देवरिया । संस्था राजकीय बाल गृह बालक का निरीक्षण जिला निरीक्षण मूल्यांकन एवं परामर्शदात्री समिति के द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय संस्था में 34 बालक एवं 11 कार्मिक उपस्थित पाये गए।
संस्था मे निरीक्षण समिति के द्वारा बच्चों को नियमित विद्यालय भेजनें, मौसमी फल एवं सब्जी एवं मीनू के अनुसार भोजन दिए जाने खेल-कूद एवं मनोरंजन के उचित प्रबंध किये जाने, पठन पाठन शिक्षण, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने, दैनिक दिनचर्या मे योगा, संगीत एवं खेल -कूद को बढावा एवं संस्था को नियमित स्वच्छ रखने के निर्देश प्रभारी अधीक्षक को दिए गए l प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि संस्था मे सभी कार्य विभाग, उच्च अधिकारियो एवं विभिन्न समितियों निर्देशानुसार संचालन कराया जा रहा है।
निरीक्षण समिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव अध्यक्ष,अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य, दीपेंद्र नाथ चौधरी अपर पुलिस आधीक्षक, डॉ आर. के श्रीवास्तव बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ आनंद बहादुर सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ, बृजेश नाथ त्रिपाठी, प्रमिला गुप्ता, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, श्रीमति सावित्री राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, विवेकानंद मिश्रा सदस्य बाल कल्याण समिति, अखिलेश त्रिपाठी सचिव श्याम सुंदर मेमोरीयल वैलफेयर सोसाइटी, जयप्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, अनिल कुमार सोनकर जिला प्रोवेशन अधिकारी सदस्य सचिव, प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल एवं चाइल्ड लाइन टीम के अमित कुमार उपाध्याय एवं अन्य संस्था के कार्मिक उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें