गोरखपुर!
बेखौफ पशु तस्करो की करतुत।
युवक की की निर्मम हत्या।
19 साल के युवक दीपक की हत्या से मचा था हड़कंप।
सूचना पर जनता और पुलिस हुई थी आमने सामने।
जनता के विरोध में कई पुलिसकर्मी हुए है चोटिल;-सूत्र
SP नॉर्थ, SO पिपराईच, और 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल-सूत्र
एक पशु तस्कर को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौपा- सूत्र
देर रात पशु तस्कर कई गाड़ियों से पहुँचे थे।
ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया ।
युवक बाइक से भाग रहे पशु तस्करो का पीछा करने लगा।
इसी दौरान पशु तस्करों ने युवक की हत्या कर दी।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।
सूचना पर पहुँचे DIG, DM, SSP
कई सर्किल के CO और कई थानों की फोर्स मौजूद।
कई पुलिसकर्मियो के घायल होने कि सूचना।
पिपराइच थान क्षेत्र के जंगल धुसण का मामला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें