मंगलवार, 30 मई 2023
Home »
» बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए देनी पड़ी 15 हजार रिश्वत
बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए देनी पड़ी 15 हजार रिश्वत
मैनपुरी -बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने गए पिता से रिपोर्ट देने के लिए 15 हजार वसूल लिए गए। बेटे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन दिन पहले मौत हुई थी। इसकी रिपोर्ट दैवीय आपदा से मौत में बनाने के नाम पर ये रिश्वत ली गई। शोक जताने गए एमएलसी से शिकायत की गई तो मामला खुला। सीएमओ ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बना दी है।
मामला करहल थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर सेमरी से जुड़ा है। यहां के रहने वाले अनमोल जाटव (17) की गत शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई थी। अनमोल के पिता राजकुमार जाटव परिजनों और ग्रामीणों के साथ शव लेकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां पोस्टमार्टम हुआ। इसी दौरान एक चिकित्सक और एक कर्मचारी ने मृतक के पिता से बात की और कहा कि किशोर की दैवीय आपदा से मौत हुई है, यह रिपोर्ट बनाने के लिए उसे 15 हजार देने होंगे। पीड़ित पिता के पास उस समय चार हजार रुपये थे। शेष रुपये मौजूद लोगों ने चंदा इकट्ठा कर कर्मचारी को दिए।
रुपये लेने की बात सुनकर हैरान रह गए एमएलसी
मैनपुरी- रविवार को विधान परिषद सदस्य मुकुल यादव हाजीपुरे सेमरी स्थित पीड़ित परिवार के घर किशोर की मौत पर ढांढस बंधाने पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि पोस्टमार्टम हाउस पर दैवीय आपदा की रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 हजार रुपये वसूले गए हैं। यह सुनकर एमएलसी ने तत्काल डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, एडीएम रामजी मिश्रा, सीएमओ डॉ. पीपी सिंह को फोन लगाया और घटनाक्रम की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सीएमओ ने लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए एसीएमओ डॉ. संजीव राय, डॉ. अनिल कुमार वर्मा की दो सदस्यीय जांच टीम बना दी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें