गांधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश श्री राम मिलन सिंह द्वारा दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वहां उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी, पुलिसकर्मी इत्यादि को इन महापुरुषों के द्वारा देश के प्रति किए गए अपने त्याग व योगदान के बारे में बोध कराया गया। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि 02 अक्टूबर को ही महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था। भारत को स्वतंत्र कराने में इन दोनों महापुरूषों की अहम भूमिका रही। राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज को स्वच्छ व सुन्दर बनाकर ही हम इन महापुरूषों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर पायेगें।
अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने कहा कि ये दोनों महापुरूषों ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को गुलामी के बाद आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, वे केवल एक नेता ही नहीं बल्कि एक निष्काम कर्मयोगी, तथा सच्चे अर्थों में युगपुरुष थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि अपने विचारो में अहिंसक होना ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को संवारता है। उन्होंने लोकप्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम जैसे भजन सुनाकर सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए भजन दोहराने के लिए विवश कर दिया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिराम द्वारा इन दोनों महापुरूषों के विस्मरणीय योगदान के लिये उन्हे नमन किया। उनके द्वारा कहा गया कि दोनों व्यक्तियों के आदर्शो को अपनाकर व्यक्ति अनुशासन, कठिन परिश्रम, धैर्य और ईमानदारी के बल पर जीवन में किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता हैं।
अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, मनोज कुमार मिश्र के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा नेल्सन मंडेला एवं मार्टिन लूथर के द्वारा गांधी जी को अपना आदर्श मानते हुए उनके पदचिन्हों का अनुसरण किये जाने की बात कही गयी।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चन्द्र राव, सिंहासन गिरि, दिवाकर शुक्ला, विजय शंकर चौरसिया, अमित मणि त्रिपाठी, अर्जुन कुमार यादव, दीपक कुमार त्रिपाठी,(चीफ,एल0ए0डी0सी0एस0) ओम प्रकाश तिवारी, (डिप्टी, एल0ए0डी0सी0एस0) तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन मनोज कुमार मिश्र, मंत्री जिला बार एसोसिएशन अर्जुन कुमार यादव व अन्य अधिवक्तागण कर्मचारीगण ,सुरक्षाकर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें