देवरिया, 8 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया कि यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर जनपद देवरिया में 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना तथा दीपावली के अवसर पर आमजन को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्रदान करना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सी०एम० युवा, ओ०डी०ओ०पी०, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्तपोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य स्थानीय उत्पादकों को नि:शुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जिन जनोपयोगी योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया था, उनकी झलक इस मेले में भी दिखाई देगी। संबंधित विभागों को उपलब्धता के अनुसार अपने-अपने स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। संस्कृति विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिल सके और मेले का वातावरण उल्लासपूर्ण बने।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि देवरिया क्लब में 09 से 18 अक्टूबर तक पूर्वाह्न 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक आयोजित होने वाले इस स्वदेशी मेले की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराया जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें