दिल्ली- प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दी गई एक FIR कॉपी, बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज FIR की कॉपी दी गई, पॉक्सो में दर्ज FIR की कॉपी अभी भी नहीं दी गई, पॉक्सो में दर्ज FIR की कॉपी परिजनों को दी जाएगी, 354, 354(A), 354(D) और 34 के तहत FIR दर्ज , कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप, महिला पहलवानों ने लगाया यौन शोषण का आरोप.
अम्बेडकरनगर- सगाई समारोह में दो की हत्या,पिकप वाहन घुमा घुमा कर रौंद कर हत्या करने का आरोप,एक महिला और एक 12 साल के बच्चे की हत्या, सगाई समारोह में हुए विवाद के बाद की गई हत्या,देर रात्रि का मामला,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,, बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजाहिद पुर गांव का मामला.
लखनऊ- पहली कक्षा में दाखिला के लिए बच्चों का आयु निर्धारित,शासन ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश की न्यूनतम आयु छह वर्ष तय की,सत्र 2023-24 मे इसको लेकर राहत दी गई है, पर अगले साल से सख्ती की जाएगी,एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच छह साल की उम्र पूरी कर रहे बच्चों को सत्र के प्रारंभ में अप्रैल में प्रवेश दिया जा सकेगा,राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत लिया गया फैसला.
अयोध्या- 2 दिन से लापता वृद्ध का शव तालाब में मिला, थाना हैदरगंज के खपड़ाडीह स्टेट के तालाब में मिला वृद्ध का शव,पुलिस ने शव को,पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का होगा खुलासा,परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट.
लखनऊ- LDA के पूर्व सचिव राम विलास यादव की जांच,संपत्तियों की जांच कर उत्तराखंड विजिलेंस का खुलासा, 3 साल में कमाए 78.51 लाख, खर्च 21.40 करोड़, साल 2013 से 2016 तक 21.40 करोड़ अवैध कमाई, वेतन के अलावा अवैध रूप से 20.61 करोड़ की कमाई,मंडी परिषद में अपर निदेशक भी रहे रामविलास यादव,उत्तराखंड विजिलेंस ने रामविलास को अरेस्ट किया था.
लखनऊ- माफिया अतीक के राजदार बिल्डर को नोटिस, एलडीए अब अवैध बिल्डिंगों पर करेगा कार्रवाई,मो.मुस्लिम की 5 अवैध बिल्डिंगों को नोटिस जारी, अतीक अहमद का फाइनेंसर बिल्डर मो. मुस्लिम, मो. मुस्लिम के प्रोजेक्ट्स में अतीक का पैसा लगा, ABD रेजीडेंसी, पैराडाइज पॉम, रॉयल गैलेक्सी पर नजर, रतन खंड में RBM बैंक्वेट को भी नोटिस जारी हुई.
बस्ती - कोर्ट से NBW का तामील न करना उपनिरीक्षक को पड़ा भारी,आईजी R K भारद्वाज ने शिकायती पत्र प्राप्त की कराई जांच,जांच में झूठी रिपोर्ट लगाने पर उपनिरीक्षक को किया निलंबित, IG ने तीनों जनपदों के SP को लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश,2016 में आशिया खातून ने दहेज उत्पीड़न का केस कराया था दर्ज, केस दर्ज होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग नहीं हो रहे थे हाजिर, उपनिरीक्षक की झूठी रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने कुर्की का दिया निर्देश.
प्रायगराज - अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, एसआईटी की टीम आज से शुरू करेगी पूछताछ, 21 पुलिसकर्मियों के साथ कई लोगों से होगी पूछताछ, पोस्टमार्टम करने वाले चारों डॉक्टरों से पूछताछ होगी, डॉक्टरों और सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी होगी पूछताछ, 35 आम लोगों को पूछताछ के लिए किया गया तलब, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के 15 कर्मचारी शामिल, SIT को दो हफ्तों में जांच पूरी कर पेश करने होगी रिपोर्ट.
मेरठ - सुभारती विवि के चेयरमैन से जुड़ी बड़ी खबर,अतुल कृष्ण पर चलेगा हत्या की साजिश का केस,, 2006 में ग्रुप के अकाउंटेंट निर्मल की कराई थी हत्या,सुभारती के ग्रुप चेयरमैन है डॉ.अतुल कृष्ण, पार्टनर हरिओम, आनंद के केसों के पैरवी कर रहा था निर्मल, पैरवी रोकने के लिए अतुल कृष्ण ने घर जाकर दी धमकी, पुलिस के प्रभावित होने के बाद CBI को गया था केस, बुलंदशहर का मुकेश हजरतपुरिया समेत कई शूटर थे, अतुल कृष्ण पर शूटरों को हायर कर हत्या के आरोप, सुप्रीमकोर्ट, हाईकोर्ट में बरसों से फंसा है केस का ट्रायल, CBI कोर्ट को HC से अतुल पर केस चलाने का आदेश, 14 जून 2006 को गोली मारकर की गई थी हत्या.
प्रयागराज- अशरफ की पत्नी और बहन से जुड़ी बड़ी खबर, अशरफ की पत्नी और बहन पर इनाम होगा घोषित, पत्नी ज़ैनब,बहन आयशा नूरी पर इनाम घोषित होगा, इनाम घोषित करने की पुलिस ने कवायद की तेज़, ज़ैनब,आयशा पर 25 हज़ार का इनाम घोषित करेगी पुलिस, दोनों पर उमेश हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप, ज़ैनब और आयशा लंबे समय से चल रही फरार.
फर्रुखाबाद-हिस्ट्रीशीटर का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव , हिस्ट्रीशीटर का शव मिलने से परिजनों में हड़कंप ,हिस्ट्रीशीटर पर करीब 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज,परिजनों ने गांव के लोगों पर हत्या का लगाया आरोप, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल में जुटी, थाना नवाबगंज क्षेत्र के बबुरारा गांव का मामला.
पीलीभीत- पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,ईको गाड़ी बाइक से टकराकर खाई में गिरी,गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पिता-बेटी की मौत,पूर्णागिरि से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही थी गाड़ी, थाना न्यूरिया इलाके के मैदना के पास का मामला.
सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में अवर अभियंता का मिला शव ,ओबरा तापीय परियोजना के अवर अभियंता का शव मिला, अवर अभियंता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र की घटना.
बाराबंकी- बाराबंकी में छात्रा के नहर में कूदने का मामला, गोताखोर और SDRF की टीम को मिली कामयाबी,नहर में कूदने वाली छात्रा का शव बरामद किया, नहर किनारे छात्रा का मिला था स्कूली बैग,साइकिल , स्कूल से वापसी के समय छात्रा ने आत्महत्या की थी, थाना बड्डूपुर के इंद्रा नहर काज़ी बेहटा पुल की घटना.
बाराबंकी - बाग ठेकेदार की दबंगई से स्थानीय लोग परेशान , ठेकेदार पर आरोप ‘महिलाओं से करता है गुंडई’, 1 आम उठाने को लेकर किशोरी को दी सजा, किशोरी को बाल पकड़कर गहरे कुएं में लटकाया, पुलिस ने किशोरी को परिजनों को किया सुपुर्द, दबंग ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, थाना रामनगर कस्बे बाग़ का पूरा मामला.
मेरठ- मीट फैक्ट्री के कबाड़ में लगी आग, आग लगने से हजारों का नुकसान, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आग, खरखौदा के अल यासिर फैक्ट्री में लगी आग.
ललितपुर- तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंदा ,हादसे में मासूम की मौके पर हुई मौत,घर के बाहर खेलते समय हुआ हादसा,पिकअप और चालक पुलिस हिरासत में , पुराकलां थाना क्षेत्र नत्थी खेड़ा का मामला.
रायबरेली- रायबरेली में डेढ़ माह पूर्व बनी सड़क धंसी,सवारियों से भरा ऑटो पलटा, टला बड़ा हादसा, जिम्मेदारों की नाक के नीचे भ्रस्टाचार का खेल, शहर के मिलएरिया थाना क्षेत्र की घटना.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें