देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के ग्राम बरनई में लम्पी संक्रमित पशुओं की सूचना पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा महुआडीह उमेश मल्ल एवं ग्राम प्रधान हरेंद्र यादव ने दूरभाष पर सोमवार रात्रि में पशु चिकित्सालय बैतालपुर को दिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.दिग्विजय यादव के निर्देश पर पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी एवं पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। लम्पी संक्रमित पशुओं की जानकारी लेकर उनका तत्काल उपचार एवं दवा वितरण किया गया।सभी संक्रमित पशुओं को नहलाने के लिए लाल दवा पोटैशियम परमैगनेट भी वितरित किया गया। सभी स्वस्थ पशुओं को टीका लगाया गया एवं मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से बचाव का निर्देश दिया गया। नीम के पत्तो का धुआं पशु बाड़े में निरंतर करने एवं पशुओं को नीम के पत्तो को उबालकर ठंडा करके प्रतिदिन धोने का सलाह दिया गया। टीकाकरण कार्य में सुभाष चन्द्र,महेंद्र यादव के साथ पैरावेट सुनील कुमार ने सहयोग किया। विकास खंड बैतालपुर में अबतक 5800 पशुओं को टीका लगाया गया है शेष 1200 पशुओं को भी शीघ्र टीकाकरण कर दिया जाएगा।
nice 👍
जवाब देंहटाएं