देवरिया 08 अक्टूबर 2025।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत सदर ब्लॉक में मा० राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऋतु शाही की अध्यक्षता में एक जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम (DV Act), कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (POSH Act), दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, तथा विभिन्न शासन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऋतु शाही ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान ही प्रदेश की प्रगति का आधार है। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य समाज में ऐसी मानसिकता विकसित करना है, जिसमें हर महिला सशक्त और सुरक्षित महसूस करे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ, छात्राएँ, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ, आशा बहुएँ, समाजसेवी, और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों ने महिला सशक्तिकरण के विषय पर अपने विचार साझा किए और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन महिला कल्याण विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें