Good Daily News...


रविवार, 30 अप्रैल 2023

आज 12 बजे तक की बड़ी खबरें.

 


➡️लखनऊ-'मन की बात' कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड, 100वां संस्करण कई मायनों में होगा ऐतिहासिक, प्रदेश भर में 55 हजार सेंटरों से होगा प्रसारण,मन की बात का लाइव प्रसारण कराया जाएगा, बीजेपी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी,पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि लेंगे भाग,पार्टी के सभी पदाधिकारी भी सुनेंगे प्रसारण, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,धर्मपाल सिंह भी सुनेंगे.


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कर्नाटक दौरा आज,सीएम योगी आज कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे,कोप्पल, रायचूर,कलबुर्गी,बीदर में करेंगे चुनाव प्रचार,10.15 बजे बेल्लारी कर्नाटक पहुंचेंगे सीएम योगी, 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे सीएम योगी, तालुक स्टेडियम,गंगावती,कोप्पल में सुनेंगे कार्यक्रम, 11.30 जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 1 बजे UAS कॉलेज़ ग्राउंड,रायचूर सिटी में जनसभा,3 बजे चित्तपुरा विधानसभा,कलबुर्गी में जनसभा, 4.30 बजे अलंद विधानसभा कलबुर्गी में जनसभा, 6 बजे नेहरू स्टेडियम,बीदर सिटी, बीदर में जनसभा, 7.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी.


➡️लखनऊ- स्कूटी में विस्फोट से दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम, आग पर समय रहते पाया काबू, इंदिरा नगर के सेक्टर 12 पिकनिट स्पॉट रोड की घटना.


➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल आज करेगा सभा, आज "विजय संकल्प सभा" का आयोजन होगा, 4 बजे हिरल गेस्ट हाउस, अयोध्या रोड पर आयोजन.


➡️लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का फैसला, आउटसोर्स कर्मचारियों को भी दें न्यूनतम वेतनमान- कोर्ट, राज्य अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकती- कोर्ट.


➡️लखनऊ- साइबर अटैक प्रकरण में बड़ी लापरवाही,सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के हवाले किया साइबर सिक्योरिटी ऑडिट, कंपनी ने अपने स्तर से एमक्यूएएस कंपनी से कराया ऑडिट,आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का सिक्योरिटी ऑडिट है अनिवार्य, हर छह महीने में सिक्योरिटी ऑडिट होना अनिवार्य, हमले के पीछे ऑडिट करने वाली कंपनी सवालों के घेरे में.


➡️लखनऊ - स्वरोजगार का झांसा दे 40 हजार युवाओं से करोड़ों ठगे,यूथ रूरल इंटरप्रन्योर फाउंडेशन के खाते से खुलासा , महाठग संजय शेरपुरिया को लेकर जांच जारी,एसटीएफ की जांच में बड़ा खुलासा हुआ , बेरोजगारों से रकम एनजीओ के खाते में ली गई, इस तरह के कई और बड़े खुलासे होने की आशंका.


➡️शामली- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, 24 अप्रैल को चोरी की घटना को दिया था अंजाम, कब्जे से चोरी के गहने और असलहे बरामद, घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,सदर कोतवाली के सिंभालका गांव की घटना.


➡️संभल- नव निर्मित चार मंजिल मकान गिरने का मामला,मकान गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, ईओ की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा,मिलीभगत से बने है बिना नक्शा पास कराए कई मकान, ईओ ने नहीं की मकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला का मामला.


➡️अमेठी- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,खूनी संघर्ष में एक महिला की हुई मौत,दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली क्षेत्र के गौरीमिश्र का पुरवा का मामला.


➡️श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत,1 वर्ष पूर्व मृतका लक्ष्मी देवी की हुई थी शादी, पिता ने तहरीर देकर लगाया हत्या करने का आरोप,भिनगा के राजापुर गांव में हुई थी शादी, ससुरालीजनों पर बाइक और अंगूठी की मांग करने का आरोप, कोतवाली भिनगा में तहरीर देकर लगाया आरोप.


➡️बदायूं- मामूली झगड़े में युवक की पीटकर हत्या,मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस, बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव करनपुर का मामला.


➡️देवरिया - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का देवरिया दौरा आज,3.15 बजे देवरिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ,जिला मुख्यालय के साकेत नगर कॉलोनी पहुंचेंगे, बाबूलाल यादव के श्रद्धांजलि सभा में करेगें शिरकत.


➡️गोरखपुर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश आज आएंगे गोरखपुर , सुबह 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से संतकबीरनगर के लिए करेंगे प्रस्थान , दोपहर 12:45 बजे संतकबीरनगर कृष्णा पैलेस पहुंचेंगे, कार्यक्रम के उपरांत 2:15 बजे वापस गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.


➡️नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे,मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनेंगे सीएम,मन की बात कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारी,नैनीताल खेल मैदान में दो, गांधी चौक, मॉल रोड पर लगेगी LED,विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा.


➡️देहरादून- केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक,मौसम खराब होंने के कारण लगी रोक,तीर्थ यात्रियों को अब 3 मई तक करना होगा इंतजार, तीन धामों का पंजीकरण कर यात्रा पर जा सकतें है यात्री.


➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड आज,सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम शुरू होगा, एक लाख बूथों पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा,केंद्रीय मंत्री, सांसद अलग- अलग जगहों पर सुनेंगे कार्यक्रम ,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुनेंगे मन की बात, बीजेपी मुख्यालय में राजनाथ सिंह सुनेंगे मन की बात,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांडव नगर में सुनेंगी कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रिंग रोड में सुनेंगे कार्यक्रम, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी में सुनेंगे मन की बात.


➡️दिल्ली- आप विधायक को कोर्ट ने दोषी ठहराया, 2009 में सरकारी प्रधानाध्यापक को धमकाने का मामला,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ठहराया दोषी, आम आदमी पार्टी विधायक है अब्दुल रहमान , डराने-धमकाने और मारपीट के मामले में पाए गए दोषी.


Share:

अब तक के खास समाचार

 


➡️लखनऊ-'मन की बात' कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड, 100वां संस्करण कई मायनों में होगा ऐतिहासिक, प्रदेश भर में 55 हजार सेंटरों से होगा प्रसारण,मन की बात का लाइव प्रसारण कराया जाएगा, बीजेपी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी,पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि लेंगे भाग,पार्टी के सभी पदाधिकारी भी सुनेंगे प्रसारण, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,धर्मपाल सिंह भी सुनेंगे.


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कर्नाटक दौरा आज,सीएम योगी आज कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे,कोप्पल, रायचूर,कलबुर्गी,बीदर में करेंगे चुनाव प्रचार,10.15 बजे बेल्लारी कर्नाटक पहुंचेंगे सीएम योगी, 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे सीएम योगी, तालुक स्टेडियम,गंगावती,कोप्पल में सुनेंगे कार्यक्रम, 11.30 जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 1 बजे UAS कॉलेज़ ग्राउंड,रायचूर सिटी में जनसभा,3 बजे चित्तपुरा विधानसभा,कलबुर्गी में जनसभा, 4.30 बजे अलंद विधानसभा कलबुर्गी में जनसभा, 6 बजे नेहरू स्टेडियम,बीदर सिटी, बीदर में जनसभा, 7.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी.


➡️लखनऊ- स्कूटी में विस्फोट से दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम, आग पर समय रहते पाया काबू, इंदिरा नगर के सेक्टर 12 पिकनिट स्पॉट रोड की घटना.


➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल आज करेगा सभा, आज "विजय संकल्प सभा" का आयोजन होगा, 4 बजे हिरल गेस्ट हाउस, अयोध्या रोड पर आयोजन.


➡️लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का फैसला, आउटसोर्स कर्मचारियों को भी दें न्यूनतम वेतनमान- कोर्ट, राज्य अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकती- कोर्ट.


➡️लखनऊ- साइबर अटैक प्रकरण में बड़ी लापरवाही,सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के हवाले किया साइबर सिक्योरिटी ऑडिट, कंपनी ने अपने स्तर से एमक्यूएएस कंपनी से कराया ऑडिट,आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का सिक्योरिटी ऑडिट है अनिवार्य, हर छह महीने में सिक्योरिटी ऑडिट होना अनिवार्य, हमले के पीछे ऑडिट करने वाली कंपनी सवालों के घेरे में.


➡️लखनऊ - स्वरोजगार का झांसा दे 40 हजार युवाओं से करोड़ों ठगे,यूथ रूरल इंटरप्रन्योर फाउंडेशन के खाते से खुलासा , महाठग संजय शेरपुरिया को लेकर जांच जारी,एसटीएफ की जांच में बड़ा खुलासा हुआ , बेरोजगारों से रकम एनजीओ के खाते में ली गई, इस तरह के कई और बड़े खुलासे होने की आशंका.


➡️शामली- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, 24 अप्रैल को चोरी की घटना को दिया था अंजाम, कब्जे से चोरी के गहने और असलहे बरामद, घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,सदर कोतवाली के सिंभालका गांव की घटना.


➡️संभल- नव निर्मित चार मंजिल मकान गिरने का मामला,मकान गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, ईओ की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा,मिलीभगत से बने है बिना नक्शा पास कराए कई मकान, ईओ ने नहीं की मकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला का मामला.


➡️अमेठी- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,खूनी संघर्ष में एक महिला की हुई मौत,दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली क्षेत्र के गौरीमिश्र का पुरवा का मामला.


➡️श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत,1 वर्ष पूर्व मृतका लक्ष्मी देवी की हुई थी शादी, पिता ने तहरीर देकर लगाया हत्या करने का आरोप,भिनगा के राजापुर गांव में हुई थी शादी, ससुरालीजनों पर बाइक और अंगूठी की मांग करने का आरोप, कोतवाली भिनगा में तहरीर देकर लगाया आरोप.


➡️बदायूं- मामूली झगड़े में युवक की पीटकर हत्या,मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस, बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव करनपुर का मामला.


➡️देवरिया - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का देवरिया दौरा आज,3.15 बजे देवरिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ,जिला मुख्यालय के साकेत नगर कॉलोनी पहुंचेंगे, बाबूलाल यादव के श्रद्धांजलि सभा में करेगें शिरकत.


➡️गोरखपुर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश आज आएंगे गोरखपुर , सुबह 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से संतकबीरनगर के लिए करेंगे प्रस्थान , दोपहर 12:45 बजे संतकबीरनगर कृष्णा पैलेस पहुंचेंगे, कार्यक्रम के उपरांत 2:15 बजे वापस गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, दोपहर 2:30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.


➡️नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे,मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनेंगे सीएम,मन की बात कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारी,नैनीताल खेल मैदान में दो, गांधी चौक, मॉल रोड पर लगेगी LED,विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा.


➡️देहरादून- केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक,मौसम खराब होंने के कारण लगी रोक,तीर्थ यात्रियों को अब 3 मई तक करना होगा इंतजार, तीन धामों का पंजीकरण कर यात्रा पर जा सकतें है यात्री.


➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड आज,सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम शुरू होगा, एक लाख बूथों पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा,केंद्रीय मंत्री, सांसद अलग- अलग जगहों पर सुनेंगे कार्यक्रम ,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुनेंगे मन की बात, बीजेपी मुख्यालय में राजनाथ सिंह सुनेंगे मन की बात,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांडव नगर में सुनेंगी कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रिंग रोड में सुनेंगे कार्यक्रम, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी में सुनेंगे मन की बात.


➡️दिल्ली- आप विधायक को कोर्ट ने दोषी ठहराया, 2009 में सरकारी प्रधानाध्यापक को धमकाने का मामला,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ठहराया दोषी, आम आदमी पार्टी विधायक है अब्दुल रहमान , डराने-धमकाने और मारपीट के मामले में पाए गए दोषी l


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का  कर्नाटक दौरा,सीएम योगी कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे,कोप्पल, रायचूर,कलबुर्गी,बीदर में करेंगे चुनाव प्रचार,10.15 बजे बेल्लारी कर्नाटक पहुंचेंगे सीएम योगी,11 बजे मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे सीएम योगी,तालुक स्टेडियम,गंगावती,कोप्पल में सुनेंगे कार्यक्रम,11.30 जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी,1 बजे UAS कॉलेज़ ग्राउंड,रायचूर सिटी में जनसभा,3 बजे चित्तपुरा विधानसभा,कलबुर्गी में जनसभा,4.30 बजे अलंद विधानसभा कलबुर्गी में जनसभा,6 बजे नेहरू स्टेडियम,बीदर सिटी, बीदर में जनसभा l


➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम,कल प्रयागराज प्रवास पर रहेंगे डिप्टी सीएम केशव,मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगे डिप्टी सीएम केशव,11 बजे ऋषि कुल विद्यालय, सिविल लाइन में सुनेंगे कार्यक्रम,सुबह 11.45 बजे राजर्षि टण्डन सेवा केन्द्र में जनसभा ,12.45 बजे केन्द्रीय चुनाव कार्यालय, प्रयागराज में सभी,अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम,1.45 बजे चीनी धर्मशाला, जीरो रोड पर सभा करेंगे,5.30 बजे शान्तिपुरम्, फाफामऊ में जनसभा करेंगे,7 बजे सेंट्रल एकेडमी, झूंसी में जनसभा करेंगे केशव,8.30 बजे दुर्गापूजा पार्क, सलोरी में जनसभा करेंगे.


➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल कार्यक्रम,कल श्रावस्ती, बहराइच, लखमीपुर, सीतापुर,लखनऊ दौरा ,चुनावी जनसभा करेंगे संबोधित करेंगे ब्रजेश पाठक,रामलीला मैदान, इकौना, श्रावस्ती में जनसभा करेंगे,बहराइच के नगर पालिका मैदान में जनसभा करेंगे,1.50 बजे ऊषा इवेंट गार्डन, निघासन, लखीमपुर में सभा,3.10 बजे रामलीला मैदान, बिसवां, सीतापुर में जनसभा ,5.45 बजे रिवर व्यू आर्किट मॉल, गोमतीनगर विस्तार में सभा,लखनऊ में आयोजित प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे ,7 बजे सेक्टर क्यू अलीगंज, लखनऊ में सभा को सम्बोधित करेंगे.


➡️लखनऊ- "मन की बात" के लिए गांवों में आयोजित होंगी चौपाल  ,कार्यक्रम को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने निर्देश,"मन की बात" कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो रहे-केशव ,'कार्यक्रम सुनने के लिए चौपाल का आयोजन किया जा रहा',सरोवर के निकट चौपाल का आयोजन किया जाए- केशव,कार्यक्रम स्थल छायादार एवं सुविधाजनक हो -केशव मौर्य,'आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन किया जाए','स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,मजदूरों को आमंत्रित करें.'


➡️लखनऊ- 'मन की बात' कार्यक्रम का कल 100वां एपिसोड,100वां संस्करण कई मायनों में होगा ऐतिहासिक,प्रदेश भर में 55 हजार सेंटरों से होगा प्रसारण,मन की बात का लाइव प्रसारण कराया जाएगा,बीजेपी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटी,पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि लेंगे भाग,पार्टी के सभी पदाधिकारी भी सुनेंगे प्रसारण,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,धर्मपाल सिंह भी सुनेंगे.


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने बताई निकाय चुनाव की अहमियत,एक दिन में 5 रैलियां कर बताई चुनाव की अहमियत,गोरखपुर,महराजगंज,देवरिया,कुशीनगर,वाराणसी में किया प्रचार,यूपी में बिना भेदभाव हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी-CM,आज व्यापारी सीना तानकर चलता,अपराधी सिर झुकाकर-CM,शहरों में सरकार बनाइए, 13 मई को कमल खिलाइए -CM,विपक्षी पार्टियों का फेल इंजन फैलाता था प्रदूषण- सीएम,काशी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना है- सीएम योगी


➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक दिवसीय अमेठी दौरा ,कल सुबह 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी स्मृति ईरानी,एयरपोर्ट से सीधे अमेठी के परसदेपुर वार्ड एक जाएंगी ,परसदेपुर में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगी स्मृति ईरानी,कई अन्य कार्यक्रमों में भी करेगी शिरकत ,शाम को दिल्ली के लिए होंगी रवाना.


➡️लखनऊ- संगीत नाट्य एकैडमी में अध्यात्म का महासंगम का आयोजन, आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंद्रेश कुमार शामिल हुए, आयोजन में 200 से अधिक बच्चों ने हरे कृष्णा संक्रितन किया, कार्यक्रम में संत और जानी मानी हस्ती शामिल हुई, हिंदू राष्ट्र पर विचार गोष्ठी,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन.


➡️लखनऊ- छात्र नेताओं के साथ अखिलेश यादव की बैठक, अखिलेश यादव की पार्टी कार्यालय में बैठक शुरू , पंजाब से वापस लौटने के बाद बैठक कर रहे अखिलेश, निकाय चुनाव को लेकर सपा दफ्तर में हो रही बैठक , अरविंद सिंह गोप,राजपाल कश्यप समेत के कई नेता मौजूद.


➡️लखनऊ- बुक का विमोचन और रीडिंग कार्यक्रम ,काज़ीरंगा बुक का किया गया विमोचन,किताब के लेखक डॉक्टर अख़्तर हुसैन ख़ान,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया विमोचन,वन संरक्षण के जटिल कार्यों से जुड़े मुद्दों पर पुस्तक,यह एक बहुत ही अच्छी पुस्तक है- ब्रजेश पाठक,निकाय चुनाव में बीजेपी एकतरफ़ा जीत रही-पाठक,'विपक्ष कहीं भी इस चुनाव में दिखाई नहीं दे रहा.'


➡️लखनऊ- पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने दिया बयान,आज छात्र नेताओं की बैठक बुलाई थी-गोप,हम सभी लोग पूरे दम से चुनाव लड़ेंगे-गोप ,'मेयर चुनाव को लेकर आज की बैठक हुई है.'


➡️लखनऊ- सपा विधायक रविदास मल्होत्रा का बयान,मेयर चुनाव को लेकर बैठक हुई है- मल्होत्रा,हम घर घर जाकर प्रचार करेंगे- रविदास मल्होत्रा,'सभी छात्र नेता मेयर प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.'


➡️अमरोहा- मंत्री जसवंत सैनी पहुंचे सैदनगली,BJP प्रत्याशी अनुकृति के पक्ष में की सभा,BSP नेता अंजू नवीन ने BJP को समर्थन दिया,मंत्री ने पटका पहना किया स्वागत,भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर जीत रही- जसवंत सैनी,कोर्ट से मुख्तार अंसारी को हुई सजा का किया स्वागत ,अपराधियों को होनी चाहिए सजा - जसवंत सैनी,सैदनगली के इकोंदा में पहुंचे थे मंत्री जसवंत सैनी


➡️संभल- 4 मंजिला नवनिर्मित मकान क्षतिग्रस्त होने से हादसा टला,पड़ोसी के मकान पर गिरा बिना मानक के बना मकान,मकान गिरने से लाखों का बताया जा रहा है नुकसान,ईओ की लापरवाही से बना बिना मानक के मकान,शिकायत के बावजूद नहीं की नगर पंचायत ईओ ने कार्रवाई,सूचना पर पहुंची पुलिस, जनहानि होने से बची,गुन्नौर कोतवाली के नगर पंचायत बबराला का मामला.


➡️कानपुर - भारत समाचार की खबर का असर ,राजीव अग्रवाल को पुलिस लेकर पहुंची द स्पोर्ट्स हब ,बनारसी लड्डू, साउथ एक्स माल के मालिक लेकर पहुंची,राजीव अग्रवाल पर दर्ज है गंभीर धाराओं में मुकदमे,कर्नलगंज थाने में दर्ज हैं गंभीर धाराओं में मुकदमे ,कई दिनों से पुलिस की पकड़ से था दूर,द स्पोर्ट्स हब में दुकान लेने को लेकर की थी धोखाधड़ी.


➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा,तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से टकराई,हादसे में कार सवार युवक की मौके पर मौत,हादसे के बाद कार में फंसा युवक,शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर,सड़क हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर लगा जाम,नॉलेज पार्क के नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा.


➡️फर्रुखाबाद - खड़े ई-रिक्शा में ट्रैक्टर चालक ने जोरदार मारी टक्कर ,ई-रिक्शा में बैठे बच्चे की टक्कर लगने से हुई मौत ,बारिश से बचने के लिए रिक्शा में जाकर बैठा था बच्चा,ई-रिक्शा पलटने से 10 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत ,कायमगंज क्षेत्र के गऊ टोला हमीरपुर खास का मामला.


➡️सहारनपुर- निकाय चुनाव को लेकर अपराधियों पर शिकंजा,क्षेत्राधिकारी सदर लगातार शिकंजा कसती रहीं ,शराब की दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान ,संदिग्धों की चेकिंग की और उनकी तलाशी ली ,नगर पंचायत छुटमलपुर में चलाया चेकिंग अभियान.


➡️हापुड़- रजवाहे में व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप , पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, गांव गालंद का रहने वाला है मृतक व्यक्ति, थाना धौलाना क्षेत्र के देहरा रजवाहे का मामला .


➡️मेरठ - मामूली बात पर अर्धनग्न होकर मारपीट, लाठी, डंडों के साथ सरेआम भिड़े दो गुट, जमीन पर गिराकर कई युवकों की हुई पिटाई, आधा दर्जन लोग हुए खूनी हमले में घायल, परतापुर थाना के छज्जीपुर गांव की वारदात.


➡️शाहजहांपुर- तेज रफ्तार डग्गामार जीप पेड़ से टकराई,जीप सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल,घायलों में ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल,घायलों में पांच की हालत बेहद गंभीर,सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,कलान क्षेत्र के स्टेट हाईवे के सहवेगपुर की घटना.


➡️देवरिया - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल देवरिया दौरा,3.15 बजे देवरिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ,जिला मुख्यालय के साकेत नगर कॉलोनी पहुंचेंगे,बाबूलाल यादव के श्रद्धांजलि सभा में करेगें शिरकत.



➡️एटा - बाइक सवार 4 लोगों की जेसीबी से टक्कर,बाइक सवार एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत,2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,घायल को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,पिलुआ के नगरिया मोड़ निधौली रोड की घटना.


➡️गोंडा - मैजापुर के एथेनॉल प्लांट में मजदूर की मौत,काम करते मशीन में फंसकर हुई मौत,मजदूर की मौत को लेकर प्लांट में हंगामा,हंगामे की सूचना पर पहुंची कटरा की पुलिस,बिहार के बेतिया जिले का निवासी था मजदूर,देश का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट मैजापुर में,6 महीने में मैजापुर में 3 मजदूरों की मौत.


➡️प्रतापगढ़- कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान,कर्नाटक में विधायक ने सोनिया गांधी को अपमान किया- तिवारीये नारी शक्ति, राजनीतिक मर्यादा का अपमान है-तिवारी, प्रियंका गांधी हमेशा पीड़ितों के दर्द में हुईं शामिल-तिवारी, भाजपा सरकार के राज में जनता के आए बुरे दिन-तिवारी


➡️मेरठ - मेरठ में शिक्षा माफिया के ठिकाने पर बरेली पुलिस का छापा,बरेली में NCRT की नकली किताबें छापने के मामले में छापा,1 माह से फरार चल रहा शिक्षा माफिया सचिन गुप्ता अरेस्ट,शिक्षा माफिया BJP नेता संजीव गुप्ता का भतीजा है सचिन गुप्ता,मेरठ-अमरोहा में पहले भी पकड़ा गया था नकली किताबों का जखीरा,शिक्षा माफिया बीजेपी नेता संजीव गुप्ता गया था जेल,STF ने कई जिलों में छापेमारी कर की थी बड़ी कार्रवाई,मेरठ के टीपी नगर इलाके में छिपकर रह रहा था संजीव गुप्ता,बरेली पुलिस संजीव गुप्ता को हिरासत में लेकर बरेली रवाना.


➡️कानपुर- कानपुर विकास प्राधिकरण बना भ्रष्टाचार का अड्डा,केडीए का निक्कमा अधिशाषी अभियंता मनोज उपाध्याय,भ्रष्टाचारियों का रहनुमा बना अधिशाषी अभियंता मनोज ,अलीगढ़ तबादले के बाद भी केडीए में जमें हैं मनोज उपाध्याय,केडीए में 10 साल से अभी भी मनोज उपाध्याय से जमा है ,मनोज उपाध्याय से नहीं छूट रहा है कमाऊ सीट का मोह,अनुभवहीन ठेकेदार से कराया अग्निशमन प्रबंधन का कार्य,अनुभवहीन ठेकेदार अश्वनी तिवारी से काम करा किया खिलवाड़,हमराज अग्निकांड से भी जिम्मेदारों ने नहीं लिया सबक ,माया बिल्डर्स ने अनुभव प्रमाण पत्र फ़र्जी लगाकर लिया टेंडर,KDA  के अधिकारियों की सेटिंग से टेंडर हासिल किया.


➡️सम्भल - मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का बड़ा बयान,चंदौसी नगर पालिका में वार्ष्णेय समाज को किया संबोधित,भारत के मुस्लिम पूरी तरह हिंदू है- सांसद राजेंद्र अग्रवाल,'सिर्फ पूजा पद्धति बदल जाने से हिंदू-मुस्लिम नहीं बन जाएंगे',भारतीय मुस्लिम हिंदू धर्म में वापसी करें तो स्वागत है-सांसद,अपराधी-माफिया और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई-सांसद,यूपी में बीजेपी की निकाय चुनाव में होगी प्रचंड जीत- सांसद


➡️पौड़ी- बीजेपी राज्यसभा सांसद अनुल बलूनी ने दी बड़ी सौगात,पौड़ी में बनेगा पहला संयुक्त माउंटेन म्यूजियम,प्लेनेटोरियम,राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान,बनेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन,अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से अनूठी सौगात दी,पौड़ी नगर में पर्वतीय संग्रहालय,तारामंडल के लिए दी धनराशि,निर्माण के लिए 4.62 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि जारी की,दोनों संस्थानों के निर्माण में 30 करोड़ की राशि खर्च होगी,सांसद निधि, अन्य संस्थाओं की मदद से जुटाएंगे धनराशि ,मुख्यमंत्री धामी ने भी इस विषय में उत्साह दिखाया है-बलूनी


➡️नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कल नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे,मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनेंगे सीएम,मन की बात कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी,नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारी,नैनीताल खेल मैदान में दो, गांधी चौक, मॉल रोड पर लगेगी LED,विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा l

Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:

  

 श्री गणेशाय नम:


☀ 30 - Apr - 2023


☀ पंचांग    

🔅 तिथि  दशमी  08:30 PM

🔅 नक्षत्र  मघा  03:31 PM

🔅 करण :

           तैतिल  07:30 AM

           गर  07:30 AM

🔅 पक्ष  शुक्ल  

🔅 योग  वृद्धि  11:15 AM

🔅 वार  रविवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय  05:24 AM  

🔅 चन्द्रोदय  01:41 PM  

🔅 चन्द्र राशि  सिंह  

🔅 सूर्यास्त  06:32 PM  

🔅 चन्द्रास्त  +02:51 AM  

🔅 ऋतु  बसंत


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत  1945  

🔅 कलि सम्वत  5125  

🔅 दिन काल  01:08 PM  

🔅 विक्रम सम्वत  2080  

⚙पिंगल नाम संवत्सर

🔅 मास अमांत  वैशाख  

🔅 मास पूर्णिमांत  वैशाख  


☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित  11:32:23 - 12:24:58

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त  04:47 PM - 05:40 PM

🔅 कंटक  09:47 AM - 10:39 AM

🔅 यमघण्ट  01:17 PM - 02:10 PM

🔅 राहु काल  04:54 PM - 06:32 PM

🔅 कुलिक  04:47 PM - 05:40 PM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  11:32 AM - 12:24 PM

🔅 यमगण्ड  11:58 AM - 01:37 PM

🔅 गुलिक काल  03:15 PM - 04:54 PM

☀ दिशा शूल    

🔅 दिशा शूल  पश्चिम  


☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती  

☀ चन्द्रबल  

🔅 मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन  


🐏 मेष 

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।


भाग्यांक: 5


🐂 वृष

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। आज विदेश में रहने वाले किसी शख्स से आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है।


भाग्यांक: 4


👯 मिथुन 

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मेें अच्छा कर सकते हैं यदि आप उनका सहयोग करें तो।


भाग्यांक: 2


🦀 कर्क 

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है। आज आपका व्यक्तित्व लोगों को निराश कर सकता है इसलिए आपको अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव करने की जरुरत है।


भाग्यांक: 6


🙈 सिंह 

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।


भाग्यांक: 4


चन्द्रराशिः कन्या 

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।


भाग्यांक: 2


🌊 तुला 

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।


भाग्यांक: 5


वृश्चिक 

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं। 


भाग्यांक: 7


धनु 

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।


भाग्यांक: 4


🧜‍♀ मकर 

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है - वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।


भाग्यांक: 4


🍯 कुंभ 

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। दोस्तों का साथ राहत देगा। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है।


भाग्यांक: 1


🦈 मीन

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। आज आप अपने देश से जुड़ी कुछ जानकारियों को जानकर चकित हो सकते हैं।


Share:

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

दोपहर 2:00 बजे तक की मुख्य खबर

 


दिल्ली- प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दी गई एक FIR कॉपी, बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज FIR की कॉपी दी गई, पॉक्सो में दर्ज FIR की कॉपी अभी भी नहीं दी गई, पॉक्सो में दर्ज FIR की कॉपी परिजनों को दी जाएगी, 354, 354(A), 354(D) और 34 के तहत FIR दर्ज , कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप, महिला पहलवानों ने लगाया यौन शोषण का आरोप.


अम्बेडकरनगर- सगाई समारोह में दो की हत्या,पिकप वाहन  घुमा घुमा कर रौंद कर हत्या करने का आरोप,एक महिला और एक 12 साल के बच्चे की हत्या, सगाई समारोह में हुए विवाद के बाद की गई हत्या,देर रात्रि का मामला,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,, बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजाहिद पुर गांव का मामला.


लखनऊ- पहली कक्षा में दाखिला के लिए बच्चों का आयु निर्धारित,शासन ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश की न्यूनतम आयु छह वर्ष तय की,सत्र 2023-24 मे इसको लेकर राहत दी गई है, पर अगले साल से सख्ती की जाएगी,एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच छह साल की उम्र पूरी कर रहे बच्चों को सत्र के प्रारंभ में अप्रैल में प्रवेश दिया जा सकेगा,राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत लिया गया फैसला.


अयोध्या- 2 दिन से लापता वृद्ध का शव तालाब में मिला, थाना हैदरगंज के खपड़ाडीह स्टेट के तालाब में मिला वृद्ध का शव,पुलिस ने शव को,पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का होगा खुलासा,परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट.


लखनऊ- LDA के पूर्व सचिव राम विलास यादव की जांच,संपत्तियों की जांच कर उत्तराखंड विजिलेंस का खुलासा, 3 साल में कमाए 78.51 लाख, खर्च 21.40 करोड़, साल 2013 से 2016 तक 21.40 करोड़ अवैध कमाई, वेतन के अलावा अवैध रूप से 20.61 करोड़ की कमाई,मंडी परिषद में अपर निदेशक भी रहे रामविलास यादव,उत्तराखंड विजिलेंस ने रामविलास को अरेस्ट किया था.


लखनऊ- माफिया अतीक के राजदार बिल्डर को नोटिस, एलडीए अब अवैध बिल्डिंगों पर करेगा कार्रवाई,मो.मुस्लिम की 5 अवैध बिल्डिंगों को नोटिस जारी, अतीक अहमद का फाइनेंसर बिल्डर मो. मुस्लिम, मो. मुस्लिम के प्रोजेक्ट्स में अतीक का पैसा लगा, ABD रेजीडेंसी, पैराडाइज पॉम, रॉयल गैलेक्सी पर नजर, रतन खंड में RBM बैंक्वेट को भी नोटिस जारी हुई.


बस्ती - कोर्ट से NBW का तामील न करना उपनिरीक्षक को पड़ा भारी,आईजी R K भारद्वाज ने शिकायती पत्र प्राप्त की कराई जांच,जांच में झूठी रिपोर्ट लगाने पर उपनिरीक्षक को किया निलंबित, IG ने तीनों जनपदों के SP को लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश,2016 में आशिया खातून ने दहेज उत्पीड़न का केस कराया था दर्ज, केस दर्ज होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग नहीं हो रहे थे हाजिर, उपनिरीक्षक की झूठी रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने कुर्की का दिया निर्देश.


प्रायगराज - अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, एसआईटी की टीम आज से शुरू करेगी पूछताछ, 21 पुलिसकर्मियों के साथ कई लोगों से होगी पूछताछ, पोस्टमार्टम करने वाले चारों डॉक्टरों से पूछताछ होगी, डॉक्टरों और सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी होगी पूछताछ, 35 आम लोगों को पूछताछ के लिए किया गया तलब, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के 15 कर्मचारी शामिल, SIT को दो हफ्तों में जांच पूरी कर पेश करने होगी रिपोर्ट.


मेरठ - सुभारती विवि के चेयरमैन से जुड़ी बड़ी खबर,अतुल कृष्ण पर चलेगा हत्या की साजिश का केस,, 2006 में ग्रुप के अकाउंटेंट निर्मल की कराई थी हत्या,सुभारती के ग्रुप चेयरमैन है डॉ.अतुल कृष्ण, पार्टनर हरिओम, आनंद के केसों के पैरवी कर रहा था निर्मल, पैरवी रोकने के लिए अतुल कृष्ण ने घर जाकर दी धमकी, पुलिस के प्रभावित होने के बाद CBI को गया था केस, बुलंदशहर का मुकेश हजरतपुरिया समेत कई शूटर थे, अतुल कृष्ण पर शूटरों को हायर कर हत्या के आरोप, सुप्रीमकोर्ट, हाईकोर्ट में बरसों से फंसा है केस का ट्रायल, CBI कोर्ट को HC से अतुल पर केस चलाने का आदेश, 14 जून 2006 को गोली मारकर की गई थी हत्या.


प्रयागराज- अशरफ की पत्नी और बहन से जुड़ी बड़ी खबर, अशरफ की पत्नी और बहन पर इनाम होगा घोषित, पत्नी ज़ैनब,बहन आयशा नूरी पर इनाम घोषित होगा, इनाम घोषित करने की पुलिस ने कवायद की तेज़, ज़ैनब,आयशा पर 25 हज़ार का इनाम घोषित करेगी पुलिस, दोनों पर उमेश हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप, ज़ैनब और आयशा लंबे समय से चल रही फरार.


फर्रुखाबाद-हिस्ट्रीशीटर का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव , हिस्ट्रीशीटर का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप ,हिस्ट्रीशीटर पर करीब 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज,परिजनों ने गांव के लोगों पर हत्या का लगाया आरोप, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल में जुटी, थाना नवाबगंज क्षेत्र के बबुरारा गांव का मामला.


पीलीभीत- पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,ईको गाड़ी बाइक से टकराकर खाई में गिरी,गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पिता-बेटी की मौत,पूर्णागिरि से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही थी गाड़ी, थाना न्यूरिया इलाके के मैदना के पास का मामला.


सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में अवर अभियंता का मिला शव ,ओबरा तापीय परियोजना के अवर अभियंता का शव मिला, अवर अभियंता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र की घटना.


बाराबंकी- बाराबंकी में छात्रा के नहर में कूदने का मामला, गोताखोर और SDRF की टीम को मिली कामयाबी,नहर में कूदने वाली छात्रा का शव बरामद किया, नहर किनारे छात्रा का मिला था स्कूली बैग,साइकिल , स्कूल से वापसी के समय छात्रा ने आत्महत्या की थी, थाना बड्डूपुर के इंद्रा नहर काज़ी बेहटा पुल की घटना.


बाराबंकी - बाग ठेकेदार की दबंगई से स्थानीय लोग परेशान , ठेकेदार पर आरोप ‘महिलाओं से करता है गुंडई’, 1 आम उठाने को लेकर किशोरी को दी सजा, किशोरी को बाल पकड़कर गहरे कुएं में लटकाया, पुलिस ने  किशोरी को परिजनों को किया सुपुर्द, दबंग ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, थाना रामनगर कस्बे बाग़ का पूरा मामला.


मेरठ- मीट फैक्ट्री के कबाड़ में लगी आग, आग लगने से हजारों का नुकसान, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आग, खरखौदा के अल यासिर फैक्ट्री में लगी आग.


ललितपुर- तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंदा ,हादसे में मासूम की मौके पर हुई मौत,घर के बाहर खेलते समय हुआ हादसा,पिकअप और चालक पुलिस हिरासत में , पुराकलां थाना क्षेत्र नत्थी खेड़ा का मामला.


रायबरेली- रायबरेली में डेढ़ माह पूर्व बनी सड़क धंसी,सवारियों से भरा ऑटो पलटा, टला बड़ा हादसा, जिम्मेदारों की नाक के नीचे भ्रस्टाचार का खेल, शहर के मिलएरिया थाना क्षेत्र की घटना.

Share:

आज सुबह 9बजे तक का खास समाचार

  


लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, , मुख्यमंत्री योगी का आज चुनाव प्रचार कार्यक्रम,,गोरखपुर में सुबह 10 बजे व्यापारी सम्मेलन, , सरस्वती विद्या मंदिर,आर्यनगर में सम्मेलन, , महाराजगंज में 11.30 बजे जनसभा करेंगे सीएम, , जीएसबीएस डिग्री कॉलेज़,महाराजगंज में जनसभा, कुशीनगर में दोपहर 1 बजे जनसभा करेंगे सीएम,उदित नारायण डिग्री कॉलेज़,कुशीनगर में जनसभा,देवरिया में 2.20 बजे जनसभा करेंगे सीएम योगी, राजकीय इंटर कॉलेज़,देवरिया में जनसभा करेंगे, वाराणसी में 4.15 बजे जनसभा करेंगे सीएम योगी, मिनी स्टेडियम,शिवपुर,वाराणसी में जनसभा करेंगे, शाम 6.05 बजे लखनऊ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी.


कासगंज- अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी, मुठभेड़ में 10 हजार के इनामी को किया घायल, 4 माह से फरार चल रहा था आरोपी, आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा केस हैं दर्ज, अमांपुर थाना क्षेत्र के सिढ़पुरा मार्ग की घटना.


गोंडा - कुश्ती संघ अध्यक्ष पर एफआईआर का मामला, अपने ऊपर लगे आरोपों पर बोले बृजभूषण, मैं न्यायपालिका के निर्णय से खुश हूं : बृजभूषण, पुलिस की जांच में सहयोग करूंगा : बृजभूषण, देश में न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं : बृजभूषण, मैं सुप्रीम कोर्ट से बड़ा नहीं, फैसले का स्वागत- सिंह, मैंने कोई सवाल नहीं किया, हर नियम माना- सिंह, इन लोगों (पहलवानों) को इंतजार करना चाहिए था- सिंह, इंतजार नहीं किया सुप्रीम कोर्ट चले गए-, सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया फैसला दिया : बृजभूषण, मुझे अपने कर्म पर भरोसा मुझे इंसाफ मिलेगा- सिंह.


इटावा- जिला अस्पताल परिसर के पास दो बार लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा , स्थानीय लोगों की मदद से नहीं हुई कोई जनहानि, नगरपालिका की लापरवाही के कारण हुई घटना, फायर ब्रिगेड ने आधे घण्टें में पाया काबू, जिला अस्पताल परिसर के समीप मोतीझील की घटना.


सहारनपुर- जिला पंचायत में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल ,जिला पंचायत अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सड़क टूटी, चंद महीनों पहले बनी सड़क टूटी , ब्लाक मुजफ्फराबाद के गांव बेहडा का मामला


बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, एक भाई का गोली लगा मिला शव, दूसरे ने लगाई फांसी , नाजुक हालत में दूसरा भाई बरेली रेफर, दोनों भाइयों में सुबह हुआ था विवाद, जांच में जुटी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, वजीरगंज थाना क्षेत्र के हरनाथपुर नौली का मामला.


सीतापुर- लूट के बाद वृद्धा की बेरहमी से हत्या, पोते के साथ घर में अकेले रहती थी वृद्धा, घर पहुंचकर पोते को हुई घटना की जानकारी, वृद्धा के जेवर समेत 20 हजार रुपये गायब, शव के पास खून से सना मिलाबेलन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सदरपुर क्षेत्र के बकहुवां गांव का मामला.


कौशांबी - नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैगमार्च,आचार संहिता के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक,नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम में किया फ्लैगमार्च.


सुल्तानपुर - मो. ताहिर खान ने अनशन के लिए मांगी अनुमति,सपा विधायक  हैं मो. ताहिर खान,विभिन्न शिकायतों को लेकर करेंगे प्रदर्शन,किसानों, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर करेंगे प्रदर्शन, आज अंबेडकर पार्क में धरना देंगे सपा विधायक, आज ब्रजेश पाठक भी कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल.


गाजीपुर- अफजाल अंसारी,मुख्तार अंसारी मामले में फैसला आज ,MP-MLA कोर्ट आज गैंगेस्टर एक्ट में सुनायेगी फैसला,कृष्णानन्द राय हत्याकांड मामले में कोर्ट सुनायेगी फैसला,m हत्याकांड में कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हुई थी मौत, मामले में अफजाल अंसारी,मुख्तार अंसारी पर हुआ था केस, 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला.


देवरिया - बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का बयान,योगी पार्ट वन में गाड़ी पलट जाती थी- त्रिपाठी,योगी पार्ट 2 में माफिया मिट्टी में मिला जाता है- त्रिपाठी, पूरा हॉलीवुड पिक्चर है सबको मजा आ रहा है- त्रिपाठी, पार्ट वन माफिया व्हीलचेयर और एंबुलेंस पर आ रहे- शलभ, अब पार्ट 2 में मिट्टी में मिल गए- शलभ,हॉलीवुड का अब सब लोग मजा ले रहे हैं- शलभ.


कुशीनगर - सीएम योगी आज करेंगे चुनावी सभा को संबोधित ,पडरौना शहर के युएन पीजी कालेज में करेंगे सभा ,प्रशासन की तरफ से तैयारियां हुई पूरी ,स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जनसभा स्थल पर रहेगी तैनात,दोपहर 1:00 बजे खेल मैदान में होनी है चुनावी सभा.


कानपुर- नवयुवकों को चढ़ा अवैध असलहों का खुमार,अवैध असलहों के साथ युवकों की फोटो  वायरल,फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, DCP साउथ ज़ोन के सजेती के बताएं जा रहे नवयुवक.


रामपुर - सपा नेता आजम खां का बयान,कोई भी आए और मेरे परिवार को गोली मार दे- आजम,हिन्द को बचा लो, कानून को बचा लो- आजम,वोट जरुर डालना भले ही पुलिस क्यों न रोके- आजम,चुनाव जीतने के लिए आपको आगे आना है- आजम.


मेरठ - मीट माफिया याकूब के गैंग में फुल फैमिली, याकूब के दो बेटे, पत्नी संजीदा भी शामिल , याकूब कुरैशी के गैंग का नाम डी- 144 है, माफिया याकूब राज्य माफिया की सूची में, मेरठ पुलिस-प्रशासन की याकूब पर कृपा, 2 लाख 60 हजार किलो गोश्त वापस मिला,अवैध फैक्ट्री में पकड़ा अवैध गोश्त वापस,गोश्त वापिसी में जिले के अफसरों की भूमिका,राज्य माफिया पर नौकरशाहों का आशीर्वाद,अवैध गोश्त का स्रोत, खरीदारी नही मिली थी,सैंपलिंग, कोर्ट के जरिये याकूब को मिला गोश्त,अवैध फैक्ट्री से 3 लाख किलो गोश्त मिला था,. याकूब पर प्रभावी कार्रवाई में फेल मेरठी अफसर.


देहरादून- जोशीमठ आपदा प्रभावितों को जल्द मिलेगी राहत,केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक, तीन मई को नई दिल्ली में बुलाई गई बैठक,बैठक में जोशीमठ पुनर्निर्माण के लिए मिलेगा राहत पैकेज,पैकेज के तौर पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये की मांग.


देहरादून- राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को राहत,आंदोलनकारियों की मृत्यु के बाद भी मिलेंगी पेंशन,गृह विभाग ने इस संबंध में निर्देश किए जारी,अभी तक कई ऐसे प्रकरण सामने आए हैं,जिनमें आश्रितों को नहीं मिलती थी पेंशन.

Share:

अभी तक की बड़ी खबरें.

  


लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, , मुख्यमंत्री योगी का आज चुनाव प्रचार कार्यक्रम,,गोरखपुर में सुबह 10 बजे व्यापारी सम्मेलन, , सरस्वती विद्या मंदिर,आर्यनगर में सम्मेलन, , महाराजगंज में 11.30 बजे जनसभा करेंगे सीएम, , जीएसबीएस डिग्री कॉलेज़,महाराजगंज में जनसभा, कुशीनगर में दोपहर 1 बजे जनसभा करेंगे सीएम,उदित नारायण डिग्री कॉलेज़,कुशीनगर में जनसभा,देवरिया में 2.20 बजे जनसभा करेंगे सीएम योगी, राजकीय इंटर कॉलेज़,देवरिया में जनसभा करेंगे, वाराणसी में 4.15 बजे जनसभा करेंगे सीएम योगी, मिनी स्टेडियम,शिवपुर,वाराणसी में जनसभा करेंगे, शाम 6.05 बजे लखनऊ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी.


कासगंज- अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी, मुठभेड़ में 10 हजार के इनामी को किया घायल, 4 माह से फरार चल रहा था आरोपी, आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा केस हैं दर्ज, अमांपुर थाना क्षेत्र के सिढ़पुरा मार्ग की घटना.


गोंडा - कुश्ती संघ अध्यक्ष पर एफआईआर का मामला, अपने ऊपर लगे आरोपों पर बोले बृजभूषण, मैं न्यायपालिका के निर्णय से खुश हूं : बृजभूषण, पुलिस की जांच में सहयोग करूंगा : बृजभूषण, देश में न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं : बृजभूषण, मैं सुप्रीम कोर्ट से बड़ा नहीं, फैसले का स्वागत- सिंह, मैंने कोई सवाल नहीं किया, हर नियम माना- सिंह, इन लोगों (पहलवानों) को इंतजार करना चाहिए था- सिंह, इंतजार नहीं किया सुप्रीम कोर्ट चले गए-, सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया फैसला दिया : बृजभूषण, मुझे अपने कर्म पर भरोसा मुझे इंसाफ मिलेगा- सिंह.


इटावा- जिला अस्पताल परिसर के पास दो बार लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा , स्थानीय लोगों की मदद से नहीं हुई कोई जनहानि, नगरपालिका की लापरवाही के कारण हुई घटना, फायर ब्रिगेड ने आधे घण्टें में पाया काबू, जिला अस्पताल परिसर के समीप मोतीझील की घटना.


सहारनपुर- जिला पंचायत में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल ,जिला पंचायत अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सड़क टूटी, चंद महीनों पहले बनी सड़क टूटी , ब्लाक मुजफ्फराबाद के गांव बेहडा का मामला


बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, एक भाई का गोली लगा मिला शव, दूसरे ने लगाई फांसी , नाजुक हालत में दूसरा भाई बरेली रेफर, दोनों भाइयों में सुबह हुआ था विवाद, जांच में जुटी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, वजीरगंज थाना क्षेत्र के हरनाथपुर नौली का मामला.


सीतापुर- लूट के बाद वृद्धा की बेरहमी से हत्या, पोते के साथ घर में अकेले रहती थी वृद्धा, घर पहुंचकर पोते को हुई घटना की जानकारी, वृद्धा के जेवर समेत 20 हजार रुपये गायब, शव के पास खून से सना मिलाबेलन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सदरपुर क्षेत्र के बकहुवां गांव का मामला.


कौशांबी - नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैगमार्च,आचार संहिता के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक,नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम में किया फ्लैगमार्च.


सुल्तानपुर - मो. ताहिर खान ने अनशन के लिए मांगी अनुमति,सपा विधायक  हैं मो. ताहिर खान,विभिन्न शिकायतों को लेकर करेंगे प्रदर्शन,किसानों, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर करेंगे प्रदर्शन, आज अंबेडकर पार्क में धरना देंगे सपा विधायक, आज ब्रजेश पाठक भी कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल.


गाजीपुर- अफजाल अंसारी,मुख्तार अंसारी मामले में फैसला आज ,MP-MLA कोर्ट आज गैंगेस्टर एक्ट में सुनायेगी फैसला,कृष्णानन्द राय हत्याकांड मामले में कोर्ट सुनायेगी फैसला,m हत्याकांड में कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हुई थी मौत, मामले में अफजाल अंसारी,मुख्तार अंसारी पर हुआ था केस, 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला.


देवरिया - बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का बयान,योगी पार्ट वन में गाड़ी पलट जाती थी- त्रिपाठी,योगी पार्ट 2 में माफिया मिट्टी में मिला जाता है- त्रिपाठी, पूरा हॉलीवुड पिक्चर है सबको मजा आ रहा है- त्रिपाठी, पार्ट वन माफिया व्हीलचेयर और एंबुलेंस पर आ रहे- शलभ, अब पार्ट 2 में मिट्टी में मिल गए- शलभ,हॉलीवुड का अब सब लोग मजा ले रहे हैं- शलभ.


कुशीनगर - सीएम योगी आज करेंगे चुनावी सभा को संबोधित ,पडरौना शहर के युएन पीजी कालेज में करेंगे सभा ,प्रशासन की तरफ से तैयारियां हुई पूरी ,स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जनसभा स्थल पर रहेगी तैनात,दोपहर 1:00 बजे खेल मैदान में होनी है चुनावी सभा.


कानपुर- नवयुवकों को चढ़ा अवैध असलहों का खुमार,अवैध असलहों के साथ युवकों की फोटो  वायरल,फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, DCP साउथ ज़ोन के सजेती के बताएं जा रहे नवयुवक.


रामपुर - सपा नेता आजम खां का बयान,कोई भी आए और मेरे परिवार को गोली मार दे- आजम,हिन्द को बचा लो, कानून को बचा लो- आजम,वोट जरुर डालना भले ही पुलिस क्यों न रोके- आजम,चुनाव जीतने के लिए आपको आगे आना है- आजम.


मेरठ - मीट माफिया याकूब के गैंग में फुल फैमिली, याकूब के दो बेटे, पत्नी संजीदा भी शामिल , याकूब कुरैशी के गैंग का नाम डी- 144 है, माफिया याकूब राज्य माफिया की सूची में, मेरठ पुलिस-प्रशासन की याकूब पर कृपा, 2 लाख 60 हजार किलो गोश्त वापस मिला,अवैध फैक्ट्री में पकड़ा अवैध गोश्त वापस,गोश्त वापिसी में जिले के अफसरों की भूमिका,राज्य माफिया पर नौकरशाहों का आशीर्वाद,अवैध गोश्त का स्रोत, खरीदारी नही मिली थी,सैंपलिंग, कोर्ट के जरिये याकूब को मिला गोश्त,अवैध फैक्ट्री से 3 लाख किलो गोश्त मिला था,. याकूब पर प्रभावी कार्रवाई में फेल मेरठी अफसर.


देहरादून- जोशीमठ आपदा प्रभावितों को जल्द मिलेगी राहत,केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक, तीन मई को नई दिल्ली में बुलाई गई बैठक,बैठक में जोशीमठ पुनर्निर्माण के लिए मिलेगा राहत पैकेज,पैकेज के तौर पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये की मांग.


देहरादून- राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को राहत,आंदोलनकारियों की मृत्यु के बाद भी मिलेंगी पेंशन,गृह विभाग ने इस संबंध में निर्देश किए जारी,अभी तक कई ऐसे प्रकरण सामने आए हैं,जिनमें आश्रितों को नहीं मिलती थी पेंशन.


Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:

  

    श्री गणेशाय नम:

       


☀ 29 - अप्रैल - 2023

☀ अयोध्या, भारत


☀ पंचांग    

🔅 तिथि नवमी 06:24 PM

🔅 नक्षत्र मिश्रा 12:47 PM

🔅 करण कौलव 06:24 PM

🔅 पक्ष शुक्ल  

🔅 योग गण्ड 10:30 AM

🔅 वार शनिवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय 05:25 AM  

🔅 चन्द्रोदय 12:48 अपराह्न  

🔅 चन्द्र राशि कर्क  

🔅 सूर्यास्त 06:32 अपराह्न  

🔅 चन्द्रास्त +02:21 AM  

🔅 ऋतु ग्रीष्म  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत 1945 शोभकृत

🔅कलि सम्वत 5125  

🔅 दिन काल 01:07 अपराह्न  

🔅 विक्रम सम्वत 2080 

☀️पिंगल नाम संवत्सर

🔅 मास अवंत वैशाख  

🔅 मास पूर्णिमांत वैशाख  


☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित 11:32:34 - 12:25:03

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त 05:25 AM - 06:17 AM

🔅 कंटक 11:32 पूर्वाह्न - 12:25 अपराह्न

🔅 यमघण्ट 03:02 अपराह्न - 03:54 अपराह्न

🔅 राहु काल 08:42 AM - 10:20 AM

🔅 कुल 06:17 AM - 07:10 AM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 01:17 अपराह्न - 02:10 अपराह्न

🔅 यमगण्ड 01:37 अपराह्न - 03:15 अपराह्न

🔅 गुलिक काल 05:25 AM - 07:03 AM

☀ दिशा विद्यालय    

🔅 दिशा शूल पूर्व  


☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 अश्विनी, भरणी, रोहिणी, वर्णना, पुष्य, अभिश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रावण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती  

☀ चन्द्रबल  

🔅 वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुंभ  



💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦


🕉️ दैनिक पंचांग व राशिफल:

🐏 मेष

अवसाद के खिलाफ आपकी मुस्कान, काम से लगातार बनी रहेगी। प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचेंगे। बच्चों से ख़ुशख़बरी दिन बना सकता है। रोमांस का रोमांच होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्यार करते हैं और दिन का भरपूर आनंद लें। नींद पर चलने के साथ-साथ अपनों को नींद लेना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद आप अपने घर के लिए पर्याप्त समय नहीं देंगे। आपको और आपके पते को कोई सुखद खबर सुनने को मिल सकती है। आज कोई झंझट आपको दिन भर तंग कर सकता है। इस झल्लाहट को दूर करने के लिए आपको अपने घर वालों से बात करनी चाहिए।


भाग्यांक: 2🐏


🐂 वृष 

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी शुरू करने की कोशिश करें। व्यापार में आज अच्छी खास होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता है तो आज वे झपकते हैं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ अपने सामने रखें। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है जिससे आप और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है - रोमानी व प्यार से दोस्तों; झिझकते हुए आप और आपका साझाकरण हो गया। छोटे व्यवसायी अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए आज उन्हें पार्टी दे सकते हैं।


भाग्यांक : 2


🤼‍♀ मिथुन (29 अप्रैल, 2023)

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा दुर्घटना से कामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला अपनी तारिकता न छोड़ें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आप वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई संकुचित ताक़तें आपके खिलाफ काम कर रही हैं। ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके कारण उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा कुछ करने से ही हो जाना चाहिए। आपको लगता है कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला है। नज़रें उठाइए तो देखिए, आपको सब-कुछ प्यार के रंग में रंगा दिखाई देगा। अपने मन की बात कहने में घबराई नहीं। आप दुनिया में फ़िट को सबसे अधिक राय महसूस करेंगे, क्योंकि आपके प्रोटोकॉल का व्यवहार आपको ऐसा महसूस होगा। जीवन का आनंद अपने लोगों के साथ लेकर चल रहा है यह बात आज आप दृश्य से समझ सकते हैं।


भाग्यांक : 9


🦀कर्क (29 अप्रैल, 2023)

आपका रूखा बर्ताव आपके रवैये का मूड खराब कर सकता है। आपको चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेते हुए रिश्तों में दरार डाल सकते हैं। माता या पिता की सेहत पर आज आपको काफी धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती है लेकिन साथ ही संबंध प्रदर्शित होते हैं। आपकी सहायता आपकी सहायता करेगी और प्रदान करेगी। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। आपके व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश साबित होगी। चिपकू यह बना सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे मोटा हो रहा है। ऑफिस में आज बहुत ज्यादा काम होने की वजह से आपको आंखों से जुड़ी परेशानी हो सकती है।


भाग्यांक : 3


🐅 सिंह (29 अप्रैल, 2023)

आज आपकी सेहत पूरी तरह से बनी रहेगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आप वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आज आप जहां भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। किसी दिलचस्प व्यक्ति से मिलने की प्रबल संभावना है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी धुन में रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो आपको पसंद है। आपको लगता है कि शादी के धब्बे किए गए सभी संभावनाएँ हैं। आपका घोटाला ही आपका हमदम है। आज किसी बुजुर्ग के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है, ऐसे में आपकी न्यूमेरिक हो सकती है।


भाग्यांक : 2


👩‍🦱 कन्या

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बत को क़बू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर खसरा असर डाल सकते हैं और अच्छी स्थिति का मज़ा लेने से आपको बदली कर सकते हैं। विदेश में बने आपकी जमीन आज अच्छे बांधों में बिक सकती है जिससे आप आ जा सकते हैं। लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। किसी से अचानक हुई रूमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगा। बेरोजगार आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच में जुड़ना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार


सामंजस्य में। स्वास्थ्य की दृष्टि से गले लगने के अपने फायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने लक्ष्य से मिल सकता है। आपके परिजन अपने साथ आप किसी जगह ले जाएंगे। हालांकि शुरुआत में आपका कुछ हड़बड़ी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस शानदार लुत्फ़ उठा पाएंगे।


भाग्यांक : 9


⚖तुला 

उदासी और अवसादग्रस्त न हो। जिन लोगों ने किसी रिश्ते से पैसा लिया था उन्हें वो कर्ज किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। बच्चे को अपने उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा दें। हालांकि किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं है। आपका प्रोत्साहन निश्चित रूप से बच्चे का विश्वास दर्शाता है। किसी से भी चार दिन की नींद की संभावना है। ज़िन्दगी में चल रही आप के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा और आप अपने पसंदीदा कामों को करने के लिए तैयार हो जाएंगे। आप एक फोटोशॉप होने की ख़ुशक़िस्मती को महसूस करेंगे। आज लोगों के बीच आप खुद को अकेला महसूस करेंगे।


भाग्यांक : 2


🦞 स्कॉर्पियो 

ठूँस-ठूँस कर भोजन और अधिक मात्रा में पानी से बचें। शादी दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर विशेष धन खर्च करना अच्छा लग सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, उतना जितना संभव हो उतना लेना-कूदना। इसलिए माता-पिता को खुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना जरूरी है। आपके प्रिय/जीवनी के फोन आपका दिन बना देंगे। अपने जरूरी कामों को पूरा करने के लिए आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग करके आप अपने होश से नहीं भर पाएंगे। आपको क्या पता है कि आपका फर्जीवाड़ा आपके लिए फ़रिश्ता है। उन पर गौर करें, यह बात आपको फित-ब-खुद का रूप देगी। जो काम आप आज पूरी तरह से करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।


भाग्यांक : 4


🏹 धनु 

आज आपकी सेहत पूरी तरह से बनी रहेगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसा लुटा सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केन्द्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर अधिक ध्यान देंगे और विशेष मंदिरों की मदद करने की कोशिश करेंगे। एक गार्ड राउंड जो काफ़ी समय से आप दोनों दोबोचे हुए थे, समाप्त हो गया है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। जब आप राय पूछें तो सांक न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी उम्मीद होगी। आपको लगता है कि आपका अनुवांशिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। उन लोगों की बातों का बुरा न होना किसी दिन आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है।


भाग्यांक: 1


🐊 मकर 

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संग्रहण करके रखना है तो अपने अकाउंट या माता-पिता से इस बारे में बात करें। रिश्ते के साथ संबंध को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। एक्साइटमेंट डे है, क्योंकि आपका प्रिय का फोन आएगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से नाश्ता जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका रवैया आपकी ओर फिर से आकर्षित महसूस करेगा। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लग सकता है और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।


भाग्यांक: 1


🍯 कुंभ

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। आपके लिए पैसा बचाने का विचार आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाएंगे। किसी दूर के रिश्ते के यहां से मिली सच्ची अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे स्महिरगी। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। नींद पर चलने के साथ-साथ अपनों को नींद लेना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद आप अपने घर के लिए पर्याप्त समय नहीं देंगे। शादिशुदा जीवन के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। आपकी ऊर्जा आज ब्याह के कार्यों में जा सकती है। जीवन को सही से जीना चाहते हैं तो टाइम टेबल के हिसाब से चलना सीखें।


भाग्यांक : 8


🦈 मीन

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। घर में किसी फैंटेसी के होने की वजह से आज आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। किसी पुराने मित्र से किसी पुराने मित्र का सुखद मुलाक़ात होगा। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी बैठक आज किसी विशेष से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह निश्चित रूप से जान है


लें कि कहीं भी वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेगा, इस दिन इस वजह से आज आप खुशी महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि आज आप अपने प्रोफाइल के साथ बहुत ख़र्च कर सकते हैं। बावजूस, आप इस काम का पूरा लुत्फ उठाएंगे। आज आप सभी उत्तेजनाओं को अपनी रचनात्मकता से बाहर निकाल सकते हैं।


Share:

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

आज का मुख्य समाचार


* लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आज सदस्यता कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम,अन्य दलों के नेता भाजपा की सदस्यता करेंगे ग्रहण , सपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना बीजेपी में होंगे, शामिल, 3 बार प्रदेश सचिव सपा रहे हैं अजय त्रिपाठी मुन्ना, अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की लेंगे सदस्यता, यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कराएंगे ज्वॉइनिंग, प्रसपा पार्टी में महासचिव के पद पर रहे हैं अजय त्रिपाठी, शिवपाल यादव के सपा में जाने से नहीं मिली थी जगह, लखनऊ से अजय त्रिपाठी पूर्व मेयर प्रत्याशी रह चुके हैं.


* लखनऊ- प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तबादला आवेदन आज से , प्राइमरी शिक्षकों का समायोजन भी साथ में होगा शुरू , बेसिक शिक्षा के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन , अंतः जनपदीय और पारस्परिक स्थानांतरण आज से , श्रेणीबद्ध तरीके से मानकों के आधार पर होगा तबादला.


* लखनऊ- नमाजे जुमा के बाद आज होगा विरोध प्रदर्शन,बड़े इमामबाड़े की आसफी मस्ज़िद में होगा प्रदर्शन, जन्नतुल बकी के 100 साल पूरे होने पर प्रदर्शन,मजलिस-ए-उलमा-ए-हिन्द की ओर से आज प्रदर्शन.


*  लखनऊ- हैकर्स के पास पहुंचा 10 लाख यूजर्स का डाटा , यूजर्स का डाटा साइबर अपराध में कर सकते हैं, परिवहन निगम का सर्वर हैक होने के मामला, साइबर एक्सपर्ट की जांच में सामने आए तथ्य , डाटा की रिकवरी करना पाना बेहद मुश्किल , हैकर्स ने डाटा रिलीज करने के लिए रुपये मांगे, डाटा रिलीज के लिए 40 करोड़ रुपये के बिटकॉइन मांगे .


* लखनऊ- झूला कारोबारी की कार से 21 लाख रुपये बरामद,गाजीपुर पुलिस और एफएसटी ने मिलकर पकड़ा ,पिता-पुत्र ने रकम को 1 माह की कमाई बताई, चेकिंग के दौरान कार से 21 लाख रुपये बरामद , झुला कारोबारी, उनका बेटा घर लेकर जा रहे थे, मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई.


* गोरखपुर- सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे , दो दिन में मंडल के चारों जिले में CM करेंगे प्रचार,आज दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचेंगे,4 बजे CM क्लब चिकित्सिक सम्मेलन में करेंगे शिरकत,, राप्तीनगर के जूनियर हाई स्कूल में जनसभा करेंगे CM , गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे CM योगी, CM जाएंगे आर्यनगर सरस्वती शिशु मंदिर, व्यापारी सम्मेलन में CM योगी करेंगे शिरकत, महराजगंज के बाद सीएम  जाएंगे कुशीनगर,कुशीनगर के उदित नारायण PG कॉलेज में कार्यक्रम, CM  देवरिया में चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे.


* मेरठ -नाम वापसी के बाद 15 मेयर प्रत्याशी मैदान में, 90 वार्डों में 3 पर निर्विरोध निर्वाचित हुए पार्षद,वार्ड-26,52 और 78 पर बीजेपी के निर्विरोध पार्षद, 27 पार्षद प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये, 87 वार्ड पर 522 पार्षद प्रत्याशी मैदान में डटे.


*  मेरठ - छावनी बोर्ड के सीईई अनुज सिंह बहाल, परिषद ने अनुज सिंह को किया था बर्खास्त, हाईकोर्ट ने पुरानी नियुक्ति पर बहाली की, हाईकोर्ट ने कैंट के फैसले पर सवाल उठाया,बंगला-176 कांड पर की गयी थी बर्खास्तगी, कैंट बोर्ड ने निशाना बनाकर की थी बर्खास्तगी, देश के 62 कैंट बोर्डो में केवल मेरठ में सीईई है.


*  बुलंदशहर - राशन माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चावल के कट्टों से भरी 1 पिकअप पकड़ी,पिकअप गाड़ी में करीब 50 कट्टे लदे मिलें, पकड़े गए चावल का नमूना लेकर जांच शुरू , वाहन और चालक पुलिस हिरासत में , बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र का मामला.


*  जालौन-  दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने,लाइसेंसी बंदूक की गोली से महिला की मौत,घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से महिला की मौत, घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम, एसपी ईराज राजा ने जांच के आदेश, उरई कोतवाली के गोपाल गंज की घटना.


* बलरामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा, छोटा परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम, दोपहर 2.55 बजे बलरामपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, नगर पालिका चुनाव को लेकर करेंगे CM जनसभा, नगरपालिका के प्रत्याशी डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह.


* इटावा- इटावा में भीषण सड़क हदास में 2 की मौत, 2 लोगों की मौत से परिवार में मचा कोहराम , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना इकदिल से औरैया जाते वक्त हादसा.


* इटावा- जिला अस्पताल के परिसर के पास लगी आग, अज्ञात कारणों के चलते झाड़ियों में लगी आग, जिला अस्पताल के स्टाफ में मची अफरा तफरी , दमकल विभाग ने भीषण आग पर पाया काबू, अम्बेडकर संयुक्त चिकित्सालय का मामला.


* मुरादाबाद - कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण आग, खुले में किया गया था कपड़ों का भंडारण, गोदाम में आग लगने से हुआ भारी नुक्सान, फायर ब्रिगेड ने पाया भीषण आग पर काबू, भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नांगल क्षेत्र की घटना.


* लखीमपुर- सीएम योगी की आज लखीमपुर में होगी जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन, शहर के GIC मैदान में दोपहर 1 बजे जनसभा, जनसभा को लेकर तेजी के साथ हो रही तैयारियां.


*  मुरादाबाद- वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सीओ ने पुलिस टीम के साथ शुरू की जांच,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के बाजार गंज क्षेत्र की घटना


* प्रयागराज- माफिया अतीक हत्याकांड के बाद दूसरा शुक्रवार आज, शहर की मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में एहतियातन फोर्स तैनात.


* रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,  बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहवा का मामला l

Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:

    

     -श्री गणेशाय नम:-

        दैनिक पंचांग 

-----------

* 28 - अप्रैल - 2023

    * भारत


* पंचांग    

🔅 तिथि अष्टमी 04:03 अपराह्न

🔅 नक्षत्र पुष्य 09:52 AM

🔅 करण :

           बव 04:03 अपराह्न

           बालव 04:03 अपराह्न

🔅 पक्ष शुक्ल  

🔅 योग शूल 09:37 AM

🔅 वार शुक्रवार  


* सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय 05:26 AM  

🔅 चन्द्रोदय 11:52 AM  

🔅 चन्द्र राशि कर्क  

🔅 सूर्यास्त 06:31 अपराह्न  

🔅 चन्द्रास्त +01:47 AM  

🔅 बसंत  


* हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत 1945  

🔅कलि सम्वत 5125  

🔅 दिन काल 01:05 अपराह्न  

🔅 विक्रम सम्वत 2080  


🔅 मास अवंत वैशाख  

🔅 मास पूर्णिमांत वैशाख  


* शुभ और अशुभ समय    

* शुभ समय    

🔅 अभिजित 11:32:46 - 12:25:09

* अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त 08:03 AM - 08:55 AM

🔅 कंटक 01:17 अपराह्न - 02:09 अपराह्न

🔅 यमघण्ट 04:47 अपराह्न - 05:39 अपराह्न

🔅 राहु काल 10:20 AM - 11:58 AM

🔅 कुल 08:03 AM - 08:55 AM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 03:02 अपराह्न - 03:54 अपराह्न

🔅 यमगण्ड 03:15 अपराह्न - 04:53 अपराह्न

🔅 गुलिक काल 07:04 AM - 08:42 AM

* दिशा विद्यालय    

🔅 दिशा शूल पश्चिम  


* चन्द्रबल और ताराबल    

*  ताराबल  

🔅 अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, अभिलासा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्र, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती  

   *   चन्द्रबल  

🔅 वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुंभ  




      श्री गणेशाय नम:


           दैनिक होरा 

--------------

☀ 28 - अप्रैल - 2023

☀ अयोध्या, भारत


🔅शुक्र 05:26:01 - 06:31:31

🔅बुध 06:31:31 - 07:37:00

🔅चन्द्रमा 07:37:00 - 08:42:29

🔅शनि 08:42:29 - 09:47:59

🔅बृहस्पति 09:47:59 - 10:53:28

🔅मंगल 10:53:28 - 11:58:58

🔅सूर्य 11:58:58 - 13:04:27

🔅शुक्र 13:04:27 - 14:09:56

🔅बुध 14:09:56 - 15:15:26

🔅चन्द्रमा 15:15:26 - 16:20:55

🔅शनि 16:20:55 - 17:26:24

🔅बृहस्पति 17:26:24 - 18:31:53

🔅मंगल 18:31:53 - 19:26:20

🔅सूर्य 19:26:20 - 20:20:46

🔅शुक्र 20:20:46 - 21:15:13

🔅बुध 21:15:13 - 22:09:40

🔅चन्द्रमा 22:09:40 - 23:04:06

🔅शनि 23:04:06 - 23:58:33

🔅बृहस्पति 23:58:33 - 24:52:59

🔅मंगल 24:52:59 - 25:47:26

🔅सूर्य 25:47:26 - 26:41:52

🔅शुक्र 26:41:52 - 27:36:19

🔅बुध 27:36:19 - 28:30:45

🔅चन्द्रमा 28:30:45 - 29:25:12


🐏 मेष 

अपने विचार करने में संकोची नहीं। विश्वास की कमी को फ़िट पर हावी न होने दें, क्योंकि यह आपकी समस्या को जन्म देता है और जटिल बनाता है, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकेगा। अपना विश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खोलकर कहे और खाते का सामना करते हुए खतरों के साथ करें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसा लुटा सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। विदेश में रह रहे किसी सहयोगी से मिला उपहार आपको खुशी दे सकता है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस महाहोशी की झलक पा सकते हैं। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका उपयोग करें। इस राशि वाले जातकों को आज खाली समय में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। यौन जीवन में स्नेह को देखने का महत्व है और इस बात का अनुभव आज आप करेंगे।


भाग्यांक : 9


🐂 वृष 

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत अधिक ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर पड़ता है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से अधिक आकर्षण दिखाई देता है, लेकिन उसका खसरा खसरा होता है। आज बिना किसी की मदद के आप धन कमाने में सक्षम होंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के अधिकार बनते हैं, ताकि उन्हें लगे कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। काम के दबाव के कारण मानसिक उपचार-पुथल और जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अधिक तनाव न लें और आराम करें। सहयोगियों और वरिष्ठों के सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से विचार करें। विवाह में आने वाले हाथ से आवेदन करना संभव होगा।


भाग्यांक : 8


🤼‍♀ मिथुन

आज आपको आराम करने और क़रीब दोस्तों व परिवार के साथ खुशी के कुछ पल की आवश्यकता है। आज आप अपने घर के बुजुर्गों से पैसों की बचत करने के लिए कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जीवन में जगह भी दे सकते हैं। आपकी सहायता आपकी सहायता करेगी और प्रदान करेगी। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ की तरह पिघल जाएगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं, हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। 


भाग्यांक : 6


🦀 कर्क 

तली-भुनी कपड़े से दूर रहें और रोजाना कसरत करते रहें। आपका कमीशन, तय या रॉयल्टी के लिए फ़ायदा होगा। दोस्त और रिश्ता आपकी मदद करेगा और आप उनके साथ की खुशी महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और विश्वास की बातें अपने प्रिय से बांटने का सही समय नहीं है। कार्यक्षेत्र में आज आपकी ऊर्जा घर के किसी भी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की ट्रेन है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। एकांत में नींद खराब होना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है, लोग इससे दूर रहकर आप ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आप सलाह देते हैं कि लोगों से दूर रहने से बेहतर किसी अनुभवी व्यक्ति से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आपको अपना घोटाला का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके कारण आप चिपचिपा महसूस करेंगे।


भाग्यांक: 1


🐅सिंह 

शारीरिक लाभ के लिए, विशेष रूप से मानसिक रूप से चरम पर पहुंचकर हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ास तौर पर अहम आर्थिक अधीरता में मनोभाव करते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियां करने से मानसिक दबाव पैदा हो सकता है। मामले को उठाने से बचें, अगर आप आज 'डेट' पर जा रहे हैं तो। सहयोगियों और वरिष्ठों के सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। दिल के करीब लोगों के साथ आपका ध्यान देखने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं होंगे। अलग-अलग नज़रिए के कारण आपके और आपके साझेदारी के बीच विवाद-विवाद हो सकता है।


भाग्यांक : 8


👩‍🦱 कन्या 

आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, अप्रचलित और स्पष्ट रूप से सामने आते हैं और चेहरे का खुलासा करते हैं और उनका सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-डेन के लिए अच्छा दिन है। आदतन आपको धूम्रपान की लत से मुक्ति पाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। दूसरी बुरी आदतों के लिए भी अच्छा समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो जाता है तो ही अच्छा हो जाता है। आपको अपनी तरफ से सबसे बेहतर तरीके से बर्ताव करने की जरूरत है - क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज हो सकता है। जो कला और थिएटर आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए कई नए मौके मिलेंगे। दिन दूर हो गया है, आज के दिन अपने लिए समय पर और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर करने वाली फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन होंगे। विवाह में आने वाले हाथ से आवेदन करना संभव होगा।


भाग्यांक : 7


⚖ तुला 

नियमित मार्ग के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप फ़िज़ को नए चरम स्थिति में लाएंगे- जो आपको आर्थिक रूप से प्रभावित करेंगे। अपने मामलों के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दख़ल देना उनका झुंझलाहट का कारण बन सकता है। गुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसका इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत सक्रिय होगा। आपके बॉस किसी भी बंधन में नहीं फंसेंगे- इसलिए आवेदकों में रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का उपयोग आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अधिकार होगा। ख़र्चों को लेकर साझेदारी से तनातनी संभव है।


भाग्यांक : 9


🦞 स्कॉर्पियो 

तेली-भुनी कपड़े से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद से आप आर्थिक दबाव में खुद को ढाल सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही ठीक हो जाएगी। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की जरूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे के घर में उत्साह और खुशी की सौगात लाते हैं। आज आप फ़ित् को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस बंधन से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। नौकरों और सहयोगियों के काम करने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। आज आप सभी संबंध और संबंध से दूर होते हैं अपना दिन किसी ऐसी जगह पर तय पसंद करेंगे जहां आपको शांति प्राप्त होगी। अनुरुप जीवन के कई फायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।


भाग्यांक : 2


🏹 धनु 

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल सर्वांग विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग का निवास है। आज आपकी कोई चल रही संपत्ति की चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके उन पर ध्यान दें। आपको बच्चों या फ़िट से कम अनुभवी लोगों के साथ गांभीर्य से काम लेने की ज़रूरत है। प्यार में थोड़ी निराशा आपको संकोच नहीं करती। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण उपयोग कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। दिन दूर हो गया है, आज के दिन अपने लिए समय पर और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर करने वाली फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन होंगे। पीड़ित तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप ब्योजाह को अपने मामले पर निकाल सकते हैं।


भाग्यांक : 8


🐊 मकर

आज का दिन आपके लिए बिजली से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। केवल एक दिन को देखने में रहने की अपनी आदत पर क़बूल करें और ज़रूरत से ज़्यादा काम पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। आपका रवैया आपके माता-पिता को दुखी कर सकता है। कोई भी नई परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। गर्ल फ्रेंड/बॉयफ्रेंड से धोखा मिल सकता है। सहयोगियों के साथ काम करते हुए सतर्कता और चतुरता की आवश्यकता होगी। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपके लिए समय नहीं रहेगा। आपका भागदौड़ का चक्कर रूट के कारण आपका शेड्यूल डेट को देखकर महसूस कर सकता है, जिसकी इजहार शाम को होना मुमकिन है।


भाग्यांक : 8


🍯 कुंभ 

आप खाली समय का आनंद लें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद से आप आर्थिक दबाव में खुद को ढाल सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही ठीक हो जाएगी। बच्चे को मामूली परेशानी हो सकती है। आपके प्रिय की तबीयत के कारण रोमांस को देखते हुए हो सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के अवसर होंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी प्रश्न देखेंगे, आपका योग्यता स्वभाव आपको जीत में सहयोग। आपके कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी निराशा का कारण बन सकती है।


भाग्यांक : 6


🦈 मीन 

ऊर्जा के अपने उच्च स्तर को आज अच्छा काम करने लगता है। प्लेटफॉर्मबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन किसी से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के माहौल को खुशनुमा बना देगा। आपको अपनी तरफ से सबसे बेहतर तरीके से बर्ताव करने की जरूरत है - क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। आपके व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश साबित होगी। आज अपने घोर का वह रुख देखने को मिलेगा, जो उतना नहीं है।



Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789