देवरिया । रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करिहवाँ निवासी राहुल पुत्र राम भरोसा उम्र 18 वर्ष रविवार की लगभग दोपहर दोस्तो के साथ गाव स्थित मझने नदी पर नहाने गया जहां वह नहाते समय डूब गया गोताखोरो द्वारा तलाश जारी है
करिहवाँ निवासी राहुल रविवार की दोपहर अपने तीन दोस्त के साथ मझना नदी पर नहाने गया था जहां तीनों पुल से नदी में छलांग लगाया जहां दो दोस्त तैरकर किनारे आ गए लेकिन राहुल नदी में डूब गया । दोस्तों द्वारा हो हल्ला मचाने पर गांव के लोग जुटे ,सूचना पर पुलिस सीओ मौके पहुंच, गोताखोर को बुलाया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक राहुल की तलाश जारी रही
राहुल के पिता वाहर रहते है जिनके तीन बच्चों में एक पुत्र व दो बेटियां है माँ व परिवार जनो का रो-रो कर बुरा हाल हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें