री 26 मई को सुबह करीब 10 बजे किसान गंज बाजार में सामान खरीदने गई थी। उसके बाद घर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित द्वारा आशंका जताई गई है कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के धेनुवावा निवासी प्रमोद कुमार उसकी पुत्री को बहका फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है। बताया है कि आरोपी उनके भाई के पुत्र का साला है। जो बराबर उनकी पुत्री से बातचीत करता रहता था।
10:00 तक के देश प्रदेश का प्रमुख समाचार
➡लखनऊ- कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज आखिरी दिन,कल 31 मई को रिटायर्ड हो रहे हैं आरके विश्वकर्मा,अगले DGP के नाम को लेकर चल रहा अभी मंथन,1988 बैच के विजय कुमार हो सकते हैं अगले DGP,आनंद कुमार, प्रशांत कुमार भी DGP की रेस में शामिल,एक साल से पुलिस की कमान कार्यवाहक DGP संभाल रहे,तीन अन्य IPS अफसर भी कल हो रहे हैं रिटायर,DG विशेष जांच चंद्र प्रकाश कल हो जाएंगे रिटायर,आईजी EOW रामलाल वर्मा भी कल हो जाएंगे रिटायर,SP विजिलेंस मानिक चंद्र सरोज भी कल रिटायर होंगे.
➡लखनऊ- सुविधा से वंचित गांवों से भी गृहकर वसूला जाएगा,सुविधा से वंचित गांवों से भी गृहकर वसूलने की तैयारी,हाल ही में शामिल 88 गांव से गृहकर वसूला जाएगा,बिना सुविधाओं के 88 गांव के लोगों को गृहकर देना होगा,वर्ष 2019 में 88 गांव नगर निगम में शामिल हुए थे ,पार्षद का चुनाव न होने के चलते नहीं हुआ था विकास,पहली बार पार्षद के चुनाव के लिए नागरिकों ने वोट डाला,सुविधाओं से वंचित नागरिकों को अब गृहकर देना होगा.
➡लखनऊ - कल हुए उपचुनाव को लेकर मायावती ने किया ट्वीट ,यूपी विधान परिषद के कल हुए उपचुनाव को लेकर ट्वीट ,हार निश्चित होने के बावजूद सपा ने षड्यंत्र रचा-माया,चुनाव में सपा ने दलित,ओबीसी उम्मीदवार खड़ा किया-माया,हरवाना और इनकी अनदेखी करना एक षड्यंत्र है-माया,सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली-मायावती,इन वर्गों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत-माया.
➡लखनऊ- आईपीएस अनिरुद्ध के वायरल वीडियो का मामला,वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी ,IPS का रिश्वत मांगने वाला वीडियो वायरल हुआ था,जांच रिपोर्ट वाराणसी पुलिस आयुक्त ने DGP को सौंपी,वाराणसी पुलिस आयुक्त ने डीजीपी मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट,संतोष कुमार सिंह ने इस प्रकरण की जांच की थी.
➡लखनऊ- जम्मू कश्मीर सड़क हादसे पर सीएम ने दुख जताया,सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया,सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना,सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की,शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
➡लखनऊ- जेयष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल आज,सुबह से ही शहर में चारों तरफ लगाए गए पंडाल,भक्तों ने सुबह से ही मंदिरों में की पूजा अर्चना,पवनसुत हनुमान की पूजा के लिए लगी लंबी लाइनें,आखिरी मंगल के मौके पर भंडारों का आयोजन,शहर के अलग-अलग इलाकों में आज होंगे भंडारे.
➡लखनऊ - दहेज में 30 करोड़ नहीं मिले तो घर से निकाला,पति, सास और जेठ के खिलाफ दर्ज हुआ केस,तीन लोगों के खिलाफ महानगर थाने में केस दर्ज,रिश्तेदारों ने कई बार मामला सुलझाने का प्रयास किया,देश के नामी वित्तीय समूह के मालिक की है भांजी.
➡लखनऊ- शादी से मना करने पर छात्रा के घर पथराव,आए दिन युवक छात्रा को करता था परेशान,दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा के घर पथराव किया,छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,अलीगंज इलाके के त्रिवेणी नगर का मामला.
➡सहारनपुर- गुर्जर समाज की गौरव यात्रा को लेकर तनाव,नकुड़ में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा,पुलिस ने अफवाह फैलाने, उकसाने पर 10 FIR लिखी,फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा,यात्रा में शामिल लोगों को पहचान में लगी है पुलिस,धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद,पुलिस कर रही गश्त,राजपूत और गुर्जर में टकराव की स्थिति, भारी तनाव,गुर्जर समाज की यात्रा के बाद राजपूत सड़क पर उतरे.
➡प्रयागराज- माफिया अतीक,अशरफ हत्याकांड से जुड़ी ख़बर,दोनों के हत्यारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी,जून के अंतिम सप्ताह में दाखिल होगी चार्जशीट,सनी,लवलेश,अरुण के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट,असलहों की फोरेंसिक जांच को बनाया जा रहा आधार,हत्याकांड में इस्तेमाल असलहों की हुई फोरेंसिक जांच ,शूटर सनी सिंह को मुख्य सूत्रधार मानकर चल रही SIT,सनी को साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जा रहा ,सनी सिंह ने हत्या के लिए लवलेश,अरुण को तैयार किया,हत्याकांड से जुड़े वीडियो,CCTV फुटेज भी जांच में शामिल.
➡मेरठ- अरबों की संपत्ति पर कब्जा किए बैठा 'आपका बाजार',प्रशासन के नियम विरुद्ध की थी अधिग्रहण की घोषणा,प्रबंध समिति ने मुआवजा जमा नहीं किया तो रोकी प्रक्रिया,प्रबंध समिति के चुनाव के लिए अब शुरू की गई प्रक्रिया,'आपका बाजार' के अवैध कब्जे में सत्ता, नौकरशाही का खेल,सुप्रीम कोर्ट का आदेश ठंडे बस्ते में, सत्ताधारी कब्जेदार बने,जिले के 1 अफसर ने शासन को भेजे फर्जी मालिकों के नाम,अरबों की संपत्ति को विवादित बताकर फाइल बंद की है तैयारी,मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर है वकीलचन्द जैन की सम्पत्ति.
➡प्रयागराज- कानपुर विकास प्राधिकरण पर लगा 5 लाख जुर्माना,इलाहाबाद HC ने केडीए पर लगाया 5 लाख का जुर्माना,आवंटित भूखंड का कब्जा न सौंपने पर लगाया जुर्माना,कोर्ट ने एक सप्ताह में जुर्माना की राशि देने को कहा,विद्या समिति को बैंक ड्राफ्ट के जरिए राशि देने को कहा,जस्टिस एसपी केसरवानी की डिवीजन बेंच ने दिया आदेश,जवाहर विद्या समिति को जनवरी 1984 में आवंटित हुआ था,कानपुर नगर के जूही कॉलोनी में भूखंड आवंटित हुआ था,सभी तथ्यों पर सुनवाई के बाद 5 लाख का जुर्माना लगाया.
➡मेरठ - हरियाणा की युवती से साजन की प्रेमकहानी का अंत,सवा तीन महीने में दीपा दहिया की हत्या कर दी गई,परिवार की मर्जी के खिलाफ दीपा ने किया प्रेमविवाह,मेरठ के साजन ने शेरगढ़ी में की हत्या, शव जलाया,26 मई के बाद दीपा का परिवार से टूट गया सम्पर्क,परिवार ने पुलिस भेजी तो दीपा की हत्या का उजागर,हत्या की वारदात के बाद से आरोपी परिवार संग फरार,मेडिकल के शेरगढ़ी में साजन संग रह रही थी दीपा.
➡पीलीभीत- खेत पर काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला,किसान को मौत घाट उतारकर बाघ ने बनाया निवाला,खेत पर काम कर रहे किसानों ने बाघ को भगाया,लगातार मौतों के बाद PTR की तार फेंसिंग नहीं कराई गई,वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश,घटना के बाद वन विभाग के अफसर बाघ को तलाशने में जुटे,न्यूरिया थाना इलाके के अलीगंज गांव का मामला.
➡सम्भल - संभल में महिला द्वारा आग लगाने का मामला,महिला के मायके पक्ष ने कोतवाली में दी तहरीर,पति सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया,आग लगाकर मारने का प्रयास किया- परिजन,पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी,2 दिन पहले हुई थी घटना, आरोपी हुआ फ़रार,घायल महिला का हायर सेंटर में चल रहा इलाज,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर का मामला.
➡बरेली- दो बहनों को ले जा रहे युवकों को पकड़ा गया,2 बहनों को बहला फुसलाकर ले जा रहे थे युवक,भीड़ ने पकड़कर दोनों युवकों की जमकर पिटाई की,पिटाई के बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले किया,दोनों बहनों को लव जिहाद का शिकार बनाने का आरोप,आक्रोशित भीड़ थाने पहुंची,पुलिस से कार्रवाई की मांग की,बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दभौरा का मामला.
➡हापुड़ - गंगा स्नान को लेकर भारी वाहनों का डायवर्जन ,डायवर्जन के नाम पर पुलिस अवैध उगाही में लगी,पेट्रोल पंप के ऊपर डग्गामार बसों से अवैध वसूली ,डग्गामार वाहनों से रुपये लेकर दी गई एंट्री,अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,ज्येष्ठ गंगा दशहरा को लेकर किया गया रूट डायवर्जन,हाफिजपुर के सोना पेट्रोल पंप के पास का मामला.
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा,शाम 5 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे डिप्टीCM,पुलिस लाइन से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे डिप्टी सीएम ,सर्किट हाउस में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद,शाम 6 बजे संगम स्थित हरिहर गंगा आरती में होंगे शामिल,सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य.
➡बागपत- महिला के साथ की जेठ ने छेड़छाड़ की,पीड़ित महिला ने पुलिस से की शिकायत,नाराज पति ने महिला को दिया तलाक,महिला की शिकायत से नाराज था पति,पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच,दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡मिर्जापुर - किशोरी को अगवा कर शादी करने का बनाया दबाव,धर्म परिवर्तन कर शादी करने का बनाया गया दबाव,अमीर नाम का युवक अगवा कर बना रहा था दबाव,किशोरी के पिता को दी जान से मारने की धमकी,आरोपी युवक और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज,अहरौरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला.
➡बरेली- दुकान पर कब्जे को लेकर हुई जमकर मारपीट,पुलिस वालों के सामने महिलाओं के साथ मारपीट,बीच बचाव करने के बावजूद दो पक्ष आपस में भिड़े,काफी देर तक पुलिसकर्मियों के सामने होता रहा बवाल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर का मामला.
➡वाराणसी- वाराणसी स्थित गंगा में उमड़ा आस्था का सैलाब,लाखों श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी,ब्रह्म मुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु पहुंचे गंगा घाट ,गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़,आज के ही दिन गंगा का पृथ्वी पर हुआ था अवतरण,दशाश्वमेघ घाट से लेकर अस्सी घाट तक भारी भीड़.
➡हापुड़ - ज्येष्ठ गंगा दशहरे पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी,आज लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम,सुरक्षा के लिए 1000 पुलिसकर्मी को तैनात किए गए,ज्येष्ठ दशहरे को लेकर भारी वाहनों का डायवर्जन,बृजघाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु.
➡मेरठ - सपा के पूर्व मंत्री के भाई की जमीन कुर्क की गई,रार्धना गांव में सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा,सरकारी जमीन पर बसा है निजी ट्रस्ट का स्कूल,अभी ट्रस्ट के स्कूल को कुर्क करने से छोड़ा गया है,ट्रस्ट नहीं दे सका जमीन की खरीद का बैनामा,पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के भाई हाजी आरिफ कब्जेदार.
➡आगरा - ताजमहल पर पर्यटक को बेची फर्जी टिकट,प्रिंटर से निकाल कर दिए थे 20 टिकट,चेकिंग एंट्री में तीन टिकट निकले फर्जी,पर्यटकों को पूर्व में प्रयोग किए टिकट बेचे,शिकायत करने पहुंचे पर्यटकों से अभद्रता की,मुकदमा दर्ज, पर्यटन पुलिस जांच में जुटी,ताजमहल शिल्पग्राम परिसर का मामला.
➡बदायूं- खुले में बीयर,देसी शराब की जमकर हो रही बिक्री,छोटे बच्चों द्वारा दुकान पर शराब की हो रही बिक्री,वीडियो वायरल होने के बाद भी कोर्ई कार्रवाई नहीं,आबकारी विभाग द्वारा नहीं की जा रही कार्रवाई,ओवर रेटिंग,अवैध रूप से शराब की हो रही बिक्री,बदायूं के सहसवान थाना क्षेत्र का मामला.
➡मेरठ - अंसल ने सिंचाई की जमीन पर 14 प्लाट काटे,खरीदारों का ढाई लाख फंसने के बाद शिकायत,सुशांत सिटी के सेक्टर 3 में है सिंचाई की जमीन,मेडा के नगर नियोजक ने रजिस्ट्रार को भेजी चिठ्ठी,सिंचाई की जमीन पर 14 प्लाटों की रजिस्ट्री रोकी,दिल्ली हाईवे पर है अंसल ग्रुप की सुशांत सिटी.
➡वाराणसी - गैस टैंकर में पीछे से ट्रेलर ने मारी टक्कर,ट्रेलर चालक की केबिन में दबकर दर्दनाक मौत,NHAI प्रशासन की टीम,पुलिस मौके पर पहुंची,गैस टैंकर का चालक हादसे के बाद हुआ फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,भिटी इलाके के नेशनल हाईवे-2 की घटना.
➡हापुड़- प्रॉपर्टी डीलर ने महिला 14 लाख रुपये ठगे,प्लॉट दिलाने के नाम पर डीलर ने ठगे 14 लाख,दूसरे प्लॉट का महिला को करा दिया बैनामा,प्लॉट मालिक ने महिला को नहीं दिया कब्जा,पीड़ित महिला अधिकारियों के काट रही चक्कर,हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡बिजनौर- 2 मासूम बच्चियों से दुष्कर्म करने का मामला,अज्ञात दरिंदा पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर,40 लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ खाली,शादी समारोह के दौरान वारदात को दिया था अंजाम,थाना शेरकोट के वाजिदपुर इलाके का मामला.
➡अमरोहा- नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष के खिलाफ याचिका दायर,पालिका अध्यक्ष सचिन जैन के खिलाफ याचिका दायर,बीएसपी प्रत्याशी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की,फरहा खान पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप
जनपद न्यायालय ने याचिका को किया स्वीकार
31 मई को कोर्ट में होगी सुनवाई
➡जालौन- फांसी के फंदे पर लटकता मिला पुलिसकर्मी का शव,उरई में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था जयचंद,पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,उरई कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन का मामला.
➡वाराणसी- बदमाशों ने लूट के बाद युवक को मारी गोली ,घायल युवक को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती,नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली,बदमाशों ने मोबाइल,10 हजार कैश लूटकर फरार,दानगंज महमूदपुर बाईपास पर हुई वारदात.
➡रायबरेली- डीएम ने लालगंज सीएचसी अधीक्षक को दी चेतवानी,मनमानी कार्यशैली के लिए चर्चित है सीएचसी अधीक्षक,गोल्डन कार्ड में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के आदेश,शिवगढ़,हरचंदपुर के CHC अधीक्षकों पर कार्रवाई के आदेश.
➡मैनपुरी- मृतक बच्चे के शव का डॉक्टर ने किया सौदा,15 हजार रुपये के लिए डॉक्टर ने सौदा किया,15 हजार लेकर बच्चे का शव पिता को दिया,आकाशीय बिजली से बच्चे की हुई थी मौत,थाना करहल क्षेत्र के हाजीपुर सेमरी का मामला.
➡बागपत- दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला,युवक पर लाठी-डंडे से किया हमला,दबंगों के हमले में युवक हुआ घायल,घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी,खेकड़ा क्षेत्र के रटौल कस्बे का मामला.
➡बांदा- बैलगाड़ी से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा,बैलगाड़ी से दूल्हे सहित सभी बाराती पहुंचे,बैलगाड़ी की बारात में उमड़ी लोगों की भीड़,धार्मिक संगीत के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम,बांदा के फतेहपुर जनपद से बबेरू आई थी बारात.
➡बागपत- रिटायर्ड सैनिक समेत तीन लोग हुए लापता,अलग-अलग स्थानों से 3 लोग हुए लापता,,तलाश करने के बाद नहीं लगा कोई सुराग,परिजनों ने पुलिस से बरामदगी की मांग की,बागपत खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡रायबरेली- फर्श पर दो घंटे कराहती रही गर्भवती महिला,स्वास्थ्य कर्मचारी, महिला चिकित्सक नदारद,आक्रोशित तीमारदारों ने जमकर काटा हंगामा,महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡देहरादून- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान,आज से बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान शुरू-महेंद्र,एक महीने में हम जन जन तक पहुंचेंगे- महेंद्र भट्ट,9 साल की केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे-महेंद्र.
➡देहरादून- निदेशालय में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ देगा धरना,3 जून तक मांगे नहीं मानी गई तो 5 जून से धरना देंगे,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई,स्कूलों में पद खाली न दिखाने पर नाराजगी जताई.
➡देहरादून- आज और कल बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी,मौसम विभाग में बारिश को लेकर अलर्ट किया जारी,आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है ओलावृष्टि,ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है ओलावृष्टि,मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना.
➡देहरादून- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का बयान,बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान पर बोले,महा जनसंपर्क अभियान सांसदों से जुड़ा है-नरेश,लोकसभा चुनाव की तैयारी कराई जा रही-नरेश,सांसदों को अपने लोकसभा में कार्यक्रमों में रहना है-नरेश,राज्यसभा सांसदों को भी कुछ सीटों की जिम्मेदारी-नरेश
➡देहरादून- पीएम के 9 साल पर बोले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,केंद्र की मोदी सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूरा- प्रेमचंद,9 साल के कार्यकाल को लेकर भाजपा उत्साह मना रही- प्रेमचंद,देशभर में भाजपा इसे उत्साह की तरह मना रही है-प्रेमचंद्र,'आज उत्तराखंड में इस मौके पर एक प्रेस कॉफ्रेंस की गई'.
➡देहरादून- कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का बयान,बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान पर बोले प्रीतम सिंह ,बीजेपी का अभियान शुरू होने जा रहा है- प्रीतम सिंह,उत्तराखंड में कांग्रेस की तैयारी नजर नहीं आ रही-प्रीतम,कांग्रेस ने अभी कोई कार्य योजना नहीं बनाई-प्रीतम,बीजेपी के अभियान पर लोग सवाल उठा रहे हैं-प्रीतम.
➡देहरादून- उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास के समन्वयक का निधन ,बीमारी के चलते नंदन सिंह बिष्ट की अस्पताल में मौत,ब्रेन हेमरेज के चलते अस्पताल में कराए गए थे भर्ती,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के थे कई सालों से सहयोगी ,नंदन सिंह बिष्ट ने आज सुबह साढ़े 5 बजे ली अंतिम सांस ,वर्तमान में सीएम आवास के समन्वयक की थी जिम्मेदारी.
➡देहरादून- डोईवाला से बीजेपी विधायक बृजभूषण गैरोला का बयान ,अपनी विधानसभा क्षेत्र में काम के धम पर वोट मांगूगा-गैरोला,बूथ सशक्तिकरण का अभियान तेज़ किया जा रहा- गैरोला,हमारे सभी शक्ति केंद्र सक्रिय हो चुके हैं- बृजभूषण गैरोला,'जिला कार्यकारिणी,विधानसभा स्तर पर कई बैठकें हो चुकी हैं',इस समय हमारा फोकस महा जनसंपर्क अभियान पर है-गैरोला
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम जारी,सुबह 11 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे सचिवालय,केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग करेंगे,केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक,दोपहर 2.30 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे टिहरी,सीएम धामी घंटाकर्ण मंदिर गजा टिहरी में करेंगे दर्शन,शाम 6 बजे देहरादून के सनातक धर्म इंटर कॉलेज पहुंचेंगे,केंद्र सरकार के 9 साल कार्यकाल पर आयोजित कार्यक्रम,आयोजित प्रदर्शनी और संगीत संध्या का करेंगे शुभारंभ,असीम विकास यात्रा को लेकर प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ.
➡दिल्ली- साक्षी मर्डर केस में आज आरोपी की पेशी,आरोपी साहिल को कोर्ट में पेश किया जाएगा,साहिल को रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा,कल बुलंदशहर में साहिल को अरेस्ट किया गया,साक्षी की चाकू मारकर, पत्थर से कुचलकर हत्या,साहिल ने साक्षी को बड़ी बेरहमी से मार डाला.
➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मणिपुर दौरा,चार दिवसीय मणिपुर दौरे पर हैं अमित शाह,मणिपुर में हुई जातीय हिंसा को लेकर बैठक करेंगे,अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे अमित शाह,जातीय हिंसा का समाधान निकालकर बैठक होगी,शांति बहाल करने के उद्देश्य से करेंगे बैठक.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर ट्वीट,हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं- PM,मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं- पीएम,हर निर्णय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए- PM,विकसित भारत के निर्माण के लिए मेहनत करते रहेंगे-PM.
बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए देनी पड़ी 15 हजार रिश्वत
मैनपुरी -बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने गए पिता से रिपोर्ट देने के लिए 15 हजार वसूल लिए गए। बेटे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन दिन पहले मौत हुई थी। इसकी रिपोर्ट दैवीय आपदा से मौत में बनाने के नाम पर ये रिश्वत ली गई। शोक जताने गए एमएलसी से शिकायत की गई तो मामला खुला। सीएमओ ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बना दी है।
मामला करहल थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर सेमरी से जुड़ा है। यहां के रहने वाले अनमोल जाटव (17) की गत शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई थी। अनमोल के पिता राजकुमार जाटव परिजनों और ग्रामीणों के साथ शव लेकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां पोस्टमार्टम हुआ। इसी दौरान एक चिकित्सक और एक कर्मचारी ने मृतक के पिता से बात की और कहा कि किशोर की दैवीय आपदा से मौत हुई है, यह रिपोर्ट बनाने के लिए उसे 15 हजार देने होंगे। पीड़ित पिता के पास उस समय चार हजार रुपये थे। शेष रुपये मौजूद लोगों ने चंदा इकट्ठा कर कर्मचारी को दिए।
रुपये लेने की बात सुनकर हैरान रह गए एमएलसी
मैनपुरी- रविवार को विधान परिषद सदस्य मुकुल यादव हाजीपुरे सेमरी स्थित पीड़ित परिवार के घर किशोर की मौत पर ढांढस बंधाने पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि पोस्टमार्टम हाउस पर दैवीय आपदा की रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 हजार रुपये वसूले गए हैं। यह सुनकर एमएलसी ने तत्काल डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, एडीएम रामजी मिश्रा, सीएमओ डॉ. पीपी सिंह को फोन लगाया और घटनाक्रम की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सीएमओ ने लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए एसीएमओ डॉ. संजीव राय, डॉ. अनिल कुमार वर्मा की दो सदस्यीय जांच टीम बना दी हैं।
कुकरैल नदी के पुनरोद्धार के लिए 10 दिन में पूरा करें सर्वे,15 दिन में सौंपें रिपोर्ट
- कुकरैल नदी के पुनरोद्धार को लेकर सीएम योगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग की उच्चस्तरीय बैठक
- नदियों का लुप्त होना मानवता के लिए खतरे की घंटी : योगी
- आपसी समन्वय के साथ कार्य करें विभाग, इलाके में ट्राफिक फ्लो और नदी के आसपास बसी आबादी का भी कराएं सर्वे
- नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को मुख्यमंत्री ने बनाया सर्वे टीम का नोडल
लखनऊ, 29 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कुकरैल नदी के पुनरोद्धार को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने इससे संबंधित प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने 15 दिन में नदी का पूरा सर्वे पूरा कराते हुए रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने निर्देश दिया कि कुकरैल नदी के साथ-साथ लखनऊ की सई नदी को पुनर्जीवित करने को लेकर भी प्लान तैयार करें।
*टॉप टू टेल कराया जाए सर्वे
कुकरैल रिवर रिवाइटल एंड वाटर फ्रंट डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर सिंचाई विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर विकास, जल निगम, नगर निगम, वन-पर्यावरण आदि विभाग के अधिकारियों संग बैठक में सीएम को बताया गया कि कुकरैल जीवित नदी है। इसका अधिकतम फ्लो 1700 क्यूसेक, जबकि न्यूनतम 120 क्यूसेक जल इसमें रहता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी के टॉप टू टेल पूरे एरिया का सर्वे कराया जाए। नदी के पुनरोद्धार से जुड़े सभी विभाग संयुक्त रूप से 10 दिन के भीतर सर्वे का काम पूरा करें। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव इस कार्य का नेतृत्व करेंगे।
*फ्लड लेवल और कैचमेंट एरिया को चिह्नित करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी के मेजर एरिया का सर्वे कराते हुए इस इलाके में ट्रैफिक फ्लो और आबादी का पूरा सर्वे भी कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी नदी के फ्लड लेवल की रिपोर्ट तैयार करें और कैचमेंट एरिया को चिह्नित करें। मुख्यमंत्री ने कुकरैल नदी के पुनरोद्धार को अति आवश्यक बताए हुए कहा कि यहां जॉगिंग एरिया, बटर फ्लाई पार्क, फिशिंग एरिया के साथ साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग, छठ पूजा घाट और पार्किंग जैसी सुविधाएं विकसित होनी चाहिए।
*साबरमती रिवर फ्रंट का अध्ययन कराएं
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी में पानी के फ्लो को लेकर अध्ययन कराएं। विभिन्न विभाग आपसी समन्वय के साथ तय समय सीमा में सर्वे करें। इसके लिये टीम भेजकर साबरमती रिवर फ्रंट का भी अध्ययन कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि नदी के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण को कैसे हटा सकते हैं, इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। नदी का पुनरोद्धार करना बहुत जरूरी है। यहां रिवर फ्रंट डेवलपमेंट करना है, इसके लिए अच्छे लोगों की टीम बनाकर कार्य करें और समय सीमा के अंदर पूरे कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं। नदी की ड्रेजिंग और डिसिल्टिंग को लेकर भी रिपोर्ट तैयार कराएं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नदी के आसपास किस प्रकार फॉरेस्ट्री और सुंदरीकरण को बढ़ावा दिया जा सकता है। इसकी भी पूरी रिपोर्ट तैयार कराएं। नदियों का लुप्त होना मानव सभ्यता के लिए चेतावनी है। पूरे अभियान की हर हफ्ते समीक्षा हो। अधिकारी 10 दिन में पूरे नाले का सर्वे कराते हुए 15 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
निर्जला एकादशी - 31 मई 2023
*एकादशी 30 मई दोपहर 01:07 से 31 मई दोपहर 01:45 तक ।
*व्रत उपवास 31 मई बुधवार को रखा जायेगा ।
*निर्जला एकादशी महिमा*
*वर्षभर में जितनी एकादशीयाँ होती हैं, उन सबका फल निर्जला एकादशी के सेवन से मनुष्य प्राप्त कर लेता है ।
*एकादशी व्रत करनेवाले पुरुष के पास विशालकाय, विकराल आकृति और काले रंगवाले दण्ड पाशधारी भयंकर यमदूत नहीं जाते ।
*स्त्री हो या पुरुष, यदि उसने मेरु पर्वत के बराबर भी महान पाप किया हो तो वह सब इस एकादशी व्रत के प्रभाव से भस्म हो जाता है।
*जो मनुष्य उस दिन जल के नियम का पालन करता है, वह पुण्य का भागी होता है । उसे एक एक प्रहर में कोटि कोटि स्वर्णमुद्रा दान करने का फल प्राप्त होता है ।
*मनुष्य निर्जला एकादशी के दिन स्नान, दान, जप, होम आदि जो कुछ भी करता है, वह सब अक्षय होता है ।
* जिन्होंने निर्जला एकादशी को उपवास किया है, वे ब्रह्महत्यारे, शराबी, चोर तथा गुरुद्रोही होने पर भी सब पातकों से मुक्त हो जाते हैं।
*जो ‘निर्जला एकादशी’ के दिन ब्राह्मण को पर्याप्त दक्षिणा और भाँति भाँति के मिष्ठान्नों द्वारा सन्तुष्ट करता है उन्हें भगवान श्रीहरि मोक्ष प्रदान करते हैं ।
*जिन्होंने भगवान श्रीहरि की पूजा और रात्रि में जागरण करते हुए इस ‘निर्जला एकादशी’ का व्रत किया है, उन्होंने अपने साथ ही बीती हुई सौ पीढ़ियों को और आनेवाली सौ पीढ़ियों को भगवान वासुदेव के परम धाम में पहुँचा दिया है ।
*जो निर्जला एकादशी के दिन श्रेष्ठ ब्राम्हण को अन्न, वस्त्र, गौ, जल, शय्या, सुन्दर आसन, कमण्डलु, जोता तथा छाता दान करता है, वह सोने के विमान पर बैठकर स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है ।
*जो इस एकादशी की महिमा को भक्तिपूर्वक सुनता अथवा उसका वर्णन करता है, वह स्वर्गलोक में जाता है ।
*चतुर्दशीयुक्त अमावस्या को सूर्यग्रहण के समय श्राद्ध करके मनुष्य जिस फल को प्राप्त करता है, वही फल इसके श्रवण से भी प्राप्त होता है।
* निर्जला एकादशी ( 31 मई 2023 ) आसानी से कैसे करें ?
*सुबह सूर्योदय से पहले-पहले भरपेट पानी पी लें ।
*अगर घर में देशी गाय का घी है तो सूर्योदय से पहले ही 25 से 50 ग्राम गुनगुने पानी के साथ ले लें । इससे भूख-प्यास की उग्रता कम होगी, व्रत करने में आसानी होगी ।
*सूर्योदय से पहले नींबू व मिश्री मिलाकर पानी पी लें तो प्यास कम लगेगी ।
*दोपहर या शाम के समय मुल्तानी मिट्टी शरीर पर लगाकर आधा या एक घण्टे रखकर स्नान करें तो प्यास नही सताएगी । मुल्तानी में अगर पलाश के पाउडर अथवा छाछ, नींबू मिला ले अथवा इसमे से कोई भी एक चीज मिला ले तो प्यास नहीं सताएगी ।
*अनावश्यक घर से बाहर न जाए, भागदौड़ न करें जिससे पसीना न बहे । जितना कम पसीना बहेगा उतनी प्यास कम लगेगी, सम्भव हो तो मौन रखें, जप ध्यान करें, सत्संग सुनें, शास्त्र पढ़ें ।
सोमवार, 29 मई 2023
विधान परिषद की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत दर्ज की।
मोहन मेहरोत्रा
➡️ लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत दर्ज की।
भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी को 279,दूसरे को 280 वोट,समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव हारे, समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी को 116 वोट,दूसरे को 115 वोट,सपा के तीन विधायकों के वोट नहीं पड़े,सपा के 2 विधायक जेल में और मनोज पारस बीमार,बीजेपी प्रत्याशियों को राजा भईया की पार्टी का भी समर्थन,राजभर की पार्टी ने भी बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया, समाजवादी पार्टी और आरएलडी का गठबंधन मजबूत रहा,कांग्रेस और बीएसपी ने सपा से दूरी बनाई,कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी विधायकों ने वोट ही नहीं डाला।
➡️जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने की बाढ़ बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक
➡️सभी निर्माणाधीन बाढ़ परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित – श्री स्वतंत्रदेव सिं➡️लखनऊ।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज यहाँ उदयगंज स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं प्रदेश में संचालित बाढ़ परियोजनाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ से बचाव हेतु समस्त तैयारियाँ प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूर्ण कर लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा पर जाकर कार्य करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन बाढ़ परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करा लें। जलशक्ति मंत्री ने बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारियों के विभिन्न बिंदुओं (जनपदों में स्टीयरिंग ग्रूप की बैठक, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, बेतार केंद्र, तटबंधों के मरम्मत कार्य, अतिसंवेदनशील / संवेदनशील स्थलों का चिन्हीकरण एवं सम्भावित बाढ़ परियोजनाओं को मानसून पूर्व पूर्ण किए जाने एवं कार्यस्थलों पर कैमरों की क्रियाशीलता) पर गहन समीक्षा की।
जल शक्ति मंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण कराएँ।
जल शक्ति मंत्री ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि बाढ़ से बचाव हेतु बाढ़ की दृष्टि से अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील जनपदों का विशेष ध्यान दें तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने तथा बाढ़ से पूर्व की तैयारियों के सम्बंध में नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक आयोजित करें। बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जवाबदेही तय करते हुए सम्बंधित के ख़िलाफ़ कर्रवाई की जाएगी ।
जल शक्ति मंत्री ने निर्देश दिया कि ड्रेजिंग एवं चैनलाइज़ेसन के कार्य समय से पूर्ण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही ड्रेनों की सफाई के कार्य भी समय से पूर्ण करा लें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 10727 ड्रेनें हैं जिनकी कुल लम्बाई 60047 किमी है। बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग श्री अनिल गर्ग ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशो को अच्छरश: अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
समीक्षा बैठक में प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष श्री अनिल कुमार, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन श्री आलोक कुमार जैन, प्रमुख अभियंता परियोजना श्री अखिलेश कुमार, प्रमुख अभियंता यांत्रिक श्री देवेंद्र अग्रवाल तथा छेत्रीय मुख्य अभियंताओं सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हर्षोल्लास से मनी चौधरी चरण सिंह की जयंती
फोटो चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण
अयोध्या।सोहावल में
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता व बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से रनर प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में उनके दर्जनों साथियों में रौनाही पंप कैनाल स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित सपाइयों को संबोधित करते हुए हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा की चौधरी चरण सिंह गांव गरीब किसानों के सच्चे हमदर्द थे। उन्होंने जीवन भर किसानों की लड़ाई लड़ी तथा इनके हित में अनेकों संविधान संशोधन कराए उनका सारा जीवन किसानों की लड़ाई में बीता। इस अवसर पर एजाज खान शोएब खान एहसान खान अशोक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे
शाम की देश व राज्य की बड़ी खबरें
1- पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर को दी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, कहा- असम और बंगाल के बीच अब और मजबूत होंगे संबंध
2- दो हजार का नोट बदलने के लिए नहीं देनी होगी ID, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
3- अमित शाह के मणिपुर दौरे से पहले राज्य में फिर भड़की हिंसा, एक पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत
4- इसरो का नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 लॉन्च, मोबाइल लोकेशन बेहतर होगी; आर्मी को दुश्मनों के ठिकानों की सटीक जानकारी मिलेगी
5- 2024 चुनाव के लिए आप से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन नहीं : कांग्रेस
6- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 150 सीट मिलेगी। कर्नाटक की तरह हम मध्य प्रदेश भी जीतने जा रहे हैं।राहुल गाँधी
7- कहीं और जाओ, जंतर मंतर पर आंदोलन की परमिशन नहीं; पहलवानों से बोली दिल्ली पुलिस
8- मोदी सरकार के 9 साल: सीएम योगी बोले- भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता, हमारी सीमाएं अब सुरक्षित हैं
9- पायलट मामले में सुलह की कोशिश में हाईकमान, आज गहलोत-पायलट से खरगे की बैठक; कल खत्म होगा अल्टीमेटम, अगले सियासी कदम की घोषणा संभव
10- दिल्ली में दिल दहला देने वाला मर्डर,युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से किए 30 वार, फिर पत्थर से कुचलकर मार डाला
11- झारखंड के धनबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 8 की मौत, कई जख्मी; बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
12- IPL 2023 Final Match: रिजर्व डे पर होगा महामुकाबला, बारिश ने फिर डाला खलल तो...अगर आज भी मैच रद्द होने पर गुजरात टाइटंस बनेगी चैंपियन
13- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
शाम 4:00 बजे तक के मुख्य समाचार
➡लखनऊ- मीडिया संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर CM का संबोधन, सीएम योगी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, नए भारत का दर्शन पर सब कर रहे हैं – सीएम, वैश्विक स्तर पर भारत को पहचान मिली- सीएम, आज भारत को दुनिया भर में सम्मान मिला- सीएम, पापुआ न्यू गिनी के PM ने मोदी जी के पैर छुए- CM,अपने देश का सर्वश्रेष्ठ सम्मान पीएम को दिया- CM, भारत की 140 करोड़ जनता का सम्मान बढ़ा है –CM, भारत की विरासत को सम्मान मिल रहा है- सीएम, आज भारत की तस्वीर बदल रही है –मुख्यमंत्री योगी, पड़ोसियों के प्रति हम सकारात्मक विचार रखते हैं- CM, लेकिन कुछ पड़ोसी अपनी आदत नहीं बदलना चाहते हैं, 9 साल में 74 नए एयरपोर्ट भारत में बने –सीएम, हाईवे, एक्सप्रेस-वे, वॉटर-वे का निर्माण हो रहा- सीएम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए तेजी से काम हुआ –सीएम, भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मजबूत हुई- CM, देश में नए एम्स का निर्माण हुआ- मुख्यमंत्री योगी, गरीब कल्याण के लिए सरकार काम कर रही –सीएम, हर योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित है- सीएम, जनता के हित में योजनाएं शुरू की जा रही हैं- सीएमआज देश के बॉर्डर सुरक्षित हैं –मुख्यमंत्री योगी, आतंकवाद को करारा जवाब दिया गया- सीएम योगी, बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा- CM योगी, स्वच्छ पेयजल लोगों के घरों तक पहुंचा रहे- सीएम, गरीबों के जनधन खाते खोले गए हैं –मुख्यमंत्री योगी, पीएम किसान सम्मान निधि किसानों को मिली- सीएम, किसानों के लिए सरकार कई योजनाएं लाई –सीएम, किसानों को खाते में सीधे पैसा भेजा जा रहा –सीएम, किसानों को एमएसपी का लाभ मिल रहा- सीएम योगी, महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत काम हुआ- सीएम, हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है- मुख्यमंत्री योगी, नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया- सीएम योगी, मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटें बढ़ीं- सीएम योगी,भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा –सीएम.
➡लखनऊ- हजरतगंज में लगती हैं सड़क और फुटपाथ पर अवैध दुकानें, नगर निगम के अधिकारी सिर्फ एक दुकान को हटाने पहुंचे, अगल बगल अतिक्रमण को देखकर टीम ने किया अनदेखा, पीड़ित दुकानदार ने नगर निगम अफसरों पर लगाए आरोप, नाजा मार्केट में चाय की दुकान का सामान उठा ले गई टीम, दल बल के साथ पहुंची नगर निगम टीम की एकतरफा कार्रवाई.
➡लखनऊ- सपा कार्यालय में चल रही बैठक समाप्त,सभी जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यालय से निकले,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ली बैठक,प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी रहे मौजूद,सभी जिला अध्यक्षों को दिए गए कड़े निर्देश,ज़िलों में चल रही गुटबाजी खत्म करने के निर्देश,बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के निर्देश,2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के निर्देश दिए.
➡लखनऊ- बीजेपी का सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम,कुछ देर में आईजीपी में शुरु होगा कार्यक्रम,CM योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी रहेंगे मौजूद,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य रहेंगे मौजूद,प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद.
➡लखनऊ- सपा कार्यालय से प्रो. रामगोपाल यादव निकले, रामगोपाल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा झूठी बातों को प्रसारित करने में माहिर-रामगोपाल, बीजेपी का 9 साल पूरी तरह फेल रहा - प्रो. रामगोपाल.
➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में युवक ने की आत्महत्या,परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल,मौके पर पहुंची इटौंजा थाने की पुलिस,सुसाइड के कारणों का पुलिस कर रही जांच.
➡लखनऊ- बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, लखनऊ एयरपोर्ट से बाराबंकी के लिए होंगे रवाना, ब्रजभूषण ने मीडिया से बात करने को मना किया.
➡अयोध्या- सांसद बृजभूषण के समर्थन में संतों ने भरी हुंकार, अयोध्या के वैदेही भवन में एकजुट हुए साधु संत, 5 जून को जन चेतना रैली को लेकर संतों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पास्को एक्ट में बदलाव को लेकर संतों ने कही बड़ी बात, संतों की मांग पॉक्सो एक्ट में होना चाहिए बदलाव, पॉक्सो एक्ट का किया जा रहा है दुरुपयोग- संत , बृजभूषण शरण सिंह दोषी हैं तो उन्हें फांसी हो जाये, अगर दोषी नहीं हैं तो आरोप लगाने वाले को सजा मिले.
➡अलीगढ़- दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को दी थर्ड डिग्री, महिला के शरीर पर चोट के गंभीर निशान , लाठी-डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई की गई, पीड़िता और उसके भाई ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा, पति, सास-ससुर व अन्य ससुरालियों पर आरोप, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, छर्रा थाना इलाके के नगला गुलरिया की घटना.
➡रामपुर- आजम खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट लेकर पहुंचे कोतवाल,चार्जशीट लेकर पहुंचे नगर कोतवाली कोतवाल गंजेन्द्र त्यागी,कोतवाल गंजेंद्र त्यागी चार्जशीट लेकर पहुंचे नगर कोतवाली,स्कूल के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले केस में दर्ज हुआ केस,कोर्ट ने 6 जून 2023 की लगाई तारीख दी,सपा शासनकाल में फर्जी दस्तावेज तैयार करके ली थी मान्यता.
➡ललितपुर- स्टाफ नर्स की लापरवाही से प्रसूता की मौत का मामला, दर्जनों वकीलों ने नर्स, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की, तालबेहट एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की, 5ML ब्लेड में 10 हजार रुपये लेकर कर दी थी डिलेवरी, पूर्व डीएम ने प्रभारी सीएमओ को दिए थे जांच के आदेश, तालबेहट सीएचसी में तैनात है स्टाफ नर्स रीता सिंह.
➡महोबा- पूर्व चेयरमैन शिवपाल तिवारी के बेटे का वीडियो वायरल, शिवपाल के बेटे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल , शादी समारोह में अंधाधुंध फायरिंग करते वीडियो वायरल , रितिक तिवारी ने शादी समारोह में जमकर फायरिंग की, अंधाधुंध फायरिंग के बाद दहशत में संपन्न हुई शादी , खरेला थाना क्षेत्र के सियाराम पैलेस का मामला.
➡बागपत- सपा विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने रोका,सपा विधायक को सहारनपुर जाने से रोका गया,अतुल को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से हिरासत में लिया,सहारनपुर जाने की अनुमति नहीं होने के चलते रोका,गुर्जर समाज की रैली में जा रहे थे अतुल प्रधान,कोतवाली बागपत क्षेत्र में पुलिस ने हिरासत में लिया.
➡प्रतापगढ़- बरात देखकर लौट रही युवती से दुष्कर्म, खेत में ले जाकर की दुष्कर्म की वारदात, युवती की हालत बिगड़ने पर भागा आरोपी, शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस, प्रतापगढ़ कंधई थाना इलाके का मामला.
➡अमरोहा- सांड के हमले से आर्मी के जवान की मौत, परिवार के साथ बाइक पर जा रहा था, चलती बाइक पर सांड ने हमला किया, सेना के जवान की मौके पर हुई दर्दनाक, मृतक की पत्नी और दो बच्चे गंभीर घायल, हसनपुर थाना क्षेत्र के अतरासी मार्ग का मामला.
➡बुलंदशहर- चाकू दिखाकर धमकाने का आरोपी गिरफ्तार,पत्नी और बेटे को चाकू से धमकाया था आरोपी,अहमदगढ़ पुलिस ने गम्मन को किया गिरफ्तार,आरोपी को चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार,शिकारपुर तहसील के गांव अकराबास का मामला.
➡अलीगढ़- दिव्यांग के साथ ई-रिक्शा चालक ने की मारपीट,दिव्यांग पर 1200 रुपये निकालने का आरोप,रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए मारपीट की,मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लेकर आई,देहली गेट थाना इलाके बाजार का मामला.
➡फिरोजाबाद- गुंडों ने युवक की बेरहमी से की पिटाई,लात-घूंसों और बेल्टों से युवक को पीटा,कल किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी,भरे बाजार में गुंडई की वीडियो हुआ वायरल,थाना उत्तर के ट्रामा सेंटर के बाहर की घटना.
➡कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत, 3 लोगों की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती, तिर्वा कोतवाली के 195 किमी काट पर हुआ हादसा.
➡जालौन- खुद को जिंदा साबित करने के लिए जूझते नजर आए बुजुर्ग, कुछ दिनों पहले ही गांवों से ऐसी ही तस्वीरें आई थी सामने, जिलाधिकारी जालौन ने जांच कराई थी मामले की सत्यता, अब फिर से महिला खुद को जिंदा साबित करने में लगी.
➡बागपत- सीओ पर भड़के सपा विधायक अतुल प्रधान, विधायक अतुल प्रधान ने दिया बयान, रिवाल्वर लाकर गोली मार दो मुझे- अतुल प्रधान, खुद को डीजीपी समझ रहे सीओ- अतुल प्रधान, पुलिस और MLA के समर्थकों की झड़प का वीडियो वायरल.
➡जौनपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, शाहगंज कोतवाली के सवायन गांव का मामला.
➡बरेली- बरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हैं अभियुक्त, 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने बीसलपुर रोड अंडरपास से पकड़ा, बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर देहात - पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, रसूलाबाद कोतवाली के कंडवर गांव का मामला.
➡अलीगढ़ - अज्ञात चोरों ने टाइल्स की दुकान में लगाया कुंबल,70 हजार रुपये की नगदी समेत बैटरी की चोरी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की,लोधा थाना इलाके के लोधा ब्लॉक के पास की घटना.
➡झांसी- यात्रियों से भरी टैक्सी में ट्रक ने मारी टक्कर,2 लोगों की मौत ,11 गंभीर घायल, 5 की हालत गंभीर,सभी घायलों को झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया,झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के कानपुर हाईवे की घटना.
➡कौशाम्बी-डांस करने को लेकर बाराती,ग्रामीणों में मारपीट, मारपीट में कई लोगों को आई मामूली चोटें, मारपीट के बाद कई बाराती बारात से हुए वापस,सैनी थाना क्षेत्र के चतुरीपुर का मामला.
➡फर्रुखाबाद- ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर युवक की दर्दनाक मौत, हादसे में युवक की मौत से इलाके में हड़कंप , पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡बदायूं- दबंगों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी,उसहैत थाना के रिजोला गांव का वायरल वीडियो.
➡बदायूं- आपसी विवाद में भाई ने भाई के मारी गोली,गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा,उघैती क्षेत्र के सिद्ध बरौलिया गांव की घटना.
➡प्रयागराज- पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव,बगीचा में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी,संगम लाल भारतीय पिपराव गांव का है वृद्ध,प्रयागराज के करछना के पनासा का मामला.
➡बस्ती- रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति का मिला शव, युवक का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, गौर थाना क्षेत्र के बभनगांवा कला का मामल.
➡एटा- संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटका मिला व्यक्ति,सूचना पर पहुंची पुलिस गेट खोलने का कर रही प्रयास,कोतवाली नगर के गली नंबर-2 मयूर विहार की घटना.
➡हरदोई - जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट,दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे,पुलिस ने 1 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की,सांडी थाना क्षेत्र के चचरापुर का मामला.
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान,तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं- सीएम धामी,2014 के बाद देश का कल्चर बदला- सीएम धामी,जनता के हित में विभिन्न योजनाएं चल रहीं- CM,बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा- CM धामी,मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किया- CM धामी,मोदी सरकार सभी के उत्थान के लिए काम कर रही- CM,पहले सिर्फ वोट की राजनीति की जाती थी- सीएम धामी,आतंकवाद, अलगाववाद पर नियंत्रण पाया गया- CM धामी,दुनिया के देशों में भारत की साख बढ़ी –सीएम धामी,9 साल में विकास ने तेजी से रफ्तार पकड़ी- सीएम धामी.
➡रामनगर- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे सुशांत पटनायक,पॉल्युशन बोर्ड के सचिव हैं सुशांत पटनायक,वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की,रिसोर्ट स्वामियों के साथ भी बैठक की,वन विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया.
➡देहरादून- केदारनाथ धाम में पंजीकरण पर लगी रोक खत्म, धाम में मौसम सामान्य होने के बाद लिया फैसला, केदारनाथ धाम में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे, 25 हजार तक श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन को पहुंच रहे, अबतक 5.60 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन.
➡चंपावत- 70 परिवारों को आशियाने खाली करने का फरमान , यूपी के कैनाल विभाग ने फरमान जारी किया है, एक सप्ताह के भीतर आशियाने खाली का नोटिस, नोटिस के बाद स्थानीय बस्तीवासी दहशत में हैं, बनबसा के बेलबंदगोठ की बस्ती का मामला.
➡दिल्ली- साक्षी मर्डर मामले में बोली दिल्ली पुलिस,साहिल की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित- पुलिस,आरोपी की पहचान की जा चुकी है – दिल्ली पुलिस,हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे- दिल्ली पुलिस.
➡दिल्ली- साक्षी की हत्या का आरोपी साहिल गिरफ्तार,बुलंदशहर से आरोपी साहिल हुआ गिरफ्तार,साक्षी मर्डर केस का आरोपी हुआ गिरफ्तार,नाबालिग साक्षी की बेरहमी से की थी हत्या,चाकू से हमले के बाद पत्थर से कुचला था,आरोपी साहिल मैकेनिक का करता है काम.
➡दिल्ली- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बी एल संतोष से की मुलाकात , पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की मुलाकात , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष से की मुलाकात, दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में हुई दोनों की मुलाकात, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम से हुई मुलाकात, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात.
➡दिल्ली- CM अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, खुलेआम एक बच्ची की हत्या कर दी गई- केजरीवाल, ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है- केजरीवाल, अपराधी बेखौफ हैं, पुलिस का डर नहीं – केजरीवाल, LG साहब कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी- केजरीवाल, दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है- केजरीवाल.
➡दिल्ली- दिल्ली में किशोरी की चाकू मारकर निर्मम हत्या,युवक ने किशोरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया,हत्यारोपी साहिल से लड़की की कहासुनी हुई थी,चाकू से 40 वार करने के बाद सिर पत्थर से कुचला,हत्या के समय लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे,पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज किया, अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है, बाहरी दिल्ली के कंझावला में शाहाबाद डेयरी में हत्या.
➡दिल्ली- साक्षी की हत्या का आरोपी साहिल गिरफ्तार, बुलंदशहर से आरोपी साहिल हुआ गिरफ्तार, साक्षी मर्डर केस का आरोपी हुआ गिरफ्तार, नाबालिग साक्षी की बेरहमी से की थी हत्या, चाकू से हमले के बाद पत्थर से कुचला था, आरोपी साहिल मैकेनिक का करता है काम, साहिल को बुलंदशहर से दिल्ली लाया जा रहा।
अब तक का मुख्य समाचार
रिपोर्ट- मोहन मेहरोत्रा
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में कार्यक्रम,स्व.चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि की।
➡️इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचन हेतु अपना मतदान किया ।
➡️लखनऊ- विधान परिषद उपचुनाव को लेकर ,2 विधान परिषद सीटों के लिए ,विधानभवन के तिलक हाल में मतदान जारी है, शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग,आज ही शाम 5 बजे से मतगणना होगी
➡️लखनऊ- यूपी विधान परिषद उप चुनाव के लिए आज मतदान,विधान परिषद के चुनाव में भाजपा-सपा आमने-सामने,भाजपा से पद्मसेन चौधरी और मानवेन्द्र सिंह मैदान में,सपा से रामजतन राजभर,रामकरन निर्मल प्रत्याशी बने,विधान सभा में भाजपा गठबंधन के 274 विधायक हैं,जीत के लिए 202 विधायकों के मतों की ही जरूरत, दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है,क्रॉस वोटिंग की भी संभावना जताई जा रही है,क्रॉस वोटिंग को लेकर सपा-भाजपा ने बनाई रणनीति.
➡️ लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज होटल ताज़ में करेंगे प्रेस वार्ता,शाम 4 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संवाद कार्यक्रम,शाम 6.30 बजे कुकरैल नदी सौंदर्यीकरण के संबंध में करेंगे बैठक.
➡️लखनऊ- पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर प्रेसवार्ता आज,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य भी रहेंगे मौजूद,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे,होटल ताज में आज सुबह 11 बजे करेंगे प्रेस वार्ता.
➡️लखनऊ- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, 29 और 30 मई को लेकर जारी किया पूर्वानुमान, आज राजधानी में हल्की बारिश की संभावना, पश्चिमी यूपी में हवाओं के साथ बारिश की संभावना, बारिश के चलते तापमान में होगी गिरावट.
➡️बस्ती- बोलेरो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,हादसे में दो लोगों की हुई मौत,बाइक सवार शख्स ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम,4 साल के मासूम की जलती बाइक में झुलसकर मौत,मौके पर मची रही अफरा तफरी,जांच के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस,टक्कर के बाद धू धू कर जली बाइक,बोलेरो सवार हुआ अरेस्ट,कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राखिया गांव के पास हादसा.
➡️मुजफ्फरनगर- पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में गौकश रहीस हुआ घायल,कोबिंग में गौकश उम्मीद हुआ अरेस्ट,गौकशो के कब्जे से 2 तमंचे 4 कारतूस बरामद,साथ ही गोवंश व गौकशी के उपकरण बरामद,दोनों गौकशो पर गौकशी के है कुल 11 केस,बुढ़ाना के अटेरना जंगलों का मामला.
➡️इटावा- कानपुर आगरा हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा,प्राइवेट बस को ट्रक ने मारी टक्कर,कानपुर से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी बस,हादसे में दो की मौत, सात लोग घायल,ट्रक ने बस के साथ ऑटो और बाइक को भी मारी टक्कर,सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया,मौके पर सीओ सिटी समेत पुलिस बल मौजूद,पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी.
➡️देहरादून- ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश व ओलावृष्टि की आशंका,मैदानी इलाकों में बारिश और गर्जना की संभावना,मौसम विभाग ने आज किया ऑरेंज अलर्ट जारी, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश के आसार, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश का अनुमान,70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाए चलने क़ी चेतावनी.
➡️देहरादून- आज से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,सुबह सात बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी ट्रेन,सेमी हाई स्पीड ट्रेन का आज से होगा संचालन,ट्रेन के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव,यात्रियों को रेलवे नें दी सलाह,ट्रेनों का समय देख कर ही पहुंचे स्टेशन.
➡️देहरादून- केदारनाथ और बदरीनाथ धाम से जुड़ी खबर,वीआईपी श्रद्धालुओं से हो रही आय,बीकेटीसी ने वीआईपी दर्शनों से कमाए 24 लाख रुपये,बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने पहली बार क़ी व्यवस्था,अतिथियों से दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क की व्यवस्था,8241 वीआईपी अतिथि कर चुके हैँ दर्शन.
➡️दिल्ली- असम को आज मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना,नव विद्युतीकृत खंडों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे,नवनिर्मित डेमू,MEMU शेड का उद्घाटन भी करेंगे,दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिखाएंगे हरी झंडी।
दैनिक पंचांग व राशिफल:
दैनिक पंचांग
☀ 29 - May - 2023
☀ Ayodhya, India
☀ पंचांग
🔅 तिथि नवमी 11:50 AM
🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी +04:29 AM
🔅 करण :
कौलव 11:50 AM
तैतिल 11:50 AM
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग वज्र 09:00 PM
🔅 वार सोमवार
☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 05:08 AM
🔅 चन्द्रोदय 01:16 PM
🔅 चन्द्र राशि सिंह
🔅 सूर्यास्त 06:48 PM
🔅 चन्द्रास्त +01:48 AM
🔅 ऋतु ग्रीष्म
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1945
🔅 कलि सम्वत 5125
🔅 दिन काल 01:40 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2080
🔅 पिंगल नाम संवत्सर
🔅 मास अमांत ज्येष्ठ
🔅 मास पूर्णिमांत ज्येष्ठ
☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 11:31:15 - 12:25:57
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 12:25 PM - 01:20 PM
🔅 कंटक 07:52 AM - 08:47 AM
🔅 यमघण्ट 11:31 AM - 12:25 PM
🔅 राहु काल 06:50 AM - 08:33 AM
🔅 कुलिक 03:10 PM - 04:04 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 09:41 AM - 10:36 AM
🔅 यमगण्ड 10:16 AM - 11:58 AM
🔅 गुलिक काल 01:41 PM - 03:23 PM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल पूर्व
☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन
दैनिक चोघडिया
☀ 29 - May - 2023
☀ Ayodhya, India
🔅अमृत 05:08:22 - 06:50:56
🔅काल 06:50:56 - 08:33:29
🔅शुभ 08:33:29 - 10:16:03
🔅रोग 10:16:03 - 11:58:36
🔅उद्वेग 11:58:36 - 13:41:09
🔅चल 13:41:09 - 15:23:43
🔅लाभ 15:23:43 - 17:06:16
🔅अमृत 17:06:16 - 18:48:50
🔅चल 18:48:50 - 20:06:14
🔅रोग 20:06:14 - 21:23:39
🔅काल 21:23:39 - 22:41:04
🔅लाभ 22:41:04 - 23:58:28
🔅उद्वेग 23:58:28 - 25:15:53
🔅शुभ 25:15:53 - 26:33:18
🔅अमृत 26:33:18 - 27:50:43
🔅चल 27:50:43 - 29:08:07
🐏 मेष
अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।
भाग्यांक: 2
🐐 वृष
अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।
भाग्यांक: 2
👭 मिथुन
पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी - जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।
भाग्यांक: 9
🦀 कर्क
खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।
भाग्यांक: 3
🐆 सिंह
शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।
भाग्यांक: 2
🙎 कन्या
आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।
भाग्यांक: 9
⚖️ तुला
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।
भाग्यांक: 2
🦂 वृश्चिक
ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।
भाग्यांक: 4
🏹 धनु
स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।
भाग्यांक: 1
🐊 मकर
धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।
भाग्यांक: 1
🍯 कुंभ
दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।
भाग्यांक: 8
🐬 मीन
जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
्
रविवार, 28 मई 2023
रात्रि 8:00 बजे तक के मुख्य समाचार
➡️लखनऊ- पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर प्रेसवार्ता कल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य भी रहेंगे मौजूद,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे,होटल ताज में कल सुबह 11 बजे करेंगे प्रेस वार्ता.
➡️लखनऊ- ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मलिहाबाद थाने की ईसापुर रेलवे लाइन का मामला.
➡️अयोध्या- पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग तैयार, जुलाई में घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने का दावा,डायरेक्टर एयरपोर्ट विनोद कुमार का बयान, रनवे का 95% ,टर्मिनल का 75% कार्य पूरा-विनोद, जून के पहले हफ्ते तक पूरा होगा रनवे का कार्य, जुलाई तक टर्मिनल का भी कार्य पूरा हो जाएगा.
➡️शामली- शामली में जर्जर दीवार गिरने से बड़ा हादसा, जर्जर दीवार के गिरने से 2 बच्चों की मौत,हादसे में 2 बच्चों की हुई मौत, 1 बच्चा घायल,हादसे की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,हादसे में बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम,घायल बच्चे का अस्पताल में चल रहा इलाज,कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू रोड पर हुआ हादसा.
➡️बलिया- दिनदहाड़े शादी समारोह में ताबड़तोड़ चली गोलियां,दर्जनों दबंगों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की,दबंगों का हवाई फायर करते वीडियो हुआ वायरल,असलहे और लाठी-डंडों से लैस थे दर्जनों दबंग, हवाई फायर करने से शादी समारोह में भगदड़,पुराने विवाद में दो गैंग के बीच चल रहा विवाद,फरसा और शिकारी गैंग के बीच का पुराना विवाद,ममता उत्सव वाटिका मैरिज हॉल का मामला.
➡️जौनपुर- तिलकधारी डिग्री कॉलेज के वायरल वीडियो का मामला,छात्रा से अश्लील बातें करना प्रोफेसर को पड़ा महंगा,आरोपी प्रोफेसर प्रदीप सिंह को निलंबित किया गया,प्रोफेसर प्रदीप सिंह को विभाग के प्रभारी पद से हटाया,प्रोफेसर के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मामला दर्ज,लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज का मामला,कॉलेज की सभी समितियों की सदस्यता से भी कार्यमुक्त,जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया,15 दिन में जांच कर कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
➡️सहारनपुर- गुर्जर समाज द्वारा गौरव यात्रा निकालने का मामला,प्रस्तावित गौरव यात्रा को लेकर अनुमति नहीं मिली,मांगी गई अनुमति को एसडीएम ने निरस्त किया, SDM ने कानून व्यवस्था के चलते निरस्त किया, राजपूत समाज और गुर्जर समाज आमने-सामने, टकराव की स्थिति को देखते हुए अनुमति निरस्त.
➡️पीलीभीत- सपा महिला प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का बयान,नए संसद की नहीं गरीबों को घर की जरूरत है- रीबू,पहलवानों का शोषण करने वाले मंत्री को BJP का संरक्षण,पहलवानों के साथ BJP से न्याय की उम्मीद करना बेईमानी,प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध गुंडाराज का बोलबाला- रीबू.
➡️गाजियाबाद- भाकियू नेता राकेश टिकैत का बयान,हिरासत में लिए गए पहलवान रिहा किए जाए-टिकैत,पहलवानों की रिहाई तक जारी रहेगा प्रदर्शन-टिकैत,या तो दिल्ली पुलिस करें गिरफ्तार- राकेश टिकैत,नहीं तो पहलवानों को छोड़े पुलिस-राकेश टिकैत.
➡️ललितपुर- संदिग्ध हालत में युवक का पेड़ से लटका मिला शव,बंधक बनाकर गांव के दबंगों पर हत्या का आरोप,पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी,1 दिन पूर्व ही घर से बंधक बनाकर ले गए थे दबंग,बानपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुआं गांव की घटना.
➡️आगरा- बोलेरो सवार लोगों ने ट्रक चालक से की मारपीट, साइड को लेकर हुआ था विवाद ट्रक चालक ने लूट का भी लगाया आरोप, ट्रक चालक ने थानों में दी तहरीर, मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, थाना पिनाहट के पेट्रोल पम्प की घटना.
➡️आगरा- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,बाइक ट्रक में फंसी, ट्रक चालक मौके से फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना शमशाबाद क्षेत्र के धिमिश्री का मामला.
➡️लखीमपुर खीरी- फरार हत्या आरोपी ने 8 दिन बाद गिरफ्तार, पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या,पैसों को लेकर हुए विवाद में गला दबा दिया,भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ,मोहम्मदी कस्बे के देवी स्थान मोहल्ले का मामला.
➡️महोबा- तालाब में नहाने गए दो दोस्त पानी में डूबे, 1 ने तैरकर बचाई जान, दूसरे की डूबकर मौत, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर शव को निकाला बाहर, कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बेलाताल तालाब की घटना.
➡️वाराणसी- गंगा में डूबने से युवक की हुई मौत, गोताखोरों ने शव को निकाला बाहर,युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस टीम, दशाश्वमेध क्षेत्र के दरभंगा घाट का मामला.
➡️अमेठी- बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर,पैदल जा रहे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जगदीशपुर थाना क्षेत्र वारिश गंज की घटना.
➡️बागेश्वर- यूकेडी की उतराखंड परिवर्तन रथ यात्रा,उतराखंड बचाओ यात्रा पर भ्रमण कर रहा, कुमाऊं मण्डल के जिलों का भ्रमण कर रहा यूकेडी,29 मई को यूकेडी की रथ यात्रा बागेश्वर में प्रवेश करेगी, रथ यात्रा का रात्रि विश्राम गरूड़ ब्लॉक में होना है, 31 मई को हल्द्वानी में रथ यात्रा का समापन होगा।
सनबीम स्कूल में मौत से पहले छात्रा का एक घंटा
*प्रिंसिपल के कमरे में 39 मिनट रही, 6 मिनट का फुटेज गायब...इसी में मौत का राज
*अयोध्या के सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा की मौत का राज गहराता जा रहा है। पुलिस ने स्कूल मैनेजर बृजेश यादव और गेम टीचर अभिषेक कन्नौजिया के खिलाफ गैंगरेप-पॉक्सो में FIR दर्ज की है। घटना के 48 घंटे का वक्त बीत चुका है। लेकिन, पुलिस ने ऑफिशियली कोई जानकारी शेयर नहीं की। इंस्पेक्टर से लेकर एसएसपी तक सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं...जांच जारी है।
*स्कूल में एंट्री से लेकर गिरकर मौत होने तक का छात्रा का CCTV फुटेज पुलिस को मिल गया है। इसमें 39 मिनट तक छात्रा प्रिंसिपल रश्मि भाटिया के कमरे में रही है। ठीक इसके 10 मिनट बाद छात्रा दूसरी मंजिल से गिरते हुए नजर आ रही है। इन 10 मिनट में 6 मिनट का फुटेज नहीं मिला है। क्या दूसरी मंजिल पर कैमरा नहीं लगा था। या खराब था? या फुटेज गायब हुई? इस बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
*यानी, 6 मिनट में छात्रा की मौत का राज छिपा हुआ है। 6 मिनट में उसके साथ क्या हुआ? क्या उसे किसी ने छत से फेंका? क्या छात्रा खुद कूदी? फिलहाल, पुलिस ने स्कूल में घटनास्थल को सील कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज की DVR जब्त कर ली है। छात्रा का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
*पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा की मौत चोट लगने की वजह से हुई है। शरीर में गहरे जख्म के कई निशान हैं। 3 डॉक्टरों के पैनल ने शनिवार को छात्रा का पोस्टमॉर्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस छात्रा की मौत के स्पष्ट कारणों के लिए बिसरा जांच को भेज लिया है।
*इस ब्लाइंड केस में पुलिस की जांच 2 एंगल पर टिकी है
*पहली- स्कूल के CCTV फुटेज की जांच, ताकि उन 6 मिनट में क्या हुआ इसका पता चल पाए। पुलिस इसकी टाइमिंग की सीक्वेंसिंग करा रही है।
*दूसरी- छात्रा प्रिंसिपल के साथ 39 मिनट रही। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को कुछ ऐसा तो नहीं कहा। जिससे वो परेशान हो गई और जान दे दी।
*पुलिस सूत्रों के मुताबिक, CCTV में छात्रा सुबह 8:41 बजे स्कूल पहुंची। करीब 10 मिनट प्रिंसिपल के कमरे के बाहर खड़ी दिखाई देती है। 8:51 बजे वह प्रिंसिपल रश्मि भाटिया के कार्यालय में मिलने के लिए जाती है। करीब 39 मिनट प्रिंसिपल के कमरे में रहने के बाद वह 9:30 बजे बाहर निकलती है।
*लड़की के साथ प्रिंसिपल ऑफिस में 6 बच्चे और भी थे। जहां से छात्रा गलियारे से होते हुए अंदर चलती जाती है। 9:33 बजे वह जीने से छत की ओर जाती दिखाई देती है। सुबह 9:33 बजे के बाद जब छात्रा दूसरे फ्लोर पर बने गलियारे में पहुंचती है। इसके बाद 6 मिनट का फुटेज नहीं है। फिर सुबह 9:39 बजे बाहर लगे CCTV कैमरे में गिरते दिखाई देती है।
*प्रिंसिपल रश्मि भाटिया घायल छात्रा को अपनी कार से हॉस्पिटल ले गई थीं। उनके साथ उनका ड्राइवर और एक महिला स्टॉफ था। सबसे पहले नारायण हॉस्पिटल ले गईं। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी में ड्राइवर छात्रा को बेहोशी की हालत में लेकर अस्पताल के अंदर जाता और निकलता दिखाई दिया है। वह बच्ची को कंधे पर लादे हुआ था।
नेनए संसद भवन के उद्घाटन पर बोले तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंसाचार्य, कहा देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन, नए संसद भवन का उद्घाटन भव्य तरीके से हुआ है,
ब्रेकिंग
अयोध्या।
नए संसद भवन के उद्घाटन पर बोले तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंसाचार्य, कहा देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन, नए संसद भवन का उद्घाटन भव्य तरीके से हुआ है,
सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे परमहंसाचार्य, जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने पर बोले परमहंसाचार्य, कहा जिन पहलवानों ने कानून को हाथ में लिया यह दुखद रहा, अभी तक पहलवान देश के लिए लड़ रहे थे लेकिन आज से वो पहलवान देश से लड़ना शुरू कर दिए हैं, कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, अगर हर व्यक्ति वहां पहुंचेगा तो वहां दिक्कतें पैदा होंगी, जिन लोगों को वहां नहीं बुलाया गया वहां उनको नहीं जाना चाहिए था, धरने पर बैठे पहलवान राजनीति के शिकार हो चुके हैं, संविधान विरोधियों के पहलवान शिकार हो चुके हैं, किसी के कहने से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती, जब जांच चल रही है तो जांच रिपोर्ट का इंतजार करें, जो भी दोषी होगा उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी, पहलवानों की मानसिकता राष्ट्र विरोधी हो चुकी है, परमहंस ने दी चेतावनी, कहा एक बार उनको क्षमा करता हु, सुझाव देता हूं देश प्रेमी बनिए अगर कानून को हाथ में लेंगे तो फिर मुकदमा दर्ज कराने के लिए हम लोग सामने आएंगे।
शाम 6:00 बजे तक के मुख्य समाचार
➡️लखनऊ- यूपी विधान परिषद उप चुनाव के लिए कल मतदान,विधानपरिषद के चुनाव में भाजपा-सपा आमने-सामने,भाजपा से पद्मसेन चौधरी और मानवेन्द्र सिंह मैदान में,सपा से रामजतन राजभर,रामकरन निर्मल प्रत्याशी बने,विधान सभा में भाजपा गठबंधन के 274 विधायक हैं,जीत के लिए 202 विधायकों के मतों की ही जरूरत, दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है,कॉस वोटिंग की भी संभावना जताई जा रही है,कॉस वोटिंग को लेकर सपा-भाजपा ने बनाई रणनीति.
➡️जौनपुर- तिलकधारी डिग्री कॉलेज के वायरल वीडियो का मामला,छात्रा से अश्लील बातें करना प्रोफेसर को पड़ा महंगा,आरोपी प्रोफेसर प्रदीप सिंह को निलंबित किया गया,प्रोफेसर प्रदीप सिंह को विभाग के प्रभारी पद से हटाया,कॉलेज की सभी समितियों की सदस्यता से भी कार्यमुक्त,जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया,15 दिन में जांच कर कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी,छात्रा से अश्लील बातों का ऑडिया/वीडियो हुआ था वायरल.
➡️मेरठ- सपा विधायक अतुल प्रधान गिरफ्तार,समर्थकों के साथ जंतर मंतर जा रहे थे, महिला पहलवानों के समर्थन में जा रहे थे दिल्ली,सुबह से घर में नजरबंद थे अतुल प्रधान,पुलिस को चकमा देकर जा रहे थे दिल्ली,जंतर मंतर के लिए निकले अतुल प्रधान अरेस्ट,पुलिस से धक्का-मुक्की हंगामे के बाद गिरफ्तारी,अतुल प्रधान को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया.
➡️कन्नौज- निचली गंगनहर में नहाते समय किशोर डूबा,दोस्तों के साथ नहाने गया था किशोर,20 घंटे बाद भी किशोर का नहीं लगा पता,पुलिस पर लापरवाही का आरोप, लगाया जाम,पुलिस परिजनों को समझाने का कर रही प्रयास,गोताखोर किशोर को खोजने का कर रहे प्रयास, ठठिया थाना के अड्डापुर्वा गांव के पास का मामला.
➡️कानपुर- घाटमपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने की आशंका,हनुमंत विहार थाने में दर्ज थी गुमशुदगी,48 घंटे से लापता युवक का मिला शव,घाटमपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का मामला.
➡️आगरा- बाह में हुए सड़क हादसे का मामला, इलाज को ले जाते समय एक युवक की मौत, कार की टक्कर से ऑटो सवार हुए थे घायल,सभी की हालत बनी हुई है गम्भीर, बाह के फरेरा गांव में हुआ था सड़क हादसा.
➡️कन्नौज- टेंट में करंट उतरने से मजदूर की मौत,भागवत कथा में टेंट लगाने आया था मजदूर,बारिश के कारण टेंट में उतरा करंट,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नथापुर्वा गांव की घटना.
➡️कानपुर देहात- वाहन की टक्कर से महिला गंभीर घायल, अस्पताल ले जाते महिला की हुई मौत, हादसे के बाद वाहन चालक हुआ फरार, थाना सट्टी क्षेत्र के कल्लनपुर की घटना.
➡️ललितपुर- आकाशी बिजली गिरने से महिला की मौत, खेत में मूंग काटते समय हुआ हादसा,सदर कोतवाली क्षेत्र के पटोरा खुर्द की घटना.
➡️कानपुर देहात- अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से महिला की मौत,मौका पाकर अज्ञात वाहन चालक हुआ फरार,सट्टी क्षेत्र के कल्लनपुर गांव के पास की घटना.
➡️रायबरेली- संदिग्ध हालत में वृद्धा का शव मिलने से सनसनी,घर में चारपाई पर मिला वृद्धा का शव,डीह थाना क्षेत्र के मझिलहा गांव की घटना.
➡️कन्नौज- पेड़ से गिरकर युवक की मौत से हड़कंप,ताड़ी उतारते समय पेड़ से गिरा था युवक,गुरसहायगंज के ताखेपूरवा गांव की घटना.
➡️हरदोई- अवैध असलहे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल.
➡️बदायूं- दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को पीटा, पति-पत्नी की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी , मूसाझाग थाना क्षेत्र के सिताब नगर का मामला.
➡️कौशांबी- रेलवे क्रॉसिंग पर बुजुर्ग का मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर का मामला.
➡️हल्द्वानी- मोदी सरकार के 9 वर्षो पर बोले नेता प्रतिपक्ष यशपाल, कामकाज का बखान बीजेपी जोर-शोर से कर जा रही,9 साल के कार्यकाल को विपक्ष विफल बता रहा है,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की इन 9 सालों में अर्थव्यवस्था पूरी चौपट हो गई- यशपाल,डॉलर के मुकाबले रूपया बहुत कमजोर हुआ - यशपाल,केंद्र सरकार का घोषणा पत्र खोखला साबित हुआ- यशपाल,युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा- यशपाल.
➡️रूड़की- पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी दो पत्रकार,एक आरोपी ग्राम प्रधान, पीड़ित को झुठे मुकदमे में फंसाने की दे रहे थे धमकी,पुलिस ने तोनों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दो आरोपियों से 17500 रूपये किए बरामद, रूड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके का मामला.
➡️रामनगर- UKSSSC के आरोपी की संपत्ति कुर्क, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की, चंदन मनराल भर्ती परीक्षा घोटाले का मुख्य आरोपी था, उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की, गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया था, आरोपी की रामनगर में 6 संपत्ति चिन्हित की गई.
➡️दिल्ली- नए संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन,विकास यात्रा के कुछ पल अमर हो जाते हैं-PM,28 मई का दिन देश के लिए शुभ अवसर-PM,अमृत महोत्सव में नए संसद भवन का उपहार मिला,स्वर्णिम क्षण की देशवासियों को बधाई- पीएम,संसद 140 करोड़ देशवासियों के सपने का प्रतिबिंब,नया संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर- पीएम,नया भारत आज नया लक्ष्य तय कर रहा-पीएम,भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है-पीएम,
नए रास्तों पल चलकर नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं,सेंगोल कर्तव्यपथ और राष्ट्रपथ का प्रतीक-पीएम,संसद में सेंगोल की स्थापना ऐतिहासिक- पीएम,नई सोच, नई डगर, नई उमंग है- पीएम मोदी,हमारा संविधान ही हमारा संकल्प- पीएम मोदी,चलने वाले का भाग्य ही चलता है,वही बढ़ता है,मुक्त मृतिभूमि को नवीन प्राण चाहिए- पीएम,नवीन प्रण के लिए नवीन प्राण चाहिए- पीएम,21वीं सदी का नया भारत जोश से भरा- पीएम,गुलामी के चिन्हों को छोड़ आगे बढ़ रहे हैं-पीएम,नई संसद में संस्कृति-संविधान का स्वर भी-PM,नई संसद मोर और कमल पर आधारित- पीएम,नए संसद भवन में बरगद का पेड़ भी- पीएम,पुराने संसद में कई समस्याएं आ रहीं थीं-PM,नए संसद भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी,नए संसद में एक भारत श्रेष्ठ भारत का दर्शन,भव्य इमारत आधुनिक सुविधाओं से युक्त-पीएम,आने वाले समय में सांसदों की संख्या बढ़ेगी-PM,9 साल नव निर्माण, गरीब कल्याण के रहे- PM,9 साल में 4 करोड़ घर,11 करोड़ शौचालय भी बने,9 साल में 11 करोड़ शौचालय बनने पर मुझे संतोष,9 साल में 4 लाख किमी से ज्यादा सड़क बनीं-PM,50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर बनाए-पीएम मोदी,30 हजार से ज्यादा पंचायत भवन बनाए गए-पीएम,पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक,यही समय है, सही समय है की बात पहले कही थी- पीएम,देश की चेतना में नया संचार हुआ है- पीएम मोदी,भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है- पीएम मोदी,लक्ष्य बड़ा है कठिन है लेकिन मुमकिन नहीं-पीएम,विश्वास से बढ़ने पर विश्व से प्रेरणा मिलती है-PM,हमें अपने रास्ते खुद बनाने होंगे- पीएम मोदी,'देश पहले' की भावना से आगे बढ़ना जरूरी-PM,भव्य संसद को अब दिव्य बनाएंगे- पीएम,सांसद अपने समर्पण से इसे दिव्य बनाएंगे,नई संसद नई ऊर्जा,नई ताकत देगा- पीएम.