Good Daily News...


रविवार, 30 अप्रैल 2023

अब तक के खास समाचार

 


➡️लखनऊ-'मन की बात' कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड, 100वां संस्करण कई मायनों में होगा ऐतिहासिक, प्रदेश भर में 55 हजार सेंटरों से होगा प्रसारण,मन की बात का लाइव प्रसारण कराया जाएगा, बीजेपी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी,पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि लेंगे भाग,पार्टी के सभी पदाधिकारी भी सुनेंगे प्रसारण, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,धर्मपाल सिंह भी सुनेंगे.


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कर्नाटक दौरा आज,सीएम योगी आज कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे,कोप्पल, रायचूर,कलबुर्गी,बीदर में करेंगे चुनाव प्रचार,10.15 बजे बेल्लारी कर्नाटक पहुंचेंगे सीएम योगी, 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे सीएम योगी, तालुक स्टेडियम,गंगावती,कोप्पल में सुनेंगे कार्यक्रम, 11.30 जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 1 बजे UAS कॉलेज़ ग्राउंड,रायचूर सिटी में जनसभा,3 बजे चित्तपुरा विधानसभा,कलबुर्गी में जनसभा, 4.30 बजे अलंद विधानसभा कलबुर्गी में जनसभा, 6 बजे नेहरू स्टेडियम,बीदर सिटी, बीदर में जनसभा, 7.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी.


➡️लखनऊ- स्कूटी में विस्फोट से दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम, आग पर समय रहते पाया काबू, इंदिरा नगर के सेक्टर 12 पिकनिट स्पॉट रोड की घटना.


➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल आज करेगा सभा, आज "विजय संकल्प सभा" का आयोजन होगा, 4 बजे हिरल गेस्ट हाउस, अयोध्या रोड पर आयोजन.


➡️लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का फैसला, आउटसोर्स कर्मचारियों को भी दें न्यूनतम वेतनमान- कोर्ट, राज्य अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकती- कोर्ट.


➡️लखनऊ- साइबर अटैक प्रकरण में बड़ी लापरवाही,सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के हवाले किया साइबर सिक्योरिटी ऑडिट, कंपनी ने अपने स्तर से एमक्यूएएस कंपनी से कराया ऑडिट,आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का सिक्योरिटी ऑडिट है अनिवार्य, हर छह महीने में सिक्योरिटी ऑडिट होना अनिवार्य, हमले के पीछे ऑडिट करने वाली कंपनी सवालों के घेरे में.


➡️लखनऊ - स्वरोजगार का झांसा दे 40 हजार युवाओं से करोड़ों ठगे,यूथ रूरल इंटरप्रन्योर फाउंडेशन के खाते से खुलासा , महाठग संजय शेरपुरिया को लेकर जांच जारी,एसटीएफ की जांच में बड़ा खुलासा हुआ , बेरोजगारों से रकम एनजीओ के खाते में ली गई, इस तरह के कई और बड़े खुलासे होने की आशंका.


➡️शामली- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, 24 अप्रैल को चोरी की घटना को दिया था अंजाम, कब्जे से चोरी के गहने और असलहे बरामद, घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,सदर कोतवाली के सिंभालका गांव की घटना.


➡️संभल- नव निर्मित चार मंजिल मकान गिरने का मामला,मकान गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, ईओ की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा,मिलीभगत से बने है बिना नक्शा पास कराए कई मकान, ईओ ने नहीं की मकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला का मामला.


➡️अमेठी- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,खूनी संघर्ष में एक महिला की हुई मौत,दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली क्षेत्र के गौरीमिश्र का पुरवा का मामला.


➡️श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत,1 वर्ष पूर्व मृतका लक्ष्मी देवी की हुई थी शादी, पिता ने तहरीर देकर लगाया हत्या करने का आरोप,भिनगा के राजापुर गांव में हुई थी शादी, ससुरालीजनों पर बाइक और अंगूठी की मांग करने का आरोप, कोतवाली भिनगा में तहरीर देकर लगाया आरोप.


➡️बदायूं- मामूली झगड़े में युवक की पीटकर हत्या,मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस, बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव करनपुर का मामला.


➡️देवरिया - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का देवरिया दौरा आज,3.15 बजे देवरिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ,जिला मुख्यालय के साकेत नगर कॉलोनी पहुंचेंगे, बाबूलाल यादव के श्रद्धांजलि सभा में करेगें शिरकत.


➡️गोरखपुर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश आज आएंगे गोरखपुर , सुबह 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से संतकबीरनगर के लिए करेंगे प्रस्थान , दोपहर 12:45 बजे संतकबीरनगर कृष्णा पैलेस पहुंचेंगे, कार्यक्रम के उपरांत 2:15 बजे वापस गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.


➡️नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे,मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनेंगे सीएम,मन की बात कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारी,नैनीताल खेल मैदान में दो, गांधी चौक, मॉल रोड पर लगेगी LED,विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा.


➡️देहरादून- केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक,मौसम खराब होंने के कारण लगी रोक,तीर्थ यात्रियों को अब 3 मई तक करना होगा इंतजार, तीन धामों का पंजीकरण कर यात्रा पर जा सकतें है यात्री.


➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड आज,सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम शुरू होगा, एक लाख बूथों पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा,केंद्रीय मंत्री, सांसद अलग- अलग जगहों पर सुनेंगे कार्यक्रम ,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुनेंगे मन की बात, बीजेपी मुख्यालय में राजनाथ सिंह सुनेंगे मन की बात,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांडव नगर में सुनेंगी कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रिंग रोड में सुनेंगे कार्यक्रम, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी में सुनेंगे मन की बात.


➡️दिल्ली- आप विधायक को कोर्ट ने दोषी ठहराया, 2009 में सरकारी प्रधानाध्यापक को धमकाने का मामला,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ठहराया दोषी, आम आदमी पार्टी विधायक है अब्दुल रहमान , डराने-धमकाने और मारपीट के मामले में पाए गए दोषी l


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का  कर्नाटक दौरा,सीएम योगी कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे,कोप्पल, रायचूर,कलबुर्गी,बीदर में करेंगे चुनाव प्रचार,10.15 बजे बेल्लारी कर्नाटक पहुंचेंगे सीएम योगी,11 बजे मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे सीएम योगी,तालुक स्टेडियम,गंगावती,कोप्पल में सुनेंगे कार्यक्रम,11.30 जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी,1 बजे UAS कॉलेज़ ग्राउंड,रायचूर सिटी में जनसभा,3 बजे चित्तपुरा विधानसभा,कलबुर्गी में जनसभा,4.30 बजे अलंद विधानसभा कलबुर्गी में जनसभा,6 बजे नेहरू स्टेडियम,बीदर सिटी, बीदर में जनसभा l


➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम,कल प्रयागराज प्रवास पर रहेंगे डिप्टी सीएम केशव,मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगे डिप्टी सीएम केशव,11 बजे ऋषि कुल विद्यालय, सिविल लाइन में सुनेंगे कार्यक्रम,सुबह 11.45 बजे राजर्षि टण्डन सेवा केन्द्र में जनसभा ,12.45 बजे केन्द्रीय चुनाव कार्यालय, प्रयागराज में सभी,अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम,1.45 बजे चीनी धर्मशाला, जीरो रोड पर सभा करेंगे,5.30 बजे शान्तिपुरम्, फाफामऊ में जनसभा करेंगे,7 बजे सेंट्रल एकेडमी, झूंसी में जनसभा करेंगे केशव,8.30 बजे दुर्गापूजा पार्क, सलोरी में जनसभा करेंगे.


➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल कार्यक्रम,कल श्रावस्ती, बहराइच, लखमीपुर, सीतापुर,लखनऊ दौरा ,चुनावी जनसभा करेंगे संबोधित करेंगे ब्रजेश पाठक,रामलीला मैदान, इकौना, श्रावस्ती में जनसभा करेंगे,बहराइच के नगर पालिका मैदान में जनसभा करेंगे,1.50 बजे ऊषा इवेंट गार्डन, निघासन, लखीमपुर में सभा,3.10 बजे रामलीला मैदान, बिसवां, सीतापुर में जनसभा ,5.45 बजे रिवर व्यू आर्किट मॉल, गोमतीनगर विस्तार में सभा,लखनऊ में आयोजित प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे ,7 बजे सेक्टर क्यू अलीगंज, लखनऊ में सभा को सम्बोधित करेंगे.


➡️लखनऊ- "मन की बात" के लिए गांवों में आयोजित होंगी चौपाल  ,कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने निर्देश,"मन की बात" कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो रहे-केशव ,'कार्यक्रम सुनने के लिए चौपाल का आयोजन किया जा रहा',सरोवर के निकट चौपाल का आयोजन किया जाए- केशव,कार्यक्रम स्थल छायादार एवं सुविधाजनक हो -केशव मौर्य,'आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन किया जाए','स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,मजदूरों को आमंत्रित करें.'


➡️लखनऊ- 'मन की बात' कार्यक्रम का कल 100वां एपिसोड,100वां संस्करण कई मायनों में होगा ऐतिहासिक,प्रदेश भर में 55 हजार सेंटरों से होगा प्रसारण,मन की बात का लाइव प्रसारण कराया जाएगा,बीजेपी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी,पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि लेंगे भाग,पार्टी के सभी पदाधिकारी भी सुनेंगे प्रसारण,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,धर्मपाल सिंह भी सुनेंगे.


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने बताई निकाय चुनाव की अहमियत,एक दिन में 5 रैलियां कर बताई चुनाव की अहमियत,गोरखपुर,महराजगंज,देवरिया,कुशीनगर,वाराणसी में किया प्रचार,यूपी में बिना भेदभाव हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी-CM,आज व्यापारी सीना तानकर चलता,अपराधी सिर झुकाकर-CM,शहरों में सरकार बनाइए, 13 मई को कमल खिलाइए -CM,विपक्षी पार्टियों का फेल इंजन फैलाता था प्रदूषण- सीएम,काशी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना है- सीएम योगी


➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक दिवसीय अमेठी दौरा ,कल सुबह 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी स्मृति ईरानी,एयरपोर्ट से सीधे अमेठी के परसदेपुर वार्ड एक जाएंगी ,परसदेपुर में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगी स्मृति ईरानी,कई अन्य कार्यक्रमों में भी करेगी शिरकत ,शाम को दिल्ली के लिए होंगी रवाना.


➡️लखनऊ- संगीत नाट्य एकैडमी में अध्यात्म का महासंगम का आयोजन, आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंद्रेश कुमार शामिल हुए, आयोजन में 200 से अधिक बच्चों ने हरे कृष्णा संक्रितन किया, कार्यक्रम में संत और जानी मानी हस्ती शामिल हुई, हिंदू राष्ट्र पर विचार गोष्ठी,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन.


➡️लखनऊ- छात्र नेताओं के साथ अखिलेश यादव की बैठक, अखिलेश यादव की पार्टी कार्यालय में बैठक शुरू , पंजाब से वापस लौटने के बाद बैठक कर रहे अखिलेश, निकाय चुनाव को लेकर सपा दफ्तर में हो रही बैठक , अरविंद सिंह गोप,राजपाल कश्यप समेत के कई नेता मौजूद.


➡️लखनऊ- बुक का विमोचन और रीडिंग कार्यक्रम ,काज़ीरंगा बुक का किया गया विमोचन,किताब के लेखक डॉक्टर अख़्तर हुसैन ख़ान,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया विमोचन,वन संरक्षण के जटिल कार्यों से जुड़े मुद्दों पर पुस्तक,यह एक बहुत ही अच्छी पुस्तक है- ब्रजेश पाठक,निकाय चुनाव में बीजेपी एकतरफ़ा जीत रही-पाठक,'विपक्ष कहीं भी इस चुनाव में दिखाई नहीं दे रहा.'


➡️लखनऊ- पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने दिया बयान,आज छात्र नेताओं की बैठक बुलाई थी-गोप,हम सभी लोग पूरे दम से चुनाव लड़ेंगे-गोप ,'मेयर चुनाव को लेकर आज की बैठक हुई है.'


➡️लखनऊ- सपा विधायक रविदास मल्होत्रा का बयान,मेयर चुनाव को लेकर बैठक हुई है- मल्होत्रा,हम घर घर जाकर प्रचार करेंगे- रविदास मल्होत्रा,'सभी छात्र नेता मेयर प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.'


➡️अमरोहा- मंत्री जसवंत सैनी पहुंचे सैदनगली,BJP प्रत्याशी अनुकृति के पक्ष में की सभा,BSP नेता अंजू नवीन ने BJP को समर्थन दिया,मंत्री ने पटका पहना किया स्वागत,भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर जीत रही- जसवंत सैनी,कोर्ट से मुख्तार अंसारी को हुई सजा का किया स्वागत ,अपराधियों को होनी चाहिए सजा - जसवंत सैनी,सैदनगली के इकोंदा में पहुंचे थे मंत्री जसवंत सैनी


➡️संभल- 4 मंजिला नवनिर्मित मकान क्षतिग्रस्त होने से हादसा टला,पड़ोसी के मकान पर गिरा बिना मानक के बना मकान,मकान गिरने से लाखों का बताया जा रहा है नुकसान,ईओ की लापरवाही से बना बिना मानक के मकान,शिकायत के बावजूद नहीं की नगर पंचायत ईओ ने कार्रवाई,सूचना पर पहुंची पुलिस, जनहानि होने से बची,गुन्नौर कोतवाली के नगर पंचायत बबराला का मामला.


➡️कानपुर - भारत समाचार की खबर का असर ,राजीव अग्रवाल को पुलिस लेकर पहुंची द स्पोर्ट्स हब ,बनारसी लड्डू, साउथ एक्स माल के मालिक लेकर पहुंची,राजीव अग्रवाल पर दर्ज है गंभीर धाराओं में मुकदमे,कर्नलगंज थाने में दर्ज हैं गंभीर धाराओं में मुकदमे ,कई दिनों से पुलिस की पकड़ से था दूर,द स्पोर्ट्स हब में दुकान लेने को लेकर की थी धोखाधड़ी.


➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा,तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से टकराई,हादसे में कार सवार युवक की मौके पर मौत,हादसे के बाद कार में फंसा युवक,शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर,सड़क हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर लगा जाम,नॉलेज पार्क के नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा.


➡️फर्रुखाबाद - खड़े ई-रिक्शा में ट्रैक्टर चालक ने जोरदार मारी टक्कर ,ई-रिक्शा में बैठे बच्चे की टक्कर लगने से हुई मौत ,बारिश से बचने के लिए रिक्शा में जाकर बैठा था बच्चा,ई-रिक्शा पलटने से 10 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत ,कायमगंज क्षेत्र के गऊ टोला हमीरपुर खास का मामला.


➡️सहारनपुर- निकाय चुनाव को लेकर अपराधियों पर शिकंजा,क्षेत्राधिकारी सदर लगातार शिकंजा कसती रहीं ,शराब की दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान ,संदिग्धों की चेकिंग की और उनकी तलाशी ली ,नगर पंचायत छुटमलपुर में चलाया चेकिंग अभियान.


➡️हापुड़- रजवाहे में व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप , पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, गांव गालंद का रहने वाला है मृतक व्यक्ति, थाना धौलाना क्षेत्र के देहरा रजवाहे का मामला .


➡️मेरठ - मामूली बात पर अर्धनग्न होकर मारपीट, लाठी, डंडों के साथ सरेआम भिड़े दो गुट, जमीन पर गिराकर कई युवकों की हुई पिटाई, आधा दर्जन लोग हुए खूनी हमले में घायल, परतापुर थाना के छज्जीपुर गांव की वारदात.


➡️शाहजहांपुर- तेज रफ्तार डग्गामार जीप पेड़ से टकराई,जीप सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल,घायलों में ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल,घायलों में पांच की हालत बेहद गंभीर,सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,कलान क्षेत्र के स्टेट हाईवे के सहवेगपुर की घटना.


➡️देवरिया - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल देवरिया दौरा,3.15 बजे देवरिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ,जिला मुख्यालय के साकेत नगर कॉलोनी पहुंचेंगे,बाबूलाल यादव के श्रद्धांजलि सभा में करेगें शिरकत.



➡️एटा - बाइक सवार 4 लोगों की जेसीबी से टक्कर,बाइक सवार एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत,2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,घायल को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,पिलुआ के नगरिया मोड़ निधौली रोड की घटना.


➡️गोंडा - मैजापुर के एथेनॉल प्लांट में मजदूर की मौत,काम करते मशीन में फंसकर हुई मौत,मजदूर की मौत को लेकर प्लांट में हंगामा,हंगामे की सूचना पर पहुंची कटरा की पुलिस,बिहार के बेतिया जिले का निवासी था मजदूर,देश का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट मैजापुर में,6 महीने में मैजापुर में 3 मजदूरों की मौत.


➡️प्रतापगढ़- कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान,कर्नाटक में विधायक ने सोनिया गांधी को अपमान किया- तिवारीये नारी शक्ति, राजनीतिक मर्यादा का अपमान है-तिवारी, प्रियंका गांधी हमेशा पीड़ितों के दर्द में हुईं शामिल-तिवारी, भाजपा सरकार के राज में जनता के आए बुरे दिन-तिवारी


➡️मेरठ - मेरठ में शिक्षा माफिया के ठिकाने पर बरेली पुलिस का छापा,बरेली में NCRT की नकली किताबें छापने के मामले में छापा,1 माह से फरार चल रहा शिक्षा माफिया सचिन गुप्ता अरेस्ट,शिक्षा माफिया BJP नेता संजीव गुप्ता का भतीजा है सचिन गुप्ता,मेरठ-अमरोहा में पहले भी पकड़ा गया था नकली किताबों का जखीरा,शिक्षा माफिया बीजेपी नेता संजीव गुप्ता गया था जेल,STF ने कई जिलों में छापेमारी कर की थी बड़ी कार्रवाई,मेरठ के टीपी नगर इलाके में छिपकर रह रहा था संजीव गुप्ता,बरेली पुलिस संजीव गुप्ता को हिरासत में लेकर बरेली रवाना.


➡️कानपुर- कानपुर विकास प्राधिकरण बना भ्रष्टाचार का अड्डा,केडीए का निक्कमा अधिशाषी अभियंता मनोज उपाध्याय,भ्रष्टाचारियों का रहनुमा बना अधिशाषी अभियंता मनोज ,अलीगढ़ तबादले के बाद भी केडीए में जमें हैं मनोज उपाध्याय,केडीए में 10 साल से अभी भी मनोज उपाध्याय से जमा है ,मनोज उपाध्याय से नहीं छूट रहा है कमाऊ सीट का मोह,अनुभवहीन ठेकेदार से कराया अग्निशमन प्रबंधन का कार्य,अनुभवहीन ठेकेदार अश्वनी तिवारी से काम करा किया खिलवाड़,हमराज अग्निकांड से भी जिम्मेदारों ने नहीं लिया सबक ,माया बिल्डर्स ने अनुभव प्रमाण पत्र फ़र्जी लगाकर लिया टेंडर,KDA  के अधिकारियों की सेटिंग से टेंडर हासिल किया.


➡️सम्भल - मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का बड़ा बयान,चंदौसी नगर पालिका में वार्ष्णेय समाज को किया संबोधित,भारत के मुस्लिम पूरी तरह हिंदू है- सांसद राजेंद्र अग्रवाल,'सिर्फ पूजा पद्धति बदल जाने से हिंदू-मुस्लिम नहीं बन जाएंगे',भारतीय मुस्लिम हिंदू धर्म में वापसी करें तो स्वागत है-सांसद,अपराधी-माफिया और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई-सांसद,यूपी में बीजेपी की निकाय चुनाव में होगी प्रचंड जीत- सांसद


➡️पौड़ी- बीजेपी राज्यसभा सांसद अनुल बलूनी ने दी बड़ी सौगात,पौड़ी में बनेगा पहला संयुक्त माउंटेन म्यूजियम,प्लेनेटोरियम,राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान,बनेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन,अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से अनूठी सौगात दी,पौड़ी नगर में पर्वतीय संग्रहालय,तारामंडल के लिए दी धनराशि,निर्माण के लिए 4.62 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि जारी की,दोनों संस्थानों के निर्माण में 30 करोड़ की राशि खर्च होगी,सांसद निधि, अन्य संस्थाओं की मदद से जुटाएंगे धनराशि ,मुख्यमंत्री धामी ने भी इस विषय में उत्साह दिखाया है-बलूनी


➡️नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कल नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे,मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनेंगे सीएम,मन की बात कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी,नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारी,नैनीताल खेल मैदान में दो, गांधी चौक, मॉल रोड पर लगेगी LED,विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा l

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789