*इन्वेस्टर फ्रेंडली माहौल का लाभ उठाएं उद्यमी:डीएम
देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में इन्वेस्ट यूपी के नए कार्यालय का उद्घाटन तथा उद्यमियों से संवाद किया, जिसका संजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया, जिसे जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय की उपस्थिति में बड़ी संख्या में मौजूद उद्यमियों ने देखा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश का बेहतरीन वातावरण उपलब्ध है। कानून व्यवस्था मजबूत है तथा सिंगल विंडो क्लियरेंस पोर्टल निवेश मित्र के जरिये उद्योगों को विभिन्न विभागों की क्लियरेंस समयबद्धता के साथ मिल रही है। उद्यमियों में उत्साह है। जनपद में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत 929 करोड रुपए के उद्यम स्थापना को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है जिससे लगभग 5000 रोजगार का सृजन होगा।
उद्यमी जेपी जायसवाल ने प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इन्वेस्टर फ्रेंडली नीतियां बनी है और उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने में शासन प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे प्रदेश की आर्थिक तस्वीर बदल रही है।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में निवेश के लिए एमओयू हस्ताक्षर करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया। जिन उद्यमियों को सम्मानित किया गया उनमें जेपी जायसवाल, शक्ति गुप्ता, संजीव अरोड़ा, नारद मुनि राजभर, निखिल श्रीवास्तव, बद्रीनारायण यादव, राकेश कुमार जायसवाल, योगी अरोड़ा, मनोज कुमार, शिवकुमार गुप्ता, राजेंद्र गोयनका ,नगमा बेगम व केबी सिंह शामिल है।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, ईओ नगर पालिका अंकिता शुक्ला, उद्यमी मित्र अभिषेक सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें