भागलपुर( देवरिया) आज दिनांक 19 मई 2022 को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर व माकपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भागलपुर ब्लॉक के अंदर एक दिवसीय धरना कर माननीय मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश ) विकास खंड अधिकारी भागलपुर के द्वारा ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में 8 सूत्री मांगों को रखा गया जिसमें मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी ₹600 प्रतिदिन और मनरेगा मजदूरों का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए गरीबों के पक्के मकान की व्यवस्था तत्काल कराए जाए भागलपुर ब्लाक के अंदर बेहाल सड़कों भागलपुर से पिण्डी मार्ग, भागलपुर से बलिया धरहरा मार्ग तकिया,नेमा,रेवली , लार रोड़ मार्ग का तत्काल नवीकरण कराया जाए राशन कार्ड से वंचित पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड जारी किए जाएं महंगाई बेरोजगारी प्रदेश के अंदर बिगड़ती कानून व्यवस्था किसान महिला और दलित उत्पीड़न जैसे जनहित मुद्दों को भी वक्ताओं ने अपने विचारों से व्यक्त किया तथा लखीमपुर खीरी में घटी दलित घटना पर रोक लगाने प्रदेश सरकार से मांग किया लखीमपुर के अंदर मृत्यु रसोईया के परिवार को 10 लाख के आर्थिक मुआवजे की मांग की गई पर रसोईया कर्मचारियों को नवीकरण के नाम पर उनकी छटनी को बंद किया जाए भागलपुर ब्लॉक में वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन जो पोर्टल पर पेंडिंग पड़ा है उसका तत्काल निस्तारण कर स्वीकृत कर पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए एवं सत्यापनन के नाम पर जो पेंशन रोका गया है उसे भी तत्काल पेंशन धारकों के खाते में भेजा जाए इस सभा को संबोधित प्रदेश अध्यक्ष खेत मजदूर यूनियन कॉमरेड सतीश कुमार जिला मंत्री रामनिवास यादव हरे कृष्णा कुशवाहा बलिंदर मौर्य राम छोटू चौहान आदि ने संबोधित किया इस सभा में मोतीसरा देवी कामरेड गाना रमाकांत यादव संजय यादव सहित तमाम साथियों ने भाग लिया
सोमवार, 19 सितंबर 2022
Home »
» मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर के भागलपुर ब्लॉक में धरना
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें