देवरिया। बनकटा विकास खंड से एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार शाम 4:45 बजे ग्राम विकास अधिकारी रजनीश भारती को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया। जब यह कार्रवाई हुई तो ब्लॉक परिसर में मौजूद लोग भ्रष्टाचार की चर्चा करने लगे। सेक्रेटरी अपनी तैनाती स्थल की ग्राम पंचायत सिरसिया पवार के प्रधान पुत्र से रिश्वत ले रहा था। उसके हाथ में नोट पहुंचते ही टीम ने उसे दबोच लिया।
ब्लॉक परिसर गेट पर एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई की खबर लगते ही कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। साथ ही सेक्रेटरी के क्रिया-कलापों की चर्चाएं भी तेज हो गईं। ब्लॉक गेट पर बाजार लगता था। इस कारण कुछ समय में ही भीड़ जुट गई। हालांकि, टीम पकड़ते ही उसे लेकर कार्रवाई के लिए आगे निकल गई।
बनकटा विकास खंड के सिरसिया पवार के प्रधान के पुत्र सुशील मिश्रा से ग्राम पंचायत में हुए विकास के भुगतान के लिए ग्राम विकास अधिकारी रजनीश भारती ने भुगतान के 10% कमीशन मांगा था। रुपये न देने के एवज में कई दिनों से डोंगल नहीं लग रहा था और भुगतान नहीं हो पा रहा था। प्रधान के पुत्र ने बताया कि उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से भी इस भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
इधर, सेक्रेटरी की शिकायतें आम थीं, कई पंचायत के ग्राम प्रधान उनके क्रिया-कलाप से आजिज आ चुके थे। उसके बाद प्रधान पुत्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से कर दी। शिकायत को संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम सीधे ब्लॉक परिसर में पहुंच गई और ग्राम प्रधान से बात करके नोट में केमिकल लगाकर सेक्रेटरी को देने की बात हुई।
इसके बाद प्रधान पुत्र ब्लॉक गेट पर सेक्रेटरी को आठ हजार रुपये दे दिए। वहीं रुपये देने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने सेक्रेटरी को रुपये लेते हुए रंगे-हाथ पकड़ लिया व बनकटा पुलिस को सौंप दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर रामबहादुर पाल, संतोष दीक्षित उदयप्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुबोध कुमार, नीरज सिंह, पंकज मौर्या, राजन सिंह, अरविंद कुमार, अनिल कुमार मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें