हरदोई । थाना पिहानी हरदोई मार्ग पर हरियाली बाजार पेट्रोल पंप के निकट सड़क हादसे में पति राजीव, पत्नी वंदना ,पुत्र नैतिक की दर्दनाक मौत
मृतक राजीव मूलनिवासी बिन्नहा बेहटा गोकुल, वर्तमान में परिवारिक लोग रेलवे कॉलोनी ई-137 रौजा शाहजहांपुर में रह रहे ,परंतु राजीव अपनी ससुराल में साले न होने के कारण ससुर की देखभाल के लिए पत्नी वन्दन के साथ पिहानी कोतवाली के कोरिगवाँ मजरा झबरा पुरवा में रह रहा था।
बंदना अपनी बुआ कुईयाँ निवासी चुन्नी पुरवा मे सोमवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पति राजीव, बेटे नैतिक के साथ गई थी। मंगलवार को दोपहर वापसी के समय पिहानी से हरदोई जा रही प्राइवेट बस ने हरियाली बाजार पेट्रोल पंप के निकट जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मौके पर तीनों की मौत हो गई। बस के पहिए तीनों को सर को चलते हुए निकल गई।
मृतक राजीव के बड़े बेटे शिवम व ससुर रामबक्श का रो रो के बुरा हाल। पिता राजीव ,माता वंदना व छोटे भाई नैतिक का शव देखकर दहाड़े मारकर खून के आंसू रो रहा है शिवम
मौके पर पहुंचे कोतवाल दिलेश कुमार सिंह, एसआई मुकुल दुबे, एसआई अनिल कुमार ,कस्बा इंचार्ज दिलीप त्रिपाठी, एसआई नरेंद्र सैनी ,आरपी दिवाकर ,महिला कांस्टेबल दीपा समेत कई पुलिसकर्मियों ने शवो को रास्ते से हटवा कर जाम खुलवाया
टक्कर मारने वाली प्राइवेट बस को हरियावाँ में पुलिस ने पकड़ लिया
फोटो परिचय- घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क से सबों को हटवा ते कोतवाल दिनेश कुमार सिंह
मौके पर पहुंचे हलका इंचार्ज नरेंद्र सैनी ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व बाइक को हटाते एसआई मुकुल दुबे
घटनास्थल पर मृतक राजीव मृतक बंदना व मृतक नैतिक का बिखरा पड़ा सामान
पूरे परिवार के लिए काल बनी बस प्राइवेट बस को पुलिस ने हरियावाँकोतवाली में पकडा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें