*53 वाद पत्रावलियों का हुआ निस्तारण*
*05 दिवस में 517 अविवादित नामांतरण के मामले निस्तारित*
देवरिया 15 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर तहसील देवरिया सदर के अंतर्गत नगर पंचायत रामपुर कारखाना, ग्राम पंचायत गौरा, नगर पंचायत बरारी व ग्राम पंचायत सिरजम में “न्यायालय आपके द्वार” योजना के तहत ग्राम न्यायालय एवं चौपाल का आयोजन किया गया।
इन चौपालों की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने भी उपस्थित होकर ग्रामीणों को पुलिस संबंधी शिकायतों के निस्तारण एवं उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। चौपाल में गोदभराई व अन्नप्राशन संस्कार भी सम्पन्न हुए। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए गए, जिनका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।
चौपाल में पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं सहायता राशि वितरित की गई। लंबित पत्रावलियों का निस्तारण भी किया गया, जिनमें से तिरपन नामांतरण संबंधी विवादित पत्रावलियाँ न्यायालय में निस्तारित की गईं, वहीं पिछले पाँच दिनों में प्राप्त पाँच सौ सत्रह अविवादित नामांतरण संबंधी पत्रावलियों का भी निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि न्यायालय स्वयं गांव में लगे, ताकि लोगों को सहूलियत मिले और उनके वादों का त्वरित निस्तारण हो सके। इसी उद्देश्य से चार स्थानों पर ‘न्यायालय आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रयास आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा, जिससे लोगों को शीघ्र और सुलभ न्याय उपलब्ध हो।
इसी क्रम में आयोजित ग्राम चौपालों में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लोगों को लाभ पहुँचाया गया। चौपाल में अविवादित वरासत के सोलह प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत सात लाभार्थी, शादी अनुदान योजना के तीन लाभार्थी, पारिवारिक लाभ योजना के दो लाभार्थी, आजीविका मिशन के चार लाभार्थी, पात्र गृहस्थी कार्ड के तीन, अन्त्योदय कार्ड का एक, मुख्यमंत्री आवास योजना के तीन, किसान सम्मान निधि के चार, फैमिली आईडी के पाँच, आर्थिक सहायता के चार तथा आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों के दस प्रकरणों में लाभ प्रदान किया गया।
साथ ही शौचालय योजना के चार, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत दो, स्वामित्व योजना के अंतर्गत दो पात्रों को घरौनी उपलब्ध करायी गई। इसके अतिरिक्त तेईस लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, नौ को विधवा पेंशन तथा छह लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जॉइंट मजिस्ट्रेट/एडीएम सदर श्रुति शर्मा सहित तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार श्री शिवेन्द्र कुमार कौण्डिल्य, श्री गंगाराम (रामपुर कारखाना) तथा श्री रत्नेश (गौरीबाजार) समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें