Good Daily News...


गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक कल, विधानसभा के तिलक हॉल में चुनाव आयोग की बैठक, विधानसभा में कल प्रदेश भर के अधिकारी जुटेंगे, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी बैठक, बैठक को देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव किया गया, DSO चौराहे से सिसेंडी तक सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित।


➡लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान, समाजवादी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी- पटेल, हमने आयोग के सामने अपनी बात रखी है- पटेल, EVM प्रणाली पर जनता का विश्वास घटा है- पटेल, EVM को हटाकर बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो-पटेल, लोगों की इस बड़े लोकतंत्र में शंकाएं मिट जाए-पटेल, जन विश्वास घटेगा तो लोकतंत्र कमजोर होगा-पटेल। 


➡अयोध्या- हाईवे पर गुटका और जर्दा के लूट का मामला, तीन लुटेरों को रौनही पुलिस,SOG ने किया अरेस्ट,  अयोध्या बस्ती हाईवे से किया गिरफ्तार, 8 लाख की कीमत का गुटका और जर्दा और बरामद, 20 फरवरी को थाना रौनाही क्षेत्र में हुई थी लूट, 11 बोरी गुटखा 10 बोरी जर्दा हुआ बरामद। 


➡आगरा- यूपी बोर्ड में 12वीं का पेपर लीक होने का मामला, व्हाट्सएप पर पेपर लीक करने वाले विनय के खिलाफ तहरीर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी दी तहरीर, शिक्षा विभाग ने थाना फतेहपुर सिकरी में दी तहरीर, 12वीं का गणित और जीव विज्ञान का पेपर हुआ वायरल, प्रिंसिपल के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर हुआ था वायरल, अतर सिंह इंटर कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर ने किया वायरल, जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी की गठन किया गया, थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है पूरा मामला। 


➡मुरादाबाद- अपराधियों पर जारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर वसीम, महिला गैंगस्टर नाज़मा की संपत्ति कुर्क, एक करोड़ चौतिस लाख रूपये की संपत्ति कुर्क की गई, अनैतिक कार्यों से बनाई गई थी करोड़ों रूपये की संपत्ति, वसीम पर अलग-अलग थानों में दर्ज़ कई मुकदमे, सीओ कोतवाली, मजिस्ट्रेट की टीम द्वारा की गई कुर्की। 


➡रायबरेली- नितिन गडकरी का एक दिवसीय रायबरेली दौरा, करोड़ो रूपये की योजनाओं की देंगे सौगात, कई योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे , विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री, शहर के जीआईसी ग्राउंड में होगा कार्यक्रम, आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरी।


➡संभल- निजी कार्यक्रम में शामिल होने संभल पहुंचे राकेश टिकैत , राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर बोला हमला, देश में दो तरह के लोग एक नोरंगिया, एक भारतीय-टिकैत, सरकार नहीं चाहती की किसान खुशहाल हो-टिकैत, दोनों सरकारें मौसी-मौसा, इनके मामा नागपुर में बैठे- टिकैत, ‘किसानों में फूट डलवाने को लेकर सरकार किसान संगठन बनवा रही’, बिजली की कीमत, MSP को लेकर बड़ा आंदोलन होगा- टिकैत, सरकार सबसे ज्यादा अराजक है- राकेश टिकैत, सरकार हारे हुए को दे देती जीतने का प्रमाण पत्र-टिकैत। 


➡सुल्तानपुर- पेट्रोल पंप कर्मी से करीब सवा दो लाख की लूट, बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार, पेट्रोल पंप कर्मी ने पुलिस को दी थी सूचना, पहले पुलिस कर रही थी घटना से इंकार, अब पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन, जयसिंहपुर के राघवपुर शुक्ल पेट्रोल पंप का मामला।


➡फर्रुखाबाद - आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से की मारपीट,  दबंगों ने चाकू से हमला कर की दुकान में लूटपाट , फर्नीचर की दुकान पर की तोड़फोड़, डेढ़ लाख की नगदी लूटी, दुकानदार, कर्मचारियों को पीटा, हमले से कर्मचारी घायल , बदमाश दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद , दुकानदार ने बदमाशों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मछ्ली बाजार का मामला। 


➡बहराइच- किशोरी को घेरकर जमकर की पिटाई, दबंगों के किशोरी को पीटने का वीडियो आया सामने, पति के मौत के बाद घर लौटने पर हुआ हंगामा, पंजाब में रहता था महिला का परिवार, पति की मौत के बाद परिवार को बेदखल करना चाहते, तहरीर के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, बहराइच के थाना विशेषरजंग के चंदईपुर का मामला।


➡वाराणसी- मोनिका पाल हत्याकांड का मामला, पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , जल्द खुलासा के लिए अधिकारियों से बात का दिया आश्वासन , अपराधियों की गिरफ्तार नहीं होने पर प्रदर्शन होगा-अजय, अगामी 6 मार्च को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा- अजय राय।


➡कौशाम्बी- कौशाम्बी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामला, इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत, बैरिहा निवासी राजेंद्र पटेल की इलाज के दौरान मौत, अब तक 11 लोगों की मौत, 4 का चल रहा इलाज, भरवारी स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट।


➡कानपुर- पति ने पत्नी के चेहरे पर फेंका एसिड, टॉयलेट क्लीनर एसिड से झुलस गया पत्नी का चेहरा, पुलिस ने पत्नी को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा, पत्नी के अवैध संबंधों के शक़ पर पति ने फेंका एसिड, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके का मामला। 


➡कानपुर- आयकर विभाग की बड़ी कारवाई , बंसीधर तंबाकू कम्पनी के कई ठिकानों पर रेड ,पांच राज्यों में 15-20 टीमें कर रही कार्रवाई, बंशीधर एक्सपोर्ट, बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार, भारी टैक्स चोरी का इनपुट मिलने पर छापेमारी।


➡मुरादाबाद- अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानो पर मारे गए छापे, भारी मात्रा में अवैध शराब और लहन नष्ट की गई, एसपी के नेतृत्व में कई अवैध भट्टियां भी तोड़ी, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला का मामला। 


➡बुलंदशहर- मामूली विवाद में दबंगों ने युवक की पिटाई की, गंभीर हालत में डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर, परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली के इस्माइलपुर का मामला। 


➡सहारनपुर- गैर इरादतन हत्या के अभियुक्त को सुनाई गई सजा, 7 साल कारावास, 20 हजार के अर्थदंड की सजा, अपर जिला जज नंबर 3 द्वारा सुनाई गई सजा, थाना देवबन्द में दर्ज किया गया था मुकदमा। 


➡संभल- युवती की नहीं आई बारात, हाथों में मेंहदी लगाए इंतजार करती रही लड़की, लड़के पक्ष पर दहेज़ मांगने का लगाया आरोप, पुलिस को लड़की के पिता ने दी तहरीर, संभल के जुनावई थाना क्षेत्र का मामला।


➡देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा सत्र की कार्यवाही स्थगित, उत्तराखंड विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 26 फरवरी को शुरू हुई थी बजट सत्र की कार्यवाही, हंगामें के बीच उत्तराखंड सरकार ने बजट पास कराया, उत्तराखंड का 89 हजार करोड़ का बजट कराया पास , विधानसभा सचिवालय को 4 दिन में 304 प्रश्न प्राप्त , 4 दिन में सदन की कार्यवाही 28 घंटे से ज्यादा चली, विनियोग विधेयक समेत सदन में 6 विधेयक हुए पास।


➡देहरादून- नैनी सैनी एयरपोर्ट से विमान संचालन को मंजूरी, 42 सीटर विमान के संचालन की अनुमति मिली, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी मंजूरी, सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया, पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी-सीएम।

Share:

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक

  आगरा।



  आगरा में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (एजुकेशन) के हवाले से ये ख़बर सामने आई है।

 व्हाट्सएप पर वायरल हुआ जीव विज्ञान और गणित का पेपर

12वीं बोर्ड परीक्षा के दो पेपर लीक होने की घटना 

जांच में जुटी पुलिस, दोपहर 3.13 मिनट पर व्हाट्सएप पर पेपर के लीक होने की मिली खबर 

 सबसे पहले आगरा से पर्चा लीक होने की आई खबर

 पुलिस जांच कर रही है की परचा जो लीक हुआ है वह वास्तविक पेपर से मिलता है या नहीं और आगरा के अलावा कहां-कहां लीक हुआ है।

Share:

योगी मंत्रिमंडल विस्तार 10 मार्च तक हो सकता -सूत्र

 ब्रेकिंग




लखनऊ।

योगी मंत्रिमंडल विस्तार 10 मार्च तक हो सकता -सूत्र

यूपी में बोर्ड निगम और आयोग में 10 मार्च से पहले तैनाती

यूपी में निगम और आयोगों में तैनाती की सूची फ़ाइनल 

आरएलडी कोटे से एक मंत्री योगी सरकार में हो सकते शामिल।

ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को बनाया जा सकता मंत्री।

योगी सरकार में चार मंत्रियों को मिल सकती जगह।

Share:

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*1* पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी, ₹75,021 करोड़ की लागत से एक करोड़ घरों पर लगेगा सोलर पैनल


*2* 1993 बम धमाके का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा बरी, TADA कोर्ट ने सुनाया फैसला; 2 को आजीवन कारावास


*3* 30 साल पुराने सीरियल ब्लास्ट केस में करीम टुंडा बरी, मुंबई-सूरत समेत 5 शहरों में ट्रेन में धमाके हुए थे; ISI से ट्रेनिंग के बाद लश्कर से जुड़ा था


*4* हिमाचल में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 कांग्रेस विधायक अयोग्य, प्रतिभा सिंह बोलीं- फैसला हाईकमान को लेना है; भाजपा ने कहा- ये विधायक हमारे होंगे


*5* हिमाचल की कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री हैं विक्रमादित्य सिंह, राजघराने से ताल्लुक, अकूत दौलत जान रह जाएंगे दंग, उनके पास 101.39 करोड़ की संपत्ति है


*6* हिमाचल 'सरकार बचाने के लिए निलंबित किए गए MLA' पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा दावा


*7* बढ़ने वाली है केंद्र सरकार की टेंशन? कांग्रेस छोड़कर BJP में आए नेता भी उठाने लगे हैं किसानों के समर्थन में आवाज


*8* AIIMS: दोपहिया वाहनों पर दुर्घटना के शिकार 40 प्रतिशत पीछे बैठे लोग नहीं पहनते हेलमेट, अध्ययन में खुलासा


*9* गिरफ्तारी के बाद शाहजहां शेख पर TMC की बड़ी कार्रवाई, छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया


*10* पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। (टीएमसी) नेता शेख ईडी के अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद से फरार था। पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर उसे गिरफ्तार किया


*11* राजस्थान: दो से ज्यादा बच्चे से सरकारी नौकरी नहीं... सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार के फैसले को रखा बरकरार


*12* 4 मार्च को मंत्रियों के साथ अयोध्या जाएंगे CM मोहन यादव, पूरी कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन


*13* MP के डिंडौरी में पिकअप पलटी, 14 की मौत, 20 घायल; टर्निंग पर अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खेत में गिरा वाहन


*14* दक्षिण भारत में तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ज्यादा,देश में इस बार गर्मी के मौसम की शुरुआत जल्द होने जा रही है। होली (25 मार्च) के बाद से ही उत्तर और मध्य क्षेत्रों के कई राज्यों में लू का असर देखने को मिल सकता है। अभी से ही दक्षिण भारत के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। ये बढ़ोतरी पिछले दो हफ्ते से हो रही है।


*15* शेयर बाजार में उतार - चढ़ाव के बाद आखिरी सेंशन में तेजी के साथ बंद हुआ बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में शानदार तेजी।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- भारतीय निर्वाचन आयोग का उत्तर प्रदेश दौरा, CEC राजीव कुमार 13 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को परखेंगे CEC, योजना भवन पहुंचकर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन , आयोग की तरफ से लगाई गई है प्रदर्शनी, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े संसाधनों की लगाई प्रदर्शनी। 


➡लखनऊ- चुनाव आयुक्त के मिलने पहुंचा कांग्रेस डेलीगेशन, चुनाव आयोग के साथ योजना भवन में हुई बैठक, सांसद प्रमोद तिवारी,PL पुनिया डेलीगेशन में मौजूद।


➡लखनऊ- सपा कार्यालय में चल रही बैठक हुई समाप्त, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिए निर्देश, 2024 की तैयारी में जुटे पदाधिकारी-अखिलेश , बीजेपी से मुकाबले के लिए जुटे पदाधिकारी-अखिलेश , पीडीए के पदाधिकारी को सक्रिय होने के निर्देश दिए, पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं-अखिलेश।


➡लखनऊ - मां चंद्रिका तीर्थ स्थल का होगा कायाकल्प, 8.85 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, विधायक योगेश शुक्ला ने किया भूमि पूजन, विकास कार्यों का भूमि पूजन,शिलान्यास किया, मंदिर पर दर्शनार्थियों के लिए बनेगा सुंदर पार्क, गोमती तट पर पर्यटन विभाग बनाएगा घाट, मंदिर परिसर के दो द्वारों का होगा कायाकल्प, कतर में लगने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगेंगे टीनसेड, हाईमास्क लाइट दूधिया रंग से जगमगाएगा मंदिर।


➡लखनऊ - बीजेपी नेताओं का डेलीगेशन योजना भवन पहुंचा, चुनाव आयोग से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी नेता, मंत्री JPS राठौर के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम मिली, वोटिंग % बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को दिए सुझाव, मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट में बनाए जाए पोलिंग बूथ-राठौर, पोलिंग सेंटर्स पर महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाए, पोलिंग बूथ दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए व्यवस्था की जाए।


➡लखनऊ-राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग, बीजेपी नेताओं ने CEC से योजना भवन में मुलाकात की, आम आदमी पार्टी, बीएसपी नेताओं ने भी मुलाकात की. आयोग ने सभी राजनैतिक दलों को बैठक में बुलाया था, राजनीतिक दलों ने अपने सुझाव चुनाव आयोग को दिए, चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए आश्वस्त किया।


➡अयोध्या- सपा विधायक मनोज पांडेय अयोध्या पहुंचे, मनोज पांडेय ने रामलला का लिया आशीर्वाद, परिवार के साथ रामलला का दर्शन पूजन किया, यह अकल्पनीय है,मेरे लिए सौभाग्य का विषय-मनोज, देश प्रभु राम से है, राम सभी की आत्मा-मनोज, मैंने रामलला के दर्शन की मांग उठाई थी-मनोज, अधिकांश सपा विधायक अयोध्या जाना चाहते थे-मनोज, सीएम योगी से मेरी सामान्य मुलाकात हुई है-मनोज, क्षेत्र के विकास के लिए सीएम से मिलना पड़ेगा-मनोज. मैं समाजवादी पार्टी का सिटिंग एमएलए हूं-मनोज।


➡अयोध्या- मंदिर की जमीन हड़पने के मामले में कोर्ट का फैसला, कोर्ट ने 3 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई, तीनों आरोपियों पर 40 हजार रुपए का लगाया जुर्माना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से आया फैसला, संत गुरु रविदास मंदिर की जमीन का मामला, राम किशुन, पाटेश्वर, महादेव को 7-7 साल की सजा। 


➡अमरोहा- तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद, पहिए के नीचे आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मौके पर मौजूद भीड़ ने टैंकर चालक को पकड़ा, हसनपुर थाना क्षेत्र के संभल अड्डे की घटना।


➡आगरा- अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 7 मार्च को होगा अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन, कोठी मीना बाजार ग्राउंड पर होगा सम्मेलन, जेपी नड्डा, सहित कई वीवीआईपी नेता होंगे शामिल, दलितों की राजधानी में हो रहा राष्ट्रीय सम्मेलन, बसपा के कोर वोटरों में भाजपा की सेंधमारी।


➡अलीगढ़- आमने-सामने दो बाइकों में हुई भीषण भिड़ंत, परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, हादसे में दो लोग गंभीर घायल, इलाज जारी, अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र की घटना, बहराइच- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना हुजूरपुर क्षेत्र के पुरैनी पुलिया का मामला। 


➡अलीगढ़- अज्ञात बाइक सवार युवक को गोली मारकर फरार, घायल युवक का एसजेडी हॉस्पिटल में इलाज जारी, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, हरदुआगंज के गांव अलहदादपुर के निकट की घटना।


➡अमरोहा- सांसद दानिश अली का अनोखे अदांज में विरोध, पोस्टर पर लिखा "ढूंढने वाले को ईनाम दिया जाएगा", सांसद दानिश के लापता के लगाए गए पोस्टर, बसपा से निष्कासित सांसद का जमकर हो रहा विरोध, पोस्टर मामले पर सांसद दानिश अली ने साधी चुप्पी, अमरोहा लोकसभा से सांसद है दानिश अली।


➡रायबरेली - निबंधन ऑफिस में फर्जी बैनामा करने को लेकर हंगामा, जिम्मेदार बने रहे मूकदर्शक, घंटों चलता रहा हंगामा, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निबंधन कार्यालय का मामला। 


➡रायबरेली- वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, पॉक्सो अधिनियम का वांछित है अभियुक्त, सरेनी पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 


➡रामपुर - ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, सड़क हादसे में मजदूर की मौत, थाना परवाई के सोना गांव की घटना, परिजनों ने चालक, भट्टा मालिक के खिलाफ दी तहरीर।


➡बाराबंकी- टैक्सी स्टैंड होने के बाद भी जाम का झाम, रोड किनारे लग रहा टैक्सी और ऑटो से जाम, ठेकेदार और नगर कर्मचारियों की मिलीभगत,रोड किनारे खड़ी टैक्सी ऑटो से ठेकेदार वसूलता शुल्क, बाराबंकी जनपद के सतरिख कस्बे का मामला। 


➡बदायूं- शादी कर वापस लौट रहे दूल्हे की दर्दनाक मौत, आलू से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा , बिसौली मुख्यमंत्री विवाह से वापस लौट रहे थे मृतक, दुल्हे की मौके पर मौत, दुल्हन गंभीर घायल, पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, नहीं पहुंची एम्बुलेंस, ई-रिक्शा से घायल को भेजा अस्पताल, बिसौली में बुधबाजार चौकी के सामने का मामला। 


➡बुलंदशहर- युवती से जबरन की गई अश्लीलता, छेड़छाड़, ब्यूटी पार्लर से ड्यूटी कर घर के लिए निकली थी पीड़िता, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई थी वारदात।


➡बहराइच- सांसद ब्रजभूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक, विकास कार्यों को लेकर की गई बैठक, डीएम, एसपी, अधिकारी, जन प्रतिनिधि रहे मौजूद, जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लिया फीडबैक, विकास भवन में बैठक का आयोजन हुआ।


➡बांदा- चोरी की 4 बाइकों के साथ दो लोग गिरफ्तार, 5 लाख से अधिक कीमत की हैं बरामद बाइकें, अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी, मुखबिर की सूचना पर बांदा पुलिस ने की अरेस्टिंग। 


➡कानपुर- नींव खुदाई में कई प्राचीन खंडित मूर्तियां निकली, घाटमपुर में पुरातत्व विभाग की उदासीनता, 60 साल पहले प्रधान ने विभाग को सौंपी थी मूर्तियां , मंदिर की नींव खुदाई में चबूतरा, सीढियां मिली , गर्भगृह बनाने के बाद डीएम को सौंपेंगे मांग पत्र, घाटमपुर के परास गांव किनारे ठाकुरजी का प्राचीन मंदिर।


➡कानपुर- कानपुर सीट से कांग्रेस कर रही ब्राह्मण, वैश्य प्रत्याशी की मांग, कांग्रेस नेता वीरेंद्र चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा पत्र , पत्र में कानपुर लोकसभा सीट को जीतने का बताया समीकरण , ‘ऐसा नहीं किया तो पार्टी द्वारा पूर्णतया राजनीतिक आत्महत्या होगी’।


➡कन्नौज- एंटीकरप्शन टीम द्वारा बाबू को पकड़ने का मामला, बाबू पर रिश्वतखोरी के मामले में शिक्षा विभाग में आक्रोश, कर्मियों ने बाबू को झूठा फंसाने का लगाया आरोप, कर्मियों का साजिश के तहत बाबू को पकड़ने का आरोप,  सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले जाने का आरोप,  कोतवाली पहुंच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर, ऑफिस में घुस मारपीट कर डीवीआर ले जाने का आरोप। 


➡कन्नौज - सीओ तिर्वा डॉ ने देखे फोर्स के रुकने के इंतजाम, चुनाव में बाहर से आने वाली फोर्स के इंतेजाम की जांच की, फोर्स को स्कूलों, बड़े भवनों में रोकने के किये जा रहे प्रबंध, ‘जगहों का चिन्हीकरण कर लेखपाल दे रहे अफसरों को रिपोर्ट, लेखपालों की लिस्ट पर सुविधाओं को परख रही पुलिस, सीओ ने तिर्वा कोतवाल के साथ जायजा लेकर दिये निर्देश।


➡कन्नौज - एसपी के आदेश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, यातायात प्रभारी, सीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, चेकिंग अभियान के दौरान 42 वाहनों के किए गए चालान, अतिक्रमण फैलाने वालों पर भी प्रशासन ने कसा शिकंजा, तिर्वा कस्बे में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।


➡महोबा- दूषित पानी पीने से 80 बकरियों, 10 भेड़ों की मौत, यूरिया टैंक के रिसाव का दूषित पानी पीने से हुई मौतें, सड़क किनारे गड्ढे में फैला था यूरिया टैंक का पानी, 90 पशुओं की मौत से पशुपालक का रो-रोकर बुरा हाल, कबरई थाना क्षेत्र के कौशल्या पैलेस के पास की घटना।


➡महोबा- पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा, हत्या आरोपी पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते की थी हत्या, पुलिस ने आरोपियों से आला कत्ल किया बरामद, महोबा थाना क्षेत्र के सौरा गांव की थी घटना।


➡मिर्जापुर- विधायक के गोद लिए स्कूल का अबतक सीमांकन नहीं,  4 महीने पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी ने लिखा था पत्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने SDM सदर को लिखा था पत्र, लेखपाल और तहसीलदार को नपाई की नहीं हैं फुरसत, स्कूल में शौचालय,पानी के नल जैसी सुविधाओं का अभाव, महेश भट्टाचार्या विद्यालय अकोढ़ी विंध्याचल का मामला।


➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ पहुंचे सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह ने राज्यपाल का किया स्वागत, अवसान माता पूजन महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल, दुर्दरिया कार्यक्रम में जुटी महिलाओं को बांटा गया प्रसाद, सांसद संगमलाल गुप्ता, एमएलए, जिलाध्यक्ष रहे मौजूद, विश्वनाथगंज विधानसभा के तेजगढ़ में फोर्स रही तैनात। 


➡प्रयागराज- लोकसेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी के साथ मारपीट, कॉलोनी के दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला और बच्चों के साथ भी दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित समीक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा, पार्किंग विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, धूमनगंज के चौफटका अंबेडकर कॉलोनी का मामला।  


➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का मिला शव, गांव के बाहर झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप, किसान की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने का आरोप, थाना हजारा इलाके के बाजारघाट गांव का मामला।


➡फिरोजाबाद-  बच्चों की पुलिस द्वारा पिटाई का मामला, सीओ सिटी ने लिया घटना का संज्ञान, मामले की जांच स्वयं करेंगे सीओ हिमांशु गौरव। 


➡फतेहपुर- वन विभाग की जमीन से मौरंग का अवैध खनन, यमुना तटवर्ती गांव धाना के समीप मौरंग खनन, धाना गांव में शमशान घाट के पास मौरंग का ढेर, दिन में ट्रैक्टर ट्रॉलियों से बेची जाती है अवैध मौरंग, खनन,राजस्व,वन विभाग को कानों कान खबर नहीं, चांदपुर थाना क्षेत्र के धाना गांव का मामला। 


➡फर्रुखाबाद- नगरपालिका से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की फाइल गायब, 70 के करीब जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हुए गायब, पटक सहायक ने नगर पालिका ईओ को दी जानकारी , नगरपालिका ईओ ने FIR दर्ज कराने के दिए आदेश , नगरपालिका की तरफ से  थाने में दी गई तहरीर, फर्रुखाबाद की नगरपालिका परिषद का मामला।


➡सीतापुर- शराब न मिलने के चलते युवक चढ़ा टावर पर , 2 घंटे तक शराबी ने जमकर मचाया उत्पात, काफी मशक्कत के बाद शराबी को नीचे उतारा, कोतवाली महमूदाबाद इलाके का मामला।


➡श्रावस्ती- 3 भैंस चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो भैंस, पिकअप, एक अवैध तमंचा बरामद, 24 फरवरी को सिसवा गांव से चुराई थी दो भैंस, ड्राइवर की निशानदेही पर बरामद हुई दोनों भैंस, कोतवाली भिनगा में मामला दर्ज कर जेल भेजा। 


➡झांसी- नाबालिग लड़के के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, नाबालिग के साथ मारपीट के बाद उसे मुर्गा भी बनाया, दबंग युवकों ने नाबालिग लड़के से पैर भी छुवाये , सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो, पुलिस वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल में जुटी। 


➡सुल्तानपुर- शोभा यात्रा के दौरान पलटा डीजे वाहन, चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , रामकथा से पहले गांव में निकली थी शोभायात्रा, बंधुआ कला के मंझना चंदर का पुरवा गांव की घटना।


➡गोंडा - प्रशासनिक अफसरों पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, उप जिलाधिकारी,तहसीलदार सहित 12 को नोटिस, पीठासीन अधिकारियों को भी भेजा नोटिस, लंबित वादों का निस्तारण न करने पर मांगा जवाब, जमीन कब्जे, चकबंदी से जुड़े ज्यादातर मामले, 4 दिन में सभी को देना होगा लिखित जवाब।


➡मेरठ- 4 दिन से लापता स्क्रैप कारोबारी का मिला शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया, स्क्रैप कारोबारी के शरीर पर मिले चोट के निशान, 25 फरवरी को स्कूटी से घर से निकले थे कारोबारी, कल पुलिस ने हापुड़ अड्डा से स्कूटी-मोबाइल किया बरामद, थाना जानी क्षेत्र में मिला कारोबारी का शव।


➡देवरिया- मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , हत्या के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, बघौचघाट थाना क्षेत्र के बजरहा गांव का मामला।


➡देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, कांग्रेस ने सदन में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, नेता प्रतिपक्ष ने कानून व्यवस्था का सवाल उठाया, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उठाया सवाल, नाबालिग की संदिग्ध मौत पर बोले यशपाल आर्य, घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है- यशपाल आर्य, सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की।


➡देहरादून- उत्तराखंड बजट सत्र की कार्यवाही का चौथा दिन, सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने किया वॉकआउट, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने किया हंगामा, सदन में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की , देहरादून में किशोरी की संदिग्ध मौत का मुद्दा उठाया गया, वेल में पहुंचा विपक्ष, सदन में विपक्ष का हंगामा।


➡दिल्ली- यूपी सदन में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में हैं मौजूद, संगठन महामंत्री धर्मपाल भी बैठक में मौजूद,स प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी यूपी सदन में मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी बैठक में मौजूद। 


➡दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, सांसद रमेश विधूड़ी,प्रकाश जावड़ेकर पहुंचे मुख्यालय, यूपी, उत्तराखंड के प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा, अन्य राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा बैठक में शामिल होंगे, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यों के सीएम शामिल होंगे, कोर ग्रुप के सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे, 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी मुहर।


➡दिल्ली- यूपी सदन में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में रहे मौजूद, संगठन महामंत्री धर्मपाल बैठक में मौजूद रहे, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में मौजूद रहे, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी बैठक मौजूद रहे।

Share:

AIMIM ने यूपी की 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

 ब्रेकिंग



लखनऊ ।

AIMIM ने यूपी की 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान 

अखिलेश यादव की संभावित सीट आजमगढ़ पर भी AIMIM उतारेगी प्रत्याशी 

शिवपाल यादव की बदायूं सीट पर भी AIMIM ने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया 

प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे की सीट फिरोजाबाद पर भी प्रत्याशी उतारने का ऐलान

संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ जैसी मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

ओवैसी की पार्टी ने इंडिया गठबंधन पर सौतेले व्यवहार का लगाया आरोप

गठबंधन की बात न करने पर ओवैसी यूपी में 7 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

आगे की परिस्थितियों के हिसाब से सीटे बढ़ाने का ऐलान।

Share:

फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को हाईकोर्ट से झटका

 


प्रयागराज।


 फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को हाईकोर्ट से झटका,

गैर जमानती वारंट रद्द करने की याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जया प्रदा की याचिका खारिज की

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, भड़काऊ भाषण मामला

ट्रायल कोर्ट ने जया के खिलाफ जारी किया है NBW

ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ HC पहुंचीं थीं जया प्रदा।

Share:

आज चुनाव आयोग की टीम पहुंचेगी लखनऊ

 ब्रेकिंग


लखनऊ ।

आज चुनाव आयोग की टीम पहुंचेगी लखनऊ


लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक


आज से 3 दिवसीय यूपी दौरे पर चुनाव आयोग 


आज 4 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक 


योजना भवन में होगी बैठक 


पुलिस, CPF के नोडल अधिकारी साथ मौजूद रहेंगे


शाम 5 बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी


योजना भवन में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक


कल सुबह 9.30 बजे से डीएम-एसपी के साथ मीटिंग


पुलिस कमिश्नर भी आयोग की मीटिंग में बुलाए गए


2 मार्च को सुबह 9.30 बजे प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक


आयकर, नारकोटिक्स, GST के अधिकारी बुलाए गए हैं


2 मार्च को सुबह 11 बजे मुख्य सचिव, DGP से मीटिं।


2 मार्च को दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग की पीसी।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, 1944 में प्रदेश में अग्निशमन विभाग बना था- सीएम, अग्निशमन विभाग बेहतरीन काम कर रहा- सीएम, अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास किया- CM, एनओसी की प्रक्रिया को सरकार ने सरल किया- CM, संकट के समय अग्निशमन विभाग की भूमिका अहम- CM, रिस्पॉन्स टाइम को कम करने पर काम करना है- CM, जनधन की हानि रोकना हमारी पहली प्राथमिकता- CM, अग्निशमन विभाग को 1400 करोड़ दिए गए- CM, हमें किसान की फसल बचानी है – CM, गर्मी में लू से फसल में आग लगती है – CM, हर तहसील में फायर स्टेशन होने चाहिए – CM, आग से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करें- CM, हर घटना हमारे लिए सबक होनी चाहिए- CM योगी


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, 1944 में प्रदेश में अग्निशमन विभाग बना था- सीएम,अग्निशमन विभाग बेहतरीन काम कर रहा- सीएम,अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास किया- CM, एनओसी की प्रक्रिया को सरकार ने सरल किया- CM, संकट के समय अग्निशमन विभाग की भूमिका अहम- CM,रिस्पॉन्स टाइम को कम करने पर काम करना है- CM, जनधन की हानि रोकना हमारी पहली प्राथमिकता- CM, अग्निशमन विभाग को 1400 करोड़ दिए गए- CM, हमें किसान की फसल बचानी है – CM, गर्मी में लू से फसल में आग लगती है – CM, हर तहसील में फायर स्टेशन होने चाहिए – CM,आग से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करें- CM, हर घटना हमारे लिए सबक होनी चाहिए- CM योगी।


➡लखनऊ- आज चुनाव आयोग की टीम पहुंचेगी लखनऊ, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक, आज से 3 दिवसीय यूपी दौरे पर चुनाव आयोग , आज 3.45 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक, पुलिस, CPF के नोडल अधिकारी साथ मौजूद रहेंगे, शाम 5 बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी, योजना भवन में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक, कल सुबह 9.30 बजे से डीएम-एसपी के साथ मीटिंग, पुलिस कमिश्नर भी आयोग की मीटिंग में बुलाए गए, 2 मार्च को सुबह 9.30 बजे प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक, आयकर, नारकोटिक्स, GST के अधिकारी बुलाए गए हैं, 2 मार्च को सुबह 11 बजे मुख्य सचिव, DGP से मीटिंग, 2 मार्च को दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग की पीसी।


➡लखनऊ : सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, राज पाठ नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा- राजभर, ‘अखिलेश ने अपना आदमी हमारे सिंबल पर लड़ाया था’, उसी इंसान ने हमारी पार्टी से क्रॉस वोटिंग की- राजभर, उस विधायक की हम सदस्यता खत्म करेंगे – राजभर, बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा- ओपी राजभर, ‘भर जाति का राज पाठ होली के दिन छीना गया था’, इसलिए मैं होली नहीं मानता हूं – ओम प्रकाश राजभर।


➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, विवाहित महिला, उसके लिव इन पार्टनर को बड़ा झटका, सुरक्षा की मांग में दाखिल याचिका को HC ने किया खारिज, याचियों पर हाईकोर्ट ने दो हजार का जुर्माना भी लगाया, अवैध संबंध को संरक्षित करने की आवश्यकता नहीं- कोर्ट, ‘ऐसे मामलों में अगर कोर्ट संरक्षण देगा तो अराजकता बढ़ेगी’, अलीगढ़ की पिंकी व अन्य ने दाखिल की थी याचिका, परिवार से जान का खतरा बताते हुए गुहार लगाई थी, जस्टिस रेनू अग्रवाल की सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई की।


➡वाराणसी  : वाराणसी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर बयान, ‘व्हिप का उल्लंघन करने वाले की सदस्यता जानी नियम संगत, जो पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, यूपी में हुई क्रॉस वोटिंग पर अजय राय  का बयान, यूपी में भी विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए, हिमाचल में हुई कार्रवाई मिशाल बनी है- अजय राय, इसे अन्य प्रदेशों में भी तत्काल लागू करनी चाहिए- अजय।


➡मिर्जापुर - मिर्जापुर नगर में 40 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, 1 मार्च को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आगमन,2 मार्च को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन,सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन, कार्यक्रम को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, 2 मार्च रात 9:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।


➡बदायूं - साइबर ठगों ने सर्राफा व्यापारी से की ठगी, ग्वालियर एसीपी बताकर 27 हजार रुपये ठगे, आवाज, फोटो देखकर उझानी पुलिस भी झांसे में आई, व्यापारी ने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया, रुपये भेजने का दबाव बनाने का आरोप लगाया, उझानी थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार का मामला।


➡उन्नाव- बाइक सवार छात्रों को डंपर ने मारी टक्कर, डंपर की टक्कर से 1 छात्र की मौत, 2 घायल, गुस्साए लोगों ने पुरवा दही चौकी मार्ग किया जाम,बाइक से बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे तीनों छात्र, क्षेत्र के मंगत खेड़ा पेट्रोल पंप के पास की घटना।


➡वाराणसी- शहर के सुंदरीकरण,सुगम ट्रैफिक पर खर्च होंगे 602 करोड़ , ऊर्जा मंत्रालय ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने भेजी थी प्रोजेक्ट रिपोर्ट, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की पहल पर बनाई गई रिपोर्ट।


➡हमीरपुर - चोरों ने 3 घरों में की चोरी की वारदात , होमगार्ड के घर में चोरी करते समय किया हमला,परिवार जागा तो चोरों ने किया हमला, चोरों ने माता-पिता को कमरे में किया बंद, पत्नी ने किया विरोध तो पति को मारा चाकू, लाखों के गहने और नगदी ले उड़े 3 चोर, तीनों चोर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,राठ के महबूब नगर फरसौलियाना इलाके का मामला


➡बुलंदशहर - तेज रफ्तार पिकअप ने कैंटर में मारी टक्कर , हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला



➡रामपुर - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बेडरूम में मिली युवक की लाश , पुलिस ने शव को कब्जे में लिया , परिजन पोस्टमार्टम कराने से कर रहे मना,पुलिस पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी, थाना शहजादनगर के मगरमउ गांव की घटना।


➡बरेली - भीषण अग्निकांड मामले में मिली आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवारों को आज मिली आर्थिक सहायता, डीएम ने 16 लाख रुपए के चेक किए वितरित, झोपड़ी में आग लगने से 4 बच्चियों की हुई थी मौत, फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव का मामला।


➡अमेठी- बाइक सवार चोर पिकअप चुराकर फरार, सड़क किनारे दरवाजे पर खड़ी पिकअप को ले उड़े, चोरी की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच में जुटी, पीपरपुर थाना क्षेत्र कस्बे का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा - शादी समारोह में ताबतोड़ हर्ष फायरिंग, बारात में आए एक युवक को लगी गोली, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद, रबूपुरा थाना क्षेत्र खेरली भाव गांव का मामला।


➡कुशीनगर- चचेरे भाइयों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में हुई गालीगलौज , ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से हुई जमकर मारपीट, मारपीट में 14 लोग हुए गंभीर घायल, सभी घायलों को कसया सीएचसी में हो रहा इलाज , कसया थाना के कसया नगर रामजानकीनगर की घटना।


➡फिरोजाबाद - नाबालिग बच्चों को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, चोरी के आरोप में चौकी में लाकर दी थर्ड डिग्री, प्लास से नाखून उखाड़ने की पुलिस ने दी धमकी, चोरी की घटना को जबरन कबूल करवा रही थी पुलिस, थाना उत्तर की कोटला रोड चौकी का मामला।


➡बलिया - बारात में दबंगों ने मचाया उत्पात, बारातियों की लाठी-डंडों से की पिटाई , मारपीट में बाराती हुए गंभीर घायल, महिलाओं से भी दबंगों ने की छेड़खानी, तहरीर के बाद भी चौकी इंचार्ज ने नहीं की कारवाई, दबंगों ने घर जाकर पीड़ित को धमकाया, सिकंदपुर थाने के सिंकदरपुर कस्बे का मामला।


➡प्रयागराज- फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को हाईकोर्ट से झटका, गैर जमानती वारंट रद्द करने की याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जया प्रदा की याचिका खारिज की, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, भड़काऊ भाषण मामला, ट्रायल कोर्ट ने जया के खिलाफ जारी किया है NBW, ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ HC पहुंचीं थीं जया प्रदा।


➡ललितपुर- ललितपुर के बीएसए पर FIR दर्ज करने के आदेश, फर्जी प्रधानाचार्य की नियुक्ति के मामले में कोर्ट दिए आदेश, ललितपुर बीएसए रामकेश यादव की बढ़ी मुश्किलें, बनारस के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिए आदेश।


➡बलिया - ठेकेदारों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, बिना सुरक्षा के ही सड़क किनारे काट रहे विशाल पेड़, कटाई के दौरान गिरा पेड़, 2 महिलाएं गम्भीर घायल, कोतवाली क्षेत्र के बेहरी इलाके का मामला।


➡देहरादून- पुलिस चेकिंग में कैश से भरे 2 बैग बरामद, राजपुर रोड पर दिल्ली नंबर की गाड़ी से कैश मिला, दोनों बैग से 30 लाख रुपए की रकम बरामद हुई, पुलिस ने आयकर विभाग को दी मामले की सूचना।

Share:

दोस्तो ने किया दोस्त की हत्या

 *दोस्ती और रिश्तों को शर्मसार कर रही है ये न्यूज़...

बेहद तकलीफदेह...

ग्रेटर नोएडा।

  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की बैनेट यूनिवर्सिटी के छात्र यश मित्तल की हत्या । 


उसी के दोस्त रचित, शुभम उपाध्याय , सुशांत और सुमित प्रधान ने की ....! ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

  छात्र यश मित्तल की हत्या करने के बाद हापुड़ के गजरौला में जंगल में 7 से 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। आरोपितों ने उसके फोन से उसके घर वालों को मैसेज कर 6 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी।

Share:

यूपी भर्ती पेपर लीक मामले में STF ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 लखनऊ। 


STF गोरखपुर और सिद्धार्थ नगर की पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

 जिनके पास से मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

चारों आरोपियों को नेपाल की सीमा पर स्थित कोटिया बाज़ार एस.एस.बी कैंप रोड से गिरफ़्तार किया है

गिरफ़्तार किया गया अभियुक्त बिट्टू कुमार यादव पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। 

संजय कुमार गौड़, नटराज प्रजापति और जितेंद्र कुमार भारती देवरिया के रहने वाले है।

आरोपियों के पास से 32 अभ्यर्थियों की मार्कशीट, तीन चैकबुक, दो पासबुक सहित साथ स्टैंप पेपर बरामद हुए हैं।

Share:

प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के वेतन व भत्तों में 20% से अधिक की बढ़ोतरी

 न्यायिक अधिकारियों का वेतन 20% से अधिक बढ़ेगा


 लखनऊ।


प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के वेतन व भत्तों में 20% से अधिक की बढ़ोतरी हो जाएगी।


सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बाई सर्कुलेशन दूसरे न्यायिक वेतन आयोग की संस्तुतियों को मंजूरी दी गई। कुछ भत्ते 2016 तो कुछ 2020 से लागू होगे। इस अवधि का सरकार एरियर भी देगी।


कार्मिक विभाग ने इसका शासनादेश भी जारी कर दिया है।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार





➡लखनऊ- दूल्हे ने जल्दी मंत्र न पढ़ने पर पुरोहित को पीटा, निगोहां कोतवाली में तैनात है आरोपी सिपाही दूल्हा, पुरोहित की तहरीर पर दूल्हे सोनू जाटव पर मुकदमा, बिना फेरे लिए दुल्हन को विदा करा ले गया सिपाही , रामपुर गढ़ी क्लासिक रेस्टोरेंट में पुरोहित की पिटाई, बीच बचाव करने आए पुरोहित के भाई को भी पीटा, लड़की पक्ष ने भी पुरोहित के नशे में होने की बात की।


➡लखनऊ- लखनऊ में जीवा हत्याकांड मामला,मास्टरमाइंड बद्दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 7 जून 2023 को कोर्ट में हुई थी जीवा की हत्या, बदन सिंह बद्दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल ।


➡ग्रेटर नोएडा - पुलिस की BBA छात्र के हत्या आरोपियों से मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 आरोपी दोस्तों को लगी गोली, मौके से तमंचा और बाइक बरामद,आरोपी पार्टी के बहाने छात्र को ले गए थे गजरौला, पार्टी में किसी विवाद को लेकर कर दी थी हत्या,हत्या कर जंगल में 6 फिट गड्ढे में गाड़ दिया था शव, पुलिस को बहकाने के लिए परिजनों से मांगी थी फिरौती, एक आरोपी अभी भी फरार, पुलिस कर रही तलाश, घायल आरोपी सुमित,सुशांत, शिवम अस्पताल में भर्ती, दादरी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।


➡फर्रुखाबाद - चलती कार में कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर लगी आग , कार में बैठी 3 सवारियों ने कूदकर बचाई अपनी जान , देखते ही देखते आग ने विकराल रूप किया धारण , आग का गोला बनी कार धूं-धूं कर जली , दमकल गाड़ी ने पहुंचकर पाया आग पर काबू, कमालगंज क्षेत्र के कतरौली पट्टी के पास मामला।


➡रायबरेली- युवक को पुलिस से न्याय की गुहार लगाना पड़ा भारी, पुलिस की डांट से आहत होकर युवक ने खाया जहर, पत्नी से विवाद के चलते युवक गया था पुलिस के पास, सिपाही मोहित शर्मा ने की पांच हजार रुपए की मांग, पैसा न मिलने पर सिपाही ने की थाने में गालीगलौज ,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुशमौहरा का मामला।


➡हापुड़- फावड़े से वार कर पिता ने की बेटे की हत्या , बेटे ने पिता की हत्या का किया था प्रयास ,शराब के नशे में बेटे ने पिता का गला दबाया था, पिता ने बेटे के सिर पर फावड़े से किया वार , पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार,पुलिस ने खून से लथपथ कपड़े, फावड़ा बरामद किया,पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी, पिलखुवा कोतवाली के गालंद गांव का मामला।


➡ललितपुर- तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना पाली क्षेत्र के उमरिया गांव का मामला।


➡कानपुर - 2 किशोरियों के शव पेड़ से लटके होने का मामला, परिजनों के आरोप पर पुलिस ने केस किया दर्ज, गैंगरेप, पॉस्को सहित 306 की धारा में मामला दर्ज,तीनों नामज़द आरोपी पुलिस की हिरासत में, घाटमपुर में किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिले थे।


➡सहारनपुर- स्टेट हाईवे 59 पर सड़क हादसा, कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर पलटी,हादसे में कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने घायल चालक को CHC में कराया भर्ती ,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, थाना नागल के उमाही गांव के पास हुआ हादसा।


➡रायबरेली- प्रियंका गांधी को लेकर रायबरेली में लगे बैनर, समर्थकों ने प्रियंका के चुनाव लड़ने को लेकर लगाए बैनर, बैनर में सोनिया गांधी की भी दिखी फ़ोटो, राहुल गांधी की बैनर से लापता दिखी फ़ोटो।


➡अलीगढ़- गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने युवक को पीटा, मारपीट में युवक हुआ घायल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, टप्पल थाना क्षेत्र का मामला।


➡रायबरेली- घटतौली करने वाले कोटेदार पर कार्रवाई, जिले की प्रभारी मंत्री से हुई थी शिकायत, 10 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना ,गरीबों से अभद्र व्यवहार का भी था आरोप,महराजगंज ने शिवगढ़ के राजापुर का मामला। 


➡देवरिया- बकरी चराने गई बच्ची का खेत में मिला शव, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका ,दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की आशंक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,सदर कोतवाली क्षेत्र के गोरथाने गांव का मामला।


➡मेरठ - नगर निगम में एक और करोड़ों का घोटाला, 3.18 करोड़ के ट्रकों की खरीद में हुआ खेल, अशोक लीलेंड के ट्रकों की खरीद की हुई डील, महिन्द्रा के कम क्षमता के ट्रकों का वर्क ऑर्डर, 3 महीने से निगम के डिपो में खड़े हैं सभी ट्रक,महिन्द्रा कंपनी अब ट्रक वापसी को तैयार नहीं,ज्यादा कमीशन के लिए अफसरों ने किया खेल।


➡अमरोहा- दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बंद पड़े मकान में मारा छापा, बंद पड़े मकान से 40 किलो स्मैक बरामद किया, दिल्ली से पकड़े आरोपी की निशानदेही पर माल बरामद, स्मैक की क़ीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही, दिल्ली पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया , नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर का मामला ।


➡हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में 3 युवतियां लापता, बाजार गई तीन युवतियां हुईं लापता,एक दिन बाद भी युवतियों का सुराग नहीं,परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार,अलग-अलग मोहल्लों की हैं तीनों युवतियां, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला ।


➡हापुड़- हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने एक युवक को पीटा , अपने साथी के साथ मिलकर युवक को पीटा , युवक की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर दबाया ट्रिगर, आए दिन मारपीट करता है हिस्ट्रीशीटर बदमाश, पीड़ित युवक ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, नगर कोतवाली क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड का मामला।


➡देहरादून - बीजेपी जल्द प्रत्याशियों के नामों का करेगी एलान,एक साथ 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित होंगे, दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व ने CM धामी से लिया फीडबैक,आज दिल्ली में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी।


➡देहरादून - उत्तराखंड में 2 मार्च को जेपी नड्डा का दौरा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगा दौरा, हल्द्वानी में कुमाऊं क्लस्टर सम्मेलन में शामिल होंगे, रायवाला में चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होंगे,देहरादून में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Share:

खूनी संघर्ष मे घायल तीसरे युवक ने भी दम तोड़ा.. प्रेम विवाह करने वाले युवक और लड़की के 2 भाईयो की हत्या के बाद 3 अरेस्ट

 


 युूपी । मुज़फ्फरनगर के फुलत गांव मे बीती रात हुए खूनी संघर्ष मे तीसरे घायल राहुल ने भी दम तोड़ दिया। राहुल भी प्रेम विवाह करने वाली लड़की का भाई था। दलित अंकित पुत्र राजू और पड़ोसी हरिमोहन की बेटी मीनाक्षी ने करीब दस माह पहले गांव से फरार होकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस समय दोनों मेरठ में रह रहे थे। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश शुरू हो गई। थाने में तहरीर भी दी गई थी। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद भी हरिमोहन पक्ष के लोगों ने अंकित को गांव में नहीं आने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को अंकित अपने परिवार में सगाई समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच गया। देर रात हरिमोहन पक्ष के लोगों ने अंकित को गांव में देख लिया। इस पर हरिमोहन और उसके दो बेटों रोहित व राहुल ने अंकित को घेर लिया। इसके बाद अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद राजू पक्ष के लोगों ने तीनों पिता-पुत्रों को गोलियों से भून दिया। जिसमें से रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरिमोहन और राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share:

शाहजहां शेख 57 दिन बाद गिरफ्तार, इंडी टीम पर हमले के बाद से फरार,संदेशखाली केस का मुख्य किरदार

 


पश्चिम बंगाल।

 बंगाल पुलिस ने संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है। बंगाल पुलिस ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश से उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शाहजहां को बीती रात सरबेरिया इलाके से उठाया गया है। उसके बाद सुबह करीब पांच बजे बशीरहाट में पुलिस लॉकअप में लाया गया है। सूत्रों की मानें तो बंगाल पुलिस उसे आज ही कोर्ट में पेश करेगी।

मिनाखन के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने शाहजहां की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि बंगाल पुलिस ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां को नॉर्थ 24 परगना के मिनाखन इलाके से गिरफ्तार किया है। उसे आज ही बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share:

परीक्षा उपरांत स्कूल में दो मंजिला भवन से कूदी छात्रा, हालत गंभीर



गोरखपुर।

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जीएन नेशनल स्कूल की छात्रा परीक्षा देकर स्कूल से भवन से ही नीचे कूद गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा।

  गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में जेपी एजुकेशन स्कूल में परीक्षा देने आई थी 12 वीं की छात्रा अक्षिता सिंह। परीक्षा देने के बाद अचानक स्कूल की छत से ही नीचे कूद गई।  गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घरवालों को अस्पताल बुलाया गया।  शहर के जटेपुर क्षेत्र के सतीश की बेटी है अक्षिता।

Share:

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




        29- फरवरी - गुरुवार

*1* पीएम किसान की 16वीं किस्त जारी, 9 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में डाले गए ₹21000 करोड़


*2* पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व को दिखाया दम, जयशंकर बोले- हम खुद के साथ अन्य देशों को भी उबार सकते हैं


*3* दिल्ली कूच पर आज फैसला करेंगे किसान, केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा- सरकार बातचीत के लिए तैयार


*4* ADR: 2022-23 में कांग्रेस-आप ने कमाई से ज्यादा खर्चे, राष्ट्रीय दलों की आय में भाजपा का हिस्सा करीब 77 फीसदी


*5* नेशनल पार्टियों की 2022-23 में 3077 करोड़ रुपए इनकम, भाजपा के पास सबसे ज्यादा 2361 करोड़ रुपए आए, कांग्रेस को 452 करोड़ मिले


*6* BJP केंद्रीय चुनाव कमेटी की दिल्ली में पहली बैठक आज, मोदी और शाह शामिल होंगे; लोकसभा चुनाव के लिए 100-120 उम्मीदवार फाइनल हो सकते हैं


*7* 17वीं लोकसभा का रिपोर्ट कार्ड-29 सांसद पूरे समय मौन रहे, इनमें सोनिया गांधी और शत्रुघ्न सिन्हा शामिल; सवाल पूछने में महाराष्ट्र के MP अव्वल


*8* हिमाचल में लोकसभा चुनाव तक सुक्खू को मोहलत के आसार, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा वापस लिया; पर्यवेक्षक आज देंगे कांग्रेस हाईकमान को रिपोर्ट


*9* हम तो सबको माफ करने वाले लोग हैं, 'दगा' देने वाले कांग्रेस विधायकों पर सुक्खू बोले- सब हमारे छोटे भाई


*10* विदा करना चाहते हैं तो आपकी मर्जी, मैं तैयार हूं... भावुक हुए कमलनाथ


*11* होली से झुलसाएगी लू, दक्षिण भारत में तापमान 4°-6° ज्यादा, तपिश का दौर लंबा चलेगा; 2 साल से जारी प्री-मानसून में ज्यादा टेम्प्रेचर का ट्रेंड


*12* मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग, बिल गेट्स, जुकरबर्ग से लेकर कतर के PM तक होंगे मेहमान, जामनगर में होगा सेलिब्रेशन।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, प्रदेश में 38 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण आज, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, 35 अग्निशमन वाहनों को सीएम करेंगे फ्लैग ऑफ, सुबह 10.30 बजे 5 केडी CM आवास पर कार्यक्रम।


➡लखनऊ- आधा दर्जन दरोगाओं समेत एक सिपाही पर केस, विभूतिखंड थाने में तैनात हैं सभी पुलिसकर्मी , उसी थाने में अधिवक्ताओं ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस पर पिटाई का आरोप, अधिवक्ता हुए घायल, कोर्ट परिसर में किया था प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार, सेंट्रल बार लखनऊ के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने की FIR।


➡लखनऊ- तेज़ रफ़्तार दो कारो में हुई जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से गाड़ी के उड़े परखच्चे , कार सवार युवक हुए मामूली रूप से घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को पकड़ा, मदेय गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज का मामला।


➡लखनऊ- राजधानी से पांच जिलों के लिए उड़ानें, दो मार्च से लखनऊ से शूरू होंगी सभी उड़ानें, चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद,श्रावस्ती व आजमगढ़ को जाएंगी, एयरलाइंस ने बुधवार को शिड्यूल किया जारी।


➡लखनऊ-सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार वापस लिया, अधिवक्ताओं के साथ मारपीट होने से किया था बहिष्कार, मारपीट करने वाले दरोगा व सिपाही पर दर्ज हुआ मुदकमा, एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने लेटर जारी किया, सभी अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य पर लौटने को कहा।


➡लखनऊ- आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, बसपा नेता गुड्डू जमाली सपा में हुए शामिल, विधान परिषद जाएंगे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, बसपा से लड़े थे पिछला लोकसभा का चुनाव।


➡आगरा - जनपद में ANTF ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी, 2.10 करोड़ रुपए का 220 किलो गांजा किया बरामद, ANTF आगरा हेड इरफान नासिर के नेतृत्व में कार्रवाई, सिंडिकेट बनाकर आंध्र प्रदेश, उड़ीसा से होती थी तस्करी, राजस्थान, दिल्ली, मथुरा, आगरा सहित कई जिलों में सप्लाईट्रक में लदे कॉपी के कार्टून में छुपाकर लाते थे गांजा–ANTF, धौलपुर राजस्थान का दीपक व आगरा निवासी राजन गिरफ्तार, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे जीरो प्वाइंट का मामला।


➡सीतापुर - मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग , युवक की बाईं जांघ में लगी गोली, लखनऊ रेफर , नर्तकियों के सामने हुई कई राउंड फायरिंग- सूत्र , 24 घंटे बाद भी अवैध असलहा की बरामदगी नहीं, युवक को खुद के असलहे से लगी गोली- पुलिस , महोली कोतवाली के सील्हापुर गांव का मामला।


➡रायबरेली- रामलला के दर्शन करने जाएंगे विधायक मनोज पांडे, सपा सचेतक पद छोड़ने के बाद आज अयोध्या जाएंगे, अपने एक्स हैंडल पर मनोज पांडेय ने दी जानकारी, रायबरेली के ऊंचाहार से सपा विधायक हैं मनोज पांडे।


➡फ़िरोज़ाबाद - प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप,मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, थाना टूंडला क्षेत्र के आगरा रोड चौराहे के अस्पताल का मामला।


➡इटावा- ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान में जुटी, शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम को भेजा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिवा कॉलोनी की घटना।


➡प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह मामले में आज सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा दाखिल याचिकायों पर सुनवाई, सिविल वाद की पोषणीयता मामले में HC में सुनवाई होगी , ईदगाह की संपूर्ण जमीन मंदिर ट्रस्ट के नाम पर करने की मांग, जमीन मंदिर ट्रस्ट के नाम दर्ज करने की मांग पर सुनवाई, 11.30 बजे जस्टिस मयंक जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी , मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 याचिकाओं पर एकसाथ सुनवाई।


➡कन्नौज- पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट के दौरान चार लोगों को आई गंभीर चोटें, सभी घायलों को मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, दोनों पक्षों ने पुलिस को दी मामले की तहरीर, तिर्वा क्षेत्र के अन्नपूर्णा मंदिर के पास हुई मारपीट।


➡सहारनपुर - सड़क हादसा हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल , गाडी की टक्कर से शादी से वापस लौट रहे स्कूटी सवार, स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए , लोगों ने मैक्स गाड़ी चालक को पुलिस के हवाले किया, थाना गागलहेड़ी के भगवानपुर रोड स्थित गांव हरियाबांस की घटना।


➡जोशीमठ- लगातर बर्फबारी से औली में भारी मात्रा में जमी बर्फ,बर्फबारी के बाद पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे ,बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के भी खिले हैं चेहरे, दिनभर धूप खिलने से लोगों को ठंड से मिली राहत, ग्रामीण क्षेत्रों में जमी बर्फ भी धूप खिलने के बाद पिघली।


➡देहरादून- लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चल रही हैं चेकिंग, पुलिस ने कार से 30 लाख रुपये किए नकद बरामद. दिल्ली से देहरादून लाई जा रही थी बरामद रकम.कार सवारों ने नहीं दिया क़ोई संतोषजनक जवाब,पुलिस ने रकम सीज कर आयकर विभाग को किया सूचित, आयकर विभाग अब इस पूरे मामले की करेगा जांच।


➡दिल्ली- बीजेपी चुनाव समिति की आज होगी बड़ी बैठक, उत्तर प्रदेश को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक, 15-20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर, PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे. अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी बैठक में रहेंगे मौजूद,यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जयपांडा होंगे शामिल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक रहेंगे मौजूद, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल होंगे शामिल।


➡दिल्ली- भारतीय उद्यमिता उत्सव 2024 लेकर पीसी आज, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में होगा आयोजन, 2 मार्च को उद्यमियों को किया जाएगा सम्मानित, 10 विभिन्न श्रेणियों के उद्यमी सम्मानित किए जाएंगे, 2 मार्च को भारत मंडपम में शाम 5 बजे कार्यक्रम।


➡नई दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट पहुंची अकबरनगर का अतिक्रमण, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के विध्यवंस को दी चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 24 कब्जेदारों की याचिका खारिज की, एलडीए ने कथित अवैध प्रतिष्ठानों को गिराना किया था शुरू।

Share:

आज का राशिफल

*29 फरवरी 2024 ,


        बृहस्पतिवार 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज प्रत्येक क्षेत्र में विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक मान-सम्मान बढेगा। किसी कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका रहेगी। व्यापार विस्तार अथवा नए कार्य का आरंभ समय अनुकूल रहने पर भी आज ना करें। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष एवं लाभ होगा। स्त्री एवं संतान के ऊपर खर्च करेंगे। किसी मार्गदर्शक से बात होने की पूरी संभावना है। दाम्पत्य का पूर्ण सुख मिलेगा। दुर्व्यसनों के कारण परिवार का वातावरण ख़राब न हो इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य लाभ होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज दिन भर शारीरिक रूप से चुस्त बने रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। किसी स्वजन के सहयोग से कर्ज से मुक्ति मिलेगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा के योग है। संतान से सुख-सहयोग मिलेगा। फिर भी सरकार विरोधी अथवा अनैतिक क्रियाओं से दूरी बना कर रहें। आय-व्यय में संतुलन नहीं रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका आज के दिन का अधिकांश समय आराम से व्यतीत होगा। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में योगदान देने से यश एवं सम्मान की प्राप्ति होगी। आप अपने पराक्रम से बिगड़े कार्यो को बना लेंगे प्रतिस्पर्धी नतमस्तक होंगे। धन लाभ संतोषजनक रहेगा।जायदाद एवं कानूनी कार्यो को जल्दबाजी में ना करे नुक्सान उठाना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन की जटिलताएं हल होंगी संतान की प्रगति से हर्ष होगा। महिला मित्रो से ज्यादा निकटता के कारण परेशानी हो सकती है।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपका आज का दिन सामान्य रहेगा फिर भी सेहत की अनदेखी न करें। पेट सम्बंधित समस्या बड़ा रूप ना ले इसका ध्यान रखे। कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उबन में बीतेगा। व्यवसाय में निवेश एवं जोखिम के कार्य हाथ में लेना हानिकर रहेगा। आलस्य न करें। कारोबारी कार्य से यात्रा के योग है। अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। पारिवारिक मामलो को ज्यादा महत्त्व दें। सेहत का विशेष ध्यान रखें।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय नौकरी में मनचाही उन्नति मिलने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। आज आपके विचारो से सभी प्रभावित रहेंगे। दलाली के व्यवसाय में निवेश से विशेष लाभ की सम्भवना है। आपके सभी कार्य सहजता से पूर्ण होंगे जिससे उत्साह बढ़ेगा। परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है। संध्या का समय सगे-सम्बंधियों और मित्रों के साथ सुख में व्यतीत होगा। परन्तु लापरवाही अथवा व्यवहारिकता की कमी के कारण सम्बन्धों में खटास आ सकती है।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप ज्यादा मेहनत करने के मूड में नहीं रहेंगे परन्तु पुराने कार्यो अथवा कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था बनाने में काफी परिश्रम करना पड़ेगा। मन में यात्रा के विचार दुविधा में डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी की लापरवाही के कारण नोंकझोंक हो सकती है।  लोग आज स्वार्थ सिद्धि के कारण आपकी गलतियों को भी नजर अंदाज करेंगे। धन लाभ होते होते किसी विघ्न आने से टल सकता है।  जल्दबाजी में किया गया कार्य बिगड़ सकता है धैर्य रखें।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका आज का दिन सामान्यतः शुभ ही रहेगा। सेहत छोटी मोटी तकलीफों को छोड़ अनुकूल बनी रहेगी। अधिकारियो के आपके प्रति विश्वास एवं लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करने पर मनचाही सफलता मिल सकती है। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों से किसी कारण मतभेद भी रहेंगे।  किसी अप्रत्याशित सुख मिलने से परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। आवश्यक काम से यात्रा हो सकती है। अत्याधिक काम वासना के कारण सम्मान हानि की सम्भवना है। विदेश सम्बंधित मामलो में शुभ समाचार मिलेंगे।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपका आज का दिन मिलाजुला फलदायी रहेगा । आलस्य एवं शिथिलता के कारण कार्य के प्रति उत्साह नहीं रहेगा। किसी अरिष्ट की चिंता सताएगी। शेयर सट्टे में भारी हानि के योग है अनुभवी की सलाह लेकर ही निवेश करें। उधारी वाले व्यवहार परेशान कर सकते हैं। संध्या के समय स्थिति में सुधार आने से  कुछ राहत मिलेगी। किसी महिला के द्वारा भाग्योदय होगा। दिन भर की क्रियाएं शुभ फल देने लगेंगी। धर्म-कर्म के गूढ़ रहस्यों को।जानने का सौभाग्य मिलेगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके अनुकूल बीतेगा। प्रातः काल से ही हर परिस्थिति पर आपकी पकड़ रहेगी। बड़ो के मार्गदर्शन से व्यवसाय एवं पैतृक सम्बंधित लगभग सभी समस्याओं का समाधान होने से आय के नविन स्त्रोत्र बनेंगे। सरकारी कार्य भी थोड़े परिश्रम के बाद बन जाएंगे। पुराने अटके धन की प्राप्ति होगी। सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा। आकस्मिक छोटी यात्रा के योग है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घरेलु वस्तु एवं संतानों के ऊपर खर्च करेंगे। धन की अपेक्षा आज संबंधो को महत्त्व दें।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपको प्रारब्ध अनुसार जितना मिले उसी में संतोष कर लेंगे। परन्तु फिर भी अंदरूनी तौर पर मन में कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी। कुंवारे जातको को योग्य जीवन साथी मिलने की सम्भवना रहेगी। परिजनों के साथ खरीददारी करेंगे। दैनिक रोजगार में आज अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। सरकारी कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। व्यसन एवं फिजूल खर्ची से बचें। किसी को मन की बात ना बताएं ना ही किसी के ज्यादा निकट रहें।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपका आज का दिन शुभ रहेगा। आज कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। सहकर्मियों एवं अधिकारियो का अपेक्षित व्यवहार मिलने से आशानुकूल लाभ अर्जित करेंगे। पुरानी देनदारी से परेशानी भी हो सकती है। विरोधियों का षड्यंत्र असफल होगा। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति पर अधिक खर्च करेंगे। स्त्री संतान का सहयोग मिलेगा। सुख के साधनों में वृद्धि करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा फिर भी इसका दैनिक कार्यो पर असर नहीं पड़ेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन क्रोध अथवा अहम् की भावना बने बनाये कार्यो पर पानी फेर सकती है इसलिए ख़ास कर व्यावसायिक एव सामाजिक क्षेत्र पर विवेक पूर्ण व्यवहार रखे। कार्यो में प्रारंभिक विलम्ब या असफलता से घबराए नहीं प्रयास जारी रखें सफलता अवश्य मिलेगी। आज स्त्री पक्ष का सहयोग करें , काम के समय यही साथ देगी इस बात को ध्यान में रखकर चलें। दोपहर के बाद मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। सन्तानों अथवा भाई बंधुओ से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद सहयोगी सिद्ध होगी।


 *कृपया ध्यान दें-

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷



    

Share:

इतिहास की 29 फरवरी 2020 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


    ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏




     *आज दिनांक -

     * 29 फरवरी 2024

                *बृहस्पतिवार

 *नई  दिल्ली अनुसार


*🇮🇳शक सम्वत-* 1945

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2080

*🇮🇳मास-* फाल्गुन 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* पंचमी - 30:24 तक 

(अगले दिन सुबह 06:24 तक)

*🗒पश्चात्-* षष्ठी 

*🌠नक्षत्र-* चित्रा - 10:23 तक

*🌠पश्चात्-* स्वाति 

*💫करण-* कौलव - 17:26 तक

*💫पश्चात्-* तैतिल 

*✨योग-* वृद्धि - 17:54 तक

*✨पश्चात्-* ध्रुव 

*🌅सूर्योदय-* 06:46

*🌄सूर्यास्त-* 18:20

*🌙चन्द्रोदय-* 22:36

*🌛चन्द्रराशि-* तुला - दिनरात 

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 12:10 से 12:56

*🤖राहुकाल-* 14:00 से 15:27

*🎑ऋतु-* वसन्त 

*⏳दिशाशूल-* दक्षिण 


*विशेष-


*आज बृहस्पतिवार को - फाल्गुन बदी पंचमी 30:24 तक (यानी अगले दिन सुबह 06:24 तक ) पश्चात् षष्ठी शुरु , श्री ओंकार पंचमी (बंगाल ) , श्री महाकालेश्वर नवरात्रि प्रारंभ (उज्जैन ) , श्री बीरबलनाथ यात्रा-मंगलूरपीर (अकोला) , श्री सीताराम दास ओंकारनाथ महाराज का जन्मोत्सव ( बंगाल , फाल्गुन कृष्ण पंचमी ) , राष्ट्रीय डि-एडिक्शन दिवस ( श्री मोरारजी देसाई जयन्ती) व श्री कांजिवरम श्रीरंगचारी शेषाद्रि जयन्ती।

*कल शुक्रवार को - फाल्गुन बदी षष्ठी पूर्णरात्रि।


*आज की वाणी-

अप्रशस्तानि कार्याणि

      यो   मोहादनुतिष्ठति ।

स तेषां विपरिभ्रंशाद्

      भ्रंश्यते जीवितादपि॥

*भावार्थ-

         जो मोह -माया में पड़कर अन्याय का साथ देता है , अन्याय करने वालों के पतन के साथ उसका अपने जीवन से भी पतन हो जाता है। उसका जीवन नरक-तुल्य हो जाता है।


*29 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-


जुलियस सीजर ने 46 ईसा पूर्व पहले लीप डे की घोषणा की।ईसा पूर्व 46 में जूलियस सीजर द्वारा लाए गए जूलियन कैलेंडर में लीप वर्ष की व्यवस्था की गई थी. उस दौर में कैलेंडर का अंतिम महीना फरवरी होता था. यह सबसे छोटा महीना भी था इसलिए अतिरिक्त दिन फरवरी महीने में ही जोड़ा गया था. जूलियस सीजर ने मौसम को महीने से मिलाने की पूरी कोशिश की. प्रयास में उसी साल यानी 46 बीसी में कुल 90 अतिरिक्त दिन जोड़े गए थे. इस वर्ष में कुल 445 दिन थे जिसे खुद सीजर ने भी 'भ्रम का अंतिम वर्ष' कहा था।

1644 - एबेल तस्मान की दूसरी प्रशांत यात्रा शुरू हुई।

1780 - ओमिक्रान डेल्टा ओमेगा सह-एड बिरादरिन की स्थापना बेंजामिन फ्रैंकलिन ने की।

1796 - अमेरिका के राष्ट्रपति ने जे की संधि के कार्यान्वयन की घोषणा की।

1856 - रूस और तुर्की के बीच युद्धविराम हुआ।

1860 - हरमन होल्‍लेरिथ ने सारणी मशीन का आविष्‍कार किया।

1880 – स्विटजरलैंड और इटली के बीच गाटहाई रेलवे सुरंग का निर्माण पूरा हुआ।

1908 – डच वैज्ञानिकों ने ठोस हीलियम गैस का निर्माण किया।

1912 - टैंडिल का पिएड्रा मोवेदिज़ा (चलता हुआ पत्थर) गिरकर टूट गया।

1916 - दक्षिण कैरोलिना में, कारखाने, मिल और खदान श्रमिकों के लिए न्यूनतम कार्य आयु बढ़ा दी गई।

1920 - चेकोस्लोवाक नेशनल असेंबली ने संविधान को अपनाया।

1936 – नेचर पत्रिका ने नील्स बोर के बाउल आफ बॉल्स के बारे में छापा था।

1940 – हैती एमसीडेनिअल ऑस्कर जीतने वाली पहली अश्वेत अभिनेत्री बनीं।

1940 - यूरोपीय देश फिनलैंड ने शीतकालीन युद्ध शांति वार्ता शुरू की।

1944 - अमेरिकी जनरल डगलस मैकआर के नेतृत्व में ऑपरेशन ब्रेवर में एडमिरल्टी द्वीप समूह पर आक्रमण किया गया।

1952 - पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करने संबंधी निर्देश पहली बार टाइम्स स्क्वेयर के 44 वीं स्ट्रीट और ब्रॉडवे में लगाए गए थे।

1960 – मोरक्को के दक्षिणी शहर अगादीर में आए भीषण भूकंप में हज़ारों लोगों की मौत हो गयी। इस भूकंप की तीव्रता 6.7 थी।

1972 - निक्सन के वियतनामी के हिस्से के रूप में दक्षिण कोरिया ने वियतनाम से अपने 48,000 सैनिकों में से 11,000 को वापस बुला लिया।

1980 - हार्टफोर्ड व्हेलर्स के गोर्डी होवे ने अपना 800वां गोल करते हुए एनएचएल में इतिहास रचा।

1984 – कैनेडियन प्रधान मंत्री, पियरे ट्रुडो ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की।

1988 - दक्षिण अफ़्रीकी आर्चबिशप डेसमंड टूटू को 100 अन्य पादरियों के साथ गिरफ्तार किया।

1996 – 4 साल तक लगातार गोलीबारी और हमलों के बाद बोसनिया की राजधानी सरायेवो की घेराबंदी ख़त्म हो गयी।

2000 – रावलपिंडी में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेवाज यूनुस खान ने अपने पहली ही टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ 107 रन बनाए। हालांकि उनकी टीम दो विकेट से हार गई।

2000 - मोजांबिक में आए भीषण बाढ़ में 700 लोगों की मौत।

2000 - चेचेन्या के 99 प्रतिशत हिस्से पर रूसी सेनाओं का कब्ज़ा, रवाण्डा के प्रधानमंत्री पिरे सेलेस्टिन रविगेमा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।

2004 – कैरेबियाई देश में जन विद्रोह के कारण राष्ट्रपति जीन बर्टाड ने पद से इस्तीफा दिया।

2004 - अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के यात्री मिशेल फ़ोएल का अलेक्ज़ेंडर केलरी अंतरिक्ष में उतरे, पर अंतरिक्ष सूट में ख़राबी के कारण पुन: वापस स्टेशन लौट गये।

2008 - प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.बच्चन सिंह को अनुवाद के लिए वर्ष 2008 का साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

2008 - भारतीय मूल की 21 वर्षीय छात्रा ॠचा गंगोपाध्याय ने न्यूजर्सी में हुई 26वीं सालाना सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए-2007 का खिताब जीता।

2008 - पाकिस्तान में आत्मघाती बम हमलावर ने पेशावर में कम से कम 44 लोगों की हत्या कर दी और 90 से अधिक घायल हुए।

2012 -  दुनिया की सबसे ऊंची मीनार और दूसरी सबसे ऊंची संरचना टोक्यो स्काईट्री का निर्माण पूरा हुआ था।

2012- ट्यूमर से पीड़ित वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ के श्रोणि से ट्यूमर निकाले जाने के बाद वे ठीक हो गए।

2016 - पाकिस्तान में मुमताज कादरी को रावलपिंडी के अडियाला जेल में फांसी दे दी गई।

2020 -  जो बाइडेन ने साउथ कैरोलिना प्राइमरी चुनाव जीता।

2020 - एक प्रदर्शन के दौरान, सरकार समर्थक सामूहिक लोगों ने विवादित राष्ट्रपति और एसपी पर गोली चला दी।

2020 - अमेरिका और तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति लाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।

2020 - चेन्नई के तेल गोदाम में लगी भीषण आग से आसमान में धुंए के बादल छाए।


*29 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति-


1528 - बवेरिया के ड्यूक अल्बर्ट वी का जन्म हुआ।

1792 - भ्रूणविज्ञानी कार्ल अर्नस्ट वॉन बेयर का जन्म हुआ, जिन्होंने सन् 1827 में स्तनधारियों के अण्डाणु की खोज की। उन्होने ऊतकों की परतों से भ्रूण के विकास के बारे में बताया।

1812 – ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया राज्य के पूर्व शीर्ष नेता सर जेम्स विल्सन का जन्म।

1840 - आधुनिक पनडुब्बी के जनक आयरिश – अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन फ़िलिप हॉलैण्ड का जन्म हुआ।

1896 - मोरारजी देसाई - भारत के एक स्वाधीनता सेनानी और भारत के छ्ठे प्रधानमंत्री।

1904 - रुक्मिणी देवी अरुंडेल  - भरतनाट्यम की प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना थीं।

1932 - कांजिवरम श्रीरंगचारी शेषाद्रि भारत के एक प्रसिद्ध गणितज्ञ थे।

1956 -  कनाडाई व्यवसायी और राजनीतिज्ञ, 30वें कनाडाई कृषि मंत्री बॉब स्पेलर का जन्म हुआ।

1964 - अमेरिकी गायक, संगीतकार और निर्माता मर्विन वॉरेन का जन्म हुआ।

1984 - जान्वी छेड़ा एक भारतीय अभिनेत्री।

2004 - अमेरिकी पेशेवर तैराक ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली अलास्कावासी लिडिया ऐलिस जैकोबी का जन्म हुआ।


*29 फ़रवरी को हुए निधन-


1744 - फ़्रांस के प्राकृतिक दर्शनशास्त्री जॉन थियोफिलस डेजाग्युएलिये का निधन हुआ। वे रॉयल सोसायटी आफ लंदन के सदस्य थे।

1840 - आधुनिक पनडुब्बी के जनक आयरिश अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन फिलिप हॉलैंड का निधन हुआ।

1880 - ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया राज्य के पूर्व शीर्ष नेता सर जेम्स विल्सन का निधन भी 29 फरवरी को ही हुआ था। संभवतः विल्सन पहली शख्सियत हैं जिनका जन्म और निधन दोनों ही 29 फरवरी को हुआ।

1928 – अमेरिकी कवयित्री , लेखिका और पुस्तकालय संचालिका इनका डोन्ना कूलब्रिद का निधन हुआ।

1952 - कुशवाहा कान्त - भारत के जाने-माने उपन्यासकार और नाटककार।

1996 - अमेरिकी पटकथा लेखक, फिल्म निर्देशक और शिक्षक फ्रैंक" डैनियल का निधन हुआ।

2000 - अमेरिकी संगीतकार, गिटारवादक डेनिस डेनेल निधन हुआ।

2008 - अमेरिकी लेखक जेनेट कगन का निधन हुआ।

2012 - अंग्रेजी गायक, गिटारवादक और अभिनेता डेवी जोन्स का निधन हुआ।

2016 - फिलिपिनो निर्देशक और पटकथा लेखक यदि वी. डेरामास का निधन हुआ।

2020 -  हंगेरियन हॉल ऑफ फेम तैराक और 1952 ओलंपिक चैंपियन करता ईवा शेकली का निधन हुआ।

2020 - जर्मन अभिनेता डाइटर लेजर का निधन हुआ।


*29 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-


🔅 श्री बीरबलनाथ यात्रा-मंगलूरपीर (अकोला)।

🔅 श्री सीताराम दास ओंकारनाथ महाराज का जन्मोत्सव ( बंगाल , फाल्गुन कृष्ण पंचमी )।

🔅 राष्ट्रीय डि-एडिक्शन दिवस ( श्री मोरारजी देसाई जयन्ती)।

🔅 श्री कांजिवरम श्रीरंगचारी शेषाद्रि जयन्ती।


*कृपया ध्यान दें जी-

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।


🌻आपका दिन मंगलमय  हो जी ।🌻



Share:

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

ब्लॉक परिसर गेट से एंटी करप्शन टीम ने घुसखोर ग्राम विकास अधिकारी को किया गिरफ्तार , मचा हड़कंप,

 


देवरिया। बनकटा विकास खंड से एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार शाम 4:45 बजे ग्राम विकास अधिकारी रजनीश भारती को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया। जब यह कार्रवाई हुई तो ब्लॉक परिसर में मौजूद लोग भ्रष्टाचार की चर्चा करने लगे। सेक्रेटरी अपनी तैनाती स्थल की ग्राम पंचायत सिरसिया पवार के प्रधान पुत्र से रिश्वत ले रहा था। उसके हाथ में नोट पहुंचते ही टीम ने उसे दबोच लिया।

ब्लॉक परिसर गेट पर एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई की खबर लगते ही कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। साथ ही सेक्रेटरी के क्रिया-कलापों की चर्चाएं भी तेज हो गईं। ब्लॉक गेट पर बाजार लगता था। इस कारण कुछ समय में ही भीड़ जुट गई। हालांकि, टीम पकड़ते ही उसे लेकर कार्रवाई के लिए आगे निकल गई।


बनकटा विकास खंड के सिरसिया पवार के प्रधान के पुत्र सुशील मिश्रा से ग्राम पंचायत में हुए विकास के भुगतान के लिए ग्राम विकास अधिकारी रजनीश भारती ने भुगतान के 10% कमीशन मांगा था। रुपये न देने के एवज में कई दिनों से डोंगल नहीं लग रहा था और भुगतान नहीं हो पा रहा था। प्रधान के पुत्र ने बताया कि उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से भी इस भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

इधर, सेक्रेटरी की शिकायतें आम थीं, कई पंचायत के ग्राम प्रधान उनके क्रिया-कलाप से आजिज आ चुके थे। उसके बाद प्रधान पुत्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से कर दी। शिकायत को संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम सीधे ब्लॉक परिसर में पहुंच गई और ग्राम प्रधान से बात करके नोट में केमिकल लगाकर सेक्रेटरी को देने की बात हुई।

इसके बाद प्रधान पुत्र ब्लॉक गेट पर सेक्रेटरी को आठ हजार रुपये दे दिए। वहीं रुपये देने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने सेक्रेटरी को रुपये लेते हुए रंगे-हाथ पकड़ लिया व बनकटा पुलिस को सौंप दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर रामबहादुर पाल, संतोष दीक्षित उदयप्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुबोध कुमार, नीरज सिंह, पंकज मौर्या, राजन सिंह, अरविंद कुमार, अनिल कुमार मौजूद रहे।

Share:

खाली प्लॉट में नरमुंड मिलने से बर्रा क्षेत्र में मचा हड़कंप

 कानपुर।



     


कानपुर दक्षिण के बर्रा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त एक खाली प्लॉट में नरमुंड मिले।

जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई ,मौके पर पुलिस टीम जांच कर रही है।

Share:

अवैध खनन मामले में CBI ने 29 फरवरी को अखिलेश यादव को तलब किया है

 *यूपी में अवैध खनन मामले में CBI ने अखिलेश यादव को तलब


किया है।


 अखिलेश यादव को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया।

गवाह के तौर पर अखिलेश यादव को बुलाया गया।

 CBI ने CRPC की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया है।नोटिस में कहा गया है कि मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होना होगा।


Share:

पुलिस, सर्विलांस, एसओजी टीम (नगर जोन) द्वारा आगरा ANTF यूनिट की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दवा माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

 उप्र आगरा।




   आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस, सर्विलांस, एसओजी टीम (नगर जोन) द्वारा आगरा ANTF यूनिट की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए की गई दवा माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

    सेना में चिकित्सा सुविधाओं के लिए सप्लाई की जाने वाली जीवन रक्षक दवाईयों को सप्लाई करने के दौरान  धोखाधड़ी कर बाजार में कूटकरण करते हुए अपना प्रिंट रेट लगाकर दवाओं की तस्करी करने वाले गैंग के 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में दवाईयाँ (अनुमानित कीमत रू0 40 लाख),घटना में प्रयुक्त 01 कार,रु0 16,300/-, 09 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान हुआ बरामद।



Share:

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




 


 *1* पीएम मोदी ने थूथुकुडी में 17,300 करोड़ के प्रोजेक्ट इनॉगरेट किए, बोले- सच कड़वा होता है, UPA सरकार ने आपके विकास की फिक्र नहीं की


*2* तमिलनाडु: PM मोदी ने 17,300 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, देश के पहले हाइड्रोजन हब पोर्ट को हरी झंडी


*3* विक्रमादित्य के इस्तीफे से नंबरगेम में फंसी सुक्खू सरकार, कांग्रेस हाईकमान डैमेज कंट्रोल में जुटा... हिमाचल में अब क्या होने वाला है? :


*4* मैं एक योद्धा हूं, बजट में बहुमत साबित करेंगे,सीएम सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया, मैं एक योद्धा हूं। आम परिवार से निकला योद्धा लड़ाई में संघर्ष करता है और जीत संघर्ष की होती है। कांग्रेस पार्टी की सरकार पांच साल चलेगी। यह सरकार आम आदमी, कर्मचारियों व महिलाओं की सरकार है।


*5* हिमाचल CM बोले- इस्तीफे की अफवाह भाजपा ने फैलाई, क्रॉस वोटिंग करने वाले संपर्क में; प्रियंका ने कहा- भाजपा खरीद-फरोख्त कर रही


*6* 'मोदी की एक ही गारंटी है सभी कांग्रेस सरकारों को गिराओ', हिमाचल संकट पर जयराम रमेश का तीखा वार


*7* जयराम रमेश ने आगे कहा, "क्रॉस वोटिंग हुई। अब आगे सोचने का समय है। इस 'ऑपरेशन लोटस' से निपटने के लिए पार्टी क्या कदम उठाएगी। आगे जो कदम लेना है वो कांग्रेस अध्यक्ष अन्य नेताओं से बातचीत करके लेंगे। कुछ कठोर निर्णय लेंगे, उससे पीछे नहीं हटेंगे। संगठन सर्वोपरि है। कांग्रेस सर्वोपरि है। हिमाचल का जनादेश के साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे


*8* 25 वाली पार्टी यदि 43 को चुनौती दे तो मतलब; साफ है कि वो प्रतिनिधियों के ख़रीद - फरोख्त पर निर्भर है इनका यह रवैया अनैतिक और असंवैधानिक है ,हिमाचल संकट पर बोली प्रियंका गांधी


*9* हिमाचल विधानसभा से भाजपा के 15 विधायक सस्पेंड, जयराम ठाकुर भी शामिल; तेज हुआ कुर्सी का खेल


*10* राज्यसभा चुनाव में क्रॉस-वोटिंग का खेल  हुआ, ‌BJP ने 2 एक्स्ट्रा सीटें जीतीं, राज्यसभा में भी बहुमत के करीब NDA


*11* महादेव ऐप सट्‌टा मामला; ED ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और NCR में 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की


*12* एक अप्रैल से बदलेगा नेशनल पेंशन सिस्टम, एनपीएस खाते का आधार वेरिफिकेशन कराना होगा अनिवार्य


*13* राजस्थान के डीग जिला से दाद की दवा लेने गए व्यक्ति को लगा दिया गलत इंजेक्शन, हुई मौत, डॉक्टर क्लीनिक से फरार


*14* हिमाचल में संकट के बीच असम में भी कांग्रेस को बड़ा झटका, अध्यक्ष ने ही छोड़ दि पार्टी


*15* शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट, दुसरी और अंतरराष्ट्रीय कॉटन के दामों में जोरदार बढ़ोतरी के कारण भारतीय कोमोडिटी कॉटन में जोरदार उछाल।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, विकसित भारत मोदी की गारंटी कार्यक्रम , कार्यकर्ता PM मोदी से ऊर्जा प्राप्त कर रहा-CM, देश रामलला के दर्शन के लिए आतुर है-सीएम, PM मोदी के नेतृत्व में देश का विकास- सीएम, यूपी के कार्यकर्ता ऊर्जावान बने हुए है-सीएम, राज्यसभा में बीजेपी के पक्ष में 100% मतदान-सीएम, जनता का शासन ही सही लोकतंत्र है- सीएम, अब परिणाम आने से कोई नहीं रोक सकता-CM, मोदी के गारंटी से युवाओं को मिला आत्मबल-CM, केंद्र के सभी कार्यक्रमों में यूपी अग्रणी है- सीएम, जनता के सुझाव सर्वोपरि है- सीएम योगी, ये घोषणा पत्र नहीं बल्कि संकल्प पत्र है-सीएम, पीएम मोदी का काम भी है,नाम भी है-सीएम, पीएम मोदी के सामने कोई नहीं टिकता-सीएम, चुनाव,युद्ध में अतिआत्मविश्वास खतरनाक-सीएम, अब तो प्रभु राम की भी कृपा आ गई है- सीएम


➡लखनऊ- ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर  ने सीएम से की मुलाकात, सीएम से ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की मुलाकात, हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएम ने शिष्टाचार भेंट की, 5 कालिदास मार्ग सरकारी आवास पर मुलाकात की।


➡अमेठी- दवा खाने के बाद 28 स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ी, फाइलेरिया रोधी की दवा खाने के बाद हालत बिगड़ी, गांव की ही आशा बहू ने बच्चों को खिलाई थी दवा, बच्चों को खिलाई थी फाइलेरिया उन्मूलन की दवा, बच्चों को सिर दर्द, पेट दर्द, बुखार की समस्या, 28 बच्चों को CHC फुरसतगंज में कराया गया भर्ती, CHC डॉक्टर ने बताया सभी बच्चे खतरे से बाहर, अमेठी के फुरसतगंज थाना क्षेत्र का मामला।


➡वाराणसी- ज्ञानवापी व्यास जी तहखाने से जुड़ी बड़ी खबर, हिंदू पक्ष की ओर से डाली गई एक और याचिका , तहखाना के ऊपरी छत पर प्रवेश रोकने की मांग , तहखाने की छत पर नमाज पढ़ने से रोकने की मांग, 500 साल पुरानी छत होने से मरम्मत की मांग की, याचिका में सुरक्षा और आस्था का दिया गया हवाला , वादी डॉ राम प्रसाद सिंह ने दाखिल की नई याचिका, दोपहर 2.30 बजे जिला जज की कोर्ट में सुनवाई।


➡कानपुर - फल मंडी के अध्यक्ष उमेश तोमर के भतीजे की दबंगई, गाड़ी पर पेशाब करने से मना करना चालक को पड़ा भारी, दबंगों ने की चालक की बेरहमी से जमकर पिटाई , पुलिस ने आरोपी के साथ पीड़ित पर भी की कार्रवाई, सचेंडी थाना क्षेत्र चकरपुर फल मंडी का मामला।


➡मेरठ- 4 साल बाद महिला को पंचायत में तीन तलाक, मायके में बैठी पंचायत में दिया तीन तलाक, दहेज के लिए उत्पीड़न करता था पति-महिला, थाने में सुनवाई नहीं, SSP से कार्रवाई की मांग, मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र का मामला।


➡अलीगढ़- अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की टीम ने की कार्रवाई, अवैध रूप से विकसित कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर, विकसित कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त, एडीए द्वारा अप्रूव्ड जमीन खरीदने की लोगों से अपील, 50 बीघा जमीन पर विकसित थी अवैध रूप से कॉलोनी।


➡उन्नाव- जंगली सूअर का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, खेत में किसान पर जंगली सूअर ने किया जानलेवा हमला, शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे किसानों ने बचाया, किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रेफर, कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के तकिया देवरिया का मामला।


➡सीतापुर - तेज रफ्तार ट्रक ने व्यक्ति को रौंदा, साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मौत, हादसे के बाद मौके से ट्रक लेकर भागा ड्राइवर, मैगलगंज बार्डर पर ट्रक छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर , महोली कस्बे के बायपास पर अढ़ौरी मोड़ का मामला।


➡प्रयागराज- शुआट्स के निदेशक विनोद बी लाल को झटका, जिला न्यायालय ने विनोद की जमानत खारिज की, जानलेवा हमले के मामले में दाखिल की थी याचिका, खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत की गुहार लगाई थी, जिला न्यायालय ने विनोद को जमानत देने से इंकार किया, सरकार की तरफ से DGC क्रिमिनल गुलाब चंद्र ने रखा था पक्ष।


➡प्रतापगढ़- दवाखाना बंद कर जा रहे दुकानदार से लूट, बाइक सवार 3 बदमाशों ने असलहा दिखाकर छीना, बाइक, मोबाइल, पर्स लेकर बदमाश भाग निकले, दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस से की, जेठवारा थाना के नारायणपुर गांव का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा - स्क्रैप, सरिया माफिया रवि काना के खिलाफ एक्शन, रवि काना के खिलाफ CP लक्ष्मी सिंह का एक्शन , रवि काना के घर पर की गई 82 की कार्रवाई , रवि काना उसके साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई , माफिया रविकाना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर, दादूपुर में रवि काना के घर पर 82 की कार्रवाई, रवि के हाजिर न होने पर घर की संपत्ति होगी कुर्क, दनकौर थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में कार्रवाई।


➡जालौन- मासूम बच्ची को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंदा, हादसे में मासूम बच्ची की हुई मौके पर मौत, ऑटो से नीचे गिरी मासूम बच्ची,कंटेनर ने रौंदा, आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ लगाया जाम, सूचना पर पहुंची पुलिस समझाने बुझाने में जुटी, उरई कोतवाली क्षेत्र के कुकरगांव के पास का हादसा।


➡आगरा - पुलिस, एसओजी, सर्विलांस, ANTF की संयुक्त कार्रवाई , 3 दिन तक छापेमारी कर 7 बड़े दवा माफिया अरेस्ट , बड़े दवा माफिया गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, सिंडिकेट बनाकर करते थे दिल्ली तक सप्लाई, डिफेंस में सप्लाई की जाने वाली दवाओं की तस्करी, 40 लाख की दवाओं का जखीरा किया गया बरामद, दवा माफियाओं पर लगेगा गैंगस्टर, प्रॉपर्टी होगी कुर्क, बड़ी मात्रा में खाली रैपर, शीशियां, रॉ मैटेरियल बरामद।


➡गाजियाबाद- थाना लोनी बॉर्डर पुलिस,स्वाट टीम का जॉइंट ऑपरेशन, अवैध रूप से संचालित तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा, 8 तमंचे 315 बोर बने, 25 अधबने तमंचे बरामद किए, जॉइंट ऑपरेशन के दौरान एक आरोपी को किया अरेस्ट।


➡मेरठ- रेपिड रेल के निर्माणधीन स्टेशन पर लगी आग , स्टेशन पर काम करते समय लगी भीषण आग, निर्माणधीन स्टेशन से भागकर बचाई लोगों ने जान, स्टेशन की ऊपरी मंजिल पर चला रहा था वेल्डिंग कार्य, पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद, मेरठ के थाना पल्लवपुरम के दुल्हेड़ा का मामला।


➡बागपत - महाभारत काल के लाक्षागृह फैसले का मामला, फैसले के मामले में हिंदू पक्ष अदालत पहुंचा, हिंदू पक्ष ने अदालत में केविएट दाखिल की, प्रतिवादी पक्ष की ओर से दाखिल की गई केविएट, मुस्लिम पक्ष चुनौती देते हुए दायर करेगा अपील, लाक्षागृह को लेकर हिंदुओं के पक्ष में आया था फैसला, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के दावे को कर दिया था खारिज।


➡सोनभद्र- पहाड़ी पर युवती का शव मिलने का मामला, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को करगरा से किया अरेस्ट, युवती और आरोपी के बीच बताया जा रहा प्रेम-प्रसंग, पत्थर से कूचकर की गयी थी युवती की निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी को करगरा मोड़ से किया गिरफ्तार, चोपन थाना क्षेत्र के महुआव कला के पास मिला था शव।


➡रायबरेली- लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफों का दौर शुरू, कांग्रेस और सपा से पदाधिकारी दे रहे इस्तीफा, यूथ कांग्रेस के जिला महामंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी की नीतियों से आहत होकर दिया इस्तीफा।


➡बांदा- बांदा में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत, बिसंडा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की घटना।


➡कन्नौज - पत्नी ने पति पर लगाया तीन तलाक का आरोप, पत्नी से विवाद के बाद पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार, कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡संभल-रामपुर में दलित युवक की हत्या का मामला, रामपुर जा रहे चंद्रशेखर को पुलिस ने रोका, चंद्रशेखर आजाद को किया गया नजर बंद, लोक निर्माण विभाग के भवन में नजर बंद।


➡कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आपसी झगड़े के चलते हुई मौत- परिजन, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का मामला।


➡दिल्ली- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा-धामी, इस बार भी पांचों सीटें हैं जीतेंगे-सीएम धामी, 'बहुत लोग बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं', 'पैनल बनाकर लाए हैं,केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखेंगे', बहुत सारे नेताओं ने पार्टी ज्वाइन की है-सीएम धामी, आगामी दिनों में और लोग शामिल होंगे-सीएम धामी, हिमाचल में राजनीतिक हलचल पर बोले सीएम धामी, ये लोग अपनी सरकार से नाराज़ थे-सीएम धामी, लोग बीजेपी के साथ जुड़ना चाहते हैं-सीएम धामी।

Share:

इतिहास की 28 फरवरी 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


    ॐ श्रीगणेशाय नम:

      🙏शुभप्रभातम् जी🙏




     *आज दिनांक -

     * 28 फरवरी 2024

                *बुधवार

 *नई  दिल्ली अनुसार


*🇮🇳शक सम्वत-* 1945

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2080

*🇮🇳मास-* फाल्गुन 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* चतुर्थी - 28:21 तक

*🗒पश्चात्-* पंचमी 

*🌠नक्षत्र-* हस्त - 07:34 तक

*🌠पश्चात्-* चित्रा 

*💫करण-* बव. - 15:11 तक

*💫पश्चात्-* बालव

*✨योग-* गण्ड - 17:16 तक

*✨पश्चात्-* वृद्धि 

*🌅सूर्योदय-* 06:47

*🌄सूर्यास्त-* 18:20

*🌙चन्द्रोदय-* 21:56

*🌛चन्द्रराशि-* कन्या - 21:00 तक

*🌛पश्चात्-* तुला

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* कोई नहीं 

*🤖राहुकाल-* 12:34 से 14:00

*🎑ऋतु-* वसन्त 

*⏳दिशाशूल-* उत्तर 


*विशेष-


*आज बुधवार को - फाल्गुन बदी चतुर्थी 28:21 तक पश्चात् पंचमी शुरू , भौम अंगारकी / द्विजप्रिय / संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत / पर्व , ब्रह्मावर्त ( बिठूर ) में सिद्ध श्रीगणेश मन्दिर में अभिषेक , सर्वार्थसिद्धियोग  / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 07:33 तक  , श्री गोदाद महाराज पुण्य तिथि (कर्जत ए.नगर ) , भगवान पद्मप्रभु जी मोक्ष ( जैन , फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी ) , श्री उदयसिंह राणा स्मृति दिवस , डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति दिवस , श्रीमती कमला नेहरू स्मृति दिवस , श्री दिग्विजय सिंह जन्म दिवस , श्री विजय बहुगुणा जन्म दिवस व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (रमन प्रभाव खोज दिवस)।

*कल बृहस्पतिवार को - फाल्गुन बदी पंचमी 30:24 तक (अगले दिन सुबह 06:24 तक ) पश्चात् षष्ठी शुरु।


*आज की वाणी-



छिन्नोऽपि      रोहति      तरुः 

    क्षीणोऽप्युपचीयते पुनश्चन्द्रः। 

इति      विमृशन्त:      सन्तः 

    सन्तप्यन्ते    न    लोकेषु   ।।

*भावार्थ-

           कटा हुआ भी वृक्ष पुनः उग जाता है तथा कृष्णपक्ष में क्षीण हुआ चन्द्रमा शुक्लपक्ष में बढ़ जाता है। यह विचार करते हुए सज्जन दुःख से पीड़ित होने पर अथवा विपत्तिग्रस्त होने पर दुःखी नहीं होते हैं।


*28 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-


1522 – स्वीडन में जनता ने डेनमार्क के वर्चस्व के विरुद्ध संघर्ष का आरंभ किया।

1704 - भारतीयों ने दीरफील्ड मास पर हमला किया 40 मारे गए और 100 का अपहरण।

1728 - पालखेड की लड़ाई में मराठा पेशवा बाजीराव प्रतहम ने दक्कन के मुगल गवर्नर, कमर-उद-दीन खान, असिफ याह, निजाम-उल-मुल्क को पराजित किया।

1749 - हेनरी फिल्डिंग्स के पहले संस्करण "टॉम जोन्स" का प्रकाशन किया गया।

1759 - पोप क्लेमेंट XIII ने बाइबल को विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करने की इजाजत दी।

1767 – किंग ताकसिन थाईलैंड के राजा बने तथा उन्होंने थोनबुरी को अपनी राजधानी बनाया।

1813 – रूस और फ्रांस के बीच रानजैतिक व सैनिक संधि हुई।

1836 – स्पेन ने मेक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता दी।

1847 – अमेरिका ने सकरामेंटो के युद्ध में मेक्सिको को पराजित किया।

1885 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन बंबई में हुआ, जिसमें 72 प्रतिनिधि शामिल हुए।

1896 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में पहली बार वंदेमातरम गाया गया।

1906 – दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर ने अपना दूसरा उदारवादी संविधान अंगीकार किया।

1908 – इटली के मेसिना में भूकंप से करीब 80 लोग मारे गये।

1922 – प्राचीन देश मिस्र ने स्वतंत्रता प्राप्त की।

1928 – सी.वी. रमन ने रमन प्रभाव का आविष्कार किया जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरुस्कार दिया गया।

1942 – रॉबर्ट सुलिवन पहले पायलट बने, जिन्होंने अटलांटिक महासागर के ऊपर एक सौ बार उड़ानें भरी।

1950 – 'द पीक डिस्ट्रिक्ट' ब्रिटेन का पहला राष्ट्रीय पार्क बना।

1957 – सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया।

1966 – चीन ने लोप नोर में परमाणु परीक्षण किया।

1974 – पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता के भूकंप में 5200 मरे गए।

1991 – फ़ार्स की खाड़ी के 40 दिवसीय युद्ध में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश सीनियर ने संघर्ष विराम की घोषणा की।

1991 - खाड़ी में युद्ध विराम लागू।

1992 - भारत एवं ब्रिटेन के बीच आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर।

1994 - अफ़्रीका ने नामीबिया को पोर्ट एन्क्लेव बालिस बे सुपुर्द किया।

1996 - क्लिंटन प्रशासन ने पाकिस्तान को 35.6 करोड़ डॉलर के हथियार आपूर्ति न करने का फैसला किया।

1997 – पाकिस्तान में आए भूकंप से कई लोगों की मौत हुई।

1999 - कोलीन प्रेसकोट एवं एंडी एल्सन (ब्रिटेन) ने 233 घंटे 55 मिनट तक गुब्बारे की मदद से आकाश में रहने का विश्व रिकार्ड बनाया।

2003 - नामीबिया के राष्ट्रपति सैम नुजोमा भारत की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे।

2003 – अमेरिका में ब्रिटेन के कुछ विमानों में स्काई मार्शल यानी सुरक्षा गार्ड तैनात करने का फैसला लिया।

2003 - भारत की स्थायी सदस्यता वाला विधेयक अमेरिकी संसद में पेश।

2005 - मिलियन डालर बेबी को चार आस्कर पुरस्कार।

2006 - फिलीपींस में आपातकाल लागू करने का मामला न्यायालय पहुँचा।

2008 - वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने आर्थिक समीक्षा संसद में पेश की। 

2008 - उत्तर प्रदेश के राज्यपाल टी.पी. राजेश्वर ने 'वैट' विथेयक की अपनी मंज़ूरी दी।

2008 - नेपाल में सरकार और संयुक्त मधेशी लोकतांत्रिक मोर्चा के बीच शांति समझौता हुआ।

2013 – आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनायी।

2019 - प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली में उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षा बैठक की। बैठक में तीनों सेनाप्रमुख और वरिष्‍ठ मंत्री भी शामिल हुए।

2020 - जाने-माने संपादक श्रीकर प्रसाद का नाम 'सबसे ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मों को संपादित' करने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।

2020 - सरकार ने जम्मू-कश्मीर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए आम माफी (एमनेस्टी) योजना की घोषणा की। योजना एक मार्च, 2020 से प्रभावी ।

2020 - हरियाणा: बहादुरगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिए में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 4 की मौत, 27 से ज्यादा लोग घायल हुए।

2020 - सीरिया में बड़ा हवाई हमला, तुर्की के 33 सैनिकों की मौत, यूएन ने कहा- युद्ध रोकें।

2021 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने सुबह 10: 24 पर श्रीहरिकोटा से पी.एस.एल.वी.-सी. 51 के जरिये ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-वन और 18 अन्‍य उपग्रहों को प्रक्षेपितख किया।

2021 - म्यामां में नागरिक सरकार की बहाली की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और सशस्त्र बलों की कार्रवाई में कम से कम 18 लोग मारे गए।

2022 - रूस और यूक्रेन के बीच संकट के समाधान के लिए बेलारूस सीमा पर उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई।

2022 - यूक्रेन ने कहा है कि रूस के हमलों में उसके यहां 14 बच्‍चों सहित 352 नागरिक मारे गए।

2022 - एडमिरल सैमुअल जे पापारो, सीडीआर पीएसीएफएलटी, यूएस नेवी ने व वीएडीएम माइकल नूनन, नौसेना प्रमुख, रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना ने 25 से 28 फरवरी 22 तक भारत का दौरा किया।

2023 - Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने एलन मस्क।

2023 - देहली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दिया व मुख्यमंत्री ने मंजूर किया।

2023 - भारत ने जीएसएमए गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 जीता।

2023 - एमवी गंगा विलास ने भारत के रिवर क्रूज सेक्टर में इतिहास रचा; डिब्रूगढ़ में पहली यात्रा पूरी हुई।

2023 - महिला-20 की दो दिवसीय आरंभिक बैठक छत्रपति सांभजी नगर में सम्‍पन्‍न हुई।


*28 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति-


1913 - पंडित नरेंद्र शर्मा, हिन्दी के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं सम्पादक।

1927 - कृष्णकान्त - भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति थे।

1944 - रवीन्द्र जैन - भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक।

1947 - दिग्विजय सिंह (राजनीतिज्ञ) - पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश।

1947 - विजय बहुगुणा - उत्तराखण्ड राज्य के सातवें मुख्यमंत्री रह चुके।

1969 - उप्पलापू श्रीनिवास - कर्नाटक शास्त्रीय संगीत और संगीतकार में एक भारतीय मैंडोलिन वादक ।


*28 फ़रवरी को हुए निधन-


1572  - राणा उदयसिंह, मेवाड़ के शासक और महाराणा प्रताप के पिता।

1884 - वीर सुरेंद्र साई - भारतीय क्रांतिकारी थे।

1904 -जनरल सर आर्थर पावर पामर -भारतीय सेना के अफ़सर थे।

1936 - कमला नेहरू, जवाहर लाल नेहरू की पत्नी।

1963 - डॉ. राजेंद्र प्रसाद (स्वतंत्रता सेनानी, विधिवेत्ता, प्रथम राष्ट्रपति-भारत)।

1989 - तिरुमलै कृष्णमाचार्य भारत के योग गुरु, आयुर्वेद के वैद्य तथा विद्वान थे।

2018 - जयेन्द्र सरस्वती - तमिलनाडु के काँचीपुरम नगर में स्थित कांची कामकोटि पीठ के ६९वें शंकराचार्य थे।

2020 - पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर (77) का निधन हुआ।

 

*28 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-


🔅 श्री गोदाद महाराज पुण्य तिथि (कर्जत ए.नगर )।

🔅 भगवान पद्मप्रभु जी मोक्ष ( जैन , फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी )।

🔅 श्री उदयसिंह राणा स्मृति दिवस।

🔅 डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति दिवस।

🔅 श्रीमती कमला नेहरू स्मृति दिवस।

🔅 श्री दिग्विजय सिंह जन्म दिवस।

🔅 श्री विजय बहुगुणा जन्म दिवस।

🔅 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (रमन प्रभाव खोज दिवस)।


*कृपया ध्यान दें जी-

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789